ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Thought of the day in Hindi for Students का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Thought of the day in Hindi for Students ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Thought of the day in Hindi for Students के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
thought of the day in hindi for students | thought of the day in hindi for students assembly
हम
बड़ी खुशियों के इंतज़ार में
छोटी
खुशिया नज़रअंदाज़ कर देते है ,
रिश्ता
आज से रखने की बजाय
कल
की ज़िंदगी से रख लेते है
जो
रंग में मेहनत के रंग जाते है ,
उनपे
नाकामी के धब्बे ना लगा करते है
खुशिया
मुफ्त की ही होती है ,
हम
ही खामखा आंसुओ से कीमत अदा करते है
जब
सोच में मोच आ जाती है ,
तभी
ज़िंदगी एक कदम आगे ना बढ़ पाती है
कठोर
जब हौसले हो जाते है ,
ज़िंदगी
आसान हो जाती है
हसाती
है ज़िंदगी कभी रुलाती है ,
वक़्त
वक़्त पर ये
अपना
रंग बदल जाती है
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for students short for school assembly
वक़्त
ज़रा सा अपना तापमान क्या बढ़ा लेता है ,
इंसान
की हिम्मते है कि पिघल जाती है
जोड़
ये जो मन के होते है ,
यही
हमे ज़िंदगी से जुड़ने ना देते है
हक़दार
है ज़िंदगी का
फिर
भी किश्त भर रहा है ,
सब
दिया है ज़िंदगी ने
फिर
भी इंसान अपना मन भर रहा है
जो
इधर उधर देखते है ,
उन्हें
कहा खुशियों के रास्ते दिखा करते है
कान
जब हमारे पक्के हो जाते है ,
ज़माने
से ज़्यादा खुद की सुनने लग जाते है
Thought of the day in hindi for students | Thought of the day in hindi for students short
जो जीवन जीने को बेकरार रहता है ,
उसका
कोई एक दिन नहीं
हर
दिन त्यौहार रहता है
**
जब
ज़िंदगी एक ही है
तो
उसे
जीने
के लिए दो बार क्यू सोचना है
**
शोर
इतना गमो का ना होता है ,
जितना
कि हमारे अंतर में होता है
**
जीना
हमे ही ना आता है ,
दोष
है की
बेचारी
ज़िंदगी पे चला जाता है
***
जितना
हम मुस्कुराने में कंजूसी करते रहेंगे ,
उतना
हम कभी खुशियों से मालामाल नहीं हो पाएंगे
Thought of the day in hindi for students for school assembly | thought of the day in hindi for school assembly
school assembly thought of the day in hindi for students | motivation thought of the day in hindi for students
जब हम चलना ही शुरू ना करेंगे ,
ज़ाहिर
है हमे रास्ते ज़िंदगी के कैसे दिखेंगे
हाथ
जो खुदा का पकड़ लेते है ,
ज़माना
उनका हाथ पकड़े ना पकड़े
फिर
उन्हें कोई फर्क ना पड़ता है
ज़रा
सी ज़िंदगी बदल क्या जाती है ,
इंसान
की जीने की चाह भी कहा
पहले
जैसी रह जाती है
वो
ज़िंदगी ही क्या जो गम ना दे ,
वो
इंसान ही क्या
जो
गमो को खुशियों में ना बदल सके
जब
गोता समंदर में लगता है ,
ज़ाहिर
है सामना
मुसीबतो
की लहरों से होता है
thought of the day in hindi for students assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly
जितना
घबराओगे उतना डर जाओगे ,
जितना
मुस्कुराओगे
उतना
सवर जाओगे
**
जिनके
हौसलों में जान होती है ,
वो
कष्टों से कुश्ती कर
उसे
मात दे देते है
**
किस्मत
का लिखा आज तक कोई मिटा ना पाया है ,
यहाँ
तक कि आपके आंसुओ का भी
उसपे
ज़ोर ना चल पाया है
**
आज़माती
है ज़िंदगी तभी काबिल बनाती है ,
जो
वक़्त के हिसाब से जी लेता है
तभी
वक़्त को उसके हिसाब से बनाती है
*
रास्ते
तो कबसे पुकार रहे है ,
कदम तुम्हारे ही ज़माने की सुन रहे है
***
जहा
दबदबा हिम्मतों का होता है ,
वहा
परेशानिया कुचल जाया करती है
*
तक़लीफ़े
जब तक ज़िंदगी में आती नहीं है ,
हमे
अपनी अंदर की हिम्मतों से मिलाती ही नहीं है
thought of the day in hindi very short |thought in hindi one line for students
तू
दौड़ रास्ते बन जाएंगे ,
नाते
ज़माने की बातो से टूट जाएंगे
**
गुलाब
में जैसे काटे होते है ,
वैसे
ही हमारी सुन्दर ज़िंदगी भी
गमो
के बिना अधूरी होती है
**
जहा
कोशिशों की पेंसिल चलती रहती है ,
वहा
हार रबड़ से मिटती रहती है
**
जो
हर दम में जीते है ,
वो आखिरी दम में भी मरते नहीं है
**
जब
हौसला ऊंची उड़ान का है ,
फिर
फ़िज़ूल कद देखना आसमान का है
**
ये
ज़िंदगी तो हमे ज़िम्मेदार ही करना चाहती है ,
लापरवाह
हम ही इसे ना जीने से हो जाते है
thought of the day in hindi for students short for assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly in hindi
thought in english and hindi for students about life | thought in english and hindi for students easy
जहा शिकवा होता है ,
वहा
जीवन ना होता है
जहा
जीवन होता है
वहा
कोई शिकवा ना होता है
मन
जिसका सुन्दर हो जाता है ,
वो
ज़िंदगी के धब्बो से बेअसर हो जाता है
जो
कदम चलना जानते है ,
वो
हार जीत दोनों की राहे
तय कर लिया करते है
आदत
जहा मुस्कुराने की होती है ,
वहा
नम आँखे भी हस रही होती है
जो
मेहनत की गलियों में भटका नहीं करते है ,
उनकी
ही मंज़र भटक जाते है
जो
हर हाल में जीना जानते है ,
उनके
लिए कहा जीने के लम्हे
कम
पड़ा करते है
hindi suvichar thought of the day in hindi for students | motivational quotes thought of the day in hindi for students
जो अपनी तरफ रहते है ,
ज़िंदगी
उनकी तरफ रहती है
**
टूट
जाये वो हौसला कैसा ,
रुक
जाने का फैसला कैसा
**
जिस
मन में बहारे बस जाती है ,
उस
ज़िंदगी को पतझड़ पतझड़ ना लगती है
**
ज़िंदगी
चाहे हज़ार ही क्यू ना देदे ,
मगर
हमारी लाख शिकवे करने की आदत
फिर
भी नहीं जाएगी
**
कभी
बनाती है ज़िंदगी
कभी
बिगाड़ा करती है ,
कभी
रुलाती है ज़िंदगी
तो
कभी खुशियों से सवारा करती है
thought of the day in hindi for students short |thought of the day in hindi for students for school assembly
जो होना है होने दीजिये ,
क्यू
किसी वक़्त का सोचना
हर
वक़्त में ही खुश रह लीजिये
**
जो
नज़रिया अच्छा होता है ,
वो
बुरे वक़्त से नज़रे ना फेरा करता है
**
वजन
हमारी बात में होना चाहिए ,
शब्द
तो हल्के ही रहे
ज़्यादा
अच्छा है
**
जब
आपमें आप नहीं रहते है ,
तभी
कोई और रहने लगता है
**
मन
जो हमेशा लहलहाया करता है,
उसके
लिए जीवन कभी पतझड़ ना हुआ करता है
hindi thoughts for students school assembly | thought of the day in hindi
ज़िंदगी तेरे होने से है ,
ना
कि तू ज़िंदगी के होने से है
कदमो
के नीचे जब रास्ते आ जाते है ,
फासले
मंज़िलो से मिटते चले जाते है
जो
कदम हिम्मत वाले ना होते है ,
वही
काटो से लाचार हो जाते है
हम
ही भले है हम ही बुरे है ,
हम
ही खुद से मुकम्मल है
हम
ही ज़माने से अधूरे है
हमारे
जैसे कर्म होते है ,
बस
उतना ही ज़िंदगी हमे उसका
फल
देती है
परिस्थितियां
चाहे कैसी ही क्यू ना हो ,
जीत
हमेशा मनस्थितियों की होती है
Thought of the day in hindi for students for school assembly | thought of the day in hindi for school assembly
जो अपने दिल की नहीं सुनते है ,
उन्हें
ही मजबूरी में ज़माने की सुननी पड़ती है
**
हम
जितना ज़िंदगी से ख्वाहिशे करते है ,
उतना
उससे शिकवे बढ़ा लेते है
**
कभी
मरहम कभी ज़ख्म करती है ,
ये
ज़िंदगी जो करती है
किसी
वजह से करती है
***
जहा
हौसले नहीं हारते है ,
वही
जीत खुशियों की होती है
**
ज़ज़्बे
तो कबके जागना चाहते है ,
थपथपाना
आप ही भूल जाते है
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
ये जो ज़िंदगी की किताब होती है ,
ये
असल में हमारे सही गलत का हिसाब होती है
जब
शुरू हिम्मते हो जाती है ,
खत्म
सारी मुसीबते हो जाती है
जो
पसीने बहाना जानते है ,
उन्हें
हार का बहाना बनाना नहीं आता है
फरेबी
हमारा मन होता है ,
इलज़ाम
है कि ज़िंदगी पे लगा होता है
ज़िंदगी
तो मज़ेदार ही होती है ,
मज़े
लेने आपको और हमे ही नहीं आते है
thought of the day in hindi for students short for school assembly | thought of the day in hindi short line
हम
जितना ज़िंदगी से शिकवे करते है ,
उतना
अपनी खुशियों में कमी करते है
**
मन
की डोर जितनी पक्की रहती है ,
उतना
ज़िंदगी की पतंग आँधियो में भी
आराम
से उड़ा करती है
**
मेहनत
करने से जैसे तक़दीर बदल जाती है ,
वैसे
ही मुस्कुराने से ज़िंदगी की तस्वीर बदल जाती है
**
जो
हौसले खोना नहीं जानते है ,
वो
गमो के होना नहीं जानते है
जो
खुश रहने के बहाने ढूंढा करते है ,
उन्हें
ज़िंदगी कहा रुलाया करती है
**
पानी
की बूँद से जैसे समंदर भर जाता है ,
वैसे
ही पसीने की बूँद से
ज़िंदगी
कामयाबी से भर जाती है
thought of the day in hindi for students short for assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly in hindi
![]() |
जो मेहनत ना करने के बहाने बनाते है ,
उन्हें
ही ज़िंदगी हार दे जाती है
**
तक़लीफ़े
मुसीबते ना देती है ,
इंसान
की ना जीने की चाह देती है
**
पहाड़
जैसी मुश्किलें ना होती है ,
कंकड़
जैसी हमारी हिम्मते ही होती है
**
जो
पंख फैलाना जानते है ,
वो
ज़मीन से भी नज़र ना हटाया करते है
**
जो
मुस्कुराके ज़िंदगी बदलना जानते है,
उनकी
ज़िंदगी बदलने पर
फर्क
मुस्कुराहट में ना आता है
**
मन
जब रब में लग जाता है ,
सब
के बीच में रहकर भी
खुश
रह लेता है
hindi suvichar thought of the day in hindi for students |motivational quotes thought of the day in hindi for students
जो
दूसरो की बातो में आते है ,
वही
खुद की सुनने से पीछे हट जाते है
**
जहा
जीने की चाह ज़िद्दी होती है ,
वहा
दर्दो की एक ना चला करती है
**
बुझकर
जो जल जाते है ,
असली
चिराग वही कहलाते है
**
जो
पाँव रुकावटों से ना रुकते है ,
वही
बहुत जल्द मंज़र से मिल लिया करते है
**
शाम
जैसे सुबह में बदल जाती है ,
वैसे
ही आपके गम खुशियों में बदल जाएंगे
thought of the day in hindi for students short | thought of the day in hindi for students for school assembly
जो
पकड़ मेहनत को लेते है ,
वो
छुड़ा हार जीत दोनों को देते है
किस्मत
सबके पास होती है ,
कुछ
की चमक जाती है
कुछ
की धूल हो जाती है
खाली
जितना हम अंतर् से हो जाते है ,
उतना
ज़िंदगी बाहर से खुशियों से भर जाती है
ये
जो हमारे मन का तूफ़ान होता है ,
इससे
ही हमारी खुशिया स्थिर ना रहा करती है
बेवजह
जो खुश रहा करते है ,
उनके
पास रोने की कोई वजह ना हुआ करती है
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for students short for school assembly
hindi thoughts for students school assembly | thought of the day in hindi
हार की ठोकरे जब तक ज़िंदगी लगाती नहीं है ,
हमे
मेहनत के रास्ते दौड़ाती भी नहीं है
**
हिम्मते
जब तक साथ में ना आती है ,
मुसीबते
पीछे दौड़ती ही रहती है
**
ये
जो ज़िंदगी के इम्तिहान होते है ,
यही
तो ज़िंदगी की पहचान होते है
**
ज़िंदगी
सांसो के चलने से ना होती है ,
कदमो
का आगे बढ़ना भी बेहद ज़रूर होता है
**
हार
भी जिसे हराया ना करती है ,
वही
मेहनत ही तो जीत जाया करती है
Thought of the day in hindi for students for school assembly | thought of the day in hindi for school assembly
इतना मुस्कुराओ कि गम मिट जाए ,
ऐसे
चलो कि काटो में भी फूल दिख जाये
**
जो
सूरज जैसे हो जाते है ,
वो
आग से घिरे होकर भी
चमका
करते है
**
जब
रफ्तार कदमो की बढ़ जाती है ,
सस्तिया
रास्तो की छूट जाती है
**
जहा
कोशिशे असरदार होती है ,
वहा
हार का कोई असर ना पड़ता है
**
ये
जो ज़िंदगी के मुडाव होते है ,
यही
हमे असल में
मंज़िलो
से जोड़ रहे होते है
**
बेमकसद
जो ज़िंदगी होती है ,
वो
बिना पानी की मछली होती है
school assembly thought of the day in hindi for students | motivation thought of the day in hindi for students
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
धोखा जीवन ना देता है ,
वफादार
तू ही खुद से ना होता है
**
पहाड़
जैसी मुश्किलें ना आएंगी ,
फिर
आपकी हिम्मतों को पहाड़ कैसे कर पाएगी
**
घड़ी
जब बिना सोचे समझे चल रही है ,
फिर
आप क्यू चलने में इतनी घड़ी लगा रहे है
**
दिलवाले
वो नहीं जिसके पास दिल होता हैं,
बल्कि
वो है
जो
दिल करके जी रहा होता है
**
जब
तक मुश्किलें मिलने नहीं आएंगी ,
ज़ाहिर
है आपको हिम्मतों से कैसे मिलाएँगी
thought of the day in hindi for students short for school assembly |thought of the day in hindi short line
जो मन नादान होता है ,
बस
वही साहब जीवन आसान होता है
**
अरमान
जितने ज़्यादा होते है ,
उतनी
ही हमारी खुशियों को कम कर देते है
**
ये
ज़िंदगी एक गाड़ी की तरह होती है ,
जिसकी
रफ्तार चलते चलते ही बढ़ा करती है
**
बाद
में यहाँ कुछ ना होता है ,
जो
होता है आज में होता है
**
उम्मीद के साहब 2 पहलू होते है,
खुद
से करो तो दुआ बन जाती है
औरो
से करो तो तंग कर जाती है
**
जो
आँखे ज़्यादा बरसा करती है ,
वो
खामखा ज़िंदगी की खुशियों को बहा दिया करती है
**
ये
जो ज़िंदगी के तूफान होते है ,
इससे
ही तो ज़िंदगी की पहचान होती है
**
सांसे
गिनीचुनी ना होती है ,
हमारा
हौसला ही बेहिसाब ना होता है
thought of the day in hindi for students short for assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly in hindi
हम कमज़ोर खुद से पड़ जाते है ,
तभी
नाराज़ ज़िंदगी हो जाती है
**
ख्वाहिशे
जितनी ज़्यादा हो जाती है ,
कमी
उतनी हमारी खुशियों में कर जाती है
**
मन
जो भीतर से चमका करता है ,
उसे
कहा ज़िंदगी में अँधेरा लगा करता है
**
जहा
कोशिशों की रफ्तार बढ़ जाती है ,
वहा
हार बहुत पीछे रह जाती है
**
साथ
में जब हम खुद के रहते है ,
फिर
कहा ज़माने के खिलाफ होने से तंग होते है
hindi suvichar thought of the day in hindi for students | motivational quotes thought of the day in hindi for students
जो वक़्त के हो जाते है ,
वक़्त
उनका हो जाता है
**
जहा
खत्म ना होने वाले इरादे होते है ,
वहा
जीत भी कभी खत्म ना होती है
**
ज़िंदगी
वहा नहीं जहा सांसे होती है ,
बल्कि
वहां है
जहा
हमारी और आपकी जीने की चाह होती है
**
जो
खुद में खुश रहते है ,
उन्हें
ज़िंदगी और ज़माना
दोनों
से तकलीफ मिलनी बंद हो जाती है
thought of the day in hindi for students short | thought of the day in hindi for students for school assembly
हम
सुकून ज़िंदगी में तो तलाश करते है ,
मगर
खुद के अंदर ढूंढने से परहेज़ करते है
**
जब
तक ज़िंदगी में आंधी आती नहीं है ,
आपको
तूफान सा भी बनाता नहीं है
**
कभी
आंख मिलाती है ज़िंदगी
कभी
आँख चुराती है ,
कभी
हाथ छुड़ाती है ज़िंदगी
तो
कभी हाथ पकड़ जाती है
**
जहा
मेहनत बोला करती है ,
वहा
हार खामोश पड़ जाया करती है
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for students short for school assembly
hindi thoughts for students school assembly | thought of the day in hindi
जो
मेहनत के बन जाते है ,
उन्हें
फिर हार जीत से कोई मतलब ना रहता है
**
वक़्त
सबके पास सीमित ही होता है ,
फर्क
तो हर किसी के ज़ज़्बे में होता है
**
कभी
खुशियों का पैगाम
कभी
गमो का पता देती है ,
ये
ज़िंदगी कभी तक़दीर बनाती है
तो
कभी तक़दीर बिगाड़ देती है
**
दिल तो हर किसी के पास होता है ,
मगर
दिल से जीना कहा कोई जानता है
**
जिनकी
खुशियों के रंग पक्के होते है,
वो
ज़रा से अश्क़ो से धुलते नहीं है
Thought of the day in hindi for students for school assembly |thought of the day in hindi for school assembly
कभी गम आता है
कभी
खुशिया आती है ,
ये
जीवन वक़्त वक़्त पर
हर
वक़्त लाता है
**
जो
कदम बेबाक चलना नहीं जानते है ,
उन्हें
ही ज़रा सी ठोकरे रुका दिया करती है
**
ये
जो हमारे मन की हलचले होती है ,
यही
हमारी ज़िंदगी की दलदले होती है
**
कभी
गमो की धूप कभी खुशियों की बारिश पड़ती है ,
कभी
वफ़ा दिखाती है ज़िंदगी
तो
कभी बड़ी शिद्द्त से लड़ा करती है
school assembly thought of the day in hindi for students | motivation thought of the day in hindi for students
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
जीवन जीना जिसे आता है ,
वो
मुसीबतो को कोसे बिना
हस्ता
चला जाता है
***
जिनका
वास्ता रब से रहता है,
चेहरा
उनका हमेशा हस्ता रहता है
**
भूख
जब मेहनत की लगा करती है ,
पेट
मंज़र का भर जाया करता है
***
वक़्त
जब तक सितम ढाता नहीं है ,
हमारे
कंधे भी मजबूत कहा हुआ करते है
***
ज़िंदगी
कभी लाइलाज ना होती है ,
हम
ही मुस्कुराहट की दवाई देना बंद कर दिया करते है
thought of the day in hindi for students assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly
thought of the day in hindi for students short for school assembly | thought of the day in hindi short line
जितनी
हमारी हसरते बढ़ जाती है ,
उतनी
हमारी मुसीबते बढ़ जाती है
**
जिन्हे
डर आँधियो का ना होता है ,
वो
बेफिक्र चल रहा होता है
**
ये
जो हमारी मन की गाठे होती है ,
यही
हमारी ज़िंदगी को खुलकर उड़ने ना देती है
**
आज
से ऐसे मिलो
जैसे
कभी मिलेगा ही नहीं ,
कल
को ऐसे छोड़ दो
जैसे
कभी मिला ही नहीं था
**
बुरा
वक़्त मेहमान होता है ,
ये
जानते हुए भी इंसान
अनजान
होता है
thought of the day in hindi for students short for assembly in hindi |thought in english and hindi for students about life
अगर
दुनिया में रहना है ,
तो
मन में से दुनिया को निकाल देना है
**
हल्के जब विचार हो जाते है ,
ज़िंदगी
को भारी ना रहने देते है
**
कभी
चलती है ज़िंदगी कभी रुका करती है ,
कभी
आगे बढ़ती है
तो
कभी मुड़ा करती है
**
जो
खुद से नहीं चमकते है ,
उन्हें
ही चकाचौंध ज़माने की रास आती है
**
हम
जितना खरे होते है ,
उतना
खोट से परे होते है
**
कदम
जो चलना सीख जाते है ,
उन्हें
ठोकरों से भी कोई फर्क ना पड़ता है
**
जहा
रोने की कोई जगह ना होती है ,
वो
ज़िंदगी खुशियों से भरी होती है
**
ज़िंदगी
जो परोसे उसे ख़ुशी से चख लेना है ,
समा
चाहे जैसा भी हो
हर
समा से रिश्ता रख लेना है
thought in english and hindi for students easy | hindi suvichar thought of the day in hindi for students | motivational quotes thought of the day in hindi for students
आँखे
जो गमो से भरी रहती है,
उसे
ही ज़िंदगी की कमिया दिखाई देती रहती है
हर
दिन में नयापन होता है ,
हमारा
मन ही पुराने वक़्त में लगा होता है
जहा
उम्मीदे खत्म हो जाती है ,
वही
से उदासिया शुरू हो जाती है
जिन्हे
दोस्ती आसमान से करनी होती है ,
वो
यारी ज़मीन से भी ना छोड़ा करते है
ज़िंदगी
की खामिया हर किसी की नज़र में होती है ,
नज़रअंदाज़
तो हम खूबियों को कर दिया करते है
जहा
कभी खत्म होने वाला इरादा होता है ,
वहा
जीत और खुशिया दोनों मिल जाती है
हम
जितना आजकल में रहते है ,
उतना
अपनी ज़िंदगी को जीने से दूर हो जाते है
चुभन
भी देती है ज़िंदगी
फूल
भी देती है ,
बेचैन
भी करती है
सुकून
भी देती है
जो
खुदा की पनाह में रहते है ,
वो
बेपनाह जीने से ना डरते है
कलम
जब तक कोशिशों की चलती नहीं जाएगी ,
कामयाबी
की दास्ताँ लिख नहीं पाएगी
मुकम्मल
हम खुद से रहते है ,
अधूरे
तो हम ज़माने के ख्याल से हो जाते है
मन ही कमज़ोरी मन ही ताकत है ,
वहा
कभी खुशिया कम ना पड़ती है
जहा
मुस्कुराने की आदत है
वक़्त
साथ भी होता है
वक़्त
खिलाफ भी होता है ,
कभी
जीवन खुशिया देता है
तो
कभी उदास होता है
जितना
ज़िंदगी किस्मत से मिलती है ,
उतना
इंसान को जीनी भारी पड़ती है
जहा
हौसले खोते नहीं है ,
वो
कभी मुश्किलों के होते नहीं है
जो
ख़ुशी गम के खिलाडी हो जाते है ,
वो
खेल खेल में अपनी ज़िंदगी खेल जाते है
हम
अपने मन के शिकार हो जाते है ,
तभी
गमो से बीमार हो जाते है
वो
जो कोशिशों के बन जाते है ,
कामयाबी
उनकी बन जाती है
**
मन
ही उलझन मन ही बेकरारी है ,
मन
से ही कुछ नहीं
मन
से ही ये दुनिया सारी है
उम्मीद करते है कि आपको Thought of the day in Hindi for Students का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Thought of the day in Hindi for Students पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Thought of the day in Hindi for Students की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Thought of the day in Hindi for Students पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts