ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Shayari on Zindagi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Shayari on Zindagi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Shayari on Zindagi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
shayari on zindagi | shayari on zindagi in hindi
ये जो वक़्त के
इम्तिहान होते है ,
कभी मुश्किल कभी आसान
होते है
वक़्त हाथ से निकले जा
रहा है ,
फिर भी तेरे कदम आगे
ना बढ़ पा रहे है
सितम ये जो किस्मत के
हुआ करते है ,
यही हमारी किस्मत बदला
करते है
zindagi shayari in hindi | खूबसूरत जिंदगी शायरी
जो मुट्ठी में अपना मन ना रखते है ,
वही जिंदगी के इशारों पे नांचा करते है
कसक जहा जीने की
बरकरार रहती है ,
वहा कहा जीने में कोई
कसर रहती है
मुश्किल सफर ना हुआ
करता है ,
जेब में तू ही हिम्मते
ना रखा करता है
जी लो जिंदगी शायरी |मेरी जिंदगी शायरी
हौसले जहा खत्म हो जाया करते है ,
वही मुश्किलें शुरू हो जाया करती है
बेहिसाब हसरते ना
पालिए ,
जो मिला है पहले उसे
सम्भालिये
ज़रा सी जिंदगी बदल
क्या जाती है ,
इन्सान का जीने का
ज़ज्बा ना पहले जैसा रह जाता है
gulzar ki shayari on zindagi in hindi | gulzar sahab shayari on zindagi
भटककर जो जिंदगी मिला करती है ,
वहा खुशिया गुमराह ना हुआ करती है
अंतर जिसका ठहर जाता
है ,
उसका बाहर से कुछ ना
बिगड़ पाता है
कभी पतझड़ कभी बाहर हुआ
करती है ,
ये जिंदगी सही ना होती
है
जब तक मुश्किलों से
बीमार ना होती है
ये जो मन की नादानी हुआ
करती है ,
इससे ही जिंदगी आसान हुआ
करती है
2 line hindi shayari on zindagi | heart touching shayari on zindagi in hindi
कभी पतझड़ तो कभी बसंत होता है
हौसले ही जब टूट
जाएँगे ,
ज़ाहिर है जिंदगी कांच
की तरह चुभने लगेगी
ठोकरो को ठोकर लग जाती
है ,
जब कदम आगे बढ़ जाते है
manzil motivation shayari on zindagi ka safar | gulzar ki shayari on zindagi in hindi
नजर हमारी ही एक तरफ होती है
वक़्त जब तक घाव ना
करता है ,
कहा फिर घावो का मरहम
बनता है
तू खुद से मुकम्मल ना
रहता है ,
तभी जमाना है कि अधूरा
कर दिया करता है
best shayari on zindagi in hindi | shayari quotes on zindagi
ज़ज्बा जहा
चलने का हो जाता है ,
वहा वक़्त अडंगी ना लगाता है
कामयाबी कदमो में आ
जाती है ,
जब कोशिशे हाथो में आ
जाती है
जमाना तो कुछ भी कहेगा
,
हमारे और आपके कान
क्या
कुछ भी सुनेंगे ?
ये जो कुदरत की मार हुआ करती है ,
यही हमे मजबूत किया करती है
इनाम में जिंदगी मिला
करती है ,
हस्ती तेरी इलज़ाम
समझकर गिला करती है
ये जो वक़्त का आइना
हुआ करता है ,
हमारे अच्छे बुरे
कर्मो को साफ साफ दिखाया करता है
shayari on zindagi ka safar | shayari on zindagi happy
हमारी ही मोड़ो से दोस्ती हो जाती है
*
तुम्हारी उम्र को उम्र
लगे जा रही है ,
फिर भी तुम्हारे ज़ज्बे
बेहिसाब ना हो पा रहे है
**
ज़ज्बा जहा कमाल का
होता है ,
वहा मुश्किल वक़्त में
भी जीवन बेमिसाल होता है
जिंदगी शायरी दो लाइन |बदलती जिंदगी शायरी
हमारे ही अंदर ज़ज्बे कम होते है
तू आइना खुदं का ना
होता है ,
तभी आइना जमाने को बना
लिया करता है
जब कोशिशो की चला करती
है ,
हार की चलनी बंद हो
जाया करती है
सवालों का हल मिल जाता
है ,
जब तू ढूढने निकल जाता
है
जी लो जिंदगी शायरी | मेरी जिंदगी शायरी
shayari on zindagi in hindi by gulzar | shayari zindagi gulzar hai
रास्तो के वो माहिर हो जाते है
थकान जब मन की निकल
जाती है ,
रफ्तार है कि जिंदगी
की बढ़ जाती है
गांठे जब मन की निकल जाती
है ,
मुश्किलें है खुद ब
खुद सुलझ जाती है
जहा हसना जारी रहा
करता है ,
वहा जीवन रुलाया ना
करता है
कष्टों में इतनी ताकत
हुआ करती है ,
कि हमे मजबूर से मजबूत
कर दिया करती है
राते जैसे दिन हो जाया
करती है ,
वैसे ही नाकामिया
कामयाबी हो जाया करती है
zindagi gulzar shayari on life | shayari on zindagi ka safar in hindi
उमंगे जहा
ज्यादा हुआ करती है ,
वहा उदासिया कम हो जाया करती है
*
तू भरोसा खुद पर ना करता
है ,
तभी जमाने की बातो में
आ जाया करता है
*
गंदगी जब मन से निकल
जाती है ,
जिंदगी में फिर जिंदगी
दिख जाती है
*
हौसले जब हाथ से छूट
जाते है ,
रास्ते फिर कदमो को ना
मिल पाते है
motivation shayari on zindagi ka safar | life motivation shayari on zindagi ka safar
उन्हें सब मिलना शुरू हो जाता है
Read best motivational quotes in hindi
काँटा भी लगाती है
जिंदगी फूल भी खिलाती है ,
अडंगी भी लगाती है
जिंदगी रास्ता भी दिखाती है
best shayari on zindagi in hindi |shayari quotes on zindagi
तू अपना म्सकुराना क्यु ना पक्का कर लेता है
हसी कम ज्यादा होती
रहती है ,
तू क्यु जीने में
लापरवाही किया करता है
shayari on zindagi ka safar | shayari on zindagi happy
कि वक़्त कैसा भी हो
हर हाल में हस्ते जाना है
Read best motivational quotes in hindi
ये जो मन की सच्चाई
हुआ करती है ,
ये झूठी दुनिया में
बड़े आराम से रहने दिया करती है
जिंदगी शायरी दो लाइन |बदलती जिंदगी शायरी
कोशिशे
जहा बेहिसाब हुआ करती है ,
वहा कामयाबी गिनी चुनी ना रहा करती है
हसने पे कोई टैक्स ना
होता है ,
फिर भी हसना तुझे भारी
पड़ा करता है
shayari on zindagi in hindi by gulzar | shayari zindagi gulzar hai
वक़्त
हिसाब का ही दिया करता है ,
तू ही अपनी इच्छाओ से उसे तोला करता है
Read best motivational quotes in hindi
**
अर्थ जब जीवन का समझ
में आ जाता है ,
जीवन मुश्किल से आसान
रह जाता है
zindagi gulzar shayari on life | \shayari on zindagi ka safar in hindi
मुस्कान जब होठो पे बढ़ जाती है ,
थकान है कि मन की निकल जाती है
**
आप जब मन को हरा भरा
कर लेंगे ,
motivation shayari on zindagi ka safar | life motivation shayari on zindagi ka safar
जो होना
होता है होकर रहता है ,
तू कल की वजह से आज को क्यु खोता है
**
Read best motivational quotes in hindi
सीने में जब तक जीने
का जूनून रहेगा ,
मुश्किलों में भी
सुकून रहेगा
best shayari on zindagi in hindi |shayari quotes on zindagi
कोशिशो का दायरा जितना बड़ा रहता है,
उतना हार सिमट जाती है
**
हाथ जो देने में लग जाते
है ,
वो कहा जिंदगी से कुछ
माँगा करते है
Read best motivational quotes in hindi
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
![]() |
हर कोई अपनी जिंदगी का मालिक होता है ,
जीता ऐसे है जैसे कि कर्जदार होता है
चार दिन की जिंदगी
होती है,
फिर भी इन्सान जीने के
लिए चार बार सोचा करता है
shayari on zindagi ka safar | shayari on zindagi happy
हर कोई अपनी जिंदगी का मालिक होता है ,
जीता ऐसे है जैसे कि कर्जदार होता है
Read best motivational quotes in hindi
**
चार दिन की जिंदगी
होती है,
फिर भी इन्सान जीने के
लिए चार बार सोचा करता है
**
और तू है कि फीते अपने जूतों के बाँध रहा है
*
ये जो वक़्त होता है ,
ये 2 मुही होता है
जिंदगी शायरी दो लाइन |बदलती जिंदगी शायरी
मोहब्बत जब
खुद से हो जाती है ,
यारी फिर जमाने की ना खला करती है
ये दुनिया है साहब
ये खुदा को ना बक्शती
है
तो हमे और आपको क्या
छोड़ेगी
Read best motivational quotes in hindi
shayari on zindagi in hindi by gulzar | shayari zindagi gulzar hai
फिर भी इन्सान वक़्त को जीया ना करता है
*
जो खुशियों के हो जाते
है ,
वो मुश्किलें रुला ना
पाया करती है
zindagi gulzar shayari on life | shayari on zindagi ka safar in hindi
जीत जब तक हमे आजमाया ना करती है ,
आपकी और हमारी कहा हुआ करती है
**
Read best motivational quotes in hindi
ख्वाहिशे जहा ज्यादा
हो जाती है ,
वहा खुलकर कहा ज्यादा
जीया जाता है
shayari on zindagi | shayari on zindagi in hindi
और तू है कि कद आसमान का देखता है
*
कदम जब आगे बढ़ जाते है
,
ठोकरे है कि अडंगी ना
बना करती है
zindagi shayari in hindi | खूबसूरत जिंदगी शायरी
हौसले तुम्हारे ही कंकड़ होते है
Read best motivational quotes in hindi
रब की मर्जी रब की रज़ा
है ,
जो रब ने दी वो क़ुबूल
हर सज़ा है
जी लो जिंदगी शायरी |मेरी जिंदगी शायरी
तेरा जीना क्यु ना एक जैसा रहता है
बुरा वक़्त अच्छा हो
जाता है ,
जब तू मुश्किलों के
बीच में मुस्कुरा जाता है
उमंगे जहा हजारो हुआ
करती है ,
वहा उदासिया एक ना रहा
करती है
gulzar ki shayari on zindagi in hindi | gulzar sahab shayari on zindagi
तभी जमाने के पीछे जाया करता है
Read best motivational quotes in hindi
**
रंग में जब तक तू खुद
के ना रंगेगा ,
ज़ाहिर है दुनिया तुझे
बेरंग करती रहेगी
**
जोर जब हिम्मतो का
चलता है ,
कमजोर है कि मुश्किलों
को कर दिया करता है
2 line hindi shayari on zindagi | heart touching shayari on zindagi in hindi
तेरे दौड़ने से ही रास्ता मंजिलो का खुलता जाएगा
**
मंजूर जब वक़्त के
फैसले हो जाते है ,
कहा फासले खुशियों से
रह जाते है
*
लम्हे वक़्त के बेरंग ना
पड़ा करते है ,
हम ही एक वक़्त के रंग
में रंगे रहा करते है
manzil motivation shayari on zindagi ka safar | gulzar ki shayari on zindagi in hindi
बुलंदिया फिर जमीन पे होती है
Read best motivational quotes in hindi
तू कमी औरो में देखा
करता है ,
तभी खुद को ज्यादा
समझा करता है
best shayari on zindagi in hindi | shayari quotes on zindagi
मगर उसे शिद्दत से जीना ख़ास बात है
Read best motivational quotes in hindi
ये जो जिंदगी की
अंगड़ाई हुआ करती है ,
यही हमे बेफिक्र सुलाया
करती है
हम जितना मुश्किलों से
बचे रहते है ,
उतना हालातो के चंगुल
में फसे रहते है
shayari on zindagi ka safar | shayari on zindagi happy
तू कल के चक्कर में रह जाता है ,
तभी आज को जीना भूल जाता है
**
जंग जब इरादों पे लग
जाती है ,
किस्मत का दरवाज़ा भी
बंद पड़ जाता है
*
जहा चलना जारी हो जाता
है ,
वहा रूकावटे अडंगी ना
बना करती है
*
आंधी भी आती है तूफ़ान
भी आते है ,
हम कमजोर पड़कर
खामखा किसी वक़्त से
घबराते है
Read best motivational quotes in hindi
जिंदगी शायरी दो लाइन |बदलती जिंदगी शायरी
तेरी हिम्मतो को घबराहट खामखा की होती है
जो मन सोने का कर लिया
करते है ,
किस्मत उसकी हीरे सी
चमक जाती है
थकान जब मन की निकल
जाती है ,
रफ्तार है कि जिंदगी
बढ़ जाती है
ये जो मन की दलदल होती
है ,
इसीसे ही जिंदगी में
हलचल होती है
पंख है कि जिंदगी को लग जाते है
Read best motivational quotes in hindi
ये जो खुद की तस्ल्लिया
हुआ करती है ,
यही तकलीफे जिंदगी की
मिटाया करती है
नजर के जो परखी हो
जाते है ,
उन्हें फर्क सुख दुःख
का ना लगा करता है
जो चलना सीख जाता है ,
कांटे भी उसकी राह के फूल
हो जाते है