Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of success shayari . I hope , you will like this success shayari post. Send your love ones success shayari with Image.
success shayari | success shayari in hindi
बेपनाह जिंदगी जीनी होती है,
इनसान है कि हिसाब लगा लगाके जीता है
इनसान इल्ज़ाम जिंदगी पे लगाता है,
मगर कमी अपने जीने के ज़ज़्बे में ना निकालता है
success shayari status | success शायरी इन हिंदी
जहा मन की स्थिति सही बनी रहती है,
वहा परिस्थिति कुछ ना बिगाड़ पाती है
खंज़र तमन्नाओ पर चलाओगे,
सांस जिंदगी में ले आओगे
success shayari in hindi for students | success shayari in hindi life
अगर आप भगवान भरोसे नही रहेंगे,
ज़ाहिर है ज़माना लाचार कर देगा
कभी खिली धूप कभी मुरझाई शाम होगी,
ये ज़िंदग़ी जीने से ज़्यादा यूही सोचने में तमाम होगी
success shayari in hindi 4 lines | success shayari in hindi text
ज़िंदग़ी तो खुली किताब की तरह है,
पढ़ना आप ही इसे नही चाहते
**
जो जितना ज़िन्दगी को जीता जाएगा,
वो उतना ज़िंदगी को समझता जाएगा
ठोकर लगने से सब टूट जाता है,
मगर इनसान है कि और मजबूत हो जाता है
सक्सेस शायरी इन हिंदी | success shayari in hindi 2 lines
मन्ज़िले बस उनके हाथों में आती है,
जिनके कदमो के नीचे रास्ते आते है
**
मन पे लकीर कुछ इस तरह से खींच लीजिये,
कि मन के बाहर ज़माना
और मन के अंदर भगवान को रख लीजिए
जैसे पतझड़ के बाद नए पत्ते आते है,
वैसे मुसीबतों के बाद
इंसान के अंदर जीने का नया जोश आ जाता है
success motivational shayari | success par shayari
मुश्किलो कि सरहदे क्या आती है,
इनसान हदों में जीना शुरू कर देता है
जो जितना खोटा होता है
वो उतना खनकता है,
जो जितना कीमती होता है
वो उतना शांत रहता है
कामयाबी success shayari in hindi 2 lines | life success shayari in hindi 2 lines
दूर से हम ज़िन्दग़ी देख रहे है,
और जिंदगी को है कि दूर कर रहे है
**
मन मे जब आशा की किरण जलती है,
तब निराशा के सारे अंधेरे मिटा देती है
इंसान जब समस्याओं को देखता है,
तब नज़रअंदाज़ समाधान हो जाते है
सफलता success shayari in hindi 2 lines | kamyabi success shayari in hindi 2 lines
मन ही खोटा है,
साहब जीवन बड़ा कीमती है
**
जब ज़िंदगी मन का ना कर रही हो,
तो आप मन को ज़िंदगी का कर ले
सोचना इतना सही है कि काम हो जाये,
इतना नही कि जीना ही तमाम हो जाये
success shayari motivational | success shayari student motivational quotes in hindi
मुश्किल वक्त चाहे लाख अड़ंगिया लगाए,
मगर आप मुस्कुराहटो के रास्ते फिर भी चलते जाए
**
बेहोशी से तो हर कोई जी रहा है,
होश से जीने वाला ही असल मे जी रहा है
जो जोश और जुनून से भरे रहते है,
वो उदासियों से खाली रहते है
success quotes | जिंदादिल शायरी
जिसके पास सन्तुष्टि ज़्यादा होती है,
उसे कभी ज़िन्दगि का दिया कम नही लगता
विश्वास में इतनी ताकत होती है,
कि हिला वो सारी नाउम्मीदों को देता है
heart touching quotes 2 line shayari on life in hindi | success shayari in hindi 2 lines
फिक्र से जीने वाले कभी फक्र करके नही जीते,
शुक्र करके जीने वाले कभी शिकवे करके नही जीते
**
जीत तो तय हो ही जाएगी,
आप बस अपना चलना मत रोकना
आज के जख्म कल भर जाएंगे,
आज के बिखरे बिखरे पल कल सवर जाएंगे
success shayari motivational lines in hindi | success shayari motivational thoughts in hindi
आप जितना ज़माने के कहने में जांएगे,
उतना खुद की ना सुन पाएंगे
जी जितना सहना सीख जाता है,
वो उतना आराम से रहना सीख जाता है
success shayari motivational quotes hindi | student success best motivational shayari motivational quotes in hindi
किसी की अच्छाई का इतना फायदा मत उठाओ,
कि वो खिच खिच के रबड़ की तरह टूट जाये
मेहनत करने में जितनी देरी होगी,
मंज़िले मिलने में उतना वक़्त लगेगा
success motivational shayari for students in hindi | success motivational shayari
मुसाफिरों की बस यही पहचान होती है,
कि चलने में ही उनकी शान होती है
आप जितना इस पल में रहते है,
उतना अपनी जिंदग़ी में मग्न रहते है
success shayari in hindi | success motivational shayari in hindi | success mehnat shayari
जिसकी हंसना पहचान होती है,
उसकी और कहा कोई पहचान होती है
मन की खिड़की इतनी बन्द रखना
कि ज़माने की हवा अंदर तक ना आये,
मगर इतनी खुली रखना
कि ज़िन्दगी को पर लग जाए
success shayari in hindi 2 lines | success shayari in english hindi
इनसान अपने वक़्त को बना रहा है,
मगर जीने के लिए
ना वक़्त निकाल पा रहा है
हम अंदर से जितना मजबूत हो जाएंगे,
बाहर से उतना मजबूर दिखना बन्द हो जाएंगे
success shayari in hindi 4 lines | success shayari in hindi 2 lines
जो ज़िंदग़ी के दिये का हिसाब लगाते है,
वो कहा बेहिसाब जी पाते है
आप अपने बलबूते हो जाइये,
ज़माने के सहारे की दरकारे खत्म हो जाएंगी
success shayari in hindi motivational | success shayari in hindi and english
जिसके साथ भगवान रहता है,
वो कहा आपने जीवन से परेशान रहता है
ज़बरदस्ती तो हर कोई जी रहा है,
success shayari in hindi sms | success shayari in hindi sharechat
मन से जो जीया जाता है वो जीवन होता है,
बाकि बेमन से जीया जीवन तो बस एहसान होता है
ज़िन्दग़ी देते देते थक जाती है,
इंसान ही कि शिकवे लेते लेते भी करता है
success shayari in hindi and english | success मोटिवेशनल शायरी in hindi
जो गुज़रता है वो वक़्त होता है,
जो जी जाती है वो ज़िंदगी होती है
भरोसा रखो लक्ष्य आज से कल मिल जाएगा,
मगर आप अपनी मेहनत को आज से कल के भरोसे मत छोड़ना
Read Morning Thoughts in Hindi
heart touching success shayari in hindi | success motivational success shayari in hindi 2 lines
जब जीत और हार दोनों का डर निकल जाता है,
तभी इनसान कोशिश बेफिक्र होकर कर पाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
एक बात ध्यान रखना,
कि ध्यान कुछ मत रखना
safalta success shayari in hindi 2 lines | zindagi shayari success shayari in hindi 2 lines
मन जब स्थिर हो जाएगा,
मन करके जीना भी हो जाएगा
जो कल की तारीख में जीते है,
वो अपनी ज़िन्दगि की तारीखें कम कर लेते है
success shayari in hindi 2 lines |success shayari for students
जहा कोशिशे ज़िद्दी हो जाती है,
वहा रुकावटे पिद्दी हो जाती है
अपनी सहने की सीमा को इतना बढाना है,
कि ज़िन्दगि को बेहद जीते जाना है
संघर्ष और सफलता शायरी | खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जब मुश्किले आपकी है,
तो हल आप किसी और के पास कयू ढूंढ रहे है
**
जो हर दिन सूरज की तरह जलता है,
वो रोशनी भी सूरज से कम नही करता है
सपना देखने वालों के लिए राते छोटी पड़ जाती है,
और उन्हें पूरा करने वालो के लिए दिन पिद्दी हो जाता है
happy shayari | heart touching 2 line shayari on life in hindi
जब जब वक़्त का दवाब पड़ता है,
इनसान और निकलके आता है
जो रासतो को अपना मानके चलते है,
मन्ज़िले उन्हें कभी पराया नही करती है
success shayari motivational hindi | success shayari motivational shayari
4 दिन की ज़िंदगी होती है,
इनसान को है कि जीनी भारी पड़ती है
परिस्थितियां आपके हक़ से बाहर हो सकती है,
मगर मनस्थितिया तो आपकी ही हक़दार होती है
success shayari motivational thoughts | success shayari motivational quotes for students in hindi
मन से खाली हो जाने वाले की ज़िंदगी,
बेचैनियो से भी खाली हो जाती है
आप जितना हंसते रहेंगे,
रोना गमो को पड़ जाएगा
success shayari motivational quotes hindi | student success best motivational shayari motivational quotes in hindi
success life shayari student motivational quotes in hindi | success motivational shayari for students
मन जितना लज़ीज़ रहता है,
जीवन उतना ज़ायकेदार हो जाता है
जो खुद की मदद के लिए तैयार रहता है,
खुदा उसकी मदद करने को खुद बेकरार रहता है
*
आप फल की चिंता कर रहे है,
बस तभी सफल होने से डर रहे है
जो उड़ना जानता है,
वो अपने पँखो की पहचान किसी से ना करवाता है
success motivational shayari for students | success motivational shayari for students in hindi
जो जितना वक़्त खुदपर ख़र्चता है,
उसका वक़्त उतना कीमती हो जाता है
**
जिंदगी तो आसान ही होती है,
मुश्किले तो बस मन की होती है
वक़्त का सिलसिला तो यूही चलता रहता है,
कभी मुश्किलो से मिलवाता है
तो कभी गले मुस्कुराहटें के लग जाता है
**
जिनकी मुट्ठी में आज रहता है,
उनकी मुट्ठी में ज़िन्दगी रहती है
हार जीत तो चलती रहती है,
आप अपना चलना कयू रोक देते है
**
आप बस निशाना लगाइये,
ये मत देखिए कि वो लगेगा या चूकेगा
कल की तैयारी में हम आज को बर्बाद कर रहे है,
जीना आज में होता है और हम
कल को याद कर रहे है
**
मन की मरम्मत होती रहेगी,
ज़िंदग़ी नई जैसी बनी रहेगी
जुनून वो चीज़ होती है,
जिसके आगे ज़माने की बातें
और जिंदगी की मुश्किले दोनों छोटी पड़ जाती है
**
हर वक़त का इलाज़ हो जाता है,
जहाँ मुस्कराहटो का इंतज़ाम हो जाता है
जो हँसने की तनख्वाह देते रहते है,
वो अपनी ज़िंदगी की कीमत और बढाते रहते है
**
मन ही दरिया मन ही किनारा है,
मन ही लाचारी मन ही सहारा है
जहा गाठे मन पे से हट जाती है,
वहां खुली खुली ज़िंदग़ी हो जाती है
**
जो मन मे सब्र रखते है,
वो जीवन मे सब रखते है
मन जितना अधखिला रहता है,
जीवन उतना मुरझा जाता है
**
अभी शाम है कल उजाला होगा,
आज बेरहम है जीवन
देखना कल दिलवाला होगा
हौसले जो बुलन्द रखते है,
वो बुलन्दियों को आराम से पा लेते है
**
जब दायरा दर्दो का बढ़ता है,
तब घेरा आपकी हिम्मतो का क्यू छोटा पड़ता है
जो ज़माने की बातों में आते है,
वही अपनी सुनते वक़्त बहरे हो जाते है
**
अपने काम से प्यार करना है,
ना कि परेशान नाकामियों से होना है
जो भगवान के लिए जीते है,
उन्हें ज़माने के लिए जीना भारी नही पड़ता
**
जिनकी आंधियो से यारी रहती है,
उनका कहा उड़ने से परहेज़ रहता है
एक बार तो हर कोई चल सकता है,
बार बार चलने का ज़ज़्बा कहा हर किसी मे होता है
**
जिन्हें जीत का दरवाजा खटखटाना होता है,
उन्हें हार की दस्तक परेशान नही करती है
कामयाब होने का एक ही मंत्र होता है,
कोशिशो को एक बार नही
हज़ार बार करना होता है
**
वक़्त जितना हमे दबाता है
उतना ही तो हमे मजबूत बनाता है
सँघर्ष जितना शानदार हो जाएगा,
जीवन उतना जानदार हो जाएगा
**
बस मन की थकावट होती है,
बाकी ज़िंदगी तो दौड़ने से भी ना थकती है
जिन्हें हार के साये परेशान करते है,
वो फिर जीत के उजालो से डरते है
***
कहा मन पर ज़ोर चल जाता है,
वहा मुश्किल वक़्त कमज़ोर हो जाता है
ज़िंदगी के रास्ते तो सीधे ही जाते है,
ये गड्ढे रिश्तों के इंसान को अटकाते है
**
ज़िन्दग़ी नज़र आ जाती है,
जब नज़रिये की सफाई हो जाती है
आप लाख गलत काम करले,
मगर उपरवाले कि लाख आंख से आपको
कोई नही बचा सकता
**
जहा मन बच्चा रहता है,
वहा जीवन कभी बूढा नही होता है
मन मे से जब कचरा निकल जाएगा,
ज़िंदगी का सारा गर्द हट जाएगा
**
अगर आप अपने जैसे नही बनेंगे,
ज़ाहिर है ज़माना आपको अपने जैसा बना लेगा
नासमझ आप इतने रहे कि चालाकी से दूर हो जाये,
मगर समझदार आप इतने रहे कि ज़माने की चलाकिया समझ जाएं
**
ज़िंदगी जितना आगे बढ़ रही है,
इंसान उतना कदम पीछे हटा रहा है
हक़ से जीने वाला ही ज़िन्दग़ी का हक़दार होता है,
बाकियों का जीवन तो बस उधार होता है