ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Today thought of the day in hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Today thought of the day in hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Today thought of the day in hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
today thought of the day in hindi | thought of the day in hindi for students
इंसान अभी कस फीते रहा
है
**
मन में अगर कुछ चलता
रहेगा ,
ज़ाहिर है आपको बेपरवाह
चलने नहीं देगा
जो वक़्त से यारी
निभाना जानता है ,
वक़्त भी उसे दगा ना
देता है
**
खुशिया हर जगह होती है
,
हमारी आँखे ही गमो पे
रुकी होती है
शुक्र जो भगवान का
करता है ,
वो फिर फ़िक्र ना किसी बात की किया करता है
thought of the day in hindi for school assembly | thought of the day in hindi motivational
अपने मन
का राजा होने वाला
किसी का गुलाम ना होता है ,
जहा जीने की कसक होती है
उसका जीवन कहा बदनाम होता है
शाख से जैसे एक पल में
पत्ता टूट जाता है ,
इंसान का सांसो से
रिश्ता भी कुछ ऐसे ही छूट जाता है
ज़िंदगी बस उतनी ही
खूबसूरत होती है ,
जितना कि हमारा मन हुआ
करता है
जहा हौसले पक्के नहीं
होते है ,
वही मुश्किलों से
कमज़ोर पड़ जाया करते है
हर दिन त्यौहार होता
है ,
जो हर दिन को ज़ज़्बे से
जीने के लिए
तैयार होता है
thought of the day in hindi for students short | thought of the day in hindi for students assembly
वक़्त तो बनता बिगड़ता रहता है ,
फर्क क्यू आपकी जीने की चाह में आ जाता है
जहा मुस्कुराहटो का
वजन होता है ,
वहा गम हल्के पड़ जाते
है
**
अँधेरे उन्हें सताया
करते है ,
जो अपनी आँखों में
सूरज ना उगाया करते है
जो छूट गया उसे सोचा
नहीं करते ,
जो मिल गया
वो छूट जाएगा इस डर से
जिया नहीं करते
**
ये ज़माने की बाते आपको
रोकने का काम करेंगी ,
आप मेहनत के फीते बाँध
आगे बढ़ते रहना
वक़्त ज़रा सा गर्म क्या
हो जाता है ,
इंसान का जीने का जोश
पिघलने लग जाता है
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for school students
वो रासते
ही क्या
जो ना थकाए ,
वो मुसीबते ही क्या
जो साथ अपने हिम्मते ना लाये
मन पे जब ज़माने का
पर्दा पड़ा रहेगा ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी को ना
देख सकेगा
जो जीना जानते है ,
वो हर हाल में ज़िंदगी
का शुक्र किया करते है
सांसे खत्म हुए जा रही
है ,
इंसान है कि हर सांस
में
जीना शुरू ना कर पा
रहा है
कल की याद में आज
बर्बाद हो रहा है ,
जो है उसकी कदर नहीं
जो नहीं मिला उसका
इंतज़ार हो रहा है
thought of the day in hindi for school assembly | best motivational thought of the day in hindi
कुदरत के फैसले जब तक मंज़ूर नहीं होंगे ,
आपको जीने से मजबूर ही करते रहेंगे
**
आपकी हिम्मतों के
हतोड़े नहीं चलेंगे ,
फिर वार कैसे मुसीबतो
पे करेंगे
हमारे मन का मांझा
इतना पक्का रहे ,
कि ज़िंदगी की पतंग को
मुश्किलें ना काट सके
**
जो पल पल जीता है ,
वो ना आज से कल देखा
करता है
पंखो में जिनके जान हो
जाती है ,
उनकी आसमान में सफल
उड़ान हो जाती है
motivational success thought of the day in hindi |thought of the day motivational for students in hindi
आज सामने
खड़ा है ,
इंसान फिर भी कल को जीने के लिए अड़ा है
वक़्त जब आगे निकल जाता
है ,
तब हमे चलने की याद
आती है
जहा नज़रिया सही हो
जाता है ,
वहा बुरा वक़्त भी
अच्छा हो जाता है
उलझ जो कल से जाता है ,
उसका ही आज औंधे मुँहगिर जाता है
ज़िंदगी जब तक खुरचती नहीं है ,
तब तक हीरा ना बनाती
है
न्यू थॉट हिंदी में |थॉट विचार
जब तक अँधेरे ना देती है
तब तक सवेरा ना लाती है
जब तक मन ज़माने की कैद
में रहेगा ,
जीवन को खुलकर जी ना
सकेगा
**
काटे उन्हें कहा चुभा
करते है ,
जो बन पत्थर के जाया
करते है
जीवन तो शरीफ ही होता है ,
ये जो हमारा मन है
धोखा ये दे देता है
सूरज जैसे हर दिन
खिलता है ,
चलने वाले को भी
रास्ता हर दिन मिलता है
थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में | motivational quotes today thought of the day in hindi
ज़रा सी मुश्किलें क्या ज़िंदगी में आ जाती है ,
इंसान की जीने की चाह ज़िंदगी में से निकल जाती है
**
जो रब के सहारे हो
जाता है ,
वो दुनिया के हर दर्द
से किनारे हो जाता है
नाखुश जो खुद से रहते
है ,
वही उदास अपनी ज़िंदगी
से हो जाते है
**
बुरे वक़्त की ज़रा सी
आंधी क्या चलती है ,
गर्द इंसान के जीने के
ज़ज़्बे पे पड़ जाती है
जो राहगीर हो गया है ,
राह का पत्थर भी उसके
लिए
फूल हो गया है
inspiration today thought of the day in hindi | today's best thought of the day in hindi
कष्टों में जितना ज़िंदगी रहा करती है ,
उतना ही कठोर बन जाया करती है
**
मुसीबते अगर लाख है ,
तो तुम्हारी हिम्मते
भी तो अनगिनत है
नाकामी का तीर तब तक
आपको चुभता रहेगा ,
जब तक आपकी मेहनत का
तीर निशाने पे ना जाके लगेगा
**
जब सांसो का कोई इतवार
ना होता है ,
फिर तू क्यू अपने जीने
से छुट्टी ले लिया करता है
हार का जब तक सामना ना
होता है ,
जीत भी कहा हमारे
सामने आया करती है
today thought of the day in hindi | thought of the day in hindi for students
राहे
अनजान ही होती है ,
पहचान तो उनपे चलके ही होती है
ख्वाव उनके मुकम्मल हो
जाया करते है ,
जो मेहनत पूरी कर जाया
करते है
**
खुशिया मुफ्त में होती
है
फिर भी इंसान हसंता
नहीं है ,
गमो के लिए आंसुओ की
कीमत लगती है
फिर भी इंसान रोने से
चुकता नहीं है
हमारी कोशिशों में जब
तक जान नहीं आ जाएगी ,
हार हमपे वजन रखती ही
रहेगी
thought of the day in hindi for school assembly |thought of the day in hindi motivational
फैसले जहा चलने के होते है ,
वहा पछतावे कही पीछे छूट जाया करते है
**
वक़्त जब तक हमे बीमार
ना करता है ,
तब तक हमे दुरुस्त भी
ना करता है
अंतर्मन में जिनके
भगवान रहते है ,
वो कहा किसी गम से
परेशान रहते है
**
जिन्हे चलने की आदत हो
जाती है ,
उन्हें रुकना थकान ही
लगने लगता है
अपने पसीने से जो
कोशिशों को सींचते है ,
वो अपनी कामयाबी का
पौधा बड़ा कर लेते है
thought of the day in hindi for students short | thought of the day in hindi for students assembly
सपने देखने सबको आते है ,
मगर उन्हें पूरे करने वाले सब कहा होते है
**
हक़ से जो अपनी ज़िंदगी
को जीता है ,
बस वही अपनी सांसो का
असल हक़दार होता है
वक़्त का सिक्का जब जब
उछलता है ,
कभी मुश्किलों का हैड
लाता है
तो कभी गमो का टेल
लाता है
**
मुश्किलों के हतोड़े जब
तक लगेंगे नहीं ,
आपकी पीठ को सख्त
करेंगे भी नहीं
बुझ जाए वो चिराग कैसा ,
रुक जाए वो राहगीर
कैसा
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for school students
जो बस
रास्ते थाम लेते है ,
वो हार जीत सब छोड़ देते है
***
वक़्त तो अडंगिया लगाता
रहेगा ,
चलने वाला फिर भी चलता
जाता रहेगा
जहा जीने की कसक रहा
करती है ,
वहा फिर जीने में कोई
कसर ना रहा करती है
**
ज़िंदगी जब तक थकाती
नहीं है,
आपको अपने पैरो पे
चलना सिखाती भी नहीं है
वक़्त चाहे कितना ही मजबूर
करे ,
आप हर वक़्त में जीने
के लिए खुद को मजबूत करे
thought of the day in hindi for school assembly | best motivational thought of the day in hindi
मुसाफिर
जैसे दिन रात ना देखता है ,
मुस्कुराने वाला वैसे
ना ज़िंदगी के हालात देखता है
**
जो अपने ही साये से डर
जाते है ,
उन्हें ही तो अँधेरे
और डराते है
हम कल की तैयारी में
इतने मस्त हो जाते है ,
कि आज हमारे सामने से
निकल जाता है
**
जिनके पास संतुष्टि
रहती है ,
उन्हें कुछ मिले ना
मिले
वो फिर खुश रहते है
अगर समस्या है तो
समाधान भी है ,
ज़िंदगी मुश्किल है तो
आसान भी है
motivational success thought of the day in hindi | thought of the day motivational for students in hindi
हसंते हुए चेहरे ज़िंदगी को उतने ही
अच्छे लगते है ,
जैसे खिलखिलाते फूल माली को अच्छे लगते है
**
जो समंदर हो जाएगा ,
उसका ख़ुशी गम सब डूब
जाएगा
गम देना ज़िंदगी के हाथ
में है.
उसे ख़ुशी में बदलना
आपके हाथ में है
**
हालात चाहे जैसे भी हो
जाये ,
आप हर हाल में हँसते
चले जाए
आज़ाद जो मन से हो जाता
है ,
वो अपना जीवन खुलकर
जिया करता है।
Hindi Thought | Image of न्यू थॉट हिंदी में | न्यू थॉट हिंदी में | थॉट विचार
ज़रा सी ज़िंदगी बदल क्या जाती है ,
इंसान की जीने की चाह कहा पहले जैसी रह जाती है
**
जितनी मन में
नादानियाँ बढ़ जाती है ,
उतनी ज़िंदगी में
आसानियाँ बढ़ जाती है
आप खिलोने हो जाएंगे
वक़्त आपके साथ खेलेगा ,
आप खिलाडी हो जाएंगे
आप वक़्त के साथ खेलने
लग जाएंगे
**
इंसान जितनी तमन्नाए
करता है ,
उतना अपनी ज़िंदगी को
तमाम कर देता है
जिनकी नज़र अच्छी होती
है ,
उन्हें कहा किसी वक़्त
में कमी दिखाई देती है
थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में | motivational quotes today thought of the day in hindi
ऊंचे जब तक हौसले नहीं होंगे ,
बुलंदियों के नीचे आने के फैसले नहीं होंगे
गमो की कतार इतनी
लम्बी होती है ,
फिर भी हम उसमे ही खड़ा
होना पसंद करते है
**
जो हिम्मतों का मालिक
है ,
वो कहा मुसीबतो का
गुलाम है
मन जब तक हरा भरा ना
रहता है ,
जीवन का काटा चुभता ही
रहता है
**
जो मेहनत लेकर चलते है
,
वो हार जीत सब छोड़
दिया करते है
ज़िंदगी जब तक आँखों को
अश्क़ो से नहीं भरती है ,
होठो को हसी से भी
नहीं भरती है
inspiration today thought of the day in hindi | today's best thought of the day in hindi
जिसके पास रब है
उसके पास सब है
जिसके पास रब नहीं
उसके पास कुछ नहीं
**
जिनका झगड़ा कोशिशों से
रहता है ,
वही हार को बड़े आराम
से गले लगा लेते है
ज़िंदगी में जब तक दर्द
नहीं आते है ,
आपको दमदार भी नहीं
बनाते है
**
आपकी खुशियों की चाबी
जब ज़माने के हाथ में
चली जाएगी ,
ज़ाहिर है वो उसपे ताला
लगा देंगे
जो मुश्किलो पे हंस
जाता है ,
उसे मुश्किलें कहा
रुलाया करती है
today thought of the day in hindi | thought of the day in hindi for students
जो
ज़िंदगी को हर हाल में जीना जानता है
उसे ज़िंदगी कहा सताया करती है
जीवन को शौक से जीना
होता है ,
शोक तो किसी के मरने
का हो ही जाता है
**
जहा हौसले संग है,
वो कहा अपनी ज़िंदगी से
तंग है
हम हसरतो को इतना कसके
पकड़ लेते है ,
कि हसी हमारे हाथ से
छूट ही जाती है
**
तुलना जब अपने आप से
की जाती है ,
तभी हम सोने से हीरा
बन जाते है
काटे वहा फूल हो जाते
है ,
जहा जीने के उसूल हो
जाते है
thought of the day in hindi for school assembly | thought of the day in hindi motivational
कदम जब
जीत की ओर बढ़ते है ,
तभी हार को पीछे छोड़ देते है
**
जो ज़िंदगी के इम्तिहान
तैयारी करके देता है ,
उसे कहा अंजाम का
इंतज़ार रहा करता है
कदम जब तक ठोकर से ना
मिलते है ,
फिर कहा कठोर बना करते
है
**
दफन जब ज़िंदगी के
विचार हो जाते है ,
बसा आपका संसार जाते
है
हार जीत तो चलती रहती
है ,
आप छोड़ क्यू मेहनत
दिया करते है
thought of the day in hindi for students short | thought of the day in hindi for students assembly
हौसला जब
पीछे छूट जाता है ,
तभी मुश्किलें आगे निकल जाती है
**
नादान जितना मन रहता
है ,
आसान उतना जीवन रहता
है
हालात जीवन के जब तक
कठिन ना होते है ,
आपके जीने के ज़ज़्बे को
भी कहा पक्का किया करते है
**
राते जैसे दिन हो जाती
है ,
नामुमकिन ज़िंदगी भी
मुमकिन हो जाती है
जो आज को बेफिक्र नहीं
जीता है ,
वही कल का कर्ज़दार हो
जाया करता है
thought of the day in hindi for school assembly | thought of the day in hindi motivational
मुश्किलें उन्हें लाचार करती है ,
हिम्मते जहा घुटने टेक दिया करती है
जो खुदा में रहता है ,
उसे कहा ज़माना तंग
किया करता है
**
कामयाबी का दरवाज़ा तो
खुल ही जाता है ,
हम ही कोशिशों से
खटखटाने में देरी कर दिया करते है
वक़्त के सिलसिले तो
चलते रहते है ,
कभी गम मिला करते है
तो कभी खुशिया दिया
करते है
**
हर जगह भगवान है ,
इंसान खामखा भटककर
परेशान है
मन जितना भगवान में लग
जाता है ,
उतना ज़माने से अलग हो
जाता है
thought of the day in hindi for students short | thought of the day in hindi for students assembly
वक़्त की
धूप जब तक पड़ेगी नहीं ,
आपकी सूरत भी निखरेगी नहीं
**
जो भगवान भरोसे रहता
है ,
वो हमेशा हँसता रहता
है
मन में जब ताज़गी आ
जाती है ,
ज़िंदगी का सारा बासापन
निकल जाता है
**
ज़िंदगी में जैसे दिन
होते है ,
वैसे ही हर दिन में
ज़िंदगी होती है
वक़्त जब तक अडंगिया ना
लगाता है ,
हमे चलना भी कहा
सिखाता है
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for school students
कल की
तैयारी में हम आज बर्बाद कर देते है ,
खुद को हौसलों से भरने की बजाय
मुश्किलों से भर लिया करते है
*
मन जितना रंगीन रहता
है ,
मुसीबतो का कालापन हटा
देता है
आँखे जब अश्क़ो से भर
जाती है ,
तभी ज़िंदगी ओझल हो
जाती है
**
आप जब मेहनत को पकड़
लेंगे ,
हार जीत सब छोड़ देंगे
वक़्त जब तक अडंगिया ना
लगाता है,
हमे चलना भी कहा
सिखाता है
thought of the day in hindi for school assembly | best motivational thought of the day in hindi
मुश्किलों
की ज़रा सी हवा क्या चल जाती है ,
इंसान की मुस्कुराहटें ही उड़ जाती है
**
जो ज़िंदगी बड़े शौक से
जी जाती है,
वहा जीने के अलावा कोई
और शौक ना रहता है
जब हमारा हौसला सिमट
जाता है ,
तभी जीवन बिखर जाता है
**
भूख जितनी मेहनत की
लगा करती है ,
उतना पेट मंज़िलो का भर
जाया करता है
मुकर जो मेहनत से जाता
है ,
उसे ही हार अपनी लगती
है
motivational success thought of the day in hindi | thought of the day motivational for students in hindi
इंसान
जीने के ज़ज़्बे से खाली हो जाता है ,
तभी नज़र उसे मुश्किलें आया करती है
**
जीवन जब आधा निकल चूका
होता है ,
तब इंसान उसे पूरा
जीना शुरू किया करता है
जो खुद से हार गया है ,
उसको ही ज़माने ने
मुट्ठी में भर लिया है
**
वक़्त का जब जादू चला
करता है ,
हर वक़्त को बदल दिया
करता है
इंसान के जीने के
इरादे बासे पड़ जाते है ,
तभी उसे ज़िंदगी ताज़ा
ना लगा करती है
Hindi Thought | Image of न्यू थॉट हिंदी में |न्यू थॉट हिंदी में
उम्मीदे जब खुद से होती है
तो दवा बन जाती है,
जब दूसरो से होती है
तो ज़हर बन जाती है
**
ज़रा सी मुश्किलें क्या
बरस जाती है ,
इंसान की आँखों के नल
खुल जाते है
हमारे मन का बोझ इतना
ना बढ़ जाए ,
कि जीवन संभाले ना
सम्भल पाए
**
मन में जब मिठास आ
जाती है ,
तब कड़वे कष्टों को भी
चख लिया करती है
जो खुद का साथी हो गया
है ,
वो ज़माने की मेहफिल से
ना तन्हा रह गया है
पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे in hindi | थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
इंसान
खुद से हार जाता है ,
तभी उसकी ज़िंदगी को कोई और मुट्ठी में कर जाता है
***
दलदले भी जिन्हे आगे
बढ़ाती है ,
उनके रास्तो में कहा
दलदल आती है
जो खोकर भी मुस्कुराया
करता है ,
वो सब पा जाया करता है
**
आप अपना चलना जारी
रखेंगे ,
सफर की थकान को दूर
करते रहेंगे
जब ज़िंदगी बस में ना
रहे ,
तो बेबस होना लाचार कर
देता है
motivational quotes today thought of the day in hindi | inspiration today thought of the day in hindi | today's best thought of the day in hindi
कल के
इंतज़ार में वही रहा करते है ,
जिनके पास आज में जीने का इंतज़ाम ना होता है