ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Khushi Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Khushi Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Khushi Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
khushi shayari | khushi shayari in hindi
हर दुख का हल वो ऊपरवाला है,
जो समझ जाएं वो किस्मतवाला है
**
तक़दीर आपकी है
तो बनने और बिगड़ने के लिए
किसी और के भरोसे क्यु बैठी है
**
हज़म जब तक दुनिया की बाते ना होती है,
खुशी वाले दिन भी रोते ही रहते है
**
मंज़ूर जिन्हें रब के फैसले नही है,
वो सुकून से ज़िन्दगि जीने के काबिल ही नही है
khushi शायरी दो लाइन | khushi shayari in hindi two lines
खुदा का दिया कभी कम ना होता है,
इच्छाए हमारी ही कुछ ज़्यादा हुआ करती है
**
मुश्किले तब तक खत्म ना होंगी,
khushi shayari status |खुशी शायरी दो लाइन
सिर पे जब तक कुछ करने का जुनून ना होता है,
कदम भी कहा बेबाक आगे बढ़ा करते है
**
जो यारी आसमान से रखना चाहते है,
वो रिश्ता ज़मीन से ना तोड़ा करते है
वो ऊंचाइयों पे बेशक पहुँच जाते है
मगर इंसानियत को ना गिरने दिया करते है
हंसी खुशी शायरी | जिंदगी खुशी शायरी
काटा भी देती है ज़िन्दगी
फूल भी देती ह,
साथ भी देती है ज़िन्दगी
खिलाफ भी हुआ करती है
**
तेरे मन के पिंजरे में तू इस तरह से कैद है,
कि पंख होते हुए भी तुझे उड़ना नही आता है
khushi shayari status |khushi shayari in hindi two lines
हमारी ही इच्छाओं का पेट ना भरता है,
तभी ही हमारी आंखे भरी भरी रहती है
**
खिलखिलाओ ऐसे कि नमी मिट जाए,
पाव आगे ऐसे बढ़ाओ कि
राह की हर तकलीफ हट जाये
teri khushi shayari in hindi |tumhari khushi shayari in hindi
जलो ऐसे कि कोई बुझा ना पाए ,
चलो ऐसे कि कोई रुका ना पाए
**
जहा समंदर जैसा दिल होता है
उसका ज़िंदगी की परिस्थितियों में दिल ना होता है
**
जो कल के हो जाते है ,
उनका ही आज उन्हें बेहद रुलाया करता है
khushi shayari 2 line hindi | khushi shayari status sharechat
zindagi khushi shayari in hindi | khushi wali shayari in hindi
मोहब्बत जिन्हे खुद से हो जाती है ,
उन्हें दुनिया की यारी की ज़रूरत ना रह जाती है
**
आगे जितना वक़्त के रहोगे ,
khushi happiness shayari in hindi | khushi smile happiness shayari
new khushi shayari two lines |zindagi khushi shayari in hindi
**
जो पसंद है या वो तो कर लीजिये ,
या फिर जो हो रहा है
उसे पसंद कर लीजिये
**
ठहरे जो मन के विचार रहते है ,
वहा खुशिया भी कही जाया ना करती है
**
समय सबके पास एक जैसा ही होता है ,
फर्क कुछ करने के जूनून का होता है
khushi happy shayari in hindi | khushi wali shayari in hindi | khushi smile shayari in hindi
हम कल को जितना देखना बंद कर देंगे ,
उतना नज़रे आज से मिलने लग जाएंगी
**
मुस्कुराने में तेरा क्या जाता है ,
रोने से तो उल्टा ज़िंदगी का घाटा हो जाता है
khushi शायरी दो लाइन | khushi shayari in hindi two lines
इंतज़ार हमे ज़िंदगी ना कराती है ,
हम ही खुद चलकर उसके पास ना जाया करते है
**
खुद से ऐसे वादा कीजिये ,
कि कम में भी मुस्कुरा ज़्यादा लीजिये
khushi shayari status |खुशी शायरी दो लाइन
हम इच्छाओ के तराजू से
खुशियों को तोलते है ,
ज़िंदगी के दिए का हम शुक्र नहीं करते
और लेने पर उसे 100 बार बोलते है
**
मेहनत में इतनी जान लगा देनी है ,
कि जीत को कही जाने ना देना है
**
हमे अपनी सांसो की कीमत पता नहीं है ,
तभी हम ज़िंदगी को यूही गवा रहे है
राह सामने इंतज़ार में बैठी है
हम है कि इधर उधर चले जा रहे है
हंसी खुशी शायरी |जिंदगी खुशी शायरी
पकड़ जब खुशियों पे होती है ,
गम अपने आप हाथ से छूट जाते है
**
जहा कुछ करने की नीयत होती है ,
वही नियति कामयाब होती है
khushi shayari status |khushi shayari in hindi two lines
नज़र जिसकी जैसी होती है ,
नज़ारे उसके वैसे होते है
जो वक़्त के लिए रोया करते है
वो कहा हर वक़्त खुश रहते है
**
जहां चाहते ज़्यादा बढ़ जाती है ,
वही राहते कम हो जाती है
teri khushi shayari in hindi |tumhari khushi shayari in hindi | khushi shayari 2 line hindi
तकलीफ को तकलीफ होती है
जब हम मुस्कुरा देते है,
हिम्मतों की तलवार जब चलती है
तो हम हर गम को हरा देते है
**
कोई भी वक़्त ठहरा ना करता है ,
ना जाने इंसान क्यू एक ही वक़्त पर
अपनी खुशिया ठहरा दिया करता है
zindagi khushi shayari in hindi |khushi wali shayari in hindi
![]() |
ठान लेने से जीत हो जाती है ,
और मान लेने से साहब हार हो जाती है
*
ज़ोरदार जहा कोशिशे हुआ करती है ,
वहा हार का कोई ज़ोर ना चला करता है
new khushi shayari two lines | zindagi khushi shayari in hindi
बुरे हमारे मन के विचार होते है ,
इसलिए हमे बुरा संसार लगा करता है
**
बड़ा वो नहीं जो धन से बड़ा हो ,
बड़ा वो है जिसका मन बड़ा हो
khushi happy shayari in hindi | khushi wali shayari in hindi
दिल तो सबके पास होता है ,
मगर दिलवाला साहब यहाँ कहा कोई होता है
**
जो खुद के करीब रहते है ,
वही असल में खुशनसीब होते है
khushi smile shayari in hindi | khushi zindagi shayari in hindi
भरोसा जिन्हे खुद का ना हुआ करता है ,
उन्हें दुनिया की बातो से धोखा मिला करता है
**
मेहनत जब बेहद हुआ करती है ,
उनकी जीत की कोई हद ना हुआ करती है
khushi shayari | khushi shayari in hindi
khushi शायरी दो लाइन | khushi shayari in hindi two lines
मन से जो सुलझा ना रहता है ,
उसका ही जीवन बंध सुख दुःख से जाता है
**
गमो के हतोड़े जब तक चला ना करते है ,
हमारे अंदर से हिम्मते निकला ना करती है
khushi shayari status |खुशी शायरी दो लाइन
व्यवहार ज़िंदगी का रुलाना नहीं है ,
आपको ही खुद को हसाना नहीं है
**
जिनके हौसले ज़्यादा हुआ करते है ,
उनके पास खुशियो की कोई कमी ना हुआ करती है
हंसी खुशी शायरी | जिंदगी खुशी शायरी
मुसीबतो की कोई उम्र ना होती है ,
हम जितना सोचा करते है
उतना उनका कद बढ़ जाता है
**
ऊपर आसमान नीचे ज़मीन है ,
फिर भी इंसान कहता है कि
उसके पास कुछ नहीं है
khushi shayari status |khushi shayari in hindi two lines
फरेब हमारे अंदर होता है ,
तभी दिखाई बाहर दिया करता है
**
कंधे जिनके हर वक़्त से मिला करते है ,
वो कहा किसी वक़्त का गिला करते है
**
ये ज़िंदगी हमे रुलाने के तरीके ढूंढेगी ,
खुश वही रहेगा
जो खुश रहने के बहाने ढूंढेगा
teri khushi shayari in hindi |tumhari khushi shayari in hindi
क्या फर्क पड़ता है कि जीवन कैसा है ,
सोचना ये है कि
तेरे अंदर जीने का ज़ज़्बा कैसा है
**
जो अपने जीवन को हक़दारी से ना जीते है ,
वही अपनी साँसों की किश्त भरा करते है
**
गहरा जो मन हो जाता है ,
उसका जीवन फिर डूबा ना करता है
zindagi khushi shayari in hindi |khushi wali shayari in hindi
![]() |
कल को हम जितना मुड़ मुड़ के देखेंगे ,
उतना अपने आज से मुँह की खाएंगे
**
इरादे जहा सख्त ना होते है ,
वही ज़रा सी कठिनाइयों से रोते है
new khushi shayari two lines | zindagi khushi shayari in hindi
जो कमल बनना सीख जाते है ,
उन्हें दलदल की कोई फ़िक्र ना रहा करती है
***
कुदरत के फैसले बेकसूर ही होते है ,
हम ही वक़्त के गुनेहगार होते है
**
इरादे जो कमज़ोर हुआ करते है ,
उनकी हार के सामने एक ना चला करती है
khushi happy shayari in hindi | khushi wali shayari in hindi
हम जितना दुनिया में ख़ुशी ढूंढा करते है ,
उतना ज़िंदगी से भटक जाया करते है
**
मुस्कान की कोई कीमत ना होती है ,
बस हमारे खुश रहने की ही इसे ज़रूरत होती है
**
सबको सब ना मिलता है ,
काटो के बीच में भी देखो कैसे
मुरझाया फूल खिलता है
khushi smile shayari in hindi | khushi zindagi shayari in hindi
जहा कुछ करने की चाह हो जाती है ,
वहा राह खुद ब खुद निकल आती है
**
खुशिया ढूंढने का नाम ना होती है ,
जो अभी खुश नहीं
कहा उसकी ज़िंदगी में खुशिया होती है
**
तमाचा हिम्मतों का लगता है ,
तब जाके गम रुलाने की बजाय
रोया करते है
khushi शायरी दो लाइन |khushi shayari in hindi two lines
हालात चाहे कैसे ही क्यू ना हो ,
हर हाल में खिलखिलाना ही ज़िंदगी होता है
**
उजाले जब हमारे अंदर होते है ,
जगमगा हमारा जीवन रहा करता है
**
जो बोया होगा वही काटा जाएगा ,
तेरा कल का किया
आज नहीं तो कल सामने आएगा
**
हम खुद से डर जाते है ,
लगता ऐसा है कि
ज़िंदगी मजबूर कर रही है
khushi shayari status | खुशी शायरी दो लाइन
तू वो बन सकता है
जो तू चाहता है ,
क्यू तू अपने कंधो का बोझा
किसी और से हल्का कराता हो
**
देने वाला जब वो भगवान है ,
तो दुखी होने वाले
हम और आप कौन होते है
*
जब हम ज़िंदगी के अर्थ को ना समझा करते है ,
तभी हम उसका कुछ और अर्थ निकाल लिया करते है
khushi shayari happiness | तेरी खुशी में मेरी ख़ुशी शायरी
हंसी खुशी शायरी |जिंदगी खुशी शायरी
साथ भी देती है ज़िंदगी
खिलाफ भी होती है ,
खुश भी करती है ज़िंदगी
और नाराज़ भी होती है
**
चार दिन की ज़िंदगी हुआ करती है ,
फिर भी इंसान को जीनी ना हुआ करती है
**
रब की मर्ज़ी रब की रज़ा है ,
रब ने जो दी
वो क़ुबूल हर सज़ा है
**
सोच में जब मोच आ जाती है ,
हमारे वक़्त को एक कदम भी आगे ना बढ़ने दिया करती है
**
बीच में सबके रहिये ,
मगर मन को बीच में से निकाल के रहिये
**
कल तो कल में ही चला गया था ,
तू ही खामखा उसे आज में पकड़ा हुआ है
**
गमो की भीड़ में से खुशिया चुन लेनी है ,
ज़माने की सुनने से पहले
खुद की सुन लेनी है
**
सीने मे दिल सबके पास है ,
मगर दिल से जीने का ज़ज़्बा
हर किसी के सीने में नहीं है
**
वक़्त की मार जब पड़ा करती है ,
हमे और आपको
पीतल से सोना बना दिया करती है
**
जीवन हमेशा हमारी तरफ ही होता है ,
हम ही है कि उसे मुँह फेर लेते है
*
दौलत जो मन की होती है ,