ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Motivational Thoughts Hindi and English का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Motivational Thoughts Hindi and English ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi and English के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
motivational thoughts hindi and english | motivational quotes hindi and english
जहा खुशियों के रंग पक्के होते है ,
वहा गमो की बारिश कुछ ना बिगाड़ पाती है
**
ऊपर आसमान नीचे जमीन
है ,
फिर भी हम कहते है की
हमारे पास कुछ नहीं
हैं
**
जो काम के बन जाते है,
कामयाबी उनकी बन जाती
है
motivational thoughts in hindi and english on success | motivational thoughts positive thoughts hindi and english
![]() |
अंधेरो
से गुज़रके उजाला मिला करता है ,
जो दिल से जीता है
वो दिलवाला हुआ करता है
**
रात के बाद जैसे दिन आता
है ,
वैसे ही नामुमकिन वक़्त
ही
मुमकिन वक़्त लाता है
**
जो जेबों में दौलत
रखना चाहते है ,
वो अपनी जेबों से अहंकार
खाली कर देते है
motivation hindi and english| life quotes in hindi english 2 line
सुबह
लाना जिंदगी का काम हैं,
सूरज की तरह उगना आपको आना चाहिए
**
जो लब शिकवा करते है ,
वो कहा कभी जिंदगी का
शुक्रिया करते है
**
मन जो खाली हो जाता है
,
उसकी ही जिंदगी ख़ुशीयो
से भर जाती है
motivational thoughts for school assembly in hindi and english | motivational thoughts for school assembly in hindi and english
हम जीने
के लिए इतना सोचते है ,
कि जीने के लम्हे निकल जाया करते है
**
तू जितना कल के इंतजार
में रहता है ,
उतना तेरा आज नाराज़ हो
जाया करता है
**
हिम्मतो का कहा हथियार
चलता है ,
तकलीफे वहा चूर चूर हो
जाया करती है
inspirational thoughts in hindi and english |thoughts in hindi and english for students life | motivational thoughts hindi and english both lines
जब तक हम
खिलाडी होना ना सीख लेंगे ,
जिंदगी हमे खिलोने की तरह तोडती रहेगी
**
जीवन तो हीरा ही होता
है ,
मन हमारा ही कोयला हो
जाता है
**
इरादे जितने पक्के
होते है ,
उतना हमारे गमो को कमजोर
कर दिया करते है
motivational quotes hindi and english |motivational shayari hindi and english
तुममे तुम नहीं होते हो ,
तभी तुममे जमाना होने लग जाता है
**
जिद जहा जीतने की होती
है ,
वहा हार की एक जिद ना
चला करती है
**
मन में जब बचपना रहता
है ,
जीवन की कभी उम्र ना बढा
करती है
motivation in hindi and english| short thought in hindi and english for students
चलकर ही मुकाम
मिला करते है ,
रुकने से तो खामखा जिंदगी से गिले हुआ करते है
**
इतना दूर मत देखो कि
पास का मिला दिखाई ही
ना दे
**
सब्र में इतनी ताकत
होती है,
कि सब कुछ दिला दिया
करता है
self motivation motivational thoughts in hindi and english | best motivational thoughts in hindi and english
जहा हसी नहीं होती है ,
वही आँखों में कमी दिखा करती है
**
हिम्मतो की जब फूंक
लगती है ,
मुसीबते सारी बुझ जाया
करती है
**
ज़रा सी जिंदगी पलट
क्या जाती है ,
इन्सान की चैन की नीदं
उड़ जाती है
positive thinking motivational thoughts in hindi and english | motivational thoughts positive thoughts hindi and english | motivational thoughts in hindi and english for students
दिल सबके
पास होता है ,
किसी का धडक रहा होता है
किसी का तडप रहा होता है
**
हम क्या नहीं है, उसे
गिन लेते है ,
क्या है ,उसकी गिनती
हमे याद ना रहती है
**
शोर इतना गमो का ना
होता है ,
जितना कि हमारे मन के
अंदर होता है
motivational thoughts in hindi and english for students |motivational thoughts in hindi and english on success
हसी वो गहना है ,
जिसे हम जितना पहनते है
उतना सुंदर लगते है
**
भटककर जो रास्ते मिला
करते है ,
वो कहा फिर हमे भटकाया
करते है
**
जो ओढ़कर हिम्मते चलते
है ,
उनका कहा तूफान बुरा
हाल करते है
motivational thoughts for students in hindi and english both | motivational thought of the day hindi and english
आँखे
इतनी बंद हो कि
गम ना देख पाए ,
मगर इतनी खुली हो कि
खुशिया देख सके
जो जिंदगी का दिया गिनते
रहते है ,
वो कहा कभी खुलकर
मुस्कुराया करते है
जो खुद का ना हो पाता
है ,
वही जमाने का बनने के
लिए मोहताज़ रहता है
motivational thoughts hindi and english both in hindi | motivational thoughts in hindi and english on success
जो हर
समा में मुस्कुराया करते है ,
उन्हें जिंदगी रुलाना भूल जाती है
जब फैसले जिदंगी के
क़ुबूल हो जाएँगे ,
हर हाल में जीने के
उसूल हो जाएँगे
जहा जीने का मकसद ना
होता है ,
वहा जिंदगी बिना पानी
की मछली हो जाती है
inspirational thoughts in hindi and english | thoughts in hindi and english for students life
जिंदगी
तो हरी भरी ही होती है ,
कटीला तो हमारा मन हुआ करता है
**
हजारो में से जो एक
होता है ,
उसे ही एक जिंदगी में
हज़ार तकलीफे मिला करती है
**
जहा हौसले ऊंचे होते
है ,
जिंदगी में जब चाहते खत्म हो जाती है,
राहते मिलना खुद ब खुद शुरू हो जाती है
**
पंख सबके पास होते है
,
कुछ उड़ना जानते नहीं
हैं
तो कुछ उड़ना चाहते ही
नहीं है
**
मुसाफिर जो अपनी
जिंदगी में हो जाते है ,
उनकी खुशिया भी रफ्तार
पकड़ लिया करती है
motivational thoughts in hindi and english for students | motivation in hindi and english
चाँद में
जितनी चांदनी होती है,
उतनी ही हमारे और आपके अंदर हिम्मते होती है
**
बेहिसाब जहा जीने की
ललक होती है ,
गमो में भी उनकी आँखे
हस्ती रहती है
**
वक़्त का पहिया हमेशा
चलता रहता है ,
कभी धूप में ले जाता
तो कभीं छाव से मिलाया
करता है
best motivational thoughts in hindi and english | self motivation motivational thoughts in hindi and english
फिर भी क्यू तेरे जीने में देरी है
**
जो जी भरकर जीते नहीं
है ,
उनका ही जी भरा भरा
रहता है
*
जहा अकेले चलने का
जूनून होता है ,
वहा कहा किसी साथी की
जरूरत रहा करती है
best motivational thoughts in hindi and english | positive thinking motivational thoughts in hindi and english | motivational thoughts positive thoughts hindi and english
वक़्त के
पाँव नहीं होते फिर भी दौड़ता है ,
मन के हाथ नहीं होते फिर भी जमाने को क्या कसके पकड़ता हो
**
मन पे जिनके दाग ना
होते है ,
उनकी जिंदगी बड़ी साफ़
सुथरी हुआ करती है
**
हाथो से जब कल की रेत बह
जाती है ,
आज के रास्ते में गड्ढे
ना नजर आते है
motivational thoughts in hindi and english for students | motivational thoughts in hindi and english on success
हमारी जैसी सोच होती है ,
वैसी हमारी जिंदगी होती है
**
जो जिंदगी खुद के
भरोसे जी जाती है ,
वो कहा जमाने की बातो
से धोखा खाती है
**
जिंदगी की गाडी जितनी
चलती जाती है ,
उतनी रफ्तार पकडती
जाती है
motivational thoughts in hindi and english on success | motivational thoughts positive thoughts hindi and english
motivational thoughts for students in hindi and english both | motivational thought of the day hindi and english
जहा
हिम्मते मौजूद नहीं होती है ,
वही मुसीबतो का वजूद होता है
जहा बेस्बब ख्वाहिशे
होती है ,
वही जिंदगी के लम्हे
गिने चुने होते है
ढूंढने से तो साहब
भगवान भी मिल जाते है ,
तो ये तो मुसीबतो के
हल है
motivational thoughts hindi and english both in hindi | motivational thoughts in hindi and english on success
बोझ ख्यालो
का होता है ,
इंसान को लगता जिंदगी का है
**
जो खुदा में रहते है ,
वो जमाने में रहकर भी
जमाने में ना रहते है
**
हस्ती है जिंदगी जब हम
हस्ते है ,
आंसू वो भी बहाती है
जब हम अपनी आँखे गीला
करते है
inspirational thoughts in hindi and english | thoughts in hindi and english for students life
जहा जीने का फ़क्र होता है ,
वो किसी वक़्त में फ़क्र ना किया करते है
**
जिंदगी हर पल में है ,
ना की आज से कल में है
**
मुलाक़ात जो खुदसे रखते है ,
वो कहा जमाने के
मोहताज़ दिखते है
motivational thoughts in hindi and english | motivational quotes hindi and english
![]() |
खुद से
की उमीदे दुआ बन जाती है,
औरो से लगाई उमीदे
जिंदगी के लिए बद्दुआ बन जाती है
*
जो हमेशा खुश रहते है
,
उनकी जिंदगी उन्हें
कभी रुलाया ना करती है
**
जो मुसाफिर हो जाते है
,
उनका गम भी मुसाफिर हो
जाता है
motivational thoughts in hindi and english for students | motivation in hindi and english
हाथो की
मेहनत लगती है ,
तब जाके कही माथे की किस्मत बदलती है
हार जीत तो चलती रहती है
,
आप क्यु रुक मेहनत से
जाया करते है
मुसिबतो का पहाड़ जब तक
टूटता नहीं है ,
हमारे कमजोर कन्धो को सख्त
करता ही नहीं है
best motivational thoughts in hindi and english | self motivation motivational thoughts in hindi and english
कभी धूप
आती है
कभी छाव लाती है ,
ये जिंदगी वक़्त वक़्त पर
अपना हर फर्ज़ निभाती है
**
जो खुशियों के रास्ते
चलते जाते है ,
वो गमो पे ठहरा ना
करते है
**
कसक जहा जीने की
बरकरार रहती है ,
वहा इन्सान मुश्किलो
से बेकरार ना हुआ करता है
best motivational thoughts in hindi and english | positive thinking motivational thoughts in hindi and english | motivational thoughts positive thoughts hindi and english
पीछे कल आता रहता है ,
तभी आज साथ में ना आ पाया करता है
**
जो कोशिशो से हार जाते
है ,
उनपर ही हार हावी हो
जाती है
**
राहे लगभग सबकी एक
जैसी ही होती है ,
कई दौड़ लगा रहे होते है
तो कुछ चलने की ही सोच
रहे होते है
motivational thoughts in hindi and english for students | motivational thoughts in hindi and english on success
गम देना
जिंदगी का काम है ,
उन्हें मुस्कुराहट में बदलना आप क्यु नहीं सीख लेते
**
जो मिला है उसे खुसी
से रख लेना है ,
जो नहीं मिला उसे ख़ुशी
से छोड़ देना है
**
सामना जिनका चुनोतियो
से ना होता है,
उनका सामना फिर अपनी
हिम्मतो से भी ना होता है
motivational thoughts for students in hindi and english both |motivational thought of the day hindi and english
हर किसी के अंदर खूबी के साथ कमिया भी होती है ,
वो चाँद खूबसूरत होते हुए भी बेदागी होता है
**
जहा नाता खुद से रहता
है ,
उसे अकेले जिंदगी का
सफर भारी ना पड़ा करता है
**
हम मरते मरते जीते है ,
तभी मरते मरते हमे जीना
याद आता है
motivational thoughts hindi and english both in hindi | motivational thoughts in hindi and english on success
मुट्ठी
में जो अपना आज रखते है ,
वो आने वाले कल और बीते कल को
नज़रंदाज़ रखते है
**
मन में जब भीडभाड रहती
है ,
तभी इन्सान जिंदगी में
अकेला पड़ जाता है
**
जिंदगी जरा सी हमारी खुशियों
को क्या अनदेखा करती है ,
हम अपनी जिंदगी से
नाराज़ हो बैठते है
inspirational thoughts in hindi and english | thoughts in hindi and english for students life
मन ही
उलझाता मन ही सुलझाता है ,
मन ही खिलाड़ी बनाता
और मन ही खेल खिलाता है
**
जिंदगी वहा नहीं जहा
महज़ साँसे होती है,
वहा है जहा जीने की
चाह होती है
**
हौसले जब बिखर जाया करते
है ,
तभी हमारी जिंदगी में खुशिया
नजर ना आती है
**
कदम जब आगे बढ़ते जाएंगे
,
हार जीत सबको पीछे
छोड़ते जाएंगे
*
ये जिंदगी बस तब तक ऊँगली
करती है ,
जब तक आप इससे हाथ ना मिला
लिया करते है
**
सफर जब तक तय ना होता
है ,
हमारे नाज़ुक कदमो को
सख्त ना किया करता है
**
जब आँखों में सपने रहने
लग जाते है ,
तब आंसुओ का कोई वजूद
ना रहता है
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Thoughts Hindi and English का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Motivational Thoughts Hindi and English पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi and English की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Motivational Thoughts Hindi and English पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts