ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है motivation hindi status का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको motivation hindi status ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो motivation hindi status के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
motivation hindi status | motivational status hindi
**
हसरते जो कम कर लिया
करते है ,
वहा खुशिया कम ना रहा
करती है
**
जो होना होता है होकर
रहता है ,
तू क्यु हालातो पे
रोया करता है
**
तू जितना वक़्त का
हिसाब करता जाएगा ,
उतना बेहिसाब ना जी
पाएगा
Read Positive Shayari in Hindi
**
ये जो मन का धन होता
है ,
यही हमे राजा किया
करता है
*
तसल्ली खुद की लगा
करती है ,
तब जाके तकलीफे मिटा
करती है
*
ये जो मन की बेचैनिया
हुआ करती है ,
यही हमारी जिंदगी का
सुकून लिया करती है
motivational quotes hindi status | motivational hindi status for whatsapp
हल
मुश्किलों का अपने आप निकल जाता है ,
जब उन्हें कोई ढूंढने वाला मिल जाता है
**
वक़्त ही बेचैनी वक़्त
ही सुरूर है ,
तू खुदा का ना होता है
बाकी जमाना बेकसूर है
*
ये जो वक़्त के दवाब
हुआ करते है ,
यही हमे कोयले से सोना
किया करते है
**
जीवन पानी सा बहे जा
रहा है ,
तू क्यु ना पत्थर बन
पा रहा है
**
जो उजाले साथ रखा करते
है ,
अँधेरे उनका पीछा ना
किया करते है
*8
जो पाव दौड़ने वाले
होते है ,
उनकी रफ्तार कांटे और
फूलो से कम ना हुआ करती है
*
जो दलदल में भी रास्ता
बना लेता है ,
वो मुश्किलों में भी
खुशियों से वास्ता बना लेता है
motivation line in hindi status | motivational shayari in hindi status
उन्हें फ़िक्र मंजिलो की ना रहा करती है
वक़्त बदलने के लिए
होता है ,
तू क्यु एक वक़्त देखकर
रोता है
Read Positive Shayari in Hindi
हौसले जहा कम पड़ जाते
है ,
वो कहा बेहिसाब जीया
करते है
जो उलझकर सुलझ जाएगा ,
उसे रास्ता जीवन का
साफ़ नजर आएगा
जब मिलावट मन में आ
जाती है ,
कडवी है कि जिंदगी हो
जाती है
जीवन तो मीठा ही होता
है ,
ये हमारी ख्वाहिशो का
नमक उसे
खराब कर दिया करता है
जो कम में भी खुश रह
लेते है ,
वो कहा बेचैन ज्यादा
के लिए हुआ करते है
दगाबाज़ वक़्त ना होता
है ,
तू ही सगा वक़्त का हो
जाया करता हैं
मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस | मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
जीवन जीने के लिए मिला करता है ,
तू क्यु कम के चक्कर में
क्यु आँखों को गीला करता है
**
मुस्कुराने का कोई
नुक्सान ना होता है ,
और रोने का कोई फायदा
ना होता हैं
**
हाथ में जब तक हिम्मते
ना आती है ,
मुसीबते है कि पीछे
पीछे ही आती है
**
इरादों के जो पक्के हो
जाते है ,
वो जमीन और आसमान एक
कर जाते है
*
ये जो हमारे मन का भाव
होता है ,
यही हमारी जिंदगी का
घाव होता है
*
जो खुद सम्भलना सीख
जाएगा,
उसे जमाने का सहारा
बोझ लग जाएगा
**
सुलझ जब मन के धागे
जाते है ,
कहा वो जमाने की गाँठ के
भरोसे रह जाते है
motivational quotes in hindi for success | मोटिवेशनल कोट्स for life
ये जो
हमारे अंदर का मैं होता है ,
यही हमे जीने ना देता है
जिंदगी है कि गुमराह
हुए जा रही है ,
तेरी बेचैनिया ही तेरा
रास्ता ना बना रही है
जो हालातो के हो जाते
है ,
वो कहा जिंदगी के रह
जाते है
जो खुद के सहारे जीता
है ,
वो लाचार ना जमाने से
हुआ करता है
वक़्त तो बदलने का ही नाम
होता है ,
तू क्यु एक वक़्त से
जुड़ा रहता है
मन जितना सच्चा हो
जाएगा ,
उतना झूठी दुनिया से
परे हो जाएगा
ये जो हौसलों की चढाई
होती है ,
यही तरक्की बुलन्दियो
में किया करती है
self motivation status in hindi | self motivation status in hindi
वो कहा कल की याद में फंस रहा है
जो रात दिन एक कर देता
है ,
वो नाकामी और कामयाबी
में कहा अंतर किया करता है
दीये जब मन में जल
जाते है
अँधेरे भी उजाले हो
जाते है
जो वक़्त का हो जाता है
,
वक़्त है कि उसका हो
जाता है
जो जीने का शौक रखा
करते है ,
वो शोक को भी खुशियों
में बदल दिया करते है
चमक जब मन में रहती है
,
गंदगी ना जमाने की
दिखाई देती है
motivational quotes in hindi status | motivational quotes in hindi for success text
जीवन उसका आसान हो गया है
तू हर हाल में जीने को
तैय्यार ना होता है ,
तभी बदलते हालातो में
बेकरार होता है
बेघर जब खाव्हिशे हो
जाती है ,
बस है कि खुशिया जाती
है
जो वक़्त के साथ चलता
जाता है ,
वक़्त उसे मुकाम तक
पहुचाता जाता है
ये जो जिंदगी के नखरे
हुआ करते है ,
ये हमे झेलने ही पड़ा
करते है
हर किसी को हर कुछ ना
मिला करता है ,
तू जरा सा ना मिलने पर
गिला करता है
Read Positive Mindset Quotes
ये जो मन का गुलदस्ता
होता है ,
यही बगीचा जीवन का हुआ
करता है
motivational whatsapp status in hindi | motivational quotes in hindi for success short | motivational status hindi me
उसकी ही खुशियों पर दरवाजे लग जाते है
**
ये जो वक़्त के फैसले
होते है
कुबूल वक़्त पर करने ही
होते है
*
ये व्यवहार जिंदगी का चाहे
जैसा भी होता हैं ,
ये हमे हर हाल में
क़ुबूल करना ही होता हैं
**
जो जीने के आदी हो
जाते है ,
वो मरते मरते भी जी
जाते है
**
जो वक़्त का सताया होगा
,
वक़्त ने ही उसे पक्का
बनाया होगा
**
हौसले जिनके अम्बर हो
जाते है ,
उन्हें रास्ते जमीन के
मिल जाते है
मोटिवेशनल कोट्स for life 2 line | मोटिवेशनल कोट्स for life 2 line | मोटिवेशनल कोट्स for life \
कदम तेरे है कि सम्भल ना रहे है
**
तालमेल तू खुद से ना
रखता है ,
तभी मोहताज़ जमाने का
हुआ करता है
**
राहे जिंदगी की सीधी
ही होती है ,
अटकले तो हमारी और
आपकी मन की होती है
*
तू तू है कोई और क्यू
हो रहा है ,
रास्ता सामने है
फिर भी मंजिलो को खो
रहा है
*
ये जो मन के विचार
होते है ,
यही हमारा संसार होते
है
**
सांसे मुकम्मल हुए जा
रही है ,
अधूरी फिर भी तेरी
जीने की चाह हुए जा रही है
**
जो कांटो के बीच में
भी रह लेता है ,
वो एक दिन फूल हो जाता
है
motivational quotes in hindi for success |motivational quotes in hindi for success shayari
नजारे उनके बेहतरीन हो जाते है
