नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Best Hindi Thoughts का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन , जिसे पढ़कर आप ज़िंदगी की गहरी बातो से रूबरू हो जाएंगे और गम भूलकर दोबारा चलना शुरू कर देंगे। हम ये भूल जाते है जब तक सांसे चल रही है उससे पहले हमे ज़िंदगी जीने की चाह को ना छोड़ना है। बस इन्ही बातो से Best Hindi Thoughts का ये कलेक्शन आपको रूबरू कराएगा। आप पूरी पोस्ट पढ़े और अगर Best Hindi Thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Best Hindi Thoughts
अगर मगर में क्या रखा
है ,
जब जीना बेहिसाब है
तो हिसाब में क्या रखा
है
*
ये जो मन का ज़हर होता
है ,
यही धीरे धीरे हमारे
रिश्तो को निगल लिया करता है
**
मंजिले उन्हें ही मिला
करती है ,
जिन्हें मुश्किलें भी ,चुनोतिया
लगा करती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Best Hindi thoughts for Students
अंदर की ताकते बाहर लाया
करती है ,
फिर भी देखो मुश्किलें
बदनाम हो जाया करती है
धक्के जब तकलीफों के
लगते है ,
तभी रास्ते खुशियों के
मिलते है
साथ जिन्हें रब का मिल
जाता है ,
उन्हें कहा फिर किसी
साथी की जरूरत रह जाती है
जो कल कल किया करते है
,
उन्हें ही आज में
जिंदगी ना दिखाई देती है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Best Hindi thoughts for Life
जो खुद से खुश रहा करते है ,
वो अपनी खुशिया ज़माने
में ढूँढना बंद कर देते है
बदल जाये वो इन्सान
कैसा,
संघर्ष के बिना जीवन
महान कैसा
कामयाबी उसके पास चलकर
आती है ,
जो कोशिशो के रास्ते
चलना बंद ना किया करते है
हंसी वो कीमती चीज़ हुआ
करती है ,
जो हालात बदलने के बाद
भी बदलनी नहीं चाहिए
Best Hindi Thought of the Day
खेल जिंदगी का खेलने से ही आता है ,
खिलाडी बनकर ही
मैदान में उतरने का
मज़ा आता है
जीवन को कैसे जीना है
ये पूरे का पूरा आपपर
निर्भर करता है ,
जो कमजोर हो जाते है ,
उनका ही जोर बुरे वक़्त
पे कम चलता है
कभी बुरा वक़्त आएगा
कभी अच्छा वक़्त आएगा ,
जीवन उसीका है जो हर वक़्त में मुस्कुराएगा
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi Good Morning thoughts
2 मुट्ठी रेत भर
जिंदगी होती है ,
हमारी इच्छाए ऐसी है
जैसे कि
मिटटी का ढेर
खुशियो के ठिकाने हर
जगह है ,
हम ही लापता अपनी
ख्वाहिशो से है
जो इम्तिहानो की
तैय्यारी करते रहते है ,
उन्हें जिंदगी बहुत
बेहतरीन परिणाम दिया करती है
**
खूबसूरत उसके लिए सारा
जमाना है ,
जिसके मन के अंदर उस
खुदा का ठिकाना है
टूटी कलम भी लिखना सीख
जाती है ,
जब मजबूती इरादों की
होती है
जिंदगी भी बाहे फैलाती
है
जब हर हाल में इच्छा
जीने की होती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Hindi thoughts about Life
जो अपने अंदर का हुनर जान जाते है
,
उन्हें जिंदगी विनर
बना ही दिया करती है
हार से ना बंधकर ही कामयाबी
मिलती है ,
कटीली राहो में ही कली
खुशियों की खिलती है
इच्छाए खुशियों का
पैमाना ना होती है ,
सब है पास में फिर भी
आँखे हमारी गीली होती है
कल की तैय्यारी उतना
ही करिए ,
कि आज में बेफिक्र रहा
करिए
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Best Hindi thoughts Motivational
उन्हें ज़माने की अडंगी
की फिर कहा परवाह रहती है
जिंदगी चाहे ख़ुशी दे
या ना दे ,
मगर हंसते हुए जिंदगी
गुज़ारने का नाम
जरूर जिंदगी होता है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Best Hindi Thoughts Ever
मुश्किल वक़्त कब अच्छा हो जाएगा ,
हसने वाले को कहा वक़्त
बदलने का पता चल पाएगा
खुद को तोलना उतना
अच्छा है
कि आपका वजन बढ़े
मगर इतना ना तोलना है
कि खुद की नजरो में ना
मूल्य ही ना रहे
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Best Hindi Thoughts Images
ये जो मन की दौलत होती है ,
खुशियों को खरीदना इसके
बाए हाथ का खेल होता है
जिगर में जो जूनून लिए
बैठे है ,
मुकाम भी उनके इंतजार
में बैठे है
Best Hindi Thoughts Status
हालात चाहे बिगड़ ही क्यु ना रहे
हो ,
मगर बदलाव अपनी खुशियों
में लाना सही नहीं है
कभी चैन लाती है
जिंदगी
कभी बेचैनिया परोस
देती है ,
कभी ज़ायकेदार होती है
जिंदगी
कभी खुशियों को फीका
कर देती है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Best Hindi Thoughts
आईने सी जिंदगी है ,
जितना हम खुद को उसमे
देखेंगे
उतना वजूद खुशियों का
नजर आएगा
जहा हिम्मतो का
बोलबाला रहा करता है ,
वहा गम खामोश ही रहा
करते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Best Hindi thoughts for Students
कुछो को सपने पूरे
करने ही नहीं आते है ,
तो कुछो को सपने देखने
ही नहीं आते है
जीवन मुस्कुराने का
नाम है ,
ना की बस साँस लेने का
नाम है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi thoughts for Life
जो खुदा की निगरानी
में हो गया है ,
वो कहा किसी परेशानी
में रह गया है
अदालत रब की है ,
और देखो वकालत सब की
है
सफल होने के इरादे रखोगे ,
देखना नाकामियों में
भी मज़ा आने लगेगा
कष्टों को सहना , और
बुरे वक़्त में रहना
जब तक आता नहीं है ,
जीवन भी आसान नजर आता
नहीं है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Hindi Good Morning thoughts
आसान जिंदगी की राहे
हुआ करती है ,
फिर भी कहा हर किसी के
कदम दौड़ा करते है
**
जो बुरे वक़्त में भी
अच्छा देख लेते है ,
उनकी नजर से पारखी कहा
किसी की नजर होती है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Best Hindi thoughts about Life
हार के बाद ही जीत मजेदार लगती है
,
गिरने के बाद ही उड़ान शानदार
लगती है
फूलो से एक बात पता
चलती है ,
अगर खिलना है तो कांटे
चुभना ज़ाहिर है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Best Hindi thoughts Motivational
अरमानो के दीये जब बुझ
जाते है ,
अँधेरे भी जिंदगी के
खुद-ब-खुद मिट जाते है
तू कल को सोचा करता है
,
तभी आज में जीने का
ख्याल ना रहा करता है
इधर उधर में क्या रखा
है ,
जब रास्ता सामने है
फिर पीछे देखने में
क्या रखा है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Best Hindi Thoughts Ever
दूसरो की सुनना उतना ही अच्छा है
,
कि आवाज़ खुद की ना
नज़रंदाज़ होने लग जाये
जो अंदर से खाली रहा
करते है ,
उनकी ही चमक बाहर से
बरकरार रहा करती है
हौसलों की चाबी जिसकी
जेब के अंदर है ,
वो अपनी सफलता का
दरवाज़ा बड़ी आराम से खोल लेता है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Best Hindi Thoughts Images
मुश्किलों का मतलब जिंदगी खत्म
होना ना होता है ,
बल्कि एक नयी जिंदगी
की इससे शुरुआत होती है
जो खुदा के होते जा
रहे है ,
वो ज़माने में रहकर भी जमाने
के ना बना करते है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Best Hindi Thoughts Status
खुद को पढना हमे
होशियार कर देता है ,
और जमाने को पढना हमे
लाचार कर देता है
जो मुकाम समझकर जिंदगी
में आगे बढ़ा करते है ,
वही राही जिंदगी के ना
बन पाया करते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Best Hindi Thoughts
उनके रास्ते अपने कभी हो ही ना
सकते है ,
जो हार हो या जीत
दोनों पे फिसल जाते है
जहा मेहनत की चला करती
है ,
वहा रूकावटे भी हिम्मत
बना करती है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Best Hindi thoughts for Students
उमंग और उमीदे जिनके हथियार हुआ
करते है ,
वो हर मुश्किल से
बेफिक्र हुआ करते है
मुश्किलों में
मुस्कुराकर ही वक़्त बदला करता है ,
वो मुसाफिर ही क्या जो
गिरने के बाद ना चला करता है
जिनके खुशियो के धागे
पक्के रहा करते है ,
उनपर गमो की कैची
बेअसर रहा करती है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
Best Hindi thoughts for Life
किश्तों में जिंदगी वही जीया करते
है ,
जो कल को क़र्ज़ पे लिया
करते है
हौसले आप तिनके से लिए
बैठे हो ,
फिर देखो आंधियो को
बदनाम किये बैठे हो
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
Best Hindi Good Morning thoughts
जो हर हाल में जीने का इंतजाम
रखते है ,
वो ना बुरे वक़्त में
अच्छे वक़्त का इंतजार करते है
जीवन आपका है ,
इसे गवाना है या
बिताना है
ये फैसला भी आपका है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Best Hindi thoughts about Life
किस्मत बेशक धोखा देती
है ,
मगर मेहनत हमेशा जीतने
का मौका देती है
**
मन जिसका खाली हो जाता
है ,
उसके जीवन में खुशियों
की कमी ना रहा करती है
*
मन में से जब विचारो
का मैल निकल जाता है ,
लडखडाते कदम भी फिर
दौड़ लगाया करते है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Best Hindi thoughts Motivational
तुमहें ना जमाने जैसा बनना है ,
ना जमाने को अपने जैसा
बनाना है
जिंदगी कभी भी ना रुलाएगी
बस हर हाल में तुम्हे
हसना है
ये जो हमारी आँखों का
गीलापन है ,
यही हमे जिंदगी में सुख
को देखने ना दिया करता है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Best Hindi Thoughts Ever
वो ज़ज्बा ही क्या जो चुनोतियो में
खड़ा ना होने दे ,
वो जूनून ही किस काम
का जो मुश्किलों के आगे बड़ा ना होने दे
जो खुद की चमक से चमका
करते है ,
उनपर ज़माने की चकाचौंध
का कोई असर ना होता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Best Hindi Thoughts Images
हीरे की साहब यही पहचान है ,
वो कहा जिंदगी की धूप
से परेशां है
*
मुश्किल वक़्त हर किसी
के साथ है ,
मगर खुश रहने का हुनर कहा
हर किसी की पहचान है
*
जिंदगी जीने का बस इरादा
होना चाहिए ,
फिर मुश्किलें क्या और
परिक्षाए क्या
**
जीते जीते ही जीना आता
है ,
सहते सहते ही ख़ुशी से
रहना आता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Best Hindi Thoughts Status
हम जब खुद को पसंद करना सीख लेंगे
,
देखना जिंदगी भी फिर
अपनी पसंद आने लगेगी
*
आप अपना नजरिया बदलकर
देखिये ,
देखना जिंदगी बदली
बदली नजर आने लगेगी
**
मुश्किलों के तूफ़ान
में वही उजड़ा करते है ,
घर जिनके हिम्मतो से
ना बसा करते है
**
जो कोशिशो की ताकत
जानते है ,
उनपर हार का कोई असर
ना हुआ करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Best Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi