ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है zindagi 2 line shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको zindagi 2 line shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो zindagi 2 line shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
zindagi 2 line shayari |zindagi 2 line shayari in hindi
जिंदगी तब तक फीकी रहेगी ,
जब तक उसमे जीने का तडका ना लगेगा
खिलने वाले कीचड़ में भी
खिल जाते है ,
ना खिलने वाले बसंत
में भी मुरझा जाते है
जब तक यादो का पहरा
रहेगा ,
जीवन में सवेरा होने
के बाद भी सवेरा ना रहेगा
zindagi 2 line shayari on life in hindi | ife zindagi 2 line shayari
सफर जो कोशिशो
का तय करते है ,
वही मंजिलो पे रुका करते है
उम्मीदे जिनके हाथ में
आ जाती है ,
उदासिया वहा खुद ब खुद
छूट जाती है
**
जीवन जीने के लिए मिलता
है ,
इन्सान आंसू पीने में
गवा देता है
जीवन देता भी है ,
जीवन लेता भी है
इन्सान शुक्रिया कहना
भूल जाता है
और शिकवे करना याद
रखता है
meri zindagi 2 line shayari |zindagi ka safar 2 line shayari
जो बस जीने का शौक रखते है ,
वो बड़ी शौक से अपनी जिंदगी जीया करते है
*
जहा उड़ान तय हो जाती
है ,
वहा आसमान की दूरी कम
हो जाती है
आँखों की नमी होठो की
हसी हो जाएगी ,
तुम मुस्कुरा दो
जिंदगी पहले जैसी हो जाएगी
मेरी जिंदगी शायरी 2 line |zindagi 2 line shayari hindi
वक़्त जिनके साथ ना होता है ,
जिंदगी भी उनकी पीछे रह जाती है
**
कभी गम मिलते है कभी ख़ुशी
मिलती है ,
ये जिंदगी हमेशा कहा
एक जैसी रहा करती है
अगर जीवन की आदत थकाने
वाली है ,
तो आपकी आदत क्यु ना
चलते जाने की है
zindagi par shayari 2 line | 2 line zindagi motivational shayari
बीज जब हौसलों का बोया जाता है ,
तभी जिंदगी का पेड़ लहलहाता है
**
उठो इस तरह कि सूरज भी
हाथ मिलाये ,
और सो जाओ इस तरह कि चाँद
उदास ना रह जाये
हम अपनी जिंदगी के खुद
रंगदार होते है ,
उसे किस रंग में रंगना
है
हम इसके लिए खुद ज़िम्मेदार
होते है
zindagi pe 2 line shayari | meri zindagi 2 line shayari
वक़्त हाथ से निकल रहा है ,
फिर भी इन्सान अपने कदमो को ना बढ़ा पा रहा है
**
जब हथियार हिम्मतो के चलते
है ,
घायल हर संकट को कर
दिया करते है
मन से जो आज़ाद रहता है
,
वो जमाने से बंधकर भी
खुला रहता है
zindagi 2 line status shayari | zindagi quotes instagram 2 line shayari | zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
ये मत सोचो
कि क्या मिला है ,
ख्याल इसका करो कि क्या दिया है
**
सांसे तो बस हमारी
जिंदगी को चलाती है ,
उसे दौडाने का काम तो हमारे
ज़ज़बे ही करते है
खुश रहने के जो बहाने ढूंढा
करते है ,
वो अपनी जिंदगी को
मुफ्त में खुश कर लिया करते है
zindagi quotes life instagram 2 line shayari |zindagi quotes status instagram 2 line shayari | zindagi instagram 2 line shayari
आँखे जब तक
मुश्किलों से मिलती नहीं है ,
खुशिया है कि आँख मिचोली करती ही रहती है
**
मन से जो नादान हो गया
है ,
जीवन उसका आसान हो गया
है
मेहनत जब रातो की लगती
है ,
कामयाबी की सुबह खिल
पडती है
जिंदगी 2 लाइन शायरी | zindagi pe 2 line shayari
जो खोकर
भी मुस्कुराता है ,
वो सब पा जाया करता है
**
जीवन तो पूरा ही देता
है ,
हमारी ही संतुष्टि का
गड्ढा ना भरा करता है
कट तो जिंदगी अपने आप
ही जाती ही ,
उसे जीने की ही
ज़िम्मेदारी तो हम पे आती है
zindagi 2 line shayari on life in hindi |life zindagi 2 line shayari | quote zindagi 2 line shayari
गंदगी हमारी ही सोच में होती है ,
नज़र हमे रब की दी जिंदगी में आती है
**
जहा सब्र हार जाता है
,
वही जीत बुरा वक़्त
जाता है
हर किसी का अपना अपना नजरिया
होता है ,
किसी के लिए पत्थर भी
भगवान है
तो किसी के लिए भगवान
ही पत्थर है
zindagi ka safar 2 line shayari |zindagi 2 line shayari in hindi
4 दिन की
जिंदगी होती है ,
इन्सान 4 लोगो के बारे में सोचकर
अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर जाता है
कष्ट कठोर ना होते है
,
कमजोर हम ही पड़ जाते
है
रात दिन का सफर जब तक
तय नहीं होगा ,
मुसाफिर तू अपनी
जिंदगी का कैसे होगा
zindagi 2 line shayari |मेरी जिंदगी शायरी 2 line |zindagi 2 line shayari hindi
कोशिश ऐसी हो कि कामयाबी मिल जाये ,
जूनून ऐसा हो कि काटो में भी फूल खिल जाये
जो समन्दर सा गहरा हो
जाएगा ,
उसमे ख़ुशी गम सब डूब
जाएगा
जो मन से सामान रहता
है ,
उसे क्या फ़क्र कि जीवन
कितने रूप बदला करता है
zindagi 2 line shayari on life | 2 line zindagi motivational shayari | zindagi par shayari 2 line
जहा बुआई
हौसलों की नहीं होती है ,
वही कटाई खुशियों की भी ना होती है
जो जिंदगी से मिलते
रहते है ,
जिंदगी भी उनसे खुश
रहा करती है
जब मन मुट्ठी में आ
जाता है ,
तो जीवन में वो होता
है
जैसा तू चाहता है
zindagi ka safar 2 line shayari |zindagi pe 2 line shayari
जो अकेले में भी खुश रह लेते है ,
उन्हें महफिले उदास ना किया करती है
**
जो किश्तों में जिंदगी
जीते है ,
वो कहा जिंदगी के
हकदार हुआ करते है
सुलझा जो खुद से रहता
है ,
जिंदगी की उलझन उसके रास्तो
की
अडंगी ना बना करती है
meri zindagi 2 line shayari | zindagi 2 line status shayari | zindagi quotes instagram 2 line shayari
मन जो रब
में रंग गया है ,
जीवन उसका और खूबसूरत हो गया है
जीवन जब तक हमे
कुरेदता नहीं है ,
हमारे अंदर से हिम्मतो
को निकालता भी नहीं है
जो तंग अपने आप से रहता
है ,
उसे ही जीवन और दुखी
करता है
zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi |zindagi quotes life instagram 2 line shayari | zindagi quotes status instagram 2 line shayari
आज की तकलीफे कल की मुस्कुराहट हो जाएंगी ,
आज गम पीछे पीछे आ रहे है
कल खुशियों की आहट हो जाएगी
आँखों में जब तक नमी
रहा करती है ,
होठो की हसी छुप जाया
करती है
खूबसूरत चादं में जैसे
गड्ढे होते है ,
वैसे ही जिंदगी भी मुश्किलों
से ही पूरी होती है
zindagi instagram 2 line shayari |zindagi ki 2 line shayari
जब हौसला जीने का उग जाता है ,
मुश्किलों का साया वहा डूब जाता है
**
हर वक़्त जिसका यार होता
है ,
जीवन उसका कहां
अन्धकार में होता है
सिमट जब हिम्मते जाती
है ,
तभी बिखर जिंदगी जाती
है
जिंदगी 2 लाइन शायरी |zindagi pe 2 line shayari
आप चलते
जाएँगे
मुकाम से फासला मिट जाएगा ,
अंधेरो में देखना सवेरा दिख जाएगा
जिंदगी खुश रहने का
नाम है ,
ना की खुश दिखने का
नाम है
संगर्ष जब मन के अन्दर
होता है ,
इन्सान को खुद से हरा
देता है
quote zindagi 2 line shayari |2 line zindagi khushi shayari
जो रास्ते नापते रहते है ,
उनके ही कदम रफ्तार ना पकड़ा करते है
**
जो खुदाकी निगरानी में
रहते है ,
उनकी खुशिया कभी चोरी
ना हुआ करती है
मुश्किल वक़्त जब तक
लाचार ना करता है ,
आपके अपने कदमो पे खड़ा
भी ना किया करता है
zindagi 2 line shayari in hindi |zindagi 2 line shayari
खुदा से
जितना तालमेल रहेगा ,
तू जमाने में रहकर भी
जमाने में ना रहेगा
जिंदगी की सडक तो सीधी
जाती है ,
ये ख्वाहिशो की दलदल
बेवजह सताती है
जहा जीने की उमंग होती
है ,
वहा बेरंग जिंदगी भी
रंगीन हुआ करती है
2 line zindagi motivational shayari | zindagi par shayari 2 line | 2 line zindagi motivational shayari
जो दोस्त
खुद का हो जाता है ,
जमाना उसका दुश्मन ना रह जाता है
**
किताबे जैसे पढने से
समझ आ जाती है ,
जिंदगी भी वैसे जीते
जीते आसान लगने लगती है
इन्सान अपना जीने का
जूनून भटका देता है ,
zindagi shayari in hindi 2 line gulzar | zindagi ka safar 2 line shayari | zindagi pe 2 line shayari
खुशिया कम नहीं होती है ,
हमारी चाहते ही बढ़ जाया करती है
**
जब तक पैर कल की दलदल
में रहते है ,
आज में आगे बढ़ ही ना पाते
है
कभी ठंडी छाव कभी धूप
खिली होती है ,
ये जिंदगी ऐसे ही मिलजुली
होती है
zindagi quotes instagram 2 line shayari |zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
जो आज में चलने के लिए तैयार रहते है ,
वो कल को छोड़ने के लिए भी तैयार रहते है
**
बूँद बूँद से जैसे
सागर भर जाता है ,
वैसे ही कदम कदम चलने
से मंजिले मिल जाती है
मुश्किलें तो दस्तक
देती रहती है ,
आपकी हिम्मते क्यु
बाहर निकल जाया करती है
zindagi quotes life instagram 2 line shayari | zindagi quotes status instagram 2 line shayari |zindagi instagram 2 line shayari
कल से जो बंधे रहते है ,
वही आज को ना खुलकर जी पाते है
**
जो अपनी नजर में हीरा
होता है ,
उसे क्या फर्क कि
जमाना उसे पत्थर समझा
करता है
जिंदगी बस आज में होती
है ,
कल में बस वहम था और
वहम रहेगा
जिंदगी 2 लाइन शायरी | zindagi pe 2 line shayari
मन जो खुश रहता है ,
उसे कोई दुखी नहीं कर सकता है
*
जब सहारा भगवान का मिल
जाता है ,
किनारा हर दर्द से हो
जाता है
जहा हसरते खत्म हो
जाती है ,
वही जिंदगी शुरू हो
जाती है
zindagi 2 line shayari on life in hindi | life zindagi 2 line shayari |quote zindagi 2 line shayari
राह में कंकड़ भी होते है पत्थर भी होते है ,
मगर चलने वाले हर राह को पार कर लिया करते है
मिटटी जहा हौसले हो
जाते है ,
वहा जिंदगी सोना ना बन
पाती है
**
जो आज से कदम मिलाता
है ,
उसे ही जिंदगी का पता
मिल पाता है
ये
बस जमाना जानता है ,
मगर
आपके मन में क्या चल रहा है
ये बस उपरवाला जानता है
zindagi ka safar 2 line shayari |zindagi 2 line shayari in hindi
खुशिया
तो आती जाती रहती है ,
आपकी जीने की चाह क्यू रुक जाया करती है
**
जिंदगी में जैसे सांसे
होती है ,
वैसे ही सांसो में
जिंदगी होती है
जिंदगी जरा सी बदल
क्या जाती है ,
इन्सान की जीने की चाह
ना पहले जैसी रह जाती है
zindagi 2 line shayari hindi |zindagi 2 line shayari on life
जिंदगी कल से आज का नाम है ,
ना की आज से कल का नाम है
Read Golden Thoughts of Life
**
ये जमाना तो संदेह
करता ही रहेगा ,
तू कब तक खुद पर
विश्वास ना करेगा
जीवन हमेशा हमारा
दोस्त ही होता है ,
दगाबाजी तो हमारा मन
ही कर बैठता है
2 line zindagi motivational shayari | zindagi shayari in hindi 2 line gulzar
जिंदगी तो खुशिया देती रहती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर दिया करते है
**
जहा जीना ही सवाल होता
है ,
वहा जिंदगी एक प्रश्न
हो ही जाती है
Read Golden Thoughts of Life
खोट हमारे मन में ही
होता है ,
बदनाम जीवन हो जाया
करता है
meri zindagi 2 line shayari |zindagi 2 line status shayari
![]() |
जिंदगी जब तक हमे
खुर्चेगी नहीं ,
फिर हमे पत्थर से हीरा
बनाएगी भी नहीं
जहा जीने की चाह है
वहा क्या फर्क ,
फूलो की या काटो की
राह है
जो हर हाल में खुश
रहते है ,
उनकी खुशियों की उम्र
कभी कम ना हुआ करती है
Read Golden Thoughts of Life
जब मन में शांति होती
है ,
गमो की आवाज़ सुनाई ना
दिया करती है
मुश्किल वक़्त आसान हो
जाएगा ,
जब तेरा चालाक मन
नादान हो जाएगा
जो वक़्त के इशारे
देखते रहते है ,
वो कभी अपने दिल का
इशारा ना पढ़ पाते है
**
जब हौसलों की छलांग
लगती है ,
मुश्किलें पार हो जाया
करती है
जीने का जहा हौसला ना
रहता है ,
वहा सांसे होते हुए भी
जीवन जीवन ना रहता है
दर्द जब तक आता नहीं
है ,
आपको हिम्मतवाला भी
बनाता नहीं है
ये जीवन की आंधिया तो
चलती रहती है ,
बुझ क्यु आपके मन के
दीये जाया करते है
जो परेशान खुद से रहता
है ,
उसे ही जीवन और दर्द
दे दिया करता है
नजर जो पैनी होती है ,
वो कमियों में भी
खूबिया देख लेती है
**
जिंदगी तो त्ज्रुर्बे
देती है ,
नादान इन्सान को
मुसीबते लगती है
Read Golden Thoughts of Life
वक़्त के थप्पड़ तो पड़ते
है ,
आप ही क्यु ना पक्के
हुआ करते है
जिंदगी हर पल में है ,
ना की आज से कल में है
**
जो बुरे वक़्त में भी
जीता है ,
वो कहा अच्छे वक़्त के
भरोसे रहता है
काम से जितनी वफादारी
रहती है ,
धोखा आप उतना मंजिलो
से ना खाया करते है
**
जो होता है अच्छा होता
है ,
ये कहने वाला हमेशा
खुश रहा करता है
थाम जिसने खुदा को
लिया है ,
छूट वो जमाने से गया
है
जो अपनी तरफ रहता है ,
वो जिंदगी की तरफ रहता
है
**
जो रब का हो जाता है ,
वो सब का होके भी सबका
ना रहता है
जो मजबूती से जीते है
,
वो मजबूरी में ना जीया करते है
**
जो दूसरो को देखकर
जीते है ,
वो कभी अपने हिसाब से
जी ही ना पाते है
बड़ा वो नहीं जो धन से
बड़ा है ,
बड़ा वो है जो मन से
बड़ा हिया
**
वक़्त की दल्दले तो आती
रहती है ,
तुम्हारे कदम क्यु
वक़्त वक़्त पे रुक जाया करते है
जो मिला है उसे आप पकड़
नहीं रहे है ,
जो छूट गया उसे आप छोड़
नहीं रहे है
**
परमात्मा हमसे दूर
नहीं होता है ,
हम ही फासला उससे बना
लिया करते है
वो चहरे हमेशा हस्ते
है ,
मन में जिनके भगवान
बसते है
**
मन जब ज़माने से आज़ाद
रहता है ,
जीवन को खुलकर जीया
जाता है
पक्का जिसका मन रहता
है ,
वो कहा जमाने की उलझन
में रहता है
**
जो भगवान के हो जाते
है ,
उनका परेशान होना कम
हो जाता है
जब कोशिशे हाथ में आती
है ,
हार हाथ से छूट जाती
है