नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Thoughts Hindi का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ऐसी बातो से रूबरू कराएगा , जिन्हे पढ़करके आप एक नयी तरह की ऊर्जा से भर जाएंगे, आपकी ज़िंदगी को एक नयी दिशा मिल जाएगी। जीवन एक उतार चढ़ाव का नाम है ये सब जानते है ,मगर इन मुश्किलों से निकलना कहा हर किसी को आता है। तब ज़रूरत पड़ती है ऐसे विचारो की जो हमे बुरे वक़्त पे सहारा दे सके। Motivational Thoughts Hindi का यही कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Motivational Thoughts Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
अपनी नजरो को इतना खोलो कि
रास्ता दिखाई दे ,
इतना ना खोलो कि
रास्ते की रूकावटे दिखाई
दे
**
सुख भी हमारे अंदर है ,
दुःख भी हमारे अंदर है
आपको क्या चुनना है
ये आपके ऊपर निर्भर है
*
जिंदगी बस जीनी आनी चाहिए
,
फिर ख़ुशी क्या गम क्या
**
मन जिसका गहरा हो जाता
है ,
वहा सुख दुःख सब डूब जाया
करता है
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Motivational in Hindi
हार वो सबक है ,
जो जीत को मुट्ठी में
ला दिया करता है
जहा कोशिश करना मुसीबत
ना लगता है ,
वहा नाकामिया मजबूर ना
किया करती है
उम्मीद वो सहारा हुआ करता
है ,
जो हमे मुश्किलों के दरिये
से पार लगा दिया करता है
लोग क्या कहेंगे
ये सोचते रहोगे ,
तो फिर जीना कब शुरू करोगे
जो वकालत जिंदगी के फैसले
पे करते है ,
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जिन्हें ख्वाबो को पूरा
करना होता है ,
उनके लिए नींद भी ख्वाब
बन जाती है
कभी तडपाती है जिंदगी कभी
हसाया करती है ,
कभी आँख दिखाती है जिंदगी
कभी आँख मिलाया करती है
मुसीबते अगर खुशियों पे
सवाल होती है ,
तो इरादे , हिम्मते और
जूनून उसका जवाब होते है
जिंदगी में मिठास हो ना
हो ,
मगर अगर मन का जायका अच्छा
है
तो बुरा वक़्त भी अच्छा
हो जाता है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Hindi Inspirational Thoughts
सामना परेशानियों से होता
है ,
तभी आपके अंदर की हिम्मते
बाहर आती है
खुद को सम्भालके रखोगे
,
देखना फिर आपको आपसे कोई
ना चुरा पाएगा
जिनके लिए इच्छाए जरूरी
होती है ,
उनके लिए ख़ुशी ज्यादा मायने
ना रखती है
ये मत सोचो कि जमाना क्या
कहेगा ,
जीवन ऐसे जीयो कि इलज़ाम
उपरवाला ना लगा पाए
अगर आप खुश रहना चाहते
है ,
तो आपको कुछ चाहना छोड़ना
होगा
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Best Hindi Thoughts
गुलाब को आता है
कि कैसे कांटो के बीच में
खिलना है ,
और कमल ये बता देता है
कि
कैसे दलदल से बचना है
चिंतन रब का करोगे तो सारी
चिंता चली जाएगी ,
मगर अगर चिंता करोगे तो
खुशिया भी मुश्किलें हो जाएंगी
सब्र एक ऐसी चीज़ होती है
,
जो हमे सब दिला दिया करती
है
मंजिल आजतक उसीकी हुई है
,
जिसने भटकने के बाद भी
एक दिशा में चलना ना छोड़ा है
हिम्मतो की नौका पे जो
सवार हो जाते है ,
मुश्किलों के दरिये में
वो डूबा ना करते है
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Good Thoughts Hindi
हार वो सबक है ,
जो हमे बेहतर से बेहतरीन
किया करती है
उसूल है ये जिंदगी का ,
जब तक कठोर ना होती है
कहा फिर आसान होती है
इनाम में जिंदगी मिलती
है ,
इन्सान है कि शिकायतों
में निकाल देता है
ये ख्वाहिशो का कुआ साहब
कभी भरा ना करता है ,
जीवन खत्म हो जाता है
मगर हसरते ना खत्म किया
करता है
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Hindi Thought for the day
जो अपनी जिंदगी को आज में
लिखते है ,
वो बीते कल को मिटाते हुए
चला करते है
कद्र उसकी करो जो जिंदगी
से मिला है ,
फ़िक्र उसकी ना करो जो जिंदगी
ने लिया है
अपने अंदर की रौशनी बढाते
जाओगे ,
देखना आगे का रास्ता और
रोशन होता जाएगा
लोग क्या कहेंगे ये सोचने
से बेहतर है ,
कि आपका दिल क्या कह रहा
है ये सुना जाए
दुनिया की हर टूटी चीज़
हमेशा चुभती है ,
फिर टूटे हौसले क्यू ना
जिंदगी को ज़ख़्मी करेंगे !
उम्मीद जितना सहारा देती
है ,
उतना ही लाचार कर दिया
करती है
बस जानना जरूरी ये है कि
खुद से लगाई गयी है या
जमाने से
ये भी पढ़े : Hindi Me Shayari
Thoughts for life in Hindi
जब हम अपनी खुद की किताब
बन जाते है ,
फिर हम औरो को पढना जरूरी
ना समझते है
सिर्फ सांसे लेने से जिंदगी
ना चलती है ,
एक ज़ज्बा लगता है
जिंदगी को खुलके जीने में
जिनकी इच्छाओ के घर उजड़
जाते है ,
उनकी खुशियों को एक छत
नसीब हो जाती है
ये जिंदगी के तूफ़ान सहने
की आदत बनाइए ,
ना यु खुशियों के सैलाब में मगन हो जाइये
ये भी पढ़े : success shayari
Motivational Thoughts Hindi
जिन्हे चलना आ जाता है
,
उन्हें रुकना थकान लगने
लगती है
बस सोच का फर्क होता है
,
बाकी जिंदगी की सबकी एक
जैसी ही होती है
आजमाती है जिंदगी तभी चमकाती
है ,
तपाती है जिंदगी तभी सोना
बनाती है
हसने पे कोई टैक्स ना होता
है ,
फिर भी हसना हमे और आपको
भारी पड़ा करता है
आखिर में तो सबको चले ही
जाना है ,
जब तक मुसाफिर है
क्यू ना रास्ता एक संग
तय करना है
ये भी पढ़े : positive thoughts hindi
Motivational in Hindi
जो हिम्मते साथ लेकर चलते
है ,
हर हालात में जिंदगी उनके
साथ रहती है
सीधा चलना, ना मुश्किल
काम है
जिसे मोड़ मोड़ नहीं लगते
वो इन्सान ना आम है
जो अपना आइना खुद को बनाता
है ,
वो कहा अपना अक्स दुनिया
में ढूंढा करता है
जितना कोसोगे जिंदगी को
, उतना हाथ से निकलेगी
जितना सोचोगे जिंदगी को
, उतना जीना मुश्किल लगेगी
ख्वाहिशे जहा लाख है ,
वहा ज़ाहिर है खुशिया ख़ाक
है
जीत का मज़ा वही चख सकता
है ,
जिसे हार बेस्वाद ना लगती
हो
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Thoughts for Students in Hindi
देखना भीड़ को अपने आगे
नहीं
अपने पीछे पाओगे
उम्मीद वो खजाना होता है
,
जो जिंदगी की हर कमी को
पूरा कर दिया करता है
हमसफर आप खुद के बन जाएँगे
,
देखना फिर जमाने का मोहताज़ ना होना पड़ेगा
बदल जाती है जिंदगी ,इसमें
नया क्या है
जो हर समां में समा जाते
है
उनके लिए कुछ मुश्किल क्या
है
ये भी पढ़े : success motivational shayari
Hindi Inspirational Thoughts
जीवन जीने के लिए
मिलता है ,
हम और आप शिकवे में निकाल
देते है
कभी खुशिया होती है जिंदगी
में
कभी गम होते है ,
जीते जीते ही हम जिंदगी
के
माहिर खिलाडी होते है
जो खुद की सुनता है वो
स्वर जाता है ,
जो दुनिया की सुनता है
वो बिखर जाता है
कल पे अफ्सोस , कल पे पछतावा
हो रहा है
तभी हमारा आने वाला पल
ना खुशियों का हो रहा है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Best Hindi Thoughts
वहा कहा कोई कसर जीने में
रहा करती है
खुशिया कभी कम ना होती
है ,
हमारी ही उमीदे जिंदगी
से थोड़ी ज्यादा हो जाया करती है
जेब में जब इरादे होते
है ,
कहा कांटे कदमो को रोका
करते है
जिंदगी वहा नहीं है जहा
हसरते है ,
बल्कि वहा है जहा जीने
की चाहते है
संघर्शो से जो गुज़रा करते
है ,
वो कोयले से हीरे बन ही
जाते है
जहा नजरिया अच्छा हो जाता
है ,
वहा सफर जिंदगी का अपने
आप ही खूबसूरत हो जाता है
मेहनत की कलम जब तक चला
ना करती है ,
कहा हार को मिटाके जीत
लिख पाया करती है
**
मुश्किलों की बारिश
अगर पड़ रही है ,
तो छतरी आप क्यु ना रब
के नाम की ले लेते है
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Good Thoughts Hindi
इरादों के जो मजबूत हो
जाते है ,
उन्हें नाकामिया ना
मजबूर कर पाती है
मुसीबतों का पहाड़ अगर
सामने है ,
तो हौसलों की चढाई आप
क्यु ना करते है
हस्ती है जिंदगी जब हम
हंसते है ,
आँखे उसकी भी नम होती
है
जब हम अश्क हमारी
आँखों में आया करते है
ये जिंदगी एक ऐसी
किताब है ,
जो हमे स्कूली किताबो से
ज्यादा सबक सिखाती है
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Hindi Thought for the day
मन बस तब तक उदास रहता
है ,
जब तक वो उपरवाले में
ना लगता है
ये जो मन के गड्ढे हुआ
करते है ,
यही हमारी कदमो की
रफ्तार ना बढने दिया करते है
जर्रे जर्रे में भगवान
है ,
ढूंढता वही है जिसे
पता ना होता है
जिंदगी खूबसूरत है ,
वहा जिसका मन बेदाग़ है
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Thoughts for life in Hindi
हसकर जहा जिंदगी के
फैसले क़ुबूल हो जाते है ,
वहा रास्ते के कांटे
भी फूल हो जाते है
ये जो जिंदगी की उलझने
होती है ,
मन के सुलझने से अपने
आप सुलझ जाती है
जो जिंदगी के दिए का
हिसाब लगाते रहतें है ,
वो कहा बेहिसाब जीना
कभी ना सीख पाते है
जहा कोशिशो की चलती है
,
वहा हार की एक ना चला
करती है
जिंदगी मुस्कुराने के
लिए मिलती है ,
इन्सान की खामखा की
हसरते पलको को भारी कर देती है
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
Motivational Thoughts Hindi
जहा जीने का जूनून
रहता है ,
वहा वक़्त कैसा भी हो
सुकून रहता है
मंजिलो को तो एक दिन
मिल ही जाना है ,
मेहनत करने वालो का
दलदल भी रास्ता हो जाना है
जितना दबाती है जिंदगी
उतना मजबूत करती है ,
जितना बदलती है जिंदगी
उतना रंगीन मौसम किया करती है
जहा जीत जाने की जिद
हुआ करती है ,
वहा नाकामियों की एक
ना चला करती है
जिंदगी जितना
इम्तिहानो के साए में रहती है ,
उतना ही अपना वजूद
ढूंढ पाती है
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Motivational in Hindi
जिसे कल दिखाई देता है
,
उसे ही आज में ना आज
मिला करता है
जो मेहनत करना सीख
जाते है ,
उन्हें फिर हार जीत से
कोई फर्क ना पड़ा करता है
जिंदगी जब जीनी आ जाती
है ,
कहा फिर मुश्किल रह
जाती है
माना की सब कुछ उपरवाले
के हाथ में है ,
मगर हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है
ये भी पढ़े : Best Motivational Shayari in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जिंदगी कोई जंग नहीं जिसे
आप लड़े जा रहे है ,
ये तो वो रास्ता है जिसपे
ख़ुशी से चलना है
अगर आप वाकई खुश रहना चाहते
है ,
तो आपको ख्वाहिशे करना
छोड़ना पड़ेगा
आंधिया जब मुश्किलों की
आया करती है ,
आप क्यू ना तूफ़ान बन आगे
बढ़ा करते है
नजर के जो परखी हो जाते
है ,
उन्हें कहा अच्छे बुरे
वक़्त में फर्क दिखाई देता है
जिंदगी तब तक खेल खिलाती
है ,
जब तक हमे माहिर खिलाडी
ना बनाती है
मायने ये नहीं रखता कि
जिंदगी कितनी बची है ,
जानना ये चाहिए कि ज़ज्बा
तो आपके अंदर से अभी जीने का कही गया नहीं है
ये भी पढ़े : success shayari
Hindi Inspirational Thoughts
संघर्ष से होकर गुज़रा करते
है ,
वो पत्थर से हीरा हो ही
जाते है
*
मन को जितना टटोलते जाओगे
,
उतना उसके अंदर जीने की
चाह बढ़ेगी
*
जो आंसू बहाएगा
वो जिंदगी को मिटा देगा
,
जो पसीना बहाएगा
वो जिंदगी के दुखो को मिटा
देगा
**
सपना जब चाँद का देखा जाता
है ,
तब जाके नसीब में तारे
आते है
**
संघर्ष जितना कठोर होता
है ,
उतना हमे पत्थर कर दिया
करता है
ये भी पढ़े : positive thoughts hindi
Best Hindi Thoughts
चढ़ाई हम ही हौसलों की ना
करते है ,
तभी जिंदगी के कंकड़ चुभने
लगते है
*
भीड़ जब मन में बढ़ जाती
है ,
तभी जिंदगी अकेली रह जाती
है
*
जिंदगी बहुत छोटी है ,
इसलिए जितना हो सके
कदम रफ्तार से बढ़ाइए
*
रास्ते जो तय करना सीख
जाते है ,
वो ना दोष फिर राह के कांटे
में निकालते है
**
बिखर जाओगे तो ठोकर ज़माने
की और लगेगी ,
सवर जाओगे दुनिया तारीफ
करते करते ना थकेगी
ये भी पढ़े : motivational hindi thought
Good Thoughts Hindi
वक़्त कभी रुका ना करता
है ,
और कदम इन्सान के
लगातार चला ना करते है
**
हालात चाहे कितने ही मुश्किल
क्यू ना हो ,
मगर हंस देने से सब आसान
हो जाता है
*
पंख जब हौसलों के खुल जाते
है ,
आसमान फिर कहा बंधा बंधा
लगता है
*
सब्र का फल मीठा ही होता
है ,
बस जायका आपकी मेहनत का
नहीं बिगड़ना चाहिए
**
जो खुद से प्रतियोगिता
करते है ,
वो हमेशा जीता करते है
ये भी पढ़े : success motivational shayari
Hindi Thought for the day
जब उपरवाले से यारी है
,
फिर कहा किसीकी जिंदगी
भारी है
*
ना हार से डरना है
ना जीत को पकड़ना है ,
बस मेहनत से ही जिंदगी
है
इसलिए हर हाल में मेहनत
का बनना है
*
जीवन बस उतना ही सुंदर
है ,
जितना कि आपका मन खूबसूरत
है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Thoughts for life in Hindi
खुशिया कभी कम ना हुआ करती
है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर
दिया करते है
जब तक हम इच्छाए करना ना
छोड़ते है ,
खुशिया हमारा हाथ चाहकर
भी ना पकड़ा करती है
सब्र वो चाबी होती है ,
जो हर ख़ुशी का दरवाज़ा खोल
देती है
इंतजार जिंदगी ना कराया
करती है ,
हम ही उसकी राह में बेबाक
ना चला करते है
कभी शोर करती है जिंदगी
कभी मायूस रहा करती है
,
कभी हाथ पकडती है जिंदगी
कभी हाथ झटकाया करती है
ये भी पढ़े Khushi Shayari
Motivational Thoughts Hindi
सफर जिंदगी का और हसीन
हो जाता है ,
जब मुसाफिर की जेब से हसरते
निकल जाती है
जिंदगी जो मुश्किलों से
होकर गुजरती है ,
वही इन्सान की शक्सियत
को मजबूत कर दिया करती है
भरोसा जब तक मेहनत पे ना
होगा ,
ज़ाहिर है कामयाबी भी आपपर
यकीन ना कर पाएगी
ये भी पढ़े Motivational Thoughts Hindi and English
Motivational in Hindi
जो इच्छाए करना छोड़ देते
है ,
उनकी जिंदगी में से कही
खुशिया ना जाती है
लड़ना मुश्किलों से होता
है ,
हम जिंदगी से लड़कर
अपनी मुश्किल बढ़ा लेते
है
राह में बाधाए बस तब तक
नजर आती है ,
जब तक नजर कोशिशो से हटकर
हार पे बनी रहती है
जिंदगी बहुत छोटी है ,
इससे पहले कि खत्म हो जाये
क्यू ना उसे जीना शुरू
कर दिया जाए
ये भी पढ़े 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
जो सीने में जीने का जूनून
रखते है ,
मुश्किलों की आंधिया उनका
कुछ ना बिगाड़ पाती है
मन के दरवाजे इतने खुले
रहे कि
खुशिया दस्तक दे सके ,
मगर इतने बंद रहे कि
खामखा की तकलीफे ना अंदर
आ सके
जो काम के, बन जाते है
,
कामयाबी एक दिन उनकी बन
जाती है
मन में जब दुनिया की बाते
चलती रहेंगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी का आगे
बढना मुश्किल हो जाएगा
ये भी पढ़े: Life Positive thoughts in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
अगर हिम्मत खो दोगे ,
ज़ाहिर है जिंदगी में से
खुशिया भी चली जाएंगी
सम्भलकर चलने का हुनर आना
चाहिए ,
जब तक सांसे है साहब
कभी ये जिंदगी तो कभी जमाना
अडंगी लगाएगा
उमंग जिस जिंदगी का हिस्सा
होती है ,
वहा मुश्किलें हिस्से में
आकर भी दूर हो जाती है
मेहनत की कलम चलाते रहोगे
,
देखना कहानी कामयाबी की
लिखती चली जाएगी
तू मरहम सब से लगवाएगा
तो ज़ख्म कर लेगा ,
और अगर रब से लगवाएगा
तो कभी ज़ख्म ही ना हो सकेगा
ये भी पढ़े : Success Lines in Hindi
Best Hindi Thoughts
जरूरी सफल होना नहीं है
,
जरुरत है बस लगातार मेहनत
करने की
महज़ सांसो के चलने से ही
जिंदगी ना होती है ,
आपके कदमो की रफ्तार से
पता चलता है कि आपमें जीने का ज़ज्बा कितना है
जीवन एक लम्बी किताब है
,
जिसके हर पन्ने पे कुछ
ना कुछ लिखा होता है
हसके जहा जिंदगी के हालात
क़ुबूल हो जाते है ,
वहा बिना शिकवे किये मुश्किलों
के हल मिल जाते है
इम्तिहान उन्हें ही डराया
करते है ,
जो मेहनत बेबाक ना कर पाते
है
बात उन्ही की ही होती है
,
जिनमे साहब कोई बात होती
है
मुश्किलें भी वहा सिर
झुकाती है ,
जहा हिम्मते अकड दिखाती
है
ये भी पढ़े : Best Motivational Shayari in Hindi
Good Thoughts Hindi
जब राजा खुद के हो जाओगे
,
तभी खुशियों पर तुम्हारी
हुकूमत चलेगी
ख्वाहिश जहा लाख हो जाती
है ,
खामखा खुशिया वहा ख़ाक हो
जाती है
कल को बस इतना समझो कि
मौके लेके आये ,
इतना ना अपना समझो कि खामखा
धोखे दे जाए
तिनका तिनका करके जैसे
चिड़िया आशियाना बना लेती है ,
वैसे कदम कदम चलके आप मंजिलो
का रास्ता बना लेंगे
जिंदगी आपकी है , तो इसे
कैसे जीना है
ये फैसला कोई और क्यू करेगा
हम जितना शोर करते है ,
उतना जिंदगी आवाज़ किया
करती है
मुश्किलें चार दिन की होती
है ,
हम ही उसपर ध्यान देकर
उसकी उम्र बढा दिया करते
है
जिंदगी कहा आसान हुआ करती
है ,
मुस्कुराके उसे आसान बनाना
पड़ता है
कांटे तो राह का हिस्सा
होते है ,
आप क्यू नाज़ुक फूलो सा
हुआ करते है
ये भी पढ़े : success shayari
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Thoughts Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Thoughts Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Thoughts Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Best Motivational Lines in Hindi