नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Inspirational Hindi Quotes का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको रोमांच से ना भर देना तो कह देना। ज़िंदगी एक दिलचस्प किताब है जो जितना पढ़ी जाएगी उतना वो सबक देंगी , जो जितना उलझेगी उतना सुलझती जाएगी , बस यही बाते Inspirational Hindi Quotes का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Inspirational Hindi Quotes पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Previous Post Next Post
Inspirational Hindi Quotes
रास्ते खुशियों के कभी
खत्म ना होते है ,
हम ही है जो चलना बंद
कर दिया करते है
चार दिन की जिंदगी हुआ करती है ,
फिर भी इन्सान जीने के
लिए चार बार सोचा करता है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Inspirational Hindi Quotes on Life
जिंदगी खुश रहने के लिए मिलती है ,
हम है कि आंसू बहाकर सब बर्बाद कर देते है
ये जो विचारो की दलदल
हुआ करती है ,
यही हमे आगे बढने से
रोका करती है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Inspirational Hindi quotes for Students
खुद को इतना मजबूत बनाना है ,
कि ठोकर से टकराकर और कठोर हो जाना है
*
वो जो ख़ुश रहना जानते
है ,
उन्हें कहा कोई दर्द
रुलाया करता है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Morning Inspirational quotes in Hindi
मुश्किलों का सफर करके ही ,मंजिले मिला करती है,
कोशिशो के मुट्ठी में आने से ही, हार छूटा करती है
*
हंसकर जो जिंदगी निकला
करती है ,
वो हर दौलत से कीमती
हुआ करती है
ये भी पढ़े : Life Positive thoughts in Hindi
Best Inspirational quotes in Hindi
जीवन खुद को बदलने से बदला करता है ,
औरो में बदलाव को तू क्यु चाहा करता है
वो ज़ख्म भी मरहम बन
जाते है ,
जिनपर दवा भक्ति की लगाई जाती है
ये भी पढ़े : Best thoughts about life in Hindi
Inspirational Quotations in Hindi
संघर्ष
में इतनी ताकत होती है ,
कि कमजोर इन्सान को मजबूत कर दिया करती है
जो होता है अच्छा होता
है ,
ये कहने वाला हमेशा
खुश रहा करता है
ये भी पढ़े : Great thoughts in hindi
Inspirational Life quotes in Hindi
तकलीफों
से गुजरकर ही रास्ता खुशियों का मिला करता है ,
नाकामियों के अँधेरे से ही कामयाबी का दीया जला करता है
ये मत देखो कि आसमान
कितना ऊंचा है ,
ये सोचो कि तुम्हारा
हौसला ना छोटा पड़ जाए
ये भी पढ़े : Today thought of the day in hindi
Inspirational Hindi Quotes
जहा
हौसले हुआ करते है ,
वहा मुश्किलें नजर ना आया करती है
सारथि जब रब हो जाता
है ,
फिर जिंदगी की गाडी
ध्जकिया ना खाया करती है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Inspirational Hindi Quotes on Life
ना की जमाने से आप होने चाहिए
**
फूल जैसी जिंदगी हुआ
करती है ,
ये हमारी हसरते है जो
काँटों सी तकलीफ देती है
*
जब कीचड़ में कमल खिल
सकता है ,
फिर कांटो के बीच में
तू क्यु ना रह सकता है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Inspirational Hindi quotes for Students
जो पलटकर कल को देखा करते है ,
वही अपने आज से मुह की खाया करते है
**
आप जैसे है वैसे हो
जाइये ,
यू जमाने की बातो में
ना खुद की जिंदगी को लाइए
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Morning Inspirational quotes in Hindi
शिकवे करने में हर कोई माहिर है ,
मगर शुक्रिया करना कहा किसी को रास आया करता है
**
हिम्मत की ही जब हार
हो जाएगी ,
ज़ाहिर है आसान जिंदगी
भी मुश्किल ही नजर आएगी
ये भी पढ़े : Best Hindi Life Quotes
Best Inspirational quotes in Hindi
ये जो मन की दुनिया हुआ करती है ,
यही हमे दुनिया में अकेला किया करती है
बुलंद जहा इरादे हो
जाते है
वहा हार के इरादे भी
जमीन पे आ जाते है
ये भी पढ़े : Inspirational quotes Hindi
Inspirational Quotations in Hindi
तो समझ लेना कि आपकी किस्मत ख़ाक होने वाली है
उन दर्दो का कोई इलाज
ना होता है ,
जो गलतफेहमियो ने
उकेरे हो
ये भी पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Inspirational Life quotes in Hindi
![]() |
मुश्किलें जब तक खुरचा ना करती है ,
हिम्मते भी कहा निकला करती है
सूरत अच्छी हो ना हो
काम चल सकता है ,
मगर खराब सीरत जिंदगी
को लाचार बना दिया करती है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Inspirational Hindi Quotes
मुश्किलों के झौंके ही एक दिन ठंडी हवा बना करते है ,
ये जमाने के ताने ही एक वक़्त बाद कुछ करने की दुआ बना करते
है
जो अपने मन का बादशाह
हो जाता है ,
वो बड़े आराम से अपनी
जिंदगी पर हुकूमत किया करता है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Inspirational Hindi Quotes on Life
हिम्मतो को पकड़ आगे बढ़ते जाना है ,
कुश्तिया मुश्किल रास्तो से लड़ते जाना है
*
इच्छाए जहा खत्म हो
जाती है ,
वही शुरुआत खुशियों की
हो जाती है
ये भी पढ़े : Best Hindi Life Quotes
Inspirational Hindi quotes for Students
मन का ऐसा कोई भी कोना ना हो,
जहा जमाने की बाते पैर पसारने लग जाए
*
अंधेरो से साहब वही
डरा करते है ,
जिन्हें तारो की तरह
चमकना ना आया करता है
Morning Inspirational quotes in Hindi
ध्यान जितना भगवान में लगा रहता है ,
उतना इन्सान परेशानियों से बचा रहता है
**
हम जितना बेवजह
मुस्कुराते है ,
उतना ही जिंदगी
खिलखिलाया करती है
ये भी पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Best Inspirational quotes in Hindi
जहा मन का हाल अच्छा हो जाता है ,
वहा बिगड़ता जीवन भी अपने आप अच्छा हो जाता है
जो नजर के पक्के हुआ
करते है ,
वो नजारे भी खूबसूरत
बना लिया करते है
आज को तभी खुलकर जीया जा सकता है ,
जब बीता कल ज़रा भी याद ना रहे
खुशिया कभी खत्म ना
होती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद
कर दिया करते है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Inspirational Quotations in Hindi
जो खुदसे रिश्ता रखा करते है ,
उनका नाता कभी खुशियों से ना टूटा करता है
जिंदगी जितना हाथ से
निकले जा रही है ,
उतना इन्सान इच्छाओ को पकड़े जा रहा है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Inspirational Hindi Quotes
हंसकर जो जिंदगी निकला करती है ,
वो हर दौलत से बड़ी हुआ करती है
यकीन खुदपर चलना
सिखाएगा ,
तेरी कोशिशो का जादू
ही
तुझे कामयाब बनाएगा
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Inspirational Hindi Quotes on Life
जो खुदा की निगरानी में हो गया है ,
वो कहा किसी परेशानी में रह गया है
कठिनाइया तो चार दिन
की होती है ,
हमारी ही नासमझी जिंदगी
को और कठोर दिया करती है
ये भी पढ़े : Best thoughts about life in Hindi
Inspirational Hindi quotes for Students
जब
हिम्मतो की चला करती है ,
तब मुश्किलों की चलनी अपने आप बंद हो जाया करती है
*
इरादों के जो पक्के हो
जाया करते है ,
नाकामिया उनकी कमजोर
पड़ जाया करती है
**
हंसकर जो जख्मो को
क़ुबूल कर लेता है ,
वो अपनी कटीली जिंदगी
को बड़े आराम से फूल कर लेता है
Morning Inspirational quotes in Hindi
जिंदगी
तो हर दिन मिला करती है ,
हम ही लापरवाह जीने से हो जाते है
*
ये जो जिंदगी के
रास्ते हुआ करते है ,
चलते चलते ही बना करते
है
**
राह संघर्ष की इतनी भी
मुश्किल नहीं होती है ,
हिम्मते हमारी और आपकी ही कमजोर पड़ जाती है
ये भी पढ़े : Today thought of the day in hindi
Best Inspirational quotes in Hindi
असम्भव कुछ ना होता है ,
जहा जीतने का ज़ज्बा होता है
वो कहा हार पे रोता है
जो हर स्थिति में
हौसला बनाये रखते है ,
वहा बदलते हालात का
पता ना लगा करता है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Inspirational Quotations in Hindi
जो अपने
दम पे जीया करते है ,
वो कहा किसी के सहारे रहा करते है
खुद की काबिलियत
पहचानना सीख जाओगे ,
जमाने की बाते फिर
नाकाम ना कर सकेगी
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Inspirational Life quotes in Hindi
परेशानिया अगर हजार हो गयी है ,
तो हिम्मते क्यु तुम्हारी कम पड़ गयी है
कोशिशो में उलझकर ही कामयाबी
मिला करती है ,
रास्तो पे चलकर ही मंजिले
पास दिखा करती है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Inspirational Life quote in Hindi
ये जो जिंदगी के तूफ़ान
होते है ,
जब तक आया ना करते है
इन्सान कहा अपने अदंर
की काबिलियत समझा करता है
लाख ठोकरे अगर राहो
में है ,
तो हिम्मत भी तेरी
बाहों में है
खुद से एक वादा निभाना
है ,
कि हर हाल , हर वक़्त
में मुस्कुराते जाना हा
हमारा मन जितना अच्छा
रहेगा ,
उतना जीवन बेहतर से
बेहतरीन रहेगा
रास्ते इतने मुश्किल
ना हुआ करते है ,
जितना हमारे कदम सख्त
समझ लिया करते है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Hindi Quotes का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Hindi Quotes पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Inspirational Hindi Quotes पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi status