नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Positive Shayari in Hindi का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको रोमांच से ना भर देना तो कह देना। ज़िंदगी बहुत ही खूबसूरत पहेली है , जिसे अगर ख़ुशी से गुज़ारा जाये तो वो पहेली बड़ी आराम से सुलझ जाती है। परेशां इतना ज़िंदगी ना करती है - जितनी हम अपने मन से परेशान हो जाते है। ज़िंदगी बस चलने का नाम है , गुज़ारा रुकने से कभी नहीं होगा। इसलिए रब को साथी मान बस आगे बढ़ते जाना है। बस यही बाते Positive Shayari in Hindi का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Positive Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Previous Post Next Post
Positive Shayari in Hindi
जो
जितना हंसकर चलने के बहाने ढूंढा करता है ,
उतना उसे जीने के तरीके मिलते चले जाते है
ये जो बुरे वक़्त की दोपहरी होती है ,
यही सहर अच्छे वक़्त का बना करती है
ख़ुशी के पल कभी खत्म ना होते है ,
हम ही हर पल को जीने में मगन ना रहते है
वहा फासले मिटते चले जाते है ,
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
जो नसीब में ना होता है ,
उसे मेहनत से वसूल करके –
किस्मत बनाना ही होता है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
जिंदगी
जो उमंग से जी जाती है ,
वो बेरंग वक़्त भी रंगीन हो जाता है
जहा कठिनाइया चुभती रहा करती है ,
वहा राहे खुशियों की चाहकर भी ना दिखा करती है
जिंदगी जब तक समझ में ना आती है ,
कहा फिर नादानी से जीनी आती है
ये जो वक़्त के बर्ताव हुआ करते है ,
धूप छाव से होकर ही –हमेशा गुज़रा करते है
बेवजह ना दिल पे बोझ भारी रखा कीजिये ,
जिंदगी एक यात्रा है –
यहाँ बस चलना जारी रखा कीजिये
कुछ रोकर हंसना सीख जाते है ,
तो कुछो की हंसी खामखा ही –
आखो के आंसू में बदल जाती है
खुद पे जहा भरोसा ना रहा करता है ,
वही किस्मत में आती कामयाबी धोखा दे जाती है
Positive Shayari in Hindi for Students
अगर
दरिया गमो का है ,
तो हौसला कश्ती चलाने का क्यू ना तेरे अंदर है
वो ना कभी डूबा करते है ,
अंतर जिनके गहरे समन्दर है
कामयाबी की कलिया तब तक ना मुरझाती है ,
जब तक हार के कांटे ज़ख़्मी ना करते है
बुरे वक़्त से गुजरकर ही , सुख का चौराहा मिलता है
जो ना चला करते है अपने भरोसे , कहा फिर उन्हें मंजर
मिला करता है
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
लफ्जों में इतना वजन होना चाहिए ,
कि आपकी पूरी
बात कह सके –
मगर इतने तो हल्के होने चाहिए ,
कि घाव सामने वाले के दिल को ना कर सके
Short Positive Shayari in Hindi
जिंदगी
इतनी भी मुश्किल ना होती है ,
जितना हमे लगा करती है
खुशिया चारो ओर मौजूद है ,
हमारी ही भरी पलको को नजर ना जाया करती है
मन में जिनके राम रहा करता है ,
जीवन में उसके आराम रहा करता है
ये जो मन के फर्क हुआ करते है ,
यही हमे जीवन का बनने ना दिया करते है
कम में भी जो जीना जानते है ,
वो हर हाल में अपनी किस्मत का शुक्रिया किया करते है
रफ्ता रफ्ता जिंदगी निकले जा रही है ,
और हमारी कदमो की रफ्तार है कि –
चाहकर भी ना बढ़ पा रही है
Two Line Positive Shayari in Hindi
मन
के हाथ ना होते है ,
फिर भी जमाने को कसके पकड़ लेता है
और समय के देखो पाँव ना होते है ,
फिर भी हर किसी से तेज़ चल लेता है
ख्वाहिशो के सफर में , खुशिया पीछे छूट जाती है
जो कल कल किया करते है ,उनकी आज की जिंदगी रूठ जाती
है
सांसो के खजाने से हर कोई मालामाल है ,
फकीर है तो जिंदगी जीने के हौसले से है
कमिया हर किसी में होती है ,
मगर उन कमियों को नज़रंदाज़ करने की खूबी –
कहा हर किसी में होती है
Best Positive Shayari in Hindi
खुद
से जीतने का वादा रखना है ,
ना तुलना खुद की औरो से किया करना है
दर्द को भी दर्द होता है ,
जब तू मुस्कुरा देता है
वहा तकलीफे भी मात खा जाती है ,
जब तू हौसलों को हथियार बना लेता है
जिनके कन्धो पे ज़िम्मेदारी रहा करती है ,
उनके पाँव ना कभी थका करते है
जो रहते है अपने हवाले ,
कोई और ना उनके सहारे बना करते है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
किरदार अपना ख़ुशी से निभाना सीख जाओगे ,
देखना खिलाडी रंगमंच का ,आपसे बेहतरीन कोई ना हो
पाएगा
2 Line Positive Shayari in Hindi
हमे
खुदको अपना आइना बना लेना है ,
ताकि अक्स जमाने की बजाए –
खुद में खुदका नजर आ सके
जो पानी जैसे हो जाते है ,
वो बड़े आराम से हर स्थिति में घुल जाते है
किश्तों में जीवन उनका निकला करता है ,
जो खुद को जिंदगी का मालिक होने की बजाय –
कर्जदार समझा करता है
तू अपने हिसाब से चल , कुछ ना बिगड़ पाएगा
ये उदासियो का अँधेरा , उम्मीद की किरण पड़ते ही छट
जाएगा
Positive Life Shayari in Hindi
जो
बुझकर जल जाते है ,
असल में वही चिराग कहलाते है
राहगीर भी उन्हें ही कहा जाता है ,
जो रास्ते चलकर के बना जाते है
मुश्किलों के धागे से जब तक बंधे रहोगे ,
तब तक है कि जिंदगी कभी बाँध नहीं पाएगी
जो खुशियों की कलम अपने साथ रखते है ,
उनके जिंदगी के पन्ने –कभी कोरे ना रहा करते है
हौसलों से बिछड़कर , नाता गमो से बन जाता है
हिम्मत जो रखना नहीं जानते , वहा मन ज़ख्मो से भर जाता
है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
खरीदारी
खुशियों की कभी होती नहीं है ,
और गमो को बेचने का कोई बजार ना खुला है
इसलिए हर हाल में जीने की आदत बनाइए ,
क्यूंकि जो मिला है रब से पूरा मिला है
तुम वो बनो जो तुम चाहते हो ,
ना की वो –
जो जमानेवाले तुम्हे बनते देखना जानते है
किस्मत बदलनी वहा मुश्किल हो जाती है ,
जहा मेहनत की आंधिया अपना जोर ना चला पाती है
यकीन करोगे तो जीवन खूब्सूरत ही नजर आएगा ,
और वक़्त से धोखा खा जाओगे तो –
रंगीन जीवन भी बेरंग बनता जाएगा
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Positive Shayari on Life in Hindi
हर किसी को उजालो की कद्र तब होती है ,
जब जिंदगी अँधेरे में डूब रही होती है
क्या लेकर आये थे जो कुछ लेकर जाना है ,
आपकी उमीदो के आगे ही –
खुशीयो का सारा ज़माना है
जो खुदा को अपनी ताकत बना लेता है ,
उसे ना जमाने की महफिले लाचार किया करती है
अंतर जिसका खुश रहना जानता है ,
उसे ना कोई स्थिति बीमार किया करती है
Positive Shayari in Hindi
अगर आप सही रास्ते पे चल रहे है ,
तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती है
हर दिन जीने के लिए मिलता है ,
शाम का चाँद ढले –
कहा कल का सूरज निकलता है
दिल को धडकना जैसे अपने आप आ जाता है ,
वैसे हमे आपको दिल से जीना अपने आप क्यू ना आता है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
ये
कष्टों की दस्तक तो लगी रहेगी ,
तेरे जीने में देरी कब तक बनी रहेगी
नाकामी का खौंफ उनके सिर चढ़ता है ,
कदम जिनके कोशिशो की राह चलने से घबराते रहते है
तू कब तक लापता जीने से होता रहेगा ,
ये बुरे वक़्त के संदेशे तो हर पते पे आते रहते है
भीड़ में चलने का तरीका लगाइए ,
खामखा यू ना तन्हाई की दलदल में फंस जाइए
जिन्हें जीना आ जाता है ,
वो आखिरी साँस को भी –
बिना जीए बर्बाद होने नहीं देते
Positive Shayari in Hindi Images
तू हजार बार बिगड़ जा जिंदगी ,
हम लाख बार सम्भलने का ज़ज्बा लिए बैठे है
कितना ही खरोचे मार ले तू हमपर ,
हर बार हम तरशने का दिल लिए बैठे है
दर्द उतना ही दाग ना लगाता है ,
मन जिसका जितना बेदाग़ हो जाता है
खिलोना वक़्त को , खुदको खिलाड़ी बनाना है
चाहे दल्दले कितना ही तंग करे , कमल जैसा बनके दिखाना
है
ये भी पढ़े : Gulzar shayari on life
मुस्कुराने की कोई वजह ना होती है ,
फिर भी इन्सान सौ बहाने ढूंढता है
और पलके उसकी नमी से भरी रहती है ,
जहा रोने का एक बहाना भी मिल जाता है
Positive Shayari in Hindi for Students
आस्मान
उनके करीब है ,
जिनके करीब उड़ने के इरादे है
शक्स वो जीने में मगन है ,
जो बस आगे बढ़ते जाते है
जो सच्चाई से जीया करते है ,
वो हालातो के खोट से दूर रहा करते है
जिंदगी की किताब में चाहे जो लिखा हो ,
आप अपनी कलम उठाइये
और वो लिख दे जो तुम्हे लिखना हो
**
थकान जब मन की हो जाती है ,
तभी कदम लडखडाया करते है
वो कहा जमाने से जीत पाते है ,
जो खुदसे ही हार जाया करते है
थोड़ी बची है जिंदगी , थोडा निकल गयी है
थोड़ी ठोकर में निकली थी , थोडा अभी सम्भल गयी है
Short Positive Shayari in Hindi
मुश्किलों के तानो के बीच में ही
,
धुन खुशियों की सुनाइ देती है
जिंदगी वही नजर आती है ,
जहा हौसलों की हवा दिखाई देती है
कल में झांककर ,
कभी जीवन की तस्वीर ना दिखाई देती है
और मुड़कर आज से ,
धक्के जिंदगी के लगते रहते है
(इसलिए जीवन बस इस पल में है )
ये भी पढ़े : Waqt shayari
हमसफर खुद का बनना आना चाहिए ,
जब जीवन तुम्हारा है फिर क्यू –
जमाने का सिरहाना चाहिए
बेमतलब किस्मत से जंग क्यू करनी है ,
जब शुक्र कर सकते हो फिर –
शिकायते क्यू करनी है
Two Line Positive Shayari in Hindi
बेहतर
से बेहतरीन होकर दिखाना है ,
रास्तो की दलदल का कमल होके दिखाना है
ये जो जिंदगी की सडक होती है ,
उतना टेढ़ी ये नहीं होती –
जितना मोड़ हमारी मन की गलियों में हुआ करते है
आंधियो का काम सिर्फ बुझाना ना होता है ,
बल्कि दोबारा जलने के हौसलों को भी जलाना होता है
जो खुद से चलना सीख जाते है ,
उन्हें कहा कोई दौड़ भारी पडती है
जहा जीने में जूनून मिला करता है ,
Best Positive Shayari in Hindi
कल
क्या था क्यू सोचे जा रहे हो ,
इस पल को कैसे जीना है –
ख्याल ये ना कर पा रहे हो
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
**
कुछ करने का अरमान होना चाहिए ,
बाकी फिर दूर ना आसमान रहता है
मुट्ठी में से उसके ही सफलता निकल जाती है ,
जो मेहनत ना ख़ामोशी से किया करता है
*
जिन्हें खुद से जीतना आता है ,
उन्हें ना फर्क पड़ता है कि –
वक़्त फिर कैसा वक़्त लाता है
**
सुख की कमाई हर किसी के बस में ना होती है ,
बस वही कर सकता है –
जो खुद को भक्ति पे खर्च कर सकता है
2 Line Positive Shayari in Hindi
माना
की आने वाले वक़्त में भी जीवन है ,
मगर किसने कहा कि इस वक़्त में जिंदगी नहीं है
जिन्हें पका पकाया खाने की आदत हो जाती है ,
उन्हें फिर कुछ नया स्वाद लेना –
उनकी जिंदगी को फीकी कर देता है
हर तरफ भगवान है ,
खुले मन से ना देखता है-
बस तभी तो परेशान है
Positive Life Shayari in Hindi
माना
की नसीब के आगे किसी की ना चलती है ,
मगर जब जब मेहनत का सिक्का उछलता है –
किस्मतो को बदलना ही पड़ता है
कभी आंसू देती है जिंदगी , कभी सजदे किया करती है
ये कहा उसकी बन पाती है-
हस्ती जो जितना शिकवे किया करती है
लगातार चलने का इरादा रखना है ,
जो मिला है कुदरत से –
उसमे ना कम ज्यादा करना है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Positive Thoughts Shayari in Hindi
फूलो
से खुशबू तब तक ना आती है ,
जब तक कांटे साथ में ना आते है
मंजर भी बस उनके ही नसीब में आता है ,
जो ठोकरो के आगे बढने का ज़ज्बा ले आते है
जीवन तो बस इम्तिहान लिया करता है ,
तेरा मन है जो अच्छे नतीजे ना आने दिया करता है
जीवन तुम्हारा है ,
दस्तखत किसी और के करा रहे हो
मालिक तुम हो ,
हकदार किसी और को बना रहे हो
Positive Shayari on Life in Hindi
ये कुदरत के मोड़ो से आजतक कौन बच पाया है ,
किस्मत उसकी ही बनी है –
गुमराह होकर भी जिसने रास्ता बनाया है
वक़्त ही सितम , वक़्त ही मरहम है
वक़्त ही रहमदिल और वक़्त ही बेरहम है
सिर्फ सांसो का नाम ही जिंदगी नहीं होता ,
इसलिए हर साँस लेने वाला जिंदा भी नहीं होता
Positive Shayari in Hindi
ख़ुशी
वो दौलत है ,
जो हर कोई इससे मालामाल हो सकता है
मगर ना चाहते हुए भी,
फकीर हुए जा रहा है
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
मुश्किल सफल होना नहीं है ,
बेसबब मेहनत करना –
इन्सान को मंजिलो से दूर कर देता है
छाव छाव चलकर , ना धूप की गर्मी का पता चलता है
ठोकरों के आगे ना बढने से ही ,
मोड़ो में कोई रास्ता
ना निकला करता है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
Positive Shayari in Hindi Images
ये
हमारा मन जितना हरा भरा रहा करता है ,
उतना खुशिया कभी सूखा ना करती है
मुश्किलों की 2 बूँद क्या पड़ जाती है ,
हमारी आपकी आँखों के नल खुल जाते है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
तुम जो पसंद है वो करते जाओगे ,
तो ज़ाहिर है अँधेरे सवेरे होते रहेंगे
Positive Shayari in Hindi for Students
जब तूफानों
का आना तय है ,
आप क्यू उजड़ने से डरते हो
जब सिर पे रब का छाता है ,
फिर कष्टों की बारिश से क्यू तंग हुआ करते हो
ढूंढो तो हर मुश्किल का हल निकल आता है ,
जो जितना चलने से दूर रहा करता है –
उतना ही फासला मंजरो से बढ़ जाता है
मुसाफिर हो जाना अच्छा है ,
मन दौड़ने का करता है
राहे तो सामने ही होती है ,
तू ही ना कदमो का बना करता है
Short Positive Shayari in Hindi
उदासी
जिस जिंदगी का हिस्सा हुआ करती है ,
वहा उमीदो से रिश्ता गुज़रे कल की बात है
तुम चार लोगो की बातो में इतना आ जाते हो ,
कि चार दिन की अपनी जिंदगी को भी –
खुलकर ना जी पाते हो
जिसकी सोच का आइना साफ़ रहता है ,
वहा खुशियो की झलक बड़ी आराम से दिखाई देती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Two Line Positive Shayari in Hindi
दर्दो
में रहने का भी, अपना ही एक मज़ा होता है
कितना हम सह सकते है , ये हमे पता चलता है
जो अपने इरादों के बल पे चलना जानते है ,
उन्हें ना अडंगी वक़्त के रुकावट की लगा करती है
हंसती वही हर हाल में खिलखिलाती है ,
जो ना बदलते हालात के इशारे पे नाचा करती है
तराजू इच्छाओ पे रखकर ,
वजन जिंदगी का होता है
क्यूंकि जहा इच्छाए बढ़ जाती है ,
वहा जीवन हल्का ही होता है
Best Positive Shayari in Hindi
मन
को सींच , खेती खुशियों की लहलहाएगी
तू हर हाल में आगे बढ़ , ओझल मंजिल भी नजर आएगी
जो समन्दर से गहरे हो जाते है ,
वो ना बुरे वक़्त की लहरों से –
परेशां हुआ करते है
कल क्या होगा कौन जान पाया है ,
जीवन उसकी मुट्ठी में है –
नाता जिसने आज से बनाया है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
2 Line Positive Shayari in Hindi
कुछ
ऐसा करो कि कुदरत खुश हो जाये ,
जोश दौड़ने का कुछ ऐसा हो ,
कि फितरत चलने की रंग ले आये
**
जिंदगी पंख लगे उड़े जा रही है ,
और हम तुम है कि –
अभी दौड़ने में भी पीछे है
*
कदम जो सम्भलना सीख जाते है ,
वो ना रूकावटो की लडखडाहट से ना तंग होते है
**
मन को जितना सोना बना लिया जाएगा ,
उतना जीवन रोशन हीरे सा रहेगा
वक़्त उतना ही उसे कम दिया करता है ,
जितना वो शिकवे हालातो से करेगा
Positive Life Shayari in Hindi
वो काँटों के बीच में –
फूलो सा खिलते जा रहे है
**
ये जो जिंदगी की किताब होती है ,
ख़ुशी गम के पन्नो से ही –
इसके ढेरो पन्ने भरे होते है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
**
जो खुदसे रिश्ता बनाये रखते है ,
उनपर ना जमाने की तन्हाई भारी पड़ा करती है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
हौसला
चलने का बनाये रखोगे ,
देखना मंजिलो का मिलना फिर दूर ना रह जाएगा
जहा इंतजाम कोशिशो का रहा करता है ,
वहा ना इंतजार कामयाबी का करना पड़ता है
जहा नजरिया साफ़ रहा करता है ,
वहा नजारे बेहतरीन अपने आप होते चले जाया करते है
Positive Shayari on Life in Hindi
उदास होने की बजाय , हसना सीख जाओगे
खुद को सहारा बना , रास्तो पे चलना सीख जाओगे
कभी सफर हसीं , कभी उदासियो वाला होता है
कभी रास्ता जिंदगी का सख्त तो कभी चलने वाला होता है
जो मुश्किलों के आर पार देख लेते है ,
उन्हें अपनी जिंदगी में –
तकलीफे नजर ना आया करती है
Positive Shayari in Hindi
मुश्किलों
में मुस्कुराने का हुनर आना चाहिए ,
राहे जिंदगी की चाहे जैसी भी ही –
उसपे हर हाल में चलना आना चाहिए
जिंदगी है कि बिखरने में जा रही है ,
और इन्सान है कि समेट ना अपना हौसला पा रहा है
ये जो मन की सच्चाई होती है ,
Positive Shayari in Hindi 2 Line
हंसी गम की पहचान होती है जिंदगी ,
जमीन की दौड़ और आसमान की उड़ान होती है जिंदगी
वक़्त की ठोकरे हर किसी के रास्ते में आती है ,
जहा हिम्मते रहा करती है –
वहा ना फिर तकलीफे नजर आती है
आंधियो का आना तो काम है ,
तुम्हारे पास ही ना बसने का इंतजाम है
Positive Shayari in Hindi Images
ये
जिंदगी तो यूही चलती रहती है ,
यहाँ शाम के बाद दिन और दिन के बाद शाम है
विश्वास में वो ताकत होती है ,
जो हार में भी जीत को कमजोर ना पड़ने देती है
जिंदगी जितना धुए सी उड़े जा रही है ,
इन्सान का हौसला उतना ही ख़ाक हुए जा रहा है
जो देरी राहगीर बनने में करते है ,
रास्ता बस उनका ही आसान हुए जा रहा है
ये भी पढ़े : Zindagi ka safar Shayari
Positive Shayari in Hindi for Students
नतीजे
की परवाह करोगे ,
तो मेहनत बेपरवाह कभी हो नहीं पाएगी
मंजिले उनके ही करीब आएगी ,
हस्ती जो आगे बढती जाएगी
जो आज में जीना सीख जाते है ,
उन्हें फिर कल में –
जिंदगी दिखाई देना बंद हो जाती है
जिंदगी तो खुली किताब सी है ,
हम ही उसपर कलम चलाकर –
खुशिया लिखना नहीं सीखते
ये जो जीवन का सफर होता है ,
ख़ुशी गम की धूप से तपा और ठंडा हुआ करता है
Short Positive Shayari in Hindi
जहा
हिम्मते हुआ करती है,
वहा मुश्किले अपनी एक ना चला सकती है
उमीदो को जेब में रख ,
उदासिया आड़े नहीं आएंगी
तू खिलौना अपनी हिम्मतो का बन जा ,
जिंदगी है कि खिलवाड़ ना कर पाएगी
मन को हलका कर , आदत चलने की बनाना है
कांटे राह में चाहे कितने ही हो -
कदमो को हमेशा सम्भलना सिखाना है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Two Line Positive Shayari in Hindi
जूनून
जहा दौड़ने का हुआ करता है ,
वहा यारी मोड़ो से अपने आप हो जाती है
साया जिनके सिर पे रब का है ,
वहा क्या फर्क कि दुनिया खिलाफ रह जाती है
हंसकर जो जिंदगी निकला करती है ,
वो किसी भी दौलत से बड़ी हुआ करती है
कदम छोटे छोटे बढाते रहा करो ,
जिंदगी कैसी भी हो –
खिलखिलाते रहा करो
Best Positive Shayari in Hindi
ये
जो मन के बोझ हुआ करते है ,
यही भारी कदमो को कर दिया करते है
उमंग में इतने रंग होते है ,
कि मुश्किलों में जिंदगी को –
बेरंग होने से बचा देते है
आंधियो में जितना वजन रहा करता है ,
उतना हौसले तेरे क्यू हल्के पड़ जाते है
जितना तू बुझा करता है ,
उतना चिराग तेरे क्यू ना जल पाया करते है
2 Line Positive Shayari in Hindi
ये
जो हिम्मतो के धक्के हुआ करते है ,
मुसीबतों की दलदल से निकाल दिया करते है
**
खुद को इतना खोदना है ,
कि एक अच्छा इन्सान बड़े आराम से निकल आये
**
जमाना उनका रास्ता कभी ना कांट पाता है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Positive Life Shayari in Hindi
![]() |
जो
इरादों से ही रोशन रहा करते है
नाकामियों का अँधेरा उनके ओर कभी ना छा पाता है
**
कि जमाने की नजदीकिया भी आपको आपसे दूर ना कर पाए
**
जो वक़्त के सगे हो जाते है ,
वक़्त उनके संग हो जाता है
Positive Thoughts Shayari in Hindi
हम
जितना आजकल के चक्कर में रहा करते है ,
उतना अपनी जिंदगी को भटका दिया करते है
**
जिंदगी के मोड़ तो आते रहते है ,
जो मुसाफिर होते है
वो हर हाल में चलते जाया करते है
*
जहा आसमान पाने की चाह है ,
वहा बादलो के बीच में भी राह है
Positive Shayari on Life in Hindi
बड़े
वो नहीं जो उम्र से बड़े हुआ करते है ,
बड़े वो होते है जो छोटो को छोटा महसूस ना कराते हो
**
मंजिले वहा अक्सर ख्वाब हो जाती है ,
जहा मेहनत नींद में हुआ करती है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
*
कुछ ना करने वाले के लिए सब मुश्किल हो जाता है ,
मगर जो करना जानता है उसके लिए कहा कुछ मुश्किल रह
जाता है
**
यकीन औरो पे अच्छा है ,
मगर खुद पे भरोसा करना और भी अच्छा है
*
अगर सपना सितारों का है ,
तो ज़मीन वाली मेहनत से
काम नहीं चलेगा।
Positive Shayari in Hindi
हसरते
इतनी ही रखे ,
कि वो आपकी हसी ना छीन ले।
**
हालातो से टकराकर हमे मजबूत होना है ,
चार दिन की जिंदगी है फिर किसलिए रोना है
**
मंजिल उन्हें ही मिला करती है
जो कभी कोशिशो से मिलना ना छोड़ते है
**
रास्ते कठिन
ना हुआ करते है ,
हमारे ही कदम कमजोर पड़ जाया करते है
Positive Shayari in Hindi 2 Line
इस
तरह से चलना है कि कोई गिर ना पाए ,
इस तरह से से उगना है कि हर दिन में जिंदगी नजर आये
*
बुरे वक़्त से निकलकर ही
हिम्मते मिला करती है ,
आँखों से आंसू बहते है
तभी खुशिया दिखा करती है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
*
जिन्हें भरोसा रब का हो गया है ,
उसका अँधेरा भी रोशन हो गया है
Positive Shayari in Hindi Images
आज
रास्ता बना लिया है तो कल जरूर उड़ान होगी ,
सफलता साहब कैसे मिलेगी जब तक कोशिशो पे ना कमान होगी
*
जो जीने के लिए दूसरो की अनुमति लिया करते है ,
वो कहा अपनी जिंदगी का हकदार हुआ करते है
Positive Shayari in Hindi for Students
अंदर
जहा सपनो का दीया जला करता है ,
वहा राते भी दिन हो जाया करती है
**
सूरत चाहे
कैसी ही क्यू ना हो ,
मगर कमी साहब सीरत में नहीं होनी चाहिए
**
डगर सपनों की इतनी भी आसान ना हुआ करती है ,
मगर मुश्किल भी उनके लिए होती है
हौसलों में जिनके जान ना हुआ करती है
Short Positive Shayari in Hindi
ये जो जिंदगी के रास्ते होते है ,
तय करने के बाद ही आसान हुआ करते है
*
जो नजर नतीजो पे गडाये बैठे है ,
वही नजरे मेहनत से हटाए बैठे है
**
बस हौसलों की ताजगी लगा करती है ,
तभी जिंदगी बासी से महक उठा करती है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Two Line Positive Shayari in Hindi
हसने
पे कोई टैक्स ना हुआ करता है ,
फिर भी हम हसने में कंजूसी कर बैठते है
**
खुद में खुदा है ,
बाहर ढूँढना बेवजह है
*
इंतजार कल का क्यू करना है ,
जीवन जब आज में है
फिर आज में जीने से क्यू डरना है
Best Positive Shayari in Hindi
दिल
जितना उपरवाले में लगा रहता है ,
उतना कष्टों में घिरने से बचा रहता है
*
खुद से दोस्ती वो दौलत होती है ,
जो हमे आपको खुशियों से अमीर कर दिया करती है
**
ये जो मन की शांति होती है ,
गमो के शोर को दबा दिया करती है
2 Line Positive Shayari in Hindi
जब
तक हौसले ना उगा करते है ,
मुसीबतों का अँधेरा कहा ख़ाक हुआ करता है
**
मेहनत को टूटकर जो चाहते है ,
हार कभी उनके इरादे ना तोड़ पाती है
**
कोशिशे जो हंसकर किया करता है ,
उसे हार मिले या जीत क्या फर्क पड़ता है
**
जिंदगी अगर दास्तान है ,तो आप उसके किरदार है ,
Positive Life Shayari in Hindi
जो
हर वक़्त को जीया करते है ,
उनपर कहा हुकूमत बुरा वक़्त किया करता है
**
एक दिशा में चलने वाला कभी भटक ना सकता है ,
और हर दिशा में जाने वाला कभी सही राह चल ना सकता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
**
दिल जब तक
ज़माने में लगा रहेगा ,
दिल से जीने के बारे में सोचता ही रहेगा
Positive Thoughts Shayari in Hindi
अगर
आप खुश रहते है
तो आपको कोई रुला ना सकता है ,
और अगर मिजाज़ दुखी वाला है
तो कोई खुश कर ना सकता है
**
आज हार है कल जीत हो जाएगी ,
मेहनत तेरी कभी ना कभी तो रंग लाएगी
*
जिंदगी भी वहा सिर झुकाती है ,
Positive Shayari on Life in Hindi
सडक
जब मन की पक्की हो जाती है ,
खुशिया फिर आराम से दौड़ लगाती है
*
इतना मुस्कुराइए कि ज़ख्म मरहम हो जाये ,
ऐसे चलते जाइये कि कांटे फूल हो जाये
**
जिंदगी एक है ,
इसलिए हसके बितानी है
**
जो रब का चिंतन किया करते है ,
वो ना ज़माने की चिंता में रहा करते है
**
जब
दीया मेहनत का जला करता है ,
अंधेरे नाकामी के बुझा दिया करता है
**
सपने देखना अच्छा है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना गलत है
**
मुस्कुराने में कोई नुक्सान ना होता है ,
और साहब रोने में कोई फायदा ना मिला करता है
उम्मीद करते है कि आपको Positive Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Positive Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Positive Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-