नमस्कार दोस्तो , हम आपके लिए लेके आये है Best Hindi Thoughts का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन, जो उम्मीद है कि आपकी उमीदो पे खरा उतरेगा। ज़िंदगी में उतार चढ़ाव लगे रहते है , तो इसका मतलब ये नहीं कि हम जीना ही छोड़ दे। जब तक सांसे है तब तक तो जीना ही है तो क्यों ना खुलकर इस ज़िंदगी को जीया जाए। अक्सर क्या होता है हम अपनी ख़ुशी के लिए दूसरो पे निर्भर हो जाते है , इसलिए हमे दुःख मिलने लगता है। Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन आपको इन्ही बातो से रूबरू कराएगा कि ज़िंदगी को अपने दम पर , अपनी उमीदो पर जीना है। आप Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पढ़े और अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करना ना भूले।
ये भी पढ़ना ना भूले -
Best thought of the day in Hindi
Thought of the day in Hindi for Students
Best Hindi Thoughts
मुश्किलों की जब बारिश हुआ करती है ,
आप हिम्मतो की छतरी लेना क्यू छोड़ देते है
ध्यान जितना जमाने की बाते रहेंगी ,
उतना ध्यान से जिंदगी निकल जाएगी
जमाने के बीच में रहिये ,
मगर मन बीच में से निकाल के रहिये
मुश्किलों का सिलसिला तो चलता रहता है ,
तेरे हौसलों का सूरज
क्यू ज़रा सी गमो की बारिश से डूब जाया करता है
दस्तक तो मुश्किलों की होती रहती है ,
हमारी हिम्मते ना जाने कहा चली जाया करती है
खुद से रिश्ता ऐसा बनाना है ,
कि जमाने की यारी की फ़िक्र ना करना है
चारो और खुशियों का उजाला है ,
उसके लिए जिसकी आँखों पर मोह का पर्दा नहीं है
ये जो जिंदगी हुआ करती है ,
कहा हर वक़्त एक जैसी हुआ करती है
इंतजार कल का हमे इसलिए सताता है ,
क्यूंकि हमे इस पल में जीना ना आता है
ये भी पढ़े : Life Positive Thoughts in Hindi
Motivation in Hindi
जो हौसले खोते जा रहे है
,
वही मुश्किलों के होते जा रहे है
डूब जब हौसलों का सूरज जाएगा ,
ज़ाहिर है अंधेरो में जिंदगी आ जाएगी
चार दिन की साहब जिंदगी होती है ,
फिर भी तेरे अंदर ना जीने का हौसला होता है
मन जितना भगवान में लगा रहता है ,
उतना जमाने में लगने से बचा रहता है
जब कोशिशे बुलंद हो जाती है ,
बुलंदिया है कि जमीन पे आ जाती है
जोर जब हिम्मतो का लगा करता है ,
तभी मुश्किलें कमजोर पड़ जाती है
जिंदगी मुश्किलें ना दिया करती है ,
हमे ही खुश रहना मजबूरी लगा करता है
जो अंधेरो में जुगनू हो जाते है ,
उनकी राते भी चमका करती है
ये भी पढ़े : Motivational Thoughts Hindi and English
Hindi Thoughts for Students
जीवन उधार ना होता है ,
बल्कि उपहार होता है
जो हौसलों के पक्के रहा करते है ,
वो जीत भी अपनी पक्की कर लिया करते है
बुझकर जो जल जाता है ,
वो कहा साहब असली चिराग कहलाता है
दूरी मंजिलो से ना होती है ,
मेहनत ही हमसे कोसो दूर हो जाती है
वक़्त जब तक थकाया ना करता है ,
कहा रफ्तार हमारी बढ़ाया करता है
सुख मन के अंदर है ,
बाहर तो बस तकलीफे है
ये भी पढ़े : Life Good Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
शुक्र जब तक कल का नहीं करोगे ,
ज़ाहिर है आज की फ़िक्र ही करोगे
दीया जब कोशिशो का जला करता है ,
अँधेरे नाकामियों के मिटा दिया करता है
मोहब्बत जब खुद से हो जाती है ,
कहा यारी जमाने की खला करती है
आंसुओ को पीकर मुस्कुराना है ,
कोशिशो को जीतकर हार को हराना है
जो खुदसे खुश रहा करते है ,
उन्हें जिंदगी और जमाना रुलाना छोड़ देते है
मेहनत की जब भूख लगा करती है ,
पेट है कि मंजिलो का भर जाया करता है
किस्मत से जिंदगी मिलती है ,
फिर भी आज के शक्स को बदकिस्मती लगती है
ये भी पढ़े : Life Positive thoughts in Hindi
Best Hindi Thoughts
वजन जब मुश्किलों का पड़ जाए ,
तेरे हिम्मतो के कंधे ना कमजोर पड़ जाये
जो सुकून मन के अंदर होता है ,
वो कहा जीवन के अंदर होता है
थकान जब मन की निकल जाती है ,
जिंदगी की गाडी बेफिक्र चलती जाती है
उन आंधियो की क्या औकात है ,
जहा तूफ़ान जैसे इरादे साथ है
इतना हंसो कि आपके गम ख़ुशी हो जाये ,
इतना मत हंसो कि किसी की ख़ुशी गम हो जाये
जो शाम की तैय्यारी में है,
उसका ही सहर भारी है
जिंदगी त्ज्रुर्बे देती है ,
हमे मुश्किलें लगती है
ये भी पढ़े : Best thoughts about life in Hindi
Motivation in Hindi
कोशिश ऐसी हो कि कामयाबी हो जाये ,
मन ऐसा हो कि चालाकी नादानी हो जाये
हार जाती है जिंदगी ,
जब हम साहब हसना छोड़ दिया करते है
वक़्त ही मुश्किल वक़्त ही आसान है ,
वो हर हाल में जीया करता है
मन जिसका नादान है
जो चलने के इरादे रखा करते है ,
उनके हाथ ना ठोकरे लगा करती है
व्यवहार चाहे जीवन का कैसा ही क्यू ना हो जाये ,
आपका हर हाल में मुस्कुराने का फैसला हो जाये
ये भी पढ़े : Great thoughts in hindi
Hindi Thoughts for Students
ये जिंदगी सिखाये जा रही है ,
और हम है कि भुलाए जा रहे है
जहा चलने वाले कदम होते है ,
वो परहेज़ ना गिरकर उठने में किया करते है
जो नजर का पक्का हो गया है ,
नजारे उसके हसीन हो गए है
हाथ में जब तक मेहनत रहती है ,
कदमो के नीचे मंजिले रहती है
जब बरसात कोशिशो की हुआ करती है ,
नाकामिया है कि ढह जाया करती है
कांटे भी फूल हो जाते है ,
जब जीने के उसूल हो जाते है
रह रहकर जिंदगी नहीं सता रही है ,
हमारी ही आदत हसने की ना हो पा रही है
जो खुश रहा करते है ,
वो जिंदगी को अपनी खुशनुमा कर लिया करते है
Motivational Hindi Thoughts
राहे तो खामोश ही हुआ करती है ,
शोर आपके कदमो के चलने का आना चाहिए
जो खुद का दोस्त बन जाता है ,
जिंदगी उसकी यार हो जाती है
जहा हौसले ऊंचे हुआ करते है ,
वहा आसमान ऊंचा ना लगा करता है
जो जिंदगी के दीये में सब्र कर लेता है ,
उसे कुछ ना मिलने पर भी सब मिल जाता है
हलचल जब मन में रहा करती है ,
दलदल जीवन में रहा करती है
सांसो का कोई इतवार ना हुआ करता है ,
फिर भी इन्सान के पास जीने का वक़्त ना हुआ करता है
आना जाना तो लगा ही रहेगा ,
अब चाहे वो अच्छे वक़्त का हो या बुरे वक़्त का हो
ये भी पढ़े : Today thought of the day in hindi
Best Hindi Thoughts
जिंदगी है कि निकले जा रही है ,
फिर भी इन्सान है कि जीने की तैय्यारी में नहीं है
हम ना कुछ खोने आये है, ना कुछ पाने आये है
जिंदगी एक है साहब बस उसे शिद्दत से जीने आये है
रास्ता जिन्हें बनाना आ जाता है ,
उनके रास्ते का काँटा भी फूल बन जाता है
हम खुद के यार ना हुआ करते है,
तभी ज़माने के मोहताज रहा करते है
चलने वालो के हाथ रास्ता होता है,
रुकने वालो के कदमो के नीचे पछतावा होता है
जो हो रहा है होने दीजिए,
ज्यादा ज़िन्दगि के हालातों के चक्कर मे ना खुद को पड़ने दीजिये
इतना मुस्कुराना है
कि गमो को भी खुशिया कर जाना है
ये भी पढ़े : Best Thought of the day in Hindi
Motivation in Hindi
जो वक़्त से आगे निकल जाता है,
वो ना पीछे मुड़कर देखा करता है
सितम जब तक ज़िन्दगि करती नही है,
हमारी कमज़ोर हिम्मतो को पक्की करती नही है
जब नज़रिया बदल जाया करता है,
जीवन भी कहा पहले जैसा रह जाया करता है
उम्मीद जब दुगुनी हो जाती है,
उदासिया है कि आधी रह जाती है
जीवन एक ऐसा त्योहार है,
जिसे हमे शिद्दत से मनाना है
खुदा जिनका रखवाला है,
उन्हें कौन मारनेवाला है
तैयारी जब मेहनत होती है,
मन्ज़िले धोखा ना देती है
चार दिन का सफर हुआ करता है,
फिर भी इंसांन चलने के लिए चार बार सोचा करता है
ये भी पढ़े : Positive hindi thought
Hindi Thoughts for Students
मन मे से जब दुनिया निकल जाती है,
ज़िन्दगि को जीना बेहद आसान हो जाता है
इमितहाँ तो ज़िन्दगि में आते रहते है,
जो तैयारी कर चुके होते है
वो ना किसी वक़्त से घबराते है
मन जिनका निर्मल हो जाता है,
कचरा उसे ना जीवन का दिखाई देता है
मुश्किले गिनी चुनी ही होती है,
हमारी ही आदत ना मुस्कुराने की होती है
रंग जब मन के पक्के हो जाते है,
कहा उनपर ज़िन्दगि के हालातों का रंग चढ़ा करता है
ये भी पढ़े : Best Hindi Life Quotes
Motivational Hindi Thoughts
मुश्किलें जब सवाल किया
करती है ,
तभी हिम्मते जवाब के रूप में मिला करती है
मुसीबते तो आती जाती रहती है ,
खुशिया आपकी क्यू कडवी पड़ जाती है
ये जो जिंदगी का सफर हुआ करता है ,
चलते चलते ही तय हुआ करता है
मुश्किल जिंदगी ना हुआ करती है ,
हमारी ही हिम्मते कमजोर हुआ करती है
वक़्त है कि हमे सिखा रहा होता है ,
और हम है कि सब भूलने में लगे रहते है
जो शिकवे जिंदगी से हजार किया करते है ,
उनकी ही जिंदगी मुस्कुराना छोड़ देती है
ये भी पढ़े : Inspirational quotes Hindi
Best Hindi Thoughts
कष्ट तो जिंदगी की पहचान है ,
ठोकर से आगे ही पूरा जहान है
चलने में जो माहिर हो गए है ,
रास्ते उनके दोस्त हो गए है
जूनून पैदा करना पड़ता है ,
तब जाके सफर ज़िंदगी का आसान बना करता है
उम्मीद जब खुद से लगाई जाती है ,
तभी जिंदगी उदासियो के परे हो जाती है
मुश्किलें जहा हजार है ,
वही हिम्मते लाख है
जरा सा जिंदगी में बदलाव क्या आ जाता है ,
ये भी पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivation in Hindi
उमीदो के जब सूरज निकल जाते
है ,
उदासिया है कि अस्त हो जाती है
जो भक्ति में डूब जाया करता है ,
वो जमाने के दरिये से उबर जाया करता है
खिलाडी जब जिंदगी के हो जाओगे ,
बड़ी आराम से हार जीत को मात दे जाओगे
मन से जब नादानीया निकल जाती है ,
तभी जिंदगी में बेचैनिया बढ़ जाती है
यकीन जब तक खुद पर ना होता है ,
हम और आप फिर जमाने के भरोसे हो जाते है
संग तेरे धरती संग तेरे आसमान है ,
तेरे हौसलों के पंखो से ही तेरी आसमान में उड़ान है
Hindi Thoughts for Students
फासले जब मेहनत से बढ़ जाते
है ,
ज़ाहिर है मुकाम दूर हो जाता है
कठिनाइया चार दिन के लिए आती है ,
इन्सान की सोचने की आदत उसकी उम्र बढा दिया करती है
जो इरादों के पक्के हो जाते है ,
उन्हें हार कमजोर ना किया करती है
जो आज की कोशिशे होंगी ,
वही साहब एक दिन कामयाबी बनेंगी
हौसले जब सख्त हो जाते है ,
गमो का जोर चलना बंद हो जाता है
सांसे तो बस जिंदगी का वजूद होती है ,
तुम्हारी हिम्मतो से ही जिंदगी असल में मौजूद होती है
ये जो मुस्कुराने की आदत हुआ करती है ,
यही हमे बदलती जिंदगी में जीने की ताकत किया करती है
Motivational Hindi Thoughts
जो- अपने रंग में रंग जाता है ,
उसे कहा जिदंगी के हालात बेरंग कर पाते है
कसक जहा जीने की रहा करती है ,
वहा कहा कोई कसर जीने में रहा करती है
आँखे इतनी बंद रहे कि
जिंदगी के लेने पर नजर ना करे ,
और इतनी खुली रहे कि
जिंदगी का देना दिख जाए
मन में जब संतुष्टि आ जाती है ,
जीवन में से तकलीफे चली जाती है
जो खुद की तरफ रहा करता है ,
वो जमाने को भी पीछे ना छोड़ा करता है
Best Hindi Thoughts
मुश्किल जिंदगी ना हो रही
है ,
आपकी ही जीने की आदत दिन-ब- दिन छूट रही है
तू खुद से पूरा है ,
बस ज़रा सी इच्छाओ से अधूरा है
जो नजर का पारखी हो जाता है ,
उसे कहा नजर जीवन में फर्क आया करता है
मुट्ठी में जब मन आ जाता है ,
जिंदगी है कि ऊँगली पे नाचा करती है
इंतजाम में कल के वही रहा करता है ,
जिसके पास आज में जीने का ना इंतजार रहा करता है
शौक जो जीने का पाल बठे है ,
वो कहा फिर कोई और शौक रखा करते है
Motivation in Hindi
इरादों के कंधे जिनके सख्त
रहा करते है ,
उनपर नाकामी का पहाड़ ना टूटा करता है
आंधिया भी हैरान हो जाती है ,
जब हमारे अंदर तुफानो सी जान हो जाती है
जारी जहा चलना रहा करता है ,
वहा गुमराह ना कदम हो पाते है
जिंदगी मुश्किल भी है जिंदगी आसान भी है ,
वहा बुलंदिया हाथ ना लगा करती है
जहा हौसले बेजान है
जिंदगी एक बार मिला करती है ,
फिर भी इन्सान जो जीनी भारी पड़ा करती है
रिश्ता जब तक खुद से ना बना करता है ,
नाता जिंदगी से भारी ही पड़ा करता है
Hindi Thoughts for Students
मुश्किलें अपने आप सुलझ जाती है ,
जब गांठे हिम्मतो की खुल जाती है
मुकाम को एक दिन मिल ही जाना है ,
तू चल तो सही दलदल के आगे रास्ता सुहाना है
जो हौसलो से मजबूर रहा करते है ,
उन्हें मुश्किलें ना कमजोर किया करती है
जिंदगी तुम्हारे इन्तजार में है ,
और तुम हो कि राह हर दिन जिंदगी की देखा करते हो
जो सोने सा मन कर लिया करते है ,
वो जिंदगी को अपनी हीरा कर लिया करते है
हर कोई अपनी जिंदगी का कुम्हार है ,
जिंदगी को अपनी बनाने बिगाड़ने के लिए
बस वही ज़िम्मेदार है
Motivational Hindi Thoughts
ये जो मुश्किलें होती है ,
ये हिम्मतो का दूसरा रूप होती है
पहचान जब तक खुद की ना हो पाएगी ,
जमाना है कि आइना ही बना रहेगा
हौसले जब टूट जाया करते है ,
तभी जिंदगी कांच की तरह चुभा करती है
थकाती है जिंदगी तो चलाती भी है ,
काँटा चुभाती है जिंदगी तो फूल खिलाती भी है
कुसूर आँखों की नमी का ना होता है ,
आपकी कम होठो की हसी का होता है
Best Hindi Thoughts
मेहनत जब तक जलाया ना करती है ,
मुकाम के रास्ते कहा रोशन हो पाते है
ख्वाब इतने भी महंगे ना हुआ करते है ,
हम ही थोड़ी ज्यादा मेहनत खर्च करने से डरा करते है
मुस्कुराने में कोई नुक्सान ना होता है ,
और साहब रोने का कोई फायदा ना होता है
अगर आप इस पल में खुश नहीं है ,
तो भूल जाइये कि आप किसी पल खुश भी होंगे
Motivation in Hindi
दुगुना जूनून लगता है ,
तब जाके मुश्किलें आधी होती है
लाचारी कदमो से ज्यादा
हौसलों की हुआ करती है ,
तुम मंजिल तो पाना चाहते हो
मगर मंजिलो की वजह मेहनत हुआ करती है
वक़्त तो बदलता रहता है ,
तेरा हौसला क्यू ना पहले जैसा रहा करता है
ज़ख्म तो जिंदगी की पहचान हुआ करते है ,
तेरे हौसले क्यू बेजान हुआ करते है
Hindi Thoughts for Students
खाली हाथ हम आते है
खाली हाथ जाना होता है ,
ठोकर जिंदगी का हिस्सा है
इसके आगे ही सफर सुहाना होता है
ये जो मन की भीड़ होती है ,
यही हमे जीवन में अकेला किया करती है
तैय्यारी कल की करनी अच्छी है ,
मगर आज में जीने के लिए तैयार रहना और भी बेहतर है
मन में जब मिठास बढ़ जाती है ,
जिंदगी में से है कि खटास निकल जाती है
Motivational Hindi Thoughts
हमारे अंतर ही सब कुछ होता है ,
ये तो नजरे ही हमारी बाहर देखा करती है
इस्तेमाल जब तक वक़्त का ना हो पाएगा ,
कैसे जीवन अनमोल बन पाएगा
जो राहगीर हो गया है ,
वो राहो का माहिर हो गया है
वक़्त सबको देख रहा है ,
फिर भी हम और आप ना नजर वक़्त पे कर पाते है
Motivation in Hindi
जहा हिम्मते हुआ करती है ,
वहा मुश्किलें ना रहा करती है
धक्का जब हौसलों का लगा करता है ,
मुश्किलें है कि जिंदगी में से निकल जाती है
सफर करना जो सीख जाता है ,
वो ना धूप से बिखर पाता है
और ना छाव से संवर पाता है
यारी जब तक जीने से ना होगी ,
जिंदगी है की बेबस करती रहेंगी
आंसुओ की इतनी भी कीमत ना होती है ,
कि आपकी हंसी उसे खरीद ना पाए
हार जाये वो हौसला कैसा ,
चलते चलते रुक जाने का फैसला कैसा
जो सोच सोचकर जीया करते है ,
उनके पास ही लम्हे जीने के ना रहा करते है
मुश्किलों की बारिश तो तय है ,
आप कब तक अपनी पलको को भीगा करते रहेंगे
गाडी जिंदगी की तब तक आगे ना बढा करती है ,
जब तक हिम्मते और जूनून उसका स्टीयरिंग ना बनते है
थोडा हंस लिया करो ,
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं
कब रुलाने बैठ जाये
कोशिशे जहा जबरदस्त होती है ,
वहा कामयाबी भी बेहतरीन होती है
खुद के रंग में जो रंग जाएगा ,
उसपर धब्बे ना जिंदगी के और ना जमाने के पड़ेंगे
Hindi Thoughts for Students
जीवन रफ्तार से बदल रहा है ,
तेरा चलना क्यू धीरे हो रहा है
ख़ुशी इसमें है कि आप खुद के दम पर जीए ,
औरो के सहारे रहने वाले तो लाचार ही हुआ करते है
कतरा कतरा वक़्त बदल रहा है ,
पल पल भगवान का नाम लेते रहिये
जो होना होगा हो जाएगा ,
तेरे उदास रहने से
जिंदगी का फैसला ना बदल पाएगा
मेहनत की जब कलम चलती है ,
हार को मिटाके जीत लिख देती है
हार भी हार मान जाये ,
ऐसी जीत दिलाने वाली कोशिश क्यू ना की जाये
बुरे वक़्त की एक अच्छी आदत है ,
वक़्त गुजरते ही बदल जाया करता है
जो हिम्मतो की नाव में सवार हो जाता है ,
वो मुश्किलों की मंझदार में डूबने से बच जाता है
रौनक जब मन में बढ़ जाती है ,
तभी अँधेरा जिंदगी का दूर होता है
लगातार चलते जाओगे ,
हार के बाद जीत देख लोगे
मंजिले तो आने ही वाली होती है ,
हमारी ही मेहनत ना सब्र वाली होती है
जिंदगी दिया करती है तो लिया भी करती है ,
ये कहा किसी से भेदभाव किया करती है
सुकून बस मन के अंदर है ,
मन के बाहर तो बस बेचैनिया है
इतना हंसो कि तकलीफ मिट जाए ,
हार के आगे जीत का रास्ता दिख जाये
खुद पर इतना फक्र करना है ,
कि ना फिर कोई फ़िक्र करना है
तलाशिया जितना वक़्त की लोगे ,
उतना गुमराह जिंदगी हो जाएगी
सांसो का खजाना हर किसी के पास है ,
फकीर तो हम खुशियों से है
जो उमीदो के घर बनाते है ,
उनकी तकलीफे उजड़ जाती है
हम तराजू लेकर चल देते है ,
तभी किस्मत के दीये का हिसाब लगाते रहते है
जो खुद के भरोसे हो जाते है ,
उन्हें ज़माना धोखा ना दिया करता है
बुरा कोई नही होता है ,
ये तो हमारा आपका देखने का गलत नजरिया होता है
इरादे जहा चलने वाले होते है ,
वहा पत्थर भी फूल हो जाते है
वक़्त को थोडा वक़्त लगा करता है ,
तब जाके वो किसी का वक़्त बदला करता है
तू खुदसे ही परेशान है ,
खामखा जिंदगी पर इलज़ाम है
उम्मीद करते है कि आपको Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Best Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
इन्हे भी ज़रूर पढ़े -
Best thought of the day in Hindi
Thought of the day in Hindi for Students