ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है motivation hindi status का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको motivation hindi status ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो motivation hindi status के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
motivation hindi status |motivational status hindi
ये जो मन की जागीर हुआ
करती है ,
यही हमे मालामाल किया
करती है
**
संग जब रब रहता है ,
फिर तू किस बात की
फिकर करता है
**
हाथ में जब हिम्मते आ
जाती है ,
मुश्किलें है कि पीछे
रह जाती है
**
बुरा वक़्त जब तक आता
नहीं है ,
इन्सान मुश्किलों में
मुस्कुराता ही नहीं है
**
उमीदे जो खुद से ना
करता है ,
उसकी ही उदासियाँ
पहचान हो जाया करती है
**
माना की परीक्षा हज़ार
है ,
मगर तुम्हारी हमारी
हिम्मत तो लाख है
**
धूप जब दर्दो की पडती
है ,
तभी तो हिम्मत पसीना
बनके निकलती है
**
चलके ही मंजिले मिला
करती है ,
रूककर तो पछतावा ही
हाथ लगा करता है
**
खाली जो हिम्मतो से हो
जाएगा ,
उसकी ही जिंदगी
मुसिबतों से भर जाएगी
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी २ लाइन | मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस
मन में जब तक राम ना आता है ,
जीवन में कहा आराम आता
है
**
मेहनत जब तक हाथ में
ना आएगी ,
ज़ाहिर है कामयाबी कदमो
में ना आएगी
**
उजड़ जब इरादे जाते है ,
जिंदगी भी फिर कहा बस
पाती है
**
तरक्की जब हिम्मतो में हो जाती है ,
जिंदगी भी फिर कहा
तडपाती है
**
ये जो मन का उजाला
होता है ,
मुश्किलों का अँधेरा
मिटा दिया करता है
**
जो खुश रहने के बहाने
ना ढूंढता है ,
उसपर ही मुश्किलें
हावी हुआ करती है
**
समन्दर सा जब मन हो
जाता है ,
तकलीफे है कि डूब जाती
है
**
खोट हमारे मन का ही
होता है ,
दिखाई जीवन में दिया
करता है
**
मन जो भगवान में रम
जाता है ,
खुशिया है कि वहा थम
जाती है
**
खाली जो अरमान से हो
जाते है ,
भर उनकी जिंदगी
खुशियों से जाती है
*
जहा मुस्कुराने की आदत
हुआ करती है ,
वहा कहा जिंदगी रुलाया
करती है
motivation स्टेटस हिंदी | motivational status hindi me
motivational status hindi 2 line | motivational status hindi fb
जो कोशिशो की कतार में
खड़ा रहता है ,
वो कामयाबी से मिल ही
लेता है
*
खत्म जब मन के विचार
जाते है ,
बस है कि खुशियों का
संसार जाता है
**
जीने की जब तरकीब निकल
आती है ,
खुशिया अपने आप नसीब
हो जाती है
वक़्त है की तेज़ी से
आगे बढ़ रहा है ,
और इन्सान है कि चलने की
सोच रहा है
साथ जिनके उपरवाला रहा
करता है ,
ऐसा कोई कोई
किस्मतवाला हुआ करता है
उदासिया जब घर करने लग
जाती है ,
उमीदो को फिर कोई घर
ना मिला करता है
**
तरकीब जीने की निकालिए
,
यु ना जीने के बहाने
ना बनाइए
*
जो भरोसे खुद के हो
जाता है ,
वो कहा जमाने से धोखा
खाता है
**
कम ज्यादा तो चलता
रहता है ,
आप क्यू जीने से रुक
जाया करते है
**
माहिर जो जीने में हो
जाता है ,
वो जिन्दगीं के खेल का
खिलाड़ी हो जाता है
**
तैनात जब हिम्मते हो
जाती है ,
मुश्किलें अपने आप भाग
जाती है
**
जरूरत हसने की हुआ
करती है ,
ना की हसने के लिए
किसी चीज़ की जरूरत हुआ करती है
motivation in hindi |alone motivational status in hindi
तू जितना जिंदगी से मांगता रहेगा ,
जीवन उतना देने से
पीछे होता रहेगा
*
इंतजार कल का तुझे तब
तक सताएगा ,
जब तक तुझे जीना आज
में ना आएगा
**
शिकस्त जब अरमान हो
जाते है
जीत फिर जिंदगी जाया
करती है
**
मुश्किलें जब तक खुरचा
ना करती है ,
कहा हमारी और आपकी
हिम्मते निकला करती है
**
तंग हम खुद से हो जाते
है ,
इलाज्म है कि जिंदगी
पे लगा जाते है
**
जो मुट्ठी में अपना मन
रखा करता है ,
वो कहा सुख दुःख का
गुलाम हुआ करता है
*
बड़ी मुश्किल से जिंदगी
मिला करती है ,
और इन्सान है कि आसानी
से गवाता जा रहा है
**
ये जो बुरे वक़्त के
संदेशे हुआ करते है ,
ये वक़्त वक़्त पे हर
पते पे आया करते है
**
वो मेहनत कामयाब ना
होती है ,
जो देखती मंजिलो को
रहती है
**
जो नजर कल पे करता
जाएगा ,
उसे कहा फिर अपना आज
नजर आएगा
**
हल्का जब मन हो जाता
है ,
जीवन भी कहा भारी रह
जाता है
**
जो खुद की चमक ना देख पाते है ,
वही औरो से रौशनी उधार
लिया करते है
**
इम्तिहान तो जिंदगी की
पहचान होती है ,
सिर्फ इससे ही तो
हमारे हौसलों की पहचान होती है
*
जब रखवाला वो भगवान हो
जाता है ,
कोई कहा फिर अपनी
जिंदगी से परेशान रह जाता है
success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | मोटिवेशनल कोट्स for life
गहना जब तू उमीदो का पहन लेता है ,
जिंदगी है कि अपने आप
खूबसूरत हो जाती है
**
जहा हसना जारी रहता है
,
वहा कहा कोई इमतिहान
भारी रहता है
*
जिंदगी जितनी हसीन हुआ
करती है ,
उतना ही इन्सान हसके
ना जीया करता है
**
बुझकर जो जल जाएगा ,
असली चिराग साहब वही
कहलाएगा
**
ये जो जिंदगी के
रवैय्ये हुआ करते है ,
वक़्त वक़्त पे बदलते
रहा करते है
**
हम जितना उमीदो को पकड़
लेते है ,
उतना ही उदासिया छूटती
चली जाती है
*
तय जब मेहनत हो जाती
है ,
मंजिले भी कहा फिर दूर
रह जाती है
**
मन जो भगवान में रम
जाता है ,
उसमे खुशिया आके बस
जाती है
**
तालमेल जिसका खुदसे हो
जाएगा ,
उसका कहा फर्क सुख
दुःख में रह जाएगा
**
डूब जो भक्ति में जाता
है ,
तैर वो जमाने से जाता
है
**
नजर जिसकी अच्छी रहा
करती है ,
उसे कहा वक़्त बदलता
हुआ दिखा करता है
motivational shayari in hindi status | motivational lines in hindi status
धक्का जब हिम्मतो का
लगा करता है ,
मुसीबते है कि अटकले
ना बना करती है
**
ये जो मन की दौलत हुआ
करती है ,
इससे ही तो जिंदगी
अमीर बना करती है
**
वक़्त का जब जादू चला
करता है,
तो कोई भी वक़्त पहले
जैसा कहा रहा करता है
**
जब मुश्किलो का दरिया
आ जाता है,
तो उससे तैरने का
हिम्मत ही ज़रिया रह जाता है
**
जो मेहनत पे ठहर जाते
है,
वहां हार जीत अटकाव ना
रहा करते है
*
ज़िन्दगि मुश्किले नही
देगी,
तो हिममते कहा से देगी
आपकी दुश्मन नही बनेगी
फिर दोस्त कैसे बनेगी
**
जो अपने मन का खिलाड़ी
हो गया है,
जीवन उसके लिए महज़ एक
खेल रह गया है
inspiration positive motivation status hindi | inspiration life hindi motivation status
हौसले इतने ऊंचे हो
जैसे कि अमबर है,
मन इतना गहरा हो जैसे
कि समंदर है
**
रातो से लड़ना पड़ता है,
तब जाके दिन के उजालो
से सामना होता है
**
जिनके लबो पे हँसी
रहती है,
उनकी आंखों में
अश्को के लिए कोई जगह
ना रहती है
**
जो जितना खवाहिशो को
पकड़ता है,
उसकी खुशिया उतना दाव
पे लग जाती है
**
ये जो हनारे मन का
लगाव होता है,
इससे बड़ा हमारी
ज़िन्दगि का ना कोई घाव होता है
**
ज़िन्दग़ी तो मौके
फेंकती रहती है,
इंसान पकड़ते हुए भी
छोड़ देता है
**
कदम कदम चलके ही मंज़र
मिलता है,
ठहरने पर तो पछतावा ही
हाथ लगता है
**
ज़रा से गम क्या बिखर
जाते है,
इनसान की खुशिया है
कि सिमट जाती है
motivational quotes hindi status | motivational thoughts in hindi status
जो टूटकर बनता है,
वो फिर कभी टूट ना पाता
है
**
जीना ऐसे है कि
जैसे ज़िन्दगि इनाम है,
इंसान जीता ऐसे है
जैसे कि ज़िन्दगि कोई
इल्ज़ाम है
**
ज़िन्दग़ी इतना देती है
फिर भी इंसांन
शुक्रिया ना करता है,
मगर ज़रा सा गम क्या
देती है
पलभर में उंगली उठा
देता है
**
जिन्हें हँसने की आदत
हो जाती है,
उनकी ज़िन्दगि बिना
किसी शानोशौकत के
हसीन हो जाती है
**
कदमो की ताल जहा
बरकरार रहती है,
वहा रास्तो के काटे और
फूल दोनों की हार होती है
*
जो खुद में मस्त रहता
है,
उसे क्या फर्क कि कोई
क्या कहता है
motivational shayari in hindi status | life motivation hindi status
जिनके कदम कठोर हो जाते है,
ठोकरों में भी वो चलते
जाते है
**
वक़्त के तूफान वक़्त पर
थम जाते है,
हम ही आदत से मजबूर
सब्र ना कर पाते है
**
जिनका हौसला ताज़ा रहता
है,
उनके जीवन को कभी उम्र
ना लगती है
**
मन जो खाली हो गया है,
उसका जीवन उमंगों से
भर गया है
*8
जो ठोकर में ज़माना
रखते है,
उनके कदम कभी न रुकते
है
**
मुश्किले चीटी जैसी
होती है,
इनसान ख्याल कर करके
उन्हें हाथी बना देता है
*
जिनकी सांसो में ही
तूफान रहता है,
उन्हें क्या फर्क कि
जीवन किस हाल में रहता
है
**
जो आसमान का अरमान
रखते है,
वो दौड़ आंधियो में
लगाते है
best motivation hindi status |inspiration motivation hindi status
जब आप पत्थर हो जाएंगे,
मुश्किलो के हतोड़े ही
आपसे टकराकर चूर हो
जाएंगे
**
जिन्हें कहना आता है
वो कहते रहते है,
जिन्हें करना आता है
वो करते रहते है
**
पल पल ज़िन्दगि आगे
निकल रही है,
कतरा कतरा भगवान का
नाम लेते रहिये
**
जो बेजोड़ मेहनत करते
है,
उनपे हार की गाठे ना
पड़ा करती है
**
जब खुद की मेहनत पे
यकीन है,
तो ज़माने की सोचना
बेफ़िज़ूल है
**
जहा मन हरा भरा रहता
है,
वहां क्या फर्क कि
जीवन बसन्त या पतझड़
रहता है
**
ज़िन्दगी हराती है तो
जिताती भी है,
डुबाती है तो पार
लगाती भी है
**
इंसान बच्चे से बड़ा हो
जाता है,
मगर दिल करके जीना
उसे फिर भी ना आता है
**
मन है जो की परेशान
करता है,
इंसान खामखा ही शिकवा जीवन से करता है
**
जिन्हें सँघर्ष थकाता
नही है,
वो अपनी ज़िंदगी में
बड़ी दूर तक जाते है
**
दर्द इतना घाव नही
करते
जितना कि हमारे अश्क़
कर देते है,
वक़्त इतना मरहम नही
करता
जितना कि हमारी
मुस्कुराहटें कर देती है
motivational hindi status 2 line | life motivational status in hindi
जो अपना हंसना तय कर
लेते है,
अश्क़ उनकी ज़िन्दग़ी में
ठहरते नही है
**
जो नज़र पारखी होती है,
वो गमो में से हँसी को
चुन ही लेती है
**
चंद दौलत खर्च करने से
कुछ पलों की खुशिया
आती है,
मगर मुफ्त की
मुस्कुराहट से
खुशिया हमेशा के लिए
ठहर जाती है
**
जहा कोशिशे जानदार
होती है,
वहां कामयाबी भी
शानदार होती है
**
जो अपने दिल की सुनते है,
वो रास्ता बेहतर ही
चुनते है
**
ज़िन्दगि पल पल में है,
ना कि आज से कल में है
**
अगर अपनी पसंद की
ज़िन्दगि ना मिले,
तो जो मिली है उसे
पसन्द से जीना है
**
रास्ते है मगर कदम नही
है,
कदम है मगर रास्ते नही
है
दोनों ही स्थितियों
में
मंज़िल का मिलना मुमकिन
नही है
**
सांसे है कि छूटे जा
रही है,
इंसान है कि अपनी
ज़िन्दगि से ना जुड़ पा रहा है
**
खुशिया हर जगह होती है
बस नज़र उठाने की देर
है,
मुश्किले तो यू खतम हो
जाएंगी
बस ज़रा सी हिम्मत करने
की देर है
**
जिनके हौसले आसमान तक
जाते है,
वो सितारे भी तोड़ लाते
है
मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस | motivation स्टेटस हिंदी
ठोकरों को ठोकर लग जाती
है,
जब इंसान उनपे ध्यान न
देकर
आगे बढ़ जाता है
**
ये जो वक़्त के हतोड़े
के वार होते है,
ये हमारी पीठ को नरम
से सख्त कर रहे होते है
**
मन ही बन्धन मन ही
खुला है,
मन ही अंधेरा मन ही
उजला है
**
चाहे ज़िन्दगि जो समा
दे,
उसमे ख़ुशी से समा जाना
ही ज़िन्दग़ी होता है
**
जो अपने आज से घबराते
है,
वही अपने कल से दिल
लगाते है
**
मन जब दर्पण सा साफ हो
जाएगा,
तभी उसमे दीदार भगवान
का हो जाएगा
**
हार भी उन्हें क्या
हराती है,
जो अपना दिल जीत से
लगा बैठे है
**
इंसान खुद से मुकम्मल
गोता है,
बस अधूरा मन के ख्यालो
से होता है
motivational status hindi fb | hard work motivation status hindi
ज़िन्दगि ना गुज़रे कल में थी
ना आने वाले कल में है,
ज़िन्दगि आज अभी और इसी
पल में है
**
वहां ज़माने की बाते
घाव कर देती है,
जहा कान पकके या बहरे
नही होते है
**
ज़िन्दगि तो हर दिन
दस्तक देती है,
दरवाज़ा हम ही ना खोलते
है
**
जब काम 100%होता है,
तब हार जीत का ,1% भी फर्क ना होता है
**
कतार में खड़े है
खरीदने वाले,
मगर देखो खुशिया बिकती
कहा है
**
खुशिय मुफ़्त में है
फिर भी इनसान हँस नहीँ
पाता,
सोचो अगर कीमत होती
इनसान फकीर ही हो जाता
**
आपका कुछ ऐसा स्वाभाव
रहे,
कि ना किसी का अभाव
रहे
और ना किसी का प्रभाव रहे
*
हँसने पे कोई टैक्स
नही होता है,
ना जाने क्यू इनसान को
हंसना भारी पड़ा करता है
alone motivational status in hindi | motivational quotes in hindi for success
जहा कदमो का हौसला जीत
जाता है,
वहां रासतो की ठोकरे
हार मान ही जाती है
*
जिंदगी कितना ही कुछ
देले,
जब तक आप संतोष नही
करेंगे
तब तक कमिया ही देखते
रहेंगे
**
जिन्हें दिखावे में
जीना अच्छा लगता है,
उन्हें क्या मालूम
कि हकीकत में जीने का
कितना मज़ा हुआ करता है
**
वक़्त की बारिशें तो
ज़िन्दगी को ढाएंगी ही,
आप अपनी ज़िन्दगि के
कुम्हार बन
उसे फिर से गढ़ दीजिये
**
जिनके कदम वक़्त से आगे
चलते है,
उनके पास ना रूठने का
ना टूटने का वक़्त होता
है
**
ज़िन्दगी जीतना
मुस्कुराती है,
उतना गमो को भूल जाती
है
**
मुसकुराता चेहरा उतना
ही अच्छा लगता है,
जैसे गड्ढे होते हुए
चाँद सुंदर लगता है
Read best motivational quotes in hindi
**
दर्द होगा नही फिर
निकलेगा कैसे,
इंसान गिरेगा नही फिर
संभलेगा कैसे
मोटिवेशनल कोट्स for life | motivational status in hindi 2 line
जिन्होंने मेहनत को
पकड़ लिया है,
उन्होंने हार जीत
दोनों को छुड़ा दिया है
**
जब ज़िन्दगि बस में ना
रहे,
तो बेबस हो जाना
और काम खराब कर देता
है
*
ये जो मन की जायदाद
होती है,
इसे से ही इंसान की
पूरी हर मुराद होती है
**
जो ज़िन्दगी के दिये का
हिसाब किताब लगाते है,
उनके ज़िन्दगि के पन्ने कोरे ही रह जाते है
**
जब सांसो का कोई इतवार
नही होता है,
ना जाने इंसान कयू
अपने जीने से छुट्टी ले बैठता है
**
ज़िन्दगि तज़ुर्बे देती
है,
नादान इनसान को
मुसीबते लगती है
Read best motivational quotes in hindi
**
जिनकी कामयाबी गूंजती
है,
उनकी मेहनत की कानो
कानो खबर ना आती है
**
जिसका मन इस पल में है,
वो खुश हर पल में है
**
आप दुनियादारी बाहर से
निभाईये
मगर मन के अंदर से
दुनिया बनानेवाले के हो जाइये
motivational lines in hindi status | success motivation status motivational quotes hindi
ज़िन्दग़ी की कीमत बढ़
जाती है,
जब कोई भी सांस बिना
जीये ना रह जाती है
**
इंसान कदमो से तो आगे
बढ़ जाता है,
मगर मन उसका बीते कल
में ही रह जाता है
**
जिनका सहारा भगवान है,
उन्हें लाचार करने
वाला वक़्त ही परेशान है
Read best motivational quotes in hindi
*
जिनके जेब मे खुशिया
रहती है,
उन्हें जेब के पैसों
की फिक्र ना रहती है
**
जब मन के तार भगवान से
जुड़ जाते है,
तब जीवन को मधुर संगीत
सुनाते है
**
गमो का आगाज़ क्या हो
जाता है,
इंसान अपनी खुशियो से
नाराज़ हो जाता है
**
ज़िन्दगि पल पल गुज़रे
जा रही है,
इंसान को फिर भी होश
ना आ रहा है
**
ये जो खवहिशो कि
किसकिसाहट होती है,
यही हमारे ज़ायकेदार
जीवन की मिलावट होती है
inspiration life hindi motivation status | motivation hindi success status-
जहा हौसला ऊँचा होता है,
वहां आसमान का कद भी
छोटा पड़ जाता है
**
जिन्हें मेहनत से
प्यार है,
वो हार जीत दोनों से
दरकिनार है
Read best motivational quotes in hindi
**
इंसान बीते वक़्त को
जीतना खोदता है,
आज का वक़्त गड्ढे में
गिर जाता है
*
ये ज़िन्दग़ी आपकी है,
इससे हर हाल में
मेलोजोल बनाना ही
आपकी ज़िम्मेदारी है
**
मन से जब इच्छाए हट
जाती है,
ज़िन्दगि में फिर
खुशिया बढ़ जाती है
**
ज़िन्दगि तब तक आपका
हाथ नही पकड़ेगी,
जब तक आप उससे उंगली
करना नही छोड़ेंगे
**
जहा मन मुरझा जाता है,
वहीं ज़ख्म हरे हो जाते
है
**
हम अपने मन के शिकार
हो जाते है,
खामखा ही हमारे
ज़िन्दगि से शिकवे हज़ार
हो जाते है
**
खुशिया जितनी कीमती
होती है,
इंसान उतना ही उनका
सौदा
2 कौड़ी की मुश्किलो से कर देता है
motivational thoughts in hindi status | motivational hindi status for life
जब इंसान का खुद पर
यकीन बढ़ जाता है,
वो खुद ब खुद बेहतर से
बेहतरीन हो जाता है
*
ज़िन्दगी जब तोडने का
काम करे,
आपके हौसले जोड़ने का
काम करे
Read best motivational quotes in hindi
**
जिसे भगवान बचाये उसे
मारेगा कौन,
जिसे भगवान मारे उसे
बचाएगा कौन
*
इनसान गमों की पहचान
इतनी कर लेता है,
कि खुशिया अंजान ही
लगने लगती है
**
तू चल देखना मुकाम
आएगा,
तेरी कोशशो का जल्द ही
अंजाम आएगा
**
जिस खुदा ने ज़माने को
बनाया है,
उस ज़माने के इल्ज़ाम
सहकर भी
वो खुदा हमेशा
मुस्कुराया है
**
ज़हा मेहनत की बुआई नही
होगी,
वहां कामयाबी की कटाई
कैसे होगी
**
सोच की खिड़की जितनी
खुली होती है,
ज़िन्दगि खुले आसमान
में सांस लेती है
life motivation hindi status |good morning motivation hindi status
जो मनस्थितियों का
राजा हो गया है,
वो परिस्थितयो का दास
ना रह गया है
*
ज़माना दौलतमंद को
खुशनसीब समझता है
मैने खाली जेबो वालो
को भी खुश रहते देखा है
Read best motivational quotes in hindi
**
4 दिन की ज़िन्दगि मेहमान होती है,
फिर भी हमसे उसकी
ख़ातिरदारी कहा होती है
**
मन जब ज़िद पे आ जाता
है,
तभी मंज़िल का मिलना
मुमकिन हो जाता है
***
दिल तो सबका धड़कता है,
मगर बेधड़क जीने वाला
कहा हर कोई होता है
**
मन जब भगवान में रहता
है,
तन ज़माने में होकर भी
ज़माने में ना रहता है
**
इतना तेज़ चलो,
कि वक़्त तुम्हारे पीछे
पीछे दौड़ने लग जाये
**
इंसान 2 कदम चलके थक जाता है,
फिर कहता है कि
मंज़र दूर दूर तक नज़र
ना आता है
**
ज़िंदग़ी जितनी
मुश्किल से मिला करती है,
उतनी आसानी से
इंसान इसे झटक देता है
**
मन का कोई ऐसा
कोना ना हो,
जहा ज़माने का
विचार पनप रहा हो
inspiration motivation hindi status | success motivation hindi status
जैसे सुबह शाम के बिना दिन पूरा
नही होता,
फिर खुशी गम के
बिना ज़िन्दग़ी कैसे पूरी हो जाएगी
**
Read best motivational quotes in hindi
हर हाल में जो
जीने का ज़ज़्बा रखते है,
उनके कदमो की
हालात ना बाधा बनते है
**
जीवन जितना कटीला
होता है,
उतना ही खुशबूदार
होता है
**
ये वक़्त के आंधी
तूफान तो चलते रहते है,
आप क्यूँ अपने
कदमो को इनके भरोसे करते है
**
मुश्किल वक़्त की
आंख से आंख मिलाओगे,
तो मुस्कुराहटें
डरना भूल जाएंगी
**
4 ग़ज़ कफ़न में सबको सिमट जाना है,
फिर भी इंसान
खवहाइशे पहनें फिरता है
**
तुम्हारी मेहनत
इतनी धारधार हो जाये,
कि हार के एकदम
पार हो जाये
**
सम्भलकर चलना
अच्छा है,
बजाय रुक रुकके
चलने के
**
जिसकी सन्तुष्टि
का दायरा जितना बड़ा होता है,
उसकी खुशियो का
कद कभी छोटा नही पड़ता है
**
जीवन ना बीते कल
में था
ना बीते कल में
है,
ये जीवन आज अभी
इसी पल में है
motivational hindi status 2 line | life motivational status in hindi
ज़िन्दग़ी बीमार हो
जाती है,
जब खुशियो की ना
दवा मिल पाती है
**
मुश्किले अगर
परबत है
तो तू भी तो
चट्टान है,
जब तेरा हौसले
पकके है
तो हार के इरादे
बेजान है
Read best motivational quotes in hindi
**
ज़िन्दगी तो आखिरी
सांस तक रंगीन रहती है,
इंसान का मन ही
है जो काला पड़ने लगे जाता है
**
वक़्त के फैसले
जिन्हें ख़ुशी से मंज़ूर हो जाते है,
वो कहा किसी वक़्त
से मजबूर हो पाते है
**
नाप तोल के जो जी
रहे है,
वो कहा बेहिसाब
जी रहे है
**
जो मन मे ज़माना
रखेगा,
उसे जीवन मे कुछ
भी मिल जाये
वो तड़पता ही
रहेगा
**
ज़माने को छोड़ता
नही है
भगवान को पकड़ता
नही है,
तभी इंसान दुखी
रहता है
और कभी खुश होता
नही है
**
जिन्दगी तो
गुज़रती ही है इम्तिहानों के दौर से,
हल नही मिलेगा
तेरे हाय हाय के शोर से
**
एक वक्त की
कुर्बानी लगती है,
तब जाके वक़्त
मेहरबान होता है
मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस | motivation स्टेटस हिंदी
ये जो आँधी तुफान होते है,
यही तो हमारी
ज़िन्दगी की पहचान होते है
**
नज़र ज़हा देखने
वाली होती है,
वहा खुशिया एक
जगह नही
हर जगह दिखाई
देती है
Read best motivational quotes in hindi
*
आपको आज से कल तो
क्या
अभी से अगले पल
की भी नही सोचना है
**
मन की धरती जब
पक्की हो जाती है,
ज़िन्दग़ी झूमने
नाचने लग जाती है
*
मुश्किल वक़्त
चाहे कितना ही मजबूत क्यू ना हो,
मगर आपकी हिम्मतो
के सामने मजबूर ही होता है
**
ये जो मन की गति
होती है,
ये इतनी तेज होती
है
कि वक़्त को भी
पीछे छोड़ देती है
**
जब हौसलो की
सिलाई लगती है,
तब उधड़ी ज़िंदगी
भी सिल जाती है
**
ख्वाहिशे जितनी
बरसती है,
उतना इंसान की
ज़िन्दगी को डुबो देती है
**
हम वक़्त के आर
पार नही देख सकते,
मगर जो वक़्त है
उसमें ज़रूर जी सकते है
**
जब हौसले तंग हो
जाते है,
तभी मुश्किलो की
गलियों से गुजरना
मुश्किल हो जाता
है,
motivational status hindi fb | hard work motivation status hindi
ज़रा से गम क्या
बरसते है,
इंसान कि आंखों
से बूंदा बांदी हो जाती है
**
तूफान भी वहां
कमज़ोर पड़ जाता है,
जब हिम्मत तेरा
किरदार दिखलाता है
**
Read best motivational quotes in hindi
ये जो वक़्त की
मनमानी चलती है,
ये* इंसान को मन
से माननी ही पड़ती है
**
जितना ज़िन्दग़ी
देती है
इंसान भूल जाता
है,
जितना लेती है
सब याद रह जाता
है
*
दिखावटी ज़िन्दग़ी
तो हर कोई जी रहा है,
जो मन करके जी
रहा है
वो कहा दिखावा कर
रहा है
**
वक्त सबके पास
होता है,
मगर वक़्त के साथ
चलने वाले कदम
कहा सबके पास
होते है
**
शौक से जीते है
वो लोग,
जो शौक बस जीने
का रखते है
**
जो हसके चलता है,
वो दलदलों को भी
अपना बना लेता है
**
जहा जीतने की ज़िद
पुरजोर हो जाती है,
वहा हार के इरादे
कमज़ोर हो जाते है
**
अमबर चाहे आग
बरसाए
ज़मीन चाहे
थरथराये,
आपके कदमो के
चलने में
कभी कोई फर्क ना
आये
alone motivational status in hindi | motivational quotes in hindi for success
ज़िन्दगि आपके
भरोसे रहती है,
और आप है कि
ज़िन्दगि के इंतज़ार में खड़े रहते है
Read best motivational quotes in hindi
*
मन अगर ज़माने की
ओर भागता है,
तो आप इसे भगवान
की ओर दौड़ाइये
**
शाम का मतलब सूरज
का ढलना है,
ना की अस्त आपके
हौसलो का होना है
**
आप दूसरों को
देखकर जीयेंगे,
तो कभी अपनी नज़रो
से ज़िन्दगी को नही देख पाँएगें
**
हमारे मन मे जो
चलता है,
वही हमारा जीवन
हो जाता है
**
जो चलने के आदी
नही होते,
उन्हें ही रास्ते
बर्बाद कर देते है
**
जो खुद से दुखी
है उसे कौन खुश करेगा,
जो खुद से सुखी
है उसे कौन दुखी करेगा
मोटिवेशनल कोट्स for life | motivational status in hindi 2 line
संसार मे तो बस तन रहे,
मन तो बस संसार
बनाने वाले में रहे
*
कलम जब हौसलो की
चल जाती है,
किताब तब ज़िन्दगि
की बन जाती है
**
ये मत देखो कि
किस्मत में क्या लिखा है,
ये देखो कि
तुमहारे मेहनत के पन्ने
कयू अब तक कोरे
है
Read best motivational quotes in hindi
**
जो रास्तो के
पीछे भागते है,
मन्ज़िले उनके
पीछे पीछे दौड़ लगाती है
**
जो खुद को जितना
सींच लेगा
उसकी खुशियो की
खेती उतनी लहलहाएगी
**
सबको सब कुछ नही
मिलता,
मगर जो मिलता है
उसमे सब्र रखना
पड़ता है
**
सफलता की बस यही
पहचान होती है,
कोशिशे तब भी
करनी पड़ती है
जब आपकी मेहनत
नाकाम होती है
*
वक़्त के मौसम तो
खराब होते रहते है,
आप क्यू बदलाव
अपने मन मे आने देते है
**
ये ज़िन्दगि कभी
बुनेगी तो कभी उधेडेगी ,
कभी बिखेरेगी तो
कभी समेटेगी
**
आप आप हो जाते है,
जब आप ज़माना ना
रहते है
motivational lines in hindi status | success motivation status motivational quotes hindi
वक़्त का जब जादू
चलता है,
तो हर वक़्त बदल
जाया करता है
**
बुरा वक़्त तो
आवाज़ देता रहेगा,
तुम्हारा मन कब
तक बेचैन होता रहेगा
Read best motivational quotes in hindi
**
जिसके मन मे ना
कोई उलझन है,
उसका जीवन ही एक
मनोरंजन है
**
ज़िन्दगि अकेलेपन
के दौर से तब गुज़रती है
जब हमारे मन मे
महफ़िले रहती है
**
खुशि गम तो चलते
रहते है,
आपकी सांसे जीने
के लिए
कयू उनके भरोसे
बैठती है
**
ज़माना वक़्त को
समस्या समझता है,
जबकि वक़्त से
बढ़कर कहा कोई समाधान होता है
**
जो दिल से जीते
है,
वो दिल की धड़कन
गिने बिना
बेधड़क जीते है
inspiration life hindi motivation status | motivation hindi success status-
पल में ज़िन्दगि
पलट जाती है,
और इंसान है कि
कल के भरोसे रह जाता है
**
नाम से कभी काम
की पहचान नही होती,
काम से इनसान का
नाम बड़ा हो जाता है
**
कदम जब रफ्तार
पकड़ लेते है,
ज़माने की बातों
से परे हो जाते है
*
जो जितना खुद को
खखोल रहा है,
वो ज़माने कोना टटोल रहा है
Read best motivational quotes in hindi
**
मन पे जब धब्बे
पड़ जाते है,
तभी ज़िंदग़ी को
मैला कर जाते है
**
कामयाब होना
मुश्किल नही है,
कोशिशे करना ही
आसान नही है
**
जो हर वक़्त से
ऊपर उठ जाएगा,
उसे कोई भी वक़्त
कहा डुबा पाएगा
**
जिनकी आंखे भगवान
पे टिकी रहती है,
वो हर वक़्त को
नज़रअंदाज़ कर दिया करते है
**
लड़ना मुसिबतो से
होता है,
इंसान अपनी
ज़िन्दगि से लड़कर
अपनी मुसीबत बढ़ा
लेता है
**
जिनके हौसले
तलवार होते है,
वो हार और हालातो
को
काट दिया करते है
motivational thoughts in hindi status | motivational hindi status for life
आसमान में उड़ना
अच्छा है,
मगर पैर ज़मीन से
हटाना गलत है
**
जो मेहनत से
वफ़ादार होता है,
उसे कभी मुकाम
धोखा नही देते है
Read best motivational quotes in hindi
**
सांसो में जैसे
ज़िंदगी होती है,
वैसे ही ज़िंदगी
को आखिरी सांस तक जीना होता है
**
मन के अंदर भगवान
है,
इनसान बाहर
ढूंढकर परेशान है
**
तू वो कर जो
भगवान चाहता है,
तो होगा वही जो
तू चाहता है
**
जिसका मन तिनके
सा हल्का है,
वही ज़माने के
दरिये में तैर रहा है
**
जिसका मन भगवान
में रम जाता है,
उसकी खुशियो के
रंग कभी निकलते नही है
**
ये जो हमारे मन
की दलदले होती है,
इनकी वजह से ही
हमारे कदम जमते नही है
**
सोच इतनी बड़ी हो
जाये,
कि ज़माने की बाते
छोटी पड़ जाए
*
जहा मेहनत के रंग
पकके रहते है,
वो हार से भी कभी
धुलते नही है
**
जो रब का हाथ थाम
लेता है,
उसके सारे गम थम
जाते है
**
जिंदग़ी जब समझ मे
आ जाती है,
तब ज़िंदगी जेब मे
आ जाती है
**
आप आगे बढते
जाएंगे,
पीठ पीछे चलती
बाते पीछे हो जाएंगी
**
आप किसी को अपना
मान बैठेंगे,
ज़ाहिर है उसके गम
भी आपके हो जांएगे
**
ज़िन्दगी जमी जमाई
नही मिलती,
आपको अपनी
हिम्मतो से उसे बसाना पड़ता है
**
ज़िंदग़ी जब आग
उगले,
तो आपके मन की
ठंडक उसे बुझा दे
**
रास्ते तो पहले
से ही बने होते है,
इंसान ही ज़रा
पहचान देरी से करता है
**
सबक जितने महंगे
होते है,
उतना सस्ते लोगो
की पहुच से बाहर होते है
**
वक़्त तो अंधेरा
देता रहेगा,
चमकने वाला चाँद
की तरह चमक़ता रहेगा
**
मन मे जब राम नाम
की धुन चलती है,
तो वक़्त का शोर
आना बंद हो जाता है
**
जो ज़िंदगी सोच
सोचके जी जाती है,
वो ज़िन्दगि नही
चालकी होती है
**
जो उम्मीदों का
हाथ पकड़ लेता है,
उदासिया खुद ही
उसका हाथ झटक देती है
**
जो जुनून से जीता
है,
उसका हर दिन
उत्सव होता है
**
जिसका
चलना जारी रहता है,
उसे कहा रास्ता
भारी पड़ता है
**
ये ज़िंदगी जितना
कमज़ोर होती है,
उतनी ही पक्की
होती है
**
जो सब खोकर भी
हंसता है,
वो सब पा लेता है
**
कल को भूल आज में
जीना है,
होठो की मुस्कान
से
बहते आंसुओ को
पीना है
**
जो आज का धन्यवाद
कर रहा है,
वो ना कल को याद
कर रहा है
**
वक़्त जितना कड़ा
होता है,
इंसान उतना अपने
पैरों पे खड़ा होता है
**
मन जब आईने सा साफ
हो जाएगा,
जीवन का दीदार हो
जाएगा
**
अपने अपने नही
होते है,
पराए पराए नही
होते है
बस इसी बात को
समझने में
इंसान देरी कर देता है
**
ज़िन्दगी तो आगे बढ़ना चाहती है,
ये ज़माने की बाते
उसके कदम रोक देती
Read best motivational quotes in hindi