नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Best Hindi Shayari पर एक बहुत ही जानदार कलेक्शन, जिसको पढ़ने के बाद आप एक नई ऊर्जा से भर जाएंगे। ज़िंदगी के खेल तो चलते ही रहते है , हमे बुरा तब लगता है जब उन खेलो को खेलने के लिए हम खिलाड़ी ना बन पाते है और ज़िंदगी से उदास हो जाते है। Best Hindi Shayari का ये कलेक्शन आपको जीवन की सच्चाई से सामना करने की हिम्मत देगा। अगर आपको Best Hindi Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Best Hindi Shayari
तपकर धूप में , रंग खुशियों के निकला करते है
जो हर हाल में जीना सीख जाते है –
हालात उनके ही बदला करते है
जो ना चलने की आदत से मजबूर रहा करते है ,
उनके ही रास्ते शोर करना बंद कर दिया करते है
आँखे जो कल को देखा करती है ,
उनकी ही पलके –
नज़रंदाज़ आज को कर दिया करती है
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
हम ही गुमराह –
दुखो के मोड़ से हो जाते है
ये भी पढ़े : Morning Thoughts in Hindi
Best Hindi shayari on Life
चाँद
में जितनी चांदनी हुआ करती है ,
तू तराश खुद को अंदर से –
उतना तुझमे रौशनी हुआ करती है
खाली हाथ आये थे , खाली हाथ चले जाना है
बस सांसे जब तक है –
बहाना जीने का ढूंढ जाना है
हौले हौले वक़्त मुश्किलों का कट जाता है ,
जीना जिन्हें आता है –
उसका हर समा आसान बन जाता है
एक उम्र लगा करती है ,
तब जाके कोशिशे कामयाबी बना करती है
जब तक मेहनत ना होती है ,
कहा नाकामी की नाराजगिया मिटा करती है
फूलो से सीखिए , महकना कैसे है
सूरज से सीखिए , चमकना कैसे है
परिंदों से सीखिए , उड़ना कैसे है
और राहगीर से सीखिए कि राहो से जुड़ना कैसे है
Shayari in Hindi
लोहे
के बन जाइये साहब ,
ये जिंदगी वार हतोड़ो के बखूबी करना जानती है
इम्तिहानो से जो सीख लिया करते है ,
उन्हें ना परिणाम – बेबस किया करते है
जो इस पल का ना हो पाया है ,
उसे कल में भी जीवन –
ना नजर आया है
मुश्किलें सारी हल हो जाती है ,
जब जवाब हिम्मतो का मिलने लग जाता है
किनारे पे रहकर कभी दरिया पार ना होता है ,
वो कैसे बुरे वक़्त में जीएगा –
जिसे कल का इंतजार रहता है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Best Hindi motivational Shayari
टूटे
जो हौसले, फिर बन ना पाते है
छूटे जो पीछे इरादे , वो ना मंजर तक पहुचा पाते है
मुश्किलों की गलियों से ,
धक्के बड़े लगते है
मगर ये भी है जनाब –
इन्ही धक्को से हम आगे बढ़ते है
चोट खाकर ही , कदम मजबूत होते है
गमो को अपना बनाकर ही ,
रिश्ते खुशियों से मजबूर ना करते है
हार वो सबक है ,
जो जीत को अपना बना देती है
जहा दलदल हुआ करती है ,
वो कमल बनना सिखा दिया करती है
Best Motivational Hindi Shayari
ये
जो वक़्त की हवाए हुआ करती है ,
हल्के से वजनदार करने का काम किया करती है
सोच गहरी हो तो , मुश्किलें भी डूब जाती है
जहा हंसती होठो की हंसी हो –
वहा नमी ना आँखों में नजर आती है
जो मेहनत करना जानते है ,
उन्हें ना कभी मंजिले उदास करती है
जो निकलना ज़ख्मो से जानते है ,
किस्मत भी फिर सितम ना किया करती है
जो बुरे वक़्त में चल रहे है ,
सामने उनके अच्छा वक़्त आने ही वाला है
वहा अँधेरे ना परेशान करेंगे ,
जहा अंदर ही मन के बेशुमार उजाला है
ये भी पढ़े : Life Positive thoughts in Hindi
हिंदी शायरी दो लाइन
जहा ख्वाहिशे बस जीने की रहा करती है ,
वहा मुसीबतों की चलनी –
अपने आप बंद हो जाया करती है
थोड़ी आरज़ू , थोडा चलने का बहाना रखो
मुश्किले चाहे कितना ही तंग करे –
हमेशा खुद के करीब खुशियों का नजराना रखो
मन ही बंधन , मन ही खुला हुआ है
ये फलसफा जीवन का –
सुख दुःख से मिला जुला हुआ है
जितना फ़िक्र करोगे ,
उतना परेशां जीवन करेगा
रास्ते उसका ही साथ निभाएंगे ,
जो यकीन खुद पर करेगा
ना इधर देखना है , ना उधर देखना है
रास्ता सामने है , ना पीछे देखना है
Best Hindi shayari Motivational
कल
की चिंता छोड़ , जीना आज में शुरू कीजिये
पंख सबके पास है , बस जमीन छोड़ने की आदत बनाये रखिये
हौसले जहा बुलंद हो जाते है ,
वहा बुलन्दियो को अपना बनाना –
फिर मुश्किल ना रह जाता है
जो कुछ छूटने से टूटा ना करते है ,
फिर जीवन चाहे कितना ही सताये –
वो कहा जीवन से रूठा करते है
निखर जाते है जो और धूप में ,
वही हीरे हुआ करते है
जूनून जहा जीने का होता है ,
उनके अँधेरे भी सवेरे हुआ करते है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Best Hindi Shayari Lines
![]() |
थक कर दोबारा चलने का नाम ही ,
जिंदगी होता है
सच्चा जो मन का होता है ,
जीना बस उसका ही खरा होता है
कल को भूल आज में जीया करो ,
जो मिले जितना मिले –
शुक्रिया उसका हर हाल में किया करो
जो हमदर्द खुद के हो जाते है ,
उन्हें ना फिर कोई जख्म –
दर्द दे पाते है
सांसे तो साहब हर किसी की चल रही है ,
मगर कदम जो दौड़ने में माहिर है –
कामयाबी उनके ही करीब हो रही है
Best Hindi shayari 2 Line
इच्छाओ
के सजदे करने से ,
खुशिया मुह मोड़ लेती है
कदम जो चलना सीख जाते है ,
वहा ना जीत कोई मोड़ लेती है
उम्मीदे जब साथ में आती है ,
ज़ाहिर है उदासिया पीछा करना छोड़ देती है
बहुत कुछ देता है जीवन ,
मगर याद वही है जो मिला ही नहीं
पास जिसके जीने के ज़ज्बे है ,
उसे कमियों में भी अपनी किस्मत से कोई गिला ही नहीं
यहाँ वहा देखने से बेहतर है ,
रास्ते जहा है –
नजर उसपे की जाये
ये भी पढ़े : Umeed Shayari
Best Shayari
हाथो
की सख्ती जहा बरकार रहा करती है ,
वहा हार से मुलाक़ात करने में –
कोई परेशानी ना हुआ करती है
गम कभी मुफ्त में ना मिलते है ,
हम बुरा किया करते है –
तभी उसका परिणाम बन आया करते है
किस्मत जैसी कोई चीज़ ना होती है ,
और कोशिशे जैसा कुछ अज़ीज़ ना होता है
कांटे भी लगते है , फूल भी खिलते है
जब तक मन हरा भरा ना होता है –
कहा खुशियों के खेत खिला करते है
Best Hindi Shayari
आज को जी , कल से नाता तोड़ देना है
जिंदगी तो हर कदम पे है , खामखा क्यू कदमो को मोड़
लेना है
खुशियों का अपना कोई वजन ना होता है ,
हम ही ख्वाहिशो से इसे तोल –
भारी कर दिया करते है
रोज़ गिरकर भी हम ,
सम्भलने का हुनर लिए बैठे है
कुसूर जीवन का ना होता है ,
हम ही बेफिक्र हो- जीया ना करते है
तैरना सीख लीजिये साहब ,
ये जो जिंदगी है –
ना जाने हमे कब कब डुबाने का काम करेगी
ये भी पढ़े : Khuda Shayari
Shayari in Hindi
इंतजार
करना उतना अच्छा है ,
कि परिणाम नसीब में आ जाये
मगर इतना भी अच्छा नहीं ,
कि जीना हार में ही ना आये
ये जो मन की दौलत होती है ,
भर जीवन को खुशियों से देती है
बस वही किस्मत के सताए होते है ,
जो अपने मुट्ठी में ना –
कोशिशो को सजाये होते है
जिंदगी जितना अटकलों से होकर गुजरती है ,
उतना सख्ती कदमो की बढा करती है
सुकून चारो ओर है ,
जहा नजरिया बेहतरीन है –
वहा जीने की उमंगो का शोर है
Best Hindi motivational Shayari
खिलाती
है अगर जिंदगी ,
तो खेलने से पीछे क्यू रहना है
दौड़ाती है अगर जिंदगी ,
तो रफ्तार में कमी क्यू करना है
जो हार में पले जा रहे है ,
रास्ते उनके जीत के निकले जा रहे है
तू जो सोचेगा
, वही हो जाएगा
जिस राह चलेगा , मंजर वही बन जाएगा
ये भी पढ़े : Khushi Shayari
इमतिहान भी उनके जीवन में आते है ,
जो कोशिशे करने में माहिर रहते है
Best Motivational Hindi Shayari
किस्मत
की अदा अगर नाराज़ करना है ,
तू आपको क्यू अपनी मेहनत को –
खामखा उदास करना है
सफर में हौसले बड़े काम आते है ,
पीछे हार के चलकर ही –
रास्ते जीत के सामने आते है
दरिया अगर मुसिबतो का है ,
तो नाव हिम्मतो की बना लेनी है
धब्बे अगर गमो के है ,
तो ख़ुशी से जिंदगी सजा लेनी है
हिंदी शायरी दो लाइन
धूप
भी उन्हें आनन्द दिया करती है ,
जो छाता रब का लिया करता है
उसे ना किस्मत कम दिया करती है ,
जो कम में भी शुक्रिया किया करता है
पल पल रब का नाम लेते जाना है ,
ताकि हर पल जिंदगी का खुशनुमा रह सके
जो दिल से अच्छे होते है ,
उनका बुरा वक़्त भी –
कुछ ना बिगाड़ा करता है
जहा कुछ करने की दरकार है ,
किसने कहा मेहनत उसकी पहुच से बाहर है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Best Hindi shayari Motivational
कुदरत
के तराशे कभी ,
धुमिल हुआ ना करते है
जो मिलते रहते है जूनून से ,
उनके समां कभी मुश्किल हुआ ना करते है
मन जितना थका करता है ,
उतना हुनर कदमो का कम हुआ करता है
हालातो से परे जो जीना सीख जाते है ,
उनपर ना सितम कोई जीवन का हुआ करता है
सच है कि मुश्किलें मजबूत किया करती है ,
हिम्मते जो कमजोर हो गयी है –
उन्हें सख्त किया करती है
जीवन एक तोहफा है ,
जिसका हमे प्रयोग करना है
चाहे तकलीफे कितनी ही आये ,
मुस्कुराना हर रोज़ करना है
Best Hindi Shayari Lines
अगर
थोड़े हौसले से काम ना होता है ,
तो हिम्मतो को थोडा और बढाना होता है
जीवन इतना कष्टदायी ना होता है ,
ये तो हमारे आपके ही –
ना जीने का बहाना होता है
मन के बाहर चाहे जो चलता जाता हो ,
मगर अंतर जिसका स्थिर रहता है –
वहा कुछ ना चल पाता है
ये जो हिम्मतो की ताली होती है ,
यही आवाज़ ना मुश्किलों की आने दिया करती है
ये भी पढ़े : Morning Thoughts in Hindi
Best Hindi shayari 2 Line
काँटों
पे चलकर ही ,
नसीब में फूल आते है
बेचैनियो से सम्भलकर ही ,
जीवन में सुकून आते है
ये जो वक़्त के ज़ख्म होते है,
एक वक़्त के बाद –
खुद-ब-खुद मरहम हो जाया करते है
खबर आज की नहीं है ,
तू कल को सोच रहा है
कमी मुस्कुराने में करता है ,
तभी गमो का बोझ लग रहा है
Best Shayari
ये
जो मन की गहराई होती है ,
हमे गमो के दरिये में –
डूबने से बचाती है
वक़्त की आदत तो बदलते रहने की है,
आप क्यू ना अपनी आदत –
हर वक़्त में जीने की क्यू ना बना लेते है
जहा जीने की कसक रहा करती है ,
वहा ना जीने में कोई कसर रहा करती है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Best Hindi Shayari
काँटों
की चुभन उन्हें ज्यादा परेशां करती है ,
जहा शौक फूलो की महक का रहा करता है
जो मुस्कुराना सीख जाते है ,
उन्हें गम रुलाना भूल जाते है
जो मिला है उसे सम्भालते जाना है ,
और जो नहीं मिला उसे –
भूलते जाना है
Best Hindi shayari on Life
नींद
में सपने वही देखा करते है ,
आँखे जिनके ख्वाबो को पूरा करने के लिए –
खुली ना करती है
आज से कल को वही देखा करते है ,
जो आज में जीने के लिए –
खुद को मजबूर समझा करते है
मुसीबते तो आती जाती रहती है ,
जो रहते है हिम्मतो के भरोसे –
वहा ना जिंदगी खेल खिलाती है
ये भी पढ़े : Life Positive thoughts in Hindi
Shayari in Hindi
रब
का दिया कभी कम ना होता है ,
चोट लगने के बाद –
पास हमारे ही मरहम ना होता है
*
जितनी ऊँचाई पर बुलंदिया रहती है ,
उससे ऊंचा तुम्हे उठ जाना है
इरादे जितने पक्के हुआ करते है ,
उतना नाकामियों को झुक जाना है
**
रास्ते कभी अजनबी ना होते है ,
हम ही दोस्ती उनसे चलकर ना बना पाते है
Best Hindi motivational Shayari
जो मेहनत से दूर हो जाते है ,
उनके करीब ना मंजिले हो पाती है
मोड़ अगर आये तो रुक जाना सही नहीं है ,
जो सहारे खुद के रहा करते है –
उन्हें ज़माने के सहारो पे भरोसा नहीं है
लड़कर ज़ज्बातो से , हाथ से ना खुशिया छूटती है
जो मन में खुशिया सजाये रखते है , मुश्किलों में भी
कभी ना –
जिंदगी रूठती है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Best Motivational Hindi Shayari
वक़्त की एक अच्छी आदत होती है ,
एक अध्यापक से ज्यादा –
इन्सान को वही सिखाया करता है
गुज़रे जो अच्छे पल , फिर कभी लौटकर ना आएँगे
इसलिए आज को जी लो , ना जाने वक़्त के पड़ाव क्या रंग
लाएँगे
मन जिनका साफ़ रहा करता है ,
उन्हें ना नजर कोई –
जमाने में गंदगी आया करती है
मुसीबते खुद ब खुद खत्म हो जाती है ,
जब होठो पे शुरुआत मुस्कुराहटो की हो जाती है
जीवन है कि जीने के लिए मिलता है ,
हमारी ही जिंदगी भरोसे ख्वाहिशो के हो जाती है
हिंदी शायरी दो लाइन
कभी
खुशियों की महफिले ,
तो कभी मुश्किलें हाथ लगा करती है
जहा कमी मेहनत की रहा करती है ,
वही उदास किस्मत रहा करती है
लाख ठोकरे खाकर भी ,
जो चला करते है
उनके उमीदो के सूरज से ही ,
उदासियो के अँधेरे ढला करते है
जिंदगी जितनी गहराई से जी जाती है ,
उतना ही मुसीबते कमजोर पड़ती जाती है
ये भी पढ़े : Umeed Shayari
Best Hindi shayari Motivational
कोशिशो
की कई राते लगा करती है ,
तब जाके उजाले कामयाबी के मिला करते है
कुछ तो हौसला बनाये रखना पड़ता है जनाब ,
वरना दलदल में कमल कहा खिला करते है
सुख से जो गुज़र जाये , बस वही जिंदगी है
कदम जो चलते जाये , बस वही किस्मत बनी है
Best Hindi Shayari Lines
कभी
चलाता है जीवन , कभी थकाया करता है
कभी रुलाता है जीवन ,कभी मुस्कुराया करता है
दर्द की आदत अगर , दर्द देने की है
तो फितरत आपकी क्यू ना , मुस्कुरा देने की है
ये भी पढ़े : Khuda Shayari
Best Hindi shayari 2 Line
चमकना
अगर चाँद सी रौशनी सा है ,
तो दोस्ताना अंधेरो से करना है
नसीब में चाहे जितने ही कष्ट आये ,
बिना डरे उन्हें पार करना है
रोज़ रोज़ चलने का हुनर बनाये रखिये ,
क्यूंकि काम जिंदगी का –
अडंगी ही लगाते रहना है
किनारों पे पहुचकर , कभी दरिया पार ना होता है
जिन्हें जीना आज में आता है , उन्हें कहा कल का
इंतजार होता है
Best Shayari
सुख बस उनके ही हाथ से छूटा करता है ,
जिनकी पकड़ दुखो पे ज्यादा ही रहा करती है
चुभन काँटों की उन्हें ही तडपाती है ,
महक फूलो की जिन्हें परेशान किया करती है
इरादे हो अगर बुलंद, रास्ते अपने आप बन जाते है
वो जो रहते है खुद के भरोसे, वो कहा धोखा जमाने से
खाते है
आसमान भी बस उनके लिए दूर रहा करता है ,
जिन्हें सहारा अपने पंखो का ना मिला करता है
ये भी पढ़े : Khushi Shayari
Best Hindi Shayari
टूटे
जो हौसले , बिखर है कि जिंदगी जाएगी
छूटे जो जीने के फैसले ,सामने ना जिंदगी नजर आएगी
मत पूछो कि जीवन से क्या मिला है ,
जहा हौसले जीने वाले है –
वहा सायो में भी उजाला मिला है
जिंदगी हमे बहुत कुछ दिया करती है ,
हमे ही याद वही रहता है –
जो हमे मिलता नहीं
Best Hindi shayari on Life
दिल
में जब तक जीने की उमंग ना रहेगी ,
ज़ाहिर है महज़ दिल की धडकन से –
खुशिया ना मिल्स सकेगी
शब्दों की मोहर कुछ ऐसी लगनी चाहिए ,
कि रिश्ते की वसीयत सामने वाले के नाम हो जाये
वक्त बदलने का क्यू तुम इंतजार करते हो,
जिस वक़्त में फिलहाल जीवन है –
क्यू ना उस वक़्त से प्यार करते हो
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Shayari in Hindi
दर्द
भी वहा दवा बन जाता है ,
जहा जीवन उदासियो की बजाय –
उमंगो से जीया जाता है
सफर जिंदगी का करने से ही आता है ,
जो साथी खुद का रहा करता है –
वो किसी भी हाल में खुद को अकेला ना पाता है
एक तुम हो , जिन्हें जिंदगी जीनी नही आती
और एक वो है , जहा कुछ नहीं है
मगर शौक जीने का भरपूर रखा करते है
Best Hindi motivational Shayari
उम्मीद
जिंदगी की वो कलम है ,
जिसे खुशियों की किताब लिखना –
बड़े अच्छे से आता है
दिल भरके जीने वाले ,
तो हजारो मिल जाएँगे
मगर जो दिल करके जीए ,
कमी उसकी ही तादाद में रहेगी
जीने के लिए कभी उम्र कम ना पडती है ,
हमारी ही ना जीने की आदते ही –
देरी से जीना शुरू किया करती है
ये भी पढ़े : Morning Thoughts in Hindi
Best Motivational Hindi Shayari
खुशियों
का अपना कोई वजन ना होता है ,
हम ही खामखा इच्छाओ से तोल –
उसे भारी कर दिया करते है
जितना हम अगर मगर में रहते है ,
उतना चलने के लिए रास्ते –
नज़रंदाज़ रहते है
आंधिया किस्मत की उन्हें ही तडपाती है ,
मेहनत जिनकी वजनदार ना रह पाती है
हिंदी शायरी दो लाइन
रुको
तो मुश्किलें नजर आती है ,
आगे बढो तो जिंदगी है
धूप उन्हें कहा चुभा करती है ,
जिन्होंने दोस्ती पसीनो से की है
राह मेहनत की , उन्हें ही कमजोर करती है
ज़रा सी हार , जिनके चारो ओर शोर करती है
जहा ख्वाहिशे नहीं होती ,
बस वही खुशिया नजर आती है
जहा मुस्कुराहटे नहीं होती,
बस वही कमिया नजर आती है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational Quotes in Hindi
Best Hindi shayari Motivational
मुसीबते
हर किसी को तराशने के लिए आती है ,
हमे आपको लगता है कि –
कुरेदने ज़ख्मो को आती है
ना कम देता है जीवन ,
ना किसी को ज्यादा मिला करता है
जिसने जितना कर्म किया होता है ,
बस उतने ही हिसाब का मिला होता है
जो होता है अच्छे के लिए होता है ,
तू ज्यादा के चककर में –
क्यू कम में रोता है
Best Hindi Shayari Lines
पत्थर
भी वहा फूल हो जाते है ,
जहा मुश्किलों में जीने के उसूल हो जाते है
बड़े अजीब रंग की जिंदगी है साहब ,
कभी धूप तो कभी छाव लाती है
ये वक़्त के दस्तूर कुछ ऐसे ही होते है ,
कभी मरहम तो कभी घाव ले आते है
ये जो मन की जंजीर होती है ,
यही इन्सान के कदमो को –
आगे बढने से रोका करती है
ये भी पढ़े : Life Positive thoughts in Hindi
Best Hindi shayari 2 Line
आंधिया
चाहे कितनी ही आये ,
हौसलों को अपने बसाए रखना
आँखे चाहे कितनी गीली हुआ करे ,
होठो पे अपनी हंसी बरकरार रखना
सोचकर ही अगर जिंदगी निकलती रहेगी ,
ज़ाहिर है जीने में मुश्किलें बढती ही रहेंगी
जहा फ़िज़ूल की हसरते है , बस वही मुसीबते है
जहा जीने का शौक है , बस वही खुशिया हर रोज़ है
Best Shayari
अपनाकर
मेहनत को ही , जुदा हार होती है
जहा बस खुश रहने का शौक है , वहा ना कोई दरकार होती
है
खुशिया गुलाब की तरह होती है ,
जब तक कांटा मुश्किलों का ना चुभाती है –
कहा फिर खिला करती है
उलझकर जो सुलझ जाते है ,
उनपर ना बुरे वक़्त की गांठे लगा करती है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Best Hindi Shayari
जो
हसने के बहाने ढूंढा करते है ,
वो कहा दुखो की गलियों से गुमराह हुआ करते है
संग तेरे धरती , संग तेरे आसमान है
जीवन इतना भी मुश्किल नहीं –
जितना हो रही तेरी हिम्मते बेजान है
अंदर ही जब जमाना रहेगा ,
ज़ाहिर है सुहाना सफर भी –
मुश्किल रहेगा
Best Hindi shayari on Life
कमी
बस हमारे अंदर जीने के ज़ज्बे की होती है ,
बाकी जीवन जो हमे देता है –
वो बखूबी होता है
कल क्या हुआ क्यू सोचे जा रहे हो ,
हो आज क्या सकता है –
ख्याल ना इसका कर पा रहे हो
वो मन का आइना कैसा ,
जहा नजर खुद का अक्स ना आता हो
वो जीवन कैसा ,
जहा सांसे तो है – मगर जीना ना आता हो
ये भी पढ़े : Umeed Shayari
Shayari in Hindi
जिंदगी
आज से कल में नहीं ,
कल से आज में हुआ करती हैं
जहा ललक जीने की ना होती है ,
वही खुशिया नज़रंदाज़ हुआ करती है
मंजिले बस वही नजर आया करती है ,
जहा ओझल इरादे ना होते है
जिंदगी का अक्स वही दिखा करता है ,
जहा खुद से मिलने के वादे होते है
संघर्ष
की एक ख़ास आदत होती है ,
कोयले से हीरा बनाना –
इसकी फितरत होती है
किस्मत की किताब को पढ़ते जाओगे ,
देखना पन्ने कामयाबी के कभी खाली नहीं रहेंगे
हवाओ को अगर रुख बदलना आता है ,
तो उसी दिशा में चलना आपको क्यू ना आता है
Best Motivational Hindi Shayari
कदम
उस तरफ बढाते रहिये ,
जिस तरफ नजर मंजिले आ रही है
कमी बस हिम्मतो की हो जाती है ,
तभी तो देखो सामने मुश्किले आ रही है
मन के हाथ ना होते है ,
फिर भी जमाने को कसके पकड़ लेता है
और समय के देखो पाँव ना होते है ,
फिर भी हर किसी से तेज़ चल लेता है
ख्वाहिशो के सफर में , खुशिया पीछे छूट जाती है
जो कल कल किया करते है ,उनकी आज की जिंदगी रूठ जाती
है
हिंदी शायरी दो लाइन
Best Hindi shayari Motivational
खुद
से जीतने का वादा रखना है ,
ना तुलना खुद की औरो से किया करना है
दर्द को भी दर्द होता है ,
जब तू मुस्कुरा देता है
वहा तकलीफे भी मात खा जाती है ,
जब तू हौसलों को हथियार बना लेता है
जिनके कन्धो पे ज़िम्मेदारी रहा करती है ,
उनके पाँव ना कभी थका करते है
जो रहते है अपने हवाले ,
कोई और ना उनके सहारे बना करते है
ये भी पढ़े : Khushi Shayari
Best Hindi Shayari Lines
किरदार
अपना ख़ुशी से निभाना सीख जाओगे ,
देखना खिलाडी रंगमंच का ,आपसे बेहतरीन कोई ना हो
पाएगा
कभी ना खत्म होने वाली ,
खुशियो की दास्तान है
जहा हिम्मते है साथ में ,
वहा जिंदगी बेहद आसान है
Best Hindi shayari 2 Line
ये
मन के विचार ही ,वजन जीवन का बढाते है
ये ना जीने की ललक ही , मुश्किल जीवन को कर जाते है
रब जो करता है , सही करता है
जिस रब ने जिंदगी दी है –
फैसलों पे उसके तू क्यू ऊँगली करता है
इच्छाओ के सुलगने से , रौशनी जिंदगी में आ जाती है
और भक्ति को मन में बसाने से , थकान मन की मिट जाती
है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Best Shayari
जहा
जीने के बहाने होते है ,
वहा पतझड़ भी बसंत सा –खिलखिलाने लगता है
और जहा ना जीने की चाह होती है ,
वहा समा खुशियों का भी दूर जाने लगता है
जरा ज़रा सी बात पे तकरार करते है ,
सांसो की मौजूदगी में भी ये लोग-
ना जीवन से प्यार करते है
परवाह जितना परिणामो की होती रहेगी ,
उतना ही कमी कोशिशो में रहती रहेगी
जहा दर्द भी मुस्कुराने लगते है ,
वही बहाने जीने के मिला करते है
जो सख्त अंदर से हुआ करते है ,
वही काँटों के बीच गुलाब खिला करते है
Best Hindi Shayari
दिल
जब तक ज़माने में लगता रहेगा ,
ज़ाहिर है खुलकर जीने से परहेज़ करता रहेगा
मन जितना ज़माने से बंधा रहा करता है ,
उतना जिंदगी को खुलकर जीने से –
परहेज़ किया करता है
लिखने के लिए हौसलों की कलम होनी चाहिए ,
बाकि कामयाबी से किताब भरना –
कोई मुश्किल काम नहीं
Best Hindi shayari on Life
थोड़ी
सख्ती मिजाज़ में ले आइये ,
यू वक़्त के झोंको से –
ना हल्के पड़ जाइये
उड़ने के लिए पंख , और चलने के लिए इरादे साथ होने
चाहिए
किस्मत चाहे कितनी ही नाराज़ क्यू ना करे –
बरकरार हमेशा मेहनत का साथ होना चाहिए
मुस्कुराइए जिंदगी बड़ी हसीन है ,
वहा चलना जारी है –
जिन्हें खुदपर यकीन है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
Shayari in Hindi
मन
से जितना महकते जाओगे ,
उतना ही गमो के काँटों से चुभने से बचे रहोगे
खाली ही जब तिजोरी हौसलों की हो जाएगी ,
ज़ाहिर है कमी जिंदगी में खुशियों की हो जाएगी
ठोकर को भी वहा ठोकर लग जाती है ,
जहा कदम मुश्किल वक़्त में भी आगे बढ़ जाते है
Best Motivational Hindi Shayari
नादान थे जब जिंदगी के मजे लेते थे ,
जबसे समझदार हुए है –
तबसे जिंदगी मजे ले रही है
मन ही जब अंदर से हल्का हो जाएगा ,
ज़ाहिर है वक़्त का भी फिर बोझ ना पड़ पाएगा
रास्ते कहा कभी खत्म होते है ,
हम ही है जो चलना छोड़ देते है
थक गये पैर , मगर सफर अभी जारी है
आज कांटे है राह में , कल फूलो की बारी है
जो सिर्फ सोना जानते है ,
उनका सूरज ना कामयाबी लाया करता है
जिनके कदम चलकर रुक जाते है ,
उनका वक़्त ना कोई परिणाम लाया करता है
हिंदी शायरी दो लाइन
जहा हौसले खो जाते है ,
वहा जिंदगी और सफलता –
कही भी नजर ना आया करती है
कदम से जो कदम मिलाकर चला करते है ,
उनके ही डूबते सूरज के सवेरे निकला करते है
ये भी पढ़े : Zindagi ka Safar Shayari
ज्यादा की तलाश में निकलना अच्छा है ,
मगर भटकना कम से सही नहीं रहता है
जिद कुछ करने की होनी चाहिए ,
हार हो या जीत यारी हर किसी से होनी चाहिए
ये जो गमो के पहाड़ होते है ,
ज़ज्बो की चढाई से ही –
फासले इनके तय होते है
मन में जब महक बढ़ जाती है ,
जीवन है कि अपने आप गुलदस्ता बन जाता है
जो चमकना जानता है ,
वो ना वक़्त के अंधेरो से – शिकवा किया करता है
जो बेफिक्र आज में चला करता है ,
वो कल से बेफिक्र रहा करता है
वो जिंदगी ही क्या , जो छाव छाव चली हो
ज़ाहिर है वहा उदासिया है, जहा किरण धूप की ना निकली
हो
कदम कदम पर जिंदगी थकाएगी ,
मगर मुट्ठी में उसके खुशिया होंगी –
हंसती जो जिंदगी से हाथ मिलाएगी