नमस्कार दोस्तो , हम आपके लिए लेके आये है Best Hindi Thoughts का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन, जिसे पढ़के आपको ज़िंदगी के बारे में एक नयी प्रेरणा मिलेंगी और आपके अंदर ज़िंदगी को जीने का एक जोश आ जाएगा। कभी कभार ज़िंदगी में ऐसा होता है , जो हम सोचते है , चाहते है वैसा होता नहीं है ,
तब हम ज़िंदगी से उदासीन हो जाते है तब ज़रूरत पड़ती है ऐसे विचारो की जो हमे दोबारा उठने की सलाह दे , और हम अपनी ज़िंदगी नए तरिके से शुरू कर सके और ज़िंदगी को एक नयी दिशा मिल सके। इसलिए Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन आपको प्रेरणा देने का भरपूर काम करेगा। आप Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पढ़े और अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करना ना भूले
ये भी पढ़ना ना भूले -
Motivational thoughts in Hindi for Students
Best Hindi Thoughts
चलने वाले के कदमो को
हमेशा रास्ता मिल पाएगा
मुश्किलें जिंदगी की ना
बढ़ा करती है ,
जीने का हौसला हमारा ही
कम हो जाता है
जो कल से दिल लगाएगा ,
ज़ाहिर है वो अपने आज को
ना दिल करके जी पाएगा
जो वक़्त के बन जाते है
,
वक़्त है कि उनका वक़्त बना
दिया करता है
ख्वाहिशे जब मन की खत्म
हो जाती है ,
शुरुआत जिंदगी में खुशियों
की हो जाती है
Read Best Thought of the day in Hindi
Motivation in Hindi
हार जहा इरादे जाते है
,
कामयाबी है कि कभी जीत
ना पाती है
ये जो चेहरे की मुस्कान
है ,
इससे ही हमारी जिंदगी की
पहचान है
जीने के ज़ज्बे हमारे अंदर
ना होते है ,
और खामखा जिंदगी को कोसते
रहते है
वो जो चलकर रास्ता बनाना
जानते है ,
वो कभी मोड़ो से भटका ना
करते है
आसमान की तू ऊंचाई देख
रहा है ,
तभी कद अपने हौसलों का
छोटा कर रहा है
Hindi Thoughts for Students
जीवन जीने के लिए मिला
करता है ,
हम है कि कुछ ना मिलने
का गिला करते रहते है
जो रास्तो की ठोकर हुआ
करती है ,
यही हमारे कदमो की रफ्तार
हुआ करती है
जीना आज में होता है ,
तू है कि कल में होता है
ये जो मन की थकान हुआ करती
है ,
यही हमे आगे बढने ना दिया
करती है
मुश्किलें जब तक जिंदगी
में आया ना करती है ,
हमे हिम्मतो से मिलवाया
भी ना करती है
Motivational Hindi Thoughts
जो ठोकर को ठोकर मार देगा
,
उसके कदम किसी के मोहताज़
ना रहेंगे
**
जो आसमान में उड़ने का शौक
रखा करते है ,
वो जमीन पे गिरने का खौंफ
निकाल दिया करते है
**
किस्मत से जिंदगी मिलती
है ,
इन्सान को फिर भी बदकिस्मती
लगती है
**
बदल जाए वो हौसला कैसा
,
काटो पे रुकने का
फैसला कैसा
*
जो नजर के परखी हो जाते
है ,
उन्हें कहा फर्क अच्छे
बुरे हालातो में दिखाई दिया करता है
Read Motivational Hindi Thought
Best Hindi Thoughts
जिंदगी एक है ,
इन्सान जीता ऐसे है
जैसे हजार है
**
वो जो मन ही सोना कर लेते
है ,
वो अपनी जिंदगी को हीरो
से मालामाल कर लेते है
**
जिंदगी जीने का नाम हुआ
करता है ,
इन्सान है कि सोचने में
गुज़ार दिया करता है
**
मेहनत जब हाथ में आ जाया
करती है ,
कहा मुश्किलें पीछा किया
करती है
**
जहा चलने के उसूल है ,
वहा कांटे भी फूल है
Read Hindi Thoughts of the Day
Motivation in Hindi
जो उमंग साथ लेकर चलता है ,
उसकी उमीदो का सूरज एक दिन निकला करता है
जरा सा पाँव में काँटा
क्या चुभ जाता है ,
इन्सान अपना चलना ही बंद
कर दिया करता है
मुश्किलों में जो मुस्कुरा
रहा है ,
वो जीवन को अपने सफल बना
रहा है
खुद से एक वादा करते जाना
है ,
कम मिले या ज्यादा मिले
हर हाल में मुस्कुराते जाना है
कोशिशो के धागे जब पक्के
हो जाते है ,
कहा उनपर नाकामियों की
कैची वार किया करती है
Hindi Thoughts for Students
वक़्त हाथ से निकले जा रहा
है ,
फिर भी इन्सान बीते
वक्त से जुड़े जा रहा है
उम्मीद वो गहना हुआ करता
है ,
जो उदासियो में भी जिंदगी
को
खूबसूरत बना दिया करता
है
गड्ढे जब ख्वाहिशो के भर
जाते है ,
जिंदगी को चलने के लिए
नए रास्ते मिल जाते है
जो आंधियो को ओढ़ लेता है
,
उसपर कहा तूफ़ान हावी हुआ
करते है
जब तक जीवन जीना ना आया
करता है ,
कहा जीवन जीवन हो पाया
करता है
Motivational Hindi Thoughts
हल्के जब मन के विचार हो
जाते है ,
कहा जिंदगी में वजन रहने
दिया करते है
सुकून जब मन के अंदर बढ़
जाता है ,
कहा बेचैनिया बाहर नजर
आया करती है
खोट किस्मत में ना होती
है ,
हमारी और आपकी मेहनत में
होती है
जीवन तो उपहार ही होता
है ,
हमारी ही नासमझी इसे
उधार करार दिया करती है
ना इधर देखना है ना उधर
देखना है ,
रास्ता सामने है
बस सामने देखना है
Best Hindi Thoughts
सांसो का नंबर तो बाद में
आता है ,
जीवन , जीवन आपके हौस्लो
से कहलाता है
ये जो वक़्त होता है ,
सोने से भी कीमती होता
है
बवंडर आना तो आम है ,
उनका सामना करते हुए आगे
बढना ख़ास है
जो ना जीने के बहाने ढूंढा
करते है ,
उनकी खुशिया भी गम हो जाते
है
बीते कल का तू पछतावा करता
है ,
तभी आज में जीना तुझे अखरा
करता है
Motivation in Hindi
कतार खुशियों की इतनी लम्बी
ना होती है ,
हमारी ही आदत पीछे खड़े
होने की खत्म ना होती है
चार दिन का जीवन होता है
,
फिर भी इन्सान जीने के
लिए चार बार सोचा करता है
हवाओं का रुख जैसे बदलता
रहता है ,
वैसे साहब वक़्त भी कहा
एक जैसा रहता है
परख जिसे जिंदगी की हो
जाती है ,
वो फिर जिंदगी को परखना
छोड़ दिया करता है
Read Best Thought of the day in Hindi
Hindi Thoughts for Students
जो दीये हौसलों के जलाते
है,
उनके अँधेरे दूर हो जाते
है
हल मुश्किलों का मिल
जाया करता है ,
जैसे कांटो के बीच में
फूल खिल जाया करता है
देर लगेगी मगर सही होगा
,
जो तुझे चाहिए देखना वही
होगा
जो रिश्ता खुद से रख
लिया करते है ,
वो जमाने के मोहताज़ होना
छोड़ दिया करते है
कभी गम आते है
कभी खुशिया आती है ,
ये जिंदगी कहा हर वक़्त
एक जैसी कहलाती है
Motivational Hindi Thoughts
जमाने के बीच में रहिये ,
मगर मन को बीच में से निकाल
के रहिये
जो उमीदो का सौदा जमाने
से लगाते है ,
उन्हें ही बदलेमे उदासिया
हाथ लगती है
जो खुद का आइना हो जाता
है ,
वो अपनी पहचान ना किसी
और से कराता है
जो इरादों के मजबूत है
,
वो कहा जिंदगी के हलातो
से मजबूर है
हम जिंदगी से जितना शिकवे
किया करते है ,
जिंदगी उतना बहरी हो
जाया करती है
Best Hindi Thoughts
ये जो कठिनाइया होती है
,
यही हमारे जीने की ताकत
होती है
खुशिया चारो ओर है ,
तेरी ही नजर एक ओर है
वक़्त बस तब तक खेला करता
है ,
जब तक हमे माहिर खिलाडी
ना कर दिया करता है
खुद को इस तरह तैयार करना
है ,
चाहे हार हो या जीत मेहनत
बेहिसाब करनी है
फैसले जहा चलने के हुआ
करते है ,
वहा पछतावे ना हाथ लगा
करते है
Read Motivational Hindi Thought
Motivation in Hindi
जो सफर करना सीख जाते है
,
रास्ते उनके दोस्त हो
जाते है
हार ही जब हौसले जाएँगे
,
ज़ाहिर है जीत भी हार हो
जाएगी
पैदा जूनून करना पड़ता है
,
तब जाके खुशियो की मौजूदगी
जिंदगी में बनी रहती है
परिस्थितिया चाहे कैसी
ही क्यू ना हो जाये ,
आप अपने जीने के जायके
में ना कडवापन लाये
सुख के बाद दुःख ,
दुःख के बाद सुख आता है
जीवन एकसा ही हुआ करता
है
फर्क हमारे मन का पड़ जाता है
Read Hindi Thoughts of the Day
Hindi Thoughts for Students
कसर जहा जीने की हुआ करती
है ,
वहा कसर जीने में ना रहा
करती है
जो रिश्ता रब से रख लिया
करते है ,
उनका नाता कभी खुशियो से
ना टूटा करता है
ये जो जिंदगी की मुश्किलें
है ,
मुश्किलें नहीं साहब तजुर्बे
है
गांठे जब मन पे लग जाती
है ,
जिंदगी कहा फिर पंख फैला
पाती है
मुस्कान वो चीज़ होती है
,
जो कहा हर किसी के पास
होती है
Motivational Hindi Thoughts
जीवन सबके पास है ,
मगर उसे जीने का ख़ास ज़ज्बा
कहा हर किसी के पास है
ज़रा सी जिंदगी बदल क्या
जाती है ,
इन्सान का जीने का हौसला
कहा पहले जैसा रह जाता है
जो कर रहा है उपरवाला कर
रहा है ,
तू तो खामखा खुदपर गर्व
कर रहा है
जो रास्ते बनाना जानते
है ,
वो दूसरो के निशानों
पे चलना छोड़ देते है
जिंदगी बेशक एक होती है
,
मगर उसे जीने के लिए ज़ज्बे
हज़ार चाहिए होते है
जो खुद का यार हो गया है
,
वो कहा जमाने की यारी का
मोहताज़ रह गया है
Best Hindi Thoughts
जो खुद पर हंस लिया करते
है ,
वो ना औरो को खुदपर हसने
का मौका दिया करते है
जिंदगी जब तक बदला ना करती
है
कहा हमारी हिम्मतो को परखा
करती है
सांसे जब लगातार चल रही
है ,
फिर हमारे आपके कदम क्यू
ठोकरों पे रुक रहे है
ये जिंदगी एक किराए का
घर है ,
जिसका किराया बस ख़ुशी से
रहना है
जो ख्वाहिशो का खजाना मन
में रखते है ,
वो खुशियों के खजाने
से खाली हो जाया करते है
Read Best Thought of the day in Hindi
Motivation in Hindi
ये जरूरते साहब कभी खत्म
ना होंगी ,
इसलिए जरूरत बस जीने की
होनी चाहिए
जो होठो पे हसी रखा
करते है ,
उनकी आँखों में से नमी
निकल जाया करती है
ये जो जिंदगी के बदलाव
हुआ करते है ,
यही हमारे हौसलों को परखा
करते है
इम्तिहानो की जो तैय्यारी
कर रहा है ,
वो अपनी मुश्किल जिंदगी
को आसान कर रहा है
सांसे तो महज़ जिंदगी को
चला रही है ,
आपको दौड़ाने का काम आपके
हौसले करेंगे
जो हुनर जीने का रखा करते
है,
वो कमी ना जिंदगी के फैसलों
में निकाला करते है
Hindi Thoughts for Students
माना की कल आने को तैयार
है ,
मगर इस पल का क्या जो बेकरार
है
मुस्कुराहट वो दौलत हुआ
करती है ,
जो हमारी किस्मत की कमी
को पूरा कर दिया करती है
बेहिसाब जो जीना जान जाता
है ,
वो जिंदगी के दीये का ना
हिसाब लगाता है
जो कोशिश करना सीख जाते
है ,
उन्हें फिर हार जीत का
फर्क पड़ना बंद हो जाता है
अंधेरो से साहब डरना कैसा
,
तारे हमेशा अंधेरो में
ही अपना वजूद पाते है
जो थकाए वो हौसला कैसा
,
जो रुलाये वो ज़ज्बा कैसा
Motivational Hindi Thoughts
मजबूर करना जिंदगी का काम
है ,
मजबूत होना आपका काम है
जीवन में खुशिया भी है
जीवन में गम भी है ,
जीवन में मरहम भी है और
जीवन में ज़ख्म भी है
ये जो बीते वक़्त की दस्तक
हुआ करती है ,
ये कहा हमे अपने आज से
मिलने दिया करती है
चलने का जहा ज़ज्बा हुआ
करता है ,
वहा सफर धूप का छाव हो जाया करता है
Read Motivational Hindi Thought
Best Hindi Thoughts
ये जो हमारे होठो की मुस्कान
है ,
इससे ही हमारी जिंदगी की
पहचान है
शौक जो जीने का रखा करते
है ,
वो कहा फिर कोई और शौक
रखा करते है
इस पल का इतना शुक्रिया
कीजिये ,
कि कल से फिर कोई शिकवा ना रह जाए
उम्मीद एक ऐसी चाबी हुआ
करती है ,
जो जिंदगी के दरवाजे पे
लगे मुश्किल के ताले को खोल दिया करती है
कदम जो रास्ते बनाना जानते
है ,
वो ना औरो के कदमो के पीछे
चला करते है
तस्वीर जिंदगी की और खूबसूरत
हो जाती है ,
जब उसमे उमंगो के रंग भर
जाते है
कल पे उतना ही विश्वास
करे कि मौका मिले ,
इतना ना करे कि धोखा मिले
Read Hindi Thoughts of the Day
Motivation in Hindi
शाम में जिंदगी वही ढूंढा
करते है ,
जिनकी सहर उन्हें गुमराह
कर रही होती है
जब संतुष्टि में कमी रहा
करती है ,
तभी जिंदगी आँखों में नमी
दिया करती है
कभी मुश्किलों की तो कभी
गमो की बारी आती है ,
ये जिंदगी वक़्त वक़्त पे
अपनी हर ज़िम्मेदारी निभाती है
जो सीने में जूनून रखा
करते है ,
वो मुश्किलों में सुकून
रखा करते है
गिनती हम ना मिले की करते
है ,
तभी जिंदगी का इतना दिया
हमे दिखाई ना देता है
सफर जिंदगी का सुहाना ही
हुआ करता है ,
हमारा ही ना चलने का बहाना
हुआ करता है
जो खुद मजेदार हुआ करते
है ,
उनकी ही जिंदगी जबरदस्त
हुआ करती है
Hindi Thoughts for Students
जबसे चूमा है उस रब के
दर को ,
साहब तब से होठो पे मुस्कान
रहने लगी है
जो मुश्किलों में मुस्कुराया
करता है ,
वो हालातो को मात देता
है
ना की खुद हार जाया करता
है
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है ,
तू क्यू ना अपने जीवन
से बेफिक्र हो रहा है
जिंदगी वहा नहीं जहा ख्वाहिशे
है ,
जिंदगी वहा है जीने के
फैसले है
जमाने के बीच में रहना
है ,
मगर मन को बीच में से निकाल
के रहना है
जो जिंदगी की कमिया ही
देखते रह जाते है ,
वो कहा जिंदगी को भरपूर
जी पाते है
जो खुद के अंदर झांक लेता
है ,
वो ना औरो को अपना आइना
बनाया करता है
जो खुद से खुश रहा करते
है ,
उन्हें जमाने से सुख दुःख
मिलना बंद हो जाता है
कतरा कतरा वक़्त निकले जा
रहा है ,
पल पल आप भगवान का नाम
लेते रहिये
जरूरत से ज्यादा जो ख्वाहिशे
रखा करते है ,
उनके पास ही लम्हे जीने
के ना रहा करते है
राहे जो बनाना सीख जाते
है ,
उनके कदम गुमराह होना भूल
जाते है
जो हर हाल में मुस्कुराएगा
,
उसपर कहा किसी हालात का
जोर चल पाएगा
जो खुदा की निगरानी में
रहा करता है ,
वो कहा किसी परेशानी में
रहा करता है
जो जीने के लिए ज्यादा
सोचा करते है ,
उनकी ही जिंदगी जिंदगी
ना रहा करती है
आने वाला कल किसी का होता
नहीं है ,
फिर भी इन्सान इस पल
का होता नहीं है
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है,
ये कहने वाला कभी दुखी
ना रहा करता है
कोशिशे वो अंजाम तक पहुचा
करती है ,
जो तकलीफों को नज़रंदाज़
कर दिया करती है
Motivational Hindi Thoughts
मन जब मुट्ठी में आ जाता
है ,
जिंदगी फिर इशारो पे नाचा
करती है
माना की कठिनाइया काँटा
होती है ,
तभी तो वो हमे खिलने का
मौका देती है
किस्मत जब तक खेल ना खिलाती
है ,
कहा हमे अनाडी से खिलाड़ी
बनाती है
तुम बुरे वक़्त में इसलिए
रोया करते हो ,
क्यूंकि अच्छे वक़्त ने
तुम्हे बेहद हसाया था
मन में जब तक फर्क रहेगा
,
वक़्त तुम्हारा वक़्त वक़्त
पर बदलता रहेगा
मुश्किल वक़्त का संदेशा
हर पते पे आता है ,
तेरे इरादे क्यू लापता
हो जाया करते है
ठोकर का काम रुकाना ही
ना हुआ करता है ,
हमे और आपको दौड़ाना भी
हुआ करता है
सितम एक दिन मरहम हो जाते
है ,
कांटे राह के एक दिन
फूल हो जाते है
इम्तिहान हर किसी के हुआ
करते है ,
कुछ काबिल हो जाया करते
है
तो कुछ मजबूर हो जाया करते
है
हर कोई अपनी जिंदगी का
मालिक है ,
मगर जीता ऐसे है जैसे कि
कर्जदार है
जो अंधेरो में जुगनू हो
जाते है ,
वो दुःख के बीच में ख़ुशी
से रहना सीख जाते है
ये जो जिंदगी की किताब
है ,
इसमें ही हमारे अच्छे बुरे
कर्मो का हिसाब है
हसने पे कोई टैक्स ना हुआ
करता है ,
फिर भी हसना हमे तुम्हे
भारी पड़ा करता है
ये जो मन की महफिले है
साहब ,
यही हमारी जिंदगी की उलझने
है साहब
शाम से जो दिल लगा लिया
करता है ,
वही सहर को ना दिल करके
जीया करता है
इंतजाम जो आज में जीने
का कर लेता है ,
उसे ना इंतजार कल का रहा करता है
***
शांति जब मन से निकल जाती
है ,
तभी जिंदगी ज्यादा शोर
करने लग जाती है
बोझ जब कन्धो से
ज्यादा मन पे पड़ जाता है ,
तभी जिंदगी की गाडी रफ्तार
ना पकड़ पाती है
हसने पे कोई टैक्स ना हुआ
करता है ,
फिर भी हसना तुझे भारी
पड़ा करता है
कदम जो चलना सीख जाते है
,
वो ना हार पे ना जीत पे
रुका करते है
जितना मन में कम भीड़ रहा
करती है ,
उतना जिंदगी खुशियों से भरी रहा करती है
उम्मीद करते है कि आपको Best Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Best Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
इन्हे भी ज़रूर पढ़े -