ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Good Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Good Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Good Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
good shayari |good morning shayari in hindi 2 line
आप जितना खुशियों के पीछे नहीं भागेंगे ,
उतना मुश्किलें आपके पीछे भागेगी
कदम जिनके रुका नहीं करते है ,
ठोकरे उनकी रफ्तार और बढ़ाया करती है
कोशिशों की जितनी प्यास लगती है ,
कामयाबी का उतना पेट भर जाया करता है
बेसब्र जो मेहनत से हो जाएगा ,
उसे सफलता का ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा
good shayari status |गुड शायरी इन हिंदी
क्या उजाले है क्या अंधरे है,
ये ज़िंदगी तेरी है
तो इसके हालात भी तेरे है
नासमझ इंसान रौशनी बाहर तलाशता है ,
और समझदार इंसान खुद के अंतर् को ही रोशन करता है
**
मंज़िल जब तक हाथ में ना आये ,
तब तक मेहनत तेरे हाथ से ना छूट जाए
जब मन की मशाल जल जाती है ,
जीवन का सारा अँधेरा छट जाता है
जब तू चलने लग जाता है
रास्तो पे लगे सारा पहरा हट जाता है
good night shayari in hindi | good evening shayari in hindi
तक़लीफ़े तो तक़्दीरों में आती ही है ,
तेरी हस्ती क्यू नसीबो में गलत इलज़ाम लगा देती है
ज़माना जब आपके अंदर रहेगा ,
फिर तू कैसे ज़माने के अंदर रहेगा
जो औरो के पैरो के निशान ढूँढते है ,
वो अपने कदमो से राहे ना बना पाते है
ज़िंदगी जहा ले जाए वहा चलते जाना है ,
अपनी मुस्कान से हर मौसम को बदलते जाना है
good shayari in hindi on life two line | good shayari in hindi on life 2 line
वो नज़रे कहा नज़रे होती है ,
जो खूबियों में भी कमिया देख रही होती है
कोई कहकर भी खुश नहीं है
और कोई सहकर भी मस्त है
**
ना बीते कल को देखना है ,
ना आने वाले कल को देखना है
जीने के लिए बस अभी इस पल को देखना है
मुश्किलों के बादल जब घिरते नहीं है ,
हिम्मत बन बरसते भी नहीं है
motivational good shayari in hindi | some good shayari in hindi
वक़्त का ज़रा सा झौंका क्या चलता है ,
इंसान का जीने का ज़ज़्बा उड जाया करता है
चोट जब हौसलों को लगती है ,
तभी ज़िंदगी की आह निकलती है
**
तुम मेहनत करना ना छोड़ोगे ,
ज़िंदगी तुम्हे देना ना छोड़ेगी
मन से जब हल्के हो जाओगे ,
जीवन के बोझ को आराम से झेल जाओगे
two line good shayari on life | new good shayari on life
जब कदम रास्तो से आगे जाते है ,
काटे और फूल दोनों को पीछे छोड़ जाते है
**
ज़िंदगी इनाम में मिलती है ,
इंसान इलज़ाम में गुज़ार देता है
कोशिशे जिसके हाथ में रहती है ,
कामयाबी भी उसके हाथ में रहती है
**
चार दिन की ज़िंदगी होती है ,
इंसान फिर भी जीने के लिए 4 बार सोचा करता है
जिसका अंतर् साफ है ,
उसके लिए कहा कोई परिस्थिति खिलाफ है
good morning shayari | good night shayari | good morning shayari in hindi
इंसान को गलत काम की जब सज़ा मिलती है ,
वो माफ़ी मांगने की बजाय
खुदा की ही गलती ठहरा देता है
कदमो में तेरे इतनी जान है ,
कि तुझसे रास्ते है
ना की रास्तो की तुझसे शान है
**
ज़रा सा वक़्त गर्म क्या हो जाता है ,
इंसान का जीने का हौसला पिघल जाता है
कल उन्हें ही खींचा करता है ,
जो आज की डोरी से ना बंधा करता है
good shayari in hindi | good shayari in hindi on life
साँसे जब तक भट्टी नहीं होती है ,
जीने की चाह ठंडी ही रहती है
हालात चाहे जैसे भी रहे
आपके मन के हाल का कुछ ना करे
**
नसीब का अगर खिलाडी बनना है ,
तो ख़ुशी और गम दोनों में ज़िंदगी का खेल खेलना है
हाथ में जब हिम्मतों की पतवार आ जाएगी ,
मुश्किलों की लहर आराम से पार हो जाएगी
good shayari in hindi on life | good morning shayari in hindi
इरादा जहा चलने का होता है ,
वहा ठोकरों को भी अपना इरादा बदलना पड़ता है
जो अपने हौसलों में ताकत रखते है ,
वो मुसीबत में भी मुस्कुराहट रखते है
**
नींद से तो हर कोई जाग जाता है ,
मगर हकीकत में जब आँख खुले
वो वक़्त हर किसी के नसीब में ना आता है
तक़दीर हर किसी के पास होती है ,
किसी की चमक रही होती है
तो किसी की धूल खा रही होती है
गुड शायरी इन हिंदी व लाइफ | good shayari in hindi on life in hindi
जो जितना भगवान में डूब जाएगा ,
उतना ज़माने से तर जाएगा
जो चलने का फैसला कर लेते है ,
मुकाम उनसे मिलने का अपना फैसला ना बदलते है
***
वक़्त जब तक धमकाता नहीं है ,
इंसान भी मजबूत कहा पड़ा करता है
ज़िंदगी किराये के घर की तरह होती है ,
हर किसी को किसी वक़्त पे छोड़ना ही पड़ता है
shayri in hindi |हिंदी शायरी दो लाइन
जो कंकड़ है उसके लिए जीवन पहाड़ है ,
जो परबत है उसे क्या फ़िक्र मुश्किलों की बरसात है
सफर ज़िंदगी का आसान ही है ,
कदमो में तेरे जान ही नहीं है
**
ज़िंदगी एक मैदान की तरह है ,
आप जितना माहिर खिलाडी होंगे
उतना मैदान फतेह कर लेंगे
जो जितना खोटा होता है
वो उतना खनकता है ,
जो जितना कीमती होता है
वो उतना खामोश रहा करता है
zindagi good shayari in hindi | happy good shayari on life
जो रास्तो का हो जाता है ,
वो कहा ठोकरों पे रुक जाता है
आप जितना कल के चक्कर में रहेंगे ,
उतना आज को बेफिक्र ना जी सकेंगे
**
मुश्किलें उनसे लिपटा ना करती है ,
जो हिम्मते पहन लिया करते है
जब करने वाला भगवान है ,
तो आप और हम क्यू और किस बात के लिए
परेशान है
good morning shayari |good night shayari
ज़मीन पे जिसे चलना आ जाता है ,
उसे आसमान में उड़ना आ जाता है
तूफ़ान तो ज़िंदगी में आते जाते रहते है ,
आप क्यू कदम आगे बढ़ाने से रुक जाते है
**
आप औरो से जलते है
अँधेरे में आते है ,
आप औरो के लिए जलते है
अंधेरो में उजाले ले आते है
मन में जब तक ठंडक नहीं होगी ,
तेरे तलवो में चलने की गरमाई भी ना होगी
good shayari in hindi | good shayari in hindi on life
आज का वक़्त तब तक ज़िंदा ना हो पाएगा ,
जब तक बीता कल कंकाल ना हो पाएगा
ज़िंदगी जज़्बो से होती है ,
ना की ज़ज़्बे ज़िंदगी से होते है
आप जितना ज़िंदगी का दिया तोलेंगे ,
उतना पलड़ा हल्का महसूस करेंगे
जीवन जब तक कष्ट ना देता है ,
आपको कठोर भी ना किया करता है
good shayari in hindi on life | good morning shayari in hindi
जो बहाना बनाना जानते है ,
वो अपने सपनो का महल ना बना पाते है
हौसला जब समंदर हो जाएगा ,
ख़ुशी गम सब तेरे अंदर डूब जाएगा
**
जब मैल मन में आ जाता है ,
जीवन खूबसूरत नज़र ना आता है
जो हर दिन ज़ज़्बे से जीने को तैयार है ,
उसका कोई एक दिन हर दिन ही त्यौहार है
गुड शायरी इन हिंदी व लाइफ | good shayari in hindi on life in hindi
आप जितना कुदरत के दिए की गिनती करते है ,
उतना अपनी किस्मत पे कम पाया करते है
कैद जो अपने मन के ख्याल से होता है ,
उसका जीवन ना चाहते हुए भी जेल होता है
**
दर्द बस तब तक घाव करते है ,
जब तक हम उन्हें घाव करने देते है
ज़िंदगी जब एक हाथ से लेती है
तो दूसरे हाथ से देती भी है ,
खुद पे ये इलज़ाम लगवाकर
किसी के साथ ना गलत किया करती है
shayri in hindi | हिंदी शायरी दो लाइन
ज़िंदगी आज से कल का नहीं
कल से आज का नाम होता है ,
जो ना कल से दिल लगाता है
उसकी मुट्ठी में आज होता है
ज़िंदगी तो हर दिन नई होती है ,
इंसान ही ना जीकर उसे पुरानी कर देता है
**
जिनकी उमंगो से यारी होती है ,
उनका उदासियों से नाता टूट ही जाता है
जिनके दिल में राते बस्ते है ,
वो काटो पे भी पैदल चल लिया करते है
zindagi good shayari in hindi |happy good shayari on life
ज़िंदग जो दे वो सही है ,
जो ना दे वो कुछ नहीं है
निशाने को कुछ इस तरह से साधना है ,
कि एक तीर से ही निशाना मारना है
**
जो हर वक़्त से परे हो जाता है ,
वो किसी वक़्त से जीने से ना परहेज़ किया करता है
परेशानिया जब तक परेशान ना करती है ,
आपके होठो को भी मुस्कान से ना भरती है
good morning shayari | good night shayari
सांसे तो बस आपको चलाने का काम कर रही है ,
आपके हौसले होंगे जो आपको दौड़ लगवाएंगे
भीड़ के पीछे तो हर कोई जाता है ,
मगर जो खुद के पीछे चले
उसके पीछे सारा ज़माना आता है
**
अंदर से जब तू लोहा हो जाएगा ,
बाहर के पत्थरो से भी कुछ ना बिगड़ पाएगा
जब मेहनत जाग जाती है ,
सोई हुई तक़्दीरों को भी जगा दिया करती है
good shayari in hindi | good shayari in hindi on life
जब तारो की बजाय चाँद की दरकार हो जाएगी
हर पल में सुकून है ,
जब हर पल में जीने का जूनून है
**
जब कोशिशों की हद पार हो जाती है ,
कामयाबी भी तब बेहद मिला करती है
जो हर पल मुस्कुराया करते है ,
उनकी ख़ुशी के लम्हे कभी कम ना पड़ा करते है
good shayari in hindi on life | good morning shayari in hindi
आँधिया ही जिनके संग रहती है ,
वो कहा तुफानो से तंग रहते है
**
जहा जीने का ज़ज़्बा पुराना ना होता है ,
वहा ज़िंदगी को उम्र ना लगा करती है
भरोसे जो रब के है ,
उसे कहा कोई उम्मीद सब से है
**
तुम मुस्कुरा दो समा बदल जाएगा ,
जीवन बुरे वक़्त में भी पहले जैसा हो जाएगा
रिश्ते जब पुराने होते है
उनमें जाले आ ही जाते है ,
कदम जो सख्त राहो पे चलते है
उनमे छाले आ ही जाते है
गुड शायरी इन हिंदी व लाइफ |good shayari in hindi on life in hindi
ये जो बुरे वक़्त की खींचतान है ,
इससे ही तो अच्छे वक़्त की पहचान है
ज़िंदगी को जब जीना आ जाता है ,
उसे फिर कोई गिला शिकवा ना रह जाता है
**
जो उम्मीद खुद से लगाया करते है ,
वो दूसरो से उदासिया ना पाया करते है
मुश्किल वक़्त जब तक अखरता नहीं है ,
इंसान हिम्मतों पे ठहरता भी नहीं है
shayri in hindi | हिंदी शायरी दो लाइन
बिना मांगे जो मिल जाये उसे किस्मत कहते है ,
जो कुछ करके मिले उसे मेहनत कहते है
उड़ने के लिए आसमान
चलने के लिए ज़मीन है ,
फिर भी इंसान कहता है कि
उसके पास कुछ नहीं है
जो पूरा खुद से रहता है ,
वो कहा अधूरा ज़माने से रहता है
इंसान आधा रास्ता ही चलता है ,
और पूरा मंज़र छोड़ देता है
zindagi good shayari in hindi | happy good shayari on life
ये वक़्त की चाल तो बदलती रहती है ,
तेरे कदम क्यू डगमगा जाया करते है
जिनके अंदर आग होती है ,
वो मुश्किलों की धूप को भी
बड़ी शौक से सका करते है
**
जिनकी हर वक़्त से यारी होती है ,
उनकी ज़िंदगी कहा भारी होती है
जो जीत जाने का ज़ज़्बा समेट लेते है ,
हार भी फिर उन्हें कहा बिखेरा करती है
good morning shayari | good night shayari
ज़िंदगी बेईमान नहीं होती है ,
आपकी ही जीने की चाह वफादार ना होती है
जो सब खोकर भी मुस्कुराया करता है ,
वो जाने अनजाने में सब पा जाया करता है
**
मन की ज़ंज़ीरे जब तक टूटा नहीं करती है ,
ज़िंदगी , ज़िंदगी से जुड़ा नहीं करती है
हीरे को खरोच तक ना आआया करती है ,
ये तो कांच है जिसे आंच आया करती है
good morning shayari | good night shayari
जब फैसला चलने का हो जाएगा ,
मुकाम से खत्म हर फासला हो जाएगा
आपकी कोशिशों का जूनून ऐसा हो जाये,
कि अंबर भी तेरे रास्ते में ना आये
**
जो रासतो के माहिर होते है ,
वो अकेले चलने में भी पीछे ना रहा करते है
ज़िंदगी तो खुशियों से भरी रहती है ,
आपकी नज़रो में ही कुछ कमी होती है
good shayari in hindi |good shayari in hindi on life
जो चौके पे छक्का मारा करते है ,
वो ज़िन्दगी के हर मौके का फायदा उठाया करते है
ज़िंदगी धूप में भी है ज़िंदगी छाँव में भी है ,
उजड़े शहर में भी है बसें गांव में भी है
**
मेहनत की जब पेशकश हुआ करती है ,
सफलता भी तब हाथ में आ जाया करती है
ज़रा से गम क्या बरस जाते है ,
इंसान के अश्क़ो की बारिश ना थमा करती है
good shayari in hindi on life | good morning shayari in hindi
आप खुद से इतना प्यार ना करे
कि तकरार ज़माने से हो जाये ,
और ज़माने से इतना प्यार ना करे
कि तकरार खुद से हो जाये
ज़िंदगी की बस एक ही
हकीकत होती है ,
मुस्कुरा देने वाले के हाथ में ज़िंदगी की वसीयत होती है