ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है zindagi ka safar shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको zindagi ka safar shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो zindagi ka safar shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
zindagi ka safar shayari | Zindagi Ka Safar Quotes In Hindi
जब तक मन में गंदगी
रहती है ,
तभी जिंदगी में जिंदगी
ना रहती है
जो मुसाफिर हो जाते है
,
वो काटे हो या दलदल सब
पार कर जाते है
जहा जीने का इंतजाम
नही होता है ,
वही जीवन बदनाम होता
है
ये वक़्त की बदसुलूकी
तो चलती रहती है ,
आप रूठ क्यु अपने जीवन
से जाया करते है
जीवन का रास्ता सामने
होता है ,
फिर भी इन्सान नजर इधर
उधर दौडाता है
सफर शायरी दो लाइन | जिंदगी एक सफर status | zindagi ka safar shayari hindi
जो खुद
से सुल्झा रहता है ,
उसके मन पे जमाने की गाठे ना पड़ा करती है
कभी धूप लाती है कभी
छाव् लाती है ,
ये जिंदगी हर दिन अपने
नए रंग में आती है
आप राहगीर हो जाएँगे ,
फूल हो या काटे सब
दबाते चले जाएँगे
खुश रहने का नाम ही
जिंदगी होता है ,
बाकी सांसो से रिश्ता
तो हर किसी का होता है
जब यारी चांदनी रात से
हो जाती है ,
तब संकल्प के सूरज उग
जाते है
zindagi ka safar shayari in hindi | zindagi ke safar ki shayari |zindagi safar shayari
जब तक हम
सहना नहीं सीख जाते है ,
तब तक हम जिंदगी में रहना नहीं सीख जाते है
**
आसमान में जितने
सितारे होते है ,
उतने ही हौसले हमारे
होते है
जिंदगी मुश्किल ना
होती है ,
हमारे ही अंदर हिममत
ना होती है
**
आप मुस्कुरा देंगे
समां बदल जाएगा ,
बुरा वक़्त देखना पहले
जैसे अच्छा हो जाएगा
संगर्ष जिन्हें थकाता
नहीं है ,
वो बड़ी दूर तक चला
करता है
सफर शायरी दो लाइन |safar shayari in hindi |zindagi ka safar quotes in hindi
उमीदों में इतनी ताकत होती है ,
कि आपकी उदासियो को कमजोर कर देती है
कदम जमीन पर
और नजर जो आसमान पे
रखा करते है
वही अपनी मुठी में
अपनी जिंदगी रखा करते
है
कुछ कर गुजरने का समय
आता नहीं है ,
कुछ करने का समय लाना
पड़ता है
जिंदगी एक दिन में
नहीं बदला करती है ,
मगर एक दिन जरूर बदल
जाया करती है
motivational shayari on zindagi ka safar | zindagi ka aakhri safar shayari
जिन्हें हौसले सवारा करते है ,
वो अपनी जिंदगी से ना बिखरा करते है
**
जो कल की तरफ रहता है
,
वो अपने आज से मुह फेर
लेता है
जो मिला है वो दिखता
नहीं है ,
जो नहीं मिला
उसे इन्सान देखता
र्रहता है
**
जो जीना जानते है ,
वो खुद की हो या खुदा
की
हर शर्त पे जीना जानते
है
जिंदगी तो भर भर के
देती है ,
कमी हमारे जीने की चाह
में ही रह जाती है
zindagi ka aakhri safar shayari |motivational quotes zindagi ka safar shayari
मन का
पेट कभी भरता नहीं है ,
जितना खाता है उतना और खाली हो जाता है
कोशिशो की जब चाबी
घुमने लग जाती है ,
तब जंग लगे कामयाबी के
दरवाजे भी खुल जाते है
जिंदगी रोज़ आती है ,
हम ही हर रोज़ देख ना
पाते है
जो गुजर गया वो कल था
,
जिसमे जीना है वो अभी
का पल है
सुबह शाम से जैसे दिन
बनता है ,
ख़ुशी गम से वैसे
जिंदगी बनती है
zindagi ka aakhri safar shayari | motivational quotes zindagi ka safar shayari |motivation shayari on zindagi ka safar
सीने में
जिसके जूनून रहता है ,
वो अपनी जिंदगी को सीने से लगाके रखता है
जब मेहनत का रंग चढ़
जाता है ,
तब हार जीत फ़ीके पड़
जाते है
जिन्हें सफल नही होना
होता है
वही नाकामी का बहाना
बना दिया करते है
खुशियों पे ठहरना नहीं
होता ,
और मुश्किलों में चलते
जाना होता है
जो बुझ कर जल जाता हैं
,
असली चिराग वही कहलाता
है
सफर शायरी दो लाइन |जिंदगी एक सफर status
भगवान जिंदगी देकर अपना काम कर देता है ,
हम ही जीना छोड़कर
अपना काम नहीं कर पाते है
जो कल का हो जाता है ,
आज उसका होते हुए भी
उसका ना हो पाता है
आंधियो की परवाह
उन्हें रहती है ,
जिनके जीने की लौ ढंग
से जल ना पाती है
जब हम मन से आगे बढ़ते
रहते है ,
लम्बे रास्ते भी हमे
ना थका पाते है
सहारे आज है कल नहीं
होंगे ,
जो खुद के भरोसे रहते
है
वो कभी अपनी जिंदगी ना
खोएंगे
zindagi ke safar ki shayari |zindagi safar shayari
उम्मीद
एक ऐसा दीया होता है ,
जो जितनी बार भी जलता है
उदासियो का अन्धेरा हटा देता है
**
जिंदगी वहा नहीं जहा
महज़ साँसे चल रही होती है ,
बल्कि वहा है जहा कदम
चल रहे होते है
आज से जितनी वफादारी
होती है ,
कल उसे उतना धोखा ना
मिलता है
***
जिंदगी महज़ मुसीबत ना
देती है ,
उसे सहने की हिम्मत भी
देती है
जो मिलता है वो अच्छा
है ,
जो नहीं मिलता वो और
भी अच्छा है
zindagi ka safar quotes in hindi | सफर ए-जिंदगी
बेघर जब तक ख्वाहिशे ना होती है ,
खुशिया जिंदगी में कहा बस पाया करती है
नज़रे जो दूर तक जाती
है ,
वही जिंदगी को ओझल कर
जाती है
खुद से आप प्यार करने
लग जाएँगे ,
फिर जमाने की चाहत के
मोहताज़ ना रहेंगे
जब सहर में मेहनत शुरू
ना होगी ,
फिर रातो में देखे गये
ख्वाब
ख्वाब ही रह जाएँगे
मन जब चिकना हो जाता
है ,
उसपे से ख़ुशी गम सब
फिसल जाया करते है
zindagi ka aakhri safar shayari |motivational quotes zindagi ka safar shayari
जब दरारे हौसलो में पड़ जाती है ,
तभी गमो को घुसने की जगह मिल जाती है
**
चोट को चोट लगती है ,
जब हम मुस्कुरा देते
है
मुसीबते कट जाती है
जब हम हथ्यार हिम्मतो
का चला देते है
हसने वाले के लिए
जिंदगी हसीन है ,
उसे सब मिल जाता है
जिसे खुद पर यकीन है
**
मन में से जब मासूमियत
निकल जाएगी ,
भद्दी पड़ी जिंदगी
खूबसूरत हो जाएगी
जो नहीं मिला उसके लिए
इन्सान सोच रहा है ,
जो मिल गया उसका ख्याल
तक ना कर रहा है
zindagi ka aakhri safar shayari | motivational quotes zindagi ka safar shayari | motivation shayari on zindagi ka safar
मुलाकात
जहा खुदसे ना हुआ करती है ,
वही जिंदगी जमाने से मिलने को तरसा करती है
सपने देखना चीटी जितना
आसान है ,
उन्हें पूरा करना हाथी
जितना मुश्किल काम है
जो आज में आगे बढ़ते है
,
कल उनके रास्ते में ना
आया करता है
जिंदगी चलते रहने का
नाम होता है,
रुक गए तो समझो मौत हो
गयी
ये जिंदगी के हिसाब
किताब तो चलते रहते है ,
आप क्यू बेहिसाब जीने
से रुक जाया करते है
सफर शायरी दो लाइन |जिंदगी एक सफर status
जो हर दम में जीते है ,
उन्हें आखिरी दम में भी मरते नहीं है
**
जहा फर्क पड़ना बंद हो
जाता है ,
वहा फ़िक्र होनी भी बंद
हो जाती है
ये वक़्त के अँधेरे जब
तक पड़ते नहीं है ,
हमारे अन्दर के उजाले
भी बाहर निकलते नहीं है
**
वक़्त का पहिया घूमता
रहता है ,
कभी बहार ले आता है
कभी कटीले रास्ते ले
जाता है
दूर जब जीने की चाह हो
जाती है ,
तभी हमारी खुशियों से
नजदीकिया ना रह जाती है
zindagi ke safar ki shayari |zindagi safar shayari
>इरादे
जहा मजबूत होते है ,
वहा जिंदगी मजबूर नहीं किया करती है
**
मरम्मत जब मन की हो
जाती है ,
तभी जिंदगी नई हो जाती
है
वक़्त जब तक कुरेदता
नहीं है ,
हमारी हिम्मते भी
उकेरता नहीं है
**
जिंदगी जब हाथ से
छूटने लग जाये ,
आप पकड़ जीने की चाह लग
जाये
जो चलना जानते है ,
वो रास्ता बनाना भी
जानते है
जहा जीने का जूनून
होता है
वो जिंदगी हर हाल में
जीना जानते है
zindagi ka safar quotes in hindi | सफर ए-जिंदगी
जिंदगी का हाल चाल भी कुछ सही ना रहता है
वो इन्सान ही क्या जो
इंसानियत ना दिखाए ,
वो जिंदगी ही क्या जो
बुरे वक़्त से ना मिलाये
ज़रा सी ठोकर लगने की
देर होती है ,
हमारे कमजोर कदम कठोर
हो जाया करते है
जहा जीने की ललक होती
है ,
वहा कहा जिंदगी
मुश्किल होती है
जीवन जब तक पत्थर दिल
ना होता है ,
हमारा दिल को भी कहा
पत्थर किया करता है
zindagi ka aakhri safar shayari |motivational quotes zindagi ka safar shayari
उठो ऐसे कि सुबह खुश हो जाये ,
सो जाओ ऐसे कि शाम नाराज ना रह जाये
जो नजर खूबसूरत होती
है ,
वो कमिया ना देखा करती
है
जिंदगी में जैसे कष्ट
हुआ करते है ,
वैसे ही कष्टों में
जिंदगी हुआ करती है
कुछ चलने से ही मजबूर
हो जाते है ,
तो कुछ भागने से और
मजबूत हो जाते है
राह में दल्दले तो आती
रहती है ,
तुम कमल बनना क्यु ना
सीख लेते हो
motivational quotes zindagi ka safar shayari |motivation shayari on zindagi ka safar
जहा
हौसले साथ रहते है ,
वहा जिंदगी खिलाफ ना हुआ करती है
रब का दिया उपहार है
जिंदगी ,
ना जीने वालो के लिए
उधार है जिंदगी
आप हिम्मतो की फूंक
नहीं मारेंगे ,
ज़ाहिर है मुश्किलें
बुझेंगी नहीं
जिंदगी जो दे उसे लेना
सीखो ,
जो ना दे उसे भूल जाना
सीखो
सफर शायरी दो लाइन | जिंदगी एक सफर status
जीवन पहाड़ ना होता है ,
हौसला हमारा ही कंकड़ हो जाता है
कभी छाव कभी धूप होती
है ,
ये जिंदगी हर दिन एक
नए रूप में होती है
**
जो वक़्त का हो जाता है
,
वक़्त भी उसके खिलाफ ना
रह जाता है
राते जब सुबह हो जाती
है ,
फिर आपका मन क्यु रातो
में रह जाता है
**
ये वक़्त के मौसम तो
बदलते रहते है ,
बदल क्यु आपके जीने की
चाह जाया करती है
जिंदगी आसान है ,
मन जिसका नादान है
zindagi ke safar ki shayari |zindagi safar shayari
हार जिसने खुद से मान ली है ,
उसे ही जीत जमाने ने लिया है
राहे जब मुश्किलों की
तय होती है ,
तभी मंजिल में खुशिया
मिला करती है
हमारे नजरिये का चश्मा
जब साफ़ होता है ,
तभी जमाना और सुन्दर
नजर आता है
किसने कहा भगवान दिखाई
ना देता है ,
जब कोई दिखाई ना देता
है
तब वही तो दिखाई देता
है
घाटा जब हिम्मतो का हो
जाता है ,
तभी मुनाफा मुसीबतों
में हो जाता है
zindagi ka safar quotes in hindi |सफर ए-जिंदगी
![]() |
सबको सब
कुछ ना मिला करता है ,
दलदल मिलने पर ही तो कमल खिला करता है
**
कामयाबी मिले ना मिले
,
मगर आप कोशिशो से
मिलना ना छोडा करे
धूप भी देती है जिंदगी
छाव भी देती है ,
मरहम भी लगाती है
जिंदगी
और घाव भी देती है
***
जिंदगी हर दिन में
होती है ,
हम ही गुज़रे वक़्त में
ढूंढते रहते है
आप खिलौना हो जाएँगे
तो जमाना खेलेगा ,
और खिलाड़ी हो जाएँगे
तो कोई आपको मात ना दे
सकेगा
zindagi ka aakhri safar shayari | motivational quotes zindagi ka safar shayari
![]() |
मुश्किलें कोई ज़हर नहीं होती ,
जिसे खाकर आप मर जाएँगे
**
रास्तो के काटे ना
जाने कब उख्ड़ेंगे ,
आप अपने कदमो को कब तक
चलने से रोकेंगे
जो हार में भी जीत देख
लेता है ,
वो नजर का पक्का हुआ
करता है
**
मन जब बेदागी हो जाता
है ,
तभी जीवन और सुन्दर हो
जाता है
हमारे कान जब पक्के
रहते है ,
तब ज़माने की सुनने की
बजाय
खुद की सुना करते है
motivational quotes zindagi ka safar shayari | motivation shayari on zindagi ka safar
ज़रा सा
जीवन खेल क्या खेलता है,
इंसान की खुशियों से खिलवाड़ हो जाता है
**
जब हिम्मतो के फूल
मुरझा जाते है ,
तभी मुसीबतो के काटे
चुभने लग जाते है
दिल सबके पास होता है
,
कोई दिल करके जी रहा
होता है
तो कोई दिल भरके जी
रहा होता है
**
जो भगवान का हो जाता
है ,
वो जमाने की बातो से
उपर उठ जाता है
करवटे लेना जिंदगी की
आदत है ,
आप चैन से सोने को
अपनी आदत बनाइए
सफर शायरी दो लाइन |जिंदगी एक सफर status
मन में
अगर भगवान है
तो कुछ ना होके भी सब आपके पास है
जिसका खुदा रिश्तेदार
है ,
उसे क्या फर्क कि उसके
जमाने में कितने नातेदार है
जो भगवान में रहते है
,
वो जमाने में रहकर भी
जमाने में ना रहते है
**
तूफ़ान आना तो तय होता
है ,
तू अपना चलना तय क्यु
ना कर लेता है
आप अपनी नजर में सही
रहेंगे ,
फिर भूल जाएँगे
कि ये दुनिया वाले
क्या कहेंगे
zindagi ke safar ki shayari |zindagi safar shayari
हमारी
आँखे जब गमो से भर जाती है ,
तभी हमारी खुशिया ओझल हो जाती है
**
पकड़ जिन्होंने भगवान
को लिया है ,
असल में पकड़ उन्होंने
खुशियों को लिया है
कोशिशे जब इमानदारी से
हुआ करती है ,
तब नाकामी का धोखा भी धोखा
ना लगता है
**
उठो इस तरह कि सूरज
खुश हो जाये ,
डुबो इस तरह कि चाँद
नाराज़ ना हो जाये
जहा इरादा पक्का हुआ
करता है ,
वहा हार कमजोर पड़ ही
जाती है
zindagi ka safar quotes in hindi | सफर ए-जिंदगी
कठोर जब तक मन नहीं होगा ,
आसान फिर जीवन भी नहीं होगा
**
जो जितना अच्छे वक़्त
से इतराता है ,
वो उतना बुरे वक़्त से घबराता
है
जिंदगी मुश्किल ना
होती है ,
हमारे अंदर ही जीने की
चाह ना होती है
**
क़ुबूल जब रब के फैसले
हो जाते है ,
कहा फिर खुशियों से
फासले रह जाते है
कडवी सी जिंदगी मीठी
हो जाती है ,
जब उसमे खुशियों की चाशनी
घुल जाती है
zindagi ka aakhri safar shayari | motivational quotes zindagi ka safar shayari
जो कुछ कर गुजरने का हौसला रखते है ,
वो कहा जीत से फासला रखते है
**
ताजगी जब इरादों में आ
जाती है ,
जिंदगी पहले जैसी नई
हो जाती है
जो मुस्कान के साथ
उठता है
और मुस्कान के साथ
सोता है ,
वही असल में अपना पूरा
दिन जिया करता है
**
जिनकी कोशिशो का सिला
थमता नहीं है ,
उन्हें कामयाबी मिलनी
भी कभी रूकती नहीं है
मन जब बेबस हो जाता है
,
तभी जीवन बस में ना रह
जाता है
Read Golden Thoughts of Life
whatsapp zindagi ka safar shayari |zindagi ka aakhri safar shayari | motivational quotes zindagi ka safar shayari
आंधिया तो चलती रहती है ,
आप क्यु चलने से रुक जाया करते है
जिनका खुद पर विश्वास
नहीं होता है ,
वही जमाने पर भरोसा कर
लेते है
जिंदगी तो चालाकी करती रहती है ,
आपके मन में नादानिया
क्यु ना ठहरा करती है
**
धुंधली जिंदगी ना हुआ
करती है ,
इन्सान ही ज्यादा दूर
तक देख लिया करता है
दिल तो सबका धड़का करता
है ,
मगर जो दिल करके जीता
वो
कौन हुआ करता है
Read Golden Thoughts of Life
सफर शायरी दो लाइन |जिंदगी एक सफर status
जीना आसान है
उसके लिए जिसका मन नादान है
**
जो बोझ मन का उतार
देते है ,
वो अपने जीवन को हल्का
बना लेते है
ख्वाब देखने तो सबको
आते है ,
मगर उन्हें पूरा करना
कहा सबके बस की बात होती है
**
हम हसना बंद कर देते
है ,
तभी हमारी जिंदगी पे ताला
लग जाता है
Read Golden Thoughts of Life
मन में जिनके उजाला
नहीं है ,
उनके जीवन में सवेरा
होते हुए भी सवेरा नहीं है
zindagi ke safar ki shayari | zindagi safar shayari
कभी छाव होती है
कभी धूप होती है ,
ये जिंदगी हर दिन
एक नए रूप में होती है
मुफ्त में खुशिया मिलती
है ,
फिर भी इन्सान आंसुओ
की कीमत चुकाता है
हस्ती है जिंदगी जब हम
हस्ते है ,
आंसू वो भी बहाती है
जब हम रोया करते है
**
ये वक़्त की हवा तो
चलती रहेगी ,
आप कब तक अपनी जिंदगी
से शिकवा करते रहेंगे
Read Golden Thoughts of Life
साथ में जब तक भगवान
नहीं आएँगे ,
हमारी खुशिया भी पीछे
ही रहेगी
zindagi ka safar quotes in hindi | सफर ए-जिंदगी
मुश्किलें
पहाड़ नहीं होती है ,
हमारे हौसले ही कंकड़ हो जाते है
**
जहा जीने की कसक होती
है ,
वहा जीने में कोई कसर
ना होती है
अपने अच्छे वक़्त से जो
जितना प्यार करता है ,
उसकी ही तकरार बुरे
वक़्त से खत्म ना हुआ करती है
**
खूबसूरत चाँद में भी
गड्ढे होते है ,
फिर हमारी जिंदगी गमो
के बिना कैसे पूरी हो जाएगी
जो तारो की तरह चमका
करते है ,
वो रात का अँधेरा भी
चीर दिया करते है