ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है True lines about Life in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको True lines about Life in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो True lines about Life in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
true lines about life in hindi | reality of life in hindi
जो अपने अच्छे वक़्त पे इतराता है ,
वक़्त उनका बुरा वक़्त लाने में देर ना लगाता है
जो टूटकर बनता है ,
वो कहा दोबारा टूटा करता है
**
आप जैसे है वैसे रहिये ,
क्यूंकि ज़माने को आप बदलने के बाद भी
पसंद नहीं आएँगे
जब साँसों का कोई इतवार नहीं है ,
फिर तू क्यू हर दिन जीने के लिए तैयार नहीं है
some true lines about life in hindi |True Line motivation in Hindi
जो मेहनत की परवाह करते है ,
उनके ख्वाब कभीं रूठा ना करते है
आपके हौसलों के दरवाज़े जितने बंद रहा करते है ,
उतना ज़िंदगी दरवाज़ा खटखटाती है
**
जो अपनी मुस्कान के नज़दीक रहता है ,
वो उदासियों से कोसो दूर रहता है
वक़्त पंख लगा उड़े जा रहा है ,
इंसान फिर भी जीने की चाह से ना जुड पा रहा है
true lines about life in hindi shayari | heart touching true lines about life in hindi
खुशिया तो हर जगह बिखरी रहती है ,
और इंसान है कि ढूंढने में वक़्त बर्बाद कर देता है
जिसने दिल की पुकार सुन ली है ,
उसने साँसों के बीच में से ज़िंदगी चुन ली है
**
बुरा वक़्त आइना होता है ,
आपके अंदर जीने का कितना ज़ज़्बा है
सब दिखा देता है
जो सच का सामना नहीं कर पाते है ,
झूठ उनके पीछे दौड़ लगाया करता है
positive reality true lines about life in hindi | motivational thoughts reality true lines about life in hindi
जीवन जब तक तोड़ता नहीं है ,
आपको हौसलों से जोड़ता भी नहीं है
मन जितना हरा भरा रहता है ,
जीवन उतना मुरझाया ना करता है
**
मेहनत की जब भूख ही नहीं लगेगी ,
फिर कामयाबी का पेट कैसे भरेगा
जो अपनी नज़र में सही है ,
उसे क्या फ़र्क कि
ज़माने ने उसके लिए क्या बात कही है
reality true lines about life in hindi | emotional quotes in hindi about life
तक़दीर में जब तक तक़लीफ़े ना आती है ,
इंसान को कमज़ोर से कठोर भी ना बनाती है
वक़्त की गर्द जब तक पड़ती नहीं है ,
इंसान की रूह भी चमकती नहीं है
**
जिसका मन अंतर में ठहर जाता है ,
जीवन उसका बाहर से भी बस जाता है
आपको ज़माने के अंदर रहना है ,
ना की ज़माने को आपके अंदर रहना है
some true lines about life in hindi | True Line motivation in Hindi | True Line in Hindi shayari
किस्मत जब तक हार से बिगड़ती नहीं है ,
वो जीत से सवरती भी नहीं है
जो अपने अंदर झाँक लेता है ,
वो औरो को जानना ज़रूरी नहीं समझता है
**
मुस्कुराने की कसम खा लोगे ,
ज़िंदगी आपको ना रुलाने की कसम खा जाएगी
तू पहला कदम उठा तो सही ,
रास्तो को अपना बना तो सही
heart touching true lines about life in hindi | unique true lines about life in hindi
नाकामियों के अगर हज़ार बहाने आपके पास है ,
तो मेहनत करने के लाख बहानो से आप क्यू दूर है
ज़िंदगी ना कम देती है
ना ज़्यादा देती है ,
बस उतना देती है
जितनी आपकी काबिलियत होती है
**
मुश्किलों का बोझ जब तक कंधो पे नहीं आएगा ,
आपके ढीले ढाले कंधो को सख्त कैसे बनाएगा
ज़िंदगी पहाड़ नहीं होती है ,
आपके हौसले ही कंकड़ हो जाते है
motivational thoughts reality true lines about life in hindi | unique facts true lines about life in hindi
ज़िंदगी तज़्रुरबे देती है ,
इंसान को दर्द लगता है
ज़िंदगी जब तक घाव नहीं करेंगी ,
आपकी हिम्मतों को कैसे उकेरेगी
**
ज़िंदगी बेकसूर होती है ,
इंसान बुरे वक़्त की गलतफ़हमी से
उसे दोषी ठहरा देता है
ज़िंदगी में जब तक अँधेरे नहीं आते है ,
ज़िंदगी तब तक सवेरे भी नहीं लाती है
reality true lines about life in hindi | emotional quotes in hindi about life
अभी आँख बंद करके आप ख्वाब देख रहे है ,
मेहनत करने के बाद आँख खुलने पर भी दिखाई देंगे
इरादे जब कमज़ोर पड़ जाते है ,
तभी इंसान नाकामी से मजबूर हो जाता है
**
वक़्त के फैसले जो क़ुबूल नहीं करेगा ,
ज़ाहिर है वो अपनी खुशियों से फासला कर लेगा
सुधार अपनी जीने की आदतों में लाना है ,
ना की ज़िंदगी से शिकवे कर
उसे और बिगाड़ देना है
True Line in Hindi shayari | true lines about life in hindi status
सोया हुआ ज़ज़्बा जब जग जाएगा,
आपके कदमो को चलने के लिए
खुद ब खुद रास्ता मिल जाएगा
जिनकी कोशिशे लगातार हुआ करती है ,
उन्हें कामयाबी भी रुक रूककर ना मिला करती है
मन से जब मोह का पर्दा हट जाता है ,
अच्छा वक़्त भी अपने आप उघड़ जाता है
जीवन आज से कल का नाम नहीं ,
आज से अभी का नाम होता है
unique true lines about life in hindi | motivational true lines about life in hindi
ज़िंदगी मुकम्मल हो जाती है ,
फिर भी इंसान की जीने की चाह अधूरी रह जाती है
वक़्त उलटी गिनती गिन रहा है ,
फिर भी इंसान सही राह ना चल रहा है
**
जिन्हे सपनो को बसाना होता है ,
वो अपनी आँखों से नींद उजाड़ दिया करते है
आप बुरे वक़्त को कुछ ऐसे जी लीजिये ,
कि अच्छेवक़्त की मिसाल याद कर लीजिये
positive reality true lines about life in hindi | motivational thoughts reality true lines about life in hindi | unique facts true lines about life in hindi
गम जब तक मसले नहीं जाएंगे ,
आपकी खुशियों के मसले भी हल नहीं हो पाएंगे
बुरा वक़्त
आइना जैसा होता है ,
आपके अंदर कितनी अच्छाई है सब दिखा देता है
**
ज़िंदगी आपसे होती है ,
ना की आप ज़िंदगी से होते है
जीवन कभी फीका ना पड़ता है ,
ये तो रंग आपकी जीने की चाह का उड जाया करता है
reality true lines about life in hindi |emotional quotes in hindi about life
नज़रिया बदलो नज़ारे बदल जाएंगे ,
मेहनत करो किस्मत के सितारे बदल जाएंगे
जो एक जैसा रहता है ,
वो हर
हालात में
रहता है
**
जो अपने दिल की किताब पढ़ लेते है ,
वो ज़िंदगी की कहानिया लिख दिया करते है
ज़रा सा बुरा वक़्त क्या आ जाता है ,
इंसान खुदा को बुरा ठहराने लग जाता है
True Line in Hindi shayari | true lines about life in hindi status
पसीना कोशिशों का जब तक बहता नहीं है ,
किस्मत से हार को भी मिटाता नहीं है
ठोकरे इतना रुकाती नहीं है ,
जितना कि चलना सिखाती है
**
वक़्त जब तक आपको आज़माएगा नहीं ,
आपको बेहतर भी बनाएगा नहीं
इंसान जितना
ज़माने की सुनता है ,
उतना खुद की सुनने में खुद को पीछे कर देता है
unique true lines about life in hindi | motivational true lines about life in hindi
जो कदम हर दिन चलने के लिए तैयार रहते है ,
रास्ते उनसे एक दिन मिलने के लिए बेकरार रहते है
ज़िंदगी इतनी लम्बी ना होती है ,
इंसान की जीने की चाह ही छोटी पड़ जाती है
**
जिसके मन पे कोई बंधन नहीं है ,
उसके जीने में कोई उलझन नहीं है
सोई हुई
तक़दीर को अगर जगाना है ,
तो दिल हाथो की लकीर की बजाय
हाथो की मेहनत से लगाना है
positive reality true lines about life in hindi | motivational thoughts reality true lines about life in hindi |unique facts true lines about life in hindi
रुकावटों का मतलब रुकना नहीं है ,
बल्कि और तेज़ चलना है
**
जो अपने हौसले जगा लेते है ,
उनकी किस्मतें सोई हुई ना रहती है
इरादे जब तक सुस्त रहेंगे ,
तेरे कदमो की रफ्तार ना बढ़ने देंगे
**
आप जितना आने वाले कल को देखेंगे ,
उतना अपने आज से मुँह फेर लेंगे
राहो की मुश्किलों से जब कुश्ती लड़नी आ जाती है ,
ठोकरे ठोकर देने की बजाय और रफ्तार बढ़ा जाती है
reality true lines about life in hindi | emotional quotes in hindi about life
दबदबा जहा हिम्मतों का होता है ,
मुसीबतो को फिर दबना ही होता है
ज़िंदगी चंद दिनों की मेहमान है ,
ये जानते हुए भी इंसान
बेबाक जीने से अनजान है
**
जब वक़्त की चलती है
फिर किसी की ना चलती है
जो छोटी छोटी खुशियों में खुश रहता है ,
वो अपनी खुशियों की उम्र कभी छोटी ना करता है
True Line in Hindi shayari | true lines about life in hindi status
जिन्हे रास्ते थकाया नहीं करते है ,
वो अपनी ज़िंदगी में बड़ी दूर तक जाया करते है
जिसके पास जीने का पूरा इंतज़ाम होता है ,
उसका इम्तिहान भी कहा इम्तिहान होता है
जो होगा देखा जाएगा ,
ये कहने वाला कभी दुखी ना रह पाएगा
जो जीवन की परीक्षाओ से डरा नहीं करते है ,
वो उनसे सफल होके निकला करते है
unique true lines about life in hindi | motivational true lines about life in hindi
जिनकी कोशिशों में कंजूसी रहा करती है ,
उनकी किस्मत कामयाबी से मालामाल ना हुआ करती है
मन जब चिकना हो जाएगा ,
अच्छा बुरा वक़्त दोनों फिसल जाएगा
**
जीने की जहा कसक रहती है ,
वहा जीने में कोई कसर ना रहती है
जीना तुझे ही नहीं आता है ,
और इलज़ाम तू जीवन पे लगाता है
positive reality true lines about life in hindi | motivational thoughts reality true lines about life in hindi | unique facts true lines about life in hindi
मेहनत का घूँट ऐसा मार लिया जाए ,
कि सफलता प्यासी ना रह जाए
जीवन दौड़ रहा है ,
और इंसान अभी चलने की सोच रहा है
**
राह की मुश्किलें आसान है ,
जब तक तेरे कदमो में जान है
वक़्त चाहे जैसा ही व्यवहार करे ,
आप अपने जीवन से फिर भी प्यार करे
reality true lines about life in hindi | emotional quotes in hindi about life
जीवन जब तक ठोकर नहीं देगा ,
आपके हौसलों को पक्का कैसे करेगा
जो ज़िंदगी नादानी से जी जाती है ,
वो उतनी आसानी से जी जाती है
**
ज़िंदगी उन्हें ही इंतज़ार कराती है ,
जो ज़िंदगी से मिलने नहीं जाते है
निगाहो में जिनके जीने का जूनून है ,
उनकी ज़िंदगी कहा उनसे दूर है
True Line in Hindi shayari | true lines about life in hindi status
कामयाबी की दास्तान तब तक ना बना करती है ,
जब तक कोशिशों की कलम ना चला करती है
जो कोशिश ना करने के बहाने बनाते है ,
वो कहा कामयाबी के फ़साने बनाते है
**
जो जितना मुस्कुराता है ,
वो मुसीबतो को बिना हथियार के हराता है
जिनके मन में रब बस जाता है ,
जीवन उनका उत्स्व बन जाता है
unique true lines about life in hindi | motivational true lines about life in hindi
मुश्किलों की ज़रा सी आहट क्या होती है ,
इंसान के चेहरे पे ना मुस्कुराहट होती है
वक़्त का ज़रा सा तापमान क्या बढ़ जाता है ,
इंसान का जीने का हौसला पिघल जाता है
**
आपके जीवन में क्या चल रहा है ये हर कोई जानता है ,
मगर आपके मन में क्या चल रहा है ये बस आप जानते है
आप उम्मीदों के दीये नहीं जलाएंगे ,
ज़ाहिर है उदासियों के अंधेरो में चले जाएंगे
positive reality true lines about life in hindi | motivational thoughts reality true lines about life in hindi | unique facts true lines about life in hindi
बुरा वक़्त जब मज़ाक करे ,
आप भी उसके साथ हंस दे
जो ज़िंदगी से मिलने का ज़ज़्बा रखते है ,
वो अपने कदमो की रफ्तार बढ़ा लिया करते है
**
ये ख़ुशी गम का सिलसिला तो यूही चलता रहेगा ,
तू कब तक अपनी ज़िंदगी से गिला करता रहेगा
हिम्मते जिनकी वजनदार होती है ,
वो मुसीबतो पे भारी पड़ जाया करती है
reality true lines about life in hindi |emotional quotes in hindi about life
जो अपने रोल को अच्छे से निभाएगा ,
वही तो ज़िंदगी के रंगमंच का खिलाड़ी कहलाएगा
जो सब्र कर जाता है ,
उसे सब मिल जाता है
**
जहां कदमो की ताल बरकरार रहती है ,
वहा ठोकरे और रफ्तार बढ़ा दिया करती है
जो खुद से प्यार करना सीख जाते है ,
वो ज़माने के प्यार के ना मोहताज़ रह जाते है
True Line in Hindi shayari | true lines about life in hindi status
![]() |
कभी वक़्त सख्त कभी नरम होता है ,
कभी सर्द तो कभी गरम होता है
मुस्कुराहट जिनके साथ है ,
गमो भी उनकी ज़िंदगी कहा उनके खिलाफ है
**
जो जीना जानते है ,
वो हर हाल में जीया करते है
जो जीतना जानते है
वो हार मिलने पर भी शुक्रिया किया करते है
जिनके मन पे परदे नहीं है ,
उनके जीवन में खुलापन सा है
unique true lines about life in hindi | motivational true lines about life in hindi
इंसान हार की इतनी वकालत करता है ,
कि मेहनत को कटघरे में ला खड़ा करता है
**
इंसान जितना ज़िंदगी से शिकायते करता है ,
उतना अपने लिए मुसीबते खड़ी कर लेता है
उलझने चाहे हज़ार हो ,
आप सुलझने के लिए फिर भी बेकरार हो
**
जिनके कदम कठोर हो जाते है ,
वो ठोकर को ही ठोकर मार जाते है
हँसके जो बीते बस वही ज़िंदगी होती है ,
बाकी रोना तो किसी की मौत पे आ ही जाता है
**
ज़िंदगी जब तक खरोंचे नहीं देती है ,
तो पत्थर से हीरा भी नहीं करती है
ज़िंदगी तो आज़ाद पंछी की तरह उड़ना चाहती है ,
ये हमारे मन की कैद ही उड़ान रोक दिया करती है
**
मंज़िले जब तक हाथ में नहीं आएंगी ,
जब तक आप हार को हाथ से नहीं छोड़ देंगे
तूफ़ान भी जिसे रोक ना पाया है ,
वही अपने मन को चट्टान कर पाया है
वक़्त चाहे कितना ही उल्टा क्यू ना पड़ जाए ,
आप सीधा चलना ना भूल जाए
**
जो अपनी हिम्मतों से बड़ा हो जाता है ,
मुश्किल वक़्त उनका छोटा पड़ जाता है
जो खुदा के फैसलों को हसके क़ुबूल कर लेते है ,
वो जाने अनजाने में रब की इबादत कर लेते है
जीवन दर्द सबको देता है ,
मगर दिखाई बस इंसान को अपना देता है
मुश्किले तब तक खत्म नहीं होंगी ,
जब तक मुस्कुराहटें शुरू नहीं होंगी
जीवन उनका उत्स्व बन जाता है ,
मन में जिनके रब बस जाता है
तूफ़ान भी उन्हें क्या रोक पाया ,है
जिन्होंने जूनून से याराना निभाया है
जिन्हे मुस्कुराने से प्यार हो जाता है ,
जीवन उन्हें सता के भी ना सता पाता है
**
ख्वाहिशो की जब कड़वाहट निकल जाया करती है ,
ज़िंदगी पहले जैसी मीठी हो जाया करती है
जो अपने आज में खुश नहीं रहते है ,
वो फिर खुश रहने की उम्मीद कल से लगाया करते है
रब ने जो हक़ में लिख दिया है ,
तू मुस्कुराके उसका हक़दार बन गया है
जो हिम्मतों से लाचार हो जाते है ,
वही मुसीबतो के सामने घुटने टेक देते है
दर्द देना अगर ज़िंदगी ने सीख लिया है ,
तो मरहम लगाने में माहिर आप क्यू नहीं बन जाते
जो बिगडके बनता है ,
वो कहा दोबारा बिगड़ा करता है
हौसला जब तक आसमान तक नहीं जाएगा ,
चाँद तेरे कदमो में भी नहीं आएगा
**
रब की मर्ज़ी रब की रज़ा है ,
जो रब ने दी क़ुबूल वो हर सज़ा है
मुश्किल वक़्त की हवा तो चलती रहती है ,
तेरी हंसी क्यू उड़ जाया करती है
**
दर्द जब तक हक़ में नहीं आता है ,
इंसान हक़दार भी कहा हिम्मतों का हो पाता है
ज़िंदगी मासूम सी होती है ,
इंसान के मन की चालाकियाँ उसे बदनाम कर देती है
**
मन जिसका समंदर होता है ,
ख़ुशी गम कहा उसके अंदर होता है
मुश्किलें तो डुबाने का काम करती रहेंगी ,
जब तक आप किनारा हौसलों का ना पकड़ लेंगे
ज़िंदगी जो दे उसमे खुश रहना है ,
जो ना दे उसके लिए दुखी नहीं रहना है
**
वक़्त तो अडंगिया लगाता ही रहेगा ,
मगर चलने वाला फिर भी अपने रास्ते चलता जाता रहेगा
वो जो कल को अपना समझते है ,
वो कभी आज के बन ही ना पाते है
**
किस्मत बनने में देर ना लगती है ,
इंसान मेहनत ही बड़ी देर से शुरू किया करता है
रास्ते जब तक रोकते नहीं है ,
आपका मुँह मंज़िलो की ओर मोड़ते भी नहीं है
जो ज़िंदगी को मजबूरी से जीते है ,
वो कहा ज़िंदगी को मंज़ूरी से जीया करते है
**
वक़्त तो बदलता रहता है ,
तू फिर भी वक़्त से मन लगाकर
ना संभला करता है
साथी जिनके भगवान होते है ,
तन्हाई में भी वो कहा तन्हा होते है
मनस्थितिया आपकी परिस्थितियों के हिसाब से ना हो ,
बल्कि परिस्थितिया, मनस्थितियों के हिसाब से हो जाए
जो अपनी धुन में चलता है ,
उसे ज़माने का कहा ना सुनाई पड़ता है
खुशबू जब काटो में से भी आती है ,
असल में आपकी मेहनत तब रंग लाती है
ज़िंदगी उदास है ,
मगर तब तक
जब तक आप मुस्कुरा नहीं जाते
**
जब ख्वाहिशे ज़िंदगी में बस जाया करती है
तभी खुशिया ज़िंदगी में से निकल जाया करती है
जिसका मन इस पल में है ,
उसकी खुशिया हर पल में है
ज़िंदगी जब तक हमे उकेरती नहीं है ,
हमारी हिम्मते भी हमारे अंदर से निकलती नहीं है
जिनकी निगाहो में बिजलिया होती है ,
वो राहो के अंधेरो से ना घबराते है
ये जो ख़ुशी गम की जोड़ी होती है ,
इससे ही हमारी ज़िंदगी पूरी होती है
***
ज़िंदगी जब तक काटा ना होती है ,
तब तक फूल भी ना बनती है
तब तक कमल ना बना करती है
जब तक कीचड़ में ना सना करती है
जो बेहिसाब रोशन रहता है ,
वो अंधेरो को भी रौशनी दे दिया करता है
सुबह शाम से जैसे दिन बनता है ,
ख़ुशी गम से वैसे जीवन बनता है
इंसान इतना अपने कदमो से नहीं थकता है ,
जितना कि उसका मन लाचार पड़ जाया करता है
**
जिनके जूनून के रंग पक्के नहीं होते है ,
वही ज़ख्म के आंसुओ में घुल जाते है
ज़िंदगी तो हर दिन दस्तक देती है ,
दरवाज़ा हम ही ना खोला करते है
जो जितना अंतर् में ठहर गया है ,
वो बाहर से भी उतना बस गया है
मन पे जिनके ज़माने की गाठे नहीं पड़ती है ,
वो ज़िंदगी हमेशा सुलझी रहा करती है
एक वक़्त की क़ुरबानी लगती है ,
तब जाके वक़्त की मेहरबानी मिलती है
**
जो अपने दिल का इशारा पढ़ लिया करते है ,
वो अपनी तक़दीर लिख लिया करते है
गम तो मन के बाहर आता है ,
मन के अंदर तो इंसान ले जाता है
जितनी कम चाहते होंगी ,
उतनी ज़्यादा राहते होंगी
ज़िंदगी तो हसीं ही होती है ,
इंसान ही रो रोकर उसे भद्दा कर देता है
ज़िंदगी जितनी 4 दिन की होती है,
इंसान उतना उसे जीने के लिए 4 बार सोचता है
जो हर हाल में जीना जानता है ,
वो हालातो को कहा कोसा करता है
*
मुश्किलें हवा हो जाती है ,
जब मुस्कुराहटें दवा हो जाती है
जो टूटकर बिखर जाता है वो कांच होता है ,
जो वक़्त के साथ और तरश
जाता है वो हीरा होता है
हम अपनी अपनी ज़िंदगी के किरायेदार है ,
इससे दिल लगाना नासमझी है
जब सांसे लगातार चल रही है ,
तो रुक रूककर चलने में तुम्हे क्यू मज़ा आ रहा है
जो चोट खाकर भी मुस्कुराता है ,
वो बिना हथियार के दर्द को हराता है
रास्ते अजनबी ही होते है ,
पहचान तो उनपे चलके ही हुआ करती है
ज़िंदगी जब आधी बीत चुकी होती है ,
तब इंसान उसे पूरा जीना शुरु करता है
ज़िंदगी के पास जब चलने के लिए रास्ते नहीं होंगे ,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
मन जिसका जितना नादान है ,
जीवन उसका उतना आसान है
हार की आँधिया उन्हें डराती है,
कोशिशे जब बारिश बनके ना बरस जाती है
कदम तो चलना जानते है ,
अटकले मन ही दे दिया करता है
सफल इंसान वही है ,
जो हार जीत से परे मेहनत करता है
ज़िंदगी खुशनुमा हो जाती है ,
जब आप खुश रहने लग जाते है
जो रातो से जंग जीत लेते है ,
वही सुबह का सूरज बनके निकलते है
जीवन तब तक दलदल रहता है ,
जब तक तू कमल बनके ना खिलता है
ज़िंदगी इनाम में मिलती है ,
इंसान इलज़ाम में गवा देता है
**
आपकी मुस्कुराहट के रंग इतने पक्के हो जाये ,
कि गमो के आंसुओ से ना बह जाए
कभी धूप होती है कभी छाव होती है ,
ये ज़िंदगी कहा हमेशा एक जैसी होती है
ज़िंदगी तो मासूम ही होती है ,
ये मन की चालाकियाँ ही इंसान को जीने ना देती है
जीवन चाहे जो समा दे जाए ,
उस समां में आप समां जाए
ऊपर आसमान है , नीचे ज़मीन है
फिर भी इंसान कहता है कि
मेरे पास कुछ नहीं है
**
एक दिन में किस्मत ना बदलती है ,
मगर एक दिन ज़रूर बदलती है
जब सोच में मोच आ जाती है ,
तभी ज़िंदगी लाचार हो जाती है
जो वक़्त को पकड़ लेता है ,
कामयाबी उसे पकड़ लेती है
आप मन से खूबसूरत हो जाएंगे ,
बिना मेहनत के अपने जीवन को सुन्दर कर जाएंगे
आपके लफ्ज़ इतने पत्थर ना हो जाये ,
कि सामने वाले का दिल ही टूट जाये
**
मुकाम से फासला मिट जाया करता है
जब फैसला चलने का हो जाया करता है
रुकाये जो ज़िंदगी चलना सीखो ,
गिराए जो ज़िंदगी सम्भलना सीखो
ज़िंदगी जितनी नासमझी से जी जाती है ,
उतनी ही समझदारी से जी जाती है
जब फर्क मन का खत्म हो जाता है ,
तब जीवन की परिस्थितियों में भी ना नज़र आता है
***
जिसका हौसला चूर है ,
उसकी ज़िंदगी करीब होते हुए भी दूर है
मन में जब अँधेरे बढ़ जाते है,
तभी इंसान जीवन की गलियों में भटक जाता है
आप ज़िंदगी के दिए को नापते रहेंगे ,
ज़ाहिर है अपनी ख़ुशी को छोटा करते रहेंगे
जो है उसे ख़ुशी से पकड़ लो ,
जो नहीं है उसे ख़ुशी से छोड़ दो
ज़िंदगी ना बीते कल में है
ना आने वाले कल में है
ज़िंदगी बस आज और अभी इस पल में है
जिनके मन में बेचैनिया घर कर जाती है ,
वही मन के बाहर सुकून तलाशा करते है
ज़िंदगी ज़रा सी काटो की राह में क्या दौड़ाती है ,
इंसान का जूनून लहूलुहान हो जाता है