ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Hindi quotes on life reality का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Hindi quotes on life reality ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi quotes on life reality के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
hindi quotes on life reality | quotes on life reality in hindi
जो वक़्त को नापते रहते
है ,
वक़्त उन्ही के लिए कम
पड़ा करता है
जीने के लिए दिन छोटे
ना पड़ा करते है,
इंसान ही जीना देर से
शुरू किया करता है
**
फुरसत जीने की ना आज
है ना कल होगी ,
ये ज़िंदगी कभी आसान तो
कभी मुश्किल होगी
मुश्किलें जब तक
ज़िंदगी में आती नहीं है ,
हिम्मते भी साथ में
लाती नहीं है
hindi shayari life reality | reality truth quotes on life in hindi
जो अंदर
से जितना पक्का हो जाता है ,
उसके लिए बाहर से जीना आसान हो जाता है
सोच जहा सोना हो जाती
है ,
जीवन वहा हीरा हो जाता
है
हमारे मन की नीव जब
पक्की रहती है ,
ज़िंदगी की इमारत
आँधियो में भी आराम से खड़ी रहती है
hindi quotes on truth of life | life quotes on reality
दिल में
जब भगवान बस जाया करता है
दिल में से दुःख निकल जाया करता है
**
मन जब पत्थर हो जाता
है ,
जीवन फिर फूल हो जाता
है
जब हमारी संतुष्टि कम
हो जाती है ,
तभी ज़िंदगी की मुसीबते
बढ़ जाती है
hindi quotes on reality of life \ hindi shayari truth of life
कदमो के
नीचे जब दलदल आये ,
आपके मन में हलचल ना लाये
मन से जो जितना नादान
रहेगा ,
चेहरा उसका हमेशा
मुस्कुराता रहेगा
ज़िंदगी जब तक हमे
खिलाड़ी ना बना देती है ,
तब तक हमे खिलौना ही
बनाया करती है
best quotes on reality of life in hindi | reality truth quotes on life in hindi
वो कहा कल की परवाह किया करता है
**
सोच में जब तक ज़माना
रहता है ,
कहा आसान जीवन का
अफसाना रहता है
ये जो ख़ुशी गम का जोड़ा
होता है ,
इससे ही इंसान का जीवन
पूरा होता है
Quotes on Life in Hindi | deep reality of life quotes in hindi
मन पे
ज़माने की गांठे क्या पड़ती है ,
सुलझी हुई ज़िंदगी खामखा उलझ जाती है
तू चलता जा रास्ता मिल
जाएगा ,
गिरते गिरते ही तू
सम्भलता जाएगा
ज़िंदगी का हर मौसम
रंगीन होता है ,
उसके लिए जो हर हाल
में जीने का शौक़ीन होता है
motivational quotes in hindi | heart touching रियलिटी लाइफ कोट्स in hindi
कीचड़ जब
ज़िंदगी की उछलने लगे ,
आप कमल बनकर खिलने लगे
जहा हिम्मते बड़ी हो
जाती है ,
वही मुसीबते छोटी पड़
जाती है
**
जो बुझ कर जल जाता है ,
असल में वही चिराग
कहलाता है
ये मत सोचो कि कहा
जाना है ,
तुम्हे अपने कदमो से
ही रास्ता बनाना है
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी one line | whatsapp status hindi quotes on life reality
खुशिया
उसके पास से जाती नहीं है ,
जो अपने जीने के ज़ज़्बे से दूर नहीं होता है
**
मन के अंदर जब दुनिया
रहती है ,
तभी दुनिया में रहना
भारी पड़ा करता है
ज़िंदगी 4 दिन की होती है ,
फिर भी इंसान गिन गिन
के जिया करता है
truth hindi quotes on life reality |motivational thoughts hindi quotes on life reality
चोट जब तक कदमो को लगती नहीं है ,
कदमो की रफ्तार भी बढ़ती नहीं है
कल आज तक किसी का हुआ नहीं है ,
और कमाल है कि फिर भी
आज को अपना किसी ने
बनाया नहीं है
*
ये उजाले तेरे है ये
अँधेरे तेरे है ,
ये ज़िंदगी तेरी है
तो इसके हालात भी तेरे
है
हम लाख बचने की कोशिश
करले ,
मगर लाख आँख वाले की
नज़र से फिर भी नहीं बच सकते
universal truth hindi quotes on life reality | heart touching hindi quotes on life reality
इम्तिहान
जब तक ज़िंदगी में आते नहीं है
हमे बेहतर से बेहतरीन भी बनाते नहीं है
इंसान अपने नसीब का
लिखा आंसू से मिटाना चाहता है ,
मगर अपने नसीब पर
मेहनत की कलम से चला
कुछ नया ना लिखना चाहता है
motivation hindi quotes on life reality |reality whatsapp hindi quotes on life
ये जो ज़िंदगी की किताब होती है ,
इसपे लिखने के लिए पन्ने बेहिसाब होते है
**
तमन्नाए जितनी ज़्यादा
हो जाती है ,
ज़िंदगी उतनी तमाम हो
जाती है
जो अपनी ज़िंदगी का
खिलाड़ी हो जाता है ,
वो खेल खेल में ख़ुशी
गम का खेल ,खेल लेता है
reality whatsapp heart touching hindi quotes on life | whatsapp status hindi quotes on life reality
जो आज
में जिया करते है,
कल क्या होगा उन्हें ये सोचने की फुरसत ना होती है
**
जिसे गम बेकरार ना
करते है ,
वो हर दिन खुशियों का
त्यौहार मनाया करता है
ज़िंदगी में जैसे दर्द
होते है ,
वैसे ही दर्द में
ज़िंदगी हुआ करती है
whatsapp status hindi quotes on life reality |reality whatsapp heart touching hindi quotes on life
शुक्रिया
जब तक उपरवाले का ना होगा ,
शिकवा ज़मींवालो से लगा ही रहेगा
**
महक जब मन जाता है ,
जीवन का काटा निकल
जाता है
जिसके साथ ऊपरवाला है ,
वो नसीब का खोटा होते
हुए भी
किसमवाला है
hindi quotes on life reality | quotes on life reality in hindi
चलने
वाले को थकान ना होती है,
बिना संघर्ष किये ज़िंदगी महान ना होती है
**
कैद में हम जितना
ख्यालो के रहते है ,
उतना अपनी ज़िंदगी को
जेल बना लेते है
ज़िंदगी जो रास्ता
दिखाए ,
उस रास्ते चलना ही
ज़िंदगी होता है
hindi quotes on truth of life | life quotes on reality
इरादे जब
बेजोड़ होते है ,
वहा हार की गाठे ना पड़ा करती है
**
ज़िंदगी जितनी मुश्किल से
मिलती है ,
उतना आसानी से इंसान
गवा दिया करता है
हौसलों की जब आग जला
करती है ,
मुश्किलें खाक हो जाया
करती है
best quotes on reality of life in hindi | reality truth quotes on life in hindi
जहा आज में जीने का इंतज़ाम ना होता है ,
वही कल में जीने का इंतज़ार होता है
**
मरम्मत जब मन की हो
जाती है ,
ज़िंदगी पहले जैसी हो
जाती है
जिसके साथ ऊपरवाला
होता है ,
उसका ज़मींवाले कुछ ना
बिगाड़ सकते है
motivational quotes in hindi | heart touching रियलिटी लाइफ कोट्स in hindi
जो
जिंदगी से मिले का शुक्रिया ना करते है,
वही ज़िंदगी के लिए का शिकवा करते रहते है
**
राते जब दिन हो जाती
है ,
नामुमकिन भी मुमकिन हो
जाता है
जब हम छोटी छोटी खुशियो
पे हस्ते है ,
हमारी खुशियों की उम्र
छोटी ना पड़ा करती है
truth hindi quotes on life reality | motivational thoughts hindi quotes on life reality
वक़्त का
जितना इस्तेमाल होता है ,
उतना वक़्त की कीमत बढ़ती है
जो खुदा का हो जाता है
,
वो ज़माने से अलग हो
जाता है
जहा इम्तिहानो की
तैयारी रहती है,
वहा परिणामो का इंतज़ार
ना रहता है
motivation hindi quotes on life reality | reality whatsapp hindi quotes on life
जो अभी
नहीं जीते है ,
उनसे कहो कि वो
फिर कभी नहीं जीते है
**
वक़्त चाहे कितना ही
रुलाये ,
आप मुस्कुराके हर वक़्त
को बदलते जाए
खुश रहने के लिए किसी
चीज़ की ज़रूरत ना होती है ,
बल्कि खुश रहना ही
ज़रूरत होती है
reality whatsapp heart touching hindi quotes on life | whatsapp status hindi quotes on life reality | reality whatsapp heart touching hindi quotes on life
नन्ही सी चींटी जब पहाड़ चढ़ सकती है ,
फिर कंकड़ सी मुश्किलें तेरे साथ
कैसे खिलवाड़ कर सकती है
**
ज़िंदगी मुसीबत नहीं
होती है,
बल्कि मुसीबत में
ज़िंदगी होती है
मन से इतने हल्के हो
जाओ ,
कि गमो का बोझ आराम से
झेल पाओ
hindi shayari life reality |reality truth quotes on life in hindi
दिलवाला वो नहीं है
जिसके पास दिल है,
दिलवाला वो है
जो दिल करके जी रहा है
**
जीने वाले के लिए
ज़िंदगी उपहार है ,
ना जीने वाले के लिए
ही उधार है
कल की गर्द आज को ढक
रही है ,
उंगलियों में उम्मीदे
है
फिर भी इंसान की
शख्सियत उदासिया पकड़ रही है
hindi quotes on reality of life | hindi shayari truth of life
जहा जीने का जूनून रहता है
वहा हर हाल में सुकून रहता है
**
ठहर जो कल पे गया है ,
उसका आज बेहद आगे बढ़
गया है
आप कोशिशो की चढ़ाई
नहीं करेंगे ,
ज़ाहिर है बुलंदिया
नीचे कैसे लाएंगे
Quotes on Life in Hindi | deep reality of life quotes in hindi
मुश्किलों के दवाब जब तक पड़ेंगे नहीं ,
आप कांच से हीरा बनेंगे भी नहीं
**
जब तलवार हिम्मतों की
चलती है ,
काट बुरे वक़्त को दिया
करती है
ज़रा सा वक़्त बदल क्या जाता है ,
इंसान का जीने का
ज़ज़्बा ना पहले जैसा रह जाता है
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी one line | whatsapp status hindi quotes on life reality
हम बैठे
ज़िंदगी के इंतज़ार में रहते है ,
और ज़िंदगी है कि हमारे आने की राह देखती है
**
खुशियों की सड़क कभी
खत्म ना हुआ करती है,
हम ही रुक गमो पे जाया
करते है
जो इस पल से इकरार
करता है ,
वो बीते पल का होने से
इंकार करता है
universal truth hindi quotes on life reality | heart touching hindi quotes on life reality
ज़िंदगी
जब तक तकलीफ नहीं देती है ,
आपको ताकत भी ना देती है
**
जब मन में नादानियाँ आ
जाती है ,
ज़िंदगी आसानी से गुज़र
जाया करती है
तू मुस्कुरा तक़लीफ़े
मिट जाएंगी ,
तेरे कदमो की गर्मी से
रास्तो की सख्ती पिघल
जाएगी
reality whatsapp heart touching hindi quotes on life | whatsapp status hindi quotes on life reality
जीवन जब
तक सितम ना ढाता है ,
आपको हसना भी कहा सिखाता है
*
जितना मुश्किल से
ज़िंदगी मिलती है ,
उतना इंसान उसे आसानी
से गवा देता है
कुछ ना कुछ तो हर दिन
चलता रहेगा ,
आप कुछ ना कुछ के
चक्कर में
कब तक चलने से रुके
रहेंगे
whatsapp status hindi quotes on life reality | reality whatsapp heart touching hindi quotes on life
ज़रूरत 2
मुट्ठी की होती है ,
इंसान समेट गज भर रहा है
**
सब कुछ मिल जाता है
फिर भी इंसान शिकवा
करता है ,
मगर जो हसने वाला होता
है
वो सब कुछ खोकर भी
शुक्रिया करता है
हार जाने की जब लत लग
जाएगी ,
आदत मेहनत करने की ना
रह जाएगी
hindi shayari life reality | reality truth quotes on life in hindi
राहगीर
को रास्ता मालूम ना होता है ,
चलकर ही वो अपना रास्ता खोजा करता है
**
जीवन तो हमेशा नया ही
रहता है ,
इंसान का जीने का
ज़ज़्बा ही पुराना पड़ जाता है
जिसे रब मिल जाता है ,
उसके पास कुछ ना होते
हुए भी
उसे सब मिल जाता है
hindi quotes on reality of life | hindi shayari truth of life
जीना दिल करके होता है ,
इंसान है कि दिल भरके जी रहा है
**
हिम्मते जब खत्म हो
जाती है ,
बस तभी शुरू मुसीबते
हो जाती है
हर कोई अपनी ज़िंदगी का
हक़दार है ,
मगर फिर भी जीता
किश्तों में है
Quotes on Life in Hindi | deep reality of life quotes in hindi
![]() |
तक़दीर हर
किसी की होती है ,
किसी की चमक रही होती है
किसी की बिगड़ रही होती है
***
उमीदो के दीये जब तक
जलते नहीं है ,
उदासियों के अँधेरे भी
मिटते नहीं है
हमारा कल से जितना
प्यार रहेगा ,
अपने आज से उतना झगड़ा
रहेगा
**
मुस्कान जब मन में बढ़
जाती है,
थकान सारी ज़िंदगी की
निकल जाती है
सामना जब तक तुफानो से
नहीं होगा ,
तेरा हौसला कैसे तूफ़ान
बनेगा
उम्मीदे जिनके संग है ,
वो कहा अपनी ज़िंदगी से
तंग है
**
सब्र में इतनी ताकत
होती है ,
कि सब कुछ दे दिया
करता है
जो अपनी तक़दीर बनाना
जानते है ,
वो टूटी कलम से भी
कोशिशे लिख दिया करते है
ये वक़्त का सिलसिला तो
युही चलता रहेगा ,
तू कब तक वक़्त से गिला
करता रहेगा
**
मुश्किलें ज़रा सी पैदा
क्या हो जाती है ,
इंसान की मुस्कुराहटें
ही खत्म हो जाती है
ख्वाहिशे जब बेघर हो
जाती है ,
तभी ज़िंदगी को वापिस
अपना घर मिल जाता है
**
सुकून की तलाश में वही
निकलते है ,
जो बेचैन अपने मन से
हो जाते है
जहा वक़्त से यारी होती
है ,
वहा कहा कोई वक़्त भारी
होता है
मेहनत जब रंग ले आती
है ,
हार का धब्बा धुल जाया
करता है
**
जिसे सम्भलना आ जाएगा ,
उसका चलने से परहेज़ ना
रह जाएगा
मन की ज़ंज़ीर जब तक
टूटती नहीं है ,
ज़िंदगी भी खुलकर साँस
लेती नहीं है
**
पत्थर बरसाना ज़िंदगी
के हाथ में है ,
उन्हें फूल बनाना
हमारे हाथ में है
किस्मत से ज़िंदगी मिला
करती है ,
इंसान फिर भी
बदकिस्मती से जीता है
**
तुलना जब खुद से की
जाती है ,
हम बेहतर से बेहतरीन
हो जाते है
मगर जब ज़माने से की
जाती है
हम बेहतर से बदतर हो
जाते है
जो खोकर भी मुस्कुराता
है ,
वो अपनी मुस्कान से
हर चीज़ को अपना बना
लेता है
ज़िंदगी तो रंग बिरंगी
ही रहती है ,
इंसान के मन पे ही
कालिख आ जाया करती है
**
वक़्त जब तक बीमार ना
करता है ,
फिर कहा ज़िंदगी का
इलाज़ करता है
सब है मगर रब नहीं तो
कुछ नहीं है ,
रब है मगर कुछ नहीं है
तो सब है