Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of success motivational shayari . I hope , you will like this success motivational shayari post. Send your love ones success motivational shayari with Image.
success motivational shayari | success motivational shayari in hindi
इंसान ख़ुश रहने की वजह ढूंढता है,
मगर रोता बेवजह है
ज़िन्दगी तो खुश रहने के लिए तैयार है,
इनसान को ही खुशनुमा होने में ज़ोर पड़ता है
ज़िंदगी ने आपको क्या दिया है,
ये सोचने से अच्छा है
कि आपने ज़िन्दगी को कितना दिया है
खयाल इसका किया जाए
ज़िन्दगी तो सांसे बहुत देती है,
इंसांन को ही जीना गिनाचुना आता है
जिन्हें अपने कदमो पे भरोसा नही होता,
वही चाल भेड की चला करते है
success two line motivational shayari in hindi | सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
ये जो ज़िन्दगि के आँधी तूफान है,
इन्ही से ही तो ज़िन्दगि में जान है
मुश्किल वक़्त ढल जाता है,
जब मुस्कुराहटों का सूरज निकल आता है
***
जो कल में जीने को तैयार है,
उनका ही आज देखो ना बेकरार है
आप तपोगे नही तो निखरोगे कैसे,
वक़्त की धूप से चमकोगे कैसे
success two line motivational shayari in hindi | सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
जिनके कान पकके होते है,
वो जितनी मुह उतनी बातों पे ना जाया करते है
**
रहना सबके बीच मे ही है,
मगर सबके बीच मे से
मन को निकालके रहना है
जो वक़्त के आगे आगे चला करते है,
वक़्त उनके पीछे पीछे आया करता है
student success motivational shayari | जुनून मोटिवेशनल शायरी
दिल तो सबके पास होता है,
मगर दिल से जीनेवाला
कोई एक दिलवाला होता है
***
जिन्हें खुद की मेहनत पे भरोसा होता है,
उन्हें ज़माने की बातों से ना धोखा होता है
मन जितना मैला होता है,
मुश्किल वक़्त के दाग उतने ज़िद्दी पड़ जाते है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी | जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
इन्सान की सारी ज़िन्दगी मांगने में चली जाती है,
फिर भी उसकी सन्तुष्टि की भूख ना मिट पाती है
**
जो मेहनत को आदत बना लेता है,
वो कामयाबी को किस्मत बना लेता है
वक़्त ज़रा सी आंख मिचौली क्या करता है,
इंसांन अपने जीने के ज़ज़्बो पे ही पर्दा डाल देता है
self confidence student success motivational shayari | motivation success motivational shayari
जितना ज़िंदगी गिनगिनके जीयोगे
उतना अपनी ज़िन्दगि को लम्बा पाओगे
**
हाथ सबके पास है
मगर मेहनत कोई कोई करता है,
लब सबके पास है
मगर मुस्कुराहट से कोई कोई भरता है
जहा हिम्मतो का अंत हो जाता है
वही मुसीबतो की शुरुआत हो जाती है,
जो अपने मन का कठपुतली हो जाता है,
उसकी ही ज़िन्दगि एक खिलवाड हो जाती है
success मोटिवेशनल शायरी in hindi | success motivational shayari in hindi
वक़्त की किताब में सबका हिसाब लिखा रहता है,
वक़्त आने पर सबका हिसाब बराबर कर देता है
**
हार को इतना मत घूरो कि
मेहनत नज़रअंदाज़ हो जाये,
मेहनत को इतना घूर लो कि
हार दिखनी ही बन्द जो जाये
किस्मत आंख दिखाएगी,
जब नज़र आपकी मेहनत से ना मिल पाएगी
life success motivational shayari in hindi | success two line motivational shayari in hindi
जब छाती की धड़कने दुबकने लगे,
आप पीठ थपथपा उन्हें दोबारा जगाने लगे
**
परिश्रम लगातार करो,
मगर नतीजों का ना इंतज़ार करो
हार वहा रुकावटे नही होती है,
जिनके प्रयास जारी रहते है
life success motivational shayari for students | success motivational success shayari in hindi 2 lines
आज ज़माने की बाते तुम्हे थप्पड़ मार रही है,
कल तुम्हारी कामयाबी उन्हें तमाचा मार देगी
**
बावले हाथी सी अगर चुनोतियाँ है,
तो शेर की दहाड़ जैसी तेरी हिम्मते है
इंसान रोना पैदा होते ही सीख लेता है,
मगर हंसना मरते दम नही सीख पाता
success two line motivational shayari in hindi | success student motivational shayari
कदम से कदम जो मिलाता जाएगा,
वो रास्ते और तकलीफे दोनों पार करता जाएगा
उदासिया भी तेरी है
मुस्कुराहटें भी तेरी है,
अब तुम देखो
तुम्हे किसका बनना है
**
बुलंदियां ऊँची नही होती है,
इंसान की ही मेहनत पे चढ़ाई ना होती है
जो कदम आगे बढ़ जाते है,
वहां हार के ऊपर रास्ते बन जाते है
success motivational shayari in hindi | success motivational shayari in hindi for students
सूरज भी वहां नज़र झुकाता है,
जिनके हौसलो में आसमान नज़र आता है
***
कभी खिली धूप कभी मुरझाई शाम होती है,
ज़िन्दगी कहा हर दिन एक समान होती है
मंज़िलो में थोड़ा सब्र रखिये
मगर मेहनत को बेसब्री से करिए
success motivational shayari in hindi for students | success मोटिवेशनल शायरी in hindi
मन मे जब शांति बस जाती है,
जीवन मे से सारी तकलीफे उजड़ जाती है
**
राहे मुश्किल ना होती है,
इंसान को ही राहगीर बनने में तकलीफ होती है
जो अपने दम पे जी जाती है,
वो ज़िन्दगि होती है
औरो की ओट में जीने पर तो गुलामी होती है
short motivational quotes for success | successful motivational shayari
नज़रे लगभग सबकी एक जैसी होती है,
मगर देखने का नज़रिया देखो
सबका अलग अलग होता है
**
आप हार से दिल लगाना छोड़ोगे,
तभी तो दिल करके मेहनत करना शुरू करोगे
अपना बस भगवान होता है,
बाकी तो बस वहम होता है
success shayari 2 lines | जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
पल पल ज़िन्दगि निकले जा रही है,
क़तरा क़तरा भगवान का नाम लेते रहे
**
जिसका हौसला अम्बर तक गया है,
उसके सामने सूरज भी झुक गया है
जो मुसाफिर हो जाता है,
वो काटे और फूल दोनों दबाता जाता है
success motivational shayari for students | मेहनत मोटिवेशनल शायरी
जिनके मन मे राम नाम की धुन चलती है,
उनका जीवन खुशिया गुनगुनाता रहता है
***
जिन्होंने बर्बादियों को भी शौक से मनाया है,
उनके जीवन को आबाद होने में
फिर ज़्यादा वक़्त ना लग पाया है
आप कुछ महसूस करना बन्द कर देंगे,
देखना ज़िन्दगी आपको मजबूर करना बन्द कर देगी
success two line motivational shayari in hindi | सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
जो पास में है इंसान उसकी कदर नही करता है,
और जो छूट गया है उसे अज़ीज़ समझ लेता है
**
जो मेहनत का राजा हो गया है,
किस्मत उसकी गुलाम हो गयी है
मन जब एक समान हो जाएगा,
गम और खुशी का फर्क महसूस करना बंद हो जाएगा
सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | success motivational shayari in hindi text
जो कदम रुक रुकके चला करते है,
देखो ना वो इंतज़ार मंज़िलो का किया करते है
जिसके साथ भगवान है,
वो कहा तिनका भर भी परेशान है
**
जो मिल गया वो तेरा था,
जो नही मिला वो कभी ना तेरा था
जो अँधेरो में भी टिमटिमाते है,
वही तो तारे कहलाते है
success motivational success shayari in hindi 2 lines | success best motivational shayari in hindi
ज़िन्दग़ी तो रंगीन ही रहती है,
मन हमारा ही काला पड़ जाता है
**
किसने कहा भगवान नही है,
इसका मतलब आपने अपने अंतर मे झाँका नही है
ज़मीन से देखोगे आसमान ऊँचा ही लगेगा,
मेहनत की छत से देखोगे
आसमान करीब आता दिखेगा
success life motivational shayari | success motivational shayari image
हौसले जितना साथ रहते है,
मुश्किले उतनी पीछे रहती है
जीने के हौसले जिनके संग है,
वो कहा अपनी ज़िन्दगि से तंग है
**
ये उपरवाले की कलाकारी है,
देखो कैसे रचदीं दुनिया सारी है
जिनके इरादों में जान नही है,
पँख होते भी उनकी आसमान में उड़ान नही है
success two line motivational shayari in hindi | success student motivational shayari | success student motivational shayari in hindi
बुरा वक्त मेहमान होता है
आता जाता रहता है,
इंसान अपनी ज़िन्दगि का सदस्य समझके
धोखा खा जाता है
बेमकसद जो ज़िन्दगि रहती है,
वो बिना पानी के मछली जैसे तड़पती रहती है
***
ज़िन्दगि पतझड़ भी देती है,
ज़िन्दगि बहार भी देती है,
ज़िंदगी पार भी लगाती है
ज़िन्दगि मंझदार भी देती है
जिसने ये संसार रचाया है
उसने ये संसार सजाया है,
मगर इंसान उस उपरवाले से
अब तक रिश्ता न बना पाया है
success motivational shayari in hindi | success motivational shayari in hindi for students
एक के बाद एक ज़िंदगी के पन्ने खुले जा रहे है,
और हम है कि उसपे कुछ लिख ना पा रहे है
हमारे हौसलो में इतनी आग आ जाये,
कि सूरज भी हमसे रोशनी लेने आये
**
जो अपने विचारों का कैदी हो जाता है,
उसकी ज़िंदग़ी जेल हो जाती है
रख हिम्मत मुसीबत टल जाएगी,
आज नही तो कल ज़िंदग़ी सम्भल जाएगी
success motivational shayari in hindi for students | success मोटिवेशनल शायरी in hindi
आपके जीवन में चाहे जो भी चल रहा हो,
मगर मन मे भगवान का नाम ही चल रहा हो
**
जीयो ऐसे जैसे कभी जाना नही है,
मगर मरो ऐसे जैसे अब दोबारा वापिस
कभी आना नही है
जो बहाना बनाना जानते है,
वो कभी सपनो का महल नही बना पाते है
short motivational quotes for success | successful motivational shayari
ज़िन्दगि हमें इसलिए दौड़ाती है
ताकि हमे चलना सिखा सके,
ज़िन्दगि हमे इसलिए गिराती है
ताकि हमें सम्भलना सिखा सके
बुरा वक्त तब तक उंगली करेगा,
जब तक हम उससे हाथ नही मिला लेंगे
***
माना की ज़िन्दगि में तकलीफे होती है,
मगर ये भी मानना पड़ेगा
कि तक़लीफो में भी ज़िन्दगि होती है
आप जो चुनेंएगे वही हिस्से में आएगा,
अब चाहे आप हार चुनले
चाहे तो कोशिशे चुनले
success shayari 2 lines | जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
आप जिस चीज़ का गुरूर करेंगे,
उसे पलभर में ही खुद से दूर करेंगे
Read Morning Thoughts in Hindi
अगर महज़ सोचने से ही सब कुछ हो जाता,
तो हर कोई अपनी तकदीर का बादशाह होता
**
जिसने थाम भगवान को लिया है,
उसने असल मे थाम खुशियो को लिया है
जो असल मे जीता है,
वो वक़्त और हालात से परे होता है
मेहनत मोटिवेशनल शायरी | self confidence student success motivational shayari
अपनी जिंदगी से इतना लड़ो,
कि आपका काम हो जाये,
मगर इतना मत लड़ो
कि आप बर्बाद हो जाए
Read Morning Thoughts in Hindi
**
ज़िन्दगी जितनी सुंदर है,
इंसान का मन उतना ही मैला है
मीलों का सफर ,कदमो से तय हो जाता है
वो अलग बात है कि
इनसान लगातार चलने में ही थक जाता है
सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | success मोटिवेशनल शायरी in hindi
![]() |
समर्पण ऐसी चीज़ होती है,
जो आपको बहुत कुछ अर्पण कर देती है
**
ज़िंदग़ी का सूरज ढले जा रहा है,
इंसान का हौसला है कि ना उग पा रहा है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िन्दगि अगर आग उबल रही है,
तो पानी होने की तुमहें कयू ना पड़ रही है
success motivational shayari in hindi text | life success motivational shayari in hindi
इंसान की हिम्मते छुप जाती है,
तभी मुसीबते सामने दिख जाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
मन ही हराता है मन ही जिताता है,
मन ही नज़रे फेरता है
मन ही ज़िन्दगि दिखाता है
इतने ठोस हो जाओ कि कोई तोड़ ना सके,
इतने हल्के हो जाओ कि तुम किसी को तोड़ना ना चाहों
success two line motivational shayari in hindi | success motivational success shayari in hindi 2 lines
success best motivational shayari in hindi | life success motivational shayari for students
जीवन तो सुख दुख बराबर ही देता है,
इनसान का ही अनुमान गलत हो जाता है
जो होता है अच्छा होता है,
ये कहने वाला हमेशा खुश रहा करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
जिन्हें तन्हाइयां रास नही आती है,
उनकी ही ज़िन्दगि पास नही आती है
कांटा हर किसी को चुभता है,
कोई कह देता है
कोई सह लेता है
success motivational shayari image | success two line motivational shayari in hindi
ज़िन्दगि से जितना भागोगे,
आपको क्या लगता है
कि ज़िन्दगि उतना आपके पीछे आएगी
जब मेहनत का सिक्का उछलता है,
तब हार को जीत में बदल देता है
**
आप क्या है ये बस आपको पता है,
बाकी ज़माना तो बस आपके बारे में
अंदाज़ा लगा सकता है
पसीने की बूंद बूंद बहती है,
तभी हार का कतरा क़तरा मिटाती है
success student motivational shayari | success student motivational shayari in hindi
क्या देखना तुम्हारी मंज़िलो का कितना मुनाफा है,
ख्याल ये करो की तुमहारी मेहनत की लागत कितनी है
कोशशो में जान लगा देनी है,
मगर कामयाबी को जाने नही देना है
**
जो मेहनत के सामने झुक जाता है,
वहा मन्ज़िले भी सादर प्रणाम करती है
हर वक़्त का इलाज़ हो जाता है,
जब वैध वो खुदा हो जाता है