ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Today's thought in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Today's thought in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Today's thought in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
today's thought in hindi | positive thinking vichar today thought in hindi
ज़िन्दगि
देना ही तो रब के हाथ मे है,
उसे जीना तो हमारे हाथ मे है
**
मन जितना ठहर जाता है,
जीवन उतना खुशियो पे
रुक जाता है
कभी हंसती है ज़िन्दगि
कभी रुलाती है,
कभी रुकाती है ज़िन्दगि
तो कभी दौड़ाती है
**
मन मे जब तक हार रखोगे,
तो मन भरके मेहनत कैसे
करोगे
खुदा ने ज़िन्दगि देकर
अपना काम कर दिया है,
अब उसे खुशयो से सजाना
आपका काम है
**
फूलो से सीखो जिंदगी
जीने का तरीका,
काटो के बीच मे रहते
है
फिर भी खुश रहते है
जब वक़्त तेरा आएगा,
देखना चमक तू भी जाएगा
today life good morning thought in hindi | today thought in hindi motivational
जीवन गमो
का दरिया है,
जहा हंसना ही एक जीने का जरिया है
जीवन तो हल्का फुलका
सा ही है,
वजन इंसान के मन का ही
बढ़ जाता है
**
ज़िंदगी एक ऐसी पहेली है,
जो उलझती बस सुंदर सोच
से है
कदम जब दलदल में रहे,
ध्यान रखना कि मन ना
हलचल में रहे
**
पल पल जिसने भगवान को
थाम रखा है,
पल पल उसको खुशियो ने
पकड़ रखा है
जो काटो के बीच मे भी
खिलता है,
वो कभी मुरझाता नही है
**
जहा फूल होते है
वहा काटे भी होते है,
ज़हा रास्ते होते है
वहां दलदले भी होती है
उगो तो सूरज जैसा
चमको तो चाँद जैसा
today thought in hindi motivational | today motivational thoughts in hindi
शाख से
जैसे पत्ता टूट जाता है,
सांसो से वैसे इंसान कि सांसे टूट जाती है
वक़्त उड़े जा रहा है,
इंसान है कि अभी चलना
भी ना सीख पा रहा है
जब मुश्किले दस्तक दे ,
आप उनका स्वागत
मुस्कुराहटो से करे
आप बस जीने के बहाने
ढूंढिये,
रुलाने में तो ज़िंदगी
माहिर ही है
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है,
तू बेफिजूल सोचके
कयू और दुखी हो रहा है
जब तक मुश्किलो के
हतोड़े नही पड़ेंगे,
आपकी पीठ को सख्त कैसे
करेंगे
ज़िन्दगि उम्मीद से
बढ़कर देती है,
जब आप मेहनत उम्मीद से
बढ़कर करते है
खुशिया कम ज़्यादा होती
रहती है,
आप अपना जीना कम
ज़्यादा क्यू करते है
मैला कपड़ा लोग साफ कर
रहे है,
मगर मैले मन की तरफ़ ना
ध्यान दे रहे है
today's thought in hindi for students | Hindi Thought
जिंदगी मुश्किल नही है,
इंसान को जीना ही भारी पड़ता है
**
जो पल पल जीता जा रहा
है,
वो ज़िन्दगि के राज़ को
खोलता जा रहा है
कुछ कर गुजरने की जहा
नीयत होती है,
वहां कामयाबी नियति हो
जाती है
**
जो खुद से खुश रहता है,
वो किसी चीज़ के लिए
परेशान ना रहता है
जो भरोसे किसी के चलता
है,
वो खुद को लाचार कर
लेता है
**
ज़िन्दगि इम्तिहानो मे
पीस नही रही है,
बल्कि आपकी हिम्मते
