ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Shayari on Zindagi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Shayari on Zindagi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Shayari on Zindagi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
shayari on zindagi | zindagi gulzar shayari on life
कीमत जो वक़्त की जाना करते
है ,
जिंदगी वो अपनी कीमती कर
लिया करते है
शांति जब मन से निकल जाती
है ,
जिंदगी कहा मालामाल रह
जाती है
जीवन जब तक थकाया ना करता
है ,
कहा फिर चलाया करता है
शौक जो जीने का रखा करते
है ,
शोक से वही जीया करते है
जब साथ उपरवाला रहा करता
है ,
फिर क्यू ज्मीन्वालो का
डर रखा करता है
ये जो वक़्त के बदलाव
हुआ करते है ,
ये क्यू तेरे हौसलों को
बदल दिया करते है
ये जो वक़्त की आंधिया हुआ
करती है ,
shayari on zindagi happy | ghalib shayari on zindagi in hindi
महर जब उपरवाले की हुआ
करती है ,
तब कांटे भी फूल हो जाया
करते है
ये जो वक़्त के दवाब हुआ
करते है ,
यही हमे कोयले से सोना
किया करते है
खुदा जिनका रखवाला हो जाता
है ,
वो मुस्कुराके हर समा बदलता
जाता है
ये जो वक़्त की मांग हुआ
करती है ,
यही हमे हार से जीत दिलाया
करती है
आँखे जो कल को देखा करती
है ,
उनकी ही नजर में आज ना
रहा करता है
मन जितना महका करता है
,
उतना ही खुशबूदार जीवन
हो जाया करता है
आंखे जितनी हसरतो से मिला
करती है ,
उतनी ही हंसी से चुरा
ली जाया करती है
कचरा जब मन से निकल जाता
है ,
जीवन है कि साफ सुथरा हो
जाता है
ये वक़्त की धूल तो उडती
ही रहती है ,
मिलावट तुम्हारे जीने में
क्यु आ जाया करती है
shayari zindagi gulzar hai | gulzar ki shayari on zindagi in hindi
कमजोर जब इरादे हो जाया
करते है ,
ताकत कहा जीत में रहा करती
है
ये जो मन की दुनिया हुआ
करती है ,
यही मन दुनिया में ना लगने
देती है
जहा सोच मुमकिन हो जाती
है ,
वहा नामुमकिन कुछ ना रहा
करता है
ये जो वक़्त के फैसले हुआ
करते है ,
ये हमे मंजूर करने ही होते
है
ये मत देखो कि लकीरों में
क्या लिखा है ,
ये देखो कि आपको मेहनत
से क्या लिखना है
जब तस्वीर मन की अच्छी
हो जाती है,
ज़िन्दगी अपने आप खूबसूरत हो जाती है
इंसान जितना खवहिशो के
मायाजाल में फंसता है,
उतना उसका जीवन दलदल
हो जाता है
जहा चलने के फैसले हो
जाते है,
वहां मंज़िलो से फासले
कम हो जाते है
जो बोता है वही इंसान
काटता है,
फिर भी इंसान अपने
बुरे नसीब का दोष
भगवान पे लगाता है
shayari on happy zindagi | ulzar ki shayari on zindagi in hindi
मेहनत की जो सीढ़ियां
बना लेते है,
आसमान को वो ज़मीन पे
ले आते है
इंसान हिम्मतो के धागो
से सिलाई नही करता है,
तभी उसकी ज़िन्दगी
मुसीबतो में उधड़ जाती है
जिन्हें कल का इंतज़ार
रहता है,
वो कहा आज में जीने को
तैयार रहता है
जिसका मुट्ठी में मन आ
जाता है,
उसका जीवन किसी के
कदमो में ना गिरता है
जब हमारे सपने बहानो
से बड़े हो जाते है,
हार के बाद भी जीत के
मुकाम खड़े हो जाते है
ज़रा सी चोट क्या लगती
है
इंसान घायल हो जाता है,
ज़रा सी मुश्किले
परेशान क्या करती है
इंसान गमो का कायल हो
जाता है
वक़्त का अंधेरा तो
वक़्त पर छट ही जाता है,
इंसान को है कि सब्र
ना आता है
खुदा की जब करामात
होती है,
अंधेरी रात भी फिर
चांदनी रात होती है
ज़िंदग़ी हर किसी को
कसती है,
कोई हीरा हो जाता है
कोई फीका पड़ जाता है
जो
मिला है वो कम नही है,
जो नही मिला उसका गम
नही है
सही गलत कुछ नही होता
है,
ये तो बस इनसान के
नज़रिए का फर्क होता है
इंसान बोता खवहाइशें
है,
फिर काटना खुशियो का
चाहता है
ज़िन्दगि धोखेबाज़ नही
होती है,
इंसान को ही जीनी
वफादारी से नही आती है
मन जब मजबूत हो जाता
है,
जीवन की तकलीफे कमज़ोर
पड़ जाती है
जो सुख में सुखी
और दुख में दुखी हो
जाते है,
वो जीवन के हाथों
कठपुतली बनके रह जाते
है
जो ज़िन्दगि के
इम्तिहान तैयारी करके देता है,
परिणाम चाहे फिर कैसा
भी आये
उसे कोई फर्क ना पड़ता
है
खूबसूरत जिंदगी शायरी | जी लो जिंदगी शायरी |
ज़िन्दगी इतनी तेजी से चल रही है,
कि पल पल को कल में
बदल रही है
जिसकी खुदसे मुलाकात
बनी रहती है,
उसे ज़माना उसे उससे
दूर नही कर पाता है
खफा होना अगर ज़िंदग़ी
को आता है,
तो वफ़ा करना तू कयू ना
सीख लेता है
मेहनत जब खामोशी से
होती है,
तो कामयाबी शोर मचा
देती है
जो मिल जाये वो
मुकद्दर है,
जो छूट जाए उसकी कैसी
फिकर है
मन की खिडकी इतनी खुली
रहे कि
ज़िन्दगि खुली हवा में
उड़ पाए,
मगर इतनी बन्द रहे कि
ज़माने की हवा ना अंदर
घुस पाए
जो सन्तुष्ट रहता है,
उसे अपने जीवन से कुछ
ना चाहिए होता है
इंसान रोने के इतने
बहाने बनाता है,
कि मुस्कुराना भूल
जाता है
मुसीबते कभी बड़ी नही
होती है,
इंसान की हिम्मते ही
छोटी पड़ जाती है
वक़्त तब तक उंगली करता
है,
जब तक तू वक़्त से हाथ
ना मिलाता है
जीवन जिस रास्ते चलाये
उस रास्ते चलना ही
जीवन होता है
जब जीत की दरकार मिट
जाती है,
तब हार भी हार ना लगती
है
जिनके लिए अंधेरे
अंधेरे नही होते है,
वो सवेरो के लिए तड़पते
नही है
ख्वाब कभी गुमशुदा नही
होते है,
इंसान के हौसलो का ही
कुछ आता पता नही होता है
shayari on zindagi by gulzar | shayari on zindagi ka safar
माना कि ज़िन्दग़ी पत्थर
है,
तो लोहे सी हिम्मत
तुम्हारे भी अंदर है
मशालों में इतनी लौ
नही है,
जितना तेरे हौसले में
आग है
तेरे धधकते जुनून के
सामने
तकलीफे जलके राख है
ज़रा सा गमो का छेद
क्या हो जाता है,
इंसान का जीने का
ज़ज़्बा निकल जाता है
वक़्त का धुआं छट जाएगा
रासतो से पहरा हट
जाएगा,
जब तेरा एक एक कदम
मंज़र के लिए बढ़ जाएगा
अगर मगर में हर कोई जी
रहा है,
मगर जो बेफिक्र जी रहा
है
असल मे वही जी रहा है
जो अँधेरो को पीता नही
है,
उसके ही गले मे अँधेरे
अटकते है
ज़रा सा गमो का तापमान
क्या बढ़ जाता है,
इंसान के जीवन को
बुखार चढ़ जाता है
मेहनत से नज़रे इतनी
मिल जाये,
कि हार नज़रअंदाज़ होने
लग जाए
जीवन तो ख़ुला ही रहता
है,
बन्धन मन का ही ना
हटता है
जिसकी शुरुआत और अन्त
भगवान से होता है,
वो अपने जीवन से कहा
परेशान होता है
आप खुद को बसाना नही
जानते है,
फिर ज़रा सी आँधियो पे
ही
लांछन लगा देते है
जो पल पल भगवान का नाम
ले रहा है,
वो अपने जीवन को खुशयो
में बदल रहा है
ये जो हमारे मन के भाव
होते है,
बस यही हमारे जीवन के
घाव होते है
जिनके हौसले ज़बरदस्त
होते है,
वहा काटे भी फूल होते
है
जिन्होने सफर का इरादा
किया है,
मंज़िलो ने भी उनका
होने का वादा किया है
ये जो ज़िन्दगी की डगर
होती है,
कभी बन रही होती है
कभी बिगड़ रही होती है
औरो
के कदमो के पीछे चलोगे,
फिर अपने कदमो के
निशान कैसे बनाओगे
जो हमसफर खुद का हो
गया है,
वहां ज़माने से उमीदों
की रुकावटे नही आती है
जब मन पे से मोह का
पर्दा हट जाता है,
तब खुशिया साफ साफ नज़र
आने लग जाती है
सुबह के सूरज का
इन्तज़ार करते है,
ना चांदनी रातो में
जीने के लिए
हम खुद को तैयार करते
है
जिनके लबो पे मुस्कान
रहती है,
उनके कदमो के नीचे कहा
थकान रहती है
हर दिन नया हो जाता है,
जब इंसान का मन पुराने
दिन से हट जाता है
बीते वक़्त के पन्ने जो
खोलते रहते है,
वही आज के पन्नो पे
लिखने से डरते है
ज़र से गम ठहर क्या
जाते है,
हम अपनी ज़िन्दगि को
आगे ना बढ़ा पाते है
आप लोहा हो जाएंगे,
बुरे वक्त के हतोडो से
भी ना कमज़ोर पड़ेंगे
जितने आसमान में तारे
होते है,
बस इतने ही हौसले
हमारे होते है
हंसो इतना कि गम निकल
जाए,
चलो ऐसे कि ठोकरों को
ठोकर लग जाये
shayari on zindagi in hindi by gulzar | 2 line shayari on zindagi in hindi | ghalib shayari on zindagi in hindi
![]() |
जिसका मन कभी सूखता
नही है,
उसका जीवन कभी पतझड़
नही होता है
जो शिकवे करते रहते है,
वो अपनी ज़िन्दगि में
से खुशिया निकालते रहते है
कुछ मन को भरकर जी रहे
है,
तो कुछ मन करके जी रहे
है
जहा जीने का इरादा साफ
होता है,
वहा मैल मुसीबतों का
ना आता है
जिन्होंने चलना सीख
लिया है,
उन्होंने गिरके उठके
सम्भलना सीख लिया है
इंसान सांसो के तो
करीब रहता है,
मगर फ़ासला अपनी
ज़िन्दगि से बना लेता है
भीड़ जब मन मे बढ़ जाती
है,
तभी ज़िंदग़ी में तन्हा
कर जाती है
वक़्त का व्यवहार तो
बदलता रहता है,
तेरा संसार कयू बिखर
जाया करता है
मुश्किलो की आवाज़ तब
बढ़ जाया करती है,
जब तुम्हारे हौसले
खामोश हो जाया करते है
बेमकसद ज़िन्दगि कुछ
ऐसी हो जाती है,
जैसे बिना पानी के
मछली हो जाती है
खुशिया किसी दुकान में
नही है,
ये तो तुम्हारे होठो
की मुस्कान में है
वक़्त की खराबी सही
होने मे कुछ वक़्त लगता है,
मगर मन की मरम्मत होने
में
महज़ कुछ पल लगते है
जो मन अच्छा होता है
उसके लिए कुछ बुरा ना
होता है,
और जो मन बुरा होता है
उसके लिए सब अच्छा
होते हुए भी कुछ अच्छा ना होता है
ज़माने की बातों को इस
तरह से ठोकर मार दो,
कि कभी वो आपके राह की
रुकावट ना बन पाए
जो टूटकर जुड़ता है,
वो फिर कभी कहा टूटता
है
जो अपनी धुन में चल तह
है,
ज़माना क्या कह रहा है
उसे सुनाई ही ना दे
रहा है
इतनी मेहनत करो कि
आसमान ज़मीन एक हो जाये,
इतने खुश रहो कि
सौ बार की ज़िन्दगी एक
बार मे जी ली जाए
heart touching shayari on zindagi in hindi | gulzar ki shayari on zindagi in hindi | best shayari on zindagi in hindi
खुशिया हममें ही बस्ती
है,
और हम है कि इनका
ठिकाना ढूंढते रहते है
खुशियो की तिजोरी हर
किसी के पास है,
मगर दूसरो से उमीदों
का ताला लगा पड़ा है
जो ज़िन्दगी से आंखे
चुराते है,
उनकी ही आंखो को
ज़िन्दगि
अश्को से भरती है
खुशियो का खजाना हर
तरफ है,
तुम्हारी ही नज़र गमों
की तरफ है
आपके मन की डोर इतनी
पक्की हो जाये,
कि खुशियो की माला
चाहकर भी ना टूट पाए
जो खिलाडी होते है,
वो ज़िन्दगि के दिये
मौके पर
चौका क्या छक्का लगाते
है
हिम्मतो को इतना संजो
लेना है,
कि मुसीबते ज़िन्दगि
बिखेर ना पाए
जो खुदा के फैसलों का
सम्मान करता है,
खुदा भी उसकी खुशियो
का
अपमान ना करता है
ज़माना इतना अपने दिल
की नही सुनता है,
जितना कि ज़माने की
सुनता है
जहा मेहनत का औदा बढ़
जाता है,
वहा हार की कोई औकात
ना रह जाती है
आज की मेहनत कल रंग
लाती है,
देखो ना कैसे बन्द कली
खिलता फूल बन जाती है
ज़िन्दगी पहले जैसी ही
जाती है
जब इंसान पहले जैसा
मुस्कुरा देता है
जब उपरवाला साथ है,
फिर ज़माने से डरने की
क्या बात है
जिनका परहेज़ चलने से
होता है,
उन्हें ही हार बीमार
कर देती है
ज़िन्दगि तो एक जैसी
रहती है,
बदलाव इंसान के जीने
के ज़ज़्बो में आ जाता है
इंसान कल के गढे मुर्दे
उखाड़ता है,
और अपने आज को गड्ढे
में डाल देता है
जो जितना हंसता है,
उसकी ज़िन्दग़ी हसीन
बनती रहती है
जो जितना रोता है
उसकी ज़िन्दगि उदासीन
होती रहती है
life motivation shayari on zindagi ka safar | manzil motivation shayari on zindagi ka safar
ये जो वक़्त की
किसकिसाहट होती है,
यही हमारे जीवन को
ज़ायकेदार ना रहने देती है
**
जिसे अपने काम से
प्यार होता है,
वो हार में भी इसे
करने के लिए तैयार होता है
**
जहा पर्दा कोशिषो पे
पड़ गया है,
वहां सामने खड़ा मुकाम
भी नज़रअंदाज़ हो गया है
*
जो अपनी प्रेरणा खुद
हो जाता है,
वो किसी को देख देखकर
नही जीता है
**
वक़्त के सितम तो चलते
रहेंगे,
आप कब तक मरहम औरो से
लगवाते रहेंगे
**
ये जो वक़्त के दवाब
होते है,
इनसे ही हमारी हिम्मते
निकलकर आती है
*
वक़्त जितना हाथ से
फिसला जा रहा है,
इंसान उतना जीने में
बेपरवाह होता जा रहा है
**
जिन्हें ख्वाब पूरे
करने होते है,
वो हार का भी जशन
मनाया करते है
**
मेहनत ऐसी करो कि
तक़दीर बन जाये,
ज़माने में ऐसे रहो कि
मन पे लकीर ना आये
**
जो अपनी धुन में चल
रहा है,
उसे क्या फर्क कि वक़्त
क्या कह रहा है
**
जो मेहनत से दिल लगाता
है,
वो ना हार से घबराता
है
और ना जीत पे इतराता
है
**
वक़्त के पाव नही होते
फिर भी देखो दौड़ता है,
इंसान के पास कदम होते
है
फिर भी चलने से डरता
है
**
ज़िंदग़ी
जितना हमें डांटती है,
उतना हमे और मजबूत
करती है
**
दफन जब हिम्मते हो
जाती है,
तभी मुश्किले उखड़ जाती
है
**
इंसान के पास जितनी
सन्तुष्टि होती है,
उतनी ही उसके पास
खुशिया होती है
*
वक़्त का खेल तब तक
चलता है,
जब तक इंसान को बेहतर
से
बेहतरीन खिलाड़ी ना बना
देता है
**
इरादों में जब ताकत आ
जाती है,
तब सख़त सफर भी तय हो
जाता है
**
आप ज़माने को इतना
पकड़ते ही क्यू है
कि खुशिया छूट जाए
आप उनके इतना नज़दीक
रहते ही कयु है
कि दूरी खुद से ही बढ़
जाये
**
जीवन मे चाहे कुछ भी
चल रहा हो,
मगर अंतर्मन में कुछ
ना चलना ही जीवन होता है
वक़्त तो बदलने के लिए
ही होता है,
तू असर क्यू अपने जीने
मे आने देता है
shayari on zindagi | zindagi gulzar shayari on life
आप जितना कल को याद
करते जांएगे,
उतना आज से अनजान होते
जाएंगे
Read best motivational quotes in hindi
वक़्त जब मुठ्ठी मे आ
जाता है,
कदमो तले मुकाम आ जाता
है
ज़ख्म आपका है
तो मरहम कोई कयू
लगाएगा,
सपने आपके है
तो हार पे हिम्मत कोई
और कयु बधाएगा
ज़िन्दग़ी जितना मुफ्त
में मिल जाती है,
इंसान उतना उसकी कीमत
आंसुओ से लगाता है
जो जितना खुद से सुलझा
रहता है,
उसे उतना ज़माना उलझा
ना पाता है
इंसान जो चाहता है,
वो बन सकता है
बशर्ते वो शिद्दत से
चाहे तो
ज़िन्दगी तो हल्की सी
होती है,
मन इनसान का ही भारी
हो जाता है
जो सपने लेकर चलते है,
वो बहानो को कही दूर
छोड़ आते है
जो असली हुआ करते है,
वो नकली खुशी गम में
ना फंसा करते है
ज़िंदगी
तो भर भर देती है,
इंसान की आंखे भरी
रहती है,
इसलिए कम लगता है
Read best motivational quotes in hindi
हंसती मुस्कुराती जो
ज़िंदग़ी होती है,
वो कब बीत जाती है पता
भी ना चलती है
जब तक आपका खुदपर
विश्वास है,
कोई आपको धोखा देदे
उसकी क्या मजाल है
जो जीत को अपना बनाना
चाहते है,
वो कभी हार को अपना ना
बनाते है
जो हँसने के बहाने
ढूंढते है,
उन्हें जीवन कभी
रुलाता नही है
वक़्त बस तब तक तंग
करता है,
जब तक तुम्हारा हौसला
ना संग रहता है
खबर इंसान को खुदकी
नही है,
और वजूद खुदा का
मांगता है
इंसान को उतना ही मिलता
है
जितना वो सोचता है,
तुम जितनी सोच बड़ी कर
लोगे
उतना पा जाओगे
जो शख्स मन से अमीर
होता है,
उसे लाचार करने वाला
आज तक पैदा नही हुआ है
जहा हिम्मतो का
बोलबाला होता है,
वहां मुसीबते शांत ही
रहती है
जितना खुद को कसोगे
उतना निखर जाओगे,
वरना देखना ज़रा सी
आंधियो में ही
बिखर जाओगे
ये जो हमारे मन के भाव
होते है,
यही हमारी ज़िन्दगी के
घाव होते है
ना मुश्किले हो ना
तकलीफ हो,
मानो जिंदगी ज़िन्दगि
नही
मौत की तस्वीर हो
ज़िन्दग़ी हमेशा एक जैसी
नही रहती है,
मगर ये बात इंसान को
कभी समझ मे ना आती है
shayari on zindagi in hindi | shayari on zindagi ka safar
खुद को इतना काबिल
बनाना है,
कि टूटे आईने को
नए आईने सा बनाना है
**
खुदा का जब जब धन्यवाद
हो जाता है,
जीवन का हर लम्हा
यादगार हो जाता है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो अपने हिसाब से जीते
है,
वो जीवन के हिसाब
किताब में ना रहते है
**
तू कोशिश कर देखना
कामयाब हो जाएगा,
मुसीबते बह जाएंगी
जब हिम्मतो का सैलाब
हो जाएगा
**
जिसके चहरे पे मुस्कान
रहती है,
उसकी ज़िंदगी गमो से
अनजान रहती है
**
जो अंजाने में ही जी
लेता है,
उसकी ज़िंदगी फिर अजनबी
नही रहती है
**
काटे तो रास्ते की
पहचान है,
आपके कदम क्या इस बात
से अनजान है
**
वक़्त का जितना धक्का
लगता है,
इंसान उतना आगे बढ़ता
है
**
जो करना है कर लीजिए,
ये ज़िंदग़ी आपकी सोच से
कई गुना
आगे बढ़ी जा रही है
**
आईना जितना साफ होता
है,
इंसान की हंसती उतनी
साफ नज़र आती है
सोच भी जितनी शुद्ध
होती है,
ज़िन्दगि मिलावटी ना रह
जाती है
positive shayari on zindagi in hindi |gulzar ki shayari on zindagi in hindi
ज़िन्दगि तो करवटे
बदलती रहती है,
आप चैन की नींद सोना
कब शुरू करेंगे
*
खुशिया कम ज़्यादा क्यू
ना हो जाए,
मगर फर्क आपके जीने के
ज़ज़्बे में नज़र ना आये
*
Read best motivational quotes in hindi
ज़िन्दग़ी जितनी लाजवाब
होती है,
इंसान उतना उससे सवाल
करता है
**
वक़्त की धूप पड़नी तो
तय होती है,
तेरी हंसती कयु गलने
लगती है
**
जो खोकर भी मुस्कुराता
है,
वो सब पा जाता है
कोई कितना पानी मे है
ये वक़्त दिखा जाता है
**
जैसे सूरज की किरण हर
दिन आती है,
वैसे आपका गुज़ारा एक
दिन के जज़्बों से नही होता है
*
सांसे तो हर किसी के
पास होती है,
इंसान खाली जीने के
ज़ज़्बो से हो जाता है
**
इंसान जितना कल को
लेकर पछताता है,
ज़ाहिर है अपने आज को
भारी ही पाता है
**
इनसान जितना लेने के
लिए हाथ बढाता है,
उतना देने के लिए
बढाले
तो उसका और जीवन दोनों
का भला हो जाएगा
**
वक़्त तब तक छेड़ता है,
जब तक तुमहारी हिम्मतो
से पर्दा ना उठाता है
**
आप अगर खुदसे खुश नही
है,
तो ज़िन्दग़ी और ज़माना
कभी आपको खुश नही कर
सकते
**
ज़िन्दगी जितना पास में
रहती है,
इंसान के ज़ज़्बे उतना
दूर हो जाते है
**
जो लाखो में एक होता
है,
उसे ही ज़िन्दगी करोड़ो
का करना चाहती है
shayari zindagi gulzar hai |gulzar ki shayari on zindagi in hindi
रास्ते तो मुकम्मल ही
होते है,
इनसान ही अधूरे चला
करते है
**
अगर सवाल ज़िंदग़ी के
खराब होने का है,
तो जवाब मन को सही
करना है
**
Read best motivational quotes in hindi
इंसान के मन पे मोह का
पर्दा पड़ जाता है,
तभी आंखे खुली होते
हुए भी
उसे कही सुख नज़र ना
आता है
**
इंसान तन की सफाई तो
कर लेता है,
मगर मन का मैलापन
यूंही छोड़ देता है
**
ज़िन्दगी जितना झेलेगी
उतना सख्त बनेगी,
जितने ज़ज़्बे होंगे
उतना ज़बरदस्त बनेगी
**
ज़िन्दगी जीतना पूरी
हुए जा रही है,
इंसान कि ख्वाहिशे है
कि
उतना अधूरी हुए जा रही
है
**
जीवन उपहार में मिला
है,
इंसान जीता ऐसे है
जैसे उधार में मिला है
*
जो सब भगवान पे छोड़
देते है,
भगवान उन्हें खुशियों
से जोड़ देते है
*
ज़िंदगी तिल जैसे
मुश्किले देती है,
इनसान सोच सोचकर ताड़
बना देता है
**
आप खुशियो के जितना पीछे
पीछे भागोगे,
उतना पीछे पीछे गम आ
जाएंगे
**
आप आज नही जीयेंगे,
देखना कल हर्जाना देते
फिरेंगे
**
ज़िंदगी मे जैसे
मुश्किले होती है,
वैसे ही मुश्किलो में
जीवन होता है
**
जहा ज़ज़्बे छोटे पड़
जाते है,
वही ज़िन्दगि लंबी लगने
लगती है
gulzar sahab shayari on zindagi | shayari on zindagi ka safar in hindi
जब तक पैर धूप में नही जलेंगे,
फिर नर्म से सख्त कैसे
बनेंगे
**
जिसने पकड़ रासतो को
लिया है,
उसने हकीकत में पकड़
मंज़िलो को लिया है
**
ज़िंदग़ी में बस तब तक
दिक्कतें है,
जब तक तुम्हारी कम
हिम्मते है
Read best motivational quotes in hindi
**
सांसे जितना तमाम हुए
जा रही है,
इंसान जीने में उतना
लापरवाह होता जा रहा है
**
जो हिम्मतवाला होता है,
वक़्त उसे कितना ही
दबाले
वो पलटकर ऊपर आ ही
जाता है
**
वक़्त की आंधिया उन्हें
ज़्यादा परेशान करती है,
जिनके हौसलो में ज़रा
भी जान ना होती है
**
ये ज़िन्दगि उन्हें
ज़्यादा लाचार करती है,
जो अपने दम पे जीने की
हिम्मत ना रखते है
**
तकलीफे वहां ताकत बन
जाती है,
जहा मुस्कुराने की आदत
बन जाती है
**
वक़्त के मौसम तो बदलते
रहते है,
आप क्यू बदलाव खुद में
आने देते है
**
मन के ख्यालो की कटाई
होती है,
तभी तो जीवन मे खुशियो
की बुआई होती है
**
सवाल अगर ये है कि आप
कितना जीये,
तो जवाब ये है कि आप
कैसे जीये
**
मन जितना औरो पे
निर्भर हो जाएगा,
जीवन आपका होते हुए भी
आपका ना रहेगा
gulzar sahab shayari on zindagi | shayari on zindagi ka safar in hindi
पहचान आपकी है,
तो नज़र किसी और की
क्यू काम आ रही है
मन की सफाई लगती है,
तभी धब्बे ज़िंदगी के
हटा दिया करती है
खुशिया बाट देनी
चाहिये,
और गम खुद में समेट
लेने चाहिए
Read best motivational quotes in hindi
जहा कुछ नही भी हो
सकता है,
वहां हो सकती है एक
कोशिश
मन जिसका मुट्ठी में आ
गया है,
जीवन उसका अंधेरे से
उजाले में आ गया है
इंसान ज़िन्दगि से
जितना सवाल जवाब करता है,
उतना अपनी ज़िन्दगि को
कटघरे में ला खड़ा कर
देता है
ज़िन्दगि वो जो हक से
जी जाती है,
दबी दबी ज़िन्दग़ी तो
गुलामी कहलाती है
आप क्या है इसके खयाल
करने से बेहतर है,
कि आप क्या हो सकते है
इसका विचार किया जाए
जो हर मौसम में खुश रह
लेता है,
वो ना पतझड़ से घबराता
है
और ना बसन्त से दिल
लगता है
ये जो मुश्किले होती
है,
असल मे ये हिम्मते
होती है
ज़िंदगी वो हसीन किताब
है,
जो भरी खुशि के अल्फाज़ो
से है
gulzar ki shayari on zindagi in hindi | खूबसूरत जिंदगी शायरी| जी लो जिंदगी शायरी
कल आज के बाद में आता
है,
फिर भी इंसान उसे आज
से पहले ले आता है
जिस जिसने ज़िन्दगि को
जीया नही है,
उस उसने खुशियो का
प्याला कभी पीया नही है
Read best motivational quotes in hindi
ये जो मन की बहारे
होती है,
इनसे ही जीवन के पतझड़
बसन्त हो जाते है
इंसान जितना कल को
सोचता है,
उतना अगर आज को जी ले
तो ज़िन्दगि बन जाये
आज में ना जीने की भूल
कर रहा है,
कल में जीये हुए को
इनसान याद कर रहा है
जहा चलना तय हो जाता
है,
वहा रास्ते भी रास्ते
छोड़ दिया करते है
इतना तेज चलो,
कि वक़्त तुम्हारा पीछा
करते करते आये
इंसान का आज से फ़ासला इतना बढ़ जाता है,
कि कल में जीना ही
उसका फैसला हो जाता है
जीवन को अगर दलदल देना
आता है,
तो कमल बनने में तेरा
क्या जाता है
खुशियो के ठिकाने तो
हर तरफ होते है,
आप नज़र उठाकर देखते ही
नही है
वक़्त जितना हाथ से
फिसल रहा है,
इंसान उतनी पकड़ ढीली
कर रहा है
कभी छाव देती है
कभी धूप देती है,
किसने कहा ज़िन्दगी
हमेशा एक जैसे रूप में
रहती है
ज़िन्दगी जो नासमझी से
जी जाती है,
वही ज़िंदगी जिंदगी
कहलाती है
बदलती जिंदगी शायरी | जिंदगी शायरी दो लाइन | shayari zindagi na milegi dobara
जहा मन नादान है,
वहां सब कुछ आसान है
जो ज़िन्दगी के
इम्तिहान तैयारी करके देते है,
वो परिणामो से बेफिक्र
रहते है
Read best motivational quotes in hindi
जो हाथ मे मेहनत पकड़ लेते
है ,
वो कदमो में मंजिल ले ही
आते है
जो रोज़ सूरज की त्तरह
उगा करता है ,
उसकी कभी शामे ना हुआ
करती है
सहारा जो भक्ति का ले
लेता है ,
किनारा उसका दुखो से हो
जाया करता है
सवालों के जवाब मिल जाते
है ,
जब सवाल जमीनवाले की बजाय
उपरवाले से किये जाते है
कुबूल जब रब के फैसले हो जाते है ,
कहा फिर खुशियों से फासले
रह जाते है
जो आँख कल को देखा करती
है ,
उनकी ही आँखों से आज धूमिल
हो जाया करता है
ये जो वक़्त का संदेशा हुआ
करता है ,
यही हमारी मुलाक़ात हिम्मतो
से कराया करता है
जो जितना रब के भरोसे हो
रहा है ,
उतना वो खुशियों से ना
धोखा पाता है
shayari on zindagi by gulzar | shayari on zindagi ka safar | shayari on zindagi in hindi by gulzar
ये जो मन की वसीयत होती
है ,
यही असल में जिंदगी की
दौलत होती है
कमी जब इरादों में हो जाती
है ,
तभी नाकामिया है कि मिलने
आया करती है
Read best motivational quotes in hindi
ये जो खुदा की रंगत होती
है ,
इससे कभी गमो का रंग कभी
ना फ़ीका पड़ा करता है
वक़्त हाथ से छूटा जा रहा
है ,
इन्सान है कि कदम ना बढ़ा
रहा है
ये जो अंतर के उजाले होते
है ,
यही अँधेरा बाहर का मिटाया
करते है
कल आज को तब देखा करता
है ,
जब तक आज को नज़रंदाज़ ना
किया करता है
चखकर जो खुशियों को रख
देते है ,
उनका मुसीबतों में भी जायका
खराब ना हुआ करता है
कदम जो रास्ते थाम लेते
है ,
उनकी हार थम जाया करती
है
हसकर जो गमो को भुला रहा
है ,
वो बेचैनियो में खुदको
सुकून दिला रहा है
यारी जिनकी खुदसे रहा करती
है ,
कहा उन्हें जमाने से मोहब्बत
हुआ करती है
मन जितना खोटा हुआ करता
है ,
उतना गम खनका करती है
मन जो मन्दिर हो जाता है
,
वहा हमेशा खुदा की मूरत
रहा करती है
ये जो जिंदगी के सबक हुआ
करते है ,
यही हमे कोयले से हीरा
बनाया करते है
ये जो जिंदगी की हसरते हुआ करती है ,
यही हमारी हसी छीना करती
है
Read best motivational quotes in hindi