Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Positive Hindi Thoughts . I hope , you will like this Positive Hindi Thoughts post. Send your love ones Positive Hindi Thoughts with Images
positive hindi thoughts | positive hindi thought
ज़िंदग़ी जादुई होती है,
कब वक़्त को बदल दे
कौन जानता है
**
जिनके लिए राते भी दिन है,
उनकी जीत हर हाल में मुमकिन है
जो कोशिश करते नही थकते है,
वो कामयाबी मुठ्ठी में कर लिया करते है
positive hindi quotes on life | strong positive thoughts in hindi
जहां मेहनत ज़िद्दी हो जाती है,
वहा हार की एक ना चला करती है
**
ज़रा सी खुशिया मिलती है
इंसान झूम उठता है,
ज़रा से गम क्या मिलते है
इंसान दुखी हो उठता है
वह हार का जोर ना चलता है,
जहा मेहनत ज़ोरदार हो जाती है
100 सकारात्मक विचार | positive in hindi
अपनी धुन मे चलने वाले को
ना ज़माने की बाते ध्यान रहती है
ना ज़िन्दगि के गमो की तरफ ध्यान जाता है
***
जब धूप का सामना नही होगा,
फिर इंसान खरा है या खोटा है।
ये कैसे पता चलेगा
मन की ज़मीन जितनी पककी रहती है,
ज़िंदगी का घर उतना आराम से बसा रहता है
positive thoughts in hindi for success | today positive thoughts in hindi
मन की शांति जब बढ़ जाती है,
ज़िन्दगि की मुसीबते आँधी रह जाती है
***
दिल बस धड़कने के लिए नही होता है,
बेधड़क जीने के लिए भी होता है
जिनका मन बहक जाता है,
उनके ही कदम डगमगाते रहते है
life thought of the day in hindi | famous hindi quotes about life
जो अपनी शर्तों पे जीता है,
वो ज़िंदगी से कहा कोई शिकायत करता है
**
आप कयू किसी को आंक रहे हो,
अंतर में बैठा भगवान
हर किसी को तांक रहा है
ये ज़िन्दगि अमृत भी है
ये ज़िन्दगी जहर भी है
ये ज़िनदग़ी गमो का अंधेरा
और खुशयो का सहर भी है
good hindi thoughts for life | good thoughts in hindi for students life
आप हंसना सीख जाइये,
गम आपको रुलाना भूल जांएगे
***
वक़्त एक छोटे बच्चे की तरह होता है,
जब मन मे आये तब शैतानी करने लगता है
आपकी खुशयो का कोइ कारण बनेगा,
तो आपके दुखो का भी वही कारण बनेगा
positive quotes hindi me | best hindi quotes for students
जो काटे और फूल के बीच मे फर्क नही करते है,
वो अपने जीवन को बेफिक्र जी लिया करते है
***
आप मेहनत के गले लग जांएगे,
मंज़िलो को आपसे प्यार हो जाएगा
सांसे आपका साथ छोड़े,
उससे पहले आप
सांसे देने वाले का हाथ पकड़ ले
good thoughts hindi mein | good thoughts hindi status
मन ही रुलाता है मन ही हँसाता है,
मन ही भटकाता है मन ही चलाता है
**
खुद की आवाज़ को इतना ऊंचा रखिये,
कि ज़माने का शोर सुनाई ही ना दे
ज़िन्दगी जितना नादानी से जी जाती है,
उतनी आसानी से जे जाती है
good hindi quotes | good hindi quotes on life
जो हर पल में जीता है,
उसके लिए जीवन छोटा नही पड़ता है
***
वक़्त तो घुर्राता रहता है,
तू क्यू उसकी आंखों से डर जाता है
मन की डोर जब कच्ची रह जाती है,
तभी ज़माने से बंधना चाहती है
positive thoughts hindi quotes | good thoughts hindi me
जो नींद से उठकर मेहनत कर रहा है,
वो आंखे अपनी किस्मत की खोल रहा है
***
ज़िन्दगि जितनी धुंधली उतनी उजागर होती है,
जितनी मनचली उतनी काबिल होती है
आपकी हिम्मते ही घुटने टेक देंगी,
ज़ाहिर है ज़िंदगी लाचार हो जाएगी
good hindi thoughts for life | good thoughts hindi mein
उम्र से लोग ज़िंदग़ी को नापते है,
जीने के ज़ज़्बे को ना कुछ मानते है
**
जहा तमन्नाओ का शहर बस जाता है,
वहा ज़िंदगी उजड़ ही जाती है
मन जितना कमज़ोर रहेगा
उतना ज़माने के कदमो में गिरता रहेगा,
जितना मजबूत रहेगा
उतना रब के चरणों मे रहेगा
good thoughts hindi status | positive quotes hindi me
जो हिम्मतवाला होता है,
उसे कौन कमज़ोर करने वाला होता है
**
वक़्त की थकान तो वक्त पे चली जाती है,
इंसान की ही सोचने वाली आदत ना जाती है
हिम्मते इस पार रहेंगी,
मुश्किले उस पार हो जांएगी
positive thinking hindi mein | positive thinking in hindi me
हर दिन एक जैसा होता है,
फर्क तो इंसान के हौसलो में आ जाता है
**
ज़िन्दगी जितना देते देते खाली हो जाती
है,
इंसान उतना लालच से भर जाता है
मुश्किल वक़्त बस हमे दबा नही रहा होता,
बल्कि हमारी हिममतो को उभार भी रहा होता है
positive thoughts hindi status | positive hindi quotes
हर मर्ज का इलाज हो जाता है,
जब वैध वो खुदा हो जाता है
**
आप जितना खवाहिशो को सम्भालने में लगे रहेंगे,
जीवन उतना खुशयो को बिखेर देगा
मन से जीना है,
मगर मन लगाके ना जीना है
good hindi thoughts for life | positive thought hindi and english
जिंदगी में खुशयो की कोई कमी नही है,
इंसान में ही खुश रहने की खूबी नही है
**
समा चाहे जो भी हो,
उसमे समा जाना ही
समा बना देता है
ज़िन्दगि के गड्ढे बस तब तक तंग करते है,
जब तक हम लगातार चलना ना सीख लेते है
positive thought hindi mai | positive thought hindi mein | positive hindi quotes |
जो नज़र सूरज से मिला लेते है,
वो अपने नजारो को उजला बना लेते है
**
दिल का काम महज़ धड़कना नही है,
बल्कि बेधड़क होकर जीना भी है
जीवन को कुछ ऐसे जीया जाए,
कि हाथ ज़माने के लिए काम करते रहे
और मन भगवान में रमता चला जाये
positive thoughts hindi status | good thoughts hindi and english
हंसने वाले के लिए ज़िन्दगी हसीन है,
वो पा लेता है मंज़िलो को
जिसे खुद पर यकीन है
***
वक़्त की जब कुर्बानी लगती है,
तब जाके वक़्त की मेहरबानी मिलती है
Read Best Thought in Hindi
किसी काम के लिए ज़हा मन होता है,
तन उसके पीछे पीछे चला करता है
positive thoughts in hindi and english about life | success positive hindi thoughts
जिन्हें काम करने में मज़ा आता है,
उन्हें परिणाम भी नाराज़ नही किया करते
**
सांसे तो हर किसी के पास है,
मगर हर कोई कहा सांस भरके जी पा रहा है
Read Best Thought in Hindi
जो खुदा के सहारे रहता है,
उसे कहा ज़माना लाचार किया करता है
motivational success positive hindi thoughts | positive thoughts on life quotes in hindi
जो मुश्किल वक़्त को निगल जाएगा,
वही तो मुस्कुराहटों को उगल पाएगा
Read Best Thought in Hindi
**
खुशिया कही नही खोती
बस हमारा जीने का ज़ज़्बा ही कही खो जाता है
जीवन जितना देर से जीना शुरु करोगे,
उतना जीवन को अनजाने में छोटा कर दोगे
success life positive hindi thoughts | success positive hindi motivational thoughts
जब मेहनत के धागे में विश्वास की सिलाई पड़ती है,
तब जाके सफलता का कपड़ा तैयार होता है
आज मुश्किल वक़्त बरस रहा है,
कल खुदा की रहमत बरसेगी
***
जब मुश्किले पैदा हो जाये,
आपके अंदर जीने का जुनून पैदा हो जाये
वक्त का ज़रा सा थप्पड़ क्या पड़ता है,
इंसान फूट फूट के रोने बैठ जाता है
positive thoughts motivational quotes hindi | hindi positive thinking motivational thoughts
जिसका मांझी भगवान हो गया है,
उसे डुबाने वाला खुद ही डूब गया है
**
उपरवाले ने बस तुझे रचा है,
तेरी किस्मत को रचने वाला तू ही है
ज़िंदगी मे दिन नही होते,
हर दिन में ज़िंदगी होती है
hindi positive thinking motivational thoughts | positive inspirational hindi good thoughts | inspirational quotes positive thoughts hindi
जो सोच सोचकर नही जीता है,
वही तो बेइंतहा जीता है
**
मुश्किलो की जब धूप पड़ती है,
तभी इंसान की हिम्मते निखरती है
वहाँ गम हार जाता है,
जहा इंसान अपनी खुशियो का मालिक हो जाता है
positive thoughts hindi and english | positive thoughts hindi me
जिनकी मुट्ठी में अपना मन आ जाता है,
उनके कदमो में सारा जहान आ जाता है
***
जो हाथो में मेहनत लेकर चलते है,
वो कदमो में अपनी किस्मत ले आते है
ज़िन्दगि अगर मिटाने का काम कर रही है,
तो आप लिखने का काम जारी रखिये
good morning positive thoughts in hindi | positive thoughts about life in hindi
मुसीबते कंकड़ सी होती है,
इंसान सोच सोचकर पहाड़ बना देता है
**
ज़िंदगी को जब चलने के लिए रास्ते नही मिलेंगे,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
जिंदगी जितना हमे चलाती है,
उतना हमारे कदमो को सख्त बनाती है
positive hindi thoughts on life \ positive thoughts in hindi for students
आप अपने मन को खाली करते जाइये,
जीवन खुशयो से भरता जाएगा
***
खुशिया वहां खिलखिलाती रहती है,
जहा इंसान मुश्किलो से मुरझाता नही है
आसमान को पाना अच्छा है,
मगर ज़मीन छोडना सरासर गलत है
positive thoughts about life in hindi | good thoughts in hindi for students life
जब आप हसंते रहते है,
अपनी ज़िन्दगि को आसान करते रहते है
***
खुशिया तो चारो ओर है,
इंसान की नज़र ही एक ओर है
जीवन मे अंधेरा भी होता है
सवेरा भी होता है,
जब तक आधा नही होता जीवन
तब तक पूरा कहा होता है
thoughts in hindi about life | best hindi quotes for students
हिममते जब 4 कदम आगे चलती है,
तब जाके मुश्किले 2 कदम पीछे हटती है
***
इंसान को कल का इंतज़ार है,
ना आज में जीने का उसके पास कोई इंतज़ाम है
मुस्कुराहटों पे जो निसार हो रहा है,
वो कहा मुश्किलो से बीमार हो रहा है
famous hindi thoughts | thought in hindi student life
कदम जब आगे बढ़ते रहते है,
ज़माने की बाते और हार दोनों पीछे हटती रहती है
***
जैसा हमारा मन है,
बस वैसा ही हमारा जीवन है
ज़िन्दगि ही नरक है ज़िन्दगि ही स्वर्ग है,
ये तो बस हमारे मन का फर्क है
good hindi thoughts for inspiration | good hindi thoughts for life
किसी की काबिलियत को आंकना बेकार है,
कभी कभी खोटा सिक्का भी चलने को तैयार है
**
आप खुद पर हंसेगे,
ज़माने को हँसने का मौका ना देंगे
ज़िन्दगि रूप बदल रही है,
कभी धूप से छाव
और कभी छाव से धूप हो रही है
hindi good thoughts small | hindi good thoughts short
जो गहराई से जीया करते है,
उन्हें जीवन लम्बा ना लगता है
***
सांसो की तैयारी कुछ ऐसी हो जाये
कि जब तक सांसे ना छिने
सांस सांस करके जी लिया जाए
जो अपने मन का खिलाड़ी हो जाता है,
वो ज़िन्दगि का खेल हार के भी जीत जाता है
positive hindi shayari on zindagi | positive thinking hindi quotes
ज़िंदगी शौक़ से जीने का नाम है,
शोक तो किसी के मरने पे हो ही जाता है
***
जो खुदा को भूलता नही है,
वो हर दिन जीवन जीना सीखता जाता है
लक्ष्य के पीछे भागिए,
मगर इतना नही कि
खुशिया पीछे छूट जाए
good hindi thoughts for students | good hindi thoughts for inspiration
हार की परवाह करते रहोगे,
तो रास्तो पे बेपरवाह कैसे चलोगे
**
इंसान जितना मूल्यवान है,
उतना ही उसकी कीमत कुछ नही है
इतना सोचो कि काम हो जाए,
इतना मत सोचो कि काम और बढ़ जाये
good thoughts hindi status | hindi good thoughts small
सूरज पहले भी उगता था
सूरज अब भी उगेगा,
तेरे होने या ना होने से
इस धरती पे ज़्यादा कुछ फर्क नही रहेगा
***
ज़िन्दग़ी आपकी है,
इंसान जीता ऐसे है जैसे उधार की है
रास्ते तो सख्त ही होते है,
कदम आपके ही कमज़ोर पड़ जाते है