*
सुबह से शाम हो जाती
है ,
फिर भी इन्सान को है
कि
जिंदगी जीनी ना आती है
**
गड्ढे जब ख्वाहिशो के
भर जाते है ,
आंखे है कि खुशियों से
भर जाती है
*
माहोल जब मन का सही हो
जाता है ,
जीवन है कि भद्दे से
हसीन हो जाता है
**
दवाब जब वक़्त के लगा
करते है ,
तेरा वक़्त ही बदल दिया
करते है
**
नजर जब खुद की हुआ
करती है ,
तो जमाने के नजरो में
ना आया करती है
**
तू जितनी तमन्नाए किया
करता है ,
उतना खुशियों को तमाम
किया करता है
**
मन जितना उजागर हो जाएगा ,
वो अंधेरो को भी उजाला
कर जाएगा
best motivation hindi status | inspiration motivation hindi status
बदलाव क्यु तुझमे कर दिया करता है
जो सोने सा मन रखा
करते है ,
वो कोयले के महलो में
भी रह लिया करते है
हसरते जब डूब जाती है
,
खुशिया कहा किनारे लगा
करती है
ये जो वक़्त के रंग
होते है ,
वक़्त वक़्त पर अपना रंग
दिखाते है
शोर जब अंदर हुआ करता
है ,
आवाज़ खुशियों की आनी
बंद हो जाती है
ये जो वक़्त की चाल
होती है ,
यही हमे चलना सिखाया
करती है
inspiration positive motivation status hindi | inspiration life hindi motivation status
ज़ाहिर है फर्क जीवन में हो जाता है
वक़्त जब तक इस्तेमाल
ना होता है ,
कहा फिर अनमोल होता है
तकदीर सबके पास होती
है ,
किसी की मुरझाई तो
किसी की खिली होती हैं
हार जो खुदसे जाता है
,
वही गुलाम जमाने का बन
जाता है
motivation स्टेटस हिंदी |motivation in hindi
वहा कहा जिंदगी चोरी हुआ करती है
**
भूल से तू कल को भूले
जा रहा है ,
तभी आज तेरा ना हो पा
रहा है
**
जो वक़्त को नापा करते
है ,
उनके पास ही वक़्त जीने
का ना हुआ करता है
*
Read best motivational quotes in hindi
जिंदगी जब तक करवट ना
लिया करती है ,
कहा चैन की नींद
सुलाया करती है
**
जो कल में आज को देखा
करता है ,
वो आज को आज में ही
जीया करता है
*
खराब जब मन हो जाता है
,
जीवन कहा पहले जैसा रह
जाता है
motivation meaning in hindi status | motivational hindi status for life
खाली जो विचारो से हो जाता है ,
भर उसकी जिंदगी खुशियों से जाती है
हौसले जहा हथियार हो
जाते है ,
वहा मुश्किलें चूर हो
जाती है
Read best motivational quotes in hindi
तू आज का होने से डरता
है ,
तभी फ़िक्र कल की करता
है
हलचले जब मन में बढ़
जाती है ,
जिंदगी को है कि दलदल
मिल जाती है
जो मुस्कुरा जाते है ,
वो तकलीफों को तसल्ली
कर जाते है
वक़्त बदलने का नाम
होता है ,
तू क्यु ना एक जैसा
होता है
ये जो अरमानो के दीये
होते है ,
ये हमारी जिंदगी में
अँधेरा किया करते है
life motivational status in hindi |success motivation status motivational quotes hindi
वो माहिर मंजिलो के हो जाते है
**
समा चाहे जो भी हो ,
उसमे समां जाना ही
जिंदगी हो
*
Read best motivational quotes in hindi
जहा जीने की तरकीब
होती है ,
वहा खुशिया नसीब होती
है
**
जो मन के खिलाड़ी हो
जाते है ,
वो मात मुश्किलों को
दे जाते है
*
तरक्की जब मेहनत में
हो जाती है ,
नाकामी है कि कही खो
जाती हैं
motivation in hindi |success
प्रेरणादायक
मोटिवेशनल कोट्स
कमी है कि जिंदगी की देखा करती है
मन को जो मैल से भर
लेते है ,
ज़ाहिर है उनकी ही
आँखे नमी से भरी रहती है
मन की चाबी जब जमाने
को दे दी जाती है ,
ज़ाहिर है ताला खुशियों
पे लग जाता है
Read best motivational quotes in hindi
जो खुदा की निगरानी
में रहते है ,
वो कहा किसी परेशानी
में रहते है
**
खबर तू आज की ना रखा
करता है ,
तभी कल को अपना बनाना
चाह करता है
motivational shayari | motivational hindi status 2 line
चलने वाले चलते जाते ही है
हम तैयारी इम्तिहान की
ना करते है,
तभी गमो में कमज़ोर
पड़ते है
कल अभी तक आया नही है,
और तुझे आज में जीना
आया नही है
वो जो खुद में खुदा को
ढूंढ लेते है,
वो कहा ज़माने से
गुमराह हुआ करते है
Read best motivational quotes in hindi
ये जो जीत होती है
साहब,
हार के बाद ही आया करती है
थम जब मन के विचार
जाते है,
बस है कि खुशिया जाती
है
आंखे जो गमो से ना
मिलाता है,
उसकी ही आँखे हिम्मतो
से ना मिला करती है
motivational line hindi status | otivational thoughts in hindi status
तभी ज़माने की यारी के लिये तरसता रहता है
कभी धूप कभी छाव होती
है,
कभी ज़िन्दगि मरहम तो
कभी घाव होती है
Read best motivational quotes in hindi
रास्ते तो सीधे ही
जाते है,
गलियां मन की ही
गुमराह करती है
तू रुककर चलता है,
तभी फासला मंज़िलो से
बढ़ता चला जाता है
जीवन तुझे देखे जा रहा
है,
तू फिर भी पारखी नज़र
का ना हो पा रहा है
कभी हंसती है ज़िन्दगि
कभी रुलाती है,
कभी नज़र में बसा लेती
है
तो कभी नज़रंदाज़ कर
जाती है
motivational whatsapp status in hindi \ motivational quotes in hindi for success short
वो दिल जमाने मे ना लगाया करता है
Read best motivational quotes in hindi
**
ठोकर को ठोकर लग जाती
है,
जब हम और आप आगे बढ़
जाते है
**
कंधे तेरे जितने लाचार
हो जाएंगे,
उतना मुश्किलो से
बीमार हो जाएंगे
*
सिरहाने जब तक ज़माना
रहेगा,
कैसे नींद का फ़साना
रहेगा
*
ये जो वक़्त की आँधिया
हुआ करती है,
यही हमे उजड़ने से
बसाया करती है
**
मन से जो खुदा का हो
गया है,
वो कहा परेशान ज़माने
से रह गया है
**
सोच जब आईने से हो
जाती है,
खुशिया हैं कि साफ नजर
आती है
मोटिवेशनल कोट्स for life 2 line | मोटिवेशनल कोट्स for life
तेरा चलना कयु ना तय होता है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो* ज़िन्दगि के हो जाते
है,
उन्हें बदलते हालातो
में जीना भारी ना पड़ा करता है
*
धुल जब मन के मैल जाते
है,
खुशिया है कि साफ नजर
आती है
**
इज़्ज़त जो खुदकी ना
करता है,
उसे ही धोखा
ज़माने से मिला करता है
**
मजबूत जो इरादों के हो
जाते है,
उन्हें नाकामिया मजबूर
ना किया करती है
*
आंखे जो अम्बर पे रखा
करता है,
उसके कदम ज़मीन पे
दौड़ने लग जाते है
**
ये जो मुश्किलो कि
पुकार होती है,
यही हमे हिम्मतो की
आवाज़ सुनाया करती है
motivational quotes in hindi for success 2 line | motivational quotes in hindi for success
और तू है कि कदम ना बढ़ा रहा है
**
मुट्ठी में जब
तक।मेहनत ना आती है,
कामयाबी ज़िन्दगि ना हो
पाती है
Read best motivational quotes in hindi
*
वक़्त जब तक दबाता नही
है,
हमे उभरना सिखाता ही
नही है
**
सबक जो ज़िन्दगि के सीख
लेते है,
उन्हें याद जीना हो
जाता है
*
ज़िन्दगि जब समझ मे आ
जाती है,
जेब मे फिर ज़िन्दगि आ
जाती है
*
ऐतबार तू खुद का ना
करता है,
तभी धोखा ज़माने से
मिला करता है
**
बुझ जब मन के दीये
जाते है,
खुशियो का उजाला भी
अंधेरा हो जाता है
**
जो कल को याद करे बैठा
है,
उसका ही आज उसे भूल
बैठा है
life motivation hindi status | best motivation hindi status
ये जो जिंदगी का सुलूक होता है,
हमे कुबूल करना ही होता है
Read best motivational quotes in hindi
तू ज़िन्दगि की लम्बाई
देखता है,
तभी गहराई से ना जीया
करता है
वक़्त बदलने का नाम
होता है,
तू कयु एक वक्त से दिल
लगा रोता रहता है
जो वक़्त का हो जाता है,
वक़्त है कि उसका हो
जाता है
तू मन का मरीज हो जाता
है,
तभी ज़िन्दगि को बीमार
कर जाता है
ये जो वक़्त के सितम
होते है,
एक वक्त पे।मरहम ही
हुआ करते है
inspiration life hindi motivation status | inspiration positive motivation status hindi
तब जाके खुशिया बढ़ जाती है
*
हक़ में जब तक हिम्मते
ना आती है,
कहा हकदार खुशुयों का
बनाती है
**
ये जो वक़्त के वदलाव
होते है,
वक़्त वक़्त पर बदलते
रहा करते है
**
मन जब तक ज़माने में
लगा रहेगा,
ज़ाहिर हैं खुदा में
कैसे लगेगा
Read best motivational quotes in hindi
**
वो जो शौक जीने का
रखते है,
वो हर हाल में जी लिया
करते है
*
रफ्तार कब कदमो की बढ़
जाती है,
हार है कि पीछे छूट
जाती है
motivation स्टेटस हिंदी | motivation in hindi
तभी उदासियों को अपनी पाता है
जो मुस्कुराता जा रहा
है,
वो ज़िन्दगि का बनता जा
रहा है
जो हसंने से परहेज़
करते है,
वो अच्छी खासी ज़िन्दगि
को बुरी कर लिया करते है
जहा फर्क पड़ना बन्द हो
जाता है,
वहां कहा अंतर खुशि गम
में रह जाता है
अरमान जब खत्म हो जाते
है,
ज़िन्दगि है कि फिर से
शुरू हो जाती है
कदम जो चलने वाले होते
है,
वो ना हार पे ना जीत
पे रुका करते है
रोशनी विचारों को होती
है,
तब जाके उजाला जीवन
में हुआ करता है
Read best motivational quotes in hindi
motivation meaning in hindi status | motivational hindi status for life
वो मुकाम का बनता जा रहा है
मुकम्मल जहा इरादे हो
जाते है,
वहां जीत भी हाथ मे
पूरी आया करती है
जो आज में जीने का
इंतज़ाम कर रहा है,
वो कहा कल का इंतज़ार
कर रहा है
ये जो मन की थकान हुआ
करतीं है ,
यही हमारी रफ्तार रोका
करती है
बेमिसाल जहा इरादे हो
जाते है ,
वहा कामयाबी भी बेतहाशा
मिला करती है
ये जो वक़्त की चाल
होती है ,
यही हमारी रफ्तार होती
है
जुगनू जैसे जहा इरादे
हो गए है ,
वहा चमक कामयाबी की
आया ही करती है
Read best motivational quotes in hindi
तू कल को देखा करता है
,
तभी आज है कि नज़रंदाज़
हो जाया करता है
ये जो हमारी मन की महफ़िल
होती है ,
यही हमे जिंदगी में
अकेला किया करती है
