नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि
आपको ऐसी बातो से रूबरू कराएगा , जिन्हे पढ़करके आप एक नयी
तरह की ऊर्जा से भर जाएंगे, आपकी ज़िंदगी को एक नयी दिशा मिल
जाएगी। Positive Hindi Thoughts का यही कलेक्शन
आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Positive
Hindi Thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों
के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया
पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल
सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी
अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक
करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive Hindi Thoughts
परेशानियों का आना हर
दफा है ,
तू क्यु अपनी जिंदगी
से बेवजह खफा है
*
नाकामियों की आंधिया
आना तो लाज़मी है ,
हम मेहनत के रास्ते
चलना ही छोड़ दे ये सही नहीं
**
जिंदगी अगर मुश्किल है
तो आसान भी हुआ करती है ,
आसमा उनके लिये कहा
दूर हुआ करता है
इरादों में जिनके उड़ान
हुआ करती है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Positive Thoughts Hindi Mein
रातो से भिड़कर ही दिन
रोशन हुआ करता है ,
जीवन संघर्शो का ही
नाम है
बिना तकलीफों के कहा
जीवन हुआ करता है
ये जो खुशियों की
बरसात होती है ,
मुश्किलों की 4 बूँद
पड़ने के बाद ही आया करती है
positive Thoughts in Hindi for Students
हौसलो को तलवार मान ,
गमो को चीर जाना है
खुद को खगोला करो ,
क्यूंकि अंदर हमारे खुशियों का खजाना है
कोशिश करने वालो की
कभी हार ना होती है ,
हिम्मतो पे सवार हुए
बिना
कहा मुश्किलों की नदी
पार होती है
चलने का खुद से वादा
कर
मंजिलो को दोस्त बनाना
है ,
वक़्त सबके पास बराबर
है
ये तो बस कुछ ना करने
का बहाना है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Positive Thoughts in Hindi for Success
जो अपना नसीब खुद
लिखना जानते है ,
उन्हें क्या फर्क कि
उनकी किस्मत में क्या लिखा है
जिंदगी के कई रंग होते
है ,
वो दुखी होते है
जो एक रंग में रंगे
होते है
जीवन जीने का कोई
रहस्य ना होता है ,
बस जहा जीने का शौक
होता है
बस साहब वही जीवन होता
है
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Success Positive Hindi Thoughts
जिंदगी तो हर किसी के पास में है
,
बस ये जीने की चाह है
जो कि मुट्ठी से निकले जा रही है
हार जीत से अलग जो
अपना जीवन जीया करते है ,
वो जीवन के हर पल का शुक्रिया
किया करते है
ऐसा मुस्कुराओ कि गम
कही रह ना जाये ,
और इरादों में जान ऐसी
हो कि जीत भी तुमसे मिलने आये
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
Good morning Positive Thoughts in Hindi
राहो का इंतजार सबको
है ,
मगर कदम कितने काबिल
है
इसका अंदाज़ा किसी को
नहीं
मेहनत वो ताकत है ,
जिससे भिड़कर हार भी
जीत है
हिम्मते जब टूट जाती
है ,
तभी जिंदगी चुभने लगती
है
जिन्हें स्थितिया अपना
नहीं बनाती
हर हाल में उनकी
खुशियों की कली खिलती है
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Life Positive Thoughts in Hindi
बंद मुट्ठी को खोल
देना है ,
ताकि गम हाथ से छूट
खुशिया हाथ में आने लग
जाये
गहरे जो मन से हो जाते
है ,
उनके अंदर बड़े आराम से
सुख दुःख गोते लगाते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Shayari in Hindi
Positive Hindi Thoughts
औरो की बाते अगर आपकी
ख़ुशी छीन रही है ,
तो समझ लेना कि आप कभी
अपनी ख़ुशी के मालिक थे ही नहीं
जिंदगी वो प्यारा
तोहफा है ,
जिसे जितना इस्तेमाल
किया जाता है
उतना वो और बेशकीमती
हो जाता है
जिंदगी को कोसना सबके
बाए हाथ का खेल है ,
मात तो हम जिंदगी में
खुश रहने से खा जाते है
ये भी पढ़े : success shayari
Positive Thoughts Hindi Mein
खुदा पे भरोसा कर , रास्ते बनते
जाएँगे
हर हाल में चलता चल ,
समा जिंदगी के बदलते जाएँगे
कतरा कतरा वक़्त बीत
रहा है ,
पल पल रब का नाम लेते
रहिये
अकेले खुश रहना कोई
मजबूरी ना होती है ,
बल्कि ताकत होती है
positive Thoughts in Hindi for Students
एक उम्र लगा करती है ,
तभी कोशिशे कामयाबी
बना करती है
वक़्त को चीर आगे बढ़ते
जाना है ,
जीत तो अपने आप मुट्ठी
में आ जाएगी
पहले कदमो और राहो को
यार बनाना है
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Positive Thoughts in Hindi for Success
वो अँधेरो में भी चमका करते है .
जहा हौसले तारे माफिक
हुआ करते है
बीते कल को माफ़ कर
,करना आज से याराना है
जमाना चाहे आँखों से
बह रहा हो
होठो पे अपने फिर भी हंसी
को सजाना है
ये भी पढ़े : success motivational shayari
Success Positive Hindi Thoughts
जो दूसरो पे निर्भर रहा करते है ,
वो कहा अपनी खुशियों
के हकदार रहा करते है
खुशिया लिखने का हुनर
जहा रहा करता है ,
वहा फलसफा जिंदगी का
खुशनुमा ही बीता करता है
खुद को इतना संतुष्ट
रखिये ,
कि कुछ मिले तो बेहतर
है
और कुछ छूटे तो भी
बेहतरीन है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Good morning Positive Thoughts in Hindi
जिंदगी जीने का एक ही उसूल
रखना है ,
कि साथी चाहे कितने ही
हो
मगर रब को सबसे अज़ीज़
दोस्त रखना है
उम्मीद और विश्वास का
अगर सहारा हो गया है ,
ज़ाहिर है दर्द और
तकलीफों से अपने आप किनारा हो गया है
वक़्त जब करवटे लेता है
,
नींद ना जाने हम सबकी
क्यु उड़ जाती है
जीवन का हर पल जीना
चाहिए
ना जाने हमारी हस्ती एक
वक़्त से क्यु जुड़ जाती है
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Positive Hindi Thoughts
जीतने का असली मज़ा ही
तब आया करता है ,
जब हार से दोस्ती रास
आने लग जाए
**
जो खुद को बदलेगा उसपर
हालातो का जोर ना होगा ,
जो औरो को बदलेगा उसका
अच्छा वक़्त भी कहा अच्छा रह जाएगा
लगातार जब कदम आगे बढ़ा
करते है ,
मंजिलो का करीब आना लाज़मी
हो जाता है
ठोकरो से पार पाकर ही रास्ता मिला
करता है ,
दलदल में रहने पर ही
तो
कमल का असली रंग खिला
करता है
मेहनत किसी किस्मत की मोहताज़
ना हुआ करती है ,
कोशिश करने वालो से
कहा कभी कामयाबी नाराज़ हुआ करती है
ये सुख दुःख तो आने
जाने है मेरे दोस्त
ये मौज मस्ती की कश्ती कहा
मुश्किलों के दरिये
में डूबा करती है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Positive Thoughts Hindi Mein
जो हंसते रहा करते है ,
उनहें परिस्थितियों का
दवाब महसूस ना होता है
जिंदगी एक जंग है ,तो जूनून हथियार है
उसे कहा डर इम्तिहान
का
जो लड़ने के लिए तैयार
है
जिनके अंदर मेहनत हुआ
करती है ,
वो इंतजार ना परिणाम
का किया करते है
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
positive Thoughts in Hindi for Students
वक़्त अपनी चाल बदलता रहता है ,
मगर जो सीधा चलता है
उसे ना अडंगिया महसूस
हुआ करती है
दर्द सहकर ही दर्द
झेलना आता है ,
मुश्किलों के बीच में
रहकर ही
खुश रहना आता है
जो बस रोना जानते है ,
उन्हें जिंदगी कुछ भी
देदे
उनके हाथ में बस शिकवे ही आते है
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
Positive Thoughts in Hindi for Success
रोशन अंदर से हो जाना
है ,
बाहरी जीवन तो बस
अँधेरे का ही ठिकाना है
जिन्हें उड़ना आ जाता
हा ,
वो जमीन से जुड़ना भी
बखूबी जानते है
जिंदगी आपकी है,
तो जीना कैसे है ये
हुनर भी आपको आना चाहिए
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Success Positive Hindi Thoughts
जिंदगी जो हसंकर गुज़रा करती है ,
वो हर दौलत से कीमती
हुआ करती है
मुसाफिरों को कहा
मंजिल की भूख लगा करती है ,
उनके बढ़ते कदम ही उनका
पेट भरा करते है
सब्र में वो ताकत होती
है ,
कि बुरे वक़्त को भी अच्छा कर दिया करते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Shayari in Hindi
Good morning Positive Thoughts in Hindi
उमीदो का गहना पहन , उदासियो में
भी मुस्कुराना है
खुशियों के दीये जला ,
मुश्किलों का अँधेरा मिटाना है
आप अपना काम करते
रहिये ,
देखना कामयाबी आपकी बन
अपना काम पूरा कर देगी
कुछ करने का जूनून ,
और थोड़ी सी मेहनत
साहब यही बेरंग जिंदगी
को रंगीन बना देती है
Life Positive Thoughts in Hindi
जो खुद को कोशिशो में
तपाया करते है ,
उनकी राते भी रोशन हो
जाती है
जिंदगी जीने का नाम है
,
ना की बस सांसे भरने
का
**
खुद के कदमो पे
विश्वास करना है
नहीं कोई वक़्त औरो के
भरोसे चलने का
जो मेहनत आज आपको आफत
लग रही है ,
अगर कामयाब होना है तो
इसे अपनी आदत बनाना पड़ेगा
ये भी पढ़े : positive thoughts hindi
Positive Hindi Thoughts
अंदर से इतना हल्का रहना है ,
कि तकलीफों का वजन ,
वजनदार ही ना लगे
कुछ चीज़े ज़माना सिखा
दिया करता है ,
तो कुछ बाते वक़्त पे
अपने आप आ जाती है
काँटों से दोस्ती सज़ा
ना देगी ,
बल्कि आपको फूलो सा
खिला सा देगी
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Positive Thoughts Hindi Mein
जो उम्र के दवाब से जीना छोड़ देते
है ,
उनसे कहो कि सांसे कभी
बूढी नहीं होती
खुशिया हमेशा जीवन में
रहती है ,
हम नम आँखों से देखते
है
इसलिए हमे नजर ना आती
है
सलाह देने वाले हजार
है ,
मगर जो साथ दे वो यहाँ
कौन सा रिश्तेदार है
ये भी पढ़े : success motivational shayari
positive Thoughts in Hindi for Students
खुशिया मुट्ठी में आ जाती है ,
जब जिंदगी तुम्हारे
इशारो पे नाचती है
इरादों को साथी बना , जिंदगी
की राहों में दौड़ते जाना है
मोड़ चाहे वक़्त के लाख
आये , हर मोड़ को पंख बना उड़ते जाना है
एक एक करके दिन निकले
जा रहे है ,
और फिर भी देखो हमे जीना ना आ रहा है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Positive Thoughts in Hindi for Success
कष्ट चार दिन के
मेहमान होते है ,
और हम सोचते है कि ये
जिंदगी भर के लिए आ गये है
बस खुद के अंदर खुद का
वजूद रखना है ,
जमाना चाहे लाख तोड़े ,
कुछ करने का ज़ज्बा मौजूद रखना है
सोने की तरह जलना पड़ता
है ,
तभी हम कीमती सोने सा
हुआ करते है
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Success Positive Hindi Thoughts
कठिनाइयो का काम अगर
परेशान करना है ,
तो हसने वाले कभी
खिलखिलाना ना छोड़ते है
बेवजह खुश रहना है ,
ना की फिज़ूल में दुखी
होना है
जो खुदपर यकीन करने लग
जाते है ,
उनकी जिंदगी में
चमत्कार होने लग जाते है
उलझनों से भिड़कर ही , हिम्मते जीतने
की मिला करती है
जिंदगी की रूकावटो से
ही , आगे बढने की प्रेरणा मिला करती है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Good morning Positive Thoughts in Hindi
उनकी खुशियों की किताब लिखी जा रही है
आदत जहा जीने की हो
जाती है ,
वहा गम भी मुस्कुराया
करते है
जो जीतने का जिंदगी
में शौक रखते है
वहा नापाक हौसले ही
हार को हराया करते है
Life Positive Thoughts in Hindi
खुशियों का कोई मोल ना
होता है ,
फिर भी हर कोई खरीदने
को तैयार है
जो चीज़ हमारे अंदर
मुफ्त में है
उसे इन्सान बाहर ढूढने
में बेकरार है
हंसने पे कोई टैक्स ना
हुआ करता है ,
फिर भी देखो हसना हर
किसी को भारी पड़ा करता है
Life Positive Thoughts in Hindi
अगर इच्छाए सागर जैसी
होंगी ,
ज़ाहिर है सुख की एक
बूँद के लिए तरसना पड़ेगा
मुश्किलों की साजिश तो
होती रहती है ,
जीने से मुह फेरना ये
कौन से तुकबन्दी है
वक़्त गुजरते जब खुदा
अपनी खुदाई ना छोड़ा करता है ,
फिर इन्सान क्यु
समझौता अपनी इंसानियत से कर बैठता है
बस थोड़ी सी उम्मीद की
जरूरत होती है ,
फिर क्या जिंदगी पहले
जैसी बन जाती है
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Positive Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Positive Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Positive Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :