नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ऐसी बातो से रूबरू कराएगा , जिन्हे पढ़करके आप एक नयी तरह की ऊर्जा से भर जाएंगे, आपकी ज़िंदगी को एक नयी दिशा मिल जाएगी। Best Hindi Thoughts का यही कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Best Hindi Thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Best
Hindi Thoughts
ये जो भक्ति का चश्मा
हुआ करता है ,
यही हमे जिंदगी में
खुशिया साफ़ दिखाया करता है
*
आज ज़ख्म है कल मरहम
नजर आएँगे ,
आज के अस्त सूरज कल
उदय नजर आएँगे
ये भी पढ़े :Hindi Inspirational Thoughts
Best Hindi thoughts for Students
ये जो मन की दुनिया हुआ करती है ,
यही हमे खुशि से
दुनिया में ना रहने दिया करती है
जो इम्तिहानो से दूर भागा
करते है ,
उन्हें तकलीफे ज्यादा
नजर आया करती है
ये भी पढ़े :Motivational Thoughts Hindi
Best Hindi thoughts for Life
जो चलने का इरादा रखा करते है ,
कंकड़ हो या पत्थर उनके
आड़े ना आया करते है
निगाहों में जिनके सपने
रहा करते है ,
बाहों में उनके मंजिले
आ जाया करती है
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts on Life
Best Hindi Thought of the Day
जो आज में खुश रहना सीख जाते है ,
उन्हें कल सताना छोड़
देता है
**
जिंदगी खुश रहने का
नाम है ,
ना की खुश दिखने का नाम है
ये भी पढ़े :
Best Hindi Good Morning thoughts
तम्मन्नाए जितनी ज्यादा हुआ करती
है ,
उतना पल जीने के लिए
कम पड़ जाते है
**
जिनके पास ख्वाहिशो के
पर हुआ करते है ,
आसमान में उनकी उडान का
कोई जवाब ना हुआ करता है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Best Hindi thoughts about Life
मुश्किलें दवा भी है
ज़हर भी है ,
मुश्किलें सितम भी है
मरहम भी है
जिंदगी कभी कडवी ना
पड़ा करती है ,
कडवाहट हमारे ही
विचारो में आ जाती है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Best Hindi thoughts Motivational
बेवजह रोने से अच्छा है ,
बेवजह मुस्कुरा लिया
जाये
*
जो तकलीफों में जीने
का शौक रखते है ,
उन्हें अपनी जिंदगी से
कोई शिकवा ना रहा करता है
ये भी पढ़े :Hindi Inspirational Thoughts
Best Hindi Thoughts Ever
कदम कदम कर रास्ता मिल जाएगा ,
देखना आज का अँधेरा कल
का सूरज बन जाएगा
*
जहा कुछ कर दिखाने का
हौसला हुआ करता है ,
वहा बुलंदिया भी जमीन
पे आने में वक़्त ना लगाया करती है
**
जो खुद का साथी हो जाता
है ,
उसके कदम मुश्किल से मुश्किल रास्ता तय कर लेते है
ये भी पढ़े :Motivational Thoughts Hindi
Best Hindi Thoughts Images
कुछ कर गुजरने का जहा
ज़ज्बा होता है ,
वहा कांटे भी फूल हो
जाते है
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts on Life
Best Hindi Thoughts Status
खुशिया हर तरफ हुआ करती है ,
हमारी ही नजर उदासियो
पे हुआ करती है
**
जो खुद को जलाया करता
है ,
जीवन बस उसीका रोशन
होता है
जो औरो से जला करता है
वो ना चाहते हुए भी
अँधेरे में होता है
ये भी पढ़े :
Best Hindi Thoughts
किस्मत का क्या भरोसा
कि कब बदल जाएगी ,
मगर मेहनत वो किताब है
जो हर बार पढ़ी जाएगी
संघर्ष की एक अच्छी
आदत है ,
कि पत्थर को भी सोना
बना दिया करती है
Best Hindi thoughts for Students
जो जिंदगी से सीखना शुरू कर देते
है ,
वो कहा जिंदगी से शिकवे किया करते है
मुसीबते जब तक खुरचा
ना करती है ,
कहा हमारे अंदर से
हौसले निकला करते है
Best Hindi thoughts for Life
धन से
अमीर होना कोई बड़ी बात नहीं है ,
मगर खुशियों से अमीर होना ये कोई आम बात नहीं है
जब मन अच्छा हो जाता
है ,
बुझता हुआ चिराग भी
रौशनी देने लग जाता है
ये भी पढ़े :Hindi Inspirational Thoughts
Best Hindi Thought of the Day
इम्तिहानो से दोस्ती जो
कर लिया करते है ,
कहा उनकी खुशिया ,नाराज़
हुआ करती है
पंखो को इस तरह से खोल
लेना है ,
कि आसमा की बुलंदिया
ज्यादा दूर ना लगने लग जाये
ये भी पढ़े :Motivational Thoughts Hindi
Best Hindi Good Morning thoughts
मन जितना आइना सा साफ
रहेगा ,
उतना उसमे झलक खुशियों
की दिखाई देगी
ठोकर से गुजरकर ही कदम
चलना सीखेंगे ,
दलदल में रहेंगे तभी
तो कमल खिलना सीखेंगे
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts on Life
Best Hindi thoughts about Life
जिंदगी का मज़ा वही ले सकता है ,
जो खुद पर हुकूमत करना सीख गया है
सूरज सी रौशनी अगर
अपने अंदर लानी है ,
तो सूरज जैसा खुद को
जलाना भी सीखना पड़ेगा
ये भी पढ़े :
Best Hindi thoughts Motivational
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Best Hindi Thoughts Ever
गुस्सा वो ज़हर है ,
जो धीरे धीरे इन्सान को निगल जाता है
अगर मगर में साहब क्या
रखा हुआ है ,
जिंदगी से जो मिला है
उस हिसाब में क्या रखा
हुआ है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Best Hindi Thoughts Images
पत्थर सा मजबूत , पहाड़
सा सख्त होना है
जो मिला है जिंदगी से
उसमे खुश रहिये
जो नहीं मिला है उसके
लिए क्यु रोना है
परमात्मा हमारे अंदर
है ,
ना की हमारे बाहर है
Best Hindi Thoughts Status
जो खुद के भरोसे चला
करते है ,
रास्ते भी उनके हमसफर
हो जाया करते है
काम कोशिश करने से बना
करता है ,
ना की कोशिश छोड़ देने
से बना करता है
ये भी पढ़े :Motivational Thoughts Hindi
Best Hindi Thoughts
जिंदगी जो संघर्शो से होकर गुज़रा करती है ,
वही कोयले को हीरा कर दिया करती है
जो मन विचारो से खाली
हो गया है ,
उसका ही जीवन खुशियों
से भर गया है
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts on Life
Best Hindi thoughts for Students
तू खुद का सम्मान ना
किया करता है ,
तभी अपमान ज़माने से
मिला करता है
इस तरह से चलना है कि
कांटे भी फूल बन जाये ,
इस तरह से जीवन जीना
है कि जिंदगी की हर शर्त क़ुबूल हो जाये
ये भी पढ़े :
Best Hindi thoughts for Life
कभी कम , कभी ज्यादा दिया करती है
,
ये जिंदगी है साहब
ये कहा हर वक़्त एक जैसी रहा करती है
ये जो मुश्किलों की
हवा हुआ करती है ,
Best Hindi Thought of the Day
उड़ने के लिए सारा आसमान है ,
हमारे ही उड़ने के इरादे बेजान है
वो राते भी दिन हो गयी
है ,
जहा कुछ कर गुजरने
वाली नीयत हो गयी है
Best Hindi Good Morning thoughts
सपनो को इस तरह से थामे रखना है ,
कि कदम कभी थमने का नाम ना ले
मुश्किलों का हल अपने
आप निकल आएगा ,
जो चलता जाएगा रास्ता
उसका अपने आप बनता जाएगा
ये भी पढ़े :Hindi Inspirational Thoughts
Best Hindi thoughts about Life
कल क्या होगा कौन जान पाया है ,
जो आज को जीता है
उसकी ही मुट्ठी में जीवन आया है
एक एक करके सब मिलता
जाएगा ,
तू चल तो सही फासला
कामयाबी से मिटता चला जाएगा
Best Hindi thoughts Motivational
तरक्की हमे इरादों में
करनी होती है ,
तभी मुनाफा सफलता में
मिला करता है
वक़्त हर किसी के पास
बराबर है ,
फर्क बस हर किसी के करने के ज़ज्बे में है
ये भी पढ़े :Motivational Thoughts Hindi
Best Hindi Thoughts Ever
जो विचार गलत होते है
वो सही में गलत देख
लेते है ,
जो विचार सही होते है
वो गलत में सही देख
लेते है
ज़रा सी जिंदगी बदल
क्या जाती है ,
हम पहले जैसा जीना छोड़
देते है
Best Hindi Thoughts Images
ये जो मुश्किलों की
धूप होती है ,
यही छाता हिम्मतो का
बना करती है
ये भी पढ़े : Best Hindi Thoughts on Life
उम्मीद करते है कि आपको Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Best Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :