नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Positive Shayari in Hindi का एक बहुत ही उम्दा और बेहतरीन कलेक्शन जिसे पढ़कर आप प्रेरणा से भरा महसूस करेंगे और ज़िंदगी को एक नयी दिशा में जाते हुए महसूस करेंगे। कहते है ना जिसके साथ जीने की उमंग है उसकी बेरंग ज़िंदगी में भी रंग है। अगर ज़िंदगी में मुश्किलें आती है तो हिम्मते तुम्हारी क्यों कम पड़ जाती है। ज़िंदगी में सुख दुःख तो चलते रहते है , बस हमे गमो से दिल ना लगाना होता है और हंसकरके आगे बढ़ जाना होता है। बस यही बाते Positive Shayari in Hindi का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Positive Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Positive Shayari in Hindi
हर मर्ज़ की दवा है ,
अगर सिर पे उस रब की
दुआ है
एक उम्र लगा करती है
,
तब जाके कामयाबी नसीब
में आया करती है
जिंदगी में ख़ुशी हो
या ना हो ,
मगर खुश रहना जिंदगी
जरूर होता है
दर्द में पलकर ही , हिम्मते
सामने आती है
जिनपर ना रंग जमाने
का चढ़ता है -
बस वही खुशिया रंग
लाती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Positive Shayari in Hindi 2 Line
पता खुशियों का ढूंढने से मिल
जाता है ,
अगर कोशिश करो –
तो काँटों के बीच
में भी फूल खिल जाता है
छोटी सी जिंदगी है ,
हंसकर निकाल दीजिये
ये जो मुश्किलों की
घड़ी है , अपनी हिम्मतो से सम्भाल लीजिये
ये जो मन की जड़े हुआ
करती है ,
जितनी पक्की रहा
करती है –
उतना पौधा खुशियों
का खिलखिलाया करता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
खुशिया कम गम ज्यादा
दिया करती है ,
दुखी वही रहता है –
हस्ती जिसकी शुक्रिया
कम,
शिकवे ज्यादा किया
करती है
Positive Shayari in Hindi Images
ये जो मन की हलचले हुआ करती है ,
यही दल्दले हमारी
जीवन की हुआ करती है
कल कल करके जीवन
निकले जा रहा है ,
आदत से मजबूर इन्सान
–
फिर भी आज को ना जी
पा रहा है
कल से नाता तोड़ आज
से जोड़ लेना है ,
जिस तरफ जिंदगी ले
जा रही है ,
ख़ुशी से उस ओर कदमो
को मोड़ लेना है
रास्ते तो एक दिन
मिल ही जाते है ,
चलने वाले के कदम – गिरकर
अपने आप सम्भल जाते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Positive Shayari in Hindi for Students
जो पानी सा हुआ करते
है ,
वो घुल स्थिति में
जाया करते है
उन कदमो की काबिलियत
अपने आप बढ़ जाती है ,
जिनके लिए मुकाम तक
पहुचना जरूरी हो जाता है
जो पानी सा हुआ करते
है ,
वो घुल स्थिति में
जाया करते है
उन कदमो की काबिलियत
अपने आप बढ़ जाती है ,
जिनके लिए मुकाम तक
पहुचना जरूरी हो जाता है
कदम चलकर , जो रुक
जाया करते है
वो कहा कभी माहिर
राहगीर बन पाया करते है
जिंदगी में जब मोड़ो
का आना तय है ,
फिर आप क्यू ना अपना
चलना तय कर लेते है
गड्ढे तो रास्तो की
शान हुआ करते है ,
कदमो को अपने सम्भालना
क्यू ना तय कर लेते है
Short Positive Shayari in Hindi
कभी किस्मत दुःख देती है,
तो कभी सुख की घडिया
लिख देती है
कभी जिंदगी मीठी हो
जाती है ,
तो कभी बेरुखिया लिख
देती है
दर्द का मज़ा लेकर ही
,
स्वाद जिंदगी में
बढा करता है
बेरंग हालातो से
होकर ही ,
रंग खुशियों का चढ़ा
करता है
आंसुओ की बौछारों
में जीवन निकले जा रहा है ,
तू है फिर भी छाता ना रब को बना रहा है
जो सहर की तैय्यारी
में रहा करता है ,
वो कहा ढलती शाम का
मज़ा लिया करता है
उलझन भी ज्यादा वही
रहा करती है ,
जहा गांठे जीवन से
ज्यादा मन पे लगा करती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Two Line Positive Shayari in Hindi
ये जो वक़्त के पडाव हुआ करते है ,
हमे अंधेरो में भी
बुलन्दियो तक पहुचा दिया करते है
जो मिल गया , उसे
अपनाना सीख जाओ
और जो छूट गया , उसे
दिल से भुलाना सीख जाओ
फिर देखो जिंदगी
कितनी हल्की और हसीन हो जाएगी
जो चाहना छोड़ देते
है ,
उन्हें कुदरत अपने
आप भर भर दे दिया करती है
और जहा हसरते ज्यादा
हुआ करती है ,
वहा दिया भी जिंदगी
वापिस ले लिया करती है
Best Positive Shayari in Hindi
गमो की धूप से पिघलना ना होता है
,
जब बदलाव वक़्त के
हुआ करे –
तो जीने की अपनी चाह
को बदलना ना होता है
ये जो मुश्किलों के
पैगाम होते है ,
आज नहीं तो कल हर
पते पे आते है
जिंदगी कहा किसी में
फर्क किया करती है ,
हम ही कुदरत के
फैसलों पे शक कर जाते है
जितनी गहराईया मन की
बढ़ जाती है ,
उतनी ही खुशिया
डूबने से बच जाती है
वो खुदा जब अपनी
खुदाई ना छोड़ता है ,
फिर ना जाने इन्सान
क्यू अपनी –
इंसानियत त्याग कर
दिया करता है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
2 Line Positive Shayari in Hindi
खुशियों के समन्दर
में , ज़ाहिर है मुसीबतों की लहरे आएंगी
ये जिंदगी उतनी ही
हसीन बनेगी , जितना हस्ती खिलके मुस्कुराएगी
वो वाकिफ उड़ान से हो
जाते है ,
उनके पंखो को फिर कोई
पिंजरा ना बांध सकता है
गमो की खटखटाहट तो
चलती रहती है ,
ना जाने हिम्मते
तुम्हारी क्यू गुमसुम हो जाती है
ये जो किस्मत के
सिलसिले होते है ,
कभी मुरझाये तो कभी
खिले होते है
हम औरो के इतने
सहारे हो जाते है ,
कि जिंदगी को अपनी
अंजाने में बैसखिया थमा देते है
Positive Life Shayari in Hindi
मुश्किल है अगर जिंदगी , तो आसान
भी हो जाएगी
बेबस है अगर जिंदगी
, तो एक दिन खुदसे मुस्कुराएगी
अरमानो की चादर
जिनकी फटी रहा करती है ,
बस देखो ना वही से
जीवन झांका करता है
इतने इम्तिहान जीवन
ना लेता है ,
जितना हम खुद की इच्छाओ
में फंस जाते है
मालूम है कि मुकाम
मिलने में वक़्त लगता है ,
हमारे ही कदम अरमानो
की दलदल में फंस जाते है
सुकून काफिले के
पीछे भागने में नहीं है ,
बल्कि खुद को भीड़ से
अलग करने में है
जो हर वक़्त में जीया
करते है ,
उनके पास ना लम्हे
जीने के-
कभी कम रहा करते है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Positive Thoughts Shayari in Hindi
पत्ते जब तक टूटा ना करते है ,
कहा नये पत्ते आया
करते है
जैसे बीजो के बोये
बिना ,
कहा खेत खिलखिलाया
करते है
हथेली की लकीरो से
तो हर कोई वाकिफ है ,
अनजान अगर हम हो
जाते है –तो उसकी मेहनत से
खुश रहकर जीने का एक
ही मंत्र रखना है ,
खुद को अपने मन के
विचारो से स्वंतत्र रखना है
Positive Shayari on Life in Hindi
जो मरने से पहले ही मर जाते है ,
वो ज़रा से वक़्त के
झोंको से ही उजड़ जाते है
जिंदगी के साथ ज़ाहिर
है जिंदगी बदल जाती है ,
मगर वहा ना उम्र का
फर्क रहता है –
जहा चाह जीने की
बढती चली जाती है
जी लो इन सांसो को ,
ना जाने ये कब साथ छोड़ दे
बना लो कामयाबी को
अपना , ना जाने हार कब जीतने का इरादा तोड़ दे
कमी जब हर किसी में
होती है ,
फिर ज़ाहिर है जिंदगी
इससे कैसे पीछे रह जाती ह
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Positive Shayari in Hindi
वक़्त की करवटे भी
जरूरी होती है ,
ताकि सुकून वाली
नींद – बेकरार ना करे
बेहिसाब अगर उलझने
है ,
तो सुलझना सीख
लीजिये
जीवन अगर दुखो का
गीत है ,
तो गुनगुनाना
खुशियों को सीख लीजिये
मुट्ठी में उनके
जिंदगी आ जाती है ,
जो पकडकर जीने की
चाह रखा करते है
और नजरो से उनकी
खुशिया ओझल हो जाती है ,
जो नजरिये में अपने
जिंदगी की कमिया रखा करते है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
खुद से खुश रहने की काबिलियत रखनी
है ,
जिंदगी जब तुम्हारी
है –
तो क्यू किसी और के
हवाले करनी है
उम्मीद वो दवा होती
है ,
जो जीवन को बीमार
करने से बचाया करती है
जहा उमंगो के रंग हुआ
करते है ,
वहा फीकी जिंदगी भी रंगीन
हो जाया करती है
जहा मेहनत के रंग
पक्के होते है ,
वहा नाकामियों की
बारिश से भी कुछ ना फर्क पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Positive Shayari in Hindi Images
ठोकरे खाकर सम्भलना
सीख लो ,
अगर ज़ज्बा जीतने का
है –
तो कुचलना हार को
सीख लो
जिन्हें जीना ही ना
आया करता है ,
जीवन वही बोझ हो
जाता है
मगर जो हर पल में
जिंदगी देखा करते है ,
वहा वक़्त खुशनुमा हर
रोज़ हो जाता है
तुम कल की बात करते
हो ,
जीने वाले ना एक पल
को जीए बिना –
ना छोड़ा करते है
चुनोतिया हर किसी की
किस्मत में आती है ,
जो मंजूर कर लेते है
– उनकी जिंदगी बन जाती है
जो मजबूर होते है –
उनकी उदासिया बढ़ जाती है
Positive Shayari in Hindi for Students
गमो के दरिये में , नाव हिम्मतो
की चलानी पडती है
हंसी होठो पे रखकर
ही , नमी पलको की छुडानी पडती है
माना की एक दिन मर
जाना है ,
फिर क्यू ना जीए
बिना, जीवन बिताना है
शौक से जीते है वो
लोग ,
जो शौक बस जीने का
रखते है
उन्हें ना मुश्किलें
अडंगी मारा करती है,
जो सीढ़ी खुशियों की
चढ़ा करते है
वक़्त की नाव तो
हिचकोले खाती ही रहती है ,
मगर ज़ज्बे जिनके
समन्दर है –
वहा हर कश्ती आराम
से गुजर जाती है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Short Positive Shayari in Hindi
इतने नादान रहिये कि जीवन आसान
लगे ,
इतने महान रहिये कि कदम
चलते हुए ना थके
जिन पलको पे ख्वाब
रहा करते है ,
उन आँखों में कही
नमी ना दिखाई देती है
जहा हौसले हर हाल
में जीने वाले है ,
वहा ना किस्मत की
कोई कमी दिखाई देती है
हम कभी भी अकेले ना
होते है ,
तन्हा तो हमे औरो के
सहारे कर दिया करते है
कुछ मिलता है जीवन में
, कुछ छोड़ना पड़ता है
कभी रिश्ता गमो से
होता है ,
तो कभी हंसकर नाता खुशियों
से जोड़ना पड़ता है
*
पल जिंदगी के कभी कम
ना होते है ,
हम ही लापरवाह जीने
से हुआ करते है
ये जो कदमो की
काबिलियत होती है ,
यही गुमराह मंजिलो
को ना होने दिया करती है
ये जो उमीदो की
कलिया होती है ,
यही कांटे दुखो के
ना बोने दिया करती है
Two Line Positive Shayari in Hindi
जो अपनी पहचान से चमका करते है ,
वो ना जमाने में
अपना अक्स देखा करते है
शौक जनाब खेलने का
ना रखोगे ,
तो जिंदगी के हाथ के
खिलोने हो जाओगे
अगर मगर में क्या
रखा है ,
जब रास्ता सामने है –
तो रुकने में क्या
रखा है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
जब सांसो का कोई
इतवार ना होता है ,
फिर जीने से छुट्टी
आप और हम क्यू ले लेते है
किस्मत के फैसले जो
मंजूर कर लिया करते है ,
उन्हें जहा वक़्त के
दवाब मजबूर किया करते है
Best Positive Shayari in Hindi
चार दिन की जिंदगी को ,
हम सोचने में निकाल
देते है
शुक्र मिले का ना
करते है ,
जो नहीं मिला कन्धो
पे उसका बोझ डाल लिया करते है
आज दौर तकलीफों का
है ,
कल सुखो की महफ़िल सज
जाएगी
आज पतझड़ सी किस्मत
हो गयी है ,
कल फिर बहारे लौट
आएंगी
जो खुद के अंदर
बदलाव ले आते है ,
उन्हें अपनी जिंदगी
बदलने के लिए –
फिर कुछ ना करना
पड़ता है
जो जितना नादानी से
जी रहा है ,
वो साहब अपनी जिंदगी
उतनी ही आसानी से जी रहा है
2 Line Positive Shayari in Hindi
उसकी मर्जी उसकी रज़ा है ,
जो रब ने दी , वो
क़ुबूल हर सज़ा है
जहा टूटने का डर लगा
रहता है ,
उस शक्सियत के नसीब
में –
कहा कामयाबी आती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
मज़ा जीने का बस, वही
लिया करते है
हाथ जिनके लेने से
ज्यादा , दिया करते है
चंद तकलीफों से
जिंदगी कठोर ना होती है ,
मगर चंद हिम्मतो से
, आसान जरूर हो जाती है
Positive Life Shayari in Hindi
हम खुदपर खुदकी
मर्जी ना चला पाते है ,
तभी मालिक होते हुए
जिंदगी के -गुलाम हो जाते है
उदासियो की बस एक ही
वजह है ,
कि हम खुश रहना छोड़
देते है
असफलता बस उनकी
जिंदगी का किस्सा है ,
नाता जो मेहनत से
तोड़ देते है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
आप खोने के लिए कुछ मत रखिये ,
देखना वो भी मिलना
शुरू हो जाएगा –
जो आज तक कभी मिला
ही नहीं
जो हीरे खरे होते है
,
वो साये में भी रोशन
रहते है
जो एक हाथ से रब और
एक हाथ से जमाने को पकड़ता है ,
Positive Shayari on Life in Hindi
जो खुदपर खुदकी चलाया करते है ,
बस वही रात के
अंधेरो में –
सितारों का जगमगाया
करते है
हर पल को जी , ख़ुशी
को दुगुना कर लेना है
ख्वाहिशे जिंदगी में
से निकाल -
खाली मन को कर लेना
है
वक़्त की तिजोरी पे
आज तक किसका जोर चल पाया है ,
कभी ढेरो मिल जाता
है इन्सान को –
तो कभी इसने खुद को
कंगाल पाया है
Positive Shayari in Hindi
जब दुनिया मन की अच्छी हो जाती है
,
ज़ाहिर है जिंदगी अपने
आप बेहतरीन हो जाती है
ठोकर जिंदगी की यही
सबक सिखाती है ,
अगर पत्थर बन जाओगे –
तो कोई ठोकर ना कुछ
बिगाड़ पाती है
ना जाने किस ओर जिंदगी
ले जा रही है ,
हिम्मते है साथ में
फिर भी –
मुश्किलें ही नजर आ
रही है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Positive Shayari in Hindi 2 Line
मन जितना जमाने में लगा रहता है ,
उतना ना जीने के
बहाने ढूंढा करता है
कुदरत हर किसी की
राह में ठोकरे लाती है ,
कुछ अटक जाते है तो
कुछो की रफ्तार बढ़ जाती है
जीवन कोई समस्या
नहीं ,
बल्कि ये तो
मुश्किलों का हल है
जो मेहनत बखूबी किया
करता है ,
बस वही अपनी जिंदगी
में सफल है
Positive Shayari in Hindi Images
राहे चाहे कैसी भी हो ,
बस चलना आना चाहिए
अँधेरे चाहे कितने
ही घने हो ,
सुनहरी धूप सा
निकलना आना चाहिए
तरकीब जीने की हजार
लगती है ,
तब जाके आंधिया है
कि मुश्किलों की थमा करती है
जो कदम चलना जानते
है ,
वो मोड़ो के बीच में
से भी निकलना जानते है
Positive Shayari in Hindi for Students
ये जो जिंदगी की किताब है ,
जितना पढ़ी जाती है –
उतना इन्सान जीने
में माहिर हो जाता है
तू जितना दर्द में
रहा करता है ,
उतना ही इन्सान
हिम्मतो का बना करता है
जिंदगी कभी हंसी के
मोड़ से ,
तो कभी गम की गलियों
से गुज़रा करती है
कभी कदम कदम आगे बढ़ा
करती है ,
तो कभी एक ही जगह
ठहरा करती है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Short Positive Shayari in Hindi
ये जो मन की सादगी हुआ करती है ,
यही तरोताजा जीवन को
बनाया करती है
जहा कमी उमीदो में
होने लग जाती है ,
वही उदासिया जगह जगह
नजर आने लग जाती है
जो खुद की तलाश में
रहा करता है ,
वो जिंदगी को ना –
जिंदगी उसे ढूंढा
करती है
Two Line Positive Shayari in Hindi
बेवजह मुस्कुराने का इरादा रखना
है ,
ना इच्छाओ के तराजू
में वजन ज्यादा रखना है
ये जो मन की ख़ूबसूरती
हुआ करती है ,
यही रंगत जिंदगी की
हुआ करती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
जो जिंदगी के हो
जाते है ,
जिंदगी भी उनकी अपने
आप ही हो जाती है
Best Positive Shayari in Hindi
बिना रुके चलने का ज़ज्बा रखा
कीजिये ,
काँटों के बीच में
खिलने का हौसला रखा कीजिये
तू खुद के सहारे रह , कोई लाचार ना कर पाएगा
इलाज़ खुदा की भक्ति से कर , फिर कोई बीमार ना कर पाएगा
मन जो विचारो से खाली रहा करता है,
उसका हर पल ख़ुशी से भरा रहा करता है
2 Line Positive Shayari in Hindi
बड़े अजीब है फलसफे
जिंदगी के ,
कभी दुखो के मौसम तो कभी
खुशियों की बारिश लाया करते है ,
रास्ते उनके ही बन पाते है –
जो मुसाफिर हो जाया करते है
अरमान जब जेब से निकल जाते है ,
ज़ाहिर है बोझ है कि कदमो का निकल जाता है
जो चलता है अपने सहारे ,
वो कहा किसी ठोकर से लाचार हो पाता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
खुशिया कभी कम ना होती है ,
हमारी ही बेवजह आंसू बहाने की आदत –
कम ना होती है
Positive Life Shayari in Hindi
अगर कलाकार अपनी जिंदगी
का बनना है ,
तो दुखो को मिटाकर –
कहानी खुशियों की लिखना है
फ़िक्र कल की बस उन्हें ही सताया करती है ,
जिन्हें आज में जीने से परहेज़ लगा करता है
उनके जीने के पल कभी ना खत्म होते है ,
जो दुखो में भी खुशियों को सहेजा करता है
ये जो वक़्त की किताब के पन्ने होते है ,
जब पलटा करते है –
गमो को सुख में और
सुख को तकलीफ में बदल दिया करते है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
रोज़ रोज़ चलने की आदत बनाइए ,
दिन अगर उगा है –
तो रोशन सूरज सा हो जाइये
जहा कुछ छूटने का मलाल ना होता है ,
वहा कुछ ना पकड़ने पर भी सवाल ना होता है
इश्क ज़माने से बस इतना कीजिये ,
कि खुद से प्यार करना मुश्किल ना लगे
सांसे तो साहब हर किसी की चल रही है ,
रोक तो इन्सान के जीने में लग रही है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Positive Shayari on Life in Hindi
जिंदगी में मोड़ तो आते
रहते है ,
हौसले जिनके बुलंद है –
वो कहा वक़्त की हवा से घबराया करते है
जिनके सिर पे ज़िम्मेदारिया हुआ करती है ,
उनके कदमो के आगे ना कोई मजबूरिया हुआ करती है
जो वक़्त के बराबर चला करते है ,
उनके पास जीने का वक़्त बेपनाह रहा करता है
इरादे जिनके साफ रहा करते है ,
कामयाबी पर उनकी –
नाकामी का धब्बा ना लगा करता है
Positive Shayari in Hindi
चंद लम्हों में जिंदगी
की कहानी है ,
आज है अगर गम तो –
कल खुशियों में जिंदगानी है
जो अपनी पसंद से जीया करते है ,
उनके लिए चढाई मुश्किलों की करनी –
ना मुश्किल रहा करती है
लम्हे जिंदगी के कभी कम ना पड़ा करते है ,
जीने के लिए दिल ही हमारा छोटा पड़ जाता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Positive Shayari in Hindi 2 Line
परीक्षा अगर वक़्त की है
,
तो परिणाम भी वक़्त ही दे जाएगा
भक्ति के मार्ग पे चलने वाले की ,
रुकावटे भी रास्ता बन जाती है
हम जब खुद से स्पर्धा करते है ,
हारे या जीते –
अनजान हर चीज़ से हो जाया करते है
Positive Shayari in Hindi Images
जो अपनी इज्ज़त किया
करता है ,
जमाना चाहकर भी उसकी बेकदरी ना कर सकता है
कोशिश करने वालो की कहा हार हुआ करती है ,
जो बस रब से रब को माँगा करते है –
उन्हें कहा फिर कोई दरकार हुआ करती है
तू रब के भरोसे ना हुआ करता है ,
तभी धोखे जिंदगी की स्थितियों से खाया करता है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Positive Shayari in Hindi for Students
जहा गांठे मन की सुलझी
रहा करती है ,
वहा ना दुःख दर्द जिंदगी में रहा करते है
जो मन सही रहता है ,
जीवन उसका कैसा भी हो –
वो हर हाल में हंसता रहता हैं
एक उम्र निकल जाती
है ,
तब जाके इन्सान को जिंदगी
में –
जिंदगी नजर आती है
Short Positive Shayari in Hindi
वक़्त बदलने पर भी आपका स्वाभाव ना
बदले ,
यही सच्चे इंसान की
निशानी है
मन में जिसके भगवान
है ,
साहब बस उसीकी
ज़िंदगी आसान है
एक दुःख से ज़िंदगी
बेकार नहीं होती ,
किताब का एक पन्ना
फटा निकले तो किताब बेकार नहीं होती
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Two Line Positive Shayari in Hindi
मेहनत ज़बरदस्त कीजिये ,
मंज़िले ज़ोरदार
मिलेंगी
बजाय दूसरो को
समझाने के ,
खुद को समझा ले
सफर आसान हो जाएगा
जब चलना आ जाता है ,
रुकना फिर थकान लगने
लगती है
Best Positive Shayari in Hindi
आपका मन ही मंदिर है ,
तन से मंदिर ना भी
जाओ
तो भी कोई नहीं।
जो हस हस्के दुःख
सहता है ,
उसका गम फिर कम ही
रहता है।
हाल-ऐ-दिल हर किसी
को सुनाना अच्छा नहीं ,
वरना लोग जान जाएंगे
कि
आपकी कमज़ोरी क्या
है।
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
2 Line Positive Shayari in Hindi
बस अपने होठो पर मुस्कान रख
लीजिये ,
पूरी दुनिया हस्ती
हुई नज़र आएगी।
आप जैसा कीमती इंसान
इस दुनिया में नहीं है ,
फिर आपको किसी और के
जैसा बनना क्यू है।
मुश्किलों से
मुलाकाते इतनी बेचैन ना करे ,
कि ज़िंदगी में फिर
चैन ही ना रहे
Positive Life Shayari in Hindi
अच्छा वक़्त कभी लापता नहीं होता ,
जीना का ज़ज़्बा ही
इंसान का
ना जाने कहा खो जाता
है
ज़िंदगी जब तक चुभती
नहीं है ,
उससे पहले वो अच्छी
भी नहीं लगती
मौका मिले तो रुको
मत ,
बल्कि मेहनत का चौका
लगा दो
Positive Thoughts Shayari in Hindi
खुशियों को तलाशना
क्यू है ,
ये तो इर्द- बिखरी
ही पड़ी है
कठिनाइया आंसू बेशक
देती है,
मगर उन्हें खुद
पौछने की हिम्मत भी तो देती है
दुनिया की असलियत बस
इतनी है ,
कि ये आज कुछ कल कुछ
और कहेगी
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Positive Shayari on Life in Hindi
ज़िंदगी आपको कुछ सीख दे रही है ,
और आप है कि इन्हे
कष्ट समझ रहे है
अच्छी बाते सिर्फ
सुनंने में अच्छी नहीं लगती ,
अगर उन्हें जीवन में
उतार लिया जाए
तो जीवन भी अच्छा
करती है
अपने अंदर के बच्चे
को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा
समझदारी
जीवन को नीरस कर
देती हैं.
Positive Shayari in Hindi
वक्त और हालत को तुम्हारे आगे
झुकना पड़े,
कुछ ऐसा कर गुज़रो।
ये जो ज़माना है ये
कुछ भी कहता है ,
जीत के रास्ते पे
हार को तो ,
मिलना ही होता है।
बड़े आराम से आप
मंज़िल तक पहुंच जाओगे ,
अगर आप आराम से बस
चलते चले जाओगे।
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Positive Shayari in Hindi 2 Line
कोई अगर आपका दोस्त
ना बन पाए ,
तो आप भगवान के
दोस्त बन जाए।
जिन्होंने अपने मन
को भगवान में उलझा लिया है ,
उन्होंने अपना जीवन
आसानी से सुलझा लिया है।
खुद में वो बदलाव
लाना है ,
जो आप औरो में देख
रहे हो
खुदही वो रास्ता
बनाना है
जिसपे आप चलने की
सोच रहे हो
Positive Shayari in Hindi Images
जो जितना खुदा के करीब हो रहा है ,
उससे उतना खुशिया
दूर ना जाया करती है
कष्टों से गुजरकर ही
,
हिम्मते हाथ में आया
करती है
जब तक गमो की आंधिया
ना हो ,
जिंदगी ना खुशियों
की बरसात लाया करती है
छोटी खुशिया बेशक
थोड़ी देर के लिए होती है ,
मगर जल्दी मिल जाती
है
जबकि बड़ी खुशिया
माना की बड़ी होती है
मगर इंतज़ार लम्बा
करवाती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Positive Shayari in Hindi for Students
खुश रहने की ना जाने कितनी वजहें
है ,
और लोग है कि 1 वजह पे उदास हो जाते है
मन के अंदर का बस रब
साथ रहता है ,
मन के बाहर का सब
याद बनकर रहा जाता है
ज़िंदगी उसीके साथ
मुश्किल खेल खेलती है ,
जो मुश्किल खेल
खेलना जानता हो
Short Positive Shayari in Hindi
मन में सुकून तब तक नहीं आएगा ,
जब तक इसमें दुनिया
बसी रहेगी
ज़िंदगी में हार जीत
तो लगी है,
हम कोशिश भी ना करें
ये सही नहीं है।
कसूर तो बहुत किये
है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली
जहाँ बेकसूर थे.
Two Line Positive Shayari in Hindi
ज़िंदगी से इतनी भी चालाकी अच्छी
नहीं ,
कि देने के नाम पे
आप पीछे हट जाओ
और लेने के नाम पर
हाथ फैला लो।
बस हौसलों के
इम्तिहान हो रहे है ,
और आप है कि
खामखा परेशान हो रहे
है।
हमें जो भी मिला है
भाग्य से ज्यादा ही मिला है
अगर पाँव में जूते
नहीं हैं तो
अफ़सोस मत कीजिये
दुनिया में कइयों के
पास पाँव भी नहीं है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Best Positive Shayari in Hindi
ज़िंदगी तो साजिश करने से नहीं
रुकेगी ,
इसलिए आपको ही
होशयार बनना पड़ेगा।
शिकवे करने है तो
खुद से करो ,
कि क्यू आप अपने मन
में
इस दुनिया को बिठा
लेते हो।
नहा लिया करो भगवान
के भजनों में,
ताकि दुनिया के बोल
बच्चनो से बचा जा सके
2 Line Positive Shayari in Hindi
बस ज़िन्दगी की
शर्तों पे जीते रहो,
ज़िन्दगी क्या मौत भी
मुस्कुराकर गले लगाएगी
बेशक भगवान दिखाई
नहीं देता,
मगर जब कोई दिखाई
नहीं देता
तो वोही दिखाई देता
है
आप पीछे मुड़-मुड़ के
देखते रहेंगे ,
फिर सामने खड़ी
ज़िंदगी
नज़रअंदाज़ हो ही
जाएगी।
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Positive Life Shayari in Hindi
भगवान का हिसाब कभी गलत नहीं होता
,
गलत आपने किया था
किसीका
गलत इसलिए आपका हो
रहा है।
चलने की आदत बनाये ,
क्यूंकि मुश्किलों
का मकसद
आपको रोकना ही है।
मन जो मिलावटी हो
जाता है ,
वही खरी जिंदगी ना
जी जाती है
जिंदा वो है दिल
जिसका धड़क रहा है ,
मगर जिंदगी वहा है
जो दिल करके जी रहा है
हम गिनती ना मिले की
किया करते है ,
तभी जो मिला है वो
कम ही नजर आता है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
उमंग में इतने रंग होते है ,
कि जिंदगी को कभी
फीका ना पड़ने देती है
उमीदो के रास्ते
चलने से ही ,जिंदगी मिला करती है
मुश्किलों में
मुस्कुरा देने से ही तो खुशिया सम्भला करती है
करने वाले के लिए
कुछ मुश्किल ना हुआ करता है ,
और ना करने वाले को
कुछ आसान ना लगा करता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Positive Shayari on Life in Hindi
हालात तो ऊँगली करते ही रहेंगे ,
आप कब तक उनके इशारो
पे नाचते रहेंगे
जब मेहनत का पसीना बहता है ,
हार के सारे धब्बे
छूट जाते है
जब नाता कोशिशो से
बनता है
जीत के सभी रिकॉर्ड
टूट जाते है
जो जो हमारे चेहरे
की मुस्कान होती है
यही हमारी बेजान पड़ी
ज़िदगी की
जान होती है
Positive Shayari in Hindi
जिंदगी के मोड़ तो आते रहते है ,
जो मुसाफिर होते है
वो हर हाल में चलते
जाया करते है
हमारे जीवन मे क्या
चल रहा है,
ये ज़माना जानता है
मगर हमारे मन मे
क्या चल रहा है
ये बस ऊपरवाला जानता
है
**
ज़िंदग़ी
तो खिलखिलाने के लिए तैयार है,
आपही का मन ना खिलने
के लिए तैयार है
जो कांच छू लेते है
उन्हें डर काटो का
कैसा,
जो अंधेरो में ही
पलते है
उन्हें डर रातो का
कैसा
चार दिन की जिंदगी
है साहब .
जितना हसके जी जाएगी
उतना आसान बनती चली
जाएगी
बिना
चले रास्ते ना मिला करते है ,
जो हस्ते नहीं है
वही साहब जिंदगी से गिला करते है
***
ये तो जिंदगी का फलसफा हो गया है ,
कभी खुशिया कभी गम
कौन सा पहली दफा हो
गया है
इम्तिहान अगर मुश्किल हुआ करते है ,
आप तैय्यारी करके
क्यु ना उन्हें आसान किया करते है
उम्मीद करते है कि आपको Positive Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Positive Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Positive Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi