नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Shayari on life in Hindi का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको रोमांच से ना भर देना तो कह देना। हंसकर जीने का नाम ही ज़िंदगी होता है , जो कोशिश किया करते है उनपर ही रंग कामयाबी का चढ़ा करता है। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव तो लगे ही रहते है , बस इन कठिनाइयों में हमे मुस्कुराके आगे बढ़ना है और ज़िंदगी की मुश्किलों से तंग होने से बचना है। बस यही बाते Hindi Shayari on life in Hindi का ये पोस्ट समझाता है. अगर आपको Hindi Shayari on life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Shayari on life in Hindi
बीते
कल को भूल , आज में जिंदगानी है
जिंदगी इस पल में है , फिर जीने में क्या परेशानी है
हौसलों के धक्के लगा करते है ,
तब जाके पाँव हमारे -
मुश्किलों की कीचड़ से निकला करते हैं
ये जो बुरे वक़्त की आंधिया होती है ,
हमे और हमारी हिम्मत दोनों को बसाने का-
काम किया करती है
ऊँगली करना जिंदगी बंद कर दिया करती है ,
जब हम उससे हाथ मिलाना –
शुरू कर दिया करते है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
जो
अंधेरो को अपनी ताकत बना लेते है ,
वो ना रौशनी के लिए मोहताज़ नजर आते है
एक अजीब सा रिश्ता है ,
मेरा और जिंदगी का –
आज में मुझे जीना आता नहीं है ,
और कल है कि मेरा आता नहीं है
जरूरत जीने के लिए बस सांसो की होती है ,
हम तुम है कि जरूरी –
अरमानो को समझ बैठे है
जो रब की पनाह में रह रहा है ,
बस वही अपना जीवन बेपनाह जी रहा है
उम्मीद जितना जमाने से की जाती है ,
उतना ही वो गुमराह बन जी रहा है
Hindi Shayari on Life
कोशिशो
के दरिये में डुबकी लगा ,
पार नाकामी से हो जाना है
चाहे जिंदगी कितनी ही खिलाफ हो ,
मुस्कुराके मुसीबतों को खुशिया कर जाना है
जो नतीजो की परवाह किया करते है ,
उनकी कोशिशो के कदम चलते चलते –
भटक ही जाया करते है
उमीदो के रंग भरने से ,
तस्वीर जिंदगी की बेहतरीन बन जाती है
यकीन खुद पर करने से ,
हार है कि खुद ब खुद किनारे लग जाती है
चलने के लिए सारे रास्ते बने पड़े है ,
हमारे ही कदम कल के इंतजार में खड़े हुए है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
उजड़कर
जो बस जाया करते है ,
उनपर ना जोर तुफानो का चला करता है
वो जो मुश्किलों में भी चलते जाते है ,
उनका सफर हमेशा खुशियों वाला रहा करता है
गुजर तो जिंदगी अपने आप ही जाती है ,
इसे जीने की ज़िम्मेदारी है जो –
हमारे आपके सिर आती है
कमी किस्मत के देने में ना होती है ,
हमारे ही इच्छाओ की है कि –पूर्ती ना होती है
लाख देती है जिंदगी फिर भी हम ,
शिकवे कर बैठते है
इतना तंग जीवन से नहीं होते ,
जितना नाराज़ खुद से हो बैठते है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
हजार
बार चलने की आदत होनी चाहिए ,
जिंदगी चाहे कितना ही सताये –
गिरकर सम्भलने की फितरत होनी चाहिए
जितना आगे हम चलते जाएँगे ,
उतने फासले मंजर से मिटते जाएँगे
चलने में देरी जो किया करता है ,
उतना ही रास्ते आगे दिखते जाएँगे
अगर मगर में अटके रहने वाला ,
कभी आगे बढ़ ना पाता है
बुलंदिया दूर उनसे ही हो जाती है ,
हौसला जिनका छोटा पड़ जाता है
कभी गिराती है जिंदगी , कभी रास्ता बनाया करती है
अपने इन्ही खेलो को खिलाकर , तुम्हे खिलाडी बनाया
करती है
Famous Shayari on Life in Hindi
कल
की तैय्यारी में , आज निकले जा रहा है
देखो ना जिंदगी इतनी भी मुश्किल नहीं –
जितना तू उसे बिना जीए बनाये जा रहा है
**
रास्ते इतने भी सख्त ना होते है ,
जितना चलने के लिए कदम तेरे –
कमजोरी के मोहताज़ हो जाते है
*
दौड़ने का इरादा साथ लिए ,
मंजिलो को अपना बना लेना है
खुश रहने की आदत लेकर ,
परेशां होने से खुद को बचा लेना है
*
जो ख्वाहिशो के पिंजरे में बंधा रहेगा ,
ज़ाहिर है उसकी जीने की चाह –
फडफडाती रहेगी
Life Shayari in Hindi one Line
जिंदगी जो हार से होकर गुज़रा करती है ,
वही साहब जीत के मोड़ तक पहुचा करती है
इंतजार करने वाले , ना कभी जिंदगी के बन पाते है
और आज को जीने वाले , ना कभी धोखा हालातो से खाते है
कठिनाइयो में रहना जिसे आ जाता है ,
उसे कहा इंतजार अच्छे वक्त का सताया करता है
सफर मुश्किलों का करने से ही ,
रास्ता खुशियों का मिलता चला जाता है
जिंदगी की राहे कभी कैसी ,
तो कभी कैसी हुआ करती है
ये चार दिन की जिंदगी है साहब ,
कहा हमेशा एक जैसी दिखा करती है
Hindi Shayari on Life Quotes
जहा
दर्द भी मुस्कुराने लगते है ,
वही बहाने जीने के मिला करते है
जो सख्त अंदर से हुआ करते है ,
वही काँटों के बीच गुलाब खिला करते है
दिल जब तक ज़माने में लगता रहेगा ,
ज़ाहिर है खुलकर जीने से परहेज़ करता रहेगा
मन जितना ज़माने से बंधा रहा करता है ,
उतना जिंदगी को खुलकर जीने से –
परहेज़ किया करता है
लिखने के लिए हौसलों की कलम होनी चाहिए ,
बाकि कामयाबी से किताब भरना –
कोई मुश्किल काम नहीं
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
थोड़ी सख्ती मिजाज़ में ले आइये ,
यू वक़्त के झोंको से –
ना हल्के पड़ जाइये
उड़ने के लिए पंख , और चलने के लिए इरादे साथ होने
चाहिए
किस्मत चाहे कितनी ही नाराज़ क्यू ना करे –
बरकरार हमेशा मेहनत का साथ होना चाहिए
मुस्कुराइए जिंदगी बड़ी हसीन है ,
वहा चलना जारी है –
जिन्हें खुदपर यकीन है
मन से जितना महकते जाओगे ,
उतना ही गमो के काँटों से चुभने से बचे रहोगे
Shayari on Life in Hindi Images
जीत
का इरादा कर , हार को मात देना है
अनजान गमो से बन , जिंदगी को खुशियों की सौगात देना
है
कल क्या होगा, कौन जानता है
जो आज का होगा , वही असल में जीवन पहचानता है
मजबूत हो जाओगे तो दुनिया आँख दिखा ना पाएगी ,
और अगर मजबूर रहोगे आँखों से जिंदगी बहती चली जाएगी
जो जिंदगी के दिए में खुश रहते है ,
वो ना होठो पे शिकवे रखा करते है
पहुचना जिन्हें मंजर तक होता है ,
वो ना कभी मुसाफिर बनने से थका करते है
Hindi Shayari on life in Hindi
वक़्त
की आदत बड़ी खराब है ,
कभी हंसाना कभी रुलाना –
ये साहब इसका स्वभाव है
जैसे जिंदगी में सुख दुःख होते है ,
वैसे ही सुख दुःख का दूसरा नाम जिंदगी होता है
जिंदगी में जो अकेले चलना सीख जाते है ,
उनके कदमो की काबिलियत अपने आप बढ़ जाती है .
उतार जो मन से अरमानो का बोझ देते है ,
पलके अपने आप उनकी खुशियों से सज जाती है
जिन रास्तो में कांटे मिला करते है,
साहब उन्ही रास्तो में फूलो की बगिया खिला करती है
मंजर कहा दूर होते है ,
पास हमारे ही मेहनत ना मिला करती है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
चलते
रहो जिंदगी आसान बन जाएगी ,
अगर रुक गये तो मुश्किल है कि जीना हो जाएगा
मुट्ठी में जब तक इरादे ना आया करते है ,
हार है कि तुम्हारे साथ खिलवाड़ ही करती रहेगी
दर्द साहब तब ज्यादा दर्द किया करते है ,
जब हम बेफिक्र जिंदगी के रास्तो पे ना चला करते है
जो आज को अपना आइना बना लेते है ,
उन्हें ना अक्स कल में दिखाई दिया करता है
जहा खुद की सुनने की प्रतिभा होती है ,
उसे ना जमाने का शोर सुनाई दिया करता है
Hindi Shayari on Life
जो आज
में चलते जा रहे है ,
उनके कदम ना कल का इंतजार किया करते है
हिम्मते जहा मजबूत रहा करती है ,
गम ना उनपर कभी वार किया करते है
लम्हे जिंदगी के गुजारने आने चाहिए ,
मुश्किलों के बीच में –
पल खुशियों के सवारने आने चाहिए
थोड़े गम होते है , थोड़ी खुशिया मिला करती है
बिना संघर्ष में उलझे बिना , कहा जिंदगी बना करती है
कदम छोटे हो या बड़े , आगे बढाते रहना है
जिंदगी चाहे कैसी भी हो , होठो पे हंसी लिए मुस्कुराते
रहना है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
अँधेरे
से सवेरा होने में वक़्त जरूर लगता है ,
मगर इतना भी नहीं कि –
हमे सब्र करना ही भारी पड़ता है
मौजूद अगर जिंदगी में जिंदगी रखनी है ,
तो आँखों में आंसू की बजाय –
होठो पे हंसी
रखनी है
एक इरादा ही काफी होता है ,
जिंदगी को बखूबी जीने के लिए
जूनून का एक हथियार ही काफी होता है ,
मुसीबतों को चीरने के लिए
काँटों में पलकर ही , नसीब में फूल आते है
मुश्किल राह पे चलकर ही , जीने के उसूल बन पाते है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
मन
में जब महक बढ़ जाती है ,
जीवन है कि अपने आप गुलदस्ता बन जाता है
जो चमकना जानता है ,
वो ना वक़्त के अंधेरो से – शिकवा किया करता है
जो बेफिक्र आज में चला करता है ,
वो कल से बेफिक्र रहा करता है
वो जिंदगी ही क्या , जो छाव छाव चली हो
ज़ाहिर है वहा उदासिया है, जहा किरण धूप की ना निकली
हो
कदम कदम पर जिंदगी थकाएगी ,
मगर मुट्ठी में उसके खुशिया होंगी –
हंसती जो जिंदगी से हाथ मिलाएगी
Famous Shayari on Life in Hindi
हालचाल
खुद से लेते रहना चाहिए ,
ताकि मुलाक़ात जिंदगी से बनी रहे
नसीब को लिखना इतना भी मुश्किल ना होता है ,
बस किस्मत की कलम हाथो में बनी रहे
नसीब में अपने आप सब आ जाएगा ,
ये सफर मेहनत का ज्यादा ना सताएगा
सब खोकर भी जो मुस्कुराया करते है ,
उन्हें कहा इम्तिहान सताया करते है
खिलाडी जो हिम्मतो के हो जाते है ,
वो ना खिलौना जिंदगी के हाथ का हो पाया करते है
काँटों की चुभन उन्हें परेशान किया करती है ,
हंसती जो अंदर से फूल रहा करती है
ठोकर भी उन्हें ठोकर ना देती है ,
जहा जीने की चाह क़ुबूल हुआ करती है
Life Shayari in Hindi one Line
जिंदगी
लम्बी ना होती है ,
हम ही धीरे चला करते है
अडंगी वहा ना लगा करती है ,
कदम जिनके लडखडाते हुए भी सम्भला करते है
हर समस्या का हल हो जाता है ,
चलो तो जीवन आसान –
और रुको तो मुश्किल हो जाता है
जहा कमी जीने की चाह की रहा करती है ,
वहा पतझड़ में भी जिंदगी –
हरी भरी रहा करती है
खुश रहने के बहाने ढूंढ लोगे ,
तो मुश्किलों का सफर है कि कभी –
जिंदगी की ठोकरे ना बनेगा
Hindi Shayari on Life Quotes
सही
गलत कुछ ना हुआ करता है ,
नजर जैसी हो –
बस नजरिया वैसा ही हुआ करता है
जहा नीयत अच्छी हो ,
वहा नीयति अच्छी हो जाती है
जहा खूबी मेहनत करने की हो ,
वहा खुद ब खुद किस्मत बन जाती है
पत्थर जैसा खुद को बनाइए ,
ताकि मुसीबते है कि कंकड़ जैसी नजर आये
हम मालिक अपनी जिंदगी के ना हो पाते है ,
तभी दूसरो की हुकूमत हमपर हावी हो जाती है
कदम जो आगे बढ़ते जाते है ,
उनपर ना ठोकरों के सितम चल पाते है
जहा थकान कदमो में रहा करती है ,
वही जख्म मंजिलो के नजर आते है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
हमे
उगने में देरी हो जाती है ,
तभी हमारी खुशीयो की शाम –
बड़ी जल्दी ढल जाती है
ये जो वक़्त की किताब होती है ,
इसके हर पन्ने पे –
सुख या दुःख की कहानी लिखी होती है
चोट खाकर भी जो हंसते रहा करते है ,
वो बेरंग होकर भी –
रंगीन दिखा करते है
कभी मायूस मत होना अपनी जिंदगी से ,
अगर कुछ लेती है तो –
देने में भी पीछे ना हटा करती है
जूनून का हाथ पकड़ , भटक ना हार से पाओगे
भरोसा है कि खुद पे कर , जमाने के दरिये में ना डूब
पाओगे
Shayari on Life in Hindi Images
आईने
सी जिंदगी होती है ,
हमे फिर भी खुशियों का अक्स देखना ना आता है
हार जीत तो चलती रहती है ,
कोशिश जब बेफिक्र की जाती है –
तभी कामयाबी अपनी बना करती है
चार दिन की जिंदगी से , अरमान क्यू लिए बैठे हो
सफर इतना मीलो का नहीं है , जितना कदमो की थकान लिए
बैठे हो
Hindi Shayari on life in Hindi
दर्द
को सहकर ही , जिंदगी का पता लगता है
उम्मीद में रहकर ही , गम लापता हुआ करता है
गहराई मन की होने पर ही ,
इच्छाओ का डूबना हो पाता है
अंदर जो अपने झाँका ना करते है ,
उनका ही सुखो को ढूँढना हो पाता है
बेरंग जिंदगी में भी , रंग भर जाते है
जो रब के दरिये में , बड़ी अंदर तक गोते खाते है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
खुश
रहने का दिखावा वहा हुआ करता है ,
जो अंदर से कुछ और बाहर से कुछ हुआ करता है
कदम से कदम मिलाने का जहा हुनर होता है ,
वहा मुकामो का आना लाज़मी ही होता है
हसने की अदा जहा आ गयी है ,
वहा किस्मते अपनी अदा दिखाना छोड़ देती है
जहा चलने का जूनून हुआ करता है ,
वहा ना हंसती अपने कदम कभी मोड़ा करती है
Hindi Shayari on Life
जख्मो
से उबरने में इतना वक़्त लगाओगे ,
ज़ाहिर है मुस्कुराने के लम्हे कम ही नजर आएँगे
मुश्किलों की धूप वही सेंका करते है ,
जहा हिम्मतो की छाव बरकरार रहा करती है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
हौसलों
का हथियार बना , चीर हिम्मतो को देना है
इच्छाओ की दरकार मिटा , खुशियों से जीवन को भर देना
है
तू जितना जिंदगी के दीये को नापेगा ,
उतना ही बहुत कुछ हाथ से छूटेगा
जो रब के भरोसे हो जाते है ,
वो उजड़कर भी अपना –
आशियाना बना लेते है ,
सब कुछ नहीं मिलता जिंदगी से, ये आम बात है
मगर जो कुछ खोकर भी मुस्कुराता है –
इससे बढ़कर ना कोई ख़ास बात है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
लोग
कल की तलाश में ,
आज से गुमराह हो रहे है
चलने से ही रास्ता छोटा बनता है ,
हम ही है जो राहगीर ना हो रहे है
जब कोशिशो की ताली बजती है ,
नाकामियों को इशारे पे नाचना ही पड़ता है
मरहम इरादों का लगा , ज़ख्म हार का भर देना है
अपनी जीने की लगन से , जिंदगी से है कि प्यार कर लेना
है
पिंजरे में रहने में कोई मज़ा ना होता है ,
वो बंधे रहा करते है एक वक़्त से –
वहा हर पल को जीना खुशनुमा ना रहा करता है
रब की मर्जी , रब की रज़ा हुआ करती है
जो रब से मिली , वो क़ुबूल हर सजा हुआ करती है
Famous Shayari on Life in Hindi
कल
की तैय्यारी में आज निकले जा रहा है ,
ये जीवन तुम्हारा है –
फिर भी तू भरोसे किसी और के किये जा रहा है
मुस्कुराने की आदत रखनी पडती है ,
तब जाके बुरे वक़्त में भी जिंदगी –
हसीन लगा करती है
कभी बनती है जिंदगी , कभी बिगड़ जाती है
देखो ना मुश्किलों की दलदल में भी –
कली कीचड़ की खिल पाती है
सबको खुश रखने का ठेका क्यू लेना है ,
जीवन आज में है –
फिर कल को क्यू मौका देना है
Life Shayari in Hindi one Line
ये
जिंदगी के इम्तिहान तो चलते रहते है ,
जो झटक देते है मेहनत को –
वो कहा फिर मंजिलो को पकड़ा करते है
एक वक़्त से यारी ही ,
हमपर भारी पड़ सकती है
ये अरमानो की चाह ही ,
कदमो को लाचार कर सकती है
अगर आप सही रास्ते पे चल रहे है ,
तो क्या फर्क कि ठोकरे लाचार कर रही है
बुराई टूटकर चूर होने में नहीं है ,
बल्कि दोबारा मजबूत ना बनने में है
आना मुश्किलों का बुरा नहीं है,
बुराई उनपर हुकूमत ना करने में है
Hindi Shayari on Life Quotes
जो
सीरत से खूबसूरत होते है ,
उन्हें क्या फर्क कि उनकी सूरत कैसी है
मन में ही जो रब को बसा लेते है ,
उन्हें क्या मालूम खुदा की मूरत कैसी है
कभी बनती है जिंदगी , कभी बिगड़ा करती है
कभी बाहे फैलाया करती है , तो कभी झगड़ा करती है
हर दिन ही एक त्यौहार होता है ,
जहा साथ -जीने का ज़ज्बा और हौसला होता है
हजार बार बिगड़ेगी जिंदगी
और लाख बार तुम्हे सम्भालना है ,
सुख है कि अंदर ही मिल जाएगा ,
बस मन को अच्छे से खगालना है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
जहा
कुछ खोने का डर हुआ करता है ,
वहा बेतहाशा जीवन को जीना –
बड़ा मुश्किल हुआ करता है
हम वक़्त के फैसलों पे ऊँगली उठा देते है ,
तभी उससे हाथ मिलाने को मुश्किल पाते है
ना कम मिलता है , ना ज्यादा मिला करता है
जहा उमंग ही जीने की ना होती है –
वही काँटों के बीच में , फूल ना खिला करता है
Read Golden Thoughts of Life
हंसकर चलने का आदी हो जाना है ,
जिंदगी चाहे कितना ही खेले –
अपने हौसलों का खिलाडी हो जाना है
Shayari on Life in Hindi Images
आहिस्ता आहिस्ता चलना ही अच्छा है ,
बजाय रुकने के –
आज में आगे बढना ही अच्छा है ,
बजाय पीछे मुड़ने के
छोटी छोटी ख्वाहिशो की परवाह क्यू करनी है ,
जब सब छोड़ देने का नाम जीवन है –
फिर चिंता किस बात की करनी है
जोश और उमंग से चलना आना चाहिए ,
चाहे लम्हे जिंदगी के कैसे भी हो –
हर सहर सूरज सा बन निकलना आना चाहिए
उम्र जैसे जैसे बढती जा रही है ,
ना जाने हमारे कदम क्यू पीछे हटते जा रहे है
Hindi Shayari on life in Hindi
दिन
गुजर तो अपने आप ही जाता है ,
इसे ख़ुशी से गुजारने का ज़िम्मा ही तो –
हमारे आपके सिर आता है
मन की दौलत लगा करती है ,
तब जाके फकीरी सुख की मिटा करती है
ये जो वक़्त के रवैय्ये होते है ,
इनपर मत जाओ –
ये तो मिले जुले होते है
ऐसा नही है कि ,जीवन जीने को वक़्त ना मिलता है
बस इतना है कि हालातो से परे जीना, हमे ही ना आया
करता है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
मंजिले
मिले ना मिले ये किस्मत की बात है ,
मगर हम ही मेहनत ना करे –
ये तो गलत बात है
ये हमारा मन जितना भक्ति से बंधा रहता है ,
उतना ही विचारो की आंधियो से थमा रहता है
Read Golden Thoughts of Life
एक उम्र जीने के बाद पता चलता है ,
कि जीवन आज से कल में नहीं –
बल्कि हर पल में होता है
जो ठोकर खाकर भी चला करते है ,
वो फूल से पत्थर होके ही निकला करते है
Hindi Shayari on Life
हिम्मतो
को ताकत बना , कमजोर ना खुदको होने देना है
तू शिकवे किया करता है , अंतर को अपने खुशियों से भर
देना है
दर्द का हिसाब रख , गिनती खुशियों की भूल जाते है
उड़ना बस उन्हें ही आया करता है , पंखो को अपने जो
काबिल कर जाते है
जिंदगी में ज़रा से बदलाव क्या हो जाते है ,
हम और आप है कि पहले जैसे जीना छोड़ देते है
संतुष्ट जो मन रहा करता है ,
वहा ना जीवन में कोई कमी नजर आया करती है
होठो को जो हंसी से सजाये रखते है ,
वहा ना पलको की नमी सताया करती है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जिंदगी
कभी पुरानी ना होती है ,
ज़ज्बा हमारा ही नया ना रह पाता है
जो जीता है हर पल को ,
उसका सवेरा कभी ढल ना पाता है
Read Deep Thoughts
देरी अंजाम मिलने में ना होती है ,
दूरी हमारी आपकी ही , मेहनत से होती है
इतना भी सफर जिंदगी का सख्त ना होता है ,
मुश्किलों की धूप तो तंग करती रहेगी –
कमजोर तेरा ही चलने का हौसला होता है
वक़्त एक ऐसा शिक्षक होता है ,
जो हमे ना चाहते हुए भी बहुत कुछ सिखा देता है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
मुश्किलों के समन्दर में , नाव हिम्मतो की काम आती है
जो चलते है अपने सहारे , हस्ती उनकी डूबने से बच जाती
है
उम्मीद को पकड़ने से ,उदासिया छूट जाती है
थाम हिम्मतो को लेने से , किस्मत है कि ना कभी रूठ
पाती है
जितना दूर तक हम चलते जाएँगे ,
उतने करीब है कि रास्तो के पहुचते चले जाएँगे
सुकून से चलकर ही , मुश्किलें थमा करती है
मजबूती इरादों में रहने से ही , जिंदगी बना करती है
Famous Shayari on Life in Hindi
डूबता सूरज कुछ ये कह जाता है ,
कि कल लौटकर आएगा , ये वादा कर जाता है
मुसीबतों से लड़कर ही , हिम्मते मजबूत होती है
जो रब के सहारे जीते है , वो शक्सियत ना कमजोर होती है
Read Deep Thoughts
रब का साथ , सारी तकलीफे मिटा देता है
जितना बिगडती है जिंदगी , उतना ही जिंदगी दिखा देता है
खुद को इस तरह से तैयार करना है ,
कि आंधियो में भी चलने के लिए –
कदमो को बेकरार करना है
Life Shayari in Hindi one Line
जिंदगी हर पल में हुआ
करती है ,
ना की आज से कल में हुआ करती है
कोशिशो के दीये जलाकर ही ,
अँधेरे नाकामी के मिटते है
लगातार चलने वालो को ही ,
ठोकरों में भी जीत के मंजर दिखते है
खुद पर यकीन , खुद पर ऐतबार करना है
वक़्त चाहे कितना ही सख्त हो-
हर हाल में जीने के लिए तैयार करना है
Hindi Shayari on Life Quotes
ऊंचाइयो की बराबरी बस
वही कर पाया है ,
जिसने हौसलों को साथ में रख –
आगे कदम बढाया है
मिटटी से बने है हम , मिटटी में मिल
जाएँगे
आज सूखकर काटा हो रहे है , कल फूलो सा खिल जाएँगे
हर मौसम जीवन का सुहाना हो जाता है ,
जब दर्दो में भी जीने का बहाना हो जाता है
गर्दिशो का कद इतना भी बड़ा नहीं है ,
हौसला तेरा ही वहा पहुचने का खड़ा नहीं है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
ये जिंदगी का सूरज कभी
अस्त ,तो कभी खिला करता है
जो जितना जल्दी निकलता है , वो उतना जल्द मंजर से मिला करता है
तू खुद के पीछे ना
चला करता है ,
तभी जमानेवाले
रास्ता कांटने आ जाते है
थोडा जिद्दी बनना
पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों
की कोई जिद ना चला करती है
कुछ फैसले वक़्त पर
छोड़ देने चाहिए ,
ताकि वक़्त आराम से
वक़्त बदल सके
Shayari on Life in Hindi Images
उम्र है कि जिंदगी को लगे जा रही
है ,
फिर भी जीने की चाह
इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए ,
एक काम करना है
चलना है हर हाल में
, ना फर्क धूप छाव में करना है
Hindi Shayari on life in Hindi
हार को क़ुबूल क्यू करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना
तय करना है
जो मरने से पहले ही
मर जाते है ,
वो ज़रा से वक़्त के
झोंको से ही उजड़ जाते है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
जिंदगी के साथ ज़ाहिर है जिंदगी
बदल जाती है ,
मगर वहा ना उम्र का
फर्क रहता है –
जहा चाह जीने की
बढती चली जाती है
जी लो इन सांसो को ,
ना जाने ये कब साथ छोड़ दे
बना लो कामयाबी को अपना ,
ना जाने हार कब जीतने का इरादा तोड़ दे
Hindi Shayari on Life
ये कष्टों की दस्तक तो लगी रहेगी ,
तेरे जीने में देरी कब तक बनी रहेगी
नाकामी का खौंफ उनके सिर चढ़ता है ,
कदम जिनके कोशिशो की राह चलने से घबराते रहते है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
तू कब तक लापता जीने से होता रहेगा ,
ये बुरे वक़्त के संदेशे तो हर पते पे आते रहते है
भीड़ में चलने का तरीका लगाइए ,
खामखा यू ना तन्हाई की दलदल में फंस जाइए
जिन्हें जीना आ जाता है ,
वो आखिरी साँस को भी –
बिना जीए बर्बाद होने नहीं देते
Shayari on Life in Hindi 2 Line
हौसलों
का हाथ पकड़ , राहे मिल जाएंगी
तू खिलखिला बसंत सा , ये जिंदगी अपने आप बहारे ले
आएगी
जो मन सोना कर लेते है ,
जिंदगी उनकी हीरे माफिक हो जाती है
जो सिमटने का ज़ज्बा रखते है ,
बुरे वक़्त की हवा उनका कुछ ना बिगाड़ पाती है
Famous Shayari on Life in Hindi
तू खुद पे हुकुमत करता नहीं है ,
तभी गुलामी हालातो की करनी पडती है
ठोकरों के आगे ही जिंदगी होती है ,
बस बिना रुके मेहनत करनी पडती है
ये तो बस नजरिये का फर्क हुआ करता है ,
बाकी सुख हो या दुःख –
एक जैसा ही हुआ करता है
Life Shayari in Hindi one Line
कल
क्या होगा ये सोचने से अच्छा है ,
आज बेहतरीन क्या हो सकता है
जिंदगी पुरानी कभी ना होती है ,
जहा बस हौसला जीने का नया रहता है
हालातो के अच्छे होने का इंतजार क्यू करना है ,
जब सांसे हर पल में चलती है –
फिर क्यू ना हर पल से प्यार करना है
Hindi Shayari on Life Quotes
कभी
इधर जाती है जिंदगी ,
तो कभी उधर जाती है
जो कदम जिंदगी के साथ बढाता है ,
मुश्किलें उसके रास्ते ना आ पाती है
चार दिन की जिंदगी
को ,
हम सोचने में निकाल
देते है
शुक्र मिले का ना
करते है ,
जो नहीं मिला कन्धो
पे उसका बोझ डाल लिया करते है
आज दौर तकलीफों का
है ,
कल सुखो की महफ़िल सज
जाएगी
आज पतझड़ सी किस्मत
हो गयी है ,
कल फिर बहारे लौट
आएंगी
Shayari on Life in Hindi Images
जो खुद के अंदर बदलाव ले आते है ,
उन्हें अपनी जिंदगी
बदलने के लिए –
फिर कुछ ना करना
पड़ता है
जो जितना नादानी से
जी रहा है ,
वो साहब अपनी जिंदगी
उतनी ही आसानी से जी रहा है
Read Golden Thoughts of Life
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-