ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Life Positive Thoughts in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Life Positive Thoughts in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Life Positive Thoughts in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
life positive thoughts in hindi |प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी
जो हर हाल में ज़िंदगी का शुक्र करते है ,
वो कहा कभी किसी चीज़ की फ़िक्र करते है
**
जो अपनी खुशियों का मालिक हो जाता है ,
उसकी ज़िंदगी किसी की गुलाम ना रहती है
**
जो हर वक़्त के फैसले क़ुबूल ना करते है ,
उन्हें ही ज़िंदगी इंतज़ार कराती है
**
हौसलों में जब हमारे जान आ जाती है ,
मुश्किलें बेजान हो जाती है
**
वक़्त जब उलटा चलने लग जाए ,
आप सीधा चलना ना भूल जाए
strong positive thoughts in hindi | motivational positive quotes in hindi>
जहा तक दिखे वहा तक जाना है ,
आपको अपनी कोशिशों का रास्ता खुद बनाना है
**
मन जो ठंडा रहता है ,
उसे ज़िंदगी की आग महसूस ना हुआ करती है
**
हौसलों से जब हम बंध जाते है ,
ज़िंदगी खुली हवा में उड़ने लग जाती है
**
ध्यान जब उपरवाले में लग जाता है ,
ज़माने की चिंता से बच जाता है
**
हिम्मतो में जिनके जान होती है ,
वो मुसीबतो में भी उभर जाया करते है
positive thoughts on life quotes in hindi | positive thinking golden thoughts of life in hindi
जो हवाले मेहनत के हो जाते है ,
उन्हें किस्मत से धोखा मिलना बंद हो जाता है
**
जो अपना चलना तय कर लेते है ,
वो मुँह मोड़ो से ना फेरा करते है
**
जो अपने इरादे पक्के कर लेते है ,
उन्हें हार भी कमज़ोर ना करती है
**
आँखे सबके पास होती है ,
कुछ रो रही होती है
कुछ ख्वाब बुन रही होती है
पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी status |सर्वोत्तम सकारात्मक विचार
हम जितना खुद के साथ रहते है ,
क्या परवाह कि
ज़माना हमे कितना तंग करता है
**
आप खोने के लिए कुछ रखेंगे नहीं ,
तो खोने का डर ही निकल जाएगा
**
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
हमे ही गम हज़म ना होते है
**
आप सामना चुनोतियो से नहीं करेंगे ,
ज़ाहिर है हिम्मतों से कैसे करेंगे
**
देर लगती है मगर सही होता है ,
जो तुझे चाहिए एक दिन वही होता है
good morning life positive thoughts in hindi |truth life positive thoughts in hindi
जो मेहनत से ना घबराते है ,
इम्तिहान उनके आते जाते रहते है
**
वक़्त की रफ्तार इतनी तेज़ होती है ,
कि सारे ज़ख्मो को पीछे छोड़ देती है
**
जो मेहनत के रंग भरना जानते है ,
उनकी तक़दीर बेहद सुन्दर हो जाती है
**
ये जो वक़्त के सिलसिले होते है ,
कभी मुरझाये तो कभी खिले होते है
**
हम मुश्किलों को इतना देख लेते है,
कि आँख ज़िंदगी से ही मिलाने से डरते है
life truth reality positive thoughts in hindi | life truth heart touching positive thoughts in hindi
जो सीख कमल से लेते है ,
वो कहा दलदल से डरते है
**
जहा जीने की कसक होती है ,
वहा जीने में कोई कसर ना होती है
**
भटककर जो ज़िंदगी मिला करती है ,
वो फिर कभी खुशियों को भटकने ना दिया करती है
**
जो अपनी नज़र में सही रहता है,
वो दिल ज़माने के नज़रिये से ना लगाया करता है
**
जो परोसे उसे खा लेना चाहिए ,
जीवन जो रास्ता दे
उसपे अपने कदमो को चला लेना चाहिए
life positive thinking status motivational thoughts in hindi |life positive motivational thoughts in hindi
ऐसे मुस्कुराओ कि तकलीफ मिट जाए ,
ऐसे कलम चलाओ कि तक़दीर लिख जाए
**
जब तक घाव ना करेगी
तब तक ये मरहम ना करेगी ,
जब तक बीमार ना करेगी
तब तक ये ज़िंदगी दवा ना बनेगी
**
हौसले जो टूट जाते है ,
वही ज़िंदगी को चुभने लग जाते है
**
कुश्ती जब मेहनत लड़ती है,
किस्मत का पंजा मोड़ दिया करती है
**
जो मजबूरी में जीते है
वो कभी खुश नहीं रह सकते है
life positive nice thoughts in hindi | life truth positive thoughts in hindi
काँटा भी चुभाती है
बहार भी लाती है ,
रोशन भी होती है
और ज़िंदगी अंधकार भी दे जाती है
**
वो चमक किस काम की है,
जिसे एक वक़्त के बाद धूमिल हो जाना है
**
चलना तो तय होता है ,
चाहे मुकाम मिलने से पहले
और चाहे मुकाम मिलने के बाद
**
खुशिया हर तरफ होती है ,
नज़र हमारी ही एक तरफ होती है
**
ये जो हमारी ज़िंदगी होती है ,
जब तक हमे ठेस ना देती है
हमे ठोस भी ना किया करती है
life real positive thoughts in hindi |life truth reality positive thoughts in hindi
जो अपने अंदर की ताकत को पहचान लेता है,
उसे कहा कोई कमज़ोर करता है
**
जब कोशिशों की चाबी घूमती रहती है ,
जंग लगे कामयाबी के दरवाज़े भी खुल जाते है
**
जहा हिम्मते लाजवाब होती है ,
वहा मुसीबते ज़्यादा सवाल ना उठाया करती है
**
तू ही मजबूत तू ही कमज़ोर है ,
आवाज़ इतनी बाहर नहीं
जितना तेरे अंदर शोर है
**
मान लेने वाले की हार हो जाती है ,
और ठान लेने वाले की जीत हो जाती है
**
जो अपने रंग में रंग जाते है ,
उनपे दुनियवालो का
रंग भी बेरंग हो जाता है
life success positive thoughts in hindi |life beautiful positive thoughts in hindi
ज़िंदगी हर दिन दस्तक देती है ,
मुलाकात तेरी ही ना उससे होती है
**
वक़्त अच्छा भी होता है
वक़्त बुरा भी होता है ,
जो खुद से पूरा होता है
वो कहा किसी से अधूरा होता है
**
जब हवा भक्ति की चलती है ,
उड़ा सारे गमो को दिया करती है
**
ज़ख्म 4 दिन के होते है ,
हम उसपे मरहम ना लगाकर
उसकी उम्र बढ़ा देते है
**
जहा जीत का ऐलान होता है ,
वहा हार का बिगुल सुनाई ना देता है
**
ऐतबार जिसे खुदपर ना होता है ,
वही इंसान ज़माने की बातो को घर करके रोता है
strong positive thoughts in hindi |पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी status
जहा पाँव भागा करते है ,
वहा जीत भी दौड़ लगाया करती है
**
रब में सब है ,
और सब ही रब है
**
मन ही मुक्ति मन ही बंधन है ,
मन ही उलझा हुआ
मन ही खुलापन है
**
हालातो से जो हार जाते है ,
उनकी ही ज़िंदगी कही खो जाती है
**
जहा हौसले संग है ,
वो कहा अपनी ज़िंदगी से तंग है
positive thinking golden thoughts of life in hindi |life thought of the day in hindi
ज़रा से दर्द मिलने पर
हम शिकवे हज़ार करते है ,
ढेरो खुशिया मिलने पर
हम फिर भी ना ज़िंदगी से प्यार करते है
**
ये मुसीबतो से जो मिलना होता है ,
हकीकत में ये मुस्कुराहटो से मिलना होता है
** *
जो बेपरवाह चलना जानते है ,
उन्हें हार जीत से कोई मतलब नहीं रह जाता है
**
हम जितना कल से मुँह मोड़ लेते है ,
उतना अपने आज से मुँह की खाते है
**
हम जब मन के राजा ना होंगे ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी की स्थिति के गुलाम हो जाएंगे
life thought of the day in hindi |positive thoughts on life quotes in hindi
positive thinking golden thoughts of life in hindi | positive thoughts on life quotes in hindi
जो हिम्मतों का हथियार रखते है ,
वो अपनी खुशिया बड़ी मेहफ़ूज़ रखते है
**
बुरे वक़्त को इतना ना पकड़ना है ,
कि छूटने अच्छा वक़्त लग जाए
**
खुद में खुदा रहता है ,
तू बाहर ढूंढकर
बेवजह भटका करता है
**
जीवन तो साफ़ सुथरा ही होता है ,
गंदा तो हमारी मन की मिलावट से हो जाता है
***
जो खुली सोच के होते है ,
वो कहा जिंदगी के फैसलों से रोते है
सर्वोत्तम सकारात्मक विचार |positive thinking life positive thoughts in hindi
कभी रास्ता बनाती है
तो कभी धूल में मिला देती है ,
कभी पतझड़ लाती है ज़िंदगी
तो कभी फूल खिला देती है
**
हम जितना दूर तक देखते है ,
उतना पास का मिला हुआ नज़रअंदाज़ कर देते है
**
चार कदम चलकर ही जो रुक जाते है ,
उनके लिए ही मेहनत का रास्ता तय करना मुश्किल हो जाता है
**
ये ज़िंदगी एक यात्रा होती है ,
जो मुसाफिर हो जाता है
उसके लिए ज़िंदगी जेब में होती है
**
हम जब हिम्मतों के बन जाएंगे ,
मुसीबतो से रिश्ता अपने आप टूट जाएगा
**
जो खेल ज़िंदगी खेलती है ,
उसे खेलने ही हमारी
फितरत खिलाडी वाली होती है
truth life positive thoughts in hindi | real life positive thoughts in hindi
जहा मुस्कुराना तय ना होता है ,
वही मुश्किलें कमज़ोर कर दिया करती है
**
गम का साया जब तक पड़ता नहीं है ,
इंसान है कि हिम्मतों से मिलता नहीं है
**
मेहनत कर किस्मत बदल जाएगी ,
ये हाथो की लकीरे तो यूही धोखा दे जाएगी
**
जो पल पल आगे बढ़ रहा है ,
उसका एक पल भी जीने से ना छूट रहा है
**
रास्ता कोशिशों का एक जैसा ही होता है ,
कभी हार दिया करता है
कभी जीत देता है
life truth heart touching positive thoughts in hindi |life positive thinking motivational thoughts in hindi
बंज़र ज़िंदगी ना होती है ,
हमारी जीने की चाह ही उपजाऊ ना होती है
**
वक़्त गिरगिट होता है ,
तु क्यू इस गिरगिट के भरोसे जिया करता है
**
जो अपने कदमो के निशाँ छोड़ते है,
वो कहा औरो के पीछे दौड़ते है
**
राहगीर को क्या फर्क कि हालात कैसे है ,
वो तो बस ये जानता है कि
उसके हौसले कैसे है
**
वक़्त परिंदे सा उड़े जा रहा है ,
इंसान अभी चलने की सोच रहा है
life truth heart touching positive thoughts in hindi | life positive thinking motivational thoughts in hindi
धक्का जब तक ठोकरों का ना लगता है ,
इंसान कहा सही रास्ते पहुंचा करता है
**
ये जो हमारी इच्छाओ के जोड़ होते है ,
यही हमारी खुशियों का गला घोंटा करते है
**
हर परिस्थिति मेहमान है ,
जानते हुए भी
इंसान की फितरत अनजान है
**
अच्छे वक़्त से भटकना नहीं है ,
और बुरे वक़्त पे अटकना नहीं है
**
हमारी ज़िंदगी के बस 2 रूप होते है ,
कभी ठंडी होती है
तो कभी आग सी बरस रही होती है
**
जो आँखे रोया करती है ,
वो खामखा ज़िंदगी को डुबा दिया करती है
life positive thinking success motivational thoughts in hindi |life positive thinking good thoughts in hindi
जब तक मन में गंदगी रहेगी ,
ज़िंदगी में कहा ज़िंदगी रहेगी
**
आज शाम है कल सहर आएगी ,
आज नहीं तो कल खुशिया तेरे दर भी आएंगी
**
कोशिशों के इतने पक्के हाथ होते है ,
कि एक बार अगर जीत को पकड़ले
तो कोई इसे छुड़ा ना सकता है
**
खुद को कुछ ऐसा बनाइये कि
ना दिल काटो से
ना फूलो से लगाइये
life motivation positive thoughts in hindi |life good morning positive thoughts in hindi
जहा इरादा मुमकिन होता है ,
वहा रात भी दिन हो जाती है
वक़्त के दिए की जो गिनती करता है ,
वो कहा ज़िंदगी बेहिसाब जिया करता है
**
खाली जो मन से हो जाते ,है
उनकी ज़िंदगी तक़लीफो से भी खाली हो जाती है
**
मुसाफिरों के कोई घर ना होते है,
उनके कहा साथी होते है
क्यूंकि वो खुदके ही हमसफ़र होते है
**
जीवन एक कोरे कागज़ की तरह होता है ,
हम जैसी कलम चलाते है
वैसा ही इस्पे लिखता चला जाता है
**
जब रफ्तार कदमो की बढ़ जाती है ,
सिसकिया नाकामी की छूट जाती है
life success positive thoughts in hindi | life beautiful positive thoughts in hindi
जो फ़िज़ूल में मुस्कुराया करते है ,
उनके पास अश्क़ बहाने की कोई वजह ना रहती है
**
आड़े जहा हिम्मते आ जाती है ,
वहा मुसीबतो का कोई वजूद ना रहता है
**
जिनका खुद का नज़रिया बोलता है ,
उन्हें क्या फर्क कि
ज़माना क्या बोलता है
***
जब हम मेहनत की कमाई करते है ,
जीत को खरीदने की अपनी औकात कर लेते है
**
उलझकर जो सुलझ जाता है ,
वही तो असल में सच्चा इंसान कहलाता है
strong positive thoughts in hindi |पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी status
पंख सबके पास होते है ,
किसी के उड़ रहे होते है
किसी के उड़ने की सोच रहे होते है
**
वक़्त रहते जब मेहनत ना होती है,
फिर वक़्त के बाद पछतावे ही होते है
*
अंदर की हिम्मते बाहर ना आती है ,
जब ज़िंदगी बाहर से मुसीबते ना लाती है
**
जब हौसला तेरा है ,
तो तुझे क्या फ़िक्र
कि कितना उजाला और कितना अँधेरा है
**
जो मनस्थिति अच्छी होती है ,
उसके लिए कहा कोई परिस्थिति बुरी होती है
positive thinking golden thoughts of life in hindi | life thought of the day in hindi
हस्ती है ज़िंदगी जब हम हस्ते है ,
रोना उसे भी आता है
जब रोया हम करते है
**
समय सबके पास एक जैसा ही होता है ,
कुछ करने का ज़ज़्बा ही
सबका अलग अलग होता है
**
जो मेहनत के रास्ते चलते जाते है ,
उनके मंज़र के रास्ते खुलते जाते है
**
सितम देना अगर ज़िंदगी के हाथ में होता है ,
तो मुस्कुरा देना तो हमारे ही हाथ में होता है
**
जहा वक़्त के फैसले मंज़ूर ना होते है ,
वही अपनी खुशियों से मजबूर हो जाते है
positive thinking golden thoughts of life in hindi | positive thoughts on life quotes in hindi
खुशियों की कोई कमी ना होती है ,
हमारी ही आँखों में नमी ज़्यादा होती है
**
जो हसकर गमो को हँसा देते है ,
पलक झपकते ही वो
अपनी ज़िंदगी बना लेते है
**
ये जो ज़िंदगी के रवैय्ये होते है ,
कभी कड़वे तो कभी मीठे होते है
**
जो ना मिलने पर रोया करते है ,
तो जो मिला है वो भी उन्हें खुश ना कर पाता है
**
हर किसी के अंदर हुनर होता है ,
बस इंतज़ार उसके तरशने का होता है
सर्वोत्तम सकारात्मक विचार | positive thinking life positive thoughts in hindi
मन पर जब भक्ति का पहरा लग जाता है ,
ज़िंदगी चोरी होने से बच जाती है
**
खुद से इतना वादा कीजिये ,
कि कम में भी ज़्यादा मुस्कुरा लीजिये
**
जो इत्मीनान रखते है ,
वो कहा इम्तिहानो का डर रखते है
**
जो आज को फ़र्ज़ से ना जीते है ,
वही कल का क़र्ज़ ले लिया करते है
**
यकीन जब हम खुद पर ना करते है ,
तभी भरोसा ज़माने का कर लिया करते है
**
ज़िंदगी हर पल में है ,
ना की आज से कल में है
truth life positive thoughts in hindi | real life positive thoughts in hindi
आज का अँधेरा कल सवेरा हो जाएगा ,
तेरे उजड़े हुए समा का
कल बसेरा हो जाएगा
**
हिम्मते जब दुगुनी हो जाती है ,
उदासिया आधी रह जाती है
**
जो भला होता है
उसे कुछ बुरा लगता नहीं है ,
जो बुरा होता है
उसे कुछ भला दिखाई देता नहीं है
**
जिनके कदमो के नीचे रास्ते आ जाते है ,
उनके हाथो में बुलंदिया आ जाती है
**
खुश रहना जिनकी आदत होती है ,
दर्दो में भी उनकी हसी हिफाज़त रहती है
**
जहा कोशिश करनी ही मुश्किल होती है ,
वही हार मुसीबत लगती है
life truth heart touching positive thoughts in hindi |life positive thinking motivational thoughts in hindi
ये जो हमारे मन के भाव होते है ,
यही हमारी ज़िंदगी के घाव होते है
**
जहा हसी होती है ,
वहा दर्द ना होता है ,
**
जो सूरज की तरह उगा करते है ,
उनकी शाम में भी
उमीदो की किरण हुआ करती है
**
कदम जिनके सख्त हुआ करते है ,
उन्हें ठोकरों से भी कहा कोई फर्क पड़ा करता है
***
ये इच्छाओ के गड्ढे जब तक भरते नहीं है ,
ज़िंदगी की सड़क भी कहा सही हो पाती है
life positive thinking self motivation motivational thoughts in hindi | life positive thinking status motivational thoughts in hindi | life positive motivational thoughts in hindi
जो चलता जाता है ,
रास्ता उसका बनता जाता है
**
ये ज़िंदगी तेरी है
तो इसके अँधेरे हो या
सवेरे सब तेरे है
**
जो मुसाफिर हो जाते है,
वहा रास्ते कहा अजनबी रह जाते है
**
जो कल के इंतज़ार में रहता है ,
उसे ही आज में जीने की दरकार ना रहती है
life positive nice thoughts in hindi | life truth positive thoughts in hindi
जो चलते जाते है ,
उनके मुकाम खड़े होते जाते है
**
ये ज़िंदगी कभी बेरंग ना होती है ,
तेरे पास ही जीने की चाह हमेशा संग ना होती है
**
जहा जीने की कसक होती है ,
वहा जीने में कोई कसर ना होती है
**
जो आँखे रोना जानती है ,
वही ज़िंदगी की खुशियों को
धुंधला कर देती है
**
मेहनत को जो आदत बना लेते है ,
उन्हें हार मिलने का कोई फर्क ना पड़ता है
**
जहा हिम्मते होती है ,
वहा मुसीबते नज़र ना आया करती है
life real positive thoughts in hindi | life truth reality positive thoughts in hindi
जो ज़्यादा दूर का देखते है ,
उनकी ही पास की खुशिया नज़रअंदाज़ हो जाती है
**
जहा चलना जारी रहता है ,
वहा कहा कोई सफर भारी रहता है
**
कभी थकाती है ज़िंदगी कभी चलाती है ,
कभी गैर करती है तो कभी अपना बनाती है
**
जो अपने नूर में रहते है ,
वो ज़माने से कभी बेनूर ना होते है
**
जो हसना नहीं जानते है ,
उन्हें ही ज़िंदगी बड़ी शिद्द्त से रुलाया करती है
life success positive thoughts in hindi | life beautiful positive thoughts in hindi
हम जिसका अभिमान करते है ,
जाने अनजाने में उसे खुदसे दूर कर लेते है
**
इतने बड़े हो जाइये
कि मुश्किलें छोटी हो जाये ,
इतने छोटे हो जाइये
कि खुशिया बड़ी हो जाये
**
करवट लेना अगर ज़िंदगी को आता है ,
तो चैन से सोना तु क्यू ना सीख पाता है
**
हम जितना कम ज़्यादा के चक्कर में रहते है ,
उतना अपनी ज़िंदगी को बेहिसाब ना जी पाते है
**
जब तक तुझमे तू ना होता है ,
ज़ाहिर है तुझमे ज़माना ही बसता रहेगा
**
जो हर पल हस्ता है ,
उसके लिए कभी मुस्कुराहट के लम्हे
कम ना पड़ते है
**
मुश्किलें देना ज़िंदगी का काम है ,
हिम्मत करना आपका काम है
**
जीवन कभी लाइलाज ना होता है ,
हमारे पास ही हसी की दवा ना होती है
**
जो खुद से हार जाते है ,
वही परिस्थितयो की मुट्ठी में आ जाते है
**
नज़र के जो पारखी होते है ,
वो दर्दो में भी हसी देख रहे होते है
**
तकलीफ इतनी ज़िंदगी ना देती है ,
जितना इंसान की नाकाम इच्छाए देती है
**
जहा अंतर में ही अँधेरा है ,
उसे क्या फ़र्क कि
बाहर कितना सवेरा है
**
ये ज़िंदगी ऊँगली तब तक दिखाती है ,
जब तक हम इससे हाथ ना मिला लेते है
**
नज़रे जब आज से मिला करती है ,
कल को अपने आप ही नज़रअंदाज़ कर दिया करती है
**
ये हमारी ज़िंदगी की गाडी जितना चलती जाती है ,
उतना रफ्तार से चलने में काबिल हो जाती है
**
मन ऐसा गहरा हो जैसे कि समंदर है ,
हौसला इतना ऊंचो हो
जैसे कि अम्बर है
**
ज़िंदगी की गलिया गुमनाम ना होती है ,
हम ही उससे बड़ी ख़ामोशी से बात किया करते है
**
हौसले जो पहाड़ होते है ,
वो हार की चढ़ाई बड़े आराम से कर लिया करते है
**
जो बुआई मेहनत की करते है ,
वो कटाई एक दिन जीत की कर लेते है
**
जो खुद से मजबूर हो जाते है
उन्हें ही ज़िन्दगि और कमज़ोर करती है
**
सोच में जब तक ज़माने की बाते रहती है,
इनसान बिना सोचे समझे कहा जी पाता है
**
ज़रूरत हसने की होती है,
ना कि हँसने के लिए
किसी की ज़रूरत होती है
**
मन ही उलझन मन ही उड़ान है,
मन ही बेपरवाह मन ही थकान है
**
हम हिम्मत करना छोड़ देते है,
तभी मुसीबते हमारी हो जाती है
**
चल पड़ना हमारा काम होता है,
पहुचा देना वक़्त के हवाले होता है
**
जो मेहनत का पसीना बहाना जानते है,
वो हार के धब्बो से ना डरा करते है
**
आज अंधेरा है कल उजाला होगा,
जीवन उसीका है
दिल में जिसके ऊपरवाला होगा
**
बेमकसद जो ज़िन्दगी होती है,
वो बिना पानी की मछली होती है
**
जो तारो की फरमाइश रखते है,
वो कहा आसमानी मेहनत करने से डरते है
**
मन के दरवाजे जब तक खुले रहते है,
उसमें ज़माने की बाते कही ना कही से घुस ही जाती है
**
हर बार की मेहनत लगती है,
तब जाके बार बार की हार मिटती है
**
जो चलने का फैसला कर जाते है,
वही मुकाम से फासले मिटा लिया करते है
**
साथ जब मेहनत दे सकती है,
फिर आप कयु भरोसे मुक्कदर के बैठे रहते है
**
हौसले जो कठोर होते है,
वो ठोकरों को भी ठोकर मार देते है
**
धन कुछ नहीं होता है ,
और मन सब कुछ होता है
**
मन जो रब को पकड़ लेता है ,
छुड़ा ज़माने को दिया करता है