नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Shayari on life in Hindi पर एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। Hindi Shayari on life in Hindi का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Hindi Shayari on life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Hindi Shayari on life in Hindi
जरा
ठहरो , अगर कदम थके हुए है
मगर इतना भी मत ठहरो , क्यूंकि रास्ते बने ही हुए है
**
राहे जिंदगी की इतनी सख्त भी ना होती है ,
जितना तुझे अपने कदमो में-
कमजोरी दिखाई
दिया करती है
**
कल की आंधी अगर हावी होने लग जाये ,
तो खामखा ना चिराग आज के बुझने ना दिए जाये
**
खिलोने से हो जाओगे , तो हर कोई खेलेगा
मगर खिलाडी हो जाओगे , कोई ना मात दे सकेगा
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
मुश्किलों
के बीच में कुछ ऐसे रहना है ,
कि चार दिन की जिंदगी से –
कोई शिकवा ना किया करना है
बेहिसाब जीने का इरादा करना है ,
जो कुछ भी देदे किस्मत –
ना उसमे कम ज्यादा करना है
वो अँधेरे भी सवेरे हो जाते है ,
जहा उम्मीद की किरण –हमेशा जगमगाती रहती है
वहा ना आँखों में नमी रहती है ,
जहा होठो की हंसी हमेशा खिलखिलाती रहती है
आदत वक़्त की बदलने वाली होती है ,
फिर भी इन्सान की फितरत-
एक ही वक़्त के रंग में रंग जाती है
Hindi Shayari on Life
चलने
के लिए आज का पल बेहतरीन है ,
फिर भी देखो ना –
हम इन्सान को कल पे ज्यादा यकीन है
हम ख्वाबो में इतना डूब जाते है ,
कि जिंदगी जीना ही ख्वाब बन जाता है
हाथ में जब तक इरादे ना आते है ,
कदम है कि मोड़ो से भटक ही जाते है
ये जिंदगी खुशियों की सौगात है ,
मुस्कुराने वाले ही इसे और कीमती बनाते है
दिल में जब तक जीने की चाह ना रहा करती है ,
खुशियों के बीच में भी –
मुश्किलों की अटकले दिखा करती है
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जो
होता है अच्छे के लिए होता है ,
हमारी ही नासमझी ही –
ऊँगली रब के फैसलों पे कर दिया करती है
तलाशिया खुशियों की जितना करते रहोगे ,
उतना ही गुमराह जिंदगी होती रहेगी
क्यूंकि आँखे हमारी ही देखने वाली ना होती है ,
बाकी देखो ना मुस्कुराहटे तो हर जगह होती है
दर्दो को झेलने की हिम्मते बढाइये ,
सुख हर जगह है –
खुद की नजरो को ही पैना बनाइए
जहा चाहना बंद हो जाता है ,
वहा जीवन देना शुरू कर देता है
किस्मत उसे छीन लिया करती है ,
इन्सान जिस चीज़ का गुरूर कर लेता है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
चाबी
कोशिशो की,
बंद कामयाबी का दरवाज़ा खोल देती है
हमारे हौसलों की काबिलियत ही ,
नाकाबिल मुश्किलों को कर देती है
जो हसना सीख जाते है ,
उनका ना वक़्त के दवाब-
कुछ बिगाड़ पाते है
ये भी पढ़े : Small Shayari
जो खुद के साथ चल रहे है ,
उन्हें तसल्ली है कि –
वो ना जमाने के पीछे चल रहे है
बस एक रब का हो जाना है ,
बाकी फिर जीवन से सब मिल जाना है
Famous Shayari on Life in Hindi
कभी
ना खत्म होने वाली ,
खुशियो की दास्तान है
जहा हिम्मते है साथ में ,
वहा जिंदगी बेहद आसान है
ये मन के विचार ही ,वजन जीवन का बढाते है
ये ना जीने की ललक ही , मुश्किल जीवन को कर जाते है
रब जो करता है , सही करता है
जिस रब ने जिंदगी दी है –
फैसलों पे उसके तू क्यू ऊँगली करता है
इच्छाओ के सुलगने से , रौशनी जिंदगी में आ जाती है
और भक्ति को मन में बसाने से , थकान मन की मिट जाती
है
Life Shayari in Hindi one Line
जहा जीने के बहाने होते है ,
वहा पतझड़ भी बसंत सा –खिलखिलाने लगता है
और जहा ना जीने की चाह होती है ,
वहा समा खुशियों का भी दूर जाने लगता है
जरा ज़रा सी बात पे तकरार करते है ,
सांसो की मौजूदगी में भी ये लोग-
ना जीवन से प्यार करते है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
परवाह जितना परिणामो की होती रहेगी ,
उतना ही कमी कोशिशो में रहती रहेगी
Hindi Shayari on Life Quotes
वजन
हसरतो का कम करना पड़ता है ,
तभी कमी ना खुशियों के पल में होती है
मन जो स्थिर रहा करता है ,
वहा कहा कोई हलचल होती है
खुद पर यकीन कर ,कि धोखा ना वक़्त से मिलेगा
इरादों का जो पक्का होगा , उनका ही काँटों के बीच में
फूल खिलेगा
जो गुजरता है उसे वक़्त कहा जाता है ,
मगर जो जी जाती है –
उसका ही नाम जीवन होता है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
किताब-ऐ- जिंदगी में बेहद पन्ने होते है ,
कुछ लिखे हुए होते है –
तो कुछ हमे लिखने होते है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
चोट
लगती है, तभी कमजोरी सख्ती बना करती है
रंगकर जूनून के रंग में -
बेरंग जिंदगी रंगीन बना करती है
हर रोज़ में जिंदगी हुआ करती है ,
ना जीने की आदत से हम ही मजबूर है
उमंगो से हम ही खाली ही रहते है ,
ना ज़रा भी मुसीबतो का कुसूर है
भाग जाओगे तो किस्मत और सताएगी ,
और सामना बुरे वक़्त का करने से –
खुशिया पीछे पीछे आएगी
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
Shayari on Life in Hindi Images
जो
लोग सोचते रह जाते है ,
वो कहा जिंदगी जी पाते है
मगर जहा जीना ही इच्छा है ,
उनपर ना आंधियो के जोर चल पाते है
मुसीबते अपने आप किनारे लग जाती है ,
जब तू हिम्मतो की नाव पे सवार होने लग जाता है
आदत किस्मत की रुलाने की नहीं है ,
तू ही आँखों
में समन्दर लिए रोने लग जाता है
हौसलों के आगे ही , मंजर मिला करते है
देखो ना चलने वाले कदमो के नीचे ही –
रास्ते बना करते है
जहा इरादे हार जाते है,
वहा ज़ाहिर है मुश्किलों का मात देना
Hindi Shayari on life in Hindi
थोडा
समझदार , थोडा नासमझ होना होता है
तब जाके कही , जीवन आसानी से जीना होता है
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
किस्मत की लहरे हिचकोले खाती रहती है ,
मगर जो नाव मेहनत की चलाना जानते है –
वो बड़ी आराम से मंजिल के किनारे पहुच जाते है
ना कम देती है कुदरत , ना ज्यादा दिया करती है
जिंदगी वही नजर आती है ,
हंसती जो हर हाल में शुक्रिया किया करती है
उधार पे खुशिया वही लिया करते है ,
जो खुद से ज्यादा – अपनी जिंदगी का हकदार
औरो को बना दिया करते है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
लाख बार
ठोकरे अगर सता रही है ,
तो बार बार दौड़ने का ज़ज्बा रखना है
मुश्किलें अगर बीच में आ रही है ,
तो उनके बराबर से निकलने का रुतबा रखना है
इंतजार करने की बजाय , मेहनत करना सीखना है
कल का होने की बजाय , आज में चलना सीखना है
ये भी पढ़े : Aaj Ke Vichar
मुश्किलों की झील से , खुशियों के मोती चुन लेना है
चुभने अगर हालातो के कांटे लग जाये , हौसला है कि
पत्थर कर लेना है
Hindi Shayari on Life
जिंदगी
वही होती है ,
जहा अरमान ना होते है
संघर्ष से गुज़रे बिना ,
कहा हालात आसान होते है
किनारे रहने की आदत , अच्छी ना होती है
क्यूंकि मुश्किलों के दरिये में ही –
लहरे खुशियों की होती है
ना सुबह देखता है , ना शाम देखता है
मुसाफिर हो जाने वाला , कहा कदमो की थकान देखता है
ये भी पढ़े : Small Shayari
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जिंदगी तो खूबसूरत है , बस गंदगी मन की हटानी है
तुम बसे रहो खुद में ही , ये वक़्त की आंधिया तो यूही
चलती जानी है
जिंदगी इंतजार करने के लिए ना होती है ,
बल्कि हर पल को जीने के लिए होती है
खुद में इतना रहो , कि अहंकार ना दिखाई दे
और इतना तो रहो की , नजर जीवन आने लगे
Shayari on Life in Hindi 2 Line
मन
को सींच , खुशियों की खेती ल्ह्लहानी है
अपने हौसलों के वार से ,
मुसीबतों में भी जिंदगी
बनानी है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
**
कुछ इस तरह से जीया करो ,
कि आखिरी साँस भी खुलकर जीने लग जाये
कुछ इस तरह से कदम रखा करो ,
कि वक़्त की ठोकर ना लडखडा पाए
जो अपने रंग में रंग जाते है ,
बुरे वक़्त में भी –
वो अपने जीवन को रंगीन ही पाते है
Famous Shayari on Life in Hindi
खुद
की ऊँगली पकड़ ,
राह किस्मत की तय करनी है
बेरंग चाहे जिंदगी क्यू ना हो जाये ,
तरककी अपने उमंगो में करनी है
**
हिसाब किताब में क्या रखा है ,
जब जीवन इस पल में है –
तो कल में क्या रखा है
**
जो हार जाते है कोशिशो से ,
उनकी ही मुट्ठी में जीत ना आती है
अनसुना जो तकलीफों के तानो को करते है ,
बस वही खुशिया गुनगुनाती नजर आती है
Life Shayari in Hindi one Line
उपरवाले
ने जब जिंदगी दी है ,
बस फिर उसमे ही खुशियों का अक्स है
हवाले जो जमाने का हो जाता है ,
बस वही शख्स बेबस है
कल क्या था , ये सोचने से बेहतर है
आज क्या हो सकता है , ये सोच बेहतरीन है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
तकदीर का क्या है ,
ना जाने कब रंग बदल लेगी
हल वहा मुसीबतों का हो जाता है ,
जहा हिम्मते संग चल लेंगी
Hindi Shayari on Life Quotes
फासला
ज़ाहिर है ,खुशियों से बढ़ ही जाना है
जब नींद की बजाय , जमाने के विचारो का सिरहाना है
वो जिंदगी ही क्या, जो जी ना जाये ,
वो कोशिशे ही क्या, जो कामयाबी दिला ना पाए
अपनी पहचान हो सके तो, खुद बनाया करो
आइना पहले खुद देखा करो , फिर औरो को दिखाया करो
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
लगातार धडकके जैसे ,दिल अपना काम कर रहा है
वैसे ही लगातार जीने से , परहेज़ आप क्यू कर रहे हो
जो सांसो को कैद समझ लेते है ,
वही खुलकर जीने को बंधन समझ लेते है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
हर वक़्त का स्वाद लेना आना चाहिए ,
क्यूंकि आदत है जीवन को –
अपना जायका बदलने की
Shayari on Life in Hindi Images
अलमारी
में रखे जैसे कपड़े समेटा करते है ,
फिर जब जिंदगी बिखर जाती है –
तो इसे समेटने से क्यू पीछे हट जाते हो
हाथो की लकीरों में , जो जिंदगी देखा करते है
उन्हें ना भरोसा , हाथो की मेहनत पे रहा करता है
सब कुछ है पास में , फिर भी कुछ ना नजर आ रहा है
इम्तिहान आज नहीं तो कल खत्म हो ही जाएँगे –
तू ही है जो सब्र ना कर पा रहा है
Hindi Shayari on life in Hindi
अगर मगर में क्या रखा है ,
रास्ता जब सामने है –
तो ठहरने में क्या रखा है
खट्टी मीठी सी जिंदगी है ,
स्वाद लेना आना चाहिए
ज़माने के पिंजरे से खुल ,
उड़ना आना चाहिए
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
जीवन तो परिक्षाए लेकर अपना काम करता है ,
तू ही हालातो से मजबूर होकर –
ना दमदार जीया करता है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
मन
ऐसा हो जो विचार दबाता रहे ,
और तन ऐसा हो जो चलता जाता रहे
हिम्मतो का जोर , मुश्किलों को भारी ना रहने देता है
ये कदमो का चलना , ना ठोकरों की लाचारी रहने देता है
अगर जीवन को शोर करना आता है ,
तो शांत रहना मन को सिखाइए
अगर मुसीबते खत्म होने का नाम नहीं ले रही है
तो हिम्मतो की तलवार चलाना सीख जाइये
ये भी पढ़े : Sundar Vichar
Hindi Shayari on Life
मोह
का बंधन ही , नाता खुशियों से छुड़ा देता है
ये बीते कल से जुड़ जाना ही ,
आज में चल रहे कदमो को पीछे हटा देता है
ये ज़ख्म जिंदगी के इतने भी भारी ना होते है ,
जितना कांटे हमे आपको –
मन के विचारो के चुभने लगते है
कभी सुख तो कभी दुःख आया करते है ,
ये वक़्त के पन्ने –
ना कभी कोरे रह पाया करते हैं
Shayari on Life in Hindi Two Lines
जो
खुद को पढना सीख रहा है ,
वहा खुशिया नसीब में लिखती जा रही है
जहा कलम मेहनत की चलानी मंजूर है ,
वहा नाकामी किस्मत से मिटती जा रही है
जिंदगी की राहे तो सीधी ही हुआ करती है ,
ये मन की विचारो की आंधी ही –
हमे गुमराह किया करती है
मन ही जिंदगी , मन ही बंधन है
मन से ही खुशिया , मन से ही गहरे ज़ख्म है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
जो
हर दिन उगना जानते है ,
उनके कहा कभी अँधेरे हुआ करते है
चमकना जो अपनी चमक से जानते है ,
वो ना किसी की पहचान के आदी हुआ करते है
ये भी पढ़े : Small Shayari
लगातार चलने से , जैसे मुकाम मिल जाता है
वैसे ही लगातार भक्ति करने से –
मन पर काबू होने लग जाता है
कल में मुड़ने से , ज़ाहिर है इस पल की अडंगी लगेगी
नजर जब तक कल में रहेगी , चाहकर भी ना जिंदगी दिखेगी
Famous Shayari on Life in Hindi
सुकून
से चलने वालो को , ऩा कभी वक़्त की अडंगी लगा करती है
जो खुद से महका करते है , वही कली खुशियों की खिला
करती है
ना कम देती है जिंदगी , ना ज्यादा दिया करती है
जो जैसा किया करता है , उसे उतना हिसाब का दिया करती
है
Life Shayari in Hindi one Line
उदासिया
हाथ से छुड़ा, उमंगो को पकड़ लेना है
साथी अपना रब को बना , खुशियों का संग कर लेना है
सफर करते करते ही आया करता है ,
जेब में ज़ज्बे रखने वाले का –
ना कोई हालात कुछ बिगाड़ पाता है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
रब का नाम लिए , जो कदम बढाते है
अजनबी राहो के भी , वो राहगीर हो जाते है
Hindi Shayari on Life Quotes
बीते कल को भूल , आज से जुड़ते जाना है
लगा पंख इरादों के , खुले आसमान में उड़ते जाना है
जो विचारो से शुन्य हो जाता है ,
जीवन उसका बेशुमार कीमती हो जाता है
चार दिन की जिंदगी से , शिकवा क्यू करना है
अगर राह की दलदल ही देखते रहोगे -
फिर कमल सा बन कब खिलना है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
मुश्किल
है अगर जिंदगी, आसान हो जाएगी
संघर्ष में तपकर हंसती एक दिन , महान हो जाएगी
जूनून को साथ लिए
, राहगीर बन जाना है
हौसलों को हाथ लिए , उड़कर दिखाना है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
हार से गुजरकर ही
, जीत मिला करती है
हंसती जो खुद से खुश रहा करती है –
वो कहा अपनी जिंदगी से गिला करती है
Shayari on Life in Hindi Images
कल
का पता नहीं है , तू है की परसों की सोच रहा है
मंजिले कही जाया ना करती है ,तू खामखा ही कदमो को मोड़
रहा है
अँधेरे में रहने का हुनर सीख जाइये ,
चमक तारो जैसी खुद में ले आइये
Hindi Shayari on life in Hindi
मोड़ दुखो
के आते रहते है ,
हम ही अपनी इच्छाओ को समेट ना पाते है
खुद को हिम्मतो से भरना पड़ता है ,
तब जाके जीवन कही –
मुसीबतों से खाली हुआ करता है
चखकर जिंदगी की उलझने ही ,
जायका जीने का आता है
गमो के दरिये में रहने से ही ,
मज़ा खुशियों के गोते का आता है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
हसरतो के पीछे , जिंदगी ना हुआ करती है
मोहब्बत जब जीने से होती है , फिर कोई मुश्किल ना हुआ
करती है
जो खुद को समझ जाते है ,
आसान उनकी खुद ब खुद जिंदगी हो जाती है
पंखो को लगा उड़ना सीख लेना है ,
हुनर कदमो का बढा –
मंजर का होना सीख लेना है
Hindi Shayari on Life
उम्मीद
का हाथ पकड़ चलते जाना है ,
हौसलों को साथ रख –
मंजर तक पहुचते जाना है
जो आज में रहा करते है ,
उनका ना कल कभी सवाल किया करता है
जो ना एक वक़्त से रंगा करते है ,
मुश्किल वक़्त ना कोई बवाल किया करता है
तकदीर सबके पास है ,
कुछो की उजली तो –
कुछो की धुंधली है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
Shayari on Life in Hindi Two Lines
अपने
मन के अंदर जो जमाना रखा करते है ,
उनका ही मन जमाने के अंदर लगना मुश्किल हो जाता है
**
हसने पे साहब कहा कोई टैक्स हुआ करता है ,
फिर भी जमाने का खुश रहना मुश्किल हो जाता है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
चेहरे
की खूबसूरती चाहे कैसी ही क्यू ना हो ,
रंगत मन की बेहतरीन होनी चाहिए
चाहे किस्मत बेजान ही क्यू ना हो रही हो ,
मजबूत कोशिशो की चाल होनी चाहिए
वक़्त गिरगिट जैसा होता है ,
अपने रंग कब बदल ले –
कौन कह सकता है
जिंदगी एक कोरे कागज़ की तरह होती है ,
जिसपे क्या लिखना है –
ये पूरी तरह आपकी मुट्ठी में होता है
Famous Shayari on Life in Hindi
हक
से जीने के मोहताज़ हो जाना है ,
रात सोने के लिए होती है –
फिर क्यू लिए बैठे हो इच्छाओ का सिरहाना है
**
अगर मगर में क्या रखा है ,
जीवन जब आज में है –
फिर कल में क्या रखा है
**
हंसी का कोई मोल ना होता है ,
फिर भी हमे मुस्कुराना भारी लगता है
राहे जिंदगी की सीधी ही है ,
फिर भी कदमो का चलना जारी ना लगता है
Life Shayari in Hindi one Line
खुद को
खुद का आइना बना ,
पहचान करते जाना है
इरादों के पंखो को खोल ,
उड़ान भरते जाना है
शाम के गुजरने के बाद, जैसे सहर आया करती है
मेहनत की जब डुबकी लगा करती है -
ना फिर नाकामियों की लहर आया करती है
नाकामी से कामयाबी का रास्ता –
इतना भी कठोर ना होता है ,
कदम जो चलने के आदी हो गये है ,
उन्हें कहा कोई रास्ता मजबूर करता है
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
Hindi Shayari on Life Quotes
तकलीफे
भी उन्हें ही ढूंढा करती है ,
जहा गुमराह राहते हो जाया करती है
ख्वाहिशो का वहा जोर हो गया है ,
जहा पुरजोर चाहते हो जाया करती है
चमक चाँद वाली रखनी होती है ,
तब जाके अँधेरे भी रोशन हो पाते है
सख्ती पत्त्थर वाली रखनी होती है ,
तब जाके हौसले धूप में ना पिघल पाते है
बुरे वक़्त को जो अपनी ताकत बना लेते है ,
वो फिर कहा अच्छे वक़्त से कमजोर पड़ा करते है
आँखों में जो तुफान लिए फिरते है ,
वो ना वक़्त के झोंको से तबाह दिखा करते है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
जरूरत
बस जीने की होती है ,
बाकी जिंदगी में कहा कुछ जरूरी होता है
कितना अजीब है ये रिश्ता जिंदगी से ,
हमे जीना भी ना आता है-
और देखो ना जीना भी होता है
अंदर से जो टूट जाते है ,
उनपर ही वक्त का जोर चला करता है
जो सहारे औरो के हो गये है ,
वो कहा राह की ठोकरों से सम्भला करता है
ये भी पढ़े : Small Shayari
Shayari on Life in Hindi Images
जहा
हौसले जिंदा रहा करते है ,
वहा मुश्किलों को दफन होना ही पड़ता है
रास्ते चाहे जितने ही सख्त हो ,
मुसाफिर को काबिल होना ही पड़ता है
ऊँचाई बुलन्दियो की इतनी ना होती है ,
जितना तू फ़िक्र किया करता है
मुश्किलें इतनी भी करीब ना होती है ,
जितना तू ज़िक्र किया करता है
मुश्किले अगर दरिया है ,
तो नाव हिम्मतो की काम आती है
जब तक कोशिशे ना हो ,
कहा जिंदगी अंजाम लाती है
Hindi Shayari on life in Hindi
बेवजह
दिल पे क्यू बोझ भारी रखना है ,
रास्तो को अपना बना –
कदमो को चलाना जारी रखना है
नहीं करते अब हम इंतजार जिंदगी का ,
क्यूंकि हम अब कल की बजाय –
आज में जीना सीख बैठे है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
मन की गहराइया जितनी बढती जाएगी ,
उतना जीना जिंदगी को आसान होता जाएगा
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
सिर्फ सांसो से जीवन ना
होता है ,
जीवन वही -जहा शौक से जीने का मन होता है
जो रब के दिए में खुश रहा करते है ,
उनके संतुष्टि के दीये हमेशा जला करते है
जिंदगी एक साइकिल की तरह है ,
जितना चलाते रहोगे –
उतना संतुलन बना रहेगा
वो ना दूसरो की रौशनी उधार लिया करते है
**
तू खुद के पीछे ना
चला करता है ,
तभी जमानेवाले
रास्ता कांटने आ जाते है
*
थोडा जिद्दी बनना
पड़ता है ,
तब जाके नाकामियों
की कोई जिद ना चला करती है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
Shayari on Life in Hindi Two Lines
कुछ फैसले वक़्त पर छोड़ देने चाहिए
,
ताकि वक़्त आराम से
वक़्त बदल सके
उम्र है कि जिंदगी
को लगे जा रही है ,
फिर भी जीने की चाह
इन्सान की थकी जा रही है
सफल होने के लिए ,
एक काम करना है
चलना है हर हाल में
, ना फर्क धूप छाव में करना है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
हार को क़ुबूल क्यू करना है ,
जब मंजर है आगे –
फिर रास्ता क्यू ना
तय करना है
कोशिश करने वाले ,
कहा हार से हारते है
रफ्तार से चलने वाले ,
कहा रास्तो को नापते है
जो खुश रहना जानते है ,
वो हर हाल में खुश रहा करते है
Famous Shayari on Life in Hindi
Life Shayari in Hindi one Line
ये जिंदगी जितनी हसीन
है ,
उतना ही उदास करती है
जितना खिलखिलाती है ,
उतना ही सबको नाराज़ करती है
सब्र का फल मिल जाया करता है ,
कोशिश करो तो –
दलदल में भी कमल खिल जाया करता है
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
कतार में खुशियों की वही लगा करते है ,
जो अपनी खुशियों को –
दूसरो की मुट्ठी में थमा दिया करते है
Hindi Shayari on Life Quotes
ठोकरे खाकर सम्भलना सीख लो ,
अगर ज़ज्बा जीतने का
है –
तो कुचलना हार को
सीख लो
जिन्हें जीना ही ना
आया करता है ,
जीवन वही बोझ हो
जाता है
मगर जो हर पल में
जिंदगी देखा करते है ,
वहा वक़्त खुशनुमा हर
रोज़ हो जाता है
तुम कल की बात करते
हो ,
जीने वाले ना एक पल
को जीए बिना –
ना छोड़ा करते है
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
चुनोतिया हर किसी की किस्मत में
आती है ,
जो मंजूर कर लेते है
– उनकी जिंदगी बन जाती है
जो मजबूर होते है –
उनकी उदासिया बढ़ जाती है
सुख दुःख जिंदगी की दी वो सौगात है ,
जिसके बिना हमारी आपकी जिंदगी अधूरी होती है
ये भी पढ़े : Small Shayari
जब अँधेरा अपना सा लगने लग जाये ,
तो समझ जाना कि हौसलों का दीया अब कभी बुझेगा नहीं
Shayari on Life in Hindi Images
ये हालात जिंदगी के, ना जाने कब बदल जाएँगे
असली शख्स वही है , जो ठोकर खाकर भी आगे बढ़ते जाएँगे
रब पर भरोसा , रब से प्यार करो
कल में कुछ नहीं है , इस पल से इकरार करो
अँधेरे से सवेरा होने में वक़्त जरूर लगता है ,
मगर इतना भी नहीं कि –
हमे सब्र करना ही भारी पड़ता है
Hindi Shayari on life in Hindi
मौजूद
अगर जिंदगी में जिंदगी रखनी है ,
तो आँखों में आंसू की बजाय –
होठो पे हंसी
रखनी है
एक इरादा ही काफी होता है ,
जिंदगी को बखूबी जीने के लिए
जूनून का एक हथियार ही काफी होता है ,
मुसीबतों को चीरने के लिए
काँटों में पलकर ही , नसीब में फूल आते है
मुश्किल राह पे चलकर ही , जीने के उसूल बन पाते है
Hindi Most Heart touching Shayari on Life in Hindi
थकान कदमो की अपने आप निकल जाएगी ,
तू चल तो सही –
रूकावटे ना फिर अडंगिया लगाएगी
तरीके जीने के हजार लगते है ,
तब जाके कही हम जिंदगी के -
और जिंदगी के लम्हे हमारे बना करते है
गहराई मन की जितनी बढती जाएगी ,
उतना सुख हो या दुःख सब डूबते चले जाएँगे
ये भी पढ़े : Small Shayari
Hindi Shayari on Life
सब देता है भगवान , बस
हमे ही सब्र ना होता है
आँखों में इरादे ना होते है , वरना सामने ही मंजर होता है
अगर पत्थर हो तो , सख्त होने का
ज़ज्बा रखो
गमो के बीच में , हिम्मतो का दबदबा रखो
तूफ़ान की फितरत अगर परेशान करने की है ,
तो आदत तुम्हारी क्यू ना सख्त बनने की है
Shayari on Life in Hindi Two Lines
नसीब में चाहे जो आता है ,
रिश्ता हमारा खुशियों से -
फिर भी क्यू ना बन पाता है
*
अँधेरे में भी जो अपनी चमक रखा करते है ,
वो ना जिंदगी के दिए का हिसाब रखा करते है
**
दर्दो में मुस्कुराना ,हर किसी को ना आता है
रुकावटे भी उनका रास्ता छोड़ती है -
आगे जो बढ़ता चला जाता है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
चार
दिन की जिंदगी में भी , अरमान लिए बैठे हो
जिंदगी तो हल्की सी है, तुम ही इच्छाओ का आसमान लिए बैठे हो
***
दर्द में रहकर ही , हिम्मते मिला करती है
रहकर काँटों के बीच में ही , कलिया खुशियों की खिला करती है
**
खुद पे ऐतबार कर , रास्ते परेशां ना करेंगे
मेहनत से तू जीत जा, कदम शिकवो से ना भरेंगे
Famous Shayari on Life in Hindi
आना
जाना तो लगा ही रहता है ,
अब चाहे अच्छे वक़्त का हो या बुरे वक़्त का
**
खुशियो का मतलब कुछ पाना ना होता है ,
बल्कि कुछ खोकर, मुस्कुराना होता है
**
किस्मत अगर परेशां करना जानती है ,
तो मुस्कुराने से परहेज़ क्यु करना है
Life Shayari in Hindi one Line
जब
हीरे सी चमक सबके अंदर है ,
फिर वक़्त के अंधेरो से खामखा डरना है
जो वक़्त के सगे हो जाते है ,
वक़्त उनके संग हो जाता है
**
हम जितना आजकल के चक्कर में रहा करते है ,
Hindi Shayari on Life Quotes
जिंदगी
के मोड़ तो आते रहते है ,
जो मुसाफिर होते है
वो हर हाल में चलते जाया करते है
*
जहा आसमान पाने की चाह है ,
वहा बादलो के बीच में भी राह है
**
काच रहोगे तो
टूटना पड़ेगा ,
पत्थर बनोगे तो ज़िंदगी के हर वार सह लोगे
Hindi Shayari on Life in Hindi Font
सिर्फ
अच्छी बाते करने से कुछ नहीं होता ,
अच्छा करना भी होता है।
*
आइना सिर्फ औरो को ही नहीं ,
खुद को दिखाना भी बहुत ज़रूरी है।
*
ज़िंदगी को भरपूर जीना होता है ,
ना की मन भरकर जीना होता है
मुश्किलें 4
दिन की मेहमान होती है ,
हमारी ही नासमझी इन्हें हमेशा का समझ लिया करती है
*
बस अंदर से रोशन होने की देर है ,
फिर अँधेरा कही नजर ना आएगा
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
**
जिंदगी जो सख्त रास्तो से होकर् गुज़रा करती है ,
उसे ही एक दिन मंजिले नसीब हुआ करती है
**
आँखे जो
ख्वाबो से भरी रहती है ,
वहा पलको पे कहा आंसुओ का वजन रहा करता है
**
जो सूरज की तरह जलना सीख जाते है ,
वही सूरज की तरह चमका करते है
जो खुशियों का ताला खोलने में बड़ा काम आती है
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-