ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Best Motivational Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Best Motivational Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Motivational Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
best motivational shayari in hindi | best motivational shayari in hindi 2 line
चार दिन की चांदनी
फिर अँधेरी रात होती
है,
कभी मुश्किलों की धूप
तो जिंदगी
तो कभी खुशियों की
बरसात होती है
जो सफर का इरादा कर
लेते है ,
वहा कदमो की थकान से
कोई वास्ता ना रहता है
जो मन पतझड़ हो जाता है
,
उसके ही जीवन से बहार
चली जाती है
जो मेहनत अधूरी किया
करते है ,
उनके ही ख्वाब मुकम्मल
ना हुआ करते है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी |जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
खुश रहने
के बहाने ढूंढते रहोगे ,
तो मुश्किलें आपको कभी भटका नही पाएंगी
जो आँखों में ही
बिजलिया लेकर चलता है ,
उसे कहा जिंदगी का
तूफान नजर आया करता है
उलझ जो जमाने की बातो
से जाते है ,
उनके ही कदम चलते चलते
गिर जाते है
**
कसक जहा जीने की रहती
है ,
वहा जीने में कोई कसर
ना रहती है
चेहरे पे जिनके
मुस्कान रहती है ,
उनके कदमो के नीचे कहा
कोई थकान रहती है
best motivational shero shayari in hindi | life best motivational shayari in hindi
रात के बाद दिन, दिन के बाद रात आती है
खुशिया हर पल में होती है
ये जिंदगी कहा ज्यादा इंतजार कराती है
जिन्हें खुद पर यकीन
होता है ,
उनके जीवन का सफर हसीन
ही होता है
**
जो खुद की महफ़िल में
रहते है ,
वो जमाने में कभी
अकेले ना पड़ा करते है
जो खुद के संग है ,
खुदा उसके संग है
inspirational quotes best motivational shayari in hindi for students | best shayari in hindi 2 lines motivational
कठोर हम ही नही है
दिल सबके पास होता है
,
कोई दिल करके जी रहा
होता है
कोई दिल भरके जी रहा
होता है
**
ज़रा सी जिंदगी ले क्या
लेती है ,
इन्सान उसे भर भर आंसू
दे दिया करता है
जो आज के भरोसे जीता
है ,
वो धोखा अपने कल से ना
खाया करता है
inspirational quotes best motivational shayari in hindi for students |life motivational quotes life best shayari in hindi
हर दर्द कुछ ना कुछ सिखाया करता है ,
हर वक़्त कुछ ना कुछ दिखाया करता है
जो खुद का आइना हो
जाता है ,
वो अपने सही गलत की
पहचान
किसी से ना कराया करता
है
**
जहा हर हाल में जीना
क़ुबूल होता है ,
वहा काटा भी फूल होता
है
मुश्किलें 4 दिन की
होती है ,
इन्सान सोच सोचकर उसकी
उम्र बढ़ा दिया करता है
life success best motivational shayari thoughts in hindi |success life best motivational shayari thoughts in hindi
जहा
मुस्कुराने का व्यवहार होता है ,
वहा कोई एक दिन नहीं
हर दिन ही त्यौहार होता है
जो जिंदगी के दिए को
नापते रहते है ,
वही अपनी जिंदगी को
गिनी चुनी जीया करते है
कोशिशे जब लगातार हुआ
करती है ,
तभी हार जीत में बदला
करती है
जो मुश्किलों में भी
मुस्कुरा लेते है ,
वो बिना हथियार के
गमो को हरा लेते है
best motivational shayari in hindi for students | जुनून मोटिवेशनल शायरी
जिंदगी वो जो अपने भरोसे जी जाती है ,
औरो के भरोसे तो गुलामी कहलाती है
कल की याद में आज को बर्बाद कर देते है ,
ना समझी में हम खिलवाड़
कर देते है
**
जहा मुसीबते सवाल होती
है ,
वहा हिम्मते ही जवाब
होती है
जो जिंदगी का शुक्रिया
करना सीख जाता है ,
वो शिकवा करना भूल
जाता है
motivational shayari 2 line |जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
वहा मुसीबते पीछे रह जाया करती है
जहा चलने के फैसले
होते है ,
वहा मंजिलो से फासले
ना होते है
**
जिंदगी तो फूल सी ही
होती है ,
काटा तो मन का चुभता
रहता है
अंतर में जिनके भगवान
बसते है ,
वो कहा जीवन से परेशान
दिखतें है
success best motivational shayari in hindi |world best motivational shayari in hindi
हमारी ही हिम्मते सख्त ना होती है
जिन्हें अपने कदमो पे
भरोसा होता है,
वो कभी जमाने की बातो
से धोखा ना खाते है
**
जो हर पल में जीना
जानते है ,
उनके जीने के पल कभी
कम ना हुआ करते है
मन जिसका दर्पण हो गया
है ,
उसे आज नहीं तो कल
खुदा का दर्शन हो गया
है
बेस्ट मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | best shayari in hindi 2 lines motivational
मुसीबते उन्हें डरा ना पाती है
जो खुद को जीत लेता है
,
उसका जमाना कुछ ना
बिगाड़ पाता है
खुशिया चार दिन की ना
होती है ,
हम ही 4 दिन से ज्यादा
मुस्कुरा ना पाते है
जिंदगी महज़ वहा नहीं
जहा सांसे चल रही है ,
वहा है जहा कदम चल रहे
है
life success best motivational shayari thoughts in hindi |success life best motivational shayari thoughts in hindi
रब की दी जिंदगी में जो खोट निकालते है ,
वो कभी सच्चे ना हुआ करते है
जो कल का दरवाज़ा
खटखटखटाते है ,
वही अपने आज का दरवाज़ा
बंद कर देते है
जो मेहनत असीमित करते
है ,
उनका सीमित वक़्त से
कोई वास्ता नहीं रहता
जो होता है अच्छा होता
है ,
ये कहने वाला हमेशा
खुश रहता है
लेकिन फिर भी सुन्दर होता है ,
जिंदगी में भी वैसे गम जरूर होते है
मगर फिर भी वो खुशनुमा होती है
best motivational shayari in hindi for students |जुनून मोटिवेशनल शायरी
जब तक रिश्ता जीवन से ना टूटता है ,
आपको जीने का हौसला भी ना टूटने देना है
मन में से जब दुनिया
निकल जाती है ,
दुनिया में रहना बेहद
आसान हो जाता है
**
जिंदगी में दिन होना
आम बात है ,
मगर हर दिन में जिंदगी
होना ख़ास बात है
आज धूप जिंदगी में कल
छाव है ,
आज का लगा मरहम कल घाव
है
motivational shayari 2 line |जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
कि खुद से टूटने की नौबत आ जाए
जिंदगी जीने के लिए
मिलती है ,
हम और आप सोचने में
निकाल देते है
**
जो मन एक जैसा रहता है
,
वो कहा जीवन के बदलाव
महसूस किया करता है
हम जितना अपने कल को
देखा करते है ,
उतना नज़रंदाज़ अपने आज
को कर दिया करते है
success best motivational shayari in hindi | world best motivational shayari in hindi
वो नाकामियों को कमजोर कर दिया करते है
जो खुद ही खुशमिजाज़
होते है ,
उन्हें कहा किसी ख़ुशी
की जरूरत होती है
*
जीवन का काम अगर करवटे
बदलना है ,
तो आपका काम चैन से
सोना है
जो नाता खुदा से रखते
है ,
उन्हें जमाने की यारी
भारी ना पड़ा करती है
बेस्ट मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | best shayari in hindi 2 lines motivational
ना की आज से कल का नाम है
ये मत सोचो कि
जिंदगी ने क्या दिया
है ,
ये सोचो कि
जो दिया है पूरा दिया
है
**
जिंदगी परेशान करते
करते थक जाएगी ,
जब आप हस्ते हस्ते ना
थकेंगे
मन जिसका साफ़ रहता है
,
खुदा भी उसके साथ रहता
है
inspirational quotes best motivational shayari in hindi for students | life motivational quotes life best shayari in hindi | life success best motivational shayari thoughts in hindi
आप क्यु अपनी मेहनत रोक दिया करते है
जो हसने के बहाने
ढूंढा करते है ,
उनकी खुशिया कही खोती
नहीं है
आसमान में जितने
सितारे है ,
बस उतने ही हौसले
तुम्हारे है
जो रब के दिए में कमी
निकालता है ,
वही अपनी आँखों से नमी
निकालता है
best motivational shayari in hindi for students | जुनून मोटिवेशनल शायरी
ना की वो जो जीने के लिये सोची जाये
कल तो हर दिन दस्तक
देता है ,
तू क्यु अपने आज को जाने
देता है
**
जो अपने कदमो के भरोसे
रहते है ,
वो किसी के निशानों पे
चलना पसंद ना किया करते है
जो सब्र करना सीख जाते
है ,
वक़्त उन्हें सब दे
दिया करता है
motivational shayari 2 line | जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
इन्सान है कि रोने में गवा देता है
मन जो भर जाता है ,
जीवन उसका खुशियो से
खाली हो जाता है
*
जो अकेले सफर करना
जानते है ,
उन्हें कहा किसी हमसफर
की जरूरत रह जाती है
जितनी हमारी सहने की
शक्ति बढ़ जाती है ,
उतना ही हमारा रहना
आसान हो जाता है
success best motivational shayari in hindi | world best motivational shayari in hindi
जो अपनी मुस्कान के मालिक होते है ,
वो किसी हालात के गुलाम ना बना करते है
मन की लाचारी इन्सान
को बीमार कर देती है ,
मन की मजबूती इन्सान
को दुरुस्त कर देती है
**
देर लगेगी मगर सही
होगा ,
जो तुझे चाहिए देखना
वही होगा
जिंदगी बोझ नहीं है ,
हमारे ही ख्यालो में
वजन कुछ ज्यादा हुआ करता है
बेस्ट मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | best shayari in hindi 2 lines motivational
जो सुख
दुःख के खिलाड़ी हो जाते है ,
वो अपनी जिंदगी को खेल खेल में खेल जाते है
मुस्कुराना जिनका व्यवहार बन जाता है ,
उनका कोई एक दिन नहीं
हर दिन त्यौहार बन
जाता है
**
जो मिले उसे अपना
लीजिये,
जो छूटे उसे पराया कर
दीजिये
आँख जो कल से मिलाता
है ,
वही अपना मुह आज से
फेर जाता है
life success best motivational shayari thoughts in hindi | success life best motivational shayari thoughts in hindi
थोड़े गम देती है ,
कभी सवारती है जिंदगी
तो कभी ज़ख्म देती है
जहा जीतने की ललक
बरकरार रहती है ,
वहा हार की भी हार हुआ
करती है
*
आप नजर बदलेंगे ,
नजारे बदल जाएँगे ,
मेहनत बार बार करने से
किस्मत के सितारे बदल
जाएँगे
जो मन मजबूत होता है ,
उसे कहा ख़ुशी गम का
फर्क महसूस होता है
best motivational shayari in hindi for students | जुनून मोटिवेशनल शायरी
जिंदगी भी उसकी तरफ है
जो अपनी धुन में चलते
जाते है ,
उन्हें जमाने के ताने
कहा सताते है
जो बस आज में जी रहा
है ,
बस असल में वही अपनी
जिंदगी जी रहा है
जहा मुस्कुराने की आदत
होती है ,
वहा कष्टों में जीना
आफत ना होती है
motivational shayari 2 line |जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
वो रास्तो से मजबूर ना हुआ करते है
ये मत देखो कि कहा
जाना है ,
जीवन जहा ले जाये
बस वही तुम्हारा
ठिकाना है
**
कल की गूँज उनके कानो
में जाती है ,
जिन्हें अपना आज सुनाई
ना दिया करता है
आप जितना कल की
सोचेंगे,
उतना आज में जीने के
लिए सोचते रहेंगे
success best motivational shayari in hindi |world best motivational shayari in hindi
हम जितना ख्यालो का बोझ लेके चलते है ,
उतना ही हमारी जिंदगी दब जाया करती है
जिनके पास मुस्कुराहटे
हुआ करती है ,
उनके पास गमो की कमी
रहा करती है
**
लम्हे जीने के कम ना
होते है ,
हमारी ही जीने की चाह
कम हो जाती है
हमे जिंदगी से शिकवा
करना तो याद रहता है ,
मगर शुक्रिया करना हम
भूल जाते है
world best motivational shayari in hindi | inspirational quotes best motivational shayari in hindi for students
best shayari in hindi 2 lines motivational | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
वहा काटा भी फूल है
तू ही समन्दर तू ही
बूँद है ,
तू ही कहानी तू ही
लफ्ज़ है
**
हम पहला कदम उठाने से
ही डरते रहते है ,
तभी रास्ते हमसे दूर
होते रहते है
जो खुश रहना जानते है
,
उन्का उदासिया भी कुछ
ना बिगाड़ पाती है
जुनून मोटिवेशनल शायरी |खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जहा जीत की चिंगारी जला करती है ,
वहा हार खुद ही सुलग जाती है
चार दिन की जिंदगी होती है ,
इन्सान 4 लोगो की बातो
में आके
गवा दिया करता है
*
जरूरत का कोई पेट होता
नहीं है ,
और ख्वाहिशो का पेट
कभी भरता नहीं है
जहा हौसले जाग जाते है
,
वही सोयी तकदीरे भी उठ
जाती है
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line |best motivational shero shayari in hindi
कि कोई आपको आपसे छीन ना पाए
**
जिंदगी आज से कल का
नाम नहीं ,
कल से आज का नाम होता
है
उसकी खुशिया कौन छीने
जो खुद से खुश होता है
जो जीना जानते है ,
मुश्किल हालात उनकी
जिंदगी ना
छीना करते है
world best motivational shayari in hindi | inspirational quotes best motivational shayari in hindi for students
मुश्किलें जब तक अडंगी ना लगाती है ,
हमे कहा हिम्मतो के रास्तो पे दौडाती है
जो बेवजह खुश रहता है
,
कोई वजह उसकी ख़ुशी
नहीं छीन सकती है
**
गुन्हा हम खुद करते है
,
और सजा मिलने पर
कुसूरवार खुदा को ठहरा
देते है
जो भीड़ हो जाते है,
उन्हें भीड़ ही हिम्मत
और भीड़ ही कमजोर किया
करती है
best shayari in hindi 2 lines motivational | inspirational quotes best motivational shayari in hindi for students
जो ना मिले उसके लिए घबराना नहीं है
**
अंतर्मन में भगवान
बसते है ,
हम फिर भी उन्हें बाहर
ढूंढा करते है
समय सबके पास एक जैसा
है ,
बस कुछ करने का ज़ज्बा
सबका एक जैसा नहीं है
ज़माना हमसे होता है ,
ना कि हमे जमाने से
होना है
जो शुन्य हो जाता है ,
उसका जीवन उतना कीमती
हो जाता है
**
जो खुद से मेल जोल
रखते है ,
उसे कभी दुनियावाले
अकेला ना कर सकते है
एक के बाद एक महज़ तकलीफे
ना आती है ,
एक के बाद एक हिम्मते
भी तो लाती है
जहा कुछ करने के इरादे
पक्के होते है ,
वहा नाकामिया कमजोर पड़
जाती है
लापता इन्सान खुद से
हो जाता है ,
और ढूंढने जिंदगी को
लग जाता है
ज़ख्म देना अगर जिंदगी
का काम है ,
तो मरहम लगाने में
माहिर आप क्यु नहीं हो जाते है
आँखों के आगे जिंदगी
रहती है ,
फिर भी हमे आँख मूंदने
की पड़ी रहती है
**
गम भी हमारे अन्दर है
खुशिया भी हमारे अन्दर
है ,
हम जिस पर ध्यान लगाते
है
वही बढ़ जाता है
जीवन का काम अगर तंग
करना है ,
तो आपका काम
मुस्कुराके रंग भरना है
life motivational quotes life best shayari in hindi | life success best motivational shayari thoughts in hindi | success life best motivational shayari thoughts in hindi
इन्सान शुक्रिया ना करता है ,
मगर ज़रा सा ले क्या लेता है
शिकवे हज़ार कर देता है
*
जो मन सोना हो जाता है
,
वो जीवन हीरा हो जाता
है
जो चलने में माहिर हो
जाते है ,
काटे उनके नीचे कुचलते
चले जाते है
धुंध हमारी ही आँखों
में होती है ,
धुंधली जिंदगी हो जाती
है
**
जब तबियत मन की बिगड़ जाती
है ,
तभी जिंदगी ना सुधर
पाती है
जहा हिम्मते समन्दर हो
जाती है ,
वहा मुसीबते जरा सी
बूँद रह जाती है
मुश्किलें बस तब तक
ऊँगली उठाती है ,
जब तक आप उससे हाथ ना
मिला लेते है
बेफिजूल हम रोना तो
पसंद कर लेते है ,
मगर फिज़ूल में हसना
हमे भाता नहीं है
जिंदगी से शिकवे तो हम
भर भर कर लेते है
मगर ज़रा सा शुक्रिया
कहना हमे आता नहीं है
शौक से जीते है वो लोग
,
जो जीने का शौक रखते
है
**
जो धूप के साये में
रहते है ,
उन्हें ठंडक मिले ना
मिले कोई फर्क ना पड़ता है
इरादे जो सख्त हुआ
करते है ,
वो हार को कमजोर कर
दिया करते है
मन की जब चार दिवारी
पक्की हो जाती है ,
उसमे मुश्किलें चाह के
भी घुस ना पाया करती है
**
खुश रहने के लिए
परिस्थती की नहीं ,
हमारे मन की स्थिति की
जरूरत होती है
कोशिशे जब लगातार होती
है ,
तभी हार ख़ाक होती है
मन की सन्दूक जब खाली
हो जाती है ,
जिंदगी खुशियों की दौलत
से भर जाती है
**
जहा जीने का ज़ज्बा
होता है ,
वहा मुश्किलों का
दबदबा ना होता है
मन जो भगवान के चिंतन
में रहता है ,
वो जमाने की चिंता से
अलग हो जाया करता है
कदम जब रफ्तार पकड़
लेते है ,
काटे फूल दोनों पीछे
छोड़ दिया करते है
**
जिंदगी में कष्ट होना
आम बात है ,
मगर कष्टों में जिंदगी
होना ख़ास बात है
जहा हसना जारी रहता है
,
वहा कहा जीवन भारी
रहता है