नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम
आज आपके लिए लेके आये है Shayari on Life in Hindi का
एक बहुत ही उम्दा और बेहतरीन कलेक्शन जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भर जाएंगे और ज़िंदगी
को जीने की एक नई दिशा मिल जाएंगी। हमारी ये पोस्ट उन सब लोगो के लिए है , जो जीवन में
कुछ प्रेरणा पाना चाहते है और ज़िंदगी को एक नए ज़ज़्बे से जीना चाहते है। ज़िंदगी
मुश्किलों का नाम है ,
फिर इससे घबराना क्यों है। जब रब है साथ में फिर उसके फैसलों से घबराना क्यू है। बस यही बाते Shayari
on Life in Hindi का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Shayari
on Life in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ
सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे
विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक
करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels
पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi
Shayari on Life in Hindi
हिम्मते करनी पडती
है ,
तब जाके मुसीबते
जिंदगी में से –
कम हुआ करती है
अगर फक्र है जिंदगी
पर ,
तो फ़िक्र किस बात की
है
वो अँधेरे भी राह दिखाते
है ,
जहा रोशनी मन में
भरी हुई है
गुज़रे कल में क्यू
रहना है ,
जब जीवन इस पल में
है –
फिर हलचल में क्यू
रहना है
ये भी पढ़े : Sundar Vichar
Shayari on Life in Hindi Gulzar
कदम कदम पर मोड़ आएँगे ,
जहा ज़ज्बे दौड़ने
वाले होंगे –
उनपर ना वक़्त के
दवाब हावी पड़ पाएँगे
**
जो बीते कल को मिटा
देते है ,
उनके लिए अपना आज
लिखना-
कोई बड़ी बात नहीं रह
जाती
**
बेजोड़ है अगर इरादे
,
तो गांठे ना किस्मत
पे पड़ेगी
जब तक गले ना जिंदगी
को लगाते हो ,
ज़ाहिर है जिंदगी
लडती रहेंगी
**
कुछ ना कुछ करते
रहोगे ,
देखना कुछ ना कुछ वक़्त
देता रहेगा
Shayari on Life in Hindi 2 Line
न्सीब् में जब तक दर्द ना आते है
,
हमे कहा दमदार बना
पाते है
किस्मत की आंधिया ना
जाने कब आ जाये ,
इसलिए मेहनत तूफानी
करते जाना है
वक़्त ना जाने कब पलट
जाए ,
इसलिए हर हाल में
जीते जाना है
अभी को मुट्ठी में
कर ,
नजरे कल से फेर लेनी
है
गमो का काम तो आना
जाना ही है ,
खुशिया हर तरफ बिखेर
लेनी है
ये भी पढ़े : 2 Line Positive status in Hindi
खुद में सिमटे रहोगे
,
कोई फिर ठोकर ना मार
पाएगा
उजाला अंदर का बढाते
रहोगे ,
वार अंधेरो का चल ना
पाएगा
जो संघर्शो से डरते
नहीं है ,
वो मुश्किल हालातो
को पकड़ते नही है
वाकिफ जो अपनी उड़ान
से रहा करते है ,
जमाने की बाते ना
उनकी –
पहचान छिना करती है
ये भी पढ़े : Today thoughts in hindi
कल आजकल में जीवन निकल रहा है ,
तेरी उमीदो का सूरज –
क्यू मुसीबतों के
अंधेरो से ढल रहा है
ऐसे जीना है , कि कब वक़्त गुजर जाए
पता ही ना चले
ऐसे खुश रहना है , कि कब मुसीबते खत्म हो जाये
मालूम ही ना रहे
**
तरककी कोशिशो की ही , हमे मंजर दिलाया करती है
नाव हिम्मतो की ही , तय गमो का समन्दर कराया करती है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
खुशकिस्मती इसमें नहीं
कि –
आप हर चीज़ के मालिक है
बल्कि इसमें है कि –
हुकूमत आपकी खुशियों पे कितनी है
कल के भरोसे जो जिंदगी कर देते है ,
ज़ाहिर है वो अभी की घड़ी को मुश्किल कर देते है
रात के बाद जैसे दिन को आना ही होता है ,
वैसे ही अंधेरो को भी उजाला –
एक दिन हो ही जाना होता है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
लोगो की परवाह करने
वाले ,
ना बेपरवाह जी पाते है
यारी जिनकी छाव से है ,
ज़ाहिर है वो धूप में पिघल ही जाते है
उमीदो की किरण पडती है ,
तब जाके नमी किसीकी आँखों की –
सूखा करती है
तू हार से परे ,कोशिश करेगा
ज़ाहिर है गम का साया , एक दिन खुशनुमा बनेगा
मुस्कुराहट के पन्ने खोल ,
बहुत कुछ जीवन की किताब में लिखा हुआ है
तू बेस्बब जीने की चाह तो रख ,
ये वक़्त की तिजोरी में बहुत कुछ रखा हुआ है
ये भी पढ़े : 2 Line shayari Life
4 Line Shayari on Life in Hindi
जिंदगी ऐसी जीयो ,
कि खुद को पसंद आये
बेफिक्र जीने की चाह हो ,
चाहे ऊँगली ज़माने की क्यू ना हो जाये
सच्चे है इरादे अगर ,
बस ना रूकावटो का चल पाएगा
रास्ते बस उसके है ,
जो अपने कदमो के भरोसे चलता जाएगा
क्यू सोचे कि –
वक़्त का दिया कम होता है
जीना जिसे हर हाल में है ,
पास ना उसके कुछ कम होता है
2 Line Shayari on Life in Hindi
जो हर वक़्त में जीने का अनुभव लिए रहता है,
वो खेल जिंदगी का खेलने का –
हुनरमंद रहता है
मुश्किलों को मुट्ठी में कर ,
जाने ना जिंदगी को देना है
साथ में मेहनत को रख ,
खुद को मुकाम का होने देना है
अच्छी है जिंदगी ,
शिकवे हमे ही हो जाते है
डर तुफानो का हमे ही लगा रहता है ,
क्यूंकि तिनके हम ही रह जाते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Deep Shayari on Life in Hindi
लक्ष्य अगर बड़ा है ,
तो काम 2 कदम चलने से ना चलेगा
तू मोड़ो का मोहताज़ होता है ,
देखना रास्ता इन्ही के बीच से निकलेगा
हंसकर जो वक़्त के पडावो को झेल रहे है ,
किस्मत उनसे नहीं –
वो मुसीबतों से खेल रहे है
कभी गिराती है जिंदगी, कभी आगे बढ़ाया करती है
कभी जिताती है जिंदगी और कभी मात दे जाया करती है
Famous Shayari on life in Hindi
जीवन सबके हिस्से में
आता है ,
बस किसी को जीना आता नहीं है –
तो कोई जीना चाहता नहीं है
रब की छतरी जिसके सिर पे बनी हुई है ,
उसे ना कभी ख़ुशी -गम की बारिश भिगाया करती है
हारता वही है ,
जो कोशिशे किया करता है
ना की वो –
जो आगे बढने से ही डरा करता है
जो दूसरो को देखकर जीते है ,
नजर में उनकी ना – खुद की पहचान रहा करती है
जिंदगी इतनी भी मुश्किल नहीं ,
फितरत हमारी ही जिंदगी से अंजान रहा करती है
ये भी पढ़े : 2 line Life Shayari
Hindi Shayari on life in Hindi
नाकामी को किस्मत मान ,
हम कोशिश करना छोड़ देते है
मंजर बस आने ही वाला होता है,
नादानी में कदमो को मोड़ लेते है
कुसूर जिंदगी का नहीं , जिसने जीने का वक़्त नही दिया
गुनेहगार हम-आप है , जिसने वक़्त को कभी वक़्त नहीं दिया
ख़ाक कर दी लोगो ने जिंदगी ,
उसको तराशते तराशते –
कभी किसी को कुछ दे ही ना पाए ,
वक़्त गुज़ार दिया –
जो मिला है उसे सम्भालते स्म्भाल्ते
Heart touching shayari on Life in Hindi
कर यकीन खुद पर ,
तेरी जमीन को आसमा मिल जाएगा
अगर बूँद सा ही बना रहेगा ,
ज़ाहिर है समन्दर कैसे मिल पाएगा
बड़ा वो नहीं जो बड़ी बाते करता हो ,
बल्कि वो है –
जो छोटी छोटी बाते समझता हो
शाम के ढलने का इंतजार है ,
तभी तो ना हो पा रहा –
इस पल से प्यार है
ये भी पढ़े : Small Shayari
Shayari on Life in Hindi
जो तपेगा मुश्किलों में
, उजाले उसके अंदर भर जाएँगे
पर्दा किस्मत का उठाना है , कब तक मेहनत के अँधेरे यूही समेट पाएँगे
जिंदगी आपकी है ,
तो इसे जीना कैसे है –
ये ज़िम्मेदारी भी आपकी है
ख़ुशी सब जगह होती है ,
बस नजरे घुमाने की जरूरत होती है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
हमसफर तू ही ,
और हमराही भी तू ही है
ये जीवन की जग तेरी है ,
तो इसका सिपाही भी तू ही है
करती है जो कुदरत ,
बेहतर ही करती है
तुम्हारी अंदर की हिम्मतो को ,
और बेहतरीन करती है
पक्के है अगर इरादे ,
तो काँटों में भी फूल खिल आते है
जो जीना कम में भी जानते है ,
उन्हें ज्यादा अपने आप मिल जाते है
ये भी पढ़े : Sundar Vichar
Shayari on Life in Hindi 2 Line
आँखों में जूनून , दिल में हौसला रखना है
चल पड़ने की चाह जहा है , वहा ना मंजर से फासला रखना है
मजबूरी का बहाना लिए ,
हम खुश रहना छोड़ देते है
जब तक मन में बाते रहेंगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी आगे बढने मुश्किल रहेगी
Shayari on Life in Hindi two Lines
मुकाबला खुद से करोगे ,
तो विजेता कोई और बन ना पाएगा
गोते जब तक समन्दर में ना खाओगे ,
फिर हिम्मतो के दरिया से कैसे भर पाओगे
अगर आपके अंदर मैं का अभिमान है ,
तो ज़ाहिर है –हर तरफ गुरूर ही नजर
आएगा
उड़ने का जो शौक रखते है ,
अंदर उनके ना फिर –
गिरने का खौंफ रहता है
Shayari on Life Struggle in Hindi
मेहनत ऐसी हो , कि
मिटटी भी सोना हो जाये
ज़ज्बा कुछ करने का ऐसा हो , कि हार भी खिलौना हो जाये
तरकीब जीने की लगती है ,
तब जाके लम्हे जीने वाले कम ना पड़ते है
तू औरो के कदमो के
निशानों पे चलता है ,
खुद अपना रास्ता
बनाये –
वो क्यू ना बना करता
है
Shayari on Happy Life in Hindi
ये जो वक़्त की दुपहरी होती है ,
मुलायम से सख्त करने
का काम किया करती है
ना आंधी हो ना तूफ़ान
हो ,
मानो जिंदगी की चाल –
बेहद आसान हो
उसूल जीने का
बेहिसाब रखिये ,
कहानी जिंदगी की
जिसपे लिख सको –
ऐसी संग मेहनत की
किताब रखिये
ये भी पढ़े : 2 Line Positive status in Hindi
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
ये जो मुश्किलों के पैगाम होते है
,
जब जब आते है –
ना जाने क्यू खुशिया
इन्सान की –
लापता हो जाती है
जिद्दी है अगर
रास्ते ,
तो हुनर कदमो का
बढ़ाना है
आंधिया भी तब तक
परेशान करती है ,
जब तक सैलाब हिम्मतो
का ना बढ़ता है
सफर मंजिलो का इतना
भी दुःख ना देता है ,
जितना मेहनत करने
में तुझे –
दुःख महसूस होता है
4 Line Shayari on Life in Hindi
पत्थर के है अगर इरादे ,
तो चूर सारी मुश्किलें
हो जाएंगी
है अगर जीने के
ज़ज्बे साथ में ,
तो दूर सारी तकलीफे
हो जाएंगी
जिंदगी जीने का शौक
रखना है ,
जो देता है – जैसा
भी देता है जीवन
हर हाल में शुक्र
खुदा का रोज़ करना है
जहा किश्तों में
जिंदगी जी जाती है ,
वहा इन्सान कभी अपनी
जिंदगी का –
मालिक ही नहीं हो सकता
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
2 Line Shayari on Life in Hindi
हार जाओगे अगर हिम्मते ,
ज़ाहिर है जोर तकलीफों
का ना चलेगा
हुनर अगर कदमो में
ना रहेगा ,
लाज़मी है सम्भलना
ठोकर से मुश्किल ही रहेगा
होठो पे मुस्कुराहट
लिए ,
नमी आँखों की निकाल
देनी है
कम जिंदगी ना देती
है ,
संतुष्टि से अपनी खुशिया
सम्भाल लेनी है
तू अपनी किस्मत
बदलने का पूरा हुनर रखता है ,
बस फर्क ये है कि –
मेहनत ना पूरी किया
करता है
Deep Shayari on Life in Hindi
चार दिन की तकलीफे है ,
लगता तुझे ऐसे है –
कि ये कभी ना खत्म
होने वाली
मुश्किलें है
जितना सहते है ,
उतना हम मजबूत होते
है
और जितना हम गम कहा
करते है ,
उतना मजबूर किस्मत
से हुआ करते है
भूल जाओ कल को ,
अगर जीना आज में है
थाम लो इस पल को ,
अगर ज़ज्बे साथ में
है
ये भी पढ़े : 2 Line shayari Life
Famous Shayari on life in Hindi
ये जो मुश्किलों की पुकार होती है
,
यही हिम्मतो के कानो
में जाया करती है
मंजिले मिल ही
जाएंगी ,
भटककर ही सही
गुमराह तो वो है ,
जो घर से निकले ही
नहीं
उलझने अगर राहों में
है ,
तो ताल कदमो की
बरकरार रखनी है
ये जो वक़्त की
आंधिया है ,
इनसे ही जीने की
उमंग रखनी है
Hindi Shayari on life in Hindi
वजन कठिनाइयो का जब तक ना पड़ता है
,
कहा हिम्मतो की
अंगड़ाई – ली जाया करती है
आंसू है अगर आँख में
,
तो हंसी क्यू होठो
की छोडनी है
थकान बस मन की है ,
क्यू उम्मीद जीने की
छोडनी है
बस नजरिये की ही बात
होती है ,
बाकी नजारा हसीन ही
होता है
जोश में जीना जो
जानते है ,
खुशियो का सिलसिला
उनके ही करीब होता है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Heart touching shayari on Life in Hindi
उम्र कोई गिनती नहीं ,
जो जिंदगी कितनी है ये
बता दे
पाठ मेहनत का पढ़ ,
लिख कामयाबी को देना
है
संग उमंगो को रख,
तस्वीर खुशियों की
बना लेना है
जिस दिन हम ,
जीना सीख जाएँगे
बस उस दिन से ही ,
जीवन सताना बंद कर
देगा
Shayari on Life in Hindi
मेहनत इस तरह से करो ,
कि साथ हार का छूट
जाये
नाता खुशियों से ऐसा
हो ,
कि साथ उदासियो से
टूट जाये
अँधेरे है अगर ,
तो तारे तुम क्यू ना
हो जाते हो
हिम्मते है अगर साथ
में ,
फिर राह कामयाबी की
क्यू नापते चले जाते हो
मदद ख़ुशी से किया
करो ,
ना की दिखावे से
ये भी पढ़े : 2 line Life Shayari
Shayari on Life in Hindi Gulzar
अगर मोच किस्मत लाती है ,
तो चलाती भी तो वही
है
अगर आंसू जिंदगी
लाती है ,
तो मुस्कराती भी तो
वही है
कठोर है अगर इरादे ,
तो कमजोर तू क्यू
होता है
ये वक़्त अगर चलाकिया
दिखाता है ,
तो मजबूर तू क्यू
होता है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
जो चाहोगे वही मिल जाएगा ,
ज़ज्बा अगर ज़बरदस्त
है –
तो जनाब काँटों में
भी कमल खिल जाएगा
हर पल में जिंदगी है
,
बस जीनी आनी चाहिए
ये जो बेफिक्र जीने
की अदा है ,
वक़्त के साथ ये बढती
रहनी चाहिए
ये भी पढ़े : Small Shayari
Shayari on Life in Hindi two Lines
फ़िक्र करोगे ,
तो शुक्र जिंदगी का
कर नहीं पाओगे
उजागर रहोगे ,
तो किसी अँधेरे से
डर नहीं पाओगे
कदम कदम पर , मुश्किलें
खड़ी है
हिम्मते जहा बेशुमार
है , वहा ना खुशिया गिनीचुनी है
हौसलों का हाथ पकड़,
जो चलते जाते है
कदम उनके कभी ना ,
अटकले मुश्किलों से
खाते है
Shayari on Life Struggle in Hindi
उड़ने वालो के मन में –
डर गिरने का ना होता
है
चलना जो जानते है ,
उन्हें ना खौंफ
अडंगी का होता है
ये जो वक़्त के धब्बे
होते है ,
यही हमे रंगदार हिम्मतो
से बनाया करते है
ये भी पढ़े : Sundar Vichar
Shayari on Happy Life in Hindi
ये जो वक़्त के तूफ़ान होते है ,
तिनके से हमे बेजोड़
बनाने का काम –
यही किया करते है
जायका जिंदगी का चाहे कैसा ही क्यू ना हो जाये ,
उसे हर हाल में चखने में आप परहेज़ ना कर जाये
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
रूककर दोबारा चलने की
आदत बनानी है ,
बाकी सभी ख्वाहिशो को मिटाके –
हसरत एक जीने की बनानी है
कल से यारी हमे आज में जीने ना देती है ,
ये जो हार का डर होता है –
यही हमे कोशिशे करने ना देती है
4 Line Shayari on Life in Hindi
जिंदगी
एक है , फिर भी जी ना जाती है
ये जो उमंगो की चाबी है –
यही दरवाज़ा खुशियों का खोल जाती है
जो वक़्त के साथ चला करते है ,
पास उनके ना वक़्त की कमी होती है
जहा फितरत हसने वाली होती है ,
पलको पे उनकी ना कोई नमी होती है
2 Line Shayari on Life in Hindi
रख
हौसला वो मंजर भी आएगा ,
प्यासे के पास चलके समन्दर भी आएगा
उड़ने के लिए सारा आसमा हिस्से में आता है ,
तू ही पंख फैलाने में – खुद को मजबूर पाता है
ये भी पढ़े : 2 Line Positive status in Hindi
Deep Shayari on Life in Hindi
जिंदगी
सबको बहुत कुछ देती है ,
आदत हमारी ही –
नाप तोल करने की होती है
दुनिया के बीच में कुछ इस तरह से रहना है ,
कि मन को बीच में से निकाल के रहना है
Famous Shayari on life in Hindi
सीने
से लगाकर जो ख्वाहिशे रखा करते है ,
वो कहा जिंदगी बेपनाह हो जीया करते है
टूट जाते है वो पत्तें,
जो शाखाओ से जुड़े ना रहते है
ज़ाहिर है मजबूती जिनके अंदर ना होती है ,
वही हवाओ से बिखरे रहते है
Hindi Shayari on life in Hindi
वक़्त की चाल से नाराज़
क्यू होते हो ,
जो नजरे जिंदगी देखने के लिए है –
उनमें क्यू आंसू भरा करते हो
गुजरता तो साहब बस वक़्त है ,
ये जो जिंदगी है –
ये बस जीने के लिए होती है
ये भी पढ़े : Today thoughts in hindi
Heart touching shayari on Life in Hindi
मन को इतना खुला भी मत
करो ,
कि जमाने के विचार अंदर आने लग जाये
और इतना भी बंद मत करो ,
कि आपकी ही जिंदगी साँस ना ले पाए
चलती हवाए ये बता देती है ,
वक़्त के साथ कैसे बहना है –
ये सिखा देती है
Shayari on Life in Hindi
रब का नाम जो मजबूरी से
लिया करते है ,
उन्हें कभी खुशिया नसीब ना हुआ करती है
चार दिन की जिंदगी से, शिकवे बनाये बैठे हो
मेहनत करना आता नहीं , तभी किस्मत को अपनी कमजोर बनाये बैठे हो
हक से जीने के मोहताज़ हो जाना है ,
रात सोने के लिए होती है –
Shayari on Life in Hindi Gulzar
अगर मगर में क्या रखा है ,
जीवन जब आज में है –
फिर कल में क्या रखा है
हंसी का कोई मोल ना होता है ,
फिर भी हमे मुस्कुराना भारी लगता है
राहे जिंदगी की सीधी ही है ,
फिर भी कदमो का चलना जारी ना लगता है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
खुद को खुद का आइना बना ,
पहचान करते जाना है
इरादों के पंखो को खोल ,
उड़ान भरते जाना है
शाम के गुजरने के बाद, जैसे सहर आया करती है
मेहनत की जब डुबकी लगा करती है -
ना फिर नाकामियों की लहर आया करती है
नाकामी से कामयाबी का रास्ता –
इतना भी कठोर ना होता है ,
कदम जो चलने के आदी हो गये है ,
उन्हें कहा कोई रास्ता मजबूर करता है
ये भी पढ़े : 2 Line shayari Life
Shayari on Life in Hindi two Lines
आस्मान
उनके करीब है ,
जिनके करीब उड़ने के इरादे है
शक्स वो जीने में मगन है ,
जो बस आगे बढ़ते जाते है
जो सच्चाई से जीया करते है ,
वो हालातो के खोट से दूर रहा करते है
जिंदगी की किताब में चाहे जो लिखा हो ,
आप अपनी कलम उठाइये
और वो लिख दे जो तुम्हे लिखना हो
Shayari on Life Struggle in Hindi
थकान
जब मन की हो जाती है ,
तभी कदम लडखडाया करते है
वो कहा जमाने से जीत पाते है ,
जो खुदसे ही हार जाया करते है
थोड़ी बची है जिंदगी , थोडा निकल गयी है
थोड़ी ठोकर में निकली थी , थोडा अभी सम्भल गयी है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
मुश्किलों के तानो के बीच में ही
,
धुन खुशियों की सुनाइ देती है
जिंदगी वही नजर आती है ,
जहा हौसलों की हवा दिखाई देती है
कल में झांककर ,
कभी जीवन की तस्वीर ना दिखाई देती है
और मुड़कर आज से ,
धक्के जिंदगी के लगते रहते है
(इसलिए जीवन बस इस पल में है )
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
हमसफर खुद का बनना आना चाहिए ,
जब जीवन तुम्हारा है फिर क्यू –
जमाने का सिरहाना चाहिए
बेमतलब किस्मत से जंग क्यू करनी है ,
जब शुक्र कर सकते हो फिर –
शिकायते क्यू करनी है
ये भी पढ़े : 2 line Life Shayari
4 Line Shayari on Life in Hindi
सफाई मन की लगा करती है ,
तब जाके कचरा
मुश्किलों का हटा करता है
मुस्कुराने का कोई
नुक्सान ना हुआ करता है ,
और रोने से कोई
फायदा ना मिला करता है
ये किताब जिंदगी की
कुछ ऐसी ही है ,
पन्नो पे इसके ख़ुशी
गम दोनों का फलसफा लिखा रहता है
2 Line Shayari on Life in Hindi
जहा तैय्यारी इम्तिहानो की रहा करती है ,
वहा चाहे कुछ भी
परिणाम हो –
कोई फर्क ना पड़ा
करता है
मुश्किल वक़्त का सफर
ही ,
खुशनुमा चौराहे तक
ले जाया करता है
जो जेब में इरादे
लिए चलता है,
उसका अंजाम बड़ी
जल्दी आ जाया करता है
**
जिंदगी के कई रंग
होते है ,
वो दुखी होते है
जो एक रंग में रंगे
होते है
ये भी पढ़े : 2 line Life Shayari
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi