ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है zindagi par shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको zindagi par shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो zindagi par shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
zindagi par shayari | zindagi par shayari hindi
जो खुश रहने के बहाने ढूंढा
करते है ,
उन्हें कभी गम ना
रुलाया करते है
मन जब तक खाली ना हुआ
करता है ,
जीवन भी कहा खुशियों
से भरा करता है
zindagi par shayari 2 line in hindi 2 line | zindagi पर शायरी
जिंदगी अपने आप सुलझ जाती है
नजरिया जब तक धुंधला रहता
है ,
जीवन की खुशियों को
कहा देख पाता है
zindagi par shayari hindi mai |zindagi par best shayari
जब हौसले
टूट जाते है ,
तभी जिंदगी चुभने लग जाती है
हर किसी की जिंदगी
किराए का घर होती है ,
आज नहीं तो कल खाली
करना होता है
जिंदगी पर हिंदी शायरी |ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी
जो मुसाफिर हो जाते है ,
वो काटे हो या फूल
हर राह तय कर जाते है
जहा जीने का जूनून
बरकरार रहता है ,
वहा अंधेरो में भी अँधेरा
ना रहता है
zindagi ki sachai par shayari |zindagi khuda par shayari
बाहर से तो
हर कोई मुस्कुराता है ,
वो सच में खुश रहता है
जो मन से मुस्कुराता है
कुछ करने का जूनून जब
सिर पे चढ़ जाता है ,
कदम अपने आप भागने लग
जाते है
meri zindagi par shayari |Zindagi par shayari on life
कल से आज में हुआ करती है
जिंदगी सब देती है
फिर भी हस्ती तुम्हारी उससे नाराज़ हुआ करती है
सांसे जब लगातार चलके
अपना काम कर रही है ,
फिर आप क्यु लगातार
जीने से परहेज़ कर रहे है
बदलती जिंदगी शायरी |zindagi shayari in hindi
जो मन भगवान
में लग जाता है ,
जमाने से अपने आप हट जाता है
जब हिम्मतो की फूंक
लगती है ,
बड़ी से बड़ी मुसीबते
बुझ जाया करती है
zindagi par shayari 2 line in hindi | life zindagi par shayari hindi mai
जो जिंदगी बस साँसों के भरोसे रहती है ,
वो जिंदगी कहा जिंदगी रहती है
जो भक्ति की नाव पे
सवार हो गया है ,
वो गमो के दरिये से
बड़े आराम से पार हो गया है
zindagi khuda par shayari | zindagi ke mod par shayari | zindagi ke kisi mod par shayari
शोलो पे चलके ठंडक मिला करती है ,
सब कुछ देती है किस्मत
फिर भी तेरी हस्ती उससे गिला करती है
वक़्त का सिलसिला तो
यूही चलता रहेगा,
कभी वक़्त सख्त होगा
तो कभी नरम पड़ता रहेगा
zindagi par shayari status | zindagi par shayari 2 line in hindi
मन से जब
हम हल्के पड़ जाते है ,
जीवन के सारे बोझ निकल जाते है
जिंदगी रुकाती है
तो चलाती भी है ,
रुलाती है तो हसाती ही
है
zindagi par shayari 2 line in hindi shayari | zindagi पर शायरी 2 line in hindi
जो
अंधेरो में रौशनी देख लेते है ,
वो नजर के पक्के हो जाया करते है
जब हम लोहा हो जाते है
,
मुसीबतों की गर्मी भी
हमे ना पिघला पाती है
zindagi par gulzar ki shayari |zindagi par shayari on life
आँखों
में जो सपने रखा करते है ,
उनकी आँखों में नमी की कोई जगह ना रहा करती है
आज हम जिंदगी को बिना
जीए गवा रहे है ,
कल जब मौत सामने आएगी
तब जिंदगी की बड़ी याद
आएगी
zindagi ke mod par shayari | zindagi ke safar par shayari
जहा आज में जीने का इंतजाम ना होता है ,
वही शिद्दत से इंतजार कल का हुआ करता है
राह के रोड़े देखना
अटकना नहीं है ,
राह के मोड़ो से भटकना
नहीं है
राहे चाहे जैसी भी
क्यु ना हो
चलते चलते उनपे रुकना
नहीं है
zindagi par shayari 2 line in hindi | apni zindagi par shayari
जो तकलीफ़ो में भी मुस्कुराया करते है ,
वो बिना हथियार के उदासियो को हराया करते है
जिनका बिस्तर ही मैदान
होता है ,
वो सोते सोते भी जंग
की तैय्यारी किया करते है
जिंदगी शायरी दो लाइन |खूबसूरत जिंदगी शायरी
वक़्त अपनी रफ्तार से दौड़े जा रहा है
और तू है कि
अभी वक़्त फीते बाँधने में लगा रहा है
जो बुझ कर जल जाता है
,
वही तो असली चिराग कहलाता है
zindagi par shayari hindi mai | zindagi par shayari in hindi
मन इतना गहरा हो
जैसे कि समन्दर है ,
हौसला इतना ऊंचा हो
जैसे कि अम्बर है
जो कोशिशो के ना बना
करते है ,
कामयाबी भी उनसे दूर
रहा करती है
zindagi khuda par shayari |zindagi ke mod par shayari
तन के
दाग पानी से धुला करते है ,
और मन का मैल रब की मेहरबानी से धुला करता है
कष्ट 4 दिन के होते है
,
इन्सान सोच सोचकर
उसकी उम्र बढ़ा देता है
zindagi par shayari status | zindagi par shayari 2 line in hindi
वक़्त बीज
को जैसे पेड़ बना देता है ,
वैसे ही आपको
नाचीज़ से नायाब क्यु नहीं बनाएगा
जो एक वक़्त से दिल
लगाते है ,
उनका ही वक़्त बदलने पर
दिल ज़ख़्मी हो उठता है
zindagi par shayari 2 line in hindi shayari | zindagi पर शायरी 2 line in hindi
जिंदगी
हसने का नाम होता है ,
क्यूंकि रोना तो किसी की मौत पे आ ही जाता है
धोखा मुक्कदर से मिल
सकता है ,
मगर मेहनत हमेशा
वफादार ही हुआ करती है
zindagi par gulzar ki shayari | zindagi par shayari on life
वक़्त जब तक सितम ढाता नहीं है ,
आपको हिम्मतवाला भी बनाता नहीं है
गम बेचे नहीं जा सकते
है ,
खुशिया खरीदी नहीं जा सकती
है
बस उसके बीच का जो
जीवन है
वो आनंद से जीया जा
सकता है
zindagi ke mod par shayari | zindagi ke safar par shayari
हौसले जब
सिमट जाया करते है ,
तभी जिंदगी बिखर जाया करती है
जहा ना जीने की चाह
होती है ,
वहा जिंदगी कुछ भी
देदे
कोई फर्क ना पड़ता है
zindagi par shayari 2 line in hindi |apni zindagi par shayari
वो वक़्त गुजरने के बाद तक भी
याद रहा करती है
जो अपने फैसलों पे चला
करते है ,
उन्हें कहा पछतावे हाथ
लगा करते है
जिंदगी शायरी दो लाइन | खूबसूरत जिंदगी शायरी
मन ही बंधन मन ही खुला हुआ है ,
ख़ुशी और गमो के साये से
ये जीवन मिला जुला हुआ है
जो अपने काम से प्यार
करते है ,
उनकी तकरार हार से
खत्म हो जाती है
zindagi par shayari hindi mai | zindagi par shayari in hindi
ज़रा सी
जिंदगी पत्थर क्या हो जाती है ,
हमारे जीने का ज़ज्बा टूट जाता है
मुसकुराहटे कभी ओझल ना
हुआ करती है ,
आँखे हमारी ही भर जाया
करती है
Read Golden Thoughts of Life
zindagi khuda par shayari | zindagi ke mod par shayari
उसे क्या फर्क कि
जमाने का नजरिया क्या कहता है
जो जिंदगी बेमकसद हुआ
करती है ,
वो बिना पानी की मछली
हुआ करती है
Read Golden Thoughts of Life
zindagi par shayari status | zindagi par shayari 2 line in hindi
जो अपनी धुन में चला करते है ,
उन्हें जमाने की आवाज़ ना आया करती है
मोड़ तो रास्तो में आते
ही है ,
चलने वाले फिर भी चलते
जाते ही है
Read Deep Thoughts
zindagi par shayari 2 line in hindi shayari | zindagi पर शायरी 2 line in hindi
जो मन
फीका हो जाता है ,
वो जीवन के रंगो को अनदेखा कर जाता है
जब सांसो का कोई इतवार
ना होता है ,
फिर तू क्यु अपने जीने
से छुट्टी ले लिया करता है
Read Deep Thoughts
zindagi par gulzar ki shayari |zindagi par shayari on life
हम जितना
जमाने से मोह करते है ,
उतना हमे जिंदगी तंग किया करती है
Read Deep Thoughts
जो हिम्मतो से खाली हो
जाते है ,
उनकी ही जिंदगी
मुसीबतों से भर जाती है
जिंदगी पर हिंदी शायरी | ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी | zindagi ke mod par shayari
देर लगेगी मगर सही होगा ,
जो तुझे चाहिए
देखना वही होगा
जो कदम चलना सीख जाते है
,
उन्हें फिर रुकना थकान
लगने लगती है
zindagi khuda par shayari |zindagi par shayari 2 line in hindi
वक़्त सबका आता है ,
मगर अपने वक़्त पे आता
है
अभिमान जब सिर पे चढ़
जाता है ,
आड़े सफलता वाले कदमो में
आ जाता है
जो बेवजह खुश रहा करते
है ,
उनकी खुशिया कभी छिना
ना करती है
**
हार जीत तो चलती रहती है
,
रुक तुम्हारी मेहनत
क्यु जाती है
जो औरो से जलते है वो
ख़ाक हो जाते है ,
जो खुद जलते है वो
चिराग हो जाते है
वक़्त सबका आता है ,
मगर अपने वक़्त पे आता
है
**
जो खुशि में ज्यादा खुश
नहीं होते
और गमो में ज्यादा
रोते नहीं है ,
वो बड़े संतुलित जीवन
जिया करते है
जो नजरे अपने आज से ना
मिला पाते है ,
वही मुड मुड के कल को
देखा करते है
जिनका खुद पर विश्वास
रहता है ,
उन्हें जमाने से धोखा
ना मिला करता है
जो रास्तो के हो जाते
है ,
मुकाम उनके हो जाते है