नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Good thoughts Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन जो आपको ज़िंदगी की बेहतरीन बातो से रूबरू कराएगा , ये वो सकारात्मक विचार है जो आपको मुश्किल वक़्त में भी मुस्कुराने की प्रेरणा देंगे। आप Good thoughts Hindi की पूरी पोस्ट पढ़े और अगर पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good
thoughts Hindi
खुशियों की दुकान कभी
बंद ना होती है ,
हम ही नासमझी में
उदासी का ताला लगा देते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Good thoughts Hindi Mein
काँटों का आड़े आना कोई
नयी बात नहीं है ,
रास्ते तो अपना बनाने
के लिए तैय्यार है
कदम तुम्हारे ही साथ
नहीं है
Good thoughts Hindi for Students
खुशिया कभी खत्म ना
हुआ करती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद
कर दिया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Good thoughts in Hindi
कल क्या होगा ये सोच
क्यु घबराना है ,
किस्मत जैसी भी हो
उसके फैसलों में ही
खुशियों का खजाना है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Good thoughts in Hindi for Sudents
छोटे छोटे कदम ही राहे
आसान किया करते है ,
मुट्ठी में इरादे और
बाहों में जहान किया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Today Good thoughts Hindi
अपने हुनर पर जिसने
ऐतबार किया है ,
उसकी तकदीर में जिंदगी
ने कामयाबी को लिख दिया है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Good Thoughts in hindi Motivational
जिंदगी गम सबको दिया
करती है ,
कुछो की आँखों में
दिखने लग जाते है
तो कुछो के होठो पे खिलखिलाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Good thoughts of Life in Hindi
चार दिन की जिंदगी है
फिर भी जीने के लिए 2
बार सोचना क्यु है ,
जब उजाला आज में है
फिर कल के अंधेरो से
डरना क्यु है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Good thoughts Quotes in Hindi
जो इरादे उड़ान भरने का
रखते है ,
उनके अंदर ना डर गिरने
का रहा करता है
जो अपनी पहचान से चमका
करते है
उन्हें औरो का सिरहाना
बोझ लगा करता है
Good thoughts in Hindi Status
खुद को पढने की तैय्यारी में रहोगे ,
देखना खुशियो के परिणाम बेहतरीन आएँगे
Good thoughts Hindi me
जिन्हें आज में जीना ना आता है ,
वही कल कल पर अपनी जिंदगी छोड़ दिया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Small Good thoughts in Hindi
ध्यान में लक्ष्य रहेगा , ज़ाहिर है ध्यान में हार ना होगी
जब हर दिन कदम रास्ता नापेंगे , किसने कहा मंजिले बेकरार
होगी
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
गमो के पास रहकर ही , हिम्मते मिला करती है
जैसे कांटे जब तक चुभते नहीं , कहा कली खिला करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Morning
Good thoughts Hindi
एक इच्छा ही काफी है ,हजार खुशिया सुलगाने के लिए
एक ख़ुशी की किरण ही काफी है , इच्छाओ का अँधेरा मिटाने के
लिए
Good thoughts images in Hindi
किसने कहा कि वक़्त अपना ना होता है ,
जो वक़्त का हो जाता है
उस जैसा वक़्त कहा किसी का हुआ करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Good Morning thoughts Hindi
जीवन ना तो बीते कल में था ना आने वाले कल में है ,
जानो तो पता चलेगा कि जीवन आज , अभी इसी पल में है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Good Motivational thoughts in Hindi
कष्टों में इतनी ताकत होती है ,
कि फूल सी हस्ती को पत्थर कर दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Good thoughts Hindi
खेलती है जिंदगी जब तक खिलाड़ी ना किया करती है ,
दौडाती है जिंदगी जब तक रफ्तार बढ़ाया ना करती है
Good thoughts Hindi Mein
जो कम में भी
मुस्कुराया करते है ,
उनके पास कहा कभी
खुशियों की कमी रहा करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
उम्मीद करते है कि आपको Good thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Good thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :