ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Daily Thoughts in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Daily Thoughts in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Daily Thoughts in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
v1
daily thoughts in hindi | daily inspirational quotes in hindi
v2
ये जो वक़्त की आंधिया हुआ
करती है ,
यही हमे उजड़ने से बसाया
करती है
शौक जो जीने का रखा करते
है ,
उन्हें कहा जिंदगी भारी
पड़ा करती है
हल मुश्किलों का निकल जाता
है ,
जब उन्हें कोई ढूंढने वाला
मिल जाता है
ये जो रास्तो की अटकले
हुआ करती है ,
यही हमे चलने से अटल बनाया
करती है
फैसले जब वक़्त के क़ुबूल
हुआ करते है ,
तभी कांटे फूल हुआ करते
है
v3
रंग जब मन के भर जाते है
,
जिंदगी और रंगीन हो जाती
है
आंखे जो कल को देखा करती
है ,
वो आज को देखना भूल जाया
करती है
जाग जब अरमान जाया करते
है ,
खुशिया है कि सो जाया करती
है
जो दलदल में रास्ता बना
लेगा ,
वो कांटो के बीच में भी
फूल खिला लेगा
life daily thoughts in hindi | today daily thoughts in hindi
मुस्कान जब होठो की खत्म
हो जाती है ,
तभी आँखों में आंसू आया
करते है
**
नमक जब तक दुखो ना छिड़का
जाता है ,
जीवन कहा ज़ायकेदार बन पाता
है
**
जो खुदा की निगरानी में
है ,
वो कहा किसी परेशानी में
है
*
इरादे जब मुमकिन हो जाया करते है ,
कहा फिर कामयाबी नामुमकिन
लगा करती है
**
किस्मत से जिंदगी मिला
करती है ,
इन्सान उतना बदकिस्मती
से जीया करता है
**
वक़्त हाथ से निकले जा रहा
है ,
और तू है कि कदम फिर भी
ना बढ़ा रहा है
**
जीवन तो अपना स्वाद बदलता
रहता है ,
तू क्यु फर्क अपने मन के
जायके में आने देता है
**
ये जो इरादों की कमी हुआ
करती है ,
यही हमारी जीत में कमी
किया करती है
suvichar daily thoughts in hindi |daily life thoughts in hindi
जो -खुशियो में उछला ना करता है ,
वो मुश्किलों से गिरा भी
ना करता है
***
रब है तो सब है ,
और सब है मगर रब नहीं तो
कुछ नहीं है
**
जो चलते चलते थक जाते है
,
उन्हें ही रास्ते दूर नजर
आते है
**
ये जो मन की रौनके हुआ
करती है ,
यही अँधेरा यही उजाला
किया करती है
**
तू कल का इंतज़ार कर रहा
है ,
और आज है कि तेरा इंतजार
कर रहा है
*
सुकून जब मन में बस जाता है ,
जीवन से है कि सारी बेचानिया
उजड़ जाती है
**
ये जो मुश्किलों के झोंके
हुआ करते है ,
यही हमारी हिम्मतो को उड़ाके
लाया करते है
**
जीवन आज से कल का नाम
नही,
आज से अभी इस पल का
नाम है
**
जो चलने से परहेज़ ना
करते है,
वो ना सुबह देखते है
ना शाम देखते है
thought of the day for students in hindi and in english | thoughts in hindi for students
जीवन तो एक जैसा ही
रहता है,
बदल इंसान का जीने का
ज़ज़्बा जाता है
**
अपनी रफ्तार कुछ इस
तरह से बढाइये,
कि ना हार से दिल
लगाइये
ना जीत से दिल लगाइये
**
ज़िंदग़ी इतनी सांसे
देती है,
फिर भी इंसान को जीने
की फुर्सत ना होती है
**
आप भगवान में मग्न नही
हो जाएंगे,
ज़माने के दलदल में
धसते चले जाएंगे
**
वक़्त जितना आगे बढ़ रहा
है,
इंसान के कदम उतने
पीछे हट रहे है
*
जो सुलझें खुद से रहते
है,
वो ज़माने में रहकर भी
ना उलझते है
thought of the day in hindi for students | daily life quotes in hindi | daily morning quotes in hindi
जब मरम्मत मन की हो जाती है,
जिंदगी नही हो जाती है
**
वक़्त कभी भी खेल ख़िला
सकता है,
कभी जिता सकता है कभी
हरा सकता है
*
वक़्त चाहे जैसा भी रहे,
फर्क आपके जीने में ना
आये
**
जिनकी यारी कदमो से हो
जाती है,
उन्हें रास्ते सितम ना
दिया करते है
**
जो मरहम लगाना जानते
है,
वो घावों से ज़्यादा
दिल नही लगाते है
**
दर्दो की इतनी भी
वकालत ना किजीये,
अपनी खुशियो को यू
कटघरे में ना खड़ा किजीये
**
जो हिम्मतो से नही
मिलते है,
वही अक्सर मुसीबतो से
मिला करते है
**
खुशिया जब तक बोई नही
जाएंगी,
फिर काटते वक़्त नज़र
नही आएंगी
**
ये जीवन खुशियों का
खजाना है,
खुदा का दिया एक
नज़राना है
Short daily thoughts in hindi |Daily thoughts in hindi for students
कदमो की ताल जहा बरकरार रहती है,
वक़्त वहां बुरा हाल ना
कर पाता है
*
जितनी ऊँची सोच होती
है,
खुशिया ज़मीन पे ना
गिरती है
**
जिन्हें बचाने वाले
भगवान होते है,
उन्हें मारनेवाले ही
परेशान होते है
**
कदम जो चलना जानते है,
वो अनजानी राहों में
भी रास्ता बना लेते है
**
वक़्त के ज़रा से साये
क्या आते है,
इंसान की खुशियो को
अंधेरे में कर जाते है
*
जिसकी भगवान से यारी
रहती है,
उसे ज़िन्दग़ी जीनी कहा
भारी पड़ती है
**
ज़रा सी मुश्किले क्या
ज़िन्दग़ी में दाखिल हो जाती है,
इंसान कि खुशिया उसकी
मुट्ठी में हासिल हो जाती है
स्कूल थॉट हिंदी | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
खुद को कुछ इस तरह से
बनाना है,
कि हंसते मुस्कुराते
जीते जाना है
**
आपकी जब सोच अच्छी
रहती है,
तो आपके जीवन का कोई
बुरा ना कर सकता है
**
भगवान ही ज़िंदगी देता
है,
और इंसान है कि ज़िंदगी
को पाकर
भगवान को ही भूल जाता
है
*
जो होना होता है हो
जाता है,
इनसान सोच सोचकर यूँही
पछताता है
**
वक़्त की किताब सबके
लिए होती है,
कोई बहुत कुछ लिख देता
है
तो कोई लिखने की सोच
रहा होता है
**
जहा हिम्मते दर्ज हो
जाती है,
वहा खुशियो की किताब
बन जाती है
**
जो
जितना मुस्कुराता है,
वो उतना गमो को हराता
है
**
मेहनत की सीढ़ी इस तरह
से चढ़ते जाइये,
कि हार जीत दोनों से
पैर हटाते जाइये
**
ये मत सोचो कि मिला
क्या है,
ये सोचो कि दिया क्या
है
*
जो रातो से जंग जीत
जाते है,
उनके ही दिन बन जाते
है
**
चोट को चोट लग जाती है,
जब हम मुस्कुरा जाते
है
**
वक़्त की उधेड़बुन तो
चलती रहती है,
आप सिलाई कयु अपने
हौसलो से करना भूल जाते है
*
आप जितना हंसते जाएंगे,
गमो को उतना रुलाते
जाएंगे
**
तकलीफे धोखा नही देती
है,
इंसान ही बग़ावत
हिम्मतो से कर लेता है
*
आंखे ख्वाब देखने के
लिए होती है,
इंसान अश्क़ बहाने में
लगा देता है
**
मुश्किल वक़्त तो अपनी
ओर खींचता ही रहेगा,
तू कब तक ज़िंदग़ी से दूर होता रहेगा
daily thoughts in hindi | daily inspirational quotes in hindi | daily thoughts in hindi for students
जहा दफन खवहाइशे हो जाती है,
वहा मरती जिंदगी भी
जिंदा हो जाती है
**
जो होना होता है वो हो
जाता है,
जीवन एक पल में बसन्त
से पतझड़ हो जाता है
*
ज़िंदग़ी जितनी कीमती
होती है,
इंसान उतना उसकी कीमत
ना समझता है
*
जो मुस्कुराहटों की
कमाई करते है,
वो मुश्किलो में अपना
वक़्त बड़ी आराम से निकाल लेते है
**
हर दर्द का इलाज हो
जाता है,
जहा वैध ऊपरवाला हो
जाता है
**
जो हिम्मतो की वकालत
करते है,
वो मुश्किलो को कटघरे
में ला खड़ा करते है
*
जिनके इरादो की नींव
पक्की नही होती है,
उनके ही सपनो का महल
खड़ा ना हो पाता है
**
आप जीने में लापरवाही
कर देते है,
फिर दोषी ,
ज़िंदग़ी को ठहराते है
**
कुछ इस तरह से
मुस्कुराते जाना है,
कि अपनी मुस्कुराहट से
ही
मुश्किलो को हराते
जाना है
**
वक़्त
का ज़रा सा तापमान क्या बढ़ जाता है,
इंसान के जीने का
हौसला पिघल जाता है
**
जो होता है अच्छा होता
है,
ये कहने वाला हमेशा
खुश रहता है
**
जो होठो पर हँसी रखता
है,
वो आंखो में ना नमी ना
रखता है
**
वक़्त की कुर्बानी लगती
है,
तब जाके वक़्त की
मेहरबानी मिलती है
**
जो रफ्तार पकड़ लेते है,
वो फिर पीछे मुड़ के ना
देखा करते है
**
हर कोई अपनी ज़िंदग़ी का
कुम्हार होता है,
वो चाहे तो अपनी
ज़िन्दग़ी को बना सकता है
चाहे तो बिगाड़ सकता है
today daily thoughts in hindi |positive daily thoughts in hindi
मुश्किल वक़्त जितना
चुभता है,
इंसान उतना पत्थर बनता
है
**
जीवन जब तक आपको
दौड़ाएगा नही,
फिर चलाएगा भी नही
**
बाहर से तो सब अच्छे
ही होते है,
मगर जो अंदर से अच्छे
होते है
असल मे वही हीरे होते
है
**
ज़िंदग़ी तजुर्बों पे
तज़ुर्बे देती है,
इंसान को मुसीबतो पर
मुसीबते लगती है
**
वक़्त उल्टी गिनती गिन
रहा है,
फिर भी इंसान गिना
चुना जी रहा है
**
कमिया हममें भी होती
है,
मगर दिखाई हमे दूसरो
की ही देती है
जैसे आपके मन का विचार
होता है,
वैसे ही आपका संसार
होता है
**
जो जितना कल कल करता
है,
उसे उतना जीने के लिए
ना आज का पल मिलता है
**
जो दिल जितना
नाकामियों से लगाते है,
वो दिल मेहनत से ना
लगा पाते है
motivational daily thoughts in hindi | suvichar daily thoughts in hindi | daily life thoughts in hindi
वक़्त जरा सा खिलवाड़
क्या करता है,
इंसान जीना भूल जाता
है
**
जिनके कदमो को रास्ता
मिल जाता है,
उनका मंज़िलों से
वास्ता हो जाता है
*
गम जितना आपको तराशते
है,
आपको कोयले से हीरा कर
देते है
*
जो अपनी ज़िंदग़ी फ़र्ज़
से जीता है,
उसे जीने का पता ना
लगता है
**
जो होता है अच्छा होता
है,
ये कहने वाला हमेशा
खुश रहता है
*
जो अपने मन के राजा हो
जाते है
वो जीवन के सुख दुख के
गुलाम ना होते है
**
जीवन चाहे कितना ही
सख्त हो जाये,
नमी आपकी आंखों में ना
ला पाए
thought of the day for students in hindi and in english |thoughts in hindi for students
जो आज को पूरी तरह से
ना जीते है,
वही कल की उधारी कर
लेते है
**
ज़िन्दग़ी के तमाचों पे
रोने बैठ जाएंगे,
तो ज़िन्दगी के और
तमाचे पड़ते जाएंगे
*
वक़्त हराता भी है
वक़्त जिताता भी है,
वक़्त हँसाता भी है
वक़्त रुलाता भी है
**
जहा मन नादान होता है,
वहा जीवन आसान होता है
**
मन जब एक जगह टिक जाता
है,
उस जीवन का कोई तूफान
कुछ ना बिगाड़ पाता है
**
जो जितना अपनी ज़िन्दगी
नासमझी से जीता है,
वो उतना खुलकर जीता है
daily morning quotes in hindi | life thought of the day in hindi
बुर वक़्त की हिचकियाँ तो आती रहती
है,
आप हिम्मतो का घूंट
लगाना क्यु भूल जाते है
**
जहा हिम्मते खत्म हो
जाती है,
वहीं से ही मुश्किले
शुरू हो जाती है
**
माना कि ज़िन्दगि सख्त
होती है,
तो तुम्हारी आंखे क्यू
ना पत्थर की होती है
**
इंसान जितना नाजीने के
बहाने बनाता है,
उतना अपने जीने को
मुश्किल पाता है
**
जो जिंदग़ी नादानी से
जी जाती है,
वही उतनी आसानी से जी
जाती है
**
जो खुदा को अपना बना
लेते है,
ज़िंदगी भी उनकी पराई
ना रहती है
**
दिल के धड़कने से जैसे
जिन्दगी होती है,
वैसे ही दिल की हर
धड़कन से आपको जीना होता है
Daily thoughts in hindi for students | स्कूल थॉट हिंदी
जो खुद की खबर रखते है,
वो ज़माने की ना फिक्र
करते है
**
मुश्किले बढ़ती नही है,
इंसान की मुस्कुराहटें
ही कम हो जाती है
**
जो अंदर से जितना साफ
होता है,
उसकी चमक उतनी बाहर तक
दिखाई देती है
Read best motivational quotes in hindi
*
ये मत सोचो कि बदले
में क्या मिला है,
ये सोचो कि तुमने क्या
दिया है
**
जिसकी हर वक़्त से यारी
होती है,
उसके लिए सांसे कहा
भारी होती है
**
दलदल हर किसी की
जिंदगी में होती है,
कोई कमल बन खिल जाता
है
तो कोई धस जाता है
**
जिन्दगी जब तक घायल
नही करती है,
साहब तब तक जिंदा भी
नही करती है
daily thoughts in hindi for students |daily quotes in hindi
जिसके मन मे ज़माना
रहता है,
उसका ज़माने में रहना
मुश्किल हो जाता है
**
तू ही कंकड़ तू ही पहाड़
है,
तू ही दबती आवाज़
तू ही शेर की दहाड़ है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो मुसीबतो से घबराते
नही है,
वो खुशियों पर भी
इतराते नही है
**
ज़िन्दगी तो फूलो सी
नाज़ुक होती है,
इंसान ही काटो की तरह
सख्त नही हो पाता है
**
जो खुद के भरोसे रहता
है,
वो ज़माने से धोखा खाकर
भी मस्त रहता है
**
वक़्त बदलता रहता है,
फिर भी इंसान वक़्त से
मन लगा बैठता है
**
हर दर्द का इलाज हो
जाता है,
जब उसपे मुस्कुराहट का
मरहम लग जाता है
**
वक़्त चाहे कड़वा ही
क्यु ना पड़ जाए,
आपके मन का जायका ना
बिगाड़ पाए
life daily thoughts in hindi today daily thoughts in hindi
जिंदगी के उतार चढ़ाव तो चलते रहते
है,
आप उन्हें देख कयु
परेशान होते है
*
भूलने वाली बातें याद
है,
तभी इंसान की खुशिया
बर्बाद है
**
ज़िन्दगि को कुछ इस तरह
से जीते जाना है,
कि जी भी लो और पता भी
ना चले
Read best motivational quotes in hindi
*
जिनकी नज़र पक्की होती
है,
उन्हें ही खामियों में
खूबियां दिखा करती है
**
इंसान अपने विचारों का
कैदी हो जाता है,
तभी जीवन उसके लिए
घुटन हो जाता है
**
इंसान की हिम्मते
घुटने टेक देती है,
तभी मुश्किल हालातों
में जिंदगी खड़ी ना हो पाती है
**
चाँद के पास चांदनी
होती है
फिर भी देखो दाग होता
है,
क्योंकि ज़िंदग़ी सबको
सब देती है
फिर भी थोड़ी थोड़ी कमी
कर देती है
**
जिनके
हौसले फरार हो जाते है,
उनकी ही ज़िंदगी मे
जिंदगी नही रहती है
**
जो मिला है उसे नापते
रहोगे,
तो जो नही मिला है
उसके लिए परेशान होते रहोगे
**
जो हौसलो से अमीर होते
है,
वो अपनी जिंदगी से
अमीर होते है
**
आप तमन्नाएं करना छोड़ देंगे,
जीवन तकलीफ देना छोड़
देगा
*
जो कल की तैयारी में
रहता है
उसे ही आज में जीना
भारी रहता है
**
जब मुस्कुराने की आदत
लग जाती है,
तो मुश्किलो में जीना
फितरत बन जाती है
**
ज़रा सी ज़िन्दगि को आंच
क्या आ जाती है,
ज़िन्दगि इंसान को
चुभने लग जाती है
positive daily thoughts in hindi | motivational daily thoughts in hindi
suvichar daily thoughts in hindi | daily life thoughts in hindi
जो वक़्त का अभिमान दिखाते है,
उन्हें ही वक़्त परेशान
करता है
**
जो जितना हौसलो से सवर
जाता है,
उसका जीवन मुश्किलो
में भी ना बिखरता है
*
Read best motivational quotes in hindi
जब बहारे मन में रहती
है,
ज़िन्दगी की पतझड़ पतझड़
ना रहती है
**
आप ज़िन्दगि बनाने के
लिए चलेंगे,
रास्ते मे दलदल काटे
ज़ाहिर है परेशान करेंगे
*
वक़्त कभी थमता नही है,
और इंसान है कि लगातार
चलता नही है
**
ज़िन्दगि 2 बार नही
मिलती है,
फिर भी इंसान को 1 बार
मे जीनी नही आती है
**
जो अपने हौसलो से बनते
है,
वो कहा वक़्त के फैसलों
से बिगड़ते है
*
जहा राते जागा करती है,
वही दिन बन जाया करते
है
thought of the day for students in hindi and in english |thoughts in hindi for students
इरादे जब चट्टान हो जाते है
वह मेहनत करने वाले
हार से अनजान हो जाते है
*
मुश्किलो का दरिया पार
हो जाएगा,
जब तेरे पास हिम्मतो
का पतवार हो जाएगा
**
मन जहा सोना हो जाता
है,
जीवन वहां हीरा हो
जाता है
Read best motivational quotes in hindi
*
जिनके मन मे भगवान
बसता है,
उनका चेहरा हमेशा
हंसता है
**
वक़्त के फैसले जिन्हें
कुबूल नही होते है,
वही अपनी ज़िंदग़ी से
दूर हो जाते है
**
ज़िंदगी सबके पास होती
है,
किस की सिसक रही होती
है
किसी की हंस रही होती
है
**
मुसीबते बड़ी नही होती
है,
इंसान की हिम्मते ही
छोटी पड़ जाती है
daily morning quotes in hindi |life thought of the day in hindi
ज़िन्दगि में ज़रा सा अंधेरा क्या
छाता है,
इंसान की खुशियो का
सवेरा ना हो पाता है
**
आसमान का कद वही नापते
है,
जिनके खुद के हौसलो
में ऊंचाई नही होती है
**
आपका मन इतना नादान हो
जाये,
कि जीवन जीना एकदम
आसान हो जाये
*
ज़िन्दगी तो रेशम सी
सुलझी हुई होती है,
इंसान ही मन की गाठे
लगा दिया करता है
Read best motivational quotes in hindi
*
ये मत देखो कि मन्ज़िल
कितनी दूर है,
ये ख्याल करो कि आप
मेहनत के कितनी पास है
**
जीवन तो घाव करता ही
रहता है,
तू ही मरहम लगाने से
परहेज़ क्यु करता है
**
कुछ ना कुछ तो ज़िन्दगि
में चलता ही रहेगा,
आप कुछ ना कुछ के
चक्कर मे
अपना जीना ना छोड़े
*
मन के धागे जितने खुले
रहते है,
उतना ज़माने से बंधने
के लिए कहते है
Daily thoughts in hindi for students |स्कूल थॉट हिंदी
जो नाप नाप कर जीते है,
वही जीने में कंजूसी
किया करते है
**
वक़्त तो ज़ख्म देता
रहता है,
तू कयू मरहम करने से
परहेज़ करता है
Read best motivational quotes in hindi
*
जो मन मे उजाले लिए
फिरते है,
उनके अंधेरे सवेरे हो
जाया करते है
**
जो वकालत दर्दो की
करता है,
वो कभी खुशियो से
जमानत नही पाता है
**
जो हँसना सीख लेते है,
उन्हें वक़्त भी रुला
ना पाता है
**
ज़िन्दगि ज़रा सी कमी
देती है,
इंसान की आंखो की नमी
उसका वजन और बढ़ा देती है
**
मन की जितनी भक्ति से
सिंचाई होती है,
खुशियो की खेती उतनी
लहलहाती है
**
आपका जिस तरफ ध्यान
चला जाता है,
सुख हो या दुख वही बढ़
जाता है
*
मन के
बाहर चाहे जो चल रहा हो,
मन के अंदर सब ठहरा
रहे
**
जिनके पास जीने के
हौसलो की कमी होती है,
उनकी ही आंखों में
अश्को की नमी होती है
**
जिंदगी जितनी मुश्किल
से मिलती है,
इंसान उतनी आसानी से
गवा दिया करता है
**
जो कल की सोचता है,
उसको आज में जीना भारी
ही पड़ता है
*
जब भक्ति की हवा चल
जाती है,
सारे गमो को उड़ा ले
जाती है
*
बाहर से तो हर कोई
मुस्कुरा रहा होता है,
जो असल मे जीता है
वो मन से हंस रहा होता
है
**
वक़्त की उधेड़बुन तो
चलती रहती है,
आपकी हिम्मतो की सुई
चलने में
कयू पीछे रहती है
*
इस तह से उठो कि
बुलंदियों को फक्र हो,
इस तरह से सो जाओ कि
बुलंदियों की ना फिक्र
हो
**
जिनकी हिम्मते ज़िंदा
रहती है,
वहां हालात शर्मिंदा
रहते है
Read best motivational quotes in hindi
**
वक़्त
तो हमेशा ज़ायकेदार रहता है,
इंसान का मन ही बेकार
हो जाता है
*
जिन्हें काटे चुभते है,
देखो ना वही फूल के
लिए तरसते है
*
फिज़ूल की जब ख्वाहिशे
पैदा हो जाती है,
तभी ज़िन्दगि फ़िज़ूल
लगने लगती है
**
पत्थर को जब चोट लगती
है
तब वो भगवान बनता है,
और इंसान को जब चोट
लगती है
तब वो इंसान बनता है
*
आप जितना हार की
वकालात करते है,
उतना खुशियो को कटघरे
में खड़ा कर देते है
**
बुरा वक्त तो रुलाता
ही रहेगा,
तू कब तक हँसने से
परहेज़ करता रहेगा
daily thoughts in hindi for students |daily quotes in hindi
जिसकी हंसना पहचान
होती है,
वो ज़िंदगी रोने से
अनजान होती है
**
जो ज़िंदगी हंसते खेलते
निकलती है,
वही ज़िंदग़ी जिंदग़ी
होती है
Read best motivational quotes in hindi
**
ज़िन्दगि कभी खत्म नही
होती है,
इंसान की जीने की
इच्छा ही शुरू ना होती है
**
ख्वाब देखना हर किसी
को आता है,
मगर उन्हें पूरा करने
में
*
जब महर रब की होती है,
जिंदग़ी की अगर मगर ना
होती है
**
धूप आनी तो तय होती है,
आप कबतक चलने से परहेज़
करते रहेंगे
**
आप जितना ज़माने से
लापरवाह हो जाएंगे,
उतना अपनी ज़िंदग़ी को
खुलकर जी पाएंगे
**
जो वक़्त की जंजीरों से
बंधा हुआ है,
उसके लिए मंज़िलो का
रास्ता ख़ुला हुआ है
**
कल का मलाल रहेगा,
ज़ाहिर है आज में जीने
पर सवाल रहेगा
**
तकलीफे देना ज़िन्दगी
के हाथ मे होता है,
उन्हें हिम्मतो में बदलना
हमारे हाथ मे होता है
positive daily thoughts in hindi | motivational daily thoughts in hindi
मांगने वाले हाथ हर
कोई बढाता है,
मगर देने वाले हाथो को
पीछे कर जाता है
Read best motivational quotes in hindi
**
जिन्हें चलना ही नही
आता है,
उन्हें ही रास्ता
थकाता है
*
इंचभर मुश्किले क्या
बढ़ जाती है,
इंसान की मुस्कुराहटें
भर भर कम हो जाती है
*
जरा सा जीवन गम क्या
देता है,
इंसान का जीने का
ज़ज़्बा कम हो जाता है
**
जिन्हें सांसो की
अहमियत पता होती है,
वो ज़िंदगी के दिए में
कमी नही निकालते है
**
मुसीबते अगर सवाल है
तो हिम्मते ही उसका
जवाब है
*
जो चलने से थकते नही
है,
वो अपनी ज़िन्दग़ी में
बड़ी दूर तक जाते है
**
ज़रा सी जिंदगी नुकीली
क्या होती है,
खरोच इंसान के जीने पे
ही आ जाया करती है
**
जहा फैसले चलने के
होते है,
वहां फासला मंज़िलो से
ना रहता है
daily positive thoughts in hindi |daily morning thoughts in hindi
जीवन उपहार है,
इंसान जीता ऐसे है
जैसे कि उधार है
**
जो खुद के रंग में नही
रंगते है,
उनपे ही ज़माने के रंग
आसानी से चढ़ जाते है
Read best motivational quotes in hindi
**
जब मिठास मन मे बढ़
जाती है,
तभी ज़िन्दगि की कड़वाहट
निकल जाती है
*
जो मुश्किलो में पलते
है,
वही चट्टान बनके निकलते
है
**
जीयो इस तरह कि पूरा
जी जाओ,
मरो इस तरह कि पूरा मर
जाओ
**
जहा जुनून पैदा हो
जाता है,
वहा सुकून का कुछ ना
बिगड़ा करता है
**
इंसान को रोना तो बड़े
अच्छे से आता है,
मगर हँसने को देखो
कैसे बार बार भूल जाता है
**
जो ज़िन्दगि से शिकवे
ही करते रहते है,
वो कभी ज़िन्दगि का
शुक्र ना कर पाते है
thought of the day in hindi for students |daily life quotes in hindi
काटा भी उन्हें क्यु चुभेगा,
जिनका मन पत्थर का हो
जाएगा
**
जो खुश ना रहने के
बहाने बनाते है,
उन्हें मुश्किल वक़्त
उतना तड़पाते है
Read best motivational quotes in hindi
***
मन मे ज़रा सी हलचल
क्या हो जाती है,
इंसान की जिंदगी दलदल
में हो जाती है
**
वक़्त के इम्तिहान तो
आते जाते रहेंगे,
आप कब तक परिणामो की
चिंता करते रहेंगे
**
बूंद बूंद से जैसे घड़ा
भर जाता है,
कदम कदम बढाने से वैसे
रास्ता मिल जाता है
**
इनसान चलने में ही
देरी कर देता है,
तभी उसे पहुचने में
वक़्त लगता है
**
मन जब हरा भरा रहता है,
जीवन वक़्त की पतझड़ से
ना मुरझाता है
*
अपने मन को इतना पक्का
कर लीजिये,
कि ज़िन्दगि के हतोड़ो
का घाव
उसपे ना आने दीजिए
*
चोट सबको लगती है,
कोइ हँसकर सहता है
कोई रह रहकर सहता है
*
जीवन चाहे कितना ही
सताए,
आपकी खुशियो में खलल
ना आये
**
रब की छतरी जिनके पास
रहती है,
मुश्किलो कि धूप हो या
गमो की बारिश
हर किसी से बचाती है
**
आपकी हिम्मतें हार
जाती है
तभी जीत मुसीबतो की हो
जाती है
**
मंज़िल चलते चलते मिल
जाती है,
वो अलग बात है कि
इंसान के चलने में ही
खलल आ जाती है
daily motivational thoughts in hindi |Short daily thoughts in hindi
जिन्हें अपनी ज़िन्दगि
को फूल बनाना होता है,
उन्हें रिश्ता काटो से
भी निभाना होता है
Read best motivational quotes in hindi
*
मुसीबते 2 कदम आगे
क्या बढ़ जाती है,
इंसान की जीने की चाह
4 कदम पीछे हट जाती है
**
जो चट्टानो में पलते
है,
वही फौलादी बनके
निकलते है
**
वक़्त सबको निगल रहा है,
फिर भी इंसान अपना
जीना ना उगल रहा है
**
ज़िन्दगि के पल घटे जा
रहे है,
फिर भी इंसान के ज़ज़्बे
ना बढ़ पा रहे है
*
ज़िन्दगि जब तक ठोकेगी
नही
फिर आपकी हिम्मत कैसे
बढाएगी,
जब तक कदमो को रोकेगी
नही
फिर आपको चलना कैसे
सिखाएगी
**
भगवान का आशीर्वाद
हमेशा हमारे साथ रहता है,
कोई देख लेता है
कोई नज़रअंदाज़ कर जाता
है
*
बुरे वक्त का जब साया
तड़पाता है,
इनसान का जुनून कयू
अंधेरे में आ जाता है
**
जिन्हें जीने की
बीमारी लगी होती है,
उन्हें मुश्किले लाचार
ना किया करती है
**
वक़्त के इम्तिहान तो
आते रहेंगे,
आप कब तक तैयारी करने
से परहेज़ करेंगे
Daily thoughts in hindi for students || स्कूल थॉट हिंदी |लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
दर्द गीत बन जाते है,
जब हम उन्हें खुशी से
गुनगुनाने लग जाते है
*
उठो इस तरह कि
बुलंदियों को फक्र हो,
सो जाओ इस तरह कि
बुलंदियों की ना फिक्र हो
Read best motivational quotes in hindi
**
आंखों के सामने जिंदगी
खड़ी है,
इंसान को है कि आंख
बंद करने की पड़ी है
**
सँघर्ष क्षमता को
बढ़ाता है,
इनसान को कोयले से
हीरा बनाता है,
**
जो खुदा के हवाले रहता
है,
वो ज़माने के कहा
भरोसेमंद रहता है
*
ज़िंदगी सामने ही होती
है,
इनसान पलके बिछाने की
बजाय
पलके भरके जिंदगी का
इंतज़ार करता है
**
इतने फूल रहिये कि
ज़िन्दग़ी सख्त ना लगे,
इतने पत्थर रहिये कि
ज़िन्दगी नरम हो जाए
**
जो कल कल में जीते है,
साहब वो फिर कभी ना
जीते है
*
जिसके साथ हमेशा भगवान
रहता है,
वो कहा कभी भी परेशान
रहता है
**
तमन्नाएं जितनी करती
जाओगे,
तकलीफे उतनी बढाते
जाओगे
*
जो बस काम मे मज़ा लेता
है,
उसे हार भी कभी उदास
नही करती
*
मुसीबते जब
मुस्कुराहटो को उधेड़ दे,
आपकी हिम्मते उन्हें
सिल दे
**
जो घड़ी से सीखता है,
वो अपने कदम कभी ना
थामा करता है
*
मौसम जब धूप छाव के
नही होंगे,
तो इनसान को हर स्थिति
के लिए तैयार कैसे करेंगे
**
जिंदगी लाख देती है,
इनसान को फिर भी खाक
लगता है
**
हंसना इतना मुश्किल भी
नही है,
जो मुश्किलो के आने पे
इनसान हंसता नही है
**
जो कोशशो कि कदर करता
है,
उसपे ही तो मेहरबान
कामयाबी हो जाती है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो हंसता रहता है,
वो अपनी ज़िन्दगि की
मुश्किलो को हटाता रहता है
**
ज़िन्दगि छोटी चोटी
चीज़ों में होती है,
और इंसान है कि इंतज़ार
बड़ी बड़ी चीज़ों के होने का करता है
**
कल में साहब जिंदगी
नही होती है,
महज़ आपका वहम होता है
**
ज़िन्दगी खूबसूरत हो
जाती है,
जब धुल मन जाता है
*
जैसे सुबह शाम के बिना
दिन पूरा नही होता,
वैसे ही खुशी गम के
बिना
ज़िन्दगि पूरी नही होती
**
ख़ज़ाने तो खुशयो से भरे
पड़े है,
हम ही अपने लूटने वाले
हाथ
आगे नही बढाते है
*
जब आपमें आप नही होंगे,
तो ज़माना घुस जाएगा
**
चार दिन की चाँदनी
होती है,
इंसान फिर भी अँधेरो
में जीना नही सीखता
**
जो पास होता है उसे
नसीब कहते है,
जो पास बुलाया जाता है
उसे मेहनत कहते है
**
आप जितना कोशशो में
लगे रहोगे,
कामयाबी आपके पास आने
की कोशिश करती रहेगी
**
जो जी भर जीना जानते
है,
वो मन भर जीने से
परहेज़ करते है
*
ज़िन्दग़ी जब तक कड़वी
नही होगी
तो मीठी कैसे होगी
जब तक मुशकिले नही
देगी
तो कठोर कैसे होगी
*
जकहमो की जितनी तादाद
भड़ती है,
उतना हमारे ज़ज़्बा की
महफ़िल सजाती है
**
जो जितना मन से सुलझ
जाता है,
उसका जीवन उतना इलझता
नही है
**
पंगा हार से लेना है,
ना कि मेहनत से लेना
है