ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Success Lines in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Success Lines in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Success Lines in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
success line in hindi |success 2 line status in hindi
ये गलिया अपनी है
ये रास्ते अपने है ,
ये जिंदगी अपनी है
इस जिंदगी के जख्म
अपने है
जो बच बच के जीया करते
है ,
वो कहा खुलके जीया
करते है
**
जो अपनी नजर में कीमती
रहता है ,
उसे क्या फर्क कि
ज़माना उसे कांच समझा करता
है
पढाई जैसे पढ़ते पढ़ते
समझ आती है ,
जिंदगी भी वैसे जीते
जीते जीनी आती है
success 2 line shayari in hindi | success one line quotes in hindi
success 2 line quotes in hindi |success true line in hindi
तकलीफों
का अंत हो जाता है ,
जब शुरुआत हिम्मतो की हो जाती है
कसरत करने से जैसे तन पक्का
हो जाता है ,
वैसे ही मुश्किलें
झेलने से मन पक्का हो जाता है
खुरचती है जिंदगी तभी
हीरा करती है ,
जब तक अँधेरा ना देती
है
कहा उजला करती है
जिंदगी मुसीबत ना होती
है ,
बल्कि मुसीबत में भी
जिंदगी होती है
one line success status in hindi |motivational lines in hindi
गलिया जब मन की सूनी हो जाती है ,
महफिले खुशियों की सज जाती है
जीवन जब तक दलदल ना
देता है ,
कहा हमे कमल बनाता है
जब तक नाकाम ना करता
है
कहा हमे सफल बनाता है
*
जो हिम्मत वाले कदम
रखा करते है ,
वो मुश्किलें जेब में
रखा करते है
खुदा जिसकी रखवाली
करता है ,
वो कहा ज़माने से चोरी
हुआ करता है
best success line in hindi |shayari success line in hindi
वही ज़माने की कैद में हो जाता है
जो डूब भगवान में जाते
है ,
वो जमाने से तैर जाते
है
**
कभी शोर करती है जिंदगी
तो कभी खामोश रहती है
,
कभी साथ देती है
जिंदगी
तो कभी खिलाफ रहती है
जिसे जीना आया करता है,
वो गमो में भी
मुस्कुराया करता है
success one line thoughts in hindi |success true line in hindi
वो अपनी जिंदगी में
बड़ी लम्बी दूरी तय किया करते है
सब में रब है ,
और रब ही सब है
***
जिनके हौसलों का सूरज
निकल आया करता है ,
उनकी मुश्किलें ढल
जाया करती है
जहा हसना जारी रहता है
,
वहा कहा गमो से रिश्ता
भारी रहता है
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर |प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
गर्द जब तक मन की हटती नहीं है ,
जिंदगी पहले जैसी दिखती नहीं है
जो मन में भगवान रखते
है ,
वो अपनी जिंदगी आसान रखते
है
**
आंधी भी आती है
तूफ़ान भी आता है ,
ये जीवन कहा हमेशा
एक जैसा हो पाता है
वक़्त 1 मिनट में बदल
जाता है ,
फिर भी इन्सान वक़्त से
दिल लगाता है
motivational line for success in hindi | success status in hindi 2 line
वक़्त ही दोस्त
वक़्त ही खफा है ,
आज मुसीबतों की आंधी
है
तो कल ठंडी हवा है
भटककर जो रास्ते मिला
करते है ,
वो फिर कभी कदमो को भटकाया
ना करते है
**
जिंदगी एक किताब की
तरह होती है ,
जिसके हर पन्ने पे
सुख या दुःख कुछ ना
कुछ लिखा होता है
जो दिल बड़ा रखते है ,
वो कहा दिल छोटी मोटी
तकलीफों से लगाया करते
है
one line success status in hindi |true line for success in hindi
जिंदगी
दर्द भी है
दवा भी है ,
मुसीबतों की आंधी भी है
और खुशियों की हवा भी है
जो जीना आज में ना
जानते है ,
वही कल को अपना बना
लिया करते है
**
जिंदगी से शिकवे करने वालो
की
महफिले सज जाती है ,
शुक्रिया करने वाले अकेले
रह जाते है
ऊपर आसमान नीचे जमीन
है ,
फिर भी इन्सान कहता है
कि
उसके पास कुछ नहीं है
success true line in hindi |success 2 line in hindi
हर दिन
में कुछ ना कुछ अच्छा होता है ,
तेरे मन की ना होने पर
तू क्यु रोता है
जो काटो में से फूल चुन
लेते है ,
वो ज़माने के तानो में
से
अपनी आवाज़ सुन लेते है
जब ध्यान अंतर में
लगता है ,
बाहर की मुसीबतों से
हट जाया करता है
जिंदगी में जैसे दिन
होते है ,
वैसे ही हर दिन में
जिंदगी होती है
success line in hand in hindi |best success line in hindi
1 पल का पता ना होता है ,
और इन्सान है कि
बरसो में भटक रहा होता है
जिस उपरवाले ने दुनिया
को बना दिया है ,
वो दुनिया अब तक
उपरवाले पे विश्वास ना बना पायी है
**
बूँद बूँद से जैसे घडा
भर जाता है ,
वैसे ही छोटे छोटे
कदमो से
बड़ा मुकाम खड़ा हो जाता
है
हाल अपनी जिंदगी का
लेते रहोगे ,
तो जमाना कभी उसे
बेहाल ना कर पाएगा
one line success quotes in hindi | life success status in hindi 2 line
जिंदगी
सबके पास होती है ,
कुछ जबरदस्त जीते है
तो कुछ जबरदस्ती जीते है
हर वक़्त में जीना होता
है ,
ना की हर वक्त से जुड़ना
होता है
**
जो कल कल करते जाते है
,
वो अपने जीने के लम्हे
छोटे करते जाते है
हिम्मतो की जब सिलाई
होती है,
फटी हुई खुशिया भी बुन
जाया करती है
success 2 line shayari in hindi |success one line quotes in hindi
उनकी खुशिया जिंदा रह लेती है
**
वक़्त जब कली को फूल बना
देता है ,
फिर आपको नाकाम से
कामयाब क्यु नहीं बनाएगा
ढूंढने से तो भगवान भी
मिल जाते है ,
फिर ये तो भटकी हुई
खुशिया है
success 2 line quotes in hindi |two line success quotes in hindi
जहा जीने
की इच्छा ना रहती है ,
वहा जीते जी जिंदगी मर जाया करती है
जो चलने के लिए सौ बार
सोचते है ,
वही 1 ठोकर से लाचार
पड़ जाते है
मन में जब मासूमियत
रहती है ,
जिंदगी में ना
मायूसियत रहती है
जो मेहनत की सीढ़ी चढ़ते
जाते है ,
बुलन्दियो को वो नीचे
लाते जाते है
success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | motivation in hindi
और देख आने वाला पल बिना जीए जा रहा है
यारी जिनकी शाम से
रहती है ,
उनकी सहर बड़ी बेचैन
उठा करती है
**
ख़ुशी किस्मत में नहीं
होती है ,
आपके अन्दर होती है
शौक जो जीने का रखते
है ,
motivational success line in hindi | success 1 line shayari in hindi
आँखे जो
भरी रहती है ,
उन्हें ही जिंदगी में कुछ दिखा ना करता है
**
जो मुस्कुराना बंद कर
दिया करते है ,
वही अपनी खुशियों पे
ताला लगा लिया करते है
सिमट जब हौसले जाया
करते है ,
वही जिंदगी बिखर जाया
करती है
थोडा सा हसाती है जिंदगी
तो थोडा रुलाया करती है ,
कभी किसी की बना करती
है
तो कभी किसी की बन
जाया करती है
success 2 line quotes in hindi |success line status in hindi
हर कोई अल्लाह का बन्दा है ,
कोई उजला है तो कोई गंदा है
बोझ जब मन का उतर जाया
करता है ,
जीवन हल्का फुल्का हो
जाया करता है
**
जो हमसफर खुद के हो
जाते है ,
उन्हें कहा जिंदगी का
रास्ता भारी पड़ा करता है
वक़्त ज़रा सा सख्त क्या
हो जाता है,
इन्सान की जीने की चाह
टूट जाती है
success line in hand in hindi |2 line success quotes in hindi
प्यार जो खुद से किया करते है ,
वो कहा जमाने के प्यार
के मोहताज़ रहा करते है
जिंदगी फूल सी होती है
,
चुभन तो हमारे मन की
हुआ करती है
**
कभी हाथ पकडती है
कभी हाथ छुड़ाती है ,
ये जिंदगी कभी खूब
हसाया करती है
तो कभी भर भर रुलाती
है
मन के दाग जब तक हटते
नहीं है ,
जीवन को साफ़ सुथरा
बनाते ही नहीं है
2 line success shayari in hindi | one line success quotes in hindi
जब नाता
खुद से बन जाता है ,
जीवन की रिश्तेदारी से कोई मतलब ना रह जाता है
हौसले जब बुलंद हो
जाते है ,
बुलन्दियो को अपना बना
जाते है
वक़्त जब तक खेलता नहीं
है
खिलाडी भी कहा बनाता
है ,
जब तक आप इससे आँख ना
मिलाते हो
आँख दिखाया करता है
true line for success in hindi | 2 line success quotes in hindi
जहा जीतने
का जूनून रहा करता है ,
वहा हार में भी चैन रहा करता है
हम हसने के लिए जिंदगी
की तरफ देखते है ,
और जिंदगी हसने के लिए
हमारी तरफ देखती है
**
मन जब हमारा बीमार हो जाता
है ,
तभी खुशियों को लाचार
कर जाता है
जो कल को देखते रहते
है ,
वही अपने आज से आँख ना
मिलाया करते है
2 line success shayari in hindi |one line success status in hindi
ये
जिंदगी की गलिया सीधी ही जाती है ,
मुडाव तो बस वक़्त के आया करते है
जहा हिम्मते दमदार
होती है ,
वहा मुसीबते चूर हो
जाया करती है
**
खुली आँखे खुशिया
देखती है ,
बंद आँखे बस जिंदगी की
कमिया देखती है
हिम्मते जब तक जुडती
नहीं है,
मुसीबते घटती नहीं है
success status in hindi 2 line |2 line success quotes in hindi
जहा जीने का ज़ज्बा नहीं होता है ,
वहा सांस होते हुए भी जिंदगी जिंदगी नहीं होती है
आज से ऐसे मिलो जैसे
पहली बार मिले हो ,
कल को ऐसे छोड़ दो
जैसे कभी मिले ही नहीं
थे
मन जो भोला भाला होता
है ,
वो चालाकियो के बीच
में भी
बड़े आराम से रह लिया
करता है
one line success quotes in hindi | life success status in hindi 2 line
कभी रास्ता बनाती है ,
कभी खामोश् रहती है जिंदगी
कभी आवाज़ लगाती है
Read Golden Thoughts of Life
वक़्त के रंग बदलते रहते
है ,
वो दुखी होते है ,
जो एक रंग में रंगे
होते है
**
मुश्किलें उन्हें ही कमजोर
किया करती है ,
जिनके हौसलों में ताकत
ना हुआ करती है
हिम्मतो के धक्के जब
तक लगते नही है ,
रास्ते जिंदगी के दिखते
ही नहीं है
success 2 line shayari in hindi |success one line quotes in hindi
वक़्त
सबका बदलता है ,
मगर अपने वक़्त पे बदलता है
जो मन ठंडा रहता है ,
वो कहा गमो की आग से
झुलसा करता है
Read Deep Thoughts
**
मुसीबते चार दिन की
होती है ,
इन्सान सोच सोचकर उसकी
उम्र बढ़ा दिया करता है
आसमान का कद वही देखा
करते है ,
जिन्हें हद अपने
हौसलों की ना मालूम होती है
success 2 line quotes in hindi |two line success quotes in hindi
जब हौसले
डबल हो जाते है ,
दर्द आधे रह जाते है
तकलीफे खत्म हो जाती है
,
जब हिम्मते शुरू हो
जाती है
जो अपने कदम के भरोसे
रहते है ,
जमाने की बाते कहा
अडंगी लगाया करती है
चोट जब हौसलों को लगती
है ,
ज़ख़्मी जिंदगी हो जाया
करती है
success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स |motivation in hindi
दिल जो ज़माने में लग जाता है ,
वो कहा जी भरके जी पाता है
मन जो सुन्दर होता है
,
वो कहा जमाने की गंदगी
देखा करता है
गम मेहमान होता है ,
तू क्यु इसे देख
परेशान होता है
मुसीबतों पे मुसीबते
ही ना आती है ,
तजुर्बे पे त्ज़ुरबे भी
आते है
shayari success line in hindi | motivational success line in hindi |success 1 line shayari in hindi
वहा कामयाबी का पेट भर जाया करता है
वक़्त ही काटा वक़्त ही
फूल है ,
उनकी हसी छिनती नहीं
जहा हर स्थिति क़ुबूल
है
**
जो मेहनत के भरोसे हो
जाते है ,
उन्हें हार जीत से कोई
फर्क ना पड़ता है
जो अपने रंग में रंग
जाते है ,
उन्हें कहा हालात
बेरंग कर पाते है
success 2 line quotes in hindi |success line status in hindi
हर बार
की मेहनत लगती है ,
तब जाके हर बार जीत मिला करती है
जायका जिंदगी का बदलता
रहता है ,
वो तंग होता है
जो एक स्वाद में रहा
करता है
**
जब कोशिशे बरसा करती
है ,
तब कामयाबी भी बरसा
करती है
जो अपनी नजर में सही
रहता है,
उसे क्या फ़िक्र कि
जमाने का नजरिया क्या कहता
है
success line in hand in hindi |2 line success quotes in hindi
वो अपने आज को भूलकर भी ना भूला करते है
मन ऐसा हो जैसे कि
समन्दर है ,
हौसले इतने ऊंचे हो
जैसे कि अम्बर है
**
जो रास्तो के बनते
नहीं है ,
वही धोखा चलते चलते खा
जाते है
जहा तारीफ निंदा ना
होती है ,
वो हस्ती कहा जिंदा
होती है
2 line success shayari in hindi | one line success quotes in hindi
जो होठो पे अपनी मुस्कान रखते है ,
वो कहा कदमो के नीचे थकान रखते है
जो खुद से बना करते है
,
उन्हें कहा जमाना चूर
किया करता है
जो करीब हौसलों के
रहते है
उन्हें कहा वक़्त खुशियों
से दूर किया करता है
**
कभी मीठी होती है
कभी खट्टी होती है ,
ये जिंदगी वक़्त वक़्त
पे अपने जायके
बदलती रहती है
जो ख्वाहिशो से आँख ना
मिलाते है ,
उन्हें ही जिंदगी आँख
दिखाया करती है
डर से जो जितना डर
जाता है ,
डर उसे उतना ही डरा
जाता है
ज़माना अगर दरिया है ,
तो उसे पार करने का
भक्ति ही जरिया है
जब जिंदगी से गिला रहता
है ,
इन्सान की आँखों को
गीला ही रखता है
**
जो पाँव दौड़ने वाले
होते है ,
वो दलदल में भी रास्ता
ढूंढ लिया करते है
जो मन ज़माने में लगा
रहता है ,
उसकी खुशिया भी गम में
बदल जाती है
जहा जीने के ज़ज्बे ही
ना रहते है ,
वहा सांसे बेमकसद चला करती
है
मोह का पर्दा जब उघड
जाया करता है ,
खुशियो को पा जाया
करता है
जिनका मिजाज़ ही हसने वाला
है ,
उन्हें भला कौन रुलाने
वाला है
जो खुद के मालिक हो
जाते है ,
उन्हें मुस्कुराने के लिए
किसी की इज़ाज़त नहीं
लेनी पडती
जो अपनी मुस्कुराहट का
ध्यान रखते है ,
वो ध्यान ज्यादा जमाने
में ना लगाया करते है
मीलो का सफर यू ही तय
हो जाएगा ,
जब तू कदम से कदम मिला
आगे बढ़ता जाएगा
**
जो दिल करके हस्ते
नहीं है ,
वो दिल करके जीते ही
नहीं है
ज़रा सी जिंदगी मुश्किल
का हो जाती है ,
इन्सान के जीने से
बाहर हो जाती है
जो खुद से खुश रहते है
,
उन्हें जमाना और
जिंदगी
कोई तंग ना कर सकता है
जिसका मन सही है ,
वो जीवन सही है
*
ये जो सुख दुःख की
जोड़ी होती है ,
इनसे ही हमारी जिंदगी
पूरी होतो है
जो अपनी तरफ रहता है ,
खुशिया उसके खिलाफ ना
रहती है
कल कभी किसी का आता नहीं
है ,
और जीना आज में कोई
सीख पाता नहीं है
**
पल पल जो हस्ता रहता
है ,
हसीन वो अपनी जिंदगी
को करता रहता है
जो मालिक अपनी हसी के
हो जाते है ,
उनकी आँखों में ज़माने
की कमी ना रहा करती है
ये जो हमारे सिर का
अभिमान होता है ,
यही हमारे कदमो को आगे
बढने से रोकता है