नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Quotes का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ऐसी बातो से रूबरू कराएगा , जिन्हे पढ़करके आप एक नयी तरह की ऊर्जा से भर जाएंगे, आपकी ज़िंदगी को एक नयी दिशा मिल जाएगी। जीवन एक उतार चढ़ाव का नाम है ये सब जानते है ,मगर इन मुश्किलों से निकलना कहा हर किसी को आता है। तब ज़रूरत पड़ती है ऐसे विचारो की जो हमे बुरे वक़्त पे सहारा दे सके। Motivational Hindi Quotes का यही कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Motivational Hindi Quotes पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Hindi Quotes
हर दिन मुस्कुराने का
,खुद से वादा करना है ,
जो मिले जिंदगी से ,
ना उसमे कम ज्यादा करना है
*
जब तक चलना ना आया
करता है
जिंदगी है कि गिराती
ही रहेगी
*
काँटों की एक अच्छी
आदत है ,
हमे बखूबी खिलना सिखा
दिया करती है
*
आसमान में जैसे
बेफिक्र परिंदे उड़ा करते है ,
वैसे ही बेपरवाह हमे
चलते जाना है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Motivational Hindi Quotes in Hindi
जिंदगी का स्वाद तब तक ना आया
करता है ,
जब तक खटास मन में
विचारो की रहा करती है
मेहनत जिसके हाथ में आ
गयी है ,
जीत उसकी मुट्ठी में आ
गयी है
सुकून बस मन के अंदर
बसा हुआ है ,
बाहर तो बस बेचैनिया ही
बेचैनिया है
किस्मत का लिखा कोई ना
मिटा पाया है ,
मगर ये सही नहीं कि
हम मेहनत की कलम चलाना
ही छोड़ दे
ये भी पढ़े : Motivation Hindi Status
Motivational Hindi Quotes for Students
जो खुद को आइना बना
लिया करता है ,
वो कहा किसी और से
अपनी पहचान कराया करता है
हालात जब कड़े होने लग जाये
,
हमारे जीने के ज़ज्बे
और बड़े होने लग जाए
जूनून की एक ख़ास बात
होती है ,
ये मुश्किल वक़्त में भी
मुस्कुराना सिखा दिया करता है
रास्ते अगर जिंदगी के
सख्त हो गये है ,
तो आपके चलने के इरादे
क्यु नरम पड़ रहे है
ये भी पढ़े : 2 line Positive Status in Hindi
Motivational Hindi Quotes Images
खुद को पीछे करने की होड़ में
रहिये ,
देखना ज़माने से जीतने
लग जाओगे
जहा कुछ करने का ज़ज्बा
हुआ करता है ,
वहा हार की एक ना चला
करती है
सफर में मुश्किलें आती
ही रहती है ,
मगर जो सच्चे राहगीर
होते है
कांटे भी उनके लिए फूल
बन जाते है
इरादों में जिनके जान हो
जाती है ,
उनका आसमा भी जमीन पे
आ जाता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes on Life
बुरे वक़्त की एक अच्छी
आदत है ,
कि अगर इन्सान से कुछ
छीनता है
तो देकर भी तो बहुत
कुछ जाता है
जो अपनी राहे खुद
बनाया करते है ,
वो औरो के कदमो के
निशानों पे ना चला करते है
जिन्हें कामयाब होना
होता है ,
वो हार के बाद भी
कोशिशे करते ही रहते है
खुद को इतना ऊंचा
उठाना है ,
कि दूसरो की गलतिया
दिखाई ही ना दे
Motivational Hindi Quotes
जहा जीने की कसक हुआ करती है ,
वहा ना जीने में कसर
हुआ करती है
बुरा ख्वाहिशे करना
नहीं है ,
उनसे अपनी खुशिया जोड़
देना बुरा है
आज दलदल है कल रास्ता
होगा ,
आज तकलीफे है हाथ में
कल खुशियों से वास्ता
होगा
गंदगी जब मन के विचारो
की निकल जाती है ,
जिंदगी है कि एकदम नयी
हो जाती है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes in Hindi
चोट खाने के बाद ज़ख्म हर किसी को
मिला करता है ,
मगर चोट खाने के बाद हिम्मत
