ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Positive Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Positive Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Positive Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
positive shayari in hindi |positive shayari in hindi 2 line
जो हँसके ज़िंदगी गुज़ार रहे है ,
वो वाकई अपनी सांसो का क़र्ज़ उतार रहे है
**
जिनके हौसले बुलंद हो जाते है ,
बुलंदिया उनके सामने झुक जाया करती है
दिल तो हर किसी के पास होता है ,
मगर दिल से जीना कहा हर किसी के बस की बात होता है
**
हिम्मते जिनकी कमज़ोर पड़ जाती है ,
मुसीबते उनपर ही हावी हो जाती है
ज़िंदगी जो रास्ता दे ,
उस रास्ते पे चलना ही ज़िंदगी होती है
positive vibes shayari in hindi | positive soch shayari in hindi
रास्ते चाहे कितने ही लम्बे क्यू ना हो ,
तय वो छोटे छोटे कदमो से ही होते है
**
जब मन महक जाता है ,
अपनी खुशबू से पूरे जीवन को फूल बना देता है
जिसके मन में राम बस जाता है ,
उसके दर्दो पे विराम लग जाता है
**
आप ज़िंदगी से खुश रहना चाहते है ,
और ज़िंदगी है कि आपसे खुश रहना चाहती है
जो हर दिन चल रहा है ,
रास्तो का उससे
और उसका रास्तो से याराना बढ़ रहा है
positive shayari on life in hindi |positive quotes in hindi shayari
हर दिन की मेहनत लगती है ,
तब जाके एक दिन मंज़िल हाथ लगती है
जिसने रास्तो से रिश्ता निभाया है ,
उसने काटे और फूलो को ना अपना बनाया है
जिसका मन सदाबहार रहता है ,
उसे जीवन के पतझड का कहा फक्र पड़ता है
**
जो फ़िक्र से जीते है ,
वो कहा अपनी ज़िंदगी को फक्र से जी पाते है
हर कुसूर उसका माफ़ है ,
जिसका अंतर्मन साफ़ है
life positive shayari in hindi |positive quotes in hindi shayari
जिसकी खुशियों में कभी घाटा ना होता है ,
उसकी तक़लीफो का कभी मुनाफा ना होता है
**
जो अपने मन का राजा हो जाता है ,
सुख दुख का उसके लिए कोई वजूद ना रह जाता है
जो ज़िंदगी को अपनी मुट्ठी में रखते है ,
वो हालातो के इशारे पे नहीं
हालातो को अपने ऊँगली पे नचाया करते है
**
आपकी कोशिशों का सूरज निकल आएगा ,
नाकामी का घोर अँधेरा भी छट जाएगा
जीवन जब तुम्हारे मन की ना करे ,
तो तुम्हारा मन जीवन की सुनने लगे
positive quotes in hindi shayari |success पॉजिटिव शायरी
जब देती है तो भली हो जाती है ,
जब लेती है तो ज़िंदगी से बुरा कोई ना होता है
**
इंसान चंद पैसो के चक्कर में अपना ईमान बेचकर ,
धोखाधड़ी खरीद लेता है
जब ऊपर बैठा वो भगवान है ,
ना जाने ज़मीन वाले किस डर से परेशां है
**
मन जिसका हरा भरा रहता है ,
जीवन उसका कभी मुरझाया ना करता है
हम बचपन में जा नहीं सकते है ,
मगर बचपने को तो मन में ला ही सकते है
zindagi positive shayari in hindi | life positive shayari in hindi
जो वक़्त के साथ चल रहा है ,
वो वक़्त पर पहुंच भी रहा है
*
अम्बर में जितने तारे है ,
बस उतने हौसले आपके और हमारे है
बस हमारी हिम्मतों का सहारा चाहिए ,
जीवन को ना सम्भलने के लिए कुछ दोबारा चाहिए
**
ख्वाहिशो का चोला जब उत्तर जाता है
जीवन ढंग से सांस ले पाता है
ज़िंदगी जितनी इनाम में मिलती है ,
उतना इंसान उसपे इलज़ाम लगा देता है
status positive shayari in hindi | good morning positive shayari in hindi
ज़िंदगी और खुलके धड़कती है ,
जब तुम्हारे दिल पे तुम्हारी चला करती है
**
जैसा हमारी सोच का आइना होता है ,
जीवन हमे वैसा ही दिखा करता है
ये मन की धरती जब पक्की हो जाती है ,
ज़िंदगी ख़ुशी से नाचने लग जाती है
**
जीवन बस तब तक ऊँगली करता है,
जब तक तू जीवन से हाथ ना मिला लेता है
जिन्हे खुद पे ही विश्वास नहीं है ,
वो खुदा पर भी शक ही करेंगे
life positive success shayari in hindi | positive self motivation motivational shayari in hindi on success
positive shayari inspirational quotes in hindi | positive shayari on life in hindi
ना धरती अपनी है ना अम्बर है ,
ना रास्ते अपने है
फिर भी हर कोई मुसाफिर है
दीये जब मन में जल जाते है ,
जीवन के सारे अँधेरे निकल जाते है
हँसता हुआ चेहरा उतना ही अच्छा लगता है ,
जितना की फूलो से भरा बाग़ दिखा करता है
ज़िंदगी का सफर आसान नहीं होता है ,
मगर मुस्कुराके चलने में भी कोई नुकसान ना होता है
जो खुद के अक्स को ना तराशते है ,
वही औरो में नुक्स निकालते है
positive shayari good morning quotes in hindi | positive shayari inspirational quotes in hindi
ज़िंदगी 4 कदम मुश्किलों की ओर क्या बढ़ जाती है ,
इंसान 4 कदम अपने जीने से पीछे हट जाता है
**
चलने वाले के हाथ में मंज़िले आ जाती है ,
ठहरे रहने वाले के हाथ में मुश्किलें आ जाती है
जो खुद से जीत जाते है ,
वो ज़माना और ज़िंदगी से भी ना हारा करते है
**
लफ्ज़ हमारे इतने पत्थर भी ना हो जाये ,
कि सुनने वाले का दिल ही टूट जाए
ज़िंदगी अगर ज़ख्म देती है
तो मरहम भी देती है ,
अगर बेरहम होती है
तो रहमदिल भी होती है
positive self motivation motivational shayari in hindi on success | positive motivational shayari in hindi
वक़्त पल पल गुज़रे जा रहा है ,
फिर भी इंसान ना चलने की सोच पा रहा है
खुरचती है ज़िंदगी तभी तो हीरा बनाती है ,
जब तक अँधेरा नहीं लाती
तब तक सवेरा भी नहीं लाती है
जो छोटी छोटी खुशियों में खुश रहता है ,
उसकी खुशिया की उम्र कभी छोटी ना पड़ा करती है
जो जितना ज़िंदा दिल से जीता है ,
उसका दिल उतना ज़्यादा ज़िंदा रहता है
मन जब समंदर सा गहरा हो जाएगा ,
इंसान का सुख दुःख सब डूब जाएगा
positive life shayari in hindi | positive thoughts shayari in hindi
जब तक गमो का सफर तय नहीं होगा ,
खुशियों का रास्ता कैसे तेरा होगा
खुशिया जितनी सस्ती होती है ,
ना जाने क्यू उतना ज़माने की पहुंच से बाहर होती है
जो कठोर होता है ,
उसका कठिनाइयों से टकराकर भी
कुछ ना बिगड़ा करता है
तक़लीफो की बिजली जब तक कड़कती नहीं है ,
सुकून वाली बारिश भी मिलती नहीं है
ये मत देखो कि आप कितना चले ,
बल्कि ये देखो कि क्या आप लगातार चले
positive life shayari in hindi |positive motivational shayari in hindi
हार जीत तो तय होती है ,
आप बस पक्की अपनी मेहनत कर लीजिये
*
शुक्र जो भगवान का करता है ,
शिकवा वो ना जीवन से किया करता है
वक़्त जब बीज को पेड़ बना देता है ,
फिर आपको नाकाम से कामयाब क्यू नहीं बनाएगा
**
कोशिशे इतनी बेहतर हो जाये ,
कि बेहतरीन कामयाबी दे जाए
चोट सबको लगती है ,
कोई मुस्कुराता है तो कोई आंसू बहाता है
positive shayari on zindagi in hindi | positive quotes in hindi shayari
जीने के लिए बस 4 दिन होते है ,
फिर भी इंसान के लिए जीने नामुमकिन से होते है
कष्ट जब तक हक़ में नहीं आएगा ,
तू हिम्मतों का हक़दार भी कैसे हो पाएगा
ज़िंदगी ज़रा सी सख्त क्या हो जाती है ,
इंसान की जीने की चाह ही टूट जाती है
बुरा वक़्त मेहमान होता है ,
इंसान जानते हुए भी अनजान होता है
जो मुस्कान के मालिक हो जाते है ,
गम कहा उनकी ज़िंदगी पे हुकूमत कर पाते है
best positive shayari in hindi |2 line positive shayari in hindi
जो खुद का हमसफ़र है ,
उसे क्या परवाह की कैसी डगर है
**
जो खुद को जाने लेते है ,
वो अपनी पहचान ना औरो से कराया करते है
दर्द दर्द नहीं करेगा ,
जब तू उसे करने नहीं देगा
**
आप ज़माने को जीतने की मेहनत ना ,कीजिए
खुद को जीत लीजिये
ज़माना अपने आप मुट्ठी में आ जाएगा
जब धरती अपनी है ,
और अपना अम्बर है
जब नीली छतरी वाला साथ है
तो तुझे किस बात का डर है
success पॉजिटिव शायरी |सकारात्मक दो लाइन शायरी
ख्वाहिशे बस तब तक आवाज़ लगाती है ,
जब तक ज़रूरते कुछ बोल ना उठती है
तू वक़्त को देखकर चल रहा है ,
और वक़्त तुझे नज़रअंदाज़ कर अपना काम कर रहा है
जो ओढ़ के तूफ़ान चलता है ,
वो बवंडरों को भी बुलावा भेज देता है
खुशियों के पल जब दिखाई ना दे
तो उन्हें चुरा लीजिये ,
अपने आपको रब को सौपकर
बाकी सब से छुड़ा लीजिये
आप अपनी नज़र में सही हो जाइये ,
दुनिया क्या कहती है
इससे कोसो दूर हो जाइये
life positive shayari in hindi \ best positive shayari in hindi
मन का मांझा जब पक्का हो जाता है ,
जीवन पतंग बन आराम से उड़ता जाता है
**
जब जूनून का तेल कभी खत्म ना होगा ,
तेरा चिराग आँधियो में भी जलता रहेगा
जो फैसले ज़िंदगी सुनाती है ,
उन्हें हँसके क़ुबूल करना ही ज़िंदगी होती है
**
मन की दिवार जब पक्की हो जाती है ,
ज़माने के ख्याल ना उसमे घुस पाते है
तेरे हौसलों की उड़ान ही बताएगी ,
तेरे हक़ में कितनी बुलंदिया आएंगी
good morning positive shayari in hindi |life positive success shayari in hindi
जिसने खुद को सौप खुदा को दिया है ,
खुदा ने भी उसे सब सौप दिया है
मेहनत की बस यही अदा है ,
कि ये कोशिश करने वालो पे फ़िदा है
**
जीवन जब तक आपको परखेगा नहीं ,
आपको कोयले से सोना करेगा भी नहीं
लाख यहाँ रंगो के मेले है ,
किसने कहा कि आप अकेले है
**
ज़िंदगी इतनी मुश्किल नहीं होती है ,
जितना कि इंसान कमज़ोर पड़ जाता है
इतना मुस्कुराओ कि ज़िंदगी की तस्वीर बन जाए ,
इतनी मेहनत करो कि तक़दीर सवर जाए
positive shayari on life in hindi | positive shayari motivational quotes in hindi
मेहनत की जितनी भूख लगा करती है ,
पेट उतना मंज़िलो का भरा करता है
जब तक गमो की सौगात नहीं मिलेगी ,
खुशियों वाली रात भी कैसे नसीब में आएगी
नज़र हमारी इतनी पारखी हो जाये ,
कि कमियों में खूबिया देख पाए
क्या नहीं मिला इस्पे नज़र है ,
क्या मिला है वो नज़रअंदाज़ है
ऊंचा इतना आसमान नहीं है
हमारे ही पंखो में जान
नहीं है
positive shayari inspirational quotes in hindi |zindagi positive shayari in hindi
किताब की सींख इंसान कुछ वक़्त बाद भूल भी जाता है ,
मगर ज़िंदगी के सबक इंसान चाह कर भी नहीं भूलता
**
ज़माना अगर दरिया है ,
तो उसे तय करने का भक्ति ही ज़रिया है
जो कल की फ़िक्र से आज़ाद रहता है ,
वो आज को फक्र से जीया करता है
**
दुःख के बिना सुख नहीं आते है ,
अंधेरो के बिना सवेरे भी नज़र ना आते है
रुत कभी काटो की कभी फूलो की आती है ,
ये ज़िंदगी कहा कभी एक जैसे रूप में नज़र आती है
positive thinking self motivation motivational shayari in hindi on success | positive self motivation motivational shayari in hindi on success | positive motivational shayari in hindi
मन जब भगवान में रहता है ,
इंसान कहा परेशान रहता है
जिसके मन पे भक्ति का पहरा लग जाता है ,
उसके मन में ज़माने के ख्याल ना घुसा करते है
मन जब तक ठहरता नहीं है ,
जीवन भी तब तक बसता नहीं है
जब तादाद हिम्मतों की बढ़ जाती है ,
मुसीबते अकेली पड़ जाती है
आप मेहनत से कदम मिलाएंगे ,
हार जीत दोनों को पीछे छोड़ जाएंगे
positive motivational shayari in hindi | positive life shayari in hindi | positive thoughts shayari in hindi
आप वो नहीं बनेंगे जो आप चाहते है ,
तो वो बनना पड़ेगा जो ज़िंदगी चाहती है
ये जीवन एक मैदान होता है ,
यहाँ हार जीत से परे हमे बस लड़ना होता है
झोली में जब तक दर्द नहीं आते है ,
इंसान की झोली हल्की ही रहा करती है
फ़िक्र करते रहोगे तो ज़िंदगी ख़ाक हो जाएगी ,
फक्र करते रहोगे तो ज़िंदगी , ज़िंदगी हो जाएगी
जो सब करते है वो तुम मत करना ,
औरो के निशानों पे ना चलकर
तुम अपने रास्ते खुद चुनंना
positive life shayari in hindi | positive motivational shayari in hindi
कदमो को जब चलना आ जाता है ,
ठोकरों का बोझ भी उन्हें कहा भारी लगता है
मेहनत जिसके हक़ में रहती है ,
वही कामयाबी का हक़दार बना रहता है
जब तक मौत ना आये
मरना नहीं है ,
जब तक जीत ना आये
हारने से डरना नहीं है
बुरा वक़्त तो आता रहता है ,
ना जाने इंसान क्यू हैरान हो जाता है
जहा हिम्मते उजड़ जाती है ,
वहा खुशियों की खेती कभी ना हुआ करती है
positive shayari on zindagi in hindi | positive quotes in hindi shayari
4 दिन जीने के लिए मिलते है ,
फिर भी इंसान 4 बार जीने के लिए सोचता है
होश में जब तक ज़ज़्बा नहीं आता है ,
इंसान के जीवन में जीवन नहीं आता है
**
हर लम्हा जीने के लिए होता है ,
इंसान फिर भी ज़िंदगी में
ज़िंदगी ढूंढा करता है
धुंध आँखों में होती है ,
नज़र ज़िंदगी में आती है
best positive shayari in hindi |2 line positive shayari in hindi
ज़िंदगी भी एक शिक्षक की तरह होती है ,
इम्तिहान ले लेकर काबिल बनाया करती है
**
उम्मीद जब खुद से हो जाती है ,
उदासिया कही खो जाती है
सब्र जो करना सीख जाता है ,
उसे वक़्त के साथ सब मिल जाता है
**
इंसान अपने मन से थक जाता है ,
इलज़ाम कदमो पे आ जाता है
जो नहीं मिला उसमे नुक्स निकाल रहा है ,
जो मिला है उसे ना इंसान संभाल रहा है
success पॉजिटिव शायरी | सकारात्मक दो लाइन शायरी
जिसने पकड़ भगवान को लिया है ,
ज़माना उसका खुद ब खुद छूट गया है
**
आपके जीवन में चाहे जो भी चल रहा हो ,
मगर आपके मन में चाहकर भी कुछ ना चले
जो ख्वाबो में जिया करते है ,
वो ज़िंदगी को हकीकत में जीने से डरा करते है
**
दिल जब आईने सा साफ हो जाता है ,
कोई भी हालात कहा खिलाफ रह जाता है
मन जितना भोला रहता है,
जीवन उतना भला रहता है
life positive shayari in hindi | best positive shayari in hindi
खुशिया सामने ही होती है ,
हमारी नज़र ही इधर उधर होती है
**
गम बेचे नहीं जा सकते है ,
खुशिया खरीदी नहीं जा सकती है
ज़िंदगी जैसी भी जिस हाल में है
वो बस मस्त होके जी जा सकती है
जिनके अंदर ज़माना रहता है ,
उनका ज़माने के अंदर रहना मुश्किल हो जाता है
**
खुश रहने वाले मुफ्त में खुश रह लेते है ,
खुशियों का दिखावा करने वाले
दौलत खर्चके भी खुश ना रहा करते है
आप थोड़े थोड़े मुस्कुराते रहिये ,
देखना ज़िंदगी पूरी खुशनुमा ना हो जाये तो कह देना
good morning positive shayari in hindi | life positive success shayari in hindi
खुशियों की गलिया कभी तंग ना होती है ,
इंसान की हिम्मते ही संग ना होती है
जिसे सांसो की कीमत का पता होता है ,
वो बिना जिये अपनी सांसो का ना फ़िज़ूल खर्चा करता है
क्या होगा ये सोचने से बेहतर है ,
क्या करना है इसका ख्याल किया जाए
ज़िंदगी जब काटो की तरह चुभती है ,
तभी आपकी ज़िम्मेदारी फूलो की तरह खिलने की होती है
तुम चलते जाओ रास्ते खुलते जाएंगे ,
तुम हँसते जाओ मुस्कुराने के बहाने और मिलते जाएंगे
positive self motivation motivational shayari in hindi on success | positive shayari inspirational quotes in hindi | positive shayari on life in hindi
उम्मीदों का सूरज जब तक खिला रहेगा ,
नाउम्मीदों का अँधेरा छटा रहेगा
**
ज़िंदगी ज़रा सी मुश्किलें क्या बरसाती है ,
इंसान की आँखों के नल ही खुल जाते है
ना चोट लगती है ना दर्द होता है ,
रब का नाम जिसका मरहम होता है
**
वक़्त जब तक साजिश नहीं करेगा ,
आपकी हिम्मतों को चालाक कैसे करेगा
जीवन का रास्ता तो सीधा ही जाता है ,
इंसान की गुजारिशों के मोड़ो से इंसान भटक जाता है