निकाल रही है
मन जब भगवान के रँग
में रंग जाता है,
तो उसपे ज़माने का रंग
ना चढ़ पाता है
बेस्ट थॉट हिंदी | today's thought in hindi for school assembly
ज़िंदग़ी
ऐसी जीयो कि
जी लो और पता भी ना चले
**
ज़िंदगी के मौसम तो
बदलते रहते है,
आप कयू मौसम देखकर
अपना मन बदलते है
जीवन मुश्किल रोल
उन्हें ही देता है,
जिन्हें वो बेहतरीन
कलाकार बनाना चाहता है
**
जीवन पिंजरे में से
निकल जाएगा,
जब खुलके हंसना सीख
जाएगा
लड़ना मुसिबतो से होता
है,
इंसान अपनी ज़िन्दगि से
लड़कर
अपनी मुसीबत बढ़ा लेता
है
**
जहा हिम्मते हार जाती
है,
बस वही मुश्किले जीत
जाती है
ज़िन्दगि जितनी तमन्नाओ
में रहती है,
उतनी ही तकलीफो में
रहती है
success today thought in hindi | life today thought in hindi
![]() |
आज से जो सुलझा रहता है,
उसे ना आने वाला और ना बीता कल उलझा पाता है
*
जीवन तो बाहर से दुख
देता है,
आदत से मजबूर इंसान मन
के अंदर ले जाता है
जिसका मन बच्चा रहता
है,
उसके जीवन को कभी उम्र
नही लगती है
**
जीने का बहाना ढूंढिए,
ना कि ना जीने के
तरीके लगाइये
ज़िन्दगि नाटक तब तक
करेगी,
जब तक आपको बेहतरीन
कलाकार नही बना देगी
**
ना हार् पे रुकना है
ना जीत से भटकना है,
बस अपने कदमो के फीते
बांध
रास्तो का हँसफ़र बनना
है
ये जो धूप छाव का वक़्त
होता है,
साहब आप कब तक नही
जीयेंगे
ये तो हर वक़्त होता है
**
आंखे सिर्फ आंसू बहाने
के लिए नही होती,
जनाब ख्वाब सजाने के
लिए भी होती है
जो अपने आपको लेके
चलता है,
वो ज़माने की दौड़ में
पीछे नही छूटता
motivational quotes today thought in hindi | today whatsapp good morning thought in hindi
जिंदगी
जीने में जब कोई मकसद रहता है,
फिर जीना मुश्किल ना रहता है
ज़िन्दगि बस इसी पल में
है,
कल में तो महज वहम है
**
जिनके हौसलो में
गर्मजोशी रहती है,
उनकी ज़िन्दगी कभी ठंडी
नही पड़ा करती
इंतजार इंसान कल का कर
रहा है,
ना आज में जीने के लिए
बेकरार हो रहा है
**
करने वाला जब भगवान
बैठा है,
तो परेशान होने वाले
हम और आप कौन होते है
जहा दरकारे मिट जाती
है,
वहा जीवन मे दरारें ना
रह जाती है
**
जैसे सुबह के बाद शाम
होनी तय है,
वैसे ही इंसान है तो
इल्ज़ाम लगना तय है
ज़िन्दगी जितनी
कांटेदार होती है
उतनी ही खुशबूदार होती
है
today thought in hindi for school assembly |today motivational thoughts in hindi
जहाँ मुस्कुराहटो
का हल मिल जाता है,
वहाँ मुश्किल् वक़्त सुलझ जाता है
आप खुशयो का इतना
बंदोबस्त कर लीजिये,
कि मुश्किल वक़्त भी
उसे ख़ाली ना कर पाए
**
परेशान जो खुद से है,
उसे ज़माना क्या तंग
करेगा
जो खुश खुद से हौ
उसे ज़माना क्या परेशान
करेगा
ज़िंदा रहना तो आसान है,
मगर ज़िंदा रहकर जीना
ज़माने को भारी पड़ रहा
है
***
धुन जब भगवान के नाम
की लगती है,
खुशिया तब सुबह शाम
हस्ती है
ज़िंदगी इंतज़ार नही
करवाती है,
इंसान ही चलकर उसके
पास ना जाता है
today's thought in hindi for students 2023 |today thoughts in hindi for students motivational
हर दिन
जैसे डूब रहा है,
वैसे ही हर दिन उग भी तो रहा है
जिसका मन गहरा हो जाता
है,
वो मुश्किलो के दरिये
से उतना तैर जाता है
**
किस्मत के भरोसे बस
वही रहते है,
जिनका भरोसा मेहनत से
उठ चुका होता है
मन की 4 दिवारी को इतना पकका कर लीजिए,
कि खुशयो की इमारत ढह
ना पाए
**
क़भी मौसम सुहाना तो
कभी बेगाना होता है,
कभी तिजोरी मुश्किलो
से भरी हुई
तो कभी खुशयो का खजाना
होता है
आप ज़माने के साथ रहे,
मगर खुदको पीछे ना
छोड़े
**
जो चलने से ही परहेज़
करते है,
उन्हें ही रास्ते
बीमार कर देते है
जहा नज़र उपरवाले पे
रहती है,
वह ज़माने के इशारे
नज़रअंदाज़ हो जाया करते है
today's thought in hindi for students |today's thought in hindi for students
रुक रुक
के चलने वालों से कह दो
कि देखो सांसे कैसे लगातार चल रही है
दिल जब भगवान में
और दिमाग ज़माने में
रहता है,
वो जीवन कभी परेशान ना
रहता है
**
जीवन जब अपने मन की
करता है,
तो अपने मन की करने से
तू क्यू डरता है
ये जो ज़िन्दगि के पड़ाव
आते है,
आपको चलना सिखाने के
लिये आते है
**
अच्छे वक़्त में रब को
पुकार लोगे,
तो बुरे वक्त की आवाज़
अपने आप अनसुनी हो जाएगी
काटो पे चलोगे तभी तो बहारे आएंगी,
जितना दरकारे करोगे
उतना ज़िन्दगि में दरकारे आएंगी
**
आधा पौना वो जीते है,
जो पूरा जीना नही
जानते है
आप अपना 100% देंगे,
तब जाके ज़िन्दगि कही 80% देगी
today motivational thoughts in hindi | life positive today thought in hindi
राहें तो
अजनबी ही होती है,
पहचान तो उनपे चलके ही होती है
ज़िन्दगि सब देना जानती
है,
इंसान ही है कि सब
लेना नही जानता
***
अपनी धुन में निकल
जाइये,
ज़माने के तानों से
बेफिक्र हो जाओगे
मन जितना उपजाऊ रहता
है,
जीवन उतना खिलखिलाता
है
**
जीवन जितना उजड़ता है
उतना बस्ता है,
जितना मुह के बल गिरता
है
उतना सम्भलता है
जो बर्बादियों का जश्न
मना रहे है,
वो आबादियों पे ना मरे
जा रहे है
**
फिक्र से जीना ज़माना
सीख गया है,
फक्र से जीना ज़माना
भूल गया है
अपने मुक़्क़द्दर मे खुश
रहना है,
मगर मेहनत करने से ना
दुखी रहना है
today motivational thoughts in hindi | life positive today thought in hindi
ये आपकी
आंखों में नमिया नही है,
बल्कि आपके अंदर जीने की कमिया है
**
खुशी गम का जहा फर्क
ना महसूस होता है,
वो इंसान कहा अपनी
ज़िन्दगि से मजबूर होता है
खुशयो से तिजोरी तो
भरी पड़ी है,
ताला हमने ही नॉमीडियो
का लगा रखा है
**
मुशकिल वक़्त तो दस्तक देता रहता है,
तू कयू अपनी मुस्कुराहटों
की बलि चढ़ा देता है
जो मेहनत का गुलाम है,
वही मालिक मंज़िलो का
है
**
मुश्किल वक़्त असरदार
नही है,
हमारी हिम्मते ही
ज़ोरदार नही है
जो अपना मन कल मे लगा
रहा है,
वो अपने जीवन की फ़िज़ूल
खर्ची कर रहा है
life positive today thought in hindi | life today motivation thought in hindi
खुशियो से लगाव इतना ज्यादा ना हो,
कि गमो में जीने का मन ही ना करे
जब ठंडक मन मे आ जाती
है,
तब जीवन की भड़की हुई
आग भी बुझ जाती है
**
सच ही कहा है किसीने,
कि जहाँ हसरते खत्म हो
जाती है
वहा मुसीबते खत्म हो
जाती है
जो जीवन देता है वो
दिखाई नही देता,
जो नही देता वही
इंसांन को दिखता रहता है
**
जिसकी अपने मन पर चलती
है,
उसके जीवन मे किसी की
ना चलती है
वहां उदासियो के
अंधेरे सिमट जाते है,
जहा उम्मीदों के सवेरे
बिखर जाते है
today thought in hindi short |today thought of the day in hindi
उलझती है
ज़िंदग़ी सुलझाने के लिए,
मुसीबतो का शोर करती है ज़िंदग़ी
खुशयो का गीत गुनगुनाने के लिए
जो मुकम्मल खुद से नही
होगा,
ज़ाहिर है ज़माना अधूरा
करता रहेगा
**
मन इस मुकाम पे आ जाये,
ज़हा परिस्थितियों का
फर्क पड़ना बन्द हो जाये
जहा मुसीबते सवाल होती
है,
वहां हिम्मते जवाब
होती है
**
आप कोशिशे लाजवाब करते
जाइये,
हार को करारा जवाब मिलता जाएगा
मन इतना नादान ना रहे
कि
ज़माने के हाथ का
खिलौना बन जाये,
और इतना चलाक ना रहे
कि
ज़माने के ज़ज़्बातों के
साथ खेलता रहे
best today thought in hindi | today motivational thoughts in hindi
मन का जब बोझ बढ़ जाता है,
तभी जीवन जीना भारी हो जाता है
**
जिसका मन समंदर है,
उसे क्या फर्क कि
ख़ुशी गम में से कौन सा
उसके अंदर है
ज़हा सफर का मज़ा आता है,
वहां मुकाम का मज़ा
दुगुना हो जाता है
**
ज़िन्दगि तो हर कदम पे
जंग देती है,
आप कबतक कदमो को रोकते
रहेंगे
ज़िंदग़ी सबको मिलती है,
कोई कैदी बनकर जीता है
कोई शहनशाह बनकर जीता ह
**
कुछ पाने की जहा आस
रहती है,
वही ज़िंदगी उदास रहती
है
गम की चार बूंदे क्या
बरसती है,
इंसान की आंखों के नल
खुल जाते है
स्कूल थॉट हिंदी |पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे in hindi
मुसीबते आपको रुलाने के लिए नही,
आपकी अंदर की शक्तिको जगाने के लिए आती है
खुदपर इतना बस हो,
कि जीवन कभी बेबस ना
हो
**
ज़िन्दगी अगर आग है तो
तू दरिया है,
मुश्किलो में जीने का
एक मुस्किराहट ही ज़रिया है
ज़िन्दगि हमे बस इसलिए
उबालती है,
ताकि हमारी हिम्मते
निकाल सके
*
जो रातो के अंधेरे
निगल जाता है,
वही सफलता के उजाले
उगलता है
जो हीरा होता है,
वो वक़्त की धूप से
कोयला ना बन जाता है
**
गिराती है ज़िंदग़ी
सम्भालने के लिए,
रुकाती है ज़िंदग़ी
दोबारा चलाने के लिए
आप जितना नज़रअंदाज़
जिंदगी को करते है,
उतना आप ज़िंदग़ी की नज़र
में ना रहते है
today's thought in hindi for school |positive thinking today thought in hindi
दिल तो
ज़िंदा सबका है,
मगर जिंदादिली से कहा हर कोई जी रहा है
**
खुद से मुकाबला करते
रहोगे,
देखना जीत ज़माने से
जाओगे
वक़्त गुज़रते बेहतर से
बेहतरीन होना है,
ना कि बेहतर से बदतर
होना है
**
खुशिया तो आवाज़ देती
रहती है,
इंसान उदासियो के शोर
मे उन्हें है
अनसुना कर देता है
सांसे देने के लिए ना
शुक्रगुज़ार हो रहा है,
चंद तकलीफे देने पर
इंसान खुदा से तकरार
कर रहा है
**
एक उम्र लगती है,
तब जाके कही इंसान को
ज़िंदगी समझ मे आती है
जो बाद के भरोसे रहते
है
वो आज में अपना जीवन
कभी नही जी पाते है
today thought in hindi good morning | today thought in hindi motivational
जो कमियों को जितना गिनता है,
उसे अनगिनत खूबियां दिखाई ही नही देती है
जीवन के इम्तिहान
उन्हें इम्तिहान ना लगते है,
जो तैयारी क़े साथ दिया
करते है
**
वक़्त महज़ आपको तंग नही
कर रहा है,
आपकी अंदर की काबिलियत
को निकाल रहा है
जब खुदा की महर होती
है
तब वक़्त बेरहम होना
छोड़ देता है
**
ज़िन्दगि की किताब को
जो पढता जा रहा है,
वो उसपे कुछ ना कुछ
नया लिखता जा रहा है
बुरा वक्त हमे खुदसे
ही मिलवाने आता है,
हमे हमारे अंदर की
ताकत से पहचान कराने आता है
today life good morning thought in hindi |success inspiration today thought in hindi
जो इंसान
खुद से खुश नही रहता है,
वही खुश रहने के लिए
ज़माने और ज़िन्दगि के भरोसे रहता है
जो खुद को दिलासा दे
रहा है,
वो कहा औरो के भरोसे
हो रहा है
**
सही वक़्त कभी नही आता
है,
क्योंकि हर वक़्त ही
सही होता है
मेहनत जब लाजवाब होगी,
मंज़िलो के मिलने मे
लापरवाही नही होगी
today's thought in hindi for students in hindi | today's thought in hindi for students success
today's thought in hindi for students in hindi | today's thought in hindi for students success
,वैसे ही दुख के बाद
सुख ना आएगा ये सोचके तू कयू घबराता है
जहा तमन्नाएं शोर करती
है,
वहां ज़िन्दगि गुमसुम
ही बैठ जाती है
**
रुकावटे उन्हें ज़्यादा
रोकती है,
जिनका चलने का हौसला
कम होता है
जो खुद का हमराही हो
जाता है,
जीवन का सफर उसके लिए
आसान हो जाता है
today thoughts in hindi for students short |today thoughts in hindi for students school assembly
उदासियो की घबराहट तब कम हो जाती है,
जब हमारे चहरे की मुस्कुराहट बढ़ जाती है
ज़हा मन के विचार
पवित्र होते है,
वहां मन मन्दिर हो
जाता है
**
जीत एक दिन में नही
मिलती,
मगर एक दिन ज़रूर मिलती
है
जो हर हाल में ज़िंदग़ी
का साथ देगा,
ज़िन्दगि उसका हाल
बेहाल नही करेगी
today motivational thoughts in hindi | life positive today thought in hindi
उतार
चढ़ाव अगर मन में बस जांएगे,
फिर आप मन करके जी कैसे पांएगे
जिसका ज़ज़्बा बेमिसाल होता है,
वो काटो के बीच मे भी
गुलाब होता है
**
आप कदम बढ़ाते जांएगे,
ख़ुशी और मंज़िल दोनों
से मिल पांएगे
जहाँ जीने का जुनून रहता है,
वहा हर स्थिति में
सुकून रहता है
life positive today thought in hindi | life today motivation thought in hindi
भटकर ही रास्ता मिला करता है,
उजड़कर ही जीवन दोबारा मिला करता है
ज़िन्दगि जब बुरे वक्त
का दांव लगाए,
आप ना अपनी खुशयो को
दांव पे लगाए
**
जो एक राह चलता जाता
है,
अंधेरे में भी उसके
कदम डगमगाते नही है
ये संसार बस तब तक
परेशान करता है,
जब हम इसे जीवन मे
रखने से ज़्यादा
मन मे रखने लग जाते है
today thought in hindi short |today thought of the day in hindi
आग भी वहां बुझ जाया करती है,
जहा मिलती वो मन की ठंडक से है
ज़िंदग़ी थोड़ी सी
निर्धारित होती है,
बाकी आपकी मेहनत पे
आधारित होती है
**
मन जब ज़हरीला हो जाएगा,
जीवन जीते जी मर जाएगा
आपके हौसलो में छेद हो
जाता है,
तभी निशाना मंज़िलो पे
ना लगता है
best today thought in hindi |today motivational thoughts in hindi
ज़माने के
बीच मे रहना है,
मगर मन को बीच मे से निकाल लेना है
रोशन जो खुद से हो गया
है,
वो कहा किसी वक़्त का
मोहताज़ रह गया है
**
ज़िन्दग़ी जितनी कर्कश
होती है
उतनी मधुर होती है,
जितनी बेसुरी होती है
उतनी सुरीली होती है
वक़्त पे सब ठीक हो
जाता है,
मगर इंसान का टेंशन
लिए बिना ना
गुज़ारा हो पाता है
स्कूल थॉट हिंदी | पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे in hindi
जहा
इरादे ज़ोरदार होते है,
वहा जीत शानदार होती है
ज़िन्दगि पहले जैसी हो
जाती है
जब आप पहले जैसे
मुस्कुरा देते है
**
थोड़े आंसुओ से थोड़ी
खुशयो से बनी होती है,
ज़िन्दगी दोनों के बिना
ही ,अधूरी
होती है
वक़्त जब चाल चलता है,
ना जाने इंसान क्यू
अपनी चाल रोक देता है
today's thought in hindi for school | positive thinking today thought in hindi
जो सीढ़ी
बनाना जानते है,
वो कामयाबी की ऊंचाई से ना डरा करते है
वक़्त का जायका चाहे
जैसा हो जाये,
मिठास आपके मन की ना
जाये
**
जो संयम से जी रहे है,
वो समझदारी से जी रहे
है
ज़िंदगी तब तक रंग
बदलती है,
जब तक आपके मन का रंग
ना पक्का करती है
today thought in hindi good morning | today thought in hindi motivational
मन के कोने में जब ज़माना रहेगा,
फिर कोने कोने में नज़र कैसे भगवान आएगा
सांसो का जब कोई इतवार
नही होता है,
फिर इंसान क्यू छुट्टी
अपने जीने से ले लेता है
**
जहा हौसला बेमिसाल हो
जाता है,
वहा जीवन कमाल का हो
जाता है
Read Deep Thoughts
आप एक रास्ते पे
विश्वास करेंगे,
ठोकर से भी फिर ठोकर
ना खाएंगे
**
जिसके मन मे जीने की
जितनी लग्न है,
वो अपने जीवन में उतना
मगन है
वक़्त के ज़ब खंज़र चलते
है,
तभी इंसान के अंदर से
हिम्मते निकलती है
**
जो जीने के लिए 2 बार सोचते है,
वो एक बार भी कहा जी
पाते है
वो जीवन हमेशा हरा भरा
रहता है,
ज़हा मन नही मुरझाता है
today life good morning thought in hindi | success inspiration today thought in hindi
ये
मुश्किले आपका संसार बिगाड़ने के लिए नही,
बल्कि आपके अंदर खून का संचार बढाने के लिए आई है
Read Deep Thoughts
ज़िन्दगि में मिलावट तो
हो ही रही है,
देखो ना कैसे
मुस्कुराहटो पीछे
मुश्किले छिप रही है
**
नज़र जब मंज़िलो से
मिलती है,
हार खुद ब खुद
नज़रअंदाज़ हो जाती है
जिन्हें सँघर्ष नही
थकाता है,
वो अपनी जिंदगी में
बड़ी दूर तक जाता है
**
हिम्मतो की ज़रा सी
फूंक लगती है,
बड़ी से बड़ी मुश्किले
बुझ जाती है।
जीवन लगभग सबका एक
जैसा ही होता है,
फर्क बस जीने के ज़ज़्बे
में होता है
**
हम विचारो से जितना
सुलझे रहते है,
जिंदगी उलझकर भी ना
उलझती है
जो अपने काम से प्यार
करता है,
वो हार का भी उत्सव
मनाता है
**
मुश्किले आपकी हिम्मतो
को जगाने का काम रही है,
और आप है कि अपनी
खुशियो को सुलाने में लग रहे है
जहा नज़रिया अच्छा हो
जाता है,
वहां बुरा वक्त बुरा
कहा रहता है
today's thought in hindi for students in hindi |today's thought in hindi for students success
भक्ति के
सागर में जो जितना डुबकी लगाता है,
वो उतना ज़माने के दरिये से तैर जाता है
Read Deep Thoughts
**
जो दर्दो में
मुस्कुराता है,
वहा दर्दो को ही दर्द
हो जाता है
मुश्किल वक़्त तो कुछ
पलों के लिए आता है,
ये जीवन का बोझ तो
इंसान के ख्यालो का हो
जाता है
**
जो अपने अंदर की आग को
जान जाते है,
वो अंधेरे को भी उजाला
बना देते है
4 दिन की जिंदगी होती है,
इंसान जीने के लिए 4 बार सोचता है
**
वक़्त की लाठी चलती है,
तभी इंसान दौड़ना शुरु
करता है
जो होता है अच्छा होता
है,
वो खुश रहता है
जो अपने दिल को ये बात
बार बार कहता है
**
जब मन मे शांति बढ़
जाती है,
तब जीवन का शोर भी
सुनाई नही देता
मन जब इस पल में रहता
है,
जीवन तरोताज़ा बना रहता
है
**
मेहनत जब चाँद वाली
होती है,
तब जाके नसीब में तारे
आते है
जैसे दिन रात के बिना
दिन अधूरा है
वैसे ही सुख दुख के
बिना जिंदगी अधूरी है
वक़्त तो चालकिया करता
रहेगा,
आप सूझ बूझ से काम
लेते रहे
**
रब का दिया कोई छीन
नही सकता,
जो रब ना देना चाहे
उसे कोई दे नही सकता
मन मे मिठास बढ़ जाती
है,
खटास जीवन की चली जाती
है
**
आपके पास जो है वो
आपको कम लग रहा है,
ज़रा उनका सोचो जिनके
पास वो भी नही
जो आपके पास है
बोलने से अच्छा है कर
देना,
सोचने से अच्छा है
जीवन जी लेना
**
जीवन ना तो सुख देता
है
ना दुख देता है,
ये तो महज़ हमारे मन का
वहम होता है
जो ज़िन्दग़ी से मिले का
वजन कर रहे है,
वो अपने मन का वज़न बढ़ा
रहे है
**
बाद में कुछ ना होता
है,
जीवन आज से अभी में
होता है
ज़ुबान आपकी इतनी लंबी
ना हो जाये,
कि रिश्ते छोटे पड़ जाए
***
जो मेहनत को अपना बना
लेता है,
मुकाम उसे अपना बना
लेता है
जो सोच से खुले रहते
है,
उनके विचार कहा किसी
से बंधे रहते है
Read Deep Thoughts
**
वक़्त सबको नचाता है,
कोई खुशि से नाचता है
तो किसी को नाचने में
ज़ोर पड़ता है
आप खुद पर मेहनत
कीजिये,
ना कि औरो के नुक्स
निकालने में किजीये
***
मुश्किल वक़्त तो गुज़र
जाएगा,
बस आपको अपना हौसला ना
गुजरने देना है
जिनके हाथो में हौसले
होते है,
वो चाँद को भी अपनी
मुठ्ठी में कर सकते है
***
हम जितना रब के हवाले
रहते है,
उतना खुश रहते है
जितना ज़माने के भरोसे
रहते है
उतना दुखी रहते है
ठोकर को कुछ ऐसी ठोकर
मारो,
कि वो आपके रास्ते की
ठोकर ना बने