life motivational status in hindi | success motivation status motivational quotes hindi
उनपर गमो की गांठे ना पड़ा करती है
*8
जीवन तो हल्का फुल्का
ही होता है ,
बोझ हमारी इच्छाओ का
ही होता है
*
इस्तेमाल तू वक़्त का
ना करता है ,
तभी वक़्त तुझे कामयाब
ना करता है
**
जो खुद से सम्भल लिया
करते है ,
उन्हें जमाने के सहारे
बोझ लगा करते है
**
वक़्त कोयले से सोना
बना देता है ,
तरश्कर हीरा बना देता
है
motivation in hindi | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
वो कहा दिल करके सुबह को अपना बना रहा है
*
हाल जो आज का ले लेता
है ,
उसका हाल ना बेहाल हुआ
करता है
**
मन जितना आज में रहा
करता है ,
उतना जीवन मौज में रहा
करता है
**
रफ्तार जब मेहनत की बढ़
जाती है ,
किस्मत को मंजिल रास
आती है
*
हौसले जहा खत्म हो
जाते है ,
वहा फासले गमो के बढ़
जाते है
**
तू खुद पर ऐतबार ना करता
है ,
तभी दगाबाज़ जमाना हुआ
करता है
Read best motivational quotes in hindi
motivational shayari |motivational hindi status 2 line
जो
जिंदगी के खिलाड़ी हो जाते है ,
वो कहा मात हार से खाया करते है
मंजूरी जब रब के
फैसलों की हो जाती है ,
खुशिया हाथ में आ जाती
है
जो मन सोना कर लेते है
,
उन्हें नसीब में हीरा
ना भीं मिले तो कोई फर्क ना पड़ता है
खुरचती है जिंदगी तब
हिम्मते निकलती है ,
आँखे जब तक भीगा ना
करती है
कहा खुशियों से छलका
करती है
जहा फैसले चलने के हो जाते
है ,
वहा रास्ते अपने आप
बनते चले जाते है
गर्द जब आँखों में
पडती है ,
तभी नजारो को साफ़ कर
दिया करती है
मन जितना साफ होता
जाएगा ,
जीवन उतना साथ होता
जाएगा
Read best motivational quotes in hindi
जो नजर के पक्के होते
है ,
वो नजारे अपने बेहतरीन
कर लिया करते है
motivational line hindi status |motivational thoughts in hindi status
वो माहिर नजरो का हो जाया करता है
**
ये जो जिंदगी की तकलीफ
हुआ करती है ,
यही हिम्मतो को तकदीर
बनाया करती है
*
हवा जब भगवान के नाम
की चलती है ,
उड़ा जिंदगी की
मुश्किलों को दिया करती है
**
कल को तू अपना आज बना
रहा है ,
कदमो को अपने चलते
चलते थमा रहा है
**
तू खुद के साथ ना चलता
है ,
तभी जमाने के पीछे
चलता है
**
जो कदमो को अपना बना
लेते है ,
रास्ते है कि उनके हो
जाया करते है
Read best motivational quotes in hindi
**
ये जो कामयाबी की दास्ताँ
होती है ,
कोशिशो की कलम से ही
लिखी होती है
**
तू ज्यादा के चक्कर
में रहता है ,
तभी जिंदगी के दिए में
खुश ना रहता है
**
तरीके हज़ार लगते है ,
तब जाके खुशियों के
इंतजार मिटते है
**
ये जो ख्वाहिशो की चमक
होती है ,
यही हमे जीने से अँधा
कर देती है
**
रुलाती है जिंदगी तो
हसाती भी है ,
आँखे चुराती है जिंदगी
तो आँखे मिलाती भी है
**
सुकून मन के अंदर होता
है ,
बाहर ढूंढने पर तो
बेचैनिया ही मिला करती है
*8
वो कांटे भी फूल बन जाते
है ,
जहा कदमो को चलना
क़ुबूल हो जाता है
**
जिंदगी जब तक ऊँगली ना
दिखाया करती है ,
कहा हाथ किसीसे मिलाया
करती है
*8
जो हुआ नहीं है उसे
सोचे जा रहे हो ,
और जो हो गया है उसे
भूल ना पा रहे हो