नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi me Shayari का एक बहुत ही उम्दा और बेहतरीन कलेक्शन जिसे पढ़कर आप प्रेरणा से भरा महसूस करेंगे और ज़िंदगी को एक नयी दिशा में जाते हुए महसूस करेंगे। कहते है ना जिसके साथ जीने की उमंग है उसकी बेरंग ज़िंदगी में भी रंग है। अगर ज़िंदगी में मुश्किलें आती है तो हिम्मते तुम्हारी क्यों कम पड़ जाती है। ज़िंदगी में सुख दुःख तो चलते रहते है , बस हमे गमो से दिल ना लगाना होता है और हंसकरके आगे बढ़ जाना होता है। बस यही बाते Hindi me Shayari का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Hindi me Shayari पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Hindi me Shayari
उमीदो का हाथ थाम ,
जुदा उदासियो से हो
जाना है
मन में रब बसा ,
रिश्ता है कि जिंदगी
से बनाना है
टूटकर चूर होने से ,
काम ना चला करता है
मुश्किलों के शोर से
ही ,
सहारा हिम्मतो का
मिला करता है
आँखों में जूनून ,
कदमो में रफ्तार
रखनी है
बस जीना आना चाहिए ,
फिर ना कोई और दरकार
रखनी है
Hindi me Shayari on Life
फर्क हार जीत में मिटा ,
बस राहे मेहनत की
चुननी है
क्या मिला कितना
मिला ,
ये ना कुछ गिनती
करनी है
जब उस रब की
मेहरबानी है,
फिर ना रहती कोई भी
परेशानी है
आंधया अपनी औकात में
आ जाती है ,
हिम्मतो से जब
मुलाक़ात हो जाती है
मिलना जुलना तो लगा
ही रहता है ,
कभी बुरे वक़्त से –
तो कभी अच्छे वक़्त
से
तोड़ने में अगर कोई
कसर ना करती है ,
ज़ाहिर है जिंदगी
अपनी –
Hindi me शायर
निकलते जो खुशिया की खोज में है ,
अक्सर वही गुमराह हो
जाते है
मगर रहते है जो खुद
से खुश है ,
गम भी उनके शर्मिंदा
हो जाते है
फैसले करने आने
चाहिए चलने वाले ,
ताकि फासले मिट जाये
पहुचने वाले
जीवन अगर उपहार है ,
तो इसे सौगत समझ
क्यू ना जीते हो
कमजोर अगर जिंदगी कर
रही है ,
तो धागे मन के पक्के
क्यू ना करते हो
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
Hindi mein Shayari
मन की तिजोरी से ,
इच्छाए निकाल दोगे
ज़ाहिर है जिंदगी –
खुशियों से मालामाल
हो जाएंगी
जो उड़ान के आदी हो
जाते है ,
पर उनके ना फिर –
जमाने की बाते काँटा
करती है
Instagram bio Hindi me Shayari
दर्द को अगर मजबूर
करना आता है ,
तो हिम्मते मजबूत करने
में माहिर है
पहचान खुशियों की कर
,
ओझल गम कर देने है
हौसलों का मरहम लगा
,
जख्म है कि भर लेने
है
आधी गुजर जाती है
जिंदगी ,
तब हम जीना शुरू
करते है
पकड़ना खुशियों को
होता है ,
खामखा ही गमो को पकड़
लिया करते है
ये भी पढ़े : Best Hindi Motivational Quotes
Shayri in Hindi
होठो पे हंसी लिए ,
थकान मन की मिटानी
है
मेहनत का साथ लिए ,
धुमिल किस्मत चमकानी
है
ये जो वक़्त के
स्वाद होते है ,
इनमे मिठास –खटास
दोनों हुआ करती है
भीगती पलके –
जिंदगी डूबा देती है
ये किस्मत की आंधिया
,
मेहनत को और धक्का
लगा देती है
Hindi me Shayari Life
बड़े ही बेबस वो इरादे होते है ,
जो मुश्किलों में –
खुशियों को ना देख
पाते है
उदासियो से मन हटा ,
भर जीवन को उमंगो से
देना है
रंग मुश्किलों के
छुड़ा ,
भर खुशियों के रंगो
से देना है
जीवन तो हरा भरा ही
होता है ,
कांटा हमे हमारे ही
मन का चुभता रहता है
नजरिया जहा बेहतरीन
हुआ करता है ,
वहा नजारा भी हसीन
लगता रहता है
ये भी पढ़े : Hindi motivational Shayari
Shayari hindi me Shayari
ये जो वक़्त के धक्के होते है ,
हमे खुशियों के
रास्ते दौड़ाने का काम –
बखूबी किया करते है
खुद से जीत ,
शुक्र जिंदगी का
किया करो
ये समय तो बदलता ही
रहता है ,
ना फ़िक्र किसी चीज़
की किया करो
हालातो की दस्तक , जहा
हुआ करती है
वहा खेती हिम्मतो की
, लहलहाया करती है
Hindi me Shayari Download
मुश्किलें उन्हें कहा महसूस होती
है ,
हिम्मते जिनकी मजबूत
होती है
मजबूत हौसले ,
कमजोर मुश्किलों को
कर देते है
ये काँटों के बगीचे
,
जीवन को खुशियों के
फूलो से भर देते है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation Thought
Hindi me Shayari
चलो फिर खिलखिलाकर मुस्कुराते है
,
अपने हिम्मतो के वजन
से –
बुरे वक़्त की आंधियो
को हराते है
अगर चलना नही आता ,
तो फिर रुकना क्यू
है
मुश्किलें तो आती
रहती है ,
परिस्थतियो से जुड़ना
क्यू है
मन जो बीते वक़्त में
उलझा रहता है ,
उसे ना आज में –
रास्ता दिखा करता है
Hindi me Shayari on Life
उड़ने का शौक रख,
आसमान को अपना बनाना
है
कोशिशो को अपना बना
,
कामयाब होते जाना है
कितने दिलचस्प है ,
ये वक़्त के पडाव भी
मजबूर किया करते है
तो
मजबूती भी दिया करते
है
जो चाँद सी रौशनी
रखा करते है ,
उनके लिए अन्धेरो
में चमकना –
कोई बड़ी बात नहीं
ये भी पढ़े : whatsapp status in hindi
Hindi me शायरी
गहराई इतनी इरादों की कर जानी है
,
कि हार में से जीत को
–
निकाल देना है
तू जितना किस्मत पे
रोया करता है ,
उतना ही मेहनत का ना
हो पाता है
अमबर छूने का शौक
रखना है ,
वक़्त चाहे कैसा भी हो –
हर हाल में जीने की मौज रखना है
Hindi mein Shayari
मुश्किलों का कद तू
देखा करता है ,
तभी कद हौसलों का –
तुझे छोटा लगा करता है
जो खुद का हमसफर हुआ करता है ,
वो ना लाचार कभी तन्हाई से रहा करता है
ज़रा सी आंधिया भी वहा बोझ जाती है ,
जहा फितरत इन्सान की –
तिनके वाली हो जाती है
Instagram bio Hindi me Shayari
खुद से खुश रहने का
बहाना ढूँढना है ,
तकलीफों में भी –
हिम्मतो का खजाना ढूँढना है
रब का सजदा, रब का ऐतबार करना है
जमाना चाहे लाख ठुकराए –
मगर खुद से फिर भी प्यार करना है
जो मुड मुडके –
बीते कल को देखते है ,
कदम है कि उनके –
ना कभी आज में चल पाते है
Shayri in Hindi
सुनना आना चाहिए ,
ताकि आवाज़ खुशियों की आ सके
हुनर चलने का ऐसे होना चाहिए ,
जो ठोकरों में भी ना थका सके
सबको खुश रखने के लिए जिंदगी ना मिलती है ,
बस खुद को खुश रखो –
इसी से ही जिंदगी बना करती है
इम्तिहानो की जो तैय्यारी में रहते है ,
वो कभी गलती से भी ना –
मुश्किलों को भारी कहते है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in hindi
Shayari hindi me Shayari
चल पड़ोगे हर सफर में ,
नाराज़ ना वक़्त करेगा
नाता जहा मेहनत से होता है ,
बस वही रिश्ता सफलता से बना करेगा
नजर के जो पारखी हो जाते है ,
उन्हें ही गमो में –
खुशिया नजर आया करती है
फूलो से सीखो कि काँटों में भी खिलना कैसे है ,
और सीखो सूरज से –
कि हर सहर में उगना कैसे है
Hindi me Shayari Download
गमो के बादल छटने की
देर है ,
बस खुशियों की बारिश होने की देर है
मीठी सी है जिंदगी ,
क्यू ना इसका स्वाद लिया करता है
जब चुनोतिया सवाल कर रही हो,
फिर जवाब क्यू ना हिम्मतो का दिया करता है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
कम ख्वाहिशो को कर ,
खुशियों को बढा लेना है
उमीदो को साथ रख ,
गमो को घटा लेना है
Hindi me Shayari
अभ्यास में वो ताकत
होती है ,
जो कमजोर को भी काबिल कर देती है
अगर मगर में क्या रखा है ,
जीवन हमेशा नया होता है –
कल की याद में पुराना हो रखा है
रौशनी खुद के अंदर इतनी बढा लेनी है ,
कि अँधेरे बाहर के दूर हो जाये
कोशिशे कुछ इस तरह से कर लेनी है ,
कि किस्से कामयाबी के मशहूर हो जाये
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar
Hindi me Shayari on Life
जिंदगी जो करती है ,
अच्छा ही करती है
ये तेरे मन की चालाकिया ही ,
कमी इसके फैसलों में देखा करती है
एक के बाद एक अगर मुसीबते आई है ,
तो ज़ाहिर ये भी है –
कि एक के बाद एक त्ज्रुर्बे भी लाइ है
Hindi me शायरी
निंदा से घबरा ,
जिंदा होना नहीं छोड़ना
देख काँटों को ,
फूलो का होना नहीं छोड़ना
वजन ख्वाहिशो का ,
सुख को हल्का कर देता है
मगर जो हंसना जानता है ,
जीवन ना उसे रोने का मौका देता है
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
बस फर्क साहब सोच का है ,
तभी तो किसीके लिए जीवन कुछ नहीं –
तो किसी के लिए हर रोज़ का है
Hindi mein Shayari
पाबंदी वक़्त की ,
जिंदगी बना दिया करती है
ये हिम्मतो की जागीर ,
खजाना खुशियों का सजा दिया करती है
सुख के बाद दुःख आते रहते है ,
जो जानते नहीं –
बस वही जीने से घबराते रहते है
जिंदगी के हर पन्ने पे ,
कुछ लिखा हुआ है
जी लो अंत तक भी –
चाहे पन्ना आखिर भी मुड़ा हुआ है
Instagram bio Hindi me Shayari
मंजिले भी जिद्दी है ,
मेहनत भी जिद्दी है
बस सवाल खुदसे ये करो ,
कि तुम्हे किसकी चलानी है
दिल धडकना तो अपने आप सीख जाता है ,
मगर जीना कैसे है –
ये दिल को सिखाना पड़ता है
जो समन्दर सा अहंकार लिए रहते है ,
क्या वो नही जानते कि –
जीवन पानी का बबूला है –
जो कभी भी फूट सकता है
ये भी पढ़े : Best Hindi Motivational Quotes
Shayri in Hindi
बीते कल की यादे
और आने वाले कल की फ़िक्र ,
बस यही हमे आज को ,
बेफिक्र ना जीने देती है
ये जिंदगी है साहब ,
जो हसने के लिए मिली है
थकने का कोई नाम नहीं है यहाँ ,
ये बस आगे चलने के लिए मिली है
अंदर जो हमारे परमात्मा रहा करता है ,
वो तन्हाई में भी –
हमे अकेला ना छोड़ा करता है
Hindi me Shayari Life
ये जो वक़्त की दुपहरी
होती है ,
इससे ही हमारे हौसलों का रंग निखरा करता है
जिंदगी हमेशा मुस्कुराने का मौका देती है ,
हम ही पलके भारी कर –
उस मौके को हाथ से गवा देते है
ये जो राहे जीवन की है ,
वक़्त के साथ –बड़े मुडाव लाती है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation Thought
Shayari hindi me Shayari
उम्मीद का गहना पहन ,
सुन्दर जिंदगी कर लेनी है
मेहनत कुछ इस तरह से कर ,
कि खूबसूरत मंजिले कर लेनी है
चार दिन की जिंदगी है ,
फिर भी हम परेशान है
ये जानते हुए भी-
कि मुश्किलों की भीड़ में ही खुशियों की पहचान है
वक़्त के कई रंग होते है,
वो दुखी होते है
जो एक रंग में रंगे होते है
Hindi me Shayari Download
रगों में जूनून , मन
में सुकून रखना है
किस्मत चाहे कितना ही सितम ढाए –
फिर भी परहेज़ जीने से ना करना है
छोटे छोटे कदम ही ,
बड़ी कामयाबी दिला देते है
जैसे बूँद बूँद सी मेहनत,
मंजिलो के समन्दर से मिला देते है
कहने वाले अगर कहना जानते है ,
तो सहने वाले भी कमाल किया करते है
इरादों में जहा जूनून होता है ,
वहा ज़ज्बे जीने के बेमिसाल हुआ करते है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Hindi me Shayari
कठिनाइयों का दौर हर
रोज़ ना होता है ,
फिर भी तेरा जीना हर रोज़ ना होता है
जो मांगोगे जिंदगी वही दे देगी ,
बस अगर हाथो में कोशिश लिए मांगोगे तो
रूककर चलना ही तो , जिंदगी है
ठोकर खाकर सम्भलना ही तो , जिंदगी है
Hindi me Shayari on Life
जो खुद की सुनते है ,
वही चमक जाते है
औरो की बातो में आने वाले ,
रंग अपना फीका ही पाते है
खत्म मुश्किलों को तो एक दिन हो ही जाना है ,
तुम ये सोचो कि –
जीना कब से शुरू करना है
जिंदगी जो जीना सीख जाते है ,
वो मुश्किलों में से –
खुशियों को चुनना सीख जाते है
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in hindi
Hindi me शायरी
कुछ ना कुछ जीवन,
सिखाता ही रहता है
जो चल नहीं सकते ,
रफ्तार उनकी भी बढाता रहता है
जो खुद से मुकाबला किया करते है ,
वो हार के भी - जीता ही करते है
मन की शांति लगा करती है ,
तब जाके आवाज़ गमो की आनी बंद होती है
हिम्मतो का वजन पड़ा करता है ,
तब जाके जिंदगी सतानी बंद करती है
Hindi mein Shayari
जिंदगी महज़ साँस लेने
का नाम नही होता है ,
ख़ुशी से जो धडके बस वही जीवन होता है
ख़ुशी गम तो चलते
रहते है ,
ये सूरज उमीदो के –
कभी ना ढला करते है
ये जो हिम्मतो की चीख
होती है ,
यही मुश्किलों के
कानो को –
बहरा कर दिया करती
है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Instagram bio Hindi me Shayari
परेशानिया सारी हल हो जाती है ,
जब मैल मन के छूट
जाते है
जिंदगी बोझ तब हो
जाती है ,
नाते जब रब से टूट
जाते है
मुश्किलों की बारिशे
तो बरसती ही रहती है ,
छाता हम और आप ही
क्यू ना –
हिम्मतो का लेते है
Shayri in Hindi
ना गिला करो , ना शिकवा करो
जिंदगी जो मिली है –
उसे रोज़ की रोज़ जीया
करो
जो तैय्यारी के
पक्के हुआ करते है ,
उन्हें इम्तिहान देने
भारी ना पड़ा करते है
समझदार को इशारा ही
काफी होता है ,
मुश्किलों में – चंद
हिम्मतो का सहारा ही काफी होता है
हिसाब किताब में
क्या रखा है ,
जब जीवन आज में है
फिर –
कल में क्या रखा है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar
Hindi me Shayari Life
ना गिला करना है ,
ना शिकवा करना है
अगर मुसीबते रास्ते
में है ,
तो हिम्मतो का दबदबा
रखना है
हंसने की वजह हर कोई
ढूंढ रहा है ,
और देखो ना इंसानों
का –
रोना बेवजह हो रहा
है
जब तकलीफे ही ताकते
बन जाएंगी ,
फिर मज़ाल है हुकुमत
मुश्किलें कर पाएंगी
Shayari hindi me Shayari
जो अपनी पहचान से
चमका करते है ,
वो ना जमाने को अपना
–
आइना ना बनाया करते
है
**
खुशियों को पकड़ ,
गमो को छुड़ा देना है
मोड़ इतने आते नहीं
है ,
हमे ही चलकरके
रास्ता बना देना है
**
ये जो वक़्त के मुडाव
होते है ,
हिम्मतो तक पहुचाने
का काम –
इन्हें बखूबी आता है
ये भी पढ़े : Best Hindi Motivational Quotes
Hindi me Shayari Download
सफर जीवन का आसान ही होता है ,
सख्त उनके लिए है –
जो मन से ना नादान
होता है
नम है अगर आँखे तो ,
ज़ाहिर है ओझल खुशिया
हो जाएंगी
मन ही जब तक परेशां
रहेगा ,
खामखा बढ़ जिंदगी से गलतफ़हमिया
जाएंगी
आंसुओ का समन्दर लिए
,
अगर जिंदगी जीया
करोगे
ज़ाहिर है खुशिया
डूबती चली जाएंगी
Hindi me Shayari
चाहे जीने में लाख परेशानी हो ,
फिर भी आपको लाख
हिम्मते करनी है
चाहे वक़्त कितना ही
बदला करे ,
तैय्यारी हर हाल में
जीने की करनी है
हालातो को देख , जो
जीते है
उनके ही पास , लम्हे
ख़ुशी के कम होते है
कामयाब होना बिलकुल
आम बात है ,
अगर कोशिशे करना ख़ास
बात हो जाये तो
ये भी पढ़े : Hindi motivational Shayari
मिटटी में दफन ही जब
इरादे हो जाएँगे ,
ज़ाहिर है फूल
कामयाबी के – कैसे खिल पाएँगे
जो जितना जमाने की
सुना करते है ,
ज़ाहिर है वो मुलाकात
खुदसे कैसे कर पाएँगे
Hindi me Shayari on Life
समय चाहे जैसा भी हो ,
खुश रहकर समय बिताना
है
हार चाहे कितनी ही
अडंगी लगाये ,
कमी ना अपनी मेहनत
में कर जाना है
वक़्त जो पढाई कराया
करता है ,
उसे पढ़कर –
नाकाबिल भी समझदार
हो जाता है
मजबूती इरादों की ,
बोझ मुश्किलों का कम
कर देती है
ये बेवजह की
ख्वाहिशे,
खुशिया इन्सान की नम
कर देती है
Hindi me शायरी
बादशाह अगर किस्मत का होना है ,
तो गुलामी हार की
करनी छोडनी पड़ेगी
सूरत पे हंसी , सीरत
में हिम्मते होनी चाहिए
जरूरी और कुछ ना
होता है –
बस मुस्कुराने की
जरूरते होने चाहिए
मन की दौलत , इतनी
बेशकीमती होती है
कि फकीर को अमीर
बनाने में -
इसे वक़्त ना लगता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivation Thought
Hindi mein Shayari
ये जो हिम्मतो के
दीये होते है ,
जब बुझ जाते है –
तभी अँधेरा मुसिबतो
का हो जाता है
जाया करदी लोगो ने
उम्र , बिना ही जीए
काश जितना वक़्त था ,
उतना ही जी गये होते
आँखों में जूनून , मन
में सुकून रखना है
ये ठोकरे उन्हें
क्या रुकाएगी –
जिन्हें रफ्तार कदमो
की बरकरार रखनी है
Instagram bio Hindi me Shayari
हर ठोकर पर जो मुस्कुराया करता है
,
उसके रास्ते के
कांटे भी – फूल बन जाते है
सिर्फ सांसो के चलने से क्या होता है,
ज़िन्दगी भी तो चलनी चाहिए
आपने सोना कमाया है अच्छा है ,
मगर पुण्य भी कमाया है सोने पे सुहागा है।
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Shayri in Hindi
लिख कर मिटा दिया
रिश्तो को ,
वो धीरे-धीरे मेरी ज़िंदगी की कलम पकड़ने लगे थे।
एक दुःख से ज़िंदगी बेकार नहीं होती ,
किताब का एक पन्ना फटा निकले तो किताब बेकार नहीं होती
खुद का पता आपको पता नहीं है ,
मगर पता सारी दुनिया का पता है
जिनकी नज़रो में कमिया है ,
उनकी नज़रो में हीरा भी कोयला है
Hindi me Shayari Life
जो हस हसके दुःख सहता
है ,
उसका गम फिर कम ही रहता है।
झिझक इतनी भी अच्छी नहीं ,
कि आप खुद की ज़िंदगी को
ठीक करने के लिए ही ना उठ पाओ।
ये भी पढ़े : Awesome two line shayari in hindi
Shayari hindi me Shayari
अगर
आप खुश रहते है
तो आपको कोई रुला ना सकता है ,
और अगर मिजाज़ दुखी वाला है
तो कोई खुश कर ना सकता है
**
आज हार है कल जीत हो जाएगी ,
मेहनत तेरी कभी ना कभी तो रंग लाएगी
*
जिंदगी भी वहा सिर झुकाती है ,
सिर जिनका मुश्किलों के सामने ना झुकता है
सडक
जब मन की पक्की हो जाती है ,
खुशिया फिर आराम से दौड़ लगाती है
*
इतना मुस्कुराइए कि ज़ख्म मरहम हो जाये ,
ऐसे चलते जाइये कि कांटे फूल हो जाये
**
जिंदगी एक है ,
इसलिए हसके बितानी है
**
जो रब का चिंतन किया करते है ,
वो ना ज़माने की चिंता में रहा करते है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Hindi me Shayari
जब
दीया मेहनत का जला करता है ,
अंधेरे नाकामी के बुझा दिया करता है
**
सपने देखना अच्छा है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना गलत है
**
मुस्कुराने में कोई नुक्सान ना होता है ,
और साहब रोने में कोई फायदा ना मिला करता है
Hindi me Shayari on Life
सूरज
की तरह अगर चमकना सीखना है ,
तो इरादों की शाम को डूबने नहीं देना है
हिम्मत मत खोना , बहुत आगे जाना है
हौसलों को बुलंद रखना –
आगे ही उसके सफलता का ठिकाना है
कष्टों को देख परेशां क्यू होते हो ,
अपने पंखो को उड़ने के लिए –
क्यू ना आसमान देखते हो
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
Hindi me शायरी
जो सपने रगों में उतर
जाते है ,
वो हर हाल में पूरे हो जाते है
***
ये जो वक़्त की यारी होती है ,
यही जीवन जीने की प्रेरणा देती है
वो खिलाडी ही क्या, जो किस्मत के खेल खेलना ना जानता हो
वो मुसाफिर ही क्या , जो राह गमो की चलना ना जानता हो
Hindi mein Shayari
फ़िक्र को धुए में उड़ा ,
बेफिक्र जीया करो
जीवन चाहे कुछ दे या ना दे , हर हाल में शुक्रिया किया करो
दुःख वहा अपने आप आधे हो जाते है ,
जहा हिम्मते दौ गुना हो जाती है
Instagram bio Hindi me Shayari
वक़्त की नाव तो हिचकोले खाती ही
रहती है ,
मगर ज़ज्बे जिनके
समन्दर है –
वहा हर कश्ती आराम
से गुजर जाती है
जिंदगी बस उन्हें ही मुबारक होती है ,
जो तोहफा हर वक़्त का क़ुबूल करते है
ठोकरे भी वहा गिराया ना करती है ,
जो आगे बढने की आदत से मजबूर हुआ करते है
ये भी पढ़े : Short shayari in hindi
जिसने जितना अपनी किस्मत से चाहां है ,
उतना ही उसने धोखा जिंदगी के पलो से पाया है
Shayri in Hindi
कुसूर उनका नहीं , जो मुझे अपना ना मानते है
दोष मेरा ही है , कि मैं ही उन्हें अपना मान बैठा
ख्वाहिशे वहा खत्म हो जाती है ,
जहा जरूरते शोर किया करती है
जिंदगी हसने के लिए मिलती है ,
आंखे तुम्हारी ही खामखा नम दिखा करती है
फूलो की महक , उन्हें ही याद आती है
काँटों के बीच में रहने की आदत –
जिन्हें ना हो पाती है
Hindi me Shayari Life
उडकर दिखाने का हुनर भी , वही
ज्यादा होता है
जो व्यवहार से बंधा हो , मगर मनसे खुला होता है
पत्थर भी उनके रास्तो में आते है ,
जो पुल मंजिलो तक पहुचने का –
बनाना जानते है
सांसे तो देखो बेझिझक चले जा रही है ,
कदम हमारे ही लापरवाही किये जा रहे है
ये भी पढ़े : Aaj ka Vichar .
Shayari hindi me Shayari
रब
पर भरोसा , रब से प्यार करो
कल में कुछ नहीं है , इस पल से इकरार करो
हालचाल खुद से लेते रहना चाहिए ,
ताकि मुलाक़ात जिंदगी से बनी रहे
नसीब को लिखना इतना भी मुश्किल ना होता है ,
बस किस्मत की कलम हाथो में बनी रहे
Hindi me Shayari Download
नसीब में अपने आप सब आ जाएगा ,
ये सफर मेहनत का ज्यादा ना सताएगा
सब खोकर भी जो मुस्कुराया करते है ,
उन्हें कहा इम्तिहान सताया करते है
खिलाडी जो हिम्मतो के हो जाते है ,
वो ना खिलौना जिंदगी के हाथ का हो पाया करते है
ये भी पढ़े : Life Quotes in Hindi English
काँटों की चुभन उन्हें परेशान किया करती है ,
हंसती जो अंदर से फूल रहा करती है
ठोकर भी उन्हें ठोकर ना देती है ,
जहा जीने की चाह क़ुबूल हुआ करती है
मन की तिजोरी से ,
इच्छाए निकाल दोगे
ज़ाहिर है जिंदगी –
खुशियों से मालामाल
हो जाएंगी
Hindi me Shayari Downloads
जो उड़ान के आदी हो जाते है ,
पर उनके ना फिर –
जमाने की बाते काँटा
करती है
दर्द को अगर मजबूर
करना आता है ,
तो हिम्मते मजबूर
करने में माहिर है
पहचान खुशियों की कर
,
ओझल गम कर देने है
हौसलों का मरहम लगा
,
जख्म है कि भर लेने
है
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi