नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi me Shayari पर एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन जो कि आपको ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा देगा और हँसते हुए ज़िंदगी का सफर कट सके ,उसके लिए ऊर्जा से भर देगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते है अगर इनसे मन लगा लिया गया तो ज़िंदगी जीना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। Hindi me Shayari का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Hindi me Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
जो इच्छाओ में उलझे रहते है ,
खुशिया उनकी ही सुलझने का –
नाम ना लिया करती है
इस तरह से रब के रंग में रंग जाना है ,
कि मुश्किलों के बीच में रहकर भी –
बेरंग ना खुशियों से हो पाना है
ये जो मन का कचरा होता है ,
यही गंदगी जमाने में – दिखाया करता है
जो जितना मन से साफ़ रहा करता है ,
उतना ही उसका सुख ओझल ना दिखा करता है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
खुद पर भरोसा , खुद पर ऐतबार करना है
जिंदगी जीने का नाम है –
बिना जीए ना लम्हों को बेकार करना है
जो हासिल है उसे पसंद कर लीजिये ,
मगर जो छूट गया हाथ से –
उसकी ना फ़िक्र किया कीजिये
Hindi me Shayari on Life
खुशियों
की पहचान कर ,
ओझल मुश्किलें कर देनी है
हिम्मतो को पकड़कर ,
आसान जिंदगी कर लेनी है
*
मन को इतना पक्का कर लेना है ,
कि मजबूरिया भी ताकत देने लग जाए
**
जो साथ खुद के हो गया है ,
वो ना मोहताज़ ज़माने के साथ के रह गया है
*
अंधेरो में चमकने का हुनर रखना पड़ता है ,
तब जाके गलिया मुसीबतों की रोशन हुआ करती है
**
इम्तिहानो में जीने का हुनर रखा कीजिये ,
कदम कोशिशो वाले –
हार में भी लगातार रखा कीजिये
ये भी पढ़े : Aaj Ke Vichar
Hindi me शायरी
गमो
में से खुशिया चुन ,
किश्त जीने की भर देनी है
हाथो से जो छूट रही है जिंदगी ,
मुलाकात उससे कर लेनी है
तू अपनी मर्जी से जी ,
दुनिया का क्या करना है
जो देता है रब ,
शुक्रिया उसका किया करना है
छोटी सी है जिंदगी ,
हंसकर निकाल देनी है
वक़्त गुजरते वक़्त ना लगता है ,
जिंदगी अपनी ख़ुशी से सम्भाल लेनी है
महज़ पंख ही काफी नहीं होते ,
उड़ान के लिए
इरादे भी होने चाहिए ,
Hindi mein Shayari
ये जो वक़्त के मोड़ होते है ,
गुमराह हमे ना खुशियों से होने दिया करते है
आंधियो का आना तो तय ही है ,
आप क्यू ना बस हिम्मतो से पाते है
ज़रा सी जिंदगी हार क्या देती है ,
आप कमजोर जीत से पड़ जाते है
भरोसे कल के रहना , आज में जीने ना देता है
और इस पल में रहना , ना जिंदगी से शिकवे करने देता है
हंसकर जो जीवन निकला करता है ,
वो गुमराह होकर भी –
सफलता के रास्ते चला करता है
ये भी पढ़े : Small Shayari
Instagram bio Hindi me Shayari
तू
जितना तैय्यारियो के साथ रहेगा ,
उतना ही परिणामो से बेचैन ना हो सकेगा
जहा शांति मन की बरकरार रहा करती है ,
वहा शोर ना तकलीफों का परेशान किया करता है
इलाज़ जब मन का हो जाता है ,
जिंदगी फिर कभी बीमार ना पड़ा करती है
हम वो नही जो रूककर चला करते है ,
हम वो है जो चलते है –
तो मुसीबते थम जाती है
Shayri in Hindi
आज
ढलती शाम है , तो कल सहर उग आएगी
आज पतझड़ है अगर, तो कल बसंत रंग ले आएगी
इस तरह से मुस्कुराने का बहाना ढूँढना है ,
कि गुमराह होते कदमो को भी –
चलाना सीखना है
रातो की तन्हाई से जो लड़ा करते है ,
उनकी कामयाबी ना फिर कभी अकेली दिखा करती है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
कभी चलाती है जिंदगी ,
तो कभी ठोकर मार देती है
कभी हंसाती है जिंदगी ,
तो कभी आँखे भर दिया करती है
Hindi me Shayari Life
दामन
चाहे अरमानो से कितना ही भरा हो ,
खाली ना जीने के ज़ज्बो से होना है
जब होठो पे हंसी रख सकते हो ,
फिर पलको पे आंसू लिए – खामखा ही रोना है
तकलीफे हमे खत्म करने ना आती है ,
बल्कि अंदर की हमारी हिम्मते –
बाहर लेने आती है
आज के बाद जो कल आएगा ,
कोशिशे करे कि वो जीने की उम्मीद ही लाये –
ना की बेचैनी लाये
जहा गम की परछाई पड़ा करती है ,
वही वजूद हिम्मतो का नजर आता है
जब तक तूफान मुसीबतों के ना आया करते है,
कहा रहम रब का नजर आता है
Shayari hindi me Shayari
ऊंची
उड़ान का अगर आदी होना है ,
तो पंखो को खोलने का माहिर होना है
सांसे जब लगातार चलकर, अपना काम कर देती है
फिर हम और आप रूककर , दूर क्यू अपने फर्ज़ से हो रहे
है
ठहर गये अगर इरादे , वहा जिंदगी ना दौड़ लगा सकेगी
बन गये जहा खुद से वादे , वहा हार कभी ना हरा सकेगी
आँखों में समन्दर वही लिया करते है ,
गहरे जो मन के अंदर से ना हुआ करते है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
मिजाज़ में जब तसल्लिया हुआ करती है ,
फिर परेशान ना तकलीफे किया करती है
टूटकर जो जितना मजबूत हो रहा है ,
वो ना वक़्त के हालातो से मजबूर हो रहा है
ये जो नसीब के खेल हुआ करते है ,
हमे अनाड़ी से खिलाडी बना ही दिया करते है
मुश्किलों के पहाड़ , चढना आना चाहिए
लफ्ज़ मेहनत वाले , लिखना आना चाहिए
माना की जीवन की राहो में ठोकर बहुत है ,
फिर हौसला चलने का कम क्यू करना है
माना की दूरी आसमान की नापी नहीं जा सकती ,
फिर भी पंखो को क्यू ना फैलाया करना है
Hindi me Shayari Downloads
आँखों में बिजली , दिल में हिम्मते रखनी है
जब जिंदगी दी है उस रब ने , फिर फ़िक्र किस चीज़ की
करनी है
कोशिशो के पन्ने पलटकर ही ,
लिखी कामयाबी की दास्तान जाती है
जब तक संघर्ष ना लाती है जिंदगी ,
कहा हस्ती इन्सान की महान बन पाती है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
उम्र के पडाव से तू बेचैन होता है ,
ये तेरा जीने का हौसला –
क्यू ना सुकून देता है
हार गये जो खुदसे ,
कहा मुट्ठी में उनके जिंदगी आती है
खिलाडी जो अपनी किस्मत के हो गये है ,
वहा ना अडंगी हालातो की लग पाती है
Hindi me Shayari
वक़्त
अगर मुश्किल , तो कभी अच्छा हुआ करता है
जो चलता है हालातो से परे , उसका ना ख़ुशी से समझौता
रहा करता है
फूलो की महक के अगर आदी हो जाओगे ,
ज़ाहिर है काँटों के बीच में रहना मुश्किल हो जाएगा
क्या से क्या हो जाये ,
कौन जान पाया है
ज़ज्बे जिसके ज़बरदस्त होते है ,
पहचान वहीं वो अपनी बना पाया है
ये भी पढ़े : Sundar Vichar
दर्द की अटकले , वही तंग किया करती है
जहा दौड़ने वाले कदमो में , उमंगे ना रहा करती है
Hindi me Shayari on Life
जो
आँखे कल को देखने में लगी रहती है ,
आँखों से उनकी ज़ाहिर है आज ओझल ही रहता है
कहानी जिंदगी की लिखनी आनी चाहिए ,
हार हो या जीत –
कलम कोशिशो की चलानी आनी चाहिए
नाता जितना तू खुद से जोड़े रखेगा ,
ज़ाहिर है उतना ही जिंदगी से जुड़े रहेगा
उम्र कोई पडाव ना होता है ,
खामखा ही उपर तेरे-
मुश्किलों का दवाब होता है
जहा हौसले कुछ करने वाले होते है ,
वहा फैसले हार से लड़कर भी –
जीतने वाले होते है
Hindi me शायरी
सुकून
का दूसरा नाम ,
जीने का ज़ज्बा होता है
वहा ना मुश्किलें तंग करती है ,
जहा हिम्मतो का दबदबा होता है
खुद की तलाशिया ले लिया करो ,
ताकि जिंदगी गुमराह होने से बची रहे
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
वक़्त के कई रंग होते है ,
वो दुखी होते है –
जो एक रंग में रंगे होते है
सुख का अपना कोई वजन ना होता है,
खामखा ही अपनी ख्वाहिशो से –
तू इसे तोला करता है
Hindi mein Shayari
मेहनत
किये बिना ,
इंतजार मंजर का करते हो
मानो जैसे बूँद से हो ,
मगर चाह समन्दर की रखते हो
चार दिन की मुश्किलें ,
कुछ वक़्त के इम्तिहान है
बोझ इतने जीवन के नहीं ,
जितना हम और आप मन से परेशान है
किस्मत का दिया कभी कम ना होता है ,
फर्क हमारे आपके नजरिये का होता है
अँधेरे भी एक दिन , सवेरे हो जाते है
मेहनत जो किया करते है , परिणाम उनके निकल ही आते है
Instagram bio Hindi me Shayari
जिंदगी
जितना सिखाती है ,
उतना ही हम भुला देते है
हाथो में जितने अरमान रहते है ,
उतनी दूरिया हम जिंदगी से बना लेते है
ये भी पढ़े : Aaj Ke Vichar
हमसफर जो खुद के हो गये है ,
रास्ते उनके खुद ब खुद यार हो गये है
ठोकर खाकर भी जो आगे बढा करते है ,
मंज़र उनके हमेशा इंतजार किया करते है
जूनून का भी अपना ही एक रंग होता है ,
ये धब्बे मुश्किलों के – बेरंग कर दिया करता है
चलकर के जो रास्ता बनाये जा रहे है ,
वो कांटो के बीच में भी –
फूल खुशियों के खिलाये जा रहे है
Shayri in Hindi
चार
दिन की जिंदगी से , शिकवा क्यू करते हो
इरादे है जब साथ में , फिर क्यू मुश्किलों से डरते हो
**
जहा हौसला होता है ,
वहा फासला मंजर से मिटता चला जाता है
जहा जीने का ज़ज्बा होता है ,
वहा गमो में भी नजारा ख़ुशी का दिखता चला जाता है
उमीदे वो जिंदगी की चाबी होती है ,
जो दरवाज़ा खुशियों को बड़े आराम से –
खोल दिया करती है
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
हमे ही मुश्किलें सुकून से पचा ना पाते है
Hindi me Shayari Life
अगर
मगर में रखा क्या है ,
जब रास्ता सामने है –
फिर मुड़ने में मज़ा क्या है
जो खुद के पसंदीदा हो जाते है ,
जमाने फिर उन्हें पसंद करे ना करे –
उन्हें फिर कोई फ़िक्र ना रहती है
ये भी पढ़े : Small Shayari
आदत है मुझे मुस्कुराते रहने की ,
अपनी हिम्मतो से –
दर्द को हराते रहने की
बुरा वक़्त धूप जैसा होता है ,
जो हमारे अंदर के हौसलों को –
पनपने का और मौका देता है
Shayari hindi me Shayari
जो
कलम मेहनत की चलाना जानते है ,
वो अंधेरो को उजालो में बदलना जानते है
हसने की कोई वजह ना होती है ,
मगर इन्सान देखो बेवजह रोना जानता है
Hindi me Shayari Download
हमारा
यहाँ कुछ नहीं है ,
सिवाय जो वहम हम करे जा रहे है
इतना भी कम नहीं देती है किस्मत ,
जितना कुछ ना मिलने से परेशां हम हुए जा रहे है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
बस खुद की तलाश में हूँ ,
ताकि मंजर में खुशिया रास आ सके
ख्वाहिशे अगर हजार है ,
ज़ाहिर है कमी जिंदगी में खुशियों की रहेगी
हिम्मते अगर लाख है ,
ज़ाहिर है मुसीबते दस्तक दे ना सकेंगी
ज़ज्बे जब unlock हो जाते है ,
ज़ाहिर है खुशियों पर से lock खुलना लाज़मी है
Hindi me Shayari Downloads
बदलता
वक़्त , हमे जीना सिखा देता है
जैसे उगता सूरज , शाम से सहर बना देता है
मौत का पता नहीं , कब दस्तक दे दे
फिर भी आप जिंदगी ना जीकर –
उसे भी लापता किये जा रहे है
खुशिया कभी वहा हाथ से ना छूटा करती है ,
ऊँगली पे जो अपनी इच्छाओ को नचाया करते है
Hindi me Shayari
गम
बस इसलिए दस्तक दिया करते है ,
ताकि शोर हिम्मतो के कानो तक पहुच सके
इतनी भी कहा कठोर होती है जिंदगी ,
हम कदम ही रुक रूककर बढाते है-
तभी मंजर तक पहुचना मुश्किल हो जाता है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
ये जो हार की हवा होती है ,
यही हमे जीत तक पहुचाया करती है
ये जो वक़्त की पहेली होती है ,
एक वक़्त के बाद अपने आप सुलझ जाया करती है
Hindi me Shayari on Life
कागज़
सी जिंदगी है ,
स्याही तू ना हौसलों की चलाता है
ये इरादों का पैगाम हाथ में लिए ,
पता क्यू ना कामयाबी का मिल पाता है
ये जो उम्मीद के लफ्ज़ होते है ,
इनसे किताब खुशियों की भरी रहती है
ये जो जिंदगी के सबक होते है ,
इससे ही हिम्मते मजबूर बना करती है
छोटे छोटे कदमो से , जीत रास आ जाती है
ये वक़्त के ज़ख्मो से , हिम्मते पास आ जाती हैं
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
Hindi me शायरी
ये खुशियों
की सडक ,
तो पहले से ही बनी हुई है
चलना हमे ही ,
थोडा मजबूर किया करता है
कठोर है अगर जिंदगी ,
तो मुलायम तुम क्यू होते हो
ज़ख्म अगर जिंदगी देती है ,
तो घायल तुम क्यू रहते हो
कुछ अजीब है –
ये जिंदगी के रास्ते भी
चलना भी होता है ,
और अडंगी भी खानी होती है
ये जो वक़्त की चाल होती है ,
अडंगी देकर ही हमे –
चलना सिखाया करती है
Hindi mein Shayari
हर
हाल में मुस्कुराने का जो वादा किया करता
है ,
वो ना किसी भी स्थिति में कदमो को ठहराया करता है
किस्मत के लिखे पर –
मेहनत की कलम चलानी है ,
जिंदगी महज़ फूलो में नहीं ,
काँटों में भी जिंदगानी है
ये भी पढ़े : Shubh Vichar
ये जो वक़्त के तूफान होते है ,
उजड़कर हमे – बसाने का इरादा रखा करते है
ये जो जीवन के रास्ते होते है ,
पहचान कदमो के हुनर से करा दिया करते है
Instagram bio Hindi me Shayari
खाली
हाथ आये थे , खाली हाथ चले जाना है
मन जहा विचार नहीं है , बस वही खुशियों का खजाना है
जो हार कर भी हंसा करते है ,
उन्हें मंजर जीत के –
बड़ी आराम से मिला करते है
काँटों पे चलने का जहा हुनर आ जाएगा ,
खुशियों का वही अपनी विनर कहलाएगा
Shayri in Hindi
मत पूछो कि मंजिले कहा है ,
बस ये ख्याल रखो –
कि कदम जहा है –रास्ते वहा है
हर हाल में जो खुश रहना सीख जाते है ,
हालात फिर उन्हें कहा तडपाया करते है
मौसम वक़्त के कब बदल जाएँगे ,
कौन जान पाया है
जो परिंदे हो जाते है –
आसमान उन्होंने ही पाया है
Hindi me Shayari Life
बिखरके
आगे बढने का ,
हुनर रखा कीजिये
जमाना चाहे कितनी ही राह रोके ,
कदम जीत वाले रखते रहा कीजिये
हंसकर जो जिंदगी निकला करती है ,
वो हर दौलत से बड़ी हुआ करती है
ये जो वक़्त की हवाए होती है,
हमे उड़ना सिखा दिया करती है
ये जो रास्ते के कांटे होते है ,
हमे खिलना सिखा दिया करते है
Shayari hindi me Shayari
मुश्किलों की बारिश में ,
जो छाता हिम्मतो को बना लेते है
वो मेहनत करते हुए-
धूल पड़ी किस्मतो को सजा लेते है
जिंदगी के कई पडाव होते है ,
कभी खुशिया दे जाती है –
तो कभी गमो में पनपा करती है
ये भी पढ़े : 2 line gulzar shayari
ये मन का परिंदा , जितना खुला रहा करता है
उतना ही जिंदगी को खुला आसमान , मिला करता है
Hindi me Shayari Download
जो
अकेले चलने के आदी हुआ करते है ,
वो महफ़िल में जीने के भी खिलाडी होते है
किरदार अपना ख़ुशी से निभाना आना चाहिए ,
चाहे हार मिले या जीत –
हर मौसम में खिलना आना चाहिए
जो खुदसे परेशां रहा करते है ,
उन्हें ही हालात वक़्त के और तंग किया करते है
जो अपनी जिंदगी के कलाकार हो चुके है ,
वो ख़ुशी से ख़ुशी के रंग भरा करते है
Hindi me Shayari Downloads
जो तुम्हारे पास है ,
वो तुम्हे कम लगता है
रब चाहे कितना ही देले ,
फिर भी उसका ना रहम लगता है
ये भी पढ़े : Aaj Ke Vichar
टूट जाये वो वादे कैसे ,
छूट जाये वो तुम्हारे इरादे कैसे
जहा खुशियों की चमक बरकरार रहती है ,
वहा ना अँधेरा जिंदगी का गुमराह किया करता है
Hindi me Shayari
मोड़ जिंदगी के कभी खत्म
नहीं होंगे ,
बस मालूम खुद से ये करो –
कि आप चलना कब शुरू करेंगे
हसीन है जिंदगी , बस जीनी आनी चाहिए
नमी अगर आँखों में है , तो वो हंसी बन जानी चाहिए
मुश्किलों को मार , जीत हिम्मतो से जाना है
बस नजरिये की बात है , बाकी जीवन एक सफर सुहाना है
Hindi me Shayari on Life
हमसफर जब तक हम खुद के
ना हुआ करते है ,
ज़ाहिर है – जमाने के पीछे चलने से –
कुछ हाथ ना आता है
ज़रा सी चोट खाकर ,
तू परेशान होता है
वक़्त के मौसम तो बदलते रहते है ,
फिर तू क्यू हैरान होता है
ये भी पढ़े : Small Shayari
ख़ुशी ख़ुशी जो गुजर जाये –
उसे जिंदगी कहा जाता है
मेहनत से जब दोस्ती हो जाये ,
Hindi me शायरी
हाथ में हिम्मते रख ,
छूटने ना खुशियों को देना है
जमाना चाहे जो कहे ,
रंग में अपने रंगे रहना है
ये जो मुश्किलों की दास्तान होती है ,
हिम्मतो की रबड़ से मिटती चली जाती है
जो जिंदगी में फायदा नुकसान देखा करते है ,
उन्हें ही अपने पंखो के लिए आसमान ना मिला करता है
Hindi mein Shayari
आज को अपना बना ,
कल से नजरे हटा लिया करो
हसने के मौके कई होते है ,
हर मौके को अपना बना लिया करो
जो खुद के साथ रहा करता है ,
वो कभी ना जमाने के साथ के लिए –
परेशां रहा करता है
टूटकर जो बन जाये ,
उसे ही हौसला कहते है
कदम जो दौड़ नहीं लगाते –
वही मंजिलो से फासले हुआ करते है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar in Hindi
Instagram bio Hindi me Shayari
![]() |
खाली जिंदगी दर्द नहीं
लाती है ,
दर्द के साथ – हिम्मते भी लाती है
जो आजकल में फर्क करते है ,
उनके ही जीने में –
फ़िक्र रहा करती है
हौसलों को हथियार बना ,
मात गमो को दिया करो
मरहम रब को बना –
हर ज़ख्म पी लिया करो
Shayri in Hindi
हसने के बहाने ढूंढ
लेने चाहिए ,
ताकि –
जिंदगी रुलाना ही छोड़ दे
ये जो मन के बोझ होते है ,
उतरने के बाद ही –
जीवन को हल्का किया करते है
वक़्त की एक अच्छी आदत होती है ,
हमे मज्बूर से मजबूत करने का काम-
बड़े शौक से किया करता है
Hindi me Shayari Life
मुश्किलें कभी पैदा ना
होती है ,
हम ही हौसलों से हार जाते है
जिंदगी इतनी भी मुश्किल ना होती है ,
जितना हम इम्तिहान पार ना कर पाते है
बुरे वक़्त के संदेशे आने तय होते है ,
हम ही लापता हिम्मतो से हुआ करते है
खिलवाड़ करना तो जिंदगी का काम है ,
हम ही अनजान रब की रहमतो से रहा करते है
ये भी पढ़े : Acche Suvichar
धूप में निकलकर चलने की आदत रखनी है ,
जो पत्थर का ना हो पाएगा –
उसकी तकदीर भी फिर सोना ना हो पाएगी
Shayari hindi me Shayari
जितना तुम जरूरत से
ज्यादा चाहोगे ,
उतना ही –
मुस्कुराने की जरूरत महसूस करोगे
*
ये जो मन का दरिया होता है ,
जितना गहरा होता है
उतना इसमें खुशिया तैरा करती है
**
कुदरत के पन्ने बस उनके ही खाली रहते है ,
जो कलम मेहनत की चलाना छोड़ देते है
ये मंजिलो की राहे उनका साथ ना देती है ,
जो कदम काबिलियत वाले आगे बढाना छोड़ देते है
Hindi me Shayari Download
तू जब तक खुदसे खुश ना
रहेगा ,
ज़ाहिर है –
जमाना तेरी बेचैनी का कारण बनता रहेगा
***
कदमो की रफ्तार में ही जमाना सारा है ,
ये जीवन जब तुम्हारा है –
फिर क्यू ना जीना तुम्हारा है
**
कभी जिंदगी कम , तो कभी ज्यादा दिया करती है
हंसी उसके होठो पे रहती है ,
हस्ती जो मुस्कुराने का वादा किया करती है
ये भी पढ़े : 2 line positive status in hindi
Hindi me Shayari Downloads
कर वो जो तू चाहता है,
या हालातो के सिलसिले से –
तू क्यू घबराता है
**
जो हर हाल में चलने के आदी हो जाते है ,
उनसे बड़ा अपनी किस्मत का कोई –
खिलाडी नही हो सकता
**
जहा जूनून बरकरार रहा करता है ,
वहा इन्सान अपनी जिंदगी का हमेशा -
शुक्रगुज़ार रहा करता है
Hindi me Shayari
हर साँस में जिंदगी हुआ
करती है ,
फिर भी इन्सान के पास जीने के लम्हे ना होते है
वक़्त का कोई भरोसा
ना होता है ,
फिर भी इन्सान एक
वक़्त के रंग में रंगकर –
इससे धोखा खाता है
ये भी पढ़े : Best Shayari about Life
Hindi me Shayari on Life
सवालों के जवाब मिल जाते है ,
जब सवाल जमीनवाले के
बजाय-
उपरवाले से किये
जाते है
कल क्या होगा कौन
जान पाया है ,
मगर आज क्या हो सकता
है –
ये जानने की कोशिश
कहा हर कोई कर पाया है
ये जिंदगी है साहब ,
बिखरेगी नहीं तो
निखरेगी कैसे –
उलझेगी नहीं तो
सुलझेगी कैसे
Hindi me शायरी
ये जो वक़्त के पड़ाव हुआ करते है ,
दोस्ती हमारी अंधेरो
से करा दिया करते है
जिंदगी वही खूब्सूरत
हुआ करती है ,
जहा मन में कोई
विचार ना रहा करता है
जो हिम्मतो से सिर
उठाया करते है ,
उनके आगे मुश्किलों
के सिर झुक जाते है
जहा जेब में जूनून
रहा करता है ,
राहगीर वो ना कभी
चलते चलते थक पाते है
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Hindi mein Shayari
जिद जहा जीतने की हुआ करती है ,
वहा हार को हराने की
जिद छोडनी ही पड़ा करती है
जिंदगी इतनी भी मुश्किल ना होती है ,
जितना हमे लगा करती है
खुशिया चारो ओर मौजूद है ,
हमारी ही भरी पलको को नजर ना जाया करती है
मन में जिनके राम रहा करता है ,
जीवन में उसके आराम रहा करता है
Instagram bio Hindi me Shayari
ये
जो मन के फर्क हुआ करते है ,
यही हमे जीवन का बनने ना दिया करते है
कम में भी जो जीना जानते है ,
वो हर हाल में अपनी किस्मत का शुक्रिया किया करते है
रफ्ता रफ्ता जिंदगी निकले जा रही है ,
और हमारी कदमो की रफ्तार है कि –
चाहकर भी ना बढ़ पा रही है
हर किसी को उजालो की कद्र तब होती है ,
जब जिंदगी अँधेरे में डूब रही होती है
Shayri in Hindi
क्या लेकर आये थे जो कुछ लेकर जाना है ,
आपकी उमीदो के आगे ही –
खुशीयो का सारा ज़माना है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
जो खुदा को अपनी ताकत बना लेता है ,
उसे ना जमाने की महफिले लाचार किया करती है
अंतर जिसका खुश रहना जानता है ,
उसे ना कोई स्थिति बीमार किया करती है
कभी ना खत्म होने वाली ,
खुशियो की दास्तान है
जहा हिम्मते है साथ में ,
वहा जिंदगी बेहद आसान है
Hindi me Shayari Life
ये
मन के विचार ही ,वजन जीवन का बढाते है
ये ना जीने की ललक ही , मुश्किल जीवन को कर जाते है
रब जो करता है , सही करता है
जिस रब ने जिंदगी दी है –
फैसलों पे उसके तू क्यू ऊँगली करता है
इच्छाओ के सुलगने से , रौशनी जिंदगी में आ जाती है
और भक्ति को मन में बसाने से , थकान मन की मिट जाती
है
Shayari hindi me Shayari
थोडा
समझदार , थोडा नासमझ होना होता है
तब जाके कही , जीवन आसानी से जीना होता है
किस्मत की लहरे हिचकोले खाती रहती है ,
मगर जो नाव मेहनत की चलाना जानते है –
वो बड़ी आराम से मंजिल के किनारे पहुच जाते है
ना कम देती है कुदरत , ना ज्यादा दिया करती है
जिंदगी वही नजर आती है ,
उधार
पे खुशिया वही लिया करते है ,
जो खुद से ज्यादा – अपनी जिंदगी का हकदार
औरो को बना दिया करते है
हंसते रहा करो ,
रूलाना जिंदगी छोड़ देगी
इरादों पे कर यकीन , मंजिले धोखा ना देंगी
तू होठो पे हंसी रख , जिंदगी रुलाने का मौक़ा ना देगी
कदम
से कदम मिलाकर ही,
रास्ते बना करते है
जो आँखों में ख्वाहिशे रखा करते है ,
उनके ही जीत के दरवाजे खुला करते है
आधी जिंदगी गुजर जाती है ,
तब जाके इन्सान को बेहतर तरीके से –
जीना आता है
Hindi me Shayari
ये
जो वक़्त की हवाए हुआ करती है ,
हमे हल्के से वजनदार करने का काम –
बखूबी किया करती है
किरदार अपना मुस्कुराने का करना है ,
कोशिशो को मुट्ठी में कर –
हार को हराने का करना है
ये भी पढ़े : 2 line life shayari
सांसे तो साहब अपने आप चल रही है ,
रफ्तार हमे आपको अपने रगों में –
जूनून की बढानी है
Hindi me Shayari on Life
हम अपने
हाथो की लकीरो को इतना देख लेते है ,
कि नज़रंदाज़ हाथो की मेहनत को कर देते है
चार दिन की जिंदगी से ,
शिकवा क्यू करना है
दलदल वाले इतने रास्ते ना होते है ,
गड्ढे मन के तुम्हे ही भरना है
अकेले हम कभी ना होते है ,
ये मन के विचार ही हमे तन्हा कर दिया करते है
Hindi me शायरी
जितनी तमन्नाए की जाती
है ,
उतनी इच्छाए जीने की तमाम हो जाती है
सपनो की दौड़ में नाकामी की अडंगी तो लगेगी ही ,
मुश्किलें आज है कल ये जिंदगी खुशियों
से सजेगी ही
जो सपने जूनून में उतर जाते है ,
वो हर हाल में पूरे हुआ करते है
Hindi mein Shayari
आज जो अँधेरे है , कल
रौशनी हो जाएँगे
आज जो सितम है , वो कल जिंदगी हो जाएँगे
हर कोई अपना किरदार निभा रहा है ,
कोई जिंदगी हंसकर तो कोई रोके गवा रहा है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
हर समस्या का समाधान निकल आता है ,
दौड़ो तो कदमो का मुकाम मिल जाता है
Instagram bio Hindi me Shayari
कदम से कदम मिलाकर ही ,
मुकाम तेरा होता है
आँखों में जो बिजलिया रखा करते है –
उनकी राहो में ना अन्धेरा होता है
चार दिन की जिंदगी को ,
हम फिर भी ना जीया करते है
जो नहीं मिला दुःख उसका है ,
जो मिला है उसका ना शुक्रिया किया करते है
*
किस्मत के खेल के जो माहिर हो जाते है ,
उन्हें ना फिर हार और ना जीत –
तंग कर पाती है
Shayri in Hindi
मन
एक ऐसी दौलत हुआ करती है ,
जो मुसीबतों में –खुशिया खरीदने का काम
बखूबी किया करती है
हुकूमत आंधियो की उनपर हुआ करती है ,
जहा हौसला इन्सान का पत्ता सा हो जाता है
ज़ख्म उनपर ही ज्यादा हावी हुआ करते है ,
जहा मरहम इरादों का लापता सा हो जाता है
ये भी पढ़े : Safalta Shayari
चिराग जैसे जलने की उमंग रख लीजिये ,
बेरंग अगर जिंदगी के लम्हे हो जाते है –
तो तस्वीर खुशियों की बनाने के रंग रख लीजिये
Hindi me Shayari Life
किसी
और के जैसा बनना क्यू है,
जब जीवन आज में है –
फिर कल पे नजरे रखना क्यू है ?
दिल धड्क्के अगर अपना काम कर रहा है ,
फिर ना जीके हम और आप क्यू –
लम्हे जीवन के बर्बाद कर रहे है
बेहिसाब इरादे मुट्ठी में रख लीजिये ,
चाहे किस्मत हरा ही क्यू ना रही हो-
मज़ा फिर भी जीत का चख लीजिये
2 line positive status in hindi
Best Motivational Lines in Hindi