ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Bhagwan Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Bhagwan Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Bhagwan Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
bhagwan shayari | bhagwan shayari in hindi
बड़ी
आसानी से हम खुदा को कोस देते है ,
ज़रा
सी तकलीफ आने पर उसकी भक्ति छोड़ देते है
वक़्त
का क्या भरोसा कब बदल जाए ,
आप
वक़्त से परे होकर
हर
हाल में चलते जाए
जब
हौसलों की सुबह हुआ करती है ,
मुश्किलों
के अँधेरे का कोई फर्क ना पड़ा करता है
जो
कोशिशों में उलझे रहते है ,
उन्हें
हार चाहकर भी उलझाया ना करती है
मन
की नीव जब पक्की रहा करती है ,
ज़िंदगी
की खुशिया हिली डुली ना करती है
जो
मुट्ठी में खुद को रखते है ,
वो
किसी की ऊँगली पे नाचा ना करते है
वक़्त
दौड़े जा रहा है ,
और
इंसान है कि अभी चलना सीख रहा है
मुश्किल
से जितनी ज़िंदगी मिला करती है ,
उतना
इंसान उसे जीने के लिए गिला किया करता है
दुःख
में तू भगवान को याद किया करता है ,
और
सुख में तू सबसे पहले भुला दिया करता है
जो
खुद से खुश रहते है ,
उन्हें
कोई उदास ना कर सकता है
मुश्किलों
के वार जब तक ज़िंदगी करेगी नहीं ,
आपको
और हमे हिम्मतों से भरेगी ही नहीं
bhagwan shayari 2 line | भगवन शायरी इन हिंदी
आँखों
में पानी भी होता हैं
आँखों
में उम्मीदे भी होती है
आप
जो रखना चाहेंगे
आँखे
उसी से भर जाएंगी
कदम
जो चलना सीख जाते है ,
वो
काटे हो या फूल उनमे फर्क करना भूल जाते है
जो
खुदा के भरोसे हो जाते है ,
उन्हें
उनकी खुशियों से दगा मिलना बंद हो जाता है
वक़्त
ही चालाक वक़्त ही नादान है ,
उसे
क्या फर्क
जिसके
चेहरे पर हर वक़्त मुस्कान है
ईश्वर प्रेम पर शायरी in hindi | भगवान की कृपा शायरी
मुश्किलों
की बारिश जब तक होगी नहीं ,
तू हिम्मतों का छाता ओढ़ना कैसे सीखेगा
जिन्हे
भरोसा कल का रहा करता है ,
बस
उन्हें ही धोखा आज से मिला करता है
दौलत
जो अंतर की हुआ करती है ,
वो
बाहर की दौलत से बहुत बड़ी हुआ करती है
bhagwan par shayari in hindi | bhagwan shayari status
सहारे
जो खुद के रहा करते है ,
वो
हर ज़ख्म से किनारे हो जाया करते है
जो
शौक से जीने का शौक रखते है ,
वो
फिर कहा कोई और शौक रखते है
बदलाव
जब हम खुद में कर लेते है ,
नज़र
सारे ज़माने में आने लग जाता है
bhagwan ke status shayari | bhagwan shayari 2 line hindi
जो खुद के साथ हो जाते है ,
वो
कहा ज़माने के मोहताज़ रह जाते है
ये
जो मन के बंधन होते है ,
यही
हमारी ज़िंदगी के ज़ख्म होते है
उमीदो
का सूरज जब तक उगेगा नहीं ,
उदासियों
का अँधेरा ढहेगा ही नहीं
भगवान पर विश्वास शायरी 2 line | भगवान शायरी इन हिंदी 2 लाइन
मुश्किलें
खत्म होने का नाम इसलिए नहीं लेती है ,
क्यूंकि
हम मुस्कुराना शुरू ना करते है
दिल
से जीने वाले ही दिलवाले होते है ,
बाकि
दिल तो साहब हर किसी के पास हुआ करता है
होठो की हसी तो वही रहा करती है ,
बस
इतना है कि नमी आँखों में आ जाया करती है
krishna bhagwan shayari in hindi | हे भगवान मेरी मदद करो शायरी
हमारे
अंदर से जब तक मोह ना निकल पाएगा ,
खुशियों
का नज़ारा कहा साफ़ दिख पाएगा
जो
हसने में दरी कर दिया करते है ,
उनकी
ही ज़िन्दगी मुश्किल वक़्त ज़्यादा लाया करती है
मन
ही मुश्किल मन ही आसान है ,
मन
जिसका हो गया है
मुट्ठी
में उसके सारा जहान है
जब
मुसीबते पैदा हो जाती है ,
मर
आपकी और हमारी हिम्मते क्यू जाती है
bhagwan shayari in hindi 2 line | bhagwan par bharosa shayari
कल
को हम जितना सोच में रखेंगे ,
उतना
इस पल का होने के लिए सोचते रहेंगे
**
उगो
ऐसे कि सूरज फक्र करे ,
सो
ऐसे जाओ
कि
नाराज़गी चाँद से ना हो जाए
**
ये
जो तेरे मन का विचार होता है ,
zindagi bhagwan shayari | good morning bhagwan shayari
गुलाब
जैसा जो मिज़ाज़ रखते है ,
वो
काटो के बीच में भी खिला करते है
जिसने
पकड़ भक्ति को लिया है ,
वो
तर ज़माने से गया है
आप
हिम्मतों के पन्ने पलटते जाएंगे ,
देखना
मुश्किलें ज़िंदगी की किताब में से निकल जाएंगी
bhagwan shayari 2 line | भगवान पर विश्वास शायरी 2 line
दिल जो भगवान में लग जाता है ,
उसमे
से ज़माने की तक़लीफ़े निकल जाती है
वक़्त
हम सबको निगल रहा है,
फिर
भी हमारे ज़ज़्बा का सूरज ना उग रहा है
आप
जब खुद से पूरे होने लग जाएंगे ,
आपको
अधूरे करने वाले खुद अधूरे रह जाएंगे
हे भगवान मेरी मदद करो शायरी | ईश्वर प्रेम पर शायरी in hindi
जो
बिना रुके चलता जाएगा ,
वो
एक दिन आसमान को भी अपना बना जाएगा
जब
अंतर हरा भरा रहता है ,
जीवन
कभी मुरझाया ना करता है
जब
हम मुस्कुराने के बहाने ढूंढा करते है ,
हमारी
ज़िंदगी की खुशिया कही खोया ना करती है
bhagwan bhakti shayari in hindi | bhagwan ji ki shayari in hindi
जो
हर साँस को जीया करते है ,
उनके
जीने के लम्हे कम ना पड़ा करते है
कभी
हाथ पकड़ती है कभी हाथ छुड़ाया करती है ,
कभी
नमी दिया करती है ज़िंदगी
तो
कभी भरपेट हसाया करती है
ये
जो सुख दुःख की जोड़ी होती है ,
इससे
ही हमारी ज़िंदगी पूरी होती है
bhagwan ki shayari status | bhagwan shayari 2 line hindi
आपकी
खुशियों के धागे इतने पक्के हो जाये ,
कि
बुरे वक़्त की कैची उनपर चल ना पाए
जिसे
खुद से प्यार हो गया है ,
उसका
कहा ज़माने से तकरार रह गया है
खोट
हमारे अंदर होता है ,
दिखाई
रब के फैसले में देता है
bhagwan shayari in hindi | bhagwan ke upar shayari
क़ुबूल जिन्हे रब के फैसले हो गए है ,
उनके
कहा फिर खुशियों से फासले रह गए है
**
ये
जो वक़्त का तापमान बढ़ता है ,
क्यू
इससे तेरा हौसला पिघला करता है
**
मन
से जब आप हल्के हो जाएंगे ,
मुश्किलों
के बोझ कहा बोझ रह जाएंगे
bhagwan per shayari | bhagwan par bharosa shayari
तू ही कंकड़ तू ही पहाड़ है ,
तू
ही दबती आवाज़ तू ही शेर की दहाड़ है
ज़िंदगी
जीने के लिए मिला करती है ,
इंसान
को है कि जीने से ज़्यादा सोचने में मज़ा आया करता है
.bhagwan shayari | bhagwan shayari in hindi
bhagwan shayari in hindi 2 line | bhagwan shayari status
जब
मन में कुछ ना रहा करता है ,
जीवन
में सब मिल जाया करता है
ये
जो हमारे अंतर की ताकत होती है ,
ये
बाहर से सारी मुश्किलों को कमज़ोर कर दिया करती है
जो लगातार ना चला करते है ,
उन्हें
ही हार भटकाया करती है
ये
वक़्त के सितम, सितम ना हुआ करते है
बल्कि
आपके अंदर की हिम्मते निकालने का ज़रिया हुआ करते है
भगवान पर विश्वास शायरी 2 line | bhagwan shayari 2 line
मत
सोचो कि क्या मिला है ,
जब
हौसला है साथ में
फिर
किस बात का गिला है
मन
में जब राम की मूरत बस जाएगी ,
ज़िंदगी
की घडिया आराम से बीत जाएंगी
इरादे
जिनके मुकम्मल रहा करते है ,
वो
पूरी जीत पाकर ही दम लिया करते है
हम
मेहनत शिद्दत से ना करते है ,
फिर
कमी नाकामी में निकाला करते है
bhagwan shayari in hindi 2 line | भगवान शायरी इन हिंदी 2 लाइन
आज
की हार कल जीत हो जाएगी ,
जब
कोशिशों से तेरी मीत हो जाएगी
जो
100% खुदा का हो जाता है ,
1
% भी गम उसके ना रहते है
मन
जितना ज़माने की ज़ंज़ीर से बंधा रहेगा ,
उतना
खुलकर जीने से डरता रहेगा
bhagwan shayari status | भगवान स्टेटस शायरी
कोशिशे जिनकी छूटा ना करती है ,
कामयाबी
उनकी बनी रहा करती है
मन
में जब बाते चलती रहेंगी
ज़ाहिर
है भगवान का नाम कैसे चल पाएगा
परेशान
हम अपने मन से हुआ करते है ,
और
कोसते जीवन को रहा करते है
bhagwan shayari 2 line hindi | भगवान पर विश्वास शायरी 2 line
खुशिया कभी कम ना होती है ,
हम
ही रोना ज़्यादा शुरू कर देते है
बुरे
वक़्त का संदेशा तो वक़्त वक़्त पर आता रहेगा ,
तेरा
जीने का ज़ज़्बा कब तक लापता होता रहेगा
हमारे
अंदर के ये जो भाव होते है ,
यही
तो हमारी ज़िंदगी के घाव होते है
उड़ने
के लिए पंख हर किसी के पास होते है ,
मगर
कोई उड़ना चाहता नहीं है
और
कोई उड़ना जानता नहीं है
bhagwan shayari in hindi 2 line | krishna bhagwan shayari in hindi
हम ज़माने के इतने बन जाते है ,
कि खुद में खुद को ही ना ढूंढ पाते है
**
वक़्त की दहलीज़ पे ज़िंदगी खड़ी रहती है ,
फिर भी इंसान है कि उसे अंदर ना बुला पाता है
**
हम कल की तैयारी में इतना खो जाते है ,
कि अपने आज को कही ढूंढ ही ना पाते है
भगवान पर विश्वास शायरी 2 line | bhagwan shayari in hindi 2 line
समंदर से जब हौसले हुआ करते है ,
वो मुश्किलों की लहरों से ना डरा करते है
गुमराह हम ख्वाहिशों से हो जाते है ,
तभी हमे कही खुशिया नज़र ना आया करती है
जहा जीने का सुकून हुआ करता है ,
वहा माहौल कैसा भी हो
सुकून हुआ करता है
krishna bhagwan shayari | zindagi bhagwan shayari
तुम तैयारी कल की करते हो ,
तभी जीना आज में भारी लगने लगता है
मुश्किलों का अंत हो जाता है ,
जब शुरुआत हिम्मतों की हो जाती है
जितनी मुश्किल से ज़िंदगी मिला करती है ,
उतना इंसान उसे ना जीके गवा दिया करता है
वक़्त अच्छा भी होता है वक़्त बुरा भी होता है ,
तू क्यू वक़्त को देखकर अधूरा होता है
bhagwan shayari 2 line | bhagwan shayari status
फ़िक्र जितनी हम कल की किया करते है ,
उतना अपने आज को डरा दिया करते है
शुक्रिया ज़िंदगी का हमे करना आता नहीं है ,
और ना जाने शिकवा करना कहा से सीख जाते है
हर कोई अपनी तक़दीर का मालिक होता है ,
ना जाने फिर भी क्यू नौकर सा जीता है
भगवान की कृपा शायरी | bhagwan shayari in hindi
सामना जब तक तूफ़ान का ना होगा ,
फिर हिम्मते तेरे पीछे कैसे आएंगी
जिन्हे कल का इंतज़ार रहता है ,
उन्हें ही अपने आज से तकरार रहती है
ज़िंदगी तो आसान ही है ,
तेरे ही चेहरे पर मुस्कान नहीं है
krishna bhagwan shayari in hindi | bhagwan ki shayari in hindi
हम जब आये खाली हाथ थे ,
ना जाने क्यू भरके ले जाने की सोच रहे है
सितम ढाना अगर ज़िंदगी का काम होता है ,
फिर मुस्कुराना साहब आप क्यू नहीं सीख लेते है
bhagwan par shayari in hindi | bhagwan shayari in hindi 2 line
हर दिन की मेहनत लगती है ,
तब जाके मंज़िल एक दिन मिलती है
मिलो आज से ऐसे जैसे मिले ही नहीं ,
कल को ऐसे भूल जाओ जैसे कभी दिखा ही है
वक़्त अपना भी होता है वक़्त पराया भी होता है ,
हम नज़रिया जैसा रखते है
वैसा ही बन जाया करता है
bhagwan ki shayari | bhagwan par shayari
ज़िंदगी जब एक बार मिलती ,है
ना जाने हम जीने के लिए 2 बार क्यू सोचते है
हम खुद से जीतने की कोशिश ना करते है ,
तभी ज़माने से बड़ी आराम से हार जाते है
जहा जीने का दिल है ,
वहा कहा कुछ मुश्किल है
कदम जो आज में आगे बढ़ा करते है ,
वो कल को कुचल दिया करते है
उदासी मन की हुआ करती है ,
दिखाई जीवन में दिया करती है
जब फैसले तेरे हुआ करते है ,
फिर पछतावे गैर हो जाया करते है
किसने कहा भगवान दिखाई नहीं देता है ,
जब कोई दिखाई नहीं देता है
तब वही तो दिखाई देता है
फुर्सत जीने की कभी ना होगी ,
हम जैसे जियेंगे वैसी
ज़िंदगी की रंगत होगी
जहा जीने की चाह हुआ करती है ,
वहा मुसीबतो में भी राह निकल आया करती है
हाथ हम रब का पकड़ा ना करते हैं
तभी हमे ज़माने की ऊँगली पकड़ने की पड़ी रहती है
खुशिया कभी खत्म ना हुआ करती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर दिया करते है
फूल जैसी ज़िंदगी हुआ करती है ,
बस पता हमे ही ना हुआ करता है
दिल तो साहब हर किसी के पास होता है ,
मगर जो दिल से जीता है
वही तो दिलवाला हुआ करता है
जो शौक से जीने का शौक रखते है ,
वो फिर कहा कोई और शौक रखते है
ज़िंदगी हाथ से निकले जा रही है ,
फिर भी तू है कि उसका हाथ ना पकड़ पा रहा है
जीने के लिए ज़िंदगी मिला करती है ,
इंसान है कि अश्क़ बहाने में गवा दिया करता है
हसकर ही गमो को भुलाया जा सकता है ,
आज में जीकर ही साथ कल का छुड़ाया जा सकता है
जो होता है अच्छे के लिए होता है ,
नज़रिया तो हमारा बुरा होता है
तुम जीतने के लिए ही बने हो ,
हार तो तुम खुद से रहे हो
मुस्कुराने वालो की एक ही पहचान होती है ,
बुरे हालत में भी उनके इरादों में जान होती है
जो जीने के लिए जीते है ,
उनके पास जीने के लम्हे कम ना पड़ा करते है
खोट हम सबमे होता है ,
और दिखाई ना सबमे देता है
जो आज के भरोसे रहा करते है ,
उनका कल धोखेबाज़ ना निकला करता है
ज़रा सी ज़िंदगी बदल क्या जाती है ,
इंसान के सिर पे आसमान का बोझ आ जाता है
दुनिया में रहना हैं ,
मगर मन दुनिया बनाने वाले में लगाके
रहना है
मुश्किलें तो ज़िंदगी में आती रहती है ,
तुम्हारी मुस्कुराहटे क्यू चली जाया करती है
जीवन है कि इनाम में मिलता है ,
इंसान है कि इलज़ाम में गवा दिया करता है
तुम तुम नहीं होते हो ,
तभी ज़माने जैसा बनना पसंद करते हो
जिनके मन में कुछ ना हुआ करता हैं ,
उनके जीवन में सब होते हुए भी
सब हुआ करता है
तुम अपनी खुशियों की चाबी लोगो को दे देते हो ,
तभी वो आपकी ज़िंदगी पे ताला लगा देते है
इधर उधर देखने से अच्छा है ,
कि रास्ता सामने है सामने देखा जाये
हसरते जब कम हो जाया करती है ,
खुशिया अपने आप बढ़ जाया करती है
इरादों की कमी होती है ,
तभी आपकी आँख में हार की नमी होती है
जहा जीने की ज़िद नहीं है ,
वहा ज़िंदगी , ज़िंदगी नहीं है
जब कोशिशों की रफ्तार बढ़ जाती है ,
हार बीच में ना अटका करती है
जहा चलना तय हो जाता है ,
वहा काटो का सफर भी आराम से पार हो जाता है
किसी को कम ज़्यादा ना मिला है ,
जो मिला है जितना मिला है
पर्याप्त मिला है
हमारे ही चलने में देरी हो जाती है ,
बाकी तो मंज़िले कबसे हमारे इंतज़ार में रहती है
अभी हम मर मरके जी रहे है ,
फिर मरते वक़्त जीना याद आएगा
उम्मीद करते है कि आपको Bhagwan Shayari का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Bhagwan Shayari पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Bhagwan Shayari की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Bhagwan Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts