ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Safalta Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Safalta Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Safalta Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
safalta shayari | mehnat safalta shayari
वक़्त
के सितम तो चलते रहते है ,
आप
मुस्कुराने से क्यू डरते रहते है
वसीयत
जो मन की हुआ करती है ,
वो
आपको दौलतमंद कर दिया करती है
ज़िंदगी
जो खुदके भरोसे जी जाती है ,
वहा
खुशिया दगा ना दिया करती है
मन
जितना स्थिर रहता है ,
खुशिया
भी फिर भटका ना करती है
वक़्त
जादूगर सा होता है,
कब
ज़िंदगी को बदल दे कौन कह सकता है
safalta shayari 2 line |safalta ke upar shayari
हुनर
जो तराशा जाता है ,
वो
इंसान को कोयले से हीरा कर देता है
*
ज़िंदगी
जीनी आसान है ,
चेहरे
पे जिसके मुस्कान है
**
तसल्लीया
जब खुद की लगती है ,
तब
जाके तक़लीफ़े मिटा करती है
*8
सांसो
से ज़िंदा तो हर कोई हुआ करता है ,
मगर
जीता वही है जिसमे जीने का हौसला हुआ करता है
**
ज़माने
से आँख उतनी ही मिलानी है ,
कि
आँख ज़िंदगी से चुरानी ना पड़े
safalta shayari in hindi |safalta shayari in hindi 2 line
मन
की ज़मीन जब पक्की हुआ करती है ,
ज़िंदगी
आसमान में उड़ा करती है
**
ये
जो हमारे मन के विचार हुआ करते है ,
इससे
ही हमारी ज़िंदगी बनती बिगड़ती रहा करती है
**
जो
खुद का हाथ ना पकड़ा करते है ,
वही
ज़माने के साथ के मोहताज़ रहा करते है
**
तुम
उगो ऐसे कि सूरज से आँख मिला सको ,
और
ढल ऐसे जाओ कि चाँद नाराज़ ना हो सके
*
मन
की जो ये गंदगी हुआ करती है ,
इससे
ही हमारी ज़िंदगी में ना ज़िंदगी हुआ करती है
सफलता की शायरी in hindi | सफलता शायरी हिंदी
खुद
से मिलते जुलते रहोगे ,
देखना
खुशिया भी आपसे बिछड़ ना पाएंगी
**
इरादों
की जो ये सस्तिया हुआ करती है ,
यही
तुम्हारी जीत को सुला दिया करती है
**
जो
खुद से बना करते है ,
उन्हें
कहा फिर कोई बिगाड़ पाता है
**
हर
कोई जीतने के लिए बना है ,
बस
हर किसी को मालूम ना हुआ करता है
**
वक़्त
के फैसले जब मंज़ूर हो जाएंगे ,
फिर
आपको जीने के लिए मजबूर ना कर पाएंगे
safalta shayari hindi me 2 line | safalta shayari hindi me likha hua
safalta शायरी हिंदी में |safalta शायरी हिंदी में लिखी हुई
ना
दिन देखता है ना रात देखता है ,
मुसाफिर
कहा चलने के लिए
कोई
वक़्त देखता है
**
वक़्त
का तापमान इतना भी ना बढ़ा करता है ,
कि
आपके हौसले ही पिघल जाते है
**
हार
से लड़कर ही तो जीत आती है ,
कोशिशों
की कलम चलाने से ही
तो
कामयाबी की कहानी बनती जाती है
**
अंधेरो
में भी जो रौशनी देख लेते है ,
उन
जैसा नज़र का पारखी कहा हुआ करता है
**
सुबह
से लेके शाम हो जाती है ,
फिर
भी इंसान जो है कि
ज़िंदगी
जीनी ना आती है
जीत सफलता शायरी |safalta motivational shayari
जिन्हे
वास्ता सफलता से रखना होता है ,
वो
ज़्यादा नाता नींद से ना रखा करते है
**
उड़ने
के लिए सारा आसमान है ,
फिर
भी इंसान पंख फ़ैलाने को ना तैयार है
**
ज़रा
सा चलकर ही थक जाओगे ,
ज़ाहिर
है फिर मंज़र तक कैसे पहुंच पाओगे
**
कुछ
नेकिया ऐसी भी कर ली जाये ,
जिसके
गवाह बस हम खुद ही रह जाये
**
जो
ख्वाब लेकर सोया करते है ,
उनकी
आँखों में ज़्यादा नींद ना हुआ करती है
**
रगो
में जिसके जूनून बहता है ,
वो
ज़िंदगी में अपनी सुकून से रहता है
संघर्ष और सफलता शायरी hindi | संघर्ष और सफलता शायरी 2 लाइन
बेघर
जब विचार हो जाएंगे ,
देखना
खुशिया फिर पहले जैसी बस जाएंगी
**
हसना
रोना तो चलता रहता है ,
कदमो
को तू क्यू अपने रोक लिया करता है
*
जब
रफ्तार कोशिशों की बढ़ जाती है ,
जीत
भी दौड़ के आपके पास आया करती है
**
रिश्ता
खुद से ऐसा रख लीजिये ,
कि
ज़माने का नाता इसे तोड़ ना पाए
**
जब
हिम्मते बढ़ जाती है ,
दर्द
अपने आप घटते चले जाते है
safalta par motivational shayari | safalta wali shayari
हम
बेवजह रुक जाते है ,
तभी
हमे ज़िंदगी की राह कही दिखती नहीं है
**
ठोकर
से गिरकर जो सम्भल जाएगा ,
वही
तो राहो का शहंशाह कहलाएगा
**
मन
जितना ज़माने में लगा रहेगा ,
उतना
ज़िंदगी को परेशान करता रहेगा
**
लड़ना
मुसीबतो से हुआ करता है ,
इंसान
ज़िंदगी से लड़कर
अपनी
मुसीबत बढ़ा लिया करता है
**
मुस्कुराया
हम खुद ही ना करते है ,
फिर
इलज़ाम है कि ज़िंदगी पे लगा दिया करते है
mehnat safalta shayari | सफलता शायरी दो लाइन
मोहब्बत
जब खुद से होने लग जाएगी ,
ज़माने
की नफरत भी कहा नफरत रह जाएगी
**
आज
से ऐसे मिलना है
जैसे
पहली बार मिले हो ,
और
कल को ऐसे भूल जाना है
जैसे
कभी मिले ही नहीं थे
**
कभी
गमो की तो कभी सुखो की बारी आती है ,
ये
ज़िंदगी वक़्त वक़्त पे अपनी हर ज़िम्मेदारी निभाती है
**
जब
सांसो की कोई छुट्टी ना हुआ करती है ,
फिर
जीने में आप क्यू गैप कर दिया करते है
**
जो
कदमो के हो जाते है ,
रास्ते
फिर उनके हो जाते है
success safalta shayari | motivational safalta shayari
आप अपने खिलाफ बाते सुन लेंगे ,
देखना
ज़िंदगी को अपने साथ कर लेंगे
सामना
जब हिम्मतों से होने लग जाता है ,
मुसीबते
पीछा कर देना छोड़ दिया करती है
जब
कोशिशों की बारिश हुआ करती है,
हार
के रंग धुल जाया करते है
जो
तूफ़ान से आगे बढ़ जाते है ,
वो
मुश्किलों की हवाओ का रुख बदलते जाते है
जीवन
जैसा कोई तोहफा ना होता है ,
फिर
भी इंसान को जीना ना होता है
afalta success shayari in hindi 2 lines safalta shayari in hindi 2 line | safalta shayari in hindi 2 line
हर कोई मिटटी में पैदा होता है ,
मगर
जीना सोने में है
ये
इसकी मेहनत का कमाल होता है
**
जो
वक़्त के साथ चलता है ,
कामयाबी
उसकी पीछे ना छूटा करती है
**
कभी
हाथ पकड़ती है कभी हाथ छुड़ाया करती है ,
कभी
भर भर रुलाती है
तो
कभी मुस्कुराया करती है
**
जीने
की जहा कसक है,
वहा
जीने में कोई कसर नहीं है
suvichar safalta ki shayari |safalta ki shayari
ज़िंदगी
ना आज में ना कल में होती है ,
ज़िंदगी
तो आज अभी इस पल में होती है
*
मेहनत
जब पूरी हुआ करती है ,
जीत
अधूरी ना हुआ करती है
**
ज़िन्दगि
एक बार मिला करती है
और
इंसांन है कि
जीने
के लिए 100 बार सोचा करता है
*
जो
मेहनत के धनी हुआ करते है,
वो
कभी जीत से फकीर ना हुआ करते है
**
हम जीने के लिए जितना सोचा करते है ,
उतना अपने जीने के लम्हो को कम कर लिया करते है
safalta ke liye shayari | safalta mehnat shayari
जो कुर्बान मेहनत पे हो जाता है ,
ज़िंदगी में वो अपनी कामयाब हो जाता है
**
मन से जो नादान नहीं रहता है ,
जीवन उसका मुश्किल हो जाया करता है
**
सबक जो ज़िंदगी के सीखते जाते है ,
वो अपनी ज़िंदगी को और कीमती बनाते जाते है
**
अच्छे वक़्त का तो तू इंतज़ार करता हैं ,
मगर बुरे वक़्त में है कि
जीने से डरता है
**
हम अपनी खुशियों के मालिक हुआ करते है ,
ना जाने क्यू औरो के बन जाया करते है
safalta shayari in hindi 2 line |safalta ki shayari
हमारा अंतर् जितना सादा रहेगा ,
उतना खुशियों से हमारा नाता रहेगा
*
आप जितना औरो के भरोसे हो जाएंगे ,
उतना खुद पर से आपके विश्वास उठता चला जाएगा
**
ये बुरे वक़्त के संदेशे हर पते पे आते है ,
ना जाने आपकी खुशिया क्यू लापता हो जाती है
**
ज़रा सा वक़्त बदल क्या जाता है ,
इंसान पहले जैसा जीना भूल जाता है
**
जो ज़िम्मेदारी से जीते है ,
सफलता शायरी दो लाइन | safalta shayari hindi me
जो हौसला खोते नहीं है ,
वो मुश्किलों के होते नहीं है
**
जब तकलीफे तुम्हारी है ,
फिर तसल्लिया ज़माने की कैसे मरहम लगाएंगी
**
विचारो की जब आँधिया आया करती है ,
अच्छे ख़ास जीवन को स्थिर ना रहने दिया करती है
**
कभी आँख दिखाएगी कभी आँख मिलाएगी ,
ये ज़िंदगी हमे और आपको यूही सताएगी
**
जब इरादे नाज़ुक से होते है ,
उनपे ही हार भारी पड़ा करती है
**
मुसीबत 4 दिन के लिए आती है ,
इंसान को लगता है कि
अब कभी जाएगी ही नहीं
safalta shayari status in hindi | safalta shayari hindi shayari
मिलो तो ज़िंदगी होती है ,
ना मिलो तो पछतावा होता है
सुख दुःख तो आते जाते रहते है ,
आप उन्हें देख क्यू घबराते रहते है
बड़े आराम से ज़िंदगी कट जाएगी ,
जब मन में राम नाम की मूरत बस जाएगी
गमो की गलियों से गुज़रकर ही
खुशियों का चौराहा आता है ,
जब तक बुरा वक़्त नहीं आता
वक़्त कहा अच्छा वक़्त लाता है
निगरानी अपने मन की करोगे ,
देखना खुशिया चोरी होने से बच जाएंगी
बेकसूर खुदा हुआ करता है ,
फिर भी कुछ ना मिलने पर
इंसान उसे गुनेहगार ठहरा दिया करता है
safalta shayari hindi me 2 line | safalta shayari hindi me likha hua
अंतर् जिसका साफ़ ना होता है ,
उसे बाहर की गर्द और सताया करती है
**
जब तक प्यार खुद से ना हो पाएगा ,
तकरार ज़माने से चलती ही रहेगी
**
साहब अटकले मन की हुआ करती है.
बाकी सड़क ज़िंदगी की सीधी ही जाया करती है
**
जीवन चार दिन का खेल हुआ करता है ,
फिर भी तू खिलाड़ी ना हुआ करता है
**
मिलीजुली ज़िंदगी हुआ करती है,
आधी मुरझाई आधी खिली हुआ करती है
**
दलदल तो सबके रास्ते में आती है ,
कुछ रुक जाते है
तो कुछ सम्भलके चलना सीख जाते है
संघर्ष और सफलता शायरी | सफलता शायरी 2 लाइन
रुक रूककर हम चला करते है ,
दोष है कि मंज़िलो को दे दिया करते है
**
बुरा वक़्त मेहमान होता है ,
जानते हुए भी इंसान अनजान होता है
**
जीने के तरिके हज़ार लगते है ,
तब जाके एक ज़िंदगी जी जाया करती है
**
कल को भूल आज में जीया करो ,
जितना मिला है ज़िंदगी से उसमे बेहिसाब जीया करो
**
समंदर से जो हौसले रखा करते है ,
उनमे मुश्किलें डूब जाया करती है
**
माना की ठोकर कठोर है ,
मगर कदम आपके कौन से नाज़ुक है
मेहनत सफलता शायरी | छोटी सफलता शायरी
ज़िंदगी जब आधी से ज़्यादा गुज़र चुकी होती है ,
तब जाके इंसान जीना शुरू किया करता है
**
हम हसरते बेशुमार रखते है ,
तभी अपनी ज़िंदगी से ना प्यार कर पाते है
**
ये जो वक़्त की अडंगिया होती है ,
यही हमे चैन से सोना सिखाया करती है
**
तरक्की कोशिशों में हो जाएगी ,
देखना कामयाबी में कोई कमी ना रह जाएगी
**
आगे बढ़ जाओगे तो कल याद ना आएगा ,
कल पे रुक जाओगे तो आज को खामखा भूल जाओगे
safalta motivational shayari in hindi |safalta motivational shayari
लगातार चलने का इरादा कीजिये ,
ना ख्याल हार जीत का ज़्यादा कीजिये
**
जो चलते जाते है ,
रास्ते भी उनका रास्ता छोड़ दिया करते है
**
कष्टों की एक अच्छी आदत होती है ,
अगर आते है तो साथ में हिम्मत भी लाया करते है
**
तबीयत जब मन की बिगड़ा करती है ,
अच्छी खासी ज़िदंगी को बीमार कर दिया करती है
**
वक़्त की दहलीज़ पर ज़िंदगी खड़ी है ,
फिर भी इंसान को जीने की ना पड़ी है
**
रंग जब खुदपर खुदा का चढ़ जाता है ,
दुनिया का रंग बेरंग हो जाता है
safalta padhai ki shayari | mehnat safalta shayari
जो काटो में से फूल चुन लेते है ,
वही तो अपनी ज़िंदगी को गुलदस्ता बना पाते है
**
ठोकरे मिलनी बंद हो जाती है ,
जब हम अंदर से कठोर हो जाया करते है
**
कदम जो रास्ता पकड़ लेते है ,
वो हार जीत सब छोड़ दिया करते है
**
सोच में जब मोच आती है ,
तब ज़िंदगी लंगड़ी हो जाती है
**
ज़िंदगी सबको दौड़ाती है ,
कुछ मजबूर हो जाते है
तो कुछ मजबूत हो जाते है
safalta shayari status | success safalta shayari
सुबह से शाम
और शाम से सुबह हो जाती है ,
फिर भी इंसान को है की
ज़िंदगी जीनी ना आती है
**
रिश्ता आप खुद से रखेंगे ,
ज़माने की यारी को ना भारी समझेंगे
**
मोड़ देना ज़िंदगी के हाथ में होता है ,
उन्हें तय करना हमारे कदमो का काम होता है
*
आदत जहा मुस्कुराने की होती है ,
वहा नम आँखे भी हँसा करती है
**
वक़्त तो बदलता रहता है ,
तेरा जीने का ज़ज़्बा क्यू ना पहले जैसा रहता है
safalta ki shayari in hindi | safalta success shayari in hindi 2 lines safalta shayari in hindi 2 line
जो जितना ज़ज़्बाती होता है ,
खुशिया उतना उसके खिलाफ हुआ करती है
**
जो बड़े दिलवाले होते है ,
वो छोटी मोटी मुश्किलों को
ना दिल में बिठाया करते है
**
आप जब खुद से चमकने लग जाएंगे ,
अँधेरे में भी फिर रौशनी फैलायेंगे
**
जो खुश रहना जानते है,
उन्हें हालात दुखी ना किया करते है
**
कंजूसी तो मेहनत में करता है ,
और मालमाल है कि
कामयाबी से होना चाहता है
**
ये जो कुदरत के अँधेरे होते है ,
ये कहा हर वक़्त हुआ करते है
success safalta ki shayari in hindi | suvichar safalta ki shayari
हरा भरा जो मन रहा करता है ,
वहा गम काटे सा ना चुभा करते है
किस्मत के भरोसे वही रहा करते है ,
जिनका भरोसा मेहनत से उठ जाया करता है
मन के धागे जब सुलझ जाते है ,
खुशिया भी फिर बंधी बंधी ना रहती है
हर तरफ भगवान होता है,
नज़रिया तेरा ही धोखा देता है
वक़्त हमारे पास जीने का कम ना होता है ,
बस इतना है कि जीने का जूनून ज़्यादा ना हुआ करता है
safalta ki shayari in hindi | safalta ke liye shayari
जो हार देखकर लौट जाते है ,
उनसे ही जीत का सफर तय ना हुआ करता है
**
धुप छाँव तो चलती रहती है ,
कदम तेरे क्यू उसे देख रुक जाया करते है
**
मंज़िल कदमो में आ जाती है ,
जब मेहनत हाथो में आ जाती है
**
जो चलने का इरादा कर लेते है ,
रास्ते भी उनका साथ दिया करते है
**
कमिया हर किसी में होती है ,
मगर उन कमियों को नज़रअंदाज़ करने वाली खूबी
कहा हर किसी में होती है
**
ज़रा सी ज़िंदगी मुश्किल क्या हो जाती है,
इंसान की मुस्कुराहटें है कि
कही नज़र ना आती है
*
मन पर जिनका बंधन ना होता है ,
उनके जीने में बड़ा खुलापन होता है
safalta mehnat shayari | safalta shayari 2 lines
जो अपने आज से मुलाकात ना करते है ,
वही कल को जीने के लिए उधार लेते है
**
खुद से एक वादा कीजिये ,
कि कम में भी ज़्यादा मुस्कुराया कीजिये
*
जो खुद के डुप्लीकेट होते है ,
वो औरो के हमशक्ल नहीं होते है
**
जो समय का हो जाता है ,
समय उसका हो जाता है
**
ये जो वक़्त के सिलसिले हुआ करते है ,
वक़्त वक़्त पे मिलेजुले हुआ करते है
*
ज़िंदगी कभी लाइलाज़ ना होती है ,
मुस्कुराने का वक़्त हमारे पास ही ना होता है
**
जो रोज़ रोज़ चलते है ,
वही एक रोज़ पहुंचा करते है
***
देर लगेगी मगर सही होगा ,
जो तुझे चाहिए देखना वही होगा
**
तू जितना कल के लिए रोता है ,
उतना ही अपने आज को खोता है
safalta shayari in hindi 2 line | safalta ki shayari
वो जो ज़िंदगी के अँधेरे हुआ करते है ,
इनके बाद ही तो सवेरे हुआ करते है
**
नज़रिया जिसका महान होता है ,
वो कहा मुश्किल वक़्त में परेशान होता है
**
ठोकर को ठोकर लग जाती है ,
जब आप और हम आगे बढ़ जाते है
**
दिल तो सबके पास होता है ,
मगर दिल से जीने वाला कहा हर कोई होता है
**
जो बुझकर जल जाता है ,
वही तो असली चिराग कहलाता है
**
रात दिन तो बस वक़्त हुआ करते है ,
तुम्हे जीना तो हर वक़्त हुआ करता है
सफलता शायरी दो लाइन | safalta shayari hindi me
मन जिसका सोना हो गया है ,
जीवन उसका हीरा हो गया है
**
मुसीबते तो आती जाती रहती है ,
उन्हें देख तुम्हारी मुस्कुराहटें कहा चली जाया करती है
**
कामयाबी तो बेसब्र ही रहा करती है ,
हम ही मेहनत को बेसब्री से ना कर पाते है
**
जब हिम्मतों का धक्का लगता है ,
तभी कदम मुसीबत की दलदल से निकल पाते है
**
वक़्त सबके पास बराबर ही होता है ,
फर्क हमारे आपके करने के ज़ज़्बे में होता है
**
कुछ करने की नीयत रखोगे ,
देखना नियति अपने आप बन जाएगी
**
नाम जो भगवान का लेने लग जाता है ,
जीवन उसका आराम से काटने लग जाता है
safalta shayari status in hindi | safalta shayari hindi shayari
सांसो का इतना अज़ीज़ तोहफा दिया है ,
फिर आप कहते है कि
खुदा ने आपको क्या दिया है
चल पड़ना हमारे हाथ में है ,
पहुंचा देना वक़्त के हाथ में है
कदम जो चलना जारी रखते है ,
उन्हें हार भारी ना पड़ा करती है
गम आते है तो हम गिनने बैठ जाते है ,
और खुशियों का हमारे पास कोई हिसाब ना हुआ करता है
फर्क नज़रिये का होता है ,
हमे अपनी और दूसरो की ज़िंदगी में दिखने लगता है
जो सोचने में वक़्त गवाते है,
वही अपने जीने के लम्हे कम पाते है
ये जो मन की खूबसूरती हुआ करती है ,
इससे ही ज़िंदगी ज़िंदगी हुआ करती है
afalta shayari hindi me 2 line | safalta shayari hindi me likha hua
तक़लीफ़े बस हमारे अंदर होती है ,
बाहर का नज़ारा तो खुशियों से भरा हुआ है
बड़े आराम से ज़िंदगी कट जाती है ,
जब मन में राम की मूरत बस जाती है
वो हार के भी जीत जाते है ,
जो अपने ज़ज़्बा को हारने ना दिया करते है
कोशिशों से आँख मिलाते रहोगे ,
देखना हार आँख दिखाना बंद कर देगी
जब सिर पे कुछ करने का जूनून चढ़ता है ,
सिर पे से मुश्किलों का बोझ उतर जाता है
जो समंदर से हौसले रखा करते है ,
वो ज़रा सी मुश्किलों की लहरों से ना डरा करते है
जो मुसाफिर हो जाता है ,
वो काटे हो या फूल
हर सफर तय कर जाता है
जो खुद से बना करते है ,
उन्हें कहा कोई बिगाड़ पाया करता है
मुश्किलों का ज़हर जब तक निगला ना जाएगा ,
फिर खुशियों का स्वाद साहब कैसे आएगा
जो असली हुआ करते है ,
उनपे नकली तक़लीफो का रंग ना चढ़ा करता है
धूप में खड़े होकर ही छाँव का पता लगता है ,
मेहनत के रास्ते गुज़रकर ही
मंज़िलो का घर मिला करता है
होठ जब मुस्कान से भर जाते है ,
आँखे है कि आंसुओ से खाली हो जाती है
जो जितना वक़्त के भरोसे रहा करता है ,
वो वक़्त से उतना ही धोखे खाया करता है
जो कुछ करने के इरादे रखा करते है ,
वो तक़लीफो को भी चुनोतियो में बदल दिया करते है
ये मत देखो कि ज़िंदगी ने क्या दिया है ,
ये सोचो कि आपने ज़िंदगी को क्या दिया है
हस्ती है ज़िंदगी जब हम हस्ते है ,
रोती वो भी है जब रोना हमारा देखा करती है
जिन्हे कामयाब होना होता है ,
वो कोशिश करने से कभी थका ना करते है
ज़रा सी ज़िंदगी मुश्किल क्या हो जाती है ,
इंसान के पास जीने का ज़ज़्बा ही ना रहता है
जब तेरे अंदर ही ज़माना रहेगा ,
फिर तू कैसे ज़माने के अंदर रहेगा
बेबुनियाद रब के फैसले ना होते है,
जो तुमने किया था
उसके ही फल मिला करते है
ज़िंदगी का काम तो तक़लीफ़े देना ही है ,
आप हसना मुस्कुराना क्यू ना सीख लेते है
ज़रा सी ज़िंदगी सख्त क्या हो जाती है ,
हमारा जीने का जूनून ही चूर चूर हो जाता है
इधर उधर देखने से बेहतर है ,
रास्ता सामने है
सामने देखा जाए
खुशियों में तू जितना इतराएगा ,
मुश्किलों से उतना ही घबराएगा
जिनकी मन की ज़मीन पक्की रहती है ,
उनकी ज़िंदगी आसमान में उड़ा करती है
ज़रा सा जीवन बदल क्या जाता है ,
इंसान है कि मुस्कुराना भूल जाता है
हम गिनगीनकर मेहनत किया करते है ,
तभी मंज़िलो से मालमाल ना हुआ करते है
तलाश खुशियों की कब तक करते रहोगे ,
कब तक खुद को कमियों से भरते रहोगे
जो बड़े इरादे साथ रखते है ,
हार उनके पीछे ना आया करती है
वक़्त जब तक इस्तेमाल ना होगा ,
खामखा अपनी कीमत खोता रहेगा
जितना हम बीते वक़्त से आँख मिलाएंगे ,
उतना हमारा ये पल आंसू बहाता रहेगा
तेरा एक अपना नूर होता है ,
फिर भी तू औरो की चकाचौंध से चमका करता है
जब आप मुस्कुराने लग जाएंगे ,
देखना आपके कष्ट भी मुस्कुराएंगे
तबियत ज़िंदगी की तब तक नहीं बनेगी ,
जब तक दुरुस्त मन नहीं हो जाएगा
काटो को क्या पता कि किसको चुभना है ,
मगर आपको तो पता है कि
कैसे काटो वाला रास्ता तय करना है
आदत जब मुस्कुराने की लग जाती है ,
गमो की आदत रुलाने की बदल जाती है
रहम जब रब की बरसा करती है ,
तक़लीफ़े डूब जाया करती है
तरक्की जब कोशिशों में हुआ करती है ,
मुनाफा कामयाबी के रूप में मिला करता है
बड़े नसीब वाले होते है वो लोग ,
जिनके पास ज़िंदगी के साथ साथ
जीने की चाह भी हुआ करती है
हौसले जब कम पड़ जाते है ,
तभी मुश्किलें दुगुनी हो जाती है
हमारे ज़ज़्बे पुराने हो जाते है ,
तभी हमे ज़िंदगी बासी लगने लग जाती है
जहा जीने की खूबी हुआ करती हैं,
वहा उदासीन ज़िंदगी भी खूबसूरत बन जाया करती है
ये जीवन का सिलसिला तो युही चलता रहेगा ,
कभी कम मिलता रहेगा तो कभी ज़्यादा मिलता रहेगा
परहेज़ हसने से करोगे ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी बीमार हो ही जाएगी
तेरे अंदर खुदा रहता है ,
फिर भी तु भटकता रहता है
सफर जो आज का तय कर लेते है ,
उनके रास्ते में कल की ठोकरे ना आया करती है
मुसीबतो में भी जो मुस्कुरा जाते है ,
वो बिना हथियार के गमो को हरा जाते है
कठोर जब इरादे होते है ,
वो नामुमकिन को भी मुमकिन कर देते है
धागे जब मन के पक्के हो जाते है ,
उसमे खुशिया आराम से पिरो ली जाती है
शोर जब ज़िंदगी किया करती है ,
तेरे मन की शान्ति क्यू हिला करती है
- उम्मीद करते है कि आपको Safalta Shayari का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Safalta Shayari पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Safalta Shayari की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Safalta Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts