Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Life Motivational Shayari . I hope , you will like this Life Motivational Shayari post. Send your love ones Life Motivational Shayari with Images
life motivational shayari | life motivational shayari in hindi
जो खुद के अंदर झांक लेता है,
वो ज़माने की ताका झांकी से दूर रहता है
वक़्त महज़ तकलीफे नही देता है,
कभी ना कभी तसलिया भी देता है
**
जो पैसों से खुशिया खरीदते है,
वो खुशियो से फकीर ही रहते है
हिम्मतो से मुसिबतो का तोड़ कर दो,
अपनी मेहनत से हार का निचोड़ कर दो
student life motivational shayari | life changing motivational shayari
मुश्किले तो आराम से सुलझ सकती
है,
जब
गांठे इनपे मन की ना लगती है
ज़िन्दगि जब डरके जी जाती है,
फिर डटके कहा जी जाती है
मन मे जब भगवान का ध्यान चलता रहता है,
तब दर्द अनदेखा होता रहता है
क्या फर्क पड़ता है कि
आपको कितना मिला है,
ख्याल इस बात का करो कि
आपने कितना दिया है
life motivational gulzar shayari | life motivational gulzar shayari
वो
उतना कीमती हो जाएगा
नज़रो को कुछ इस तरह से घुमाना है,
कि ज़हा जहा खुशिया है
उन्हें ढूंढ लाना है
**
जिनके दिल मे भगवान बस्ते है,
उनके दिल मे दर्द हस्ते है
ज़िन्दगि कठिन है तो आप भी तो कठोर है,
जिंदगि अगर रुकावट है तो आप भी तो ठोकर है
life motivational shayari status | खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
भगवान
उन्हें खाली हाथ लौटा देते है
जो जीतने का ज़ज़्बा रखते है,
वो हार को अपनी जेब मे रखते है
**
घड़ियां पूरी हुए जा रही है,
इंसान चलने की बजाय
फिर भी घड़ी देख रहा है
मन मे ज़हा सन्तुष्टि रहती है,
उस जीवन मे सुकून का राज़ रहता है
life heart touching motivational shayari in hindi | life whatsapp status motivational shayari in hindi
जब हार तुम्हारा हाथ पकड़ने
लगे,
तब
भी तुम्हे मेहनत का हाथ छुड़ाना नही है
**
जो ज़माने में जीत जाता है
वो कामयाब होता है,
जो ज़माने को जीत जाता है
वो नायब होता है
आप जो रंग बिखेरेंगे
ज़िन्दगि वैसी बन जाएगी,
आप जो चित्र बनाएंगे
तसवीर वैसी बन जाएगी
मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन | life whatsapp status motivational shayari in hindi
वो
दिल भरके जीने से परहेज करते है
जब वक़्त मुट्ठी में आ जाता है
तब ज़िंदगी कदमो में आ जाती है,
**
जहा हौसले संग रहते है,
वहां सफर तंग नही करता है
आंखे इतनी खुली रखो कि
ज़माना नज़र आ जाये,
मगर इतनी बन्द रखो कि
भगवान ना ओझल हो जाये
life motivational galib ki shayari | life motivational gulzar shayari
उन्हें
रास्तो के दवाब भारी ना पड़ते है
जो अपना रास्ता खुद बनाएगा,
वो हार जीत से परे भी चलता जाएगा
**
जो मेहनत संजोए रखते है,
वो हार से भी नही बिखरा करते है
तुम्हें जानता है
हर कोई तुम्हारे नाम से,
कुछ ऐसा करो कि
जाने सब तुम्हे तुम्हारे काम से
life emotional motivational shayari | life zindagi motivational shayari
वक़्त की उल्टी गिनती चल रही
है,
फिर
भी इंसान सीधा चलने से परहेज़ कर रहा है
जिसका मन समंदर हो जाता है,
खुशि गम सब उसके अंदर डूब जाता है
**
जो अपने कदमो को सख्त बना लेता है,
उसके रास्ते आसान बन जाते है
जीवन का बस यही सार है
जो आज तुम्हारा है
वो कल किसी और को मिलने को तैयार है
life motivational shayari 2 line | life motivational shayari in hindi font
हमारे मन मे जितना मोह बढ़ता
है,
उतना
जीवन मे दर्द बढ़ता है
जो रब जिंदगी देता है,
उस रब पे इंसान शक करता है
**
जब खुदा की दी ज़िन्दगि खुदा के भरोसे जी जाएगी,
देखना उसमे से सारी तकलीफे निकल जाएगी
जिसके पास जीने का जिगर होता है,
वो मुसीबतों से बेफिक्र होता है
success life motivational shayari | life motivational shayari in hindi font
ज़िन्दगि जितना मुकमल्ल हो रही है,
इंसान उतना अधूरा जी रहा है
जिन्हें कमिया देखनी होती है
वो भगवान में भी कमिया देख लेते है,
जिन्हें खूबियां देखनी होती है
वो पत्थर में भी भगवान देख लेते है
**
ज़िन्दगि में कम ज़्यादा तो चलता रहता है,
मगर आपको अपने जीने में कम ज़्यादा ना करना है
जहा जीने का साहस होता है,
वहां कहा बुरे वक्त का एहसास होता है
two line shayari in hindi on life motivational | जुनून मोटिवेशनल शायरी
जो अपने कदमो पे भरोसा करते
है,
वो
रास्तो पे राज़ करते है
ज़िन्दगि तो बस काबिलियत परख रही है,
ना की आपकी मुश्किले बढ़ा रही है
कतार में खड़े है खरीदने वाले,
वो अलग बात है कि खुशिया बिकती कहा है
ज़िन्दगि जहा ले जाये वहा चलते जाओगे,
तो पीछे मुड़ मुड़कर ज़िन्दगि को ना देखोगे
life motivational shayari in hindi text | life self motivation motivational shayari in hindi on success
सम्भलके चलना काबिलियत दिखाता
है,
मगर
गिरके दोबारा चलना हौसला दिखाता है
ज़िंदगी की किताब तो खुली रहती है,
पढ़ने में इंसान ही देरी करता है
**
जब मन ठहर जाता है,
बस वही खुशियां मिल जाती है
जिनको भगवान मिल जाते है,
वो हर गम से अनजान हो जाते है
life heart touching motivational shayari in hindi | life whatsapp status motivational shayari in hindi
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line | गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
वक़्त
आपको सफलता तक छोड़ देगा
जीने के लिए बस ज़ज़्बे की ज़रूरत होती है,
बाकी ख्वाहिशे कहा किसी की पूरी होती है
**
जो मन से मुस्कुराता है,
उसे ज़िन्दगि और ज़माना दोनों मिलकर भी
ना रुला पाता है
जो ख्वाबो से यारी रखते है,
उन्हें हार भी दुश्मन कहा लगती है
मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन | life whatsapp status motivational shayari in hindi
zindagi status life motivational shayari | life whatsapp status shayari motivational
बुरा वक्त हमारी ज़िन्दगि में
मेहमान होता है,
हम
चिंता ऐसे करते है
जैसे
ज़िन्दगि का सदस्य होता है
आप बस खुद से उम्मीद कीजिये,
औरो से तंग नही होना पड़ेगा
**
जीवन जितना चलता है
उतना थकता है
और जितना थकता है
उतना मजबूत बनता है
कदम जब चलने के लिए तैयार रहते है,
तो गिरने से भी ना डगमगाते है
life motivational zindagi shayari | life success motivational shayari
उतना
जीवन जी रहे है
आप
जितना रो रहे है
उतना
जीवन को खो रहे है
जो पत्थरो सा हौसला रखते है,
उनके लिए ज़िन्दगि के पत्थर भी फूल हुआ करते है
**
काम चल जाये ऐसी मेहनत नही करनी है,
कामयाबी मिल जाये ऐसा सँघर्ष करना है
जो खुशी गम के बीच का अंतर होता है,
बस उसीमे ही तो जीवन होता है
life emotional motivational shayari | life zindagi motivational shayari
तुम्हारे
ही नज़रिये का मैलापन है
Read Golden Thoughts of Life
जो जीने के लिये बने होते है,
वो जीने के लिए हालात ना देखा करते है
**
जीवन बुझे जा रहा है,
इनसान फिर भी अपने जज़्बों का
दिया ना जला रहा है
ज़िन्दगि मिली है मुस्कुराने के लिए,
मगर इनसान समझ रहा है
आंसू बहाने के लिए
life motivational shayari 2 line | life motivational shayari in hindi font
तू
ही कमजोर तू ही धारधार है
Read Best Thought in Hindi
जो खुद मज़ेदार हो जाता है,
उसका जीवन खुशनुमा हो जाता है
**
रोना चंद वक़्त का होता है,
इंसान सोच सोचकर हर वक़्त का बना देता है
हरियाला जब मन की बढ़ती है,
पतझड़ तब जीवन का खत्म हो जाता है
success life motivational shayari | life motivational shayari in hindi font
इंसान
की ज़िन्दगि में ज़िन्दगि आ जाएगी
Read Best Thought in Hindi
मेहनत तब कामयाबी बन जाती है
जब कामयाबी के बिना भी मेहनत की जाती है
**
बस पँख खोलने में देरी लगती है,
बाकी ज़िन्दगी तो उड़ने के लिए ही बनी होती है
हमारी खुशियो के रंग जितने बिखरते है,
उतना ज़िन्दगि की तस्वीर को सुंदर बनाते है
two line shayari in hindi on life motivational | जुनून मोटिवेशनल शायरी
बेमकसद ज़िन्दगि कुछ ऐसी हो
जाती है,
जैसे
बिना पानी के मछली हो जाती है
Read Best Thought in Hindi
मन जब मस्ती से भरा रहता है,
जीवन तब सुस्तियो से खाली हो जाता है
**
आप जितना मुस्कुराने से परहेज़ करेंगे,
जीवन को उतना लाइलाज करेंगें
जैसे दिन सुबह शाम के बिना अधूरा होता है,
वैसे ही जीवन खुशि गम से पूरा होता है
life motivational shayari in hindi text | life self motivation motivational shayari in hindi on success
वो
अपने जीवन से बेफिकर हो जाता है
जो पला ही चट्टानों में होता है,
वो प्रेरणा ही आंधियो को बना लेता है
**
जीने का बस एक उसूल है,
जब ज़िन्दगि पत्थर है
तो तू क्यू फूल है
जो मेहनत से प्यार कर लेते है,
मन्ज़िले उन्हें खुद गले लगाने आ जाती है
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line | गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
ज़माने
की बाते दिल तक ना पहुँचेगी
**
ये मत सोचिए कि ज़माना कैसा है,
ये देखिए कि आप कैसे है
वक़्त बिना सोचे समझे आगे बढ़ रहा है,
और इंसान 4 कदम भी सोच सोचके चल रहा है
***
आप खुद से संतुष्ट रहिये,
ज़माने की बेरुखी तो चलती रहेगी
आज से ज़्यादा अच्छा वक़्त कभी नही आएगा,
तू कितना ही कल कल करले
तू कल में कभी जी नही पाएगा
zindagi status life motivational shayari | life whatsapp status shayari motivational
ज़िन्दगि
बाहर निकल आये
मगर
इतने बन्द रखो की
ज़माना
अंदर ना घुस पाए
**
जिंदगी का तो काम ही बदलना होता है,
नादान इंसान को फिर भी ये ना समझना होता है
जो बुरे वक्त में अच्छा देखता है
उसे बुरा वक़्त ना ज़्यादा तड़पाया करता है
**
जीवन जितना काटो पे पलता है,
उतना ही फलता फूलता है
वक़्त की एक कुर्बानी लगती है,
तब जाके वक़्त की मेहरबानी मिलती है