किसी किसी को ही मिला करती है
कदमो का लडखडाना आम हुआ
करता है ,
हमे लगातार चलना ना
जाने क्यु खला हुआ करता है
जो मन को भक्ति से सींचते रहते है ,
वही खुशियों की खेती
लहलहाया करती है
उम्र उनके लिए मायने
रखती है ,
जो ताउम्र जीना चाहा
करते है
ये भी पढ़े : Smile Shayari
Motivational Hindi Quotes for Students
ऊँगली आज की पकड़ने से
ही
रिश्ता जिंदगी से बनता
है ,
जब ज़ज्बा लाजवाब हो तो
दलदल में भी कमल खिला
करता है
जब कोशिशो की कलम चला
करती है ,
फिर आपकी कामयाबी की
कहानी कोई ना मिटा सकता है
जिन्हें संघर्ष थकाया
ना करता है ,
वो अपनी जिंदगी में
बड़ी दूर तक जाया करते है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Quotes Images
खुद में खुदा है ,बाहर
ज़माना है
खुद में खुशिया है
,बाहर बेबसी का ठिकाना है
जो इच्छाए बेहिसाब रखा
करते है ,
उनके पास ही लम्हे
जीने के कम रहा करते है
कभी रूप है अच्छे वक़्त
का
कभी बुरे वक़्त का
फ़साना है ,
चाहे दर्द ही दर्द
क्यु ना हो जिंदगी में
फिर भी ये जीवन
खुशियों का खजाना है
*
जो कुछ करना चाहते है
,
वही कमी अपनी कोशिशो
में देखते है
ना की जिंदगी के देने
में
ये भी पढ़े : Best Thoughts In Hindi
Motivational Hindi Quotes on Life
जो बुरे वक़्त में भी
राहगीर बने रहते है ,
उन्हें अच्छा वक़्त
ज्यादा इंतजार ना कराया करता है
उजड़कर जो बस जाया करता
है ,
मन में से उसके उजड़ने
का डर निकल जाया करता है
रास्ता जिंदगी का मीलो
का है ,
फिर भी हम रुक रुककर
तय कर रहे है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Motivational Hindi Quotes
जो होगा अच्छा होगा ,
ये सोच हमे खुश रहना
सिखाती है
अपनी जिंदगी की कलम तो
हर किसी के पास है ,
मगर क्या लिखना है ये
हुनर कहा किसी के पास है
आज की चुनोतिया कल की
जीत बन जाएंगी ,
आज की मुश्किलें, कल
मधुर गीत बनजाएंगी
ये जो मन की थकान हुआ
करती है ,
यही रफ्तार जिंदगी की
कम किया करती है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Motivational Hindi Quotes in Hindi
जितना रिश्ता खुद से बनता जाएगा ,
उतना नाता जिंदगी से
मजबूत होता जाएगा
इरादों के जो पक्के हो
जाते है ,
वो हार को भी जीत कर
जाते है
जो रातो को कोशिशो में
गवा देते है ,
वही सपने की चिंगारी
को और हवा देते है
Motivational Hindi Quotes for Students
जो सीखने की कोशिश
किया करते है ,
उन्हें ही वक़्त
हुनरमंद कर दिया करता है
थोड़ी उमीदे थोड़ी कोशिश
लगा करती है ,
तभी नाकाम होती जिंदगी
कामयाब बना करती है
ये जो वक़्त की चाल
बदला करती है ,
यही हमे असल में चलना
सिखाया करती है
समझौता फूलो से ना
करना सीखिए ,
बल्कि रहना कांटो के
बीच में सीख लीजिये
ये भी पढ़े : Motivation Hindi Status
Motivational Hindi Quotes Images
कदम जो आगे बढना चाहते
है ,
उनका कोई ठोकर ना
रास्ता काँटा करती है
खुद को पढने में जो
देरी किया करते है ,
उनको ही समझौता जिंदगी
से करना पड़ता है
इतना खुश रहना सीखना
है ,
कि किस्मत रुलाना ही
भूल जाये
जो हर दिन को जीने का
ज़ज्बा रखा करते है ,
जिंदगी उनकी हमेशा नयी
ही बनी रहती है
सुख हर किसी के अंदर है
,
बस हम देर ढूंढने में
कर देते है
ये भी पढ़े : 2 line Positive Status in Hindi
Motivational Hindi Quotes on Life
लगातार चलने से जैसे
मंजिले नसीब में आती है ,
वैसे लगातार
मुस्कुराने से जिंदगी खुशनुमा हो जाती है
हमे हर हाल में खुश
रहना है ,
ना की स्थिति देखकर मुस्कुराना
है
जो खुद के नवाब हो गये
है ,
वही हुकूमत अपनी
जिंदगी पर कर रहे है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes
मुश्किलों को सलाम
करना सीख जाओगे ,
देखना सुख भी आपकी जी
हुजूरी करेंगे
एक के बाद एक तकलीफों
का आना ये बताता है ,
कि एक के बाद एक हिम्मते
भी आपकी होने वाली है
जो बेवजह मुस्कुराया
करते है ,
उन्हें जीवन बेवजह उदास
ना किया करता है
हुनर सबके अंदर समाया
हुआ है ,
बस देर तराशने में हो
रही है
सब कुछ हमारे हाथ में
है
फिर भी हमारी जिंदगी किसी और की हो रही है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Motivational Hindi Quotes in Hindi
थककर रुक
जाना, अच्छा है
मगर रुककर ना चलना , गलत है
सफलता कोई खिलौना नहीं
जो एक बार में हासिल हो जाये ,
बल्कि ये वो पत्थर है
जो पत्थर बनके ही
हासिल किया जा सकता है
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes for Students
सोने सा
जब मन हो जाता है ,
जिंदगी अपने आप हीरे सी हो जाती है
विश्वास और सब्र में
इतनी ताकत हुआ करती है ,
कि नन्हे बीज को भी बड़ा
पेड़ बना दिया करती है
सूरज जैसा अगर चमकना
चाहते हो ,
तो हर हाल में वक़्त का
पाबन्द होना पड़ेगा
खुद को इतना जलाओ कि
हार जल जाये ,
खुद को इतना पिघलाओ कि
अंदर की नरमी सख्ती में बदल जाये
ये भी पढ़े : Smile Shayari
Motivational Hindi Quotes Images
सफलता की
सीढ़ी वही चढ़ सकते है ,
जिनके अंदर ऊपर चढने का अभिमान ना आया करता है
सुलग जब इरादे जाते है
,
जिंदगी नाकामी के
अँधेरे से ढक जाती है
हर दिन की मेहनत लगती
है ,
तभी एक दिन मंजिले हाथ
लगती है
कष्ट कष्ट ना हुआ करते
है ,
बल्कि जिंदगी का
ऑक्सीजन हुआ करते है
गमो में भी हसने का
हुनर सीख जाओगे ,
देखना लम्हे अच्छे
वक़्त के कभी कम ही ना पड़ेंगे
जो अंदर से टूट जाते
है ,
उनके नजरिये में दरार
आना तय है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Quotes on Life
जो मुस्कुराने में कमी किया करते
है ,
उनके पास सब होते हुए भी कुछ ना रहा करता है
हंसी वो दौलत है ,
जो फ़कीर से अमीर कर
दिया करती है
ये जो जिंदगी के
रास्ते हुआ करते है ,
मोड़ो से गुजरकर ही मंजिल
तक पहुचाया करते है
बूँद सी जिंदगी है ,
इन्सान का अहंकार सागर
सा है
ये भी पढ़े : Best Thoughts In Hindi
Motivational Hindi Quotes
वक़्त के इम्तिहानो से
डरना क्यु है ,
जीवन तो बदलता रहता है
हालातो से जुड़ना क्यु
है
जो कोशिश करना छोड़
देते है ,
कामयाबी उनका हाथ छोड़
देती है
जिंदगी चार दिन की
कहानी है ,
हम जितना कलम उठाने
में देरी करेंगे
उतना अपने हिसाब से
कहानी ना लिख पाएँगे
जो खुद की मर्ज़ी से
जीया करते है,
उनपर ना बादशाहत जमाने
की चला करती है
छोटे छोटे कदम मंज़र तक
पहुचा देते है ,
छोटी छोटी खुशिया जीवन
को खुशनुमा बना देते है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Motivational Hindi Quotes in Hindi
ये जो मन का संसार है ,
इसीसे ही जीवन जीना बेकार है
टूट जाये जब हौसला तो
दुखी होना क्यु है ,
ना मिले जब मंजिले तो
खामखा रोना क्यु है
बस इतना कोशिश कर कि
मेहनत का साथ मत छोड़
जब रात में तारे
जगमगाते है
फिर रात को सोना क्यु
है
ये जो मुश्किलों की
दलदल हुआ करती है ,
यही कमल खुशियों के
खिलाया करती है
जो खुद से सुलझे रहा
करते है ,
उन्हें कहा जिंदगी की
परिस्थितिया उलझाया करती है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Motivational Hindi Quotes for Students
ये सितम
किस्मत के ही चमकाया करते है ,
हमे बदनसीब से नसीबवाला बनाया करते है
मुश्किलो से पार पाना
इतना भी मुश्किल ना होता है ,
जितना मुश्किल हम
मुश्किलों को समझ लिया करते है
जो खुद का यार ना हुआ
करता है ,
उन्हें ही दोस्ती
जमाने से रास ना आया करती है
ये जो हमारे मन की
महफिले हुआ करती है ,
यही हमे जिंदगी में
तन्हा किया करती है
ये भी पढ़े : Motivation Hindi Status
Motivational Hindi Quotes Images
पंख अगर
परिंदे की पहचान है ,
तो नापाक ज़ज्बो से हम इंसानों की उडान है
*
जो खुद के साये से ही
डर जाते है ,
उन्हें रौशनी में भी
अपना वजूद ना नजर ना आया करता है
हर कोई अपनी जिंदगी का
कलाकार होता है ,
अच्छा लिखना है या
बुरा सब आपके हाथ में होता है
Motivational Hindi Quotes on Life
जो इम्तिहानो की
तैय्यारी करते रहते है ,
उनके परिणाम भी बड़े
जबरदस्त हुआ करते है
जहा ख्वाहिशे ज्यादा
हुआ करती है ,
वहा ज़ाहिर है खुशियों
की कमी रहा करती है
मन की जड़े जितनी पक्की
हो जाएंगी ,
उतना तुफानो में भी खुशियों
का पेड़ बड़े आराम से लहलहाएगा
माना की जिंदगी के रंग
बदलते रहते है ,
मगर जो रब के रंग में
रंगे है , वो हमेशा हंसते रहते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes
जो शुक्र आज का कर रहा है ,
वो कहा फ़िक्र कल की कर रहा है
हर जगह भगवान है ,
फिर भी इन्सान ढूंढ
ढूंढकर परेशां हो जाया करता है
जूनून जब तक पैदा ना
हुआ करता है ,
नाकामी है कि बढती ही
चली जाती है
जो मुस्कुराकर वक़्त
बदलना चाहते है ,
उनका बदलता वक़्त उनकी
हंसी ना चुरा सकता है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Motivational Hindi Quotes in Hindi
आज को ऐसे जीयो कि
बीते कल की याद ना आये ,
बेवजह खुश रहने का
हुनर सीख जाओ
ताकि ख्वाहिशो की
फरयाद ना रह जाये
मुकम्मल जब तुम खुद से
हो जाओगे ,
ना स्थिति, ना दौलत, ना रिश्ता कोई अधूरा ना कर पाएगा
जिंदगी जब करवटे लिया
करती है ,
सिलवटे क्यु आपकी
हिम्मतो पे पड़ जाया करती है
मुस्कुराने का हुनर
आना चाहिए ,
ताकि जिंदगी हर हाल
में खुशनुमा हो सके
ये भी पढ़े : Life Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes for Students
जब यार और नफरत दोनों ना हो ,
तो हर चीज़ साफ़ हो जाती है
जो नाकामियों में भी
खुश रहा करते है ,
उनसे बड़ा कामयाब कोई
दूसरा ना हुआ करता है
जिंदगी अगर दलदल है
तो कमल तुम क्यु ना
बनते हो ,
जिंदगी अगर मुश्किल है
तो कठोर बनने में क्यु
नरम पड़ते हो
हौसला वो शक्तिशाली
हथियार है ,
जिससे जिंदगी की हर
मुश्किल जंग को जीता जा सकता है
कडवे जब हालात होने लग
जाये ,
आप मुस्कुराते
मुस्कुराते रोने ना लग जाये
*
जहा कभी ना रुकने वाला
ज़ज्बा होता है ,
वहा कामयाबी लगातार
साथ चलती रहती है
ये भी पढ़े : Smile Shayari
खुशिया कभी कम ना हुआ
करती है ,
हमारी ही जिंदगी से
शिकायते खत्म ना हुआ करती है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi Quotes का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi Quotes पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Hindi Quotes पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi