नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Inspirational Hindi Quotes का एक बहुत ही शानदार और जानदार कलेक्शन जो आपको रोमांच से ना भर देना तो कह देना। ज़िंदगी एक दिलचस्प किताब है जो जितना पढ़ी जाएगी उतना वो सबक देंगी , जो जितना उलझेगी उतना सुलझती जाएगी , बस यही बाते Inspirational Hindi Quotes का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Inspirational Hindi Quotes पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Quotations in Hindi
Best Motivational Lines in Hindi
Inspirational Hindi Quotes
संघर्ष की एक अच्छी आदत हुआ करती है ,
कोयले से हीरा बनाना
इसकी फितरत हुआ करती है
**
जूनून में वो ताकत हुआ
करती है ,
जो हार को जीत में बदल
दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Inspirational Hindi Quotes on Life
जो मुस्कुराना बंद कर
दिया करते है ,
उन्हें ही जिंदगी
रुलाना शुरू कर देती है
**
खुद में खुदा रहा करता
है ,
तू परेशां बेवजह रहा
करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Inspirational Hindi quotes for Students
आसमान अगर ऊंचा है ,
तो तेरा हौसला कौनसा
छोटा है
**
मेहनत में इतनी ताकत
हुआ करती है ,
कि मंजिलो को अपना बना
ही लिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Morning Inspirational quotes in Hindi
मन का समन्दर जितना गहरा होता
जाएगा ,
उतना सुख दुःख सब
डूबता चला जाएगा
*
जो इम्तिहानो से डर
जाया करते है ,
बस उनकी ही जिंदगी में
अँधेरा हो जाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Inspirational quotes in Hindi
ये जो उमीदो की चाबी हुआ करती है
,
यही ताला बुरे वक़्त
में खुशियों का खोला करती है
**
ये जो हमारे अंतर के
अँधेरे हुआ करते है ,
यही हमे जिंदगी की
दिशा से भटकाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Inspirational Quotations in Hindi
ये जो वक़्त के गड्ढे
हुआ करते है ,
ये असल में हमारी रफ्तार
बढ़ाया करते है
*
औरो से प्यार करना
अच्छा है ,
मगर खुद को पीछे छोड़कर
गलत बात है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Inspirational Life quotes in Hindi
यही जिंदगी की सांसे
हुआ करती है
*
कदमो की रफ्तार बढ़ाने
की देर हुआ करती है ,
मंजिले करीब अपने आप
नजर आने लग जाया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Inspirational Hindi Quotes
तू जितना मुसाफिर हो
जाएगा ,
उतना रास्ता जिंदगी का
आसान लगता जाएगा
*
जो रातो को जला करते
है ,
उनके ही दिन चमका करते
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Inspirational Hindi Quotes on Life
इच्छाओ की तिजोरी जितनी खाली
रहेगी ,
उतना जिंदगी खुशियों
से मालामाल रहेगी
**
मुसकुराहट का गहना जब
होठो पे सज जाता है ,
जिंदगी उदासियो में भी
खूबसूरत हो जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Inspirational Hindi quotes for Students
समस्या है तो समाधान
भी है ,
जिंदगी मुश्किल है तो
आसान भी है
**
अगर चलना सीख गये हो तो
दौड़ना सीखो ,
अगर दौड़ना सीख गये हो तो उड़ना सीखो
तुम अपने दोस्त हो जाओ
मगर किसी परिस्थिति से
जुड़ना मत सीखो
Morning Inspirational quotes in Hindi
खुदा जिनपर मेहरबान हो गया है ,
वो कहा हालातो से
परेशान रह गया है
*
मेहनत करना जिनकी आदत हो
जाती है ,
उनकी हार भी एक दिन
जीत में तब्दील हो जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Best Inspirational quotes in Hindi
जिंदगी तो हर रोज़ मिला करती है ,
हम ही जीने से लापरवाह
हो जाते है
बुझकर जो जल जाया करते
है ,
असल में वही चिराग
कहलाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Inspirational Quotations in Hindi
हम खुदपर यकीन करना छोड़ देते है ,
तभी भरोसा जमाने की
बातो का होने लग जाता है
चलते चलते ही रास्ते बना
करते है ,
मुस्कुराने से ही
खुशियों से वास्ते बना करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Inspirational Life quotes in Hindi
खुद को जितना सम्भालकर रखलोगे ,
उतना जमाना चोरी ना कर
पाएगा
कुछ करने का जहा इरादा
रहा करता है ,
वहा चुनोतिया भी अवसर
हो जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Inspirational Hindi Quotes
मुश्किलें चार दिन की हुआ करती है
,
हमारी नासमझी उसे
हमेशा का समझ लिया करती है
सफर जिंदगी का इतना भी
मुश्किल ना होता है ,
हमारे ही कदम ज़रा सा
चलकर थक जाते है
Inspirational Hindi Quotes on Life
शुक्रिया कहने वाला हमेशा खुश
रहता है ,
शिकवा करने वाले के
पास हमेशा कमिया ही रहती है
**
क़ुबूल जब तक रब के
फैसले ना होंगे ,
ज़ाहिर है फासला खुशियों
से बना रहेगा
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Inspirational Hindi quotes for Students
बोझ जीवन ना हुआ करता
है ,
वजन हमारी ही ख्वाहिशो
का हुआ करता है
**
हम कभी अकेले ना हुआ
करते है ,
हमारे अदंर बैठे भगवान
हमेशा हमारे साथ हुआ करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Morning Inspirational quotes in Hindi
जो फूल से
नाज़ुक होते है ,
उनपे ही
काटे भारी पड़ा करते है
*
वास्ता
जिनका जूनून से ना होता है ,
वही जिंदगी
का रास्ता बदनाम किया करते है ,
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Best Inspirational quotes in Hindi
मन में जिनके रब रहता है ,
उनका जीवन
हमेशा हस्ता रहता है
**
इतना हसो कि
गम ख़ुशी में बदल जाए ,
इतना चलो कि
ठोकरे ही सम्भल जाये
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Inspirational Quotations in Hindi
जिंदगी जो दे दे ,
उसे ख़ुशी से
लेना ही जिंदगी होता है
चार कदम जीत की ओर बढ़ते है
,
तब जाके कही हार 2 कदम
पीछे हटती है
Inspirational Life quotes in Hindi
नजर उठाओगे तभी तो रास्ता दिखेगा ,
आँखे बंद करने से तो
अँधेरा ही हाथ लगेगा
मन में जब कडवाहट आ जाती
है ,
तभी अच्छी खासी जिंदगी में
मिलावट आ जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Inspirational Hindi Quotes
जिन्हें खुद पर यकीन है ,
बस उनकी ही जिंदगी हसीन है
वो दिलवाले हुआ करते है,
जो दिमाग की बजाय दिल से जीया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Inspirational Hindi Quotes on Life
ज़िन्दगी खुशुनुमा ही होती है,
हम और आप ही हँसने से परहेज़ किया करते है
**
जो खुद के भरोसे चलना सीख जाते है,
वो ज़माने से धोखा ना खाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Inspirational Hindi quotes for Students
आँखे जो गमो
में खुशिया देख लेती है ,
उनसे ज्यादा
पारखी कुछ ना हो सकता है
**
कभी दलदल लाती है जिंदगी
तो कभी
रास्ते बनाती है ,
कभी तकलीफों
में उलझाया करती है
तो कभी खुद
ब खुद सुलझ जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Hindi Quotes का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Hindi Quotes पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Inspirational Hindi Quotes पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi status