ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Zindagi ka Safar Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Zindagi ka Safar Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Zindagi ka Safar Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
zindagi ka safar shayari | zindagi ka safar shayari hindi
जहा
बोलबाला हिम्मतों का होता है,
वहां
खामोश मुश्किले हो ही जाती है
**
उदास
करना अगर ज़िन्दगी की आदत होती है,
तो
साहब मुस्कुराना आप अपनी आदत कयु ना बना लेते है
**
जो
मन का माहौल अच्छा होता है,
उसे
जीवन के मौसम का कहा
फर्क
पड़ा करता है
**
हम
खुद के खिलाफ हो जाते है,
तभी
ज़माने के साथ को चाहा करते है
जिंदगी एक सफर status | अकेला सफर शायरी
क्या उजाले क्या अंधेरे है,
ये
ज़िन्दगी के हालात कभी तेरे
तो
कभी मेरे है
**
जब बुझ अंदर की मशाले जाती है,
तभी
अंधेरा बाहर हो जाता है
**
ये
जो हमारे मन के भाव होते है,
यही
तो हमारी खुशियो पे घाव होते है
**
हम
ढूंढने वाले हाथ नही बढ़ाते है,
तभी
हमारी खुशिया कही पीछे हट जाती है
सफर शायरी दो लाइन | Zsafar shayari in hindi
जरा
सी हार हमारे हाथ मे क्या आ जाती है,
हम
मेहनत को ही झटक दिया करते है
जो दिल अच्छा है
उसके
लिए कुछ बुरा नही है,
जो
दिल का ही बुरा है
उसे
कुछ अच्छा दिखता नही है
हम
इतना दूर का सोच लेते है,
कि
खुशिया हमारे बारे में सोचना ही बन्द कर देती है
पाव
जब रास्तो के आगे चलते है
जीत
को पीछे ना रहने देते है
safar quotes in hindi | जिंदगी का सफर शायरी
मन जो ईश्वर में लगता है,
वो
तंग होना बंद हो जाता है
**
बीमार
करना ज़िन्दगि के हाथ मे होता है,
इलाज
करना आपके और हमारे भरोसे होता है
**
हँसना
भी सिखाती है ज़िन्दगि
रोना
भी सिखाती है,
कभी
मुश्किलों की बनाती है ज़िन्दगी
तो
कभी गमो की होना सिखाती है
**
हम
तंग खुद से हो जाते है,
इल्ज़ाम
ज़िन्दगि पे लगा जाते है
zindagi ka aakhri safar shayari | motivational quotes zindagi ka safar shayari
भोली भाली सी ज़िन्दगी हुआ करती है,
चालाकियां
तो तेरे मन की हुआ करती है
जब
धक्के हिम्मतों के लगते है,
मुसीबतों
के दलदल से हम निकल आया करते है
अगर
हम ज़िन्दगी से मिलने पे शुक्रिया ना करते है,
तो
ज़िन्दग़ी के ले लेने पर शिकवा किस बात का करते है
जहा
जीने की चाह हुआ करती है,
साहब
वही ज़िन्दगि हुआ करती है
whatsapp zindagi ka safar shayari | zindagi ka aakhri safar shayari |motivation shayari on zindagi ka safar
मगर
इंसान ये समझने में देर ज़रूर लगा देता है
**
जो
आज को हकदारी से ना जीते है,
वही
कल की किश्त भरा करते है
**
कदम
जो रास्ते पकड़ लेते है,
वो
हाथों से हार जीत दोनों छुड़ा दिया करते है
**
बीते
कल में जब मन रहेगा,
ज़ाहिर
है तुम्हारा आज बेचैन रहेगा
सफर शायरी दो लाइन | सफर ए-जिंदगी
जो
कोशिशो के बाद का परिणाम देखा करते है,
साहब
वही तो कोशिशें करना छोड़ दिया करते है
*
कल
को हम जितना तांक पे रख देते है ,
उतना
हमारा आज आंच से बचा रहता है
**
तकलीफ
ज़िंदगी ना देती है ,
तसल्ली
हमे ही ना होती है
**
मन
जो भक्ति से सींचा जाता है ,
उसपर
ही खुशियों का खेत लहलहाता है
**
हलचल
ज़िंदगी की चलती रहती है ,
परिस्थतिया
क्यू तेरे कदमो की रुकावट बनती है
zindagi ke safar ki shayari | zindagi ka safar shayari
ये ज़िंदगी की किताब हमारी है ,
फिर
इसे पढने की
क्यू
किसी और की ज़िम्मेमदारी है
**
अम्बर
इतना ऊंचा भी नहीं है ,
हौसला
तेरा ही समंदर नहीं है
**
जो
आज से भागते है ,
उनका
कल उनके पीछे भागता है
**
ना
कल की ना परसो की कहानी होती है ,
ये
ज़िंदगी बस इस पल की दास्तान होती है
**
कल
का हालचाल वही लिया करते है ,
जिन्हे
नाराज़ अपना आज करना होता है
सफर ए-जिंदगी | जिंदगी एक सफर है सुहाना शायरी
रब
में सब है ,
और
साहब सब ही रब है
**
ये
जीवन देने में देर ना लगाता है ,
हमारी
ही ख्वाहिशो का बोझ हर दिन बढ़ता जाता है
**
मन
जो सुलझा ना रहता है ,
वही
खुशियों से सुलह ना कर पाता है
**
खुद
से की उम्मीद खुशियों की निशानी होती है ,
मगर
दूसरो से की उम्मीद
दर्दो
की खुर्चन होती है
सफर शायरी दो लाइन | Zsafar shayari in hindi
सफर ए-जिंदगी| जिंदगी एक सफर है सुहाना शायरी
आग जैसे जहा हौसले होते है ,
वहा
मुश्किलें जलकर ख़ाक हो जाया करती है
हम
जितना तक़लीफो को सोचते है ,
उतना
ज़िंदगी हमारे बारे में ना सोचती है
ख्वाब
जब आँखों में रहा करते है ,
आँखों
की नमी को चुरा लिया करते है
जो
अपने सहारे खड़े है ,
उन्हें
कौन गिरा पाएगा
जहा
उजाले सांसो में बस्ते है
वहा
अँधेरा भी क्या बिगाड़ पाएगा
जिंदगी एक सफर status | जिंदगी का सच शायरी
बुरा
वक़्त मेहमान होता ,है
जानते
हुए भी इंसान अनजान होता है
**
जो
कल के होना नहीं जानते है ,
वो
अपने आज के होना नहीं जानते है
**
सिरहाने
जब ज़माने के ख्याल रहते है ,
वो
कहा खुशियों की सुबह होने दिया करते है
**
जब
मर्ज़ी खुद पर चला करती है ,
ज़िंदगी
की स्थिति भी हमे
उदास
ना कर पाया करती है
whatsapp zindagi ka safar shayari |zindagi ka aakhri safar shayari
घूँट
आप यहाँ मेहनत का लगाओगे ,
प्यास
बुझ जीत की जाएगी
**
जीवन
वहा नहीं जहा सांसे है ,
जीवन
वहा है जहा जीने की चाह है
**
सफर
जो आज का करता है ,
वो
कहा अपने कल में कदम रखता है
**
दर्द
को दर्द होता है
जब
हम मुस्कुरा देते है ,
मुसीबते
धारधार हो जाती है
जब
हम हथियार हिम्मतों का चला देते है
सफर शायरी दो लाइन| सफर ए-जिंदगी
जो
नाराज़ खुदसे रहते है ,
उनके
ही शिकवे ज़िंदगी से बने रहते है
**
जिन्हे
ठोकरों से गिला ना होता है ,
वो
चला ना दौड़ा करते है
**
हौसले
जो सख्त हुआ करते है ,
वही
हमारी ज़िंदगी को नरम बनाया करते है
**
एक
के बाद एक हमे ज़िंदगी का लेना तो दिख जाता है ,
उसने
कितना दिया ये कोई ना देख पाता है
zindagi ke safar ki shayari | zindagi ka safar shayari
मोहब्बत
जो खुद से कर लिया करते है ,
उन्हें
कहा ज़िंदगी की नफरत रुलाया करती है
**
कभी
उठाती है ज़िंदगी
कभी
गिराया करती है ,
कभी
बेहद रुलाती है
तो
कभी मुस्कुराया करती है
**
हर
जगह भगवान है ,
ढूंढने
वाला फिर भी परेशान है
**
भूलने
की बीमार बड़ी लाजवाब होती है ,
ये
हमारे जीने पर सवाल ना खड़ा करती है
सफर ए-जिंदगी | जिंदगी एक सफर है सुहाना शायरी
कोशिशे
जब कड़ी की जाती है ,
कामयाबी
एक दिन खड़ी हो ही जाती है
जब
मेहनत हार जाती है ,
बस
तभी जीत हार में बदल जाती है
हम
ज़िंदगी से जितना माँगा करते है ,
वो
उतना देने में हाथ पीछे कर लिया करती है
खुशिया
हमारी है दस्तखत किसी और का मांगती है ,
ये
ज़िंदगी हमारी है
ये
जो वक़्त की किताब हुआ करती है ,
यही हमारे अच्छे बुरे का हिसाब लिखा करती है
जिंदगी एक सफर status | जिंदगी का सच शायरी
![]() |
भटककर
जो ज़िंदगी मिला करती है ,
वो
कहा दोबारा खुशिया भटकाया करती है
**
जो
अपना चलना तय कर लेते है ,
वहा
रास्ते और जीत दोनों पक्की हो जाती है
**
जो
अपने साये से ही डर जाते है ,
उन्हें
ही ज़िंदगी के अँधेरे और डराते है
**
जुड़
जो भगवान से जाता है ,
उसकी
हसी कभी टूटा ना करती है
**
वफ़ा
हम खुद से ना किया करते है ,
तभी
धोखा ज़माने से मिल जाता है
whatsapp zindagi ka safar shayari |zindagi ka aakhri safar shayari
जहा
जीत की तैयारी ना हुआ करती है ,
वहीं
इम्तिहान भारी पड़ा करते है
**
हस्ती
है ज़िंदगी जब हम हस्ते है ,
आंसू
वो भी बहाती है
जब
रोया हम करते है
**
जो
जीतने के लिए बनते है ,
वो
कहा साहब हार से डरा करते है
**
चाहत
ऊँचाई की अच्छी है ,
मगर
कदम ज़मीन से छोड़ देना गलत है
**
धूप
का साया हर किसी पे पड़ता है ,
कोई
और पक्का बन जाता है
तो
कोई पिघल जाता है
सफर शायरी दो लाइन | सफर ए-जिंदगी
ज़माना
बस उड़ान देखता है ,
आप
कितनी बार गिरे
इससे
उसको क्या फ़र्क पड़ता है
**
गहरे
जब मन के विचार होते है ,
अंधकार
सारे डूब जाया करते है
*
ज़माने
के बीच में रहना है ,
मगर
मन को बीच में से निकाल के रहना है
**
खुद
को ऐसे सम्भालो कि
कोई
गिरा ना पाए
आंधी
हो या तूफ़ान
आपके
हौसलों का दीया कोई बुझा ना पाए
जिंदगी एक सफर status | अकेला सफर शायरी
zindagi ke safar ki shayari | zindagi ka safar shayari
गाठे
जो मन की होती है,
यही
हमारी ज़िंदगी को सुलझने ना दिया करती है
**
फूंक
जब हौसलों की लगती है ,
मुश्किलें
कहा हमे खाक कर पाया करती है
**
जो
अपने मन के कैदी हो जाते है ,
वही
अपनी ज़िंदगी में फसकर रह जाते है
*
कल
की याद आज पे भारी होती है ,
रास्ते
वही रुकावट लाते है
जहा
कदमो से ना यारी होती है
सफर ए-जिंदगी | जिंदगी एक सफर है सुहाना शायरी
भरोसे
जो ख़ुद के ना रहते है ,
वही
धोखा ज़माने से खाया करते है
**
बुरा
वक़्त चाहे कितनी ही पटखनी दे ,
आप
चैन से चलना सीख ले
**
ये
मत देखो कि
ज़िंदगी
कैसी है ,
ये
सोचो कि
आप
कैसे हो
**
किसी
का क्या जाता है ,
ये
जीवन तेरा है
जिंदगी एक सफर status |जिंदगी का सच शायरी
जो
खुदा का हो जाता है ,
वो
बुलावा खुशियों को दे जाता है
**
ख्वाब
महंगे ना होते है ,
आपकी
कोशिशे ही सस्ती हुआ करती है
**
जो
कल के हवाले रहा करते है,
उनका
ही आज बेहाल रहा करता है
**
कभी
थकाती है ज़िंदगी
कभी
चलाया करती है ,
कभी
काटे चुभाती है
तो
कभी फूल खिलाया करती है
whatsapp zindagi ka safar shayari | zindagi ka aakhri safar shayari
तकलीफ
4 दिन की होती है ,
इंसान
ही है कि
सोच
सोच से उसकी उम्र बढ़ा लेता है
*
जब
वक़्त की मार पड़ती है ,
तभी
हमारा मन और दुरुस्त हुआ करता है
**
जो
अपनी ज़िंदगी का हालचाल लेते है ,
उन्हें
दूसरो की ज़िंदगी में झाँकने की ज़रूरत ना रहती है
**
रंग
खुशियो के जब तक बिखरेंगे नहीं ,
आपकी
ज़िंदगी की तस्वीर बनेंगी भी नहीं
सफर शायरी दो लाइन | सफर ए-जिंदगी
हम सब अपने बनाये हुए पिंजरे में ही कैद हो जाते
है ,
तभी
ज़िंदगी उड ना पाया करती है
***
खुदा
हर वक़्त तेरी रखवाली कर रहा है ,
तू
ही है जो उसपर शक कर रहा है
**
अंतर
जिसका कमज़ोर है ,
उसके
ही अंदर ज़माने का शोर है
**
हिम्मतों
की जब धमकी लगती है
मुसीबते
डर जाया करती है
जब
जीने की चाह बसा करती है
ख्वाहिशे
बेघर हो जाया करती है
**
बस
में जब हमारे कुछ ना रहे ,
तो
बेबस होना हल नहीं है
जो
कोशिशो से खुद को बांधते नहीं है
वही
अपनी ज़िंदगी में सफल नहीं है
**
जब
हम आईने खुद के हो जाते है ,
हमे
पहचान ज़माने से करने की ज़रूरत महसूस ना होती है
zindagi ke safar ki shayari |zindagi ka safar shayari
ज़िंदगी
मजबूर भी करती है
मजबूत
भी करती है ,
साथ
भी देती है
और
खिलाफ भी हुआ करती है
**
शाम
से सुबह, सुबह से शाम हो जाती है
फिर
भी हमारे पास जीने का इंतज़ाम ना रहता है
**
जो
जीने के लिए 2 बार सोचते है ,
उनसे
ही अपनी एक ज़िंदगी जी नहीं जाती है
**
मन
जो हरा भरा रहता है ,
उसे
कहा जीवन पतझड़ लगा करता है
सफर शायरी दो लाइन | Zsafar shayari in hindi
सफर ए-जिंदगी | जिंदगी एक सफर है सुहाना शायरी
रास्ते
इतने लम्बे ना होते है ,
कदम
हमारे ही छोटे होते है
**
जिन कदमो में जान ना होती है ,
उन्हें
ही रास्ते बोझ लगा करते है
**
जो
हर हाल में सब्र करना जानते है ,
उन्हें
कोई भी वक़्त बेहाल ना कर पाता है
**
माना
की हम नसीब का लिखा मिटा तो ना सकते है,
मगर
कुछ नया लिखने के लिए
कलम
तो चला सकते है
जिंदगी एक सफर status |जिंदगी का सच शायरी
हमे
मतलब अन्जामो से रहता है ,
तभी
हम कोशिशों को गैर दिया करते है
**
जो
जितना ज़ज़्बाती होता है ,
वो
उतना ही ज़्यादा दुखी रहता है
**
स्थिर
जो मन रहता है ,
स्थित
वहा खुशिया रहती है
**
साथ
जिनके ऊपरवाला है ,
वो
किस्मत से भी ज़्यादा
किस्मतवाला
है
whatsapp zindagi ka safar shayari |zindagi ka aakhri safar shayari
हतोड़े
ज़िंदगी के जब तक लगेंगे नहीं ,
आपको
फूल से लोहा करेने भी नहीं
**
बातचीत
जहा खुदा से जारी रहती है ,
वहा
कहा भारी खुदा की यारी रहती है
**
राहे
सबके सामने होती है ,
किसी
के कदम दौड़ रहे होते है
तो
किसी के चलने की सोच रहे होते है
**
इंसान
के जन्म लेने का फायदा क्या है ,
जब
इंसानियत ही मरे जा रही है
सफर शायरी दो लाइन | सफर ए-जिंदगी
जिसके
दिल और दिमाग एक रास्ते में जाते है ,
उनके
पाँव का काटा भी फूल बन जाया करता है
**
जो
दलदल में फसा ना करते है ,
वही
कमल बन निकला करते है
**
जिस
मन में संतोष ना होता है ,
वही
जीवन इच्छाए ज़्यादा किया करता है
**
ज़रा
सी ज़िंदगी ठोकर क्या दे जाती है ,
इंसान
अपने कदमो का होना बंद कर देता है
**
तक़दीर
सबके पास होती है,
किसी
की चमक रही होती है
तो
किसी की धूल खा रही होती है
**
कल
से नज़र हटाओगे तभी आज दिखाई देगा ,
कान
जितने पक्के रखोगे
उतना
खुद का सुनाई देगा
सफर शायरी दो लाइन | Zsafar shayari in hindi
हम
बाहर की बेचैनी में सुकून ढूंढते है ,
तभी
अंदर के सुकून को बेचैनी से भर देते है
**
उलझे
जो कदम ज़माने से रहते है ,
वही
मुकाम से अनजाने रहते है
**
जिसे
मुश्किलों ने चुना होगा ,
उसे
साहब हिम्मतों ने भी चुना होगा
*
दलदल
भी देती है ज़िंदगी रास्ता भी बनाती है ,
कभी
खिलौना करती है तो कभी
खिलाड़ी
बनाती है
उम्मीद करते है कि आपको Zindagi ka Safar Shayari का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Zindagi ka Safar Shayari पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Zindagi ka Safar Shayari की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Zindagi ka Safar Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts