ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Sundar Vichar का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Sundar Vichar ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Sundar Vichar के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
sundar vichar | सुंदर सुविचार स्टेटस
उलझने
हमारे मन मे होती है,
लगता
ऐसे है कि
जैसे
ज़िंदगी में होती है
**
कमाल
के लोग हुआ करते है,
जीना
भी होता है
और
सवाल भी किया करते है
**
उम्मीदे
खुद से उतनी बढ़ा लीजिये,
कि
तक़लीफ़ औरो से मिलनी बन्द हो जाये
**
मन
की जब खूबसूरती बढ़ जाती है,
गंदगी
जीवन की अपने आप निकल जाती है
**
सितम
ढाना वक़्त का काम है,
चलना
आप और हम कयु नही सीख लिया करते
सुंदर सुविचार दिखाइए | sundar vichar in hindi
जो
देकर भी मुस्कुराता है,
उसे
वक़्त सब दे दिया करता है
**
मन
से जो जितना हल्का हो जाएगा,
बोझ
उसके सारे जीवन का निकल जाएगा
**
तेरे
अंदर का ये जो अभिमान है,
इससे
ही खुशिया तेरी कुर्बान है
**
चार
दिन की चांदनी
चार
दिन का अंधेरा है,
ये
जीवन सब वहम है
यह
कुछ ना तेरा मेरा है
**
खुद
से ऐसे मिला करो,
कि
प्यार खुदसे करो
ना
कि गिला करो
**
ये
जो हमारी अंदर की ताकते हुआ करती है,
ये
बाहर की मुसीबते आने पर ही निकला करती है
sundar chhote suvichar | sundar vichar shayari
ज़ख्म
देना ज़िन्दगि का काम होता है,
मरहम
लगाना तू क्यों ना सीख लिया करता है
**
जब
कोशिशें बेहद हो जाया करती है,
हार
हद में रहना सीख ही लेती है
**
जो
आज में जीना सीख जाते है,
उन्हें
कहा कल याद रहा करता है
**
घाटा
जब तक तक़्लीफो में नही आएगा,
जब
तक तू अपनी हिम्मतों को ना बढ़ाएगा
**
जहा
जीने का जुनून हुआ करता है,
वह
मुश्किलो में भी सुकून हुआ करता है
*8
यह
आप मुस्कुराना बन्द कर देंगे,
वह
ज़िंदगी तक़लीफ़ देना शूरू कर देंगी
Sundar vichar quotes | सुंदर प्रेरणादायी विचार | जीवन पर सुंदर विचारों
फर्क हमारे मन का हुआ करता है,
तभी
काटे और फूल में लगा करता है
**
मिलवाटी
मन हो जाता है,
तभी
जीवन पहले जैसा ना रह जाता है
**
मार
जो अंदर की इच्छाओं को दिया करता है,
वो
अपने जीवन को नया जीवन दे दिया करता है
**
तू
फिक्र कल की किया करता है,
तभी
इस पल को जीने से डरा करता है
*
ज़िन्दगी
चार दिन की हुआ करती है,
फिर
भी इंसांन है कि
जीने
के लिए चार बार सोचा करता है
**
तू
खुद से मजबूर हो जाता है,
दोष
है की
ज़िन्दगी
पे लगा जाता है।
**
तेरे
अंदर जितनी मेहनत की प्यास बढ़ेगी,
उतना ही प्यास मंज़िलो की बुझेगी
*
ठोकर
जितनी कठोर हुआ करती है,
उतना
आपके कदमो को सख्त कर दिया करती है
जीवन पर सुंदर विचारों | सुंदर सुविचार छोटे
जो
अपने रंग में रंग जाता है,
उसपे
कहा ज़माने का रंग चढ़ पाता है
**
जो
मोहब्बत खुद से कर लिया करते है,
उन्हें
नफरत भी ज़माने की रास आने लग जाती है।
**
इस्तेमाल
जितना वक़्त का हो जाएगा,
उतना
वक़्त कीमती हो जाएगा
**
शाम
से जो जितना रिश्ता रखता जाएगा,
वही
अपनी सुबह को जीने के लिए भारी पाएगा
**
किस्मत
से ज़िन्दगी मिला करती है,
फिर
भी इंसांन की हस्ती गिला करती है
**
क़ल
से तू जितना प्यार करेगा,
उतना
आज में जीने से डरेगा
अति सुंदर सुविचार | फोटो सुंदर विचार
खुश रहने का नाम ज़िन्दगि होता है,
फिर
भी तू है कि
बेवजह
रोता है
**
आदत
जब मुस्कुराने की लग जाती है,
गम
को अपनी रुलाने की आदत बदलनी पड़ती है
**
मुसीबत
इतनी ना हुआ करती है,
जितना
कि इंसान को उसका मन परेशान किया करता है
**
जो
नज़र बीते कल पे रखेंगे,
वही
आज में जीने से परहेज़ करेंगे
*
चलो
तो ज़िन्दगि बन जाती है,
रुको
तो मौत हो जाती है
**
मन
मे इतनी ताकत हुआ करती है,
कि
बुरे वक़्त को भी अच्छा कर दिया करती है
sundar suvichar | सुंदर विचार in hindi
जब
ज़ोर हिम्मतों का चला करता है,
मुश्क़िलो
को दबे पांव लौटना ही पड़ा करता है
**
मुस्कुराके
जो तक़दीर बदल सकता है,
वो
ठोकर खाकर भी सम्भल सकता है
**
हौसला
जितना बड़ा हुआ करता है,
उतना
मुकाम हंसी का खड़ा हुआ करता है
**
समंदर
जैसी जो हिम्मते रखा करते है,
वो
कहा वक्त क़ी लहरों से डरा करते है
**
जो
हौसलों से खाली हो जाते है,
वही
मुश्किलो से भर जाते है
**
हम
हंसना ही बन्द कर देते है,
तभी
ज़िन्दगि हमे रुलाना शूरु कर देती है
**
देर
लगेगी मगर सही होगा,
जो
तुझे चाहिए देखना वही होगा
*
जिंदगी
जो आपके भरोसे जी जाती है,
वही
बेहतर से बेहतरीन जी जाती है
ati sundar vichar in hindi |sundar vichar hindi mein
हम
चलने में ही देरी कर दिया करते है,
तभी
मन्ज़िले भी हमे जल्दी ना मिल पाती है
**
ज़िन्दगि
मुश्किल ना हुआ करती है,
हमारे
पास ही जीने का जुनून ना हुआ करता है
**
ऊंचे
जो हौसले हुआ करते है,
वो
बुलंदियों को नीचे ले आया करते है
**
याद
जितनी कल की बनी रहती है ,
उतना
जीना आज को याद ना रहा करता है
**
सुकून
मन में हुआ करता है ,
तू
बाहर ढूंढकर अपनी बेचैनी बढ़ा लिया करता है
*
इरादों
के जो पक्के हुआ करते है ,
जीत
भी उनकी पक्की हो जाया करती है
**
ख्याल
कल का उदास कर देता है ,
जीना
आज में मिठास भर देता है
**
तू
जितना इम्तिहानो के साये में रहेगा ,
उतना
वक़्त तुझे मजबूत करेगा
बहुत ही सुंदर विचार हिंदी में | सुंदर विचार स्टेटस हिंदी
जब तादाद ज़ख्मो की बढ़ जाए ,
घाटा
मरहम में ना आ जाए
**
नज़र उठाओगे ज़िंदगी मिल जाएगी ,
मुसीबतो
के बीच में भी मसुकुराहटे खिल जाएंगी
**
सब्र
जो करना सीख जाता है ,
उसे
सब मिलना शुरू हो जाता है
**
रास्ते
सबके सामने हुआ करते है ,
फिर
भी हम और आप इधर उधर देखा करते है
**
जो
नज़र में अपनी सही होता है ,
उसे
क्या फर्क कि ज़माने का नज़रिया कैसा होता है
**
जो
अंदर से जितना मासूम हुआ करता है ,
वो
बाहर से उतना ना मायूस हुआ करता है
**
तकलीफ
हर ज़िंदगी का हिस्सा हुआ करती है ,
हमे
लगता है कि बस हमारी ज़िंदगी का किसा हुआ करती है
**
चमक
जो खुद की हुआ करती है ,
वो
हीरे से भी बड़ी हुआ करती है
सुंदर विचार इन हिंदी |सुंदर विचार हिंदी में
मुसीबतो के बीच में भी मुस्कुराना है ,
अपनी
हिम्मतों से परेशानियों को हराना है
**
जो
मालिक खुद के हो जाते है ,
उनपे
कहा हुकूमत ज़माना कर पाता है
**
मन
जब तक भगवान में ना रमेगा ,
मुश्किल
जीवन फिर आसान कैसे बनेगा
**
साथ
जो हिम्मते रखा करते है ,
पीछा
उनका मुसीबते ना किया करती है
*
कमिया हर किसी में हुआ करती है ,
मगर
उन कमियों को नज़रअंदाज़ करने वाली खूबी
कहा
हर किसी में हुआ करती है
**
बुरा
वक़्त मेहमान हुआ करता है ,
तेरा
अच्छे वक़्त से लगाव ही
तुझे
परेशां किया करता है
*8
इस्तेमाल
जितना वक़्त हो जाएगा ,
उतना
ही कीमती वक़्त हो पाएगा
**
सख्ती
जब कदमो में आ जाया करती है,
दोस्ती
तभी रास्तो से हो जाया करती है
**
बाहर
से तो हर कोई मुस्कुराया करता है ,
जो
अंदर से मुस्कुराये
वो
कहा नज़र आया करता है
सुन्दर विचार शायरी | suvichar in hindi
जो पूरे खुद से ना हुआ करते है ,
वही
उम्मीद ज़माने से किया करते है
**
दस्तक
जब हिम्मते दिया करती है ,
गम
अलविदा हो जाया करते है
**
खुशिया
कम ना हुआ करती है ,
मुस्कुराना
हम ही बंद कर दिया करते है
**
ये
जीवन एक उपहार है ,
हम
और आप ही ना
ख़ुशी
से जीने के लिए तैयार है
**
तेरे
अंदर खुदा है ,
बाहर
ढूँढना बेवज़ह है
**
जब
तक गिरेबान वक़्त का ना पकड़ा जाएगा ,
तू
खुशियों से कैसे मिल पाएगा
*
ये
जो मन की भीड़भाड़ हुआ करती है ,
यही
इंसान को अकेला कर दिया करती है
**
जो
कद जितना आसमान का देखता है ,
वही
ज़मीन पे चलने से डरा करता है
सुविचार हिंदी | suvichar sundar
suvichar in hindi motivational | suvichar acche vichar
कोशिशे
जितनी उजाले में रहा करती है,
हार
अँधेरे में आ जाया करती है
**
ये ज़िंदगी एक मैदान है ,
जो
खिलाड़ी है
उसके
लिए ये खेल खेलना आसान है
**
हौसले
जो टूट जाया करते है ,
उन्हें
ही ज़िंदगी चुभने लग जाती है
**
फतेह
जो खुद को कर लेता है ,
वो
कहा हार ज़माने से करता है
**
रास्तो
में दलदल तभी आया करती हैं,
जब
हलचल हमारे मन में आया करती है
**
जब तक दस्तक कल की रहा करती है ,
मिलना
आज से बंद हो जाया करता है
**
सांसे
गिनीचुनी ना हुआ करती है ,
हमारे
अंदर ही जीने के ज़ज़्बे कम हुआ करते है
**
जो
लाख बार मसुकुराना जानते है ,
वो
लाख गमो से भी परेशान ना हुआ करते है
**
गंदगी
जब मन में से निकल जाती है ,
तभी
ज़िंदगी में ज़िंदगी नज़र आती है
**
चाबी
जब मेहनत की घूमा करती है ,
कामयाबी
का दरवाज़ा खुल जाया करता है
**
जब
तक कोशिशे नहीं जीतेंगी ,
तू
है कि नाकामी से हारता ही रहेगा
**
वक़्त
का काम नाराज़ होना ही है ,
तू
मुस्कुराने को होना काम क्यू नहीं बना लेता
suvichar suvichar | sundar vichar shayari
ज़ज़्बे जब खत्म हो जाया करते है ,
तभी
ज़िंदगी ज़िंदगी ना लगा करती है
**
जो
कोशिशों की कतार में खड़ा रहेगा ,
उसे
सफलता ज़्यादा देर इंतज़र नहीं कराएगी
**
रब
का दिया कभी कम ना हुआ करता हैं ,
हमे
ही उसके फैसलों पे शक हुआ करता है
**
ये
जो हमारी अंदर की ताकते हुआ करती है ,
मुसिबतो
से मिलने के बाद ही निकला करती है
*
कोशिशे
जो चखा ना करते है ,
उनकी
ही ज़िंदगी की थाली में हार परोसी जाती है
**
ये
जो हमारी दरकारे होती है ,
इससे
ही हमारी खुशियों में दरारे होती है
**
वक़्त की जब मार पड़ा करती है ,
कोयले
से हीरा कर दिया करती है
sundar vichar in hindi | life sundar vichar in hindi
जो
सर पे जूनून रखते है ,
वो
कहा कदमो के नीचे हार रखा करते है
**
ये
ज़िंदगी एक किराये का घर है ,
हर
कोइ यहाँ सांसो का किराया दे रहा है
**
मैल
जब मन के धुल जाते है ,
ज़िंदगी
है कि एकदम नयी बन जाती है
**
महंगे
सबक साहब ज़िंदगी उन्ही को दिया करती है ,
जिनकी
वो कीमत बढ़ाना चाहती है
*8
मुट्ठी
में जो मेहनत रखा करते है ,
वो
कदमो के नीचे आसमान रखा करते है
**
जहा
जीतने का जोश होता है ,
वहा
हार कही दिखाई ना दिया करती है
life sundar vichar in hindi | ati sundar vichar in hindi
sundar vichar status in hindi | sundar vichar quotes in hindi
जो
साथ खुद के ना रहता है ,
ज़िंदगी
उसी के खिलाफ हो जाया करती है
**
अरमान
जितने कम हुआ करते है ,
उतना
हम और आप ज़िंदगी ज़्यादा जी लिया करते है
**
वहम
का साहब कोई इलाज़ नहीं है ,
आप
फिर भी देखो खुद से खुश नहीं है
**
जो
दोस्त खुद के हो जाया करते है ,
वो
फिर किसी के दुश्मन ना रहा करते है
**
रास्ते
तो कबसे आवाज़ लगा रहे है ,
हमारे
ही कान ज़माने की सुनना चाह रहे है
sundar vichar status in hindi |whatsapp status sundar vichar
जहा
जीने की अदा हुआ करती है ,
वहा
मुसीबते अलविदा हो जाया करती है
**
हौसले
जितने ज़्यादा हुआ करते है ,
उतनी
तक़लीफ़े कम कर दिया करते है
**
जहा
जीने का बहाना हुआ करता है ,
वो
कम हो या ज़्यादा बस खुश रहा करते है
**
मन
जितना जवान रहेगा ,
जीवन
जीना उतना आसान रहेगा
**
जो
कलम कोशिशों की चलाना जानते है ,
वो
दास्ताँ कामयाबी की लिख लिया करते है
**
बुरा
वक़्त तो आता जाता रहता है ,
तू
नज़र क्यू अपने जीने से फेर जाता है
**
जो
खुदा की हिफाज़त में हुआ करता है ,
वो
कहा किसी वक़्त रोया करता है
**
कदम
जो जोश से भर जाते है ,
वो
कहा काटे और फूल का फर्क महसूस कर पाते है
sundar suvichar in hindi | sundar suvichar status
जो यकीन खुद पे कर लिया करते है ,
वो
अम्बर को भी ज़मीन पे ले आया करते है
**
ज़िंदगी
खत्म हुए जा रही है ,
और
इंसान है कि
अभी
भी जीना शुरू ना कर पा रहा है
**
ज़िंदगी
तो सुलझी हुई होती है ,
हम
ही खामखा उसे ख्वाहिशो में उलझा दिया करते है
*
जिसे
जीतने के सिवाय कुछ आया ना करता है ,
वो
कहा हार को दिल से लगाया करता है
**
कल
के पन्ने जो खोलते रहते है ,
वही
आज के पन्नो पे कुछ ना लिख पाया करते है
**
जीवन
आज से कल में नहीं ,
कल
से आज में हुआ करता है
sundar vichar status | सुंदर विचार
आशये जो खुद से करना सीख जाएगा ,
उसे
निराशाएँ मिलनी बंद हो जाएंगी
**
जिसने
पहचान खुद को लिया है ,
वो
कहा नज़र ज़माने पे रखा करता है
**
कुछ
भी उसके लिए मुश्किल नहीं होता है ,
जो
मुश्किलों में जीने का शौक रखा करता है
**
कदम
जो चलना सीख जात्ते हैं,
उन्हें
फिर कहा रुकना याद रहा करता है
**
सामने
जब तक तूफ़ान ना आएगा ,
फिर
सामना तेरा कैसे हिम्मतों से करा पाएगा
**
हर
हाल में जो जीने का इरादा रखा करते है ,
वो
कहा हिसाब कम ज़्यादा का रखा करते है
sundar
vichar status in hindi | sundar
chhote suvichar
sundar
vichar shayari |
सुबह
के बाद शाम
और
शाम के बाद सुबह आती है ,
ये
ज़िंदगी वक़्त वक़्त पर
अपने
नए रंग में आती है
**
हर
हाल में जो जीना जानता है ,
उसकी
खुशियों का हाल कभी बेहाल ना हुआ करता है
**
कल
जब तक खटखटाता रहेगा ,
आज
फिर दस्तक कैसे देगा
**
जब
मेहनत हाथो में आ जाती है ,
मंज़िल
आके गले लग जाती है
**
जो
कोशिश हथेली पे रख दिया करते है ,
वो
कहा कामयाबी को जाने दिया करते है
**
ये
जो ख्वाहिशो की दलदल हुआ करती है ,
यही
हमे ज़िंदगी के रास्ते सीधे ना जाने दिया करती है
**
तू
परहेज़ हसने से किया करता है ,
तभी
अनजाने में अपनी ज़िंदगी को बीमार कर दिया करता है
Sundar vichar quotes | सुंदर प्रेरणादायी विचार | जीवन पर सुंदर विचारों
जब
काम मुस्कुराने से चल सकता है ,
फिर
तू रोकर अपने कदमो को क्यू रोका करता है
**
हमारे
अंदर इतनी आग हुआ करती है ,
कि
गम जलकर ख़ाक हो सकते है
**
अंतर
की नीव जब पक्की हो जाती है ,
ज़िंदगी
की ईमारत बड़ी आराम से खड़ी हो जाती है
**
हार
जब हमारी कोशिशों की हो जाती है ,
तभी
कामयाबी भी हमारी हार जाती है
**
जिसका खुदा होता है ,
वो
कहा किसी चीज़ के लिए रोता है
*
इरादा
जहा चलने का हुआ करता है ,
वहा
ठोकरों को भी अपना इरादा बदलना पड़ा करता है
**
आसमान
में जितने तारे होते है ,
उतने
हौसले आपके और हमारे होते है
**
जब
तक याद ज़माने की बाते रहेंगी ,
तू
अपने लक्ष्य को भूलता चला जाएगा
**
मन
जितना समंदर हो जाता है ,
उसे
कहा वक़्त की लहरे परेशान किया करती है
**
पर्दा
जब मोह का उठ जाता है ,
जीवन
अपने आप दिखने लग जाता है
**
ये
जो हमारी आती जाती सांसे हुआ करती है ,
यही
तो कुदरत का उपहार हुआ करती है
जीवन पर सुंदर विचारों | सुंदर सुविचार छोटे
कोशिश
हम खुद को पहचानने की ना किया करते है ,
और
जानने में औरो को लगे रहते है
**
अच्छे
वक़्त से फिसलना ना होता है ,
और
बुरे वक़्त से सम्भलना होता है
**
इरादों
में जितनी ताकत बढ़ा करती है ,
मुश्किलें
उतनी कमज़ोर पड़ा करती है
*
सुख
भी तेरे सामने है
दुःख
भी तेरे सामने है ,
अब
देखना ये है कि
तुझे
चुनंना क्या है
**
करवट
लेना अगर ज़िंदगी को आता है ,
तो
चैन से सोना तू क्यू ना सीख लिया करता है
**
इतने
ऊंचे हो जाओ
जैसे
कि अम्बर है ,
इतने
गहरे हो जाओ
जैसे
कि समंदर है
अति सुंदर सुविचार | फोटो सुंदर विचार
इच्छाए
जितनी मन में रहा करती है,
उतनी
ज़िंदगी जीनी मुश्किल हुआ करती है
**
जिन्हे
जीना हुआ करता है ,
वो
हर हाल में जी लिया करते है
जिन्हे
नहीं जीना होता
वो
मुस्कुराने की बजाय
आंसू
बहा लिया करते है
**
जो
कोशिशे करता जाएगा ,
उसे
मुकाम मिलता जाएगा
*
ये
ज़मीन तेरी है ये आसमान भी तेरा है ,
फिर
भी कहता है कि
यहाँ
कुछ नहीं मेरा है
**
वक़्त
की आदत है बदलते रहने की ,
आप
अपनी आदत बनाइये
चलते
रहने की
**
छोटे से दिल को ज़माने से लगाए बैठे हो ,
तभी
खामखा उलझन अपनी बढ़ाये बैठे हो
sundar suvichar | सुंदर विचार in hindi
हम ही ज़िंदगी के मालिक हुआ करते है,
मगर
फिर भी नौकरो की तरह जीते है
**
आँखों
का दरिया जितना बहा करता है ,
उतना
खुशियों को डूबा दिया करता है
**
पर
हर किसी के पास हुआ करते है,
कई
देख लेते है
कई
नज़रअंदाज़ कर दिया करते है
**
मन
से जो जितना नादान है
जीवन
उसका उतना आसान है
**
जो
आज में चलता जाएगा ,
उसका
कल लौट जाएगा
**
कदम
हम ज़मीन पे बढ़ाया ना करते है ,
और
देखो चाह आसमान की रखने लग जाया करते है
sundar suvichar in hindi | bahut sundar vichar in hindi
ati sundar vichar in hindi | sundar vichar hindi mein
मुश्किलें
तो बाहर से आया करती है ,
मन
से तो हम ही उन्हें छू लिया करते है
**
जो
नज़र के पक्के हुआ करते है ,
वो
कहा अच्छे वक़्त में फर्क किया करते है
**
मन
का तू कैदी हो गया है ,
फिर
कहता है कि
जीवन
जेल हो गया है
**
छोटे
से दिल में बड़े अरमान है ,
तभी
तो हमारा आपका जीवन ना आसान है
**
कल
को ऐसे भूल जाओ
जैसे
मिला ही नहीं था ,
आज
को ऐसे जीयो
जैसे
कोई गिला ही नहीं है
**
हसरते
तू जितनी ज़्यादा करेगा ,
उतना
अपनी ज़िंदगी के लिए तरसता रहेगा
**
कदम जो चलना जानते हैं,
वो
कहा ठोकरों से मिला करते है
**
तस्वीर
ज़िंदगी की बेहतर हो सकती है ,
अगर
हम उसमे खुशियों के रंग भरने लग जाए तो
**
तेरे
चलने से ही तेरी जीत होगी ,
आज
खफा है ज़िंदगी
देखना
कल ही उससे मीत होगी
*
जो
समंदर सा मन रखते है ,
आसान
वो अपना जीवन रखते है