ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है gulzar ki shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको gulzar ki shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो gulzar ki shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
gulzar ki shayari | gulzar ki shayari status
तू कल को बेफिक्र ना
रहता है ,
तभी आज को फ़िक्र करके
जीता है
**
खोट हमारे अंदर होता
है ,
दिखाई जमाने के अंदर
देता है
**
ये जो जमाने की
चकाचौंध होती है ,
यही हमे अक्स खुद का
ना देखने देती है
*
जीवन खट्टा भी है ,
जीवन मीठा भी हैं
जिसने जैसा देखा है
जीवन वैसा ही है
*
तू जितना आजकल में
रहेगा ,
उतना ही अपने जीने से
हलचल में रहेगा
gulzar shayari in hindi motivational | gulzar shayari on life
गहना जो उमीदो का पहन लेता है ,
जिंदगी उसकी सुंदर हो जाया करती है
**
मन जितना राम में
रहेगा ,
उतना ही आराम में
रहेगा
**
वक़्त अच्छा भी आता है
वक़्त बुरा भी आता है ,
तू चलकर के क्यु ना
दलदल में रास्ता बनाता
है
*
जो सब के हो जाते है ,
वो कहा रब के रह जाते
है
**
मन से जब जमाने की
बाते निकल जाती है ,
जिंदगी को है कि
जिंदगी मिल जाती है
**
जो कांटो के बीच में
भी खिल लेता है ,
वो बगीचा अपने जीवन को
कर लेता है
**
ख्वाहिशे जब तक काँटी
ना जाती है ,
कहा फसल खुशियों की उग
पाती है
**
जो मुश्किलों का बन
जाएगा ,
उसे मुस्कुराहटे
प्यारी ना होंगी
*
ये जो मुश्किल वक़्त के
संदेशे होते है ,
ये हर पते पे आया करते
है
gulzar quotes in hindi | gulzar shayari on life in hindi text
आँखे जब तक गमो से ना मिला करती है ,
कुछ ना मिलने का गिला ही करती है
**
जब वक़्त के बदलने का
फर्क ना पड़ेगा ,
जीवन एक जैसा चलता
रहेगा
**
जिंदगी खुशिया भी देती
है
जिंदगी गम भी देती है
,
जिंदगी ज़ख्म भी देती
है
जिंदगी मरहम भी देती
है
**
मन को जो सोना कर जाता
है ,
उसे कहा जिंदगी की
कालिख नजर आती है
**
धागे जब मन के पक्के
हो जाते है ,
मुश्किलों की कैची
उनपर चलना बंद हो जाती है
**
नमी तू आखो में रखता
है ,
तभी कमी जिंदगी की
देखा करता है
**
जो चलना सीख जाता है ,
रास्ते उसके यार हो
जाते है
gulzar ki shayari instagram | gulzar ki shayari hindi mein
वो कहा बाहर से मजबूर रह गया है
**
जो कमी हसी में करेगा
,
वही आँखों को नमी से
भरेगा
**
थम जब हसरते जाती है ,
कदम हंसी के आगे बढ़
जाते है
**
इतना हमे मुस्कुराना
है ,
कि मुश्किलों को दूर
भगाना है
**
तू आज में चला ना करता
है ,
तभी रास्ता खुशियों का
मिला ना करता है
**
मिलो तो जिंदगी हुआ
करती है ,
ना मिलो तो पछतावा हुआ
करता है
*
अम्बर में जितने तारे
हुआ करते है ,
उतने ही हौसले आपके और
हमारे हुआ करते है
*
चोट ह्तोड़ो की लगती है
,
तब जाके पीठ जिंदगी की
मजबूत बनती है
gulzar ki best shayari in hindi | gulzar sahab ki shayari in hindi
तभी नजारा हर तरफ का ना देख पाता है
**
ये जो वक़्त के
इम्तिहान होते है ,
कभी मुश्किल कभी आसान
होते है
**
तसल्ली खुद की लगा
करती है ,
तब जाके तकलीफे जिंदगी
की मिटा करती है
**
पर्दे जब सोच से हट
जाते है ,
नजर में है कि जिंदगी
आ जाती है
**
रोज़ खुद से मुलाक़ात
करते जाओगे ,
जिंदगी है कि कभी पीछे
ना छूटेगी
**
ये जो मन की नादानी
होती है ,
इससे ही जिंदगी में
आसानी होती है
**
तू आज का होने से डरता
है ,
तभी कल तेरा बड़े आराम
से हो जाता है
**
ये जो मन की सादगी हुआ
करती है ,
इससे ही जिंदगी में
ताजगी हुआ करती है
गुलज़ार साहब की शायरी इन हिंदी | gulzar ki shayari on life in hindi
*वहा हार भी जीत हो जाती है
**
तू जमाने का यार हो
रहा है ,
तभी जीवन तेरा बेकार
हो रहा है
*
ये जो वक़्त की चाल
होती है ,
यही हमे चलना सिखाया
करती है
**
कसक जहा जीने की होती
है ,
वहा कहा कसर जीने में
रहती है
*
मन जितना सख्त रहता है
,
उतना आराम से काँटों
के बीच में रह लेता है
**
हल मुश्किलों का निकल
जाता है ,
जब उसे कोई ढूंढने
वाला मिल जाता है
gulzar shayari in hindi zindagi gulzar shayari on zindagi in hindi
कंजूसी तू ही हसने में कर देता है
**
हौसले जब मर जाते है ,
नयी मुश्किलें पैदा हो
जाती है
**
वक़्त जब तक खुरचा ना
करता है ,
कहा हिम्मते निकाला
करता है
**
जो खुशियों के हो जाते
है ,
वो कहा मुश्किलों के
रह जाते है
**
आज का अँधेरा कल उजाला
हो जाएगा ,
दिल से जीने वाला ही
दिलवाला रह जाएगा
gulzar ki shayari on life |gulzar ki shayari on life in hindi
वो आज की बजाय कल का हो रहा है
**
ये जो जिंदगानी होती
है ,
परेशानी इसमें आनी
जानी होती है
*
बेघर जहा ख्वाहिशे हो
जाती है ,
वहा जिंदगी को जिंदगी
मिल जाती है
**
मन जिसका समन्दर है ,
सुकून उसका उसके अंदर
है
*
तुझे खुद से प्यार ना
होता है ,
तभी तू जमाने के लिए
बेकरार होता है
**
कड़ी से जब कड़ी मेहनत
की जुड़ जाती है ,
हार है कि जीत के आड़े
ना आती है
gulzar ki shayari in hindi | |gulzar ki shayari on zindagi in hindi
जहा जीने का इंतजाम ना होता है ,
वही जिंदगी का इंतजार होता है
**
जिसे खुद पर यकीन नहीं
है ,
उसके ही आसमा के पास
जमीन नहीं है
*
जो इस पल में रहता है
,
वो हर पल में खुश रहता
है
**
मुश्किलें कम ज्यादा
होती रहती है ,
हौसले क्यु तेरे उस
हिसाब के हो जाते है
**
जंग जब इरादों में लग
जाती है ,
दरवाज़ा कामयाबी का बंद
हो जाता है
**
जो मुश्किलों के बीच
में रह लेता है ,
वो मुलाक़ात जिंदगी से
कर लेता है
गुलजार शायरी motivational | heart touching गुलजार की शायरी
सफर जिंदगी का सुहाना ही होता है ,
हमारे और आपके पास ना जीने का बहाना होता है
**
ज़ख्म कब मरहम बन जाएँगे ,
वक़्त गुजरते पता भी ना
चल पाएगा
*
गुमराह जब हौसले हो
जाते है,
राहे कहा मंजिलो की
मिला करती है
*
जो वक़्त के बन जाते है
,
वक़्त है कि उनका हो
जाता है
**
जो काँटों में फूल देख
लेता है ,
वो बगीचा जिंदगी को कर
लेता है
*
कदम जो चलना जारी रखते
है ,
उन्हें कहा रास्ता
भारी लगा करता है
gulzar quotes in hindi | gulzar shayari on life in hindi text
gulzar shayari status in hindi | gulzar sahab ki shayari in hindi
तभी वक़्त खिलाफ हो जाया करता है
**
वक़्त के फैसले हैरान
कर देते है ,
क्यू खामखा तेरी
खुशियों को परेशान कर देते है
**
जो आज का होने से
कतराते है ,
वही खुद को कल में
पाते है
*
ये वक़्त के मौसम तो
बदलते रहते है ,
तू क्यु मौसम के साथ
बदला करता है
**
आपके जीवन में क्या चल
रहा है
ये जमीनवाले जानते है
,
आपके मन में क्या चल
रहा है
ये बस उपरवाला जानता
है
*
मेहनत जब आदत हो जाती
है ,
कामयाबी है कि किस्मत
हो जाती हैं
**
कल कभी लौटा ना करता
है ,
तू है कि आज को जीने
का मौका ना देता है
**
ये जो ज़माने की रंगत
होती है ,
यही हमपर खुद का रंग
चढने ना देती है
*
जो जितना हिसाब लगाएगा
वो कहा बेहिसाब जी
पाएगा
zindagi par gulzar ki shayari |gulzar ki shayari motivation
वो एक रोज़ पहुच भी जाते है
**
हाथ जो अपने आज से
मिलाता है ,
उसका कल कहा ऊँगली
दिखाता है
**
ये जो मन की आवाज़ होती
है,
ये हमे सुननी ही होती
है
**
यारी जब तक शाम से
रहेगी ,
ज़ाहिर है सुबह को जीना
भारी ही पड़ेगा
**
जो गम को हसी में बदल
देता है ,
वो कम को भी ज्यादा कर
लेता है
gulzar ji ki shayari in hindi |गुलजार की शायरी
लेता है
gulzar ji ki shayari in hindi |गुलजार की शायरी
वक़्त जब तक आजमाया ना करता है ,
कहा हमे मजबूत बनाया करता है
**
उम्र तेरी बढ़े जा रही
है ,
जिंदगी फिर भी तुझे
नज़र ना आ रही है
**
ये जो वक़्त के दवाब
होते है ,
यही हमे मजबूर से
मजबूत किया करते है
**
मेहनत हाथ से निकले जा
रही है ,
तभी हमे और आपको मंजिल
मिल ना पा रही है
gulzar ji ki shayari | gulzar shayari on life in hindi font
वक़्त वक़्त पर बदलते रहते है
*
हाल जो खुद का ना लेता
है,
वही बनना जमाने का
चाहा करता है
**
ये जो जिंदगी की चाल
होती है ,
यही हमे जिंदगी में
चलना सिखाया करती है
**
ये जो मुश्किलों का
कटघरा होता है ,
यही हमे हिम्मतो के
घेरे में लाया करता है
Read best motivational quotes in hindi
gulzar sahab ki shayari in hindi | gulzar ki shayari on life in hindi
वो गुलाम जमाने का ना रह जाता है
*
रात जैसे दिन में बदल
जाती है ,
वैसे ही मुश्किलें
मुस्कुराहट हो जाती है
**
वक़्त का लिखा कोई मिटा
ना पाया है ,
आइना खुद को कोई दिखा
ना पाया है
**
डूब जो जितना ख्वाहिशो
में जाता है,
वो कहा उबर जिंदगी से
पाता है
**
Read best motivational quotes in hindi
जिंदगी हाथ से निकले
जा रही है ,
तू है कि रास्ता
खुशियों का ना बना रहा है
**
ये जो जिंदगी का सुलूक
होता हैं,
इसीमे ही सुकून होता
है
**
ये जो वक़्त के
इम्तिहान होते है ,
कभी मुश्किल कभी आसान
होते है
*
उलझकर जो सुलझ जाएगा ,
उसे कहा ख्वाहिशे उलझा
पाएंगी
**
जीवन जितना घटे जा रहा
है ,
हौसला तेरा है कि ना
बढ़ पा रहा हैं
**
ये जो जीवन की चुभन
हुआ करती है ,
यही बाद में फूल बना
करती है
**
जो वक़्त का सताया होगा
,
वक़्त ने उसे
किस्मतवाला बनाया होगा
gulzar ki shayari on life | gulzar ki shayari on life in hindi | गुलज़ार की शायरी इन
हिंदी
उसे ही पहुचने में देर लगा करती है
*
अजनबी जो खुद से हो
जाते हैं ,
उन्हें ही जिंदगी अजीब
लगा करती हैं
Read best motivational quotes in hindi
**
जीवन जीने के लिए मिला
करता है ,
तू क्यूँ कम मिलने का
गिला किया करता है
*
वो जो शौक से जीने का
शौक रखते है ,
वो मुश्किलों में भी
बड़े शौक से जी लिया करते है
**
आदत जहा मुस्कुराने की
हो जाती है ,
वहा मुश्किलें कहा
मुश्किलें रह जाती है
**
जो हो रहा है उसे होने
दीजिये ,
2 पल के गमो के लिए
खुशियों को ना खोने
दीजिये
**
वक़्त उड़े जा रहा है ,
तू हैं कि कल में मुड़े
जा रहा हैं
**
अरमान जब सारे खत्म हो
जाते है ,
तकलीफे भी सारी जिंदगी
की चली जाती है
**
जीवन जीने के लिए
मिलता है ,
तू क्यु ना दलदल में
कमल बन खिलता है
gulzar ki shayari in hindi | gulzar ki shayari on zindagi in hindi
वो पत्थर से सोना हो जाता है
**
ये जो हमारे अंदर का
अहंकार होता है ,
यही हमे जिंदगी जीने
ना देता है
Read best motivational quotes in hindi
**
हौसला जहा ऊंचा हो जाता है,
वहां मुश्किले ज़मीन पे
आ जाती है
**
वक़्त है कि भागे जा
रहा है,
तू है कि वक़्त के साथ
ना चल पा रहा है
*
हल मुश्किलो का मिल
जाता है,
जब तू ढूंढने निकल
जाता है
**
ये जो मन का उजाला हुआ
करता है,
ये ज़िन्दगि का अंधेरा
डोर कर दिया करता है
**
ज़ख़्मो को तो एक दिन भर
ही जाना है,
तू देखा ना करता है
वरना दलदल के आगे भी
सफर सुहाना है
गुलजार शायरी motivational | heart touching गुलजार की शायरी
जीवन उसका कीमती हो गया है,
**
ज़िन्दगि तेरे हिसाब
में निकले जा रही है,
इंतज़ार तेरे बेहिसाब
जीने का करे जा रही है
**
Read best motivational quotes in hindi
येजो वक़्त की आँधिया हुआ करती है,
यही हमे वजनदार बनाया
करती है
**
किस्मत सबकी होती है,
आज नही तो कल बदल ही
जाती है
**
दायरा तू जितना
हिम्मतो का बढ़ा लेता है,
उतना मुश्किले कम हो
जाती है
**
वक़्त साथ भी होता है
वक़्त खिलाफ भी होता है,
जीवन उसका आसान है
मन से जो साफ होता है
gulzar shayari status in hindi |gulzar sahab ki shayari in hindi
उतना आंच मंज़िलो पे ना आती है
**
चलकर के जो रास्ता बना
रहा है,
वो सफर कांटो का बड़े
आराम स तय करते जा रहा है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो मन बुरा हो जाता है,
उसके जीवन मे बस सांस
ही रह जाती है
**
खोट तेरे ही अंदर है,
ना कि ज़माने के अंदर
है
*
वक़्त रेत सा फिसले जा
रहा है,
तू हैं कि वक़्त को ना
मुट्ठी में कर पा रहा है
zindagi par gulzar ki shayari | gulzar ki shayari motivation
जिदंगी है कि आगे बढ़ जाती है
*
हर कोई ज़िन्दगि का
किरायेदार होता है,
तू अपना मान लेता है
तभी रोता है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो मुश्किलो के बीच
में रह लेता है,
वो किनारे ना
मुस्कुराहटो से रहता है
*
इरादों के जो मजबूत हो
जाते है,
वो कहा हालातो से
मजबूर रह जाते है
*
सोच जितनी अच्छी हो
जाएगी,
ज़िन्दगि उतनी साफ हो
जाएगी
**
हम प्यार सब से कर
लेते है,
तभी रब से करने में
देरी कर देते है
*
बिगड़ जब मन के विचार
जाते है,
सुधरा भी फिर कहा
संसार रहता है
**
ये जो हालात के उबाल
होते है,
यही हमारे हौसले ठंडे
ना पड़ने देते है
**
तक़दीर हर किसी की होती
है,
किसी की उदास किसी की
मुस्कुरा रही होती है
gulzar ji ki shayari in hindi |गुलजार की शायरी
ये हमे कभी खुशयों से खाली ना होने दिया करता है
*
ये जो मन की ताकत होती
है,
यही हमे कजमोर ना पड़ने
देती है
Read best motivational quotes in hindi
*
ये जो वक़्त की
अंगड़ाइयां होती है,
यही हमे चैन की नींद
सुलाती है
**
तू जितना ज़माने के
भरोसे होते जा रहा है,
उतना खुद से यकीन खोता
जा रहा है
8
उदास ज़िन्दगि ना किया
करती है,
मुसकुराना हम ही भूल
जाते है
**
ये जो मनकी ताज़गी होती
है,
यही हमारी ज़िन्दग़ी को
मजबूर बनाती है
**
आज से तू कल को देखता
है,
तब पल पल जीया ना करता
है
**
मन का जो मालिक हो
जाता है,
राजा भी वो खुशयों का
हो जाता है
gulzar ji ki shayari |gulzar shayari on life in hindi font
तू खुद की देखभाल खुद ना करता है,
तभी तू ज़माने की निगरानी में रहना चाहता है
**
जीवन जब तक थकाता नही
है,
रफ्तार तेरे कदमो की
बढ़ाता ही नही है
**
जो धूल को रास्ता बना
लेता है,
वो मुशकिलो में खुशियो
से वास्ता बना लेता है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो ज़िन्दगि का सताया
होगा,
वो उतना ही मुस्कुराया
होगा
**
मर्ज़ी जब रब की चलती
है,
हर मर्ज की दवा मिल
जाती है
**
सुकून तेरे अंदर है,
ना कि ज़माने के अंदर
है
**
मन जितना नाजुक हुआ
करता है,
उतना उसे जीवन का
कांटा लगा करता है
**
ये जो मन के अँधेरे
होते है,
यही हमारा उजाला ले
लिया करते है
**
वक़्त रेत सा निकला जा
रहा है,
तू कयु ना उसे हाथ में पकड़ पा रहा है
gulzar sahab ki shayari in hindi | gulzar ki shayari on life in hindi
तभी ज़िन्दगि नकली हो जाती है
Read best motivational quotes in hindi
**
रंग जो ज़माने का देख
लेता है,
वो खुद से ही बेरंग हो
जाता है
**
एक वक्त की मेहरबानी
लगती है,
तब जाके ज़िन्दगि की
परेशानी मिटती है
**
ये जो यादों की दस्तक
होती है,
यही हमे ज़िन्दगि को
भुलाया करती है
*
वक़्त का सिलसिला तो
युही चलता जाएगा,
तू कम ज़्यादा के चक्कर
मे कब तक फंसता जाएगा
**
बुरा वक्त आता जाता
रहता है,
तू क्यु अच्छे वक़्त से
इतराता है
**
वक़्त जब तक खेलना ना
सिखाता है,
कैसे हमे और आपको
माहिर बनाता है
**
ये जो ज़िन्दगी की चलाल
हुआ करती है,
यही हमारी रफ्तार
बढ़ाया करती है
**
मन जो खुदा का हो जाता
है,
वो कहा ज़माने का रह
जाता है
**
वक़्त ही दलदल वक़्त ही
रास्ता है,
मुश्किलो के बीच मे ही
खुशियो का रास्ता है
gulzar ki shayari on life | gulzar ki shayari on life in hindi | गुलज़ार की शायरी इन हिंदी
कल उसका ना आंख चुराएगा
**
जहा चलने के फैसले हो
जाते है,
वहां रास्ते तेरे हो
जाते है
**
थम जब मन के विचार
जाते है ,
उभरके है कि जिंदगी आ
जाती है
Read best motivational quotes in hindi
**
तू आजकल में रहता है ,
तभी मुश्किल में रहता
है
**
जो शून्य हो रहा है ,
जीवन उसका कीमती हो
रहा है
**
तैय्यारी इम्तिहानो की
ना होती है ,
तभी परेशानी मुश्किलों
में होती है
**
ये जो जिंदगी के ज़ख्म
होते है ,
यही एक वक़्त पर मरहम
होते है
**
रात कबं दिन हो जाती है
,
वैसे ही जिंदगी नामुमकिन
से मुमकिन हो जाती है
**
जो रब का हो जाता है ,
वो कहा सबका रह जाता
है
*
तू तमन्नाए ज्यादा कर
लेता है ,
तभी कमी जीने के
लम्हों में कर लेता है
gulzar ki shayari in hindi |gulzar ki shayari on zindagi in hindi
कमी हंसी के लम्हों में ना होती है ,
तेरी जीने की इच्छा में होती है
**
ये जो मन की सौगात
होती है ,
ये कहा हर किसी के पास
होती है
**
इरादे जो पक्के कर लेते
है ,
वहा नाकामिया कमजोर हो
जाती है
*
Read best motivational quotes in hindi
वक़्त जब तक आजमाया ना
करता है ,
कहा हमे और आपको पक्का
कर पाया करता है
**
धूल जब आँखों में पड़ा
करती है ,
जिंदगी है कि साफ़ नजर
आया जाया करती है
*
ये जो मन की रौनके हुआ
करती है ,
यही उजाला जिंदगी का
हुआ करती है
*
वक़्त कहा एक जैसा होता
है ,
तू जैसा हो जाता है ये
वैसा होता है
*
ये जो जिंदगी की हकीक्त
होती है ,
ये हमे कुबूल करनी ही
होती है
गुलजार शायरी motivational |heart touching गुलजार की शायरी
उसकी मुसीबते कही खो जाती है
**
तू रब के सहारे ना
होता है ,
तभी जमाना किनारे कर
दिया करता है
**
वक़्त की उधेड़बुन चलती
रहती है ,
तू सिलाई हिम्मतो की
क्यु ना किया करता है
**
ये जो सोच के आईने
होते है ,
यही हमारी जिंदगी के नजारे
होते है
**
जो खुद का यार हो गया
है ,
उसे कहा जमाने का
इंतज़ार रह गया है
Read best motivational quotes in hindi
*
मन जितना भगवान में
लगा रहता है ,
उतना ही मुश्किलों से
बचा रहता है
**
जो आसमान में उड़ने का शौक
रखते है ,
वो पाँव भी जमीन पे
रखते है
**
औंट चिरागों की लगा
करती है ,
तब जाके जिंदगी जिंदगी
बना करती है
**
तू कल को तलाशे जा रहा
है,
तभी आज गुमराह हुए जा
रहा है
gulzar shayari status in hindi | gulzar sahab ki shayari in hindi
जिंदगी है कि पहली जैसी हो जाती है
**
बाते जब अंदर से निकल
जाती है ,
चलते चलते जिंदगी
सम्भल जाती है
**
बोझ जब कन्धो पर पड़ा
करता है ,
तभी मुश्किलें हल्की
पड़ जाया करती है
**
हक में जब तक हिम्मते ना आती है ,
कहा हमे मुसीबतों का
हकदार बनाती है
*
वक़्त सबके पास एक जैसा
ही होता है ,
फर्क हमारे और आपके करने के जज्बे में होता है
Read best motivational quotes in hindi
*
मन जब बंज़र हो जाता है
,
तभी उसमे खुशिया ना उग
पाती है
**
जहा ना जीने के बहाने
हुआ करते है ,
वही लम्हे जिंदगी में
ना मिला करते है
*
आँखे जो गमो से भरी रहती
है ,
वो कहा जिंदगी की
खुशियाँ देख पाया करती है
*8
जब जीत मन लिया जाता
है ,
तेरा बस तेरी जिंदगी
पे चल जाता है
**
उजड़कर जो बस जाता है ,
उसे कहा वक़्त उजाड़
पाता है
**
वक़्त आगे बढे जा रहा
है ,
रास्ता सामने है फिर
भी नज़र ना आ रहा है
zindagi par gulzar ki shayari | gulzar ki shayari motivation
गमो की जिंदगी में खुशिया नजर आएंगी
**
जो तूफ़ान हो जाया करते
है वो,
वो कहा आंधियो में
उजड़ा करते है
Read best motivational quotes in hindi
*
ज़ख्म तो एक दिन भर ही
जाते है ,
कांटो के आगे तो ही रास्ते
फूलो के नजर आते है
**
जो खुद का बन जाता है
,
खुदा भी उसका साथ दे
जाता है
*
तसल्ली जब खुद की लगा करती
है ,
तब जाके तकलीफ जिंदगी
की मिटा करती है
*
जहा आसमान में उड़ने की
ख्वाहिश होती है ,
वहा पहले जमीन की ही फरमाइश
होती है
**
हल्के जब मन के विचार
हो जाते है ,
बोझ कहा फिर जिंदगी
में रह जाता है
**
जो रास्तो के आदी हो
जाते है ,
वो चलने में माहिर हो
जाते है
*
वक़्त हसाता भी है वक़्त
रुलाता भी है ,
कांटे चुभाता भी है
फूल खिलाता भी है
**
ये मत देखो कि आसमान
कितना ऊंचा है ,
ये देखो कि तुम्हारे हौसलों
के क्या मायने है