Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of hindi thoughts of the day . I hope , you will like this hindi thoughts of the day post. Send your love ones hindi thoughts of the day with Images
hindi thoughts of the day | hindi thought of the day for students
गम तो अपनी ओर खींचते ही रहेंगे,
अब देखना ये है कि आप कितना खुशियो की तरफ
आगे बढ़ते है
**
काटो को देखकर रोना नही होता,
फूलो को देखकर खुश होना नही होता
मन मुताबिक जब ज़िन्दग़ी ना हो रही हो,
तो आपकी मन ज़िंदग़ी के मुताबिक हो जाये
**
ज़िंदग़ी को इस तरह से सुलझाना है
कि उसमे अपना मन ना उलझाना है
बस मन काला नही पड़ना चाहिए,
बाकी जीवन के उजाले कभी खत्म नही होते
good thoughts of the day in hindi | motivational thoughts of the day in hindi
जीवन की उदासियां छट जाती है,
जब मुस्कुराहट उसे हमारे चहरे की मिल जाती है
**
गम के बादल छट जांएगे,
जब वो खुशिया बनके बरस जांएगे
जो जितना गहरा हो जाएगा,
उसमे खुशि गम सब डूब जाएगा
**
जो होना होता है वो होकर रहता है,
आपके सोचने से वो नही हो जाता
जो आप चाहते है
मुश्किलो के आगे जो जितना झुक जाएगा,
मुश्किल वक़्त उसपर उतना और हावी हो जाएगा
hindi thought of the day in hindi | hindi thought of the day motivational
मुङ मुड़ कर जो कल को देखते है,
उनसे कह दो कि ज़िन्दगी आज में होती है
**
ज़िन्दग़ी तो मीठी ही होती है,
खट्टापन तो ख्वाहिशो का आ जाता है
ज़िंदग़ी बार बार नही मिलती,
फिर भी इंसान जीने के लिए बार बार सोचता है
**
जो सुलझा खुद से रहता है,
वो उलझता ज़माने में नही है
वक्त को इतना वक़्त तो दो,
कि वो आपका वक़्त बदल दे
thoughts of the day in hindi and english both | hindi thought of the day small
उम्मीदों का दीया जलता है,
बुझ उदासियों का अंधेरा जाता है
**
ज़िन्दगी चोट देती रहेगी,
तुम्हें आदत मरहम लगाने की कब पड़ेगी
जो खुदा का शुक्र करते है,
वो जिंदगी से शिकवा ना रखते है
**
जिनकी तैयारी पूरी रहती है,
उन्हें ज़िन्दग़ी के इम्तिहान भारी नही पड़ते है
जो खुदा के सहारे रहता है,
वो कहा लाचार ज़माने से होता है
positive thoughts of the day in hindi | motivational thoughts of the day in hindi
बीते वक़्त के पन्ने ही पलटते रहोगे,
फिर आज के पन्नो पे कब लिखोगे
**
जीवन चाहे पतझड़ क्यू ना हो रहा हो,
तुम्हारा मन फिर भी बसन्त रहना चाहिए
मन जितना ज़माने से बंधा रहता है,
उतना ज़िंदग़ी का
खुले आसमान में उड़ना मुश्किल हो जाता है
*
ज़िंदग़ी तो खरोच ही मारती है,
जो नाज़ुक से होते है
उन्हें तलवार की धार लगता है
जिंदगी जितनी कांटेदार होती है,
उतनी ही खुशबूदार होती है
today hindi thought of the day | hindi mein thought of the day
मन से जो जितना नादान हो जाएगा,
जीवन उतना आसान हो जाएगा
**
जीवन तब तक ठोकता रहेगा,
जब तक तुम्हारी पीठ को ना पक्का करेगा
जो चलना जानते है,
वो सखत और नरम दोनों रास्ते
नज़रअंदाज़ कर देते है
**
जो अपनी धुन में रहता है,
उसे ज़माने का शोर सुनाई नही देता है
जिंदगी के रास्ते लम्बे नही होते,
इनसान तय ही रुक रुकके करता है
hindi mein thought of the day | hindi day quotes
इंतज़ार कल का कर रहे हो,
आज में जीने को ना खुद को तैयार कर रहे हो
**
जो अपने काम से ईमानदार रहता है,
उसे कहा धोखा जीत से मिला करता है
मन की नींव जितनी पक्की रहती है,
खुशयो का महल उतना टिका रहता है
**
जो रातो से लड़ते है,
वो अपने दिनों को सवार लेते है
ज़िन्दग़ी कही खोती नही है,
बस ज़रा सी पीछे छूट जाती है
thought of the day short hindi and english | thought of the day in hindi very short
जिसके मन मे भगवान रहता है,
वो कहा अपने जीवन से परेशान रहता है
**
ज़िंदगी जितना अश्को में रहती है,
उतना भारी होकर डूब जाती है
जो रंगा अपने रंग में रहता है,
उसपे ज़िंदगी के सुख दुख का रंग कहा चढ़ा करता है
**
जब मन का अंधेरा छट जाएगा,
रोशन खुद ब खुद जीवन हो जाएगा
दरारे जब मन पे आ जाती है,
तभी दरक ज़िंदगी जाती है
thought of the day in english and hindi | thought of the day motivational hindi and english
ये ज़िन्दग़ी के इम्तिहान
महज़ काबिलियत परखने नही,
आपको और काबिल बनाने भी आते है
**
खुशियो पे इतनी पकड़ हो जाये,
कि मुश्किलो का जोर लगाने पर भी ना छूट पाए
जिनके रास्ते और उनपर चलना तय हो जाता है,
उनकी मन्ज़िले टस मस नही होती
**
लहज़ा तुम्हारा इतना पतथर ना हो जाये,
कि सामने वाले के दिल का वजन बढ़ जाये
हँसने के बहाने ढूंढिए,
ये ज़िन्दगि आपको रुलाना कभी नही छोड़ेगी
latest hindi motivational quotes | morning motivation hindi quotes
![]() |
जब मुश्किल वक़्त कंधो पर पड़ता है,
तभी तो उन्हें मजबूत करता है।
**
तुम्हारी आँखो में इतनी चमक रहे,
कि अँधेरो में भी ज़िंदग़ी रोशन रहे
ज़िन्दग़ी हार के रास्ते चलती है,
तब जाके ही तो खुशियो के मंज़र तक पहुचा करती है
**
जिन्दगी को जब चलने के लिए रास्ते नही मिलेंगे,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
मन ही बन्धन मन ही उड़ान है,
मन ही चालाक है मन ही नादान है
thought of the day in hindi for students | thought in hindi for school
जो रास्ते ही नापते रहते है,
वो चलते बहुत थोड़े है
**
वक़्त कभी पतझड़ तो कभी बहार है,
कभी उजड़ता रास्ता तो कभी खुशियो का संसार है
मन को जितना भक्ति से सींचोगे,
उतनी खेती खुशियो की कर पाओगे
**
ज़िंदगी जब तक रुलाती नही है
तब तक हसाती भी नही है,
जब तक हराती नही है
तब तक जिताती भी नही है
हाथ मे जब मेहनत रहती है,
तब कदमो के नीचे मंज़िल आ ही जाती है
hindi thought of the day for school assembly | hindi thought of the day school
आपके चैन की नींद ना उड़ने दे
*
मन से जो जितना हल्का रहता है,
वो कहा जिन्दगी के बोझ तले दबता है
जिंदगी के काटे तंग करते रहेंगे,
जब तक आप अपना मन का पत्थर का ना करेंगे
**
जो अपना हौसला समेट रहा है,
उसका जीवन कहा बिखर रहा है
आपकी जिंदग़ी आपके हवाले रहेगी,
तो किसी के कदमोमे ना गिरेगी
hindi thought of the day short | बेस्ट थॉट हिंदी
जीवन तब तक थकाएगा,
जब तक मन पक्का ना हो जाएगा
**
जो उम्मीदों के रास्ते चलते है,
रोड़े कहा उदासियो के अटका करते है
मन ही मुश्किल है मन ही आसान है,
मन की ही चालाकी है और मन ही नादान है
**
जो रुक रुककर चलेगा,
ज़ाहिर है उसे ज़िंदग़ी का सफर लम्बा ही लगेगा
जिनके पास रब होता है,
उनके पास कुछ हो ना हो फिर भी सब होता है
life thoughts of the day in hindi | success thoughts of the day in hindi
जो खुद से मुकम्मल रहते है,
उन्हें ज़िन्दगी और ज़माना भी अधूरा ना कर पाते है
**
जीवन चाहे कितना ही थकाता रहे,
तुम्हारा मन है कि फिर भी मुस्कुराता रहे
जब वक़्त की तलवार चलती है,
तो चीर सारी मुश्किलो को देती है
***
जिंदगी तो हमेशा चलती रहती है,
इंसान का ज़ज़्बा ही आगे नही बढ़ता
जब तक दम है
तब तक चलना है,
जीवन हज़ार बार गिराए
अपने लाख बार सम्भलना है
hindi good thoughts of the day | thoughts of the day in hindi and english
जो अपनी धुन में रहता है,
उसे मुश्किलो का ताना ना लगा करता है
**
कोशशो से सुलझे रहोगे,
तो हार में ना उलझोगे
ज़िंदग़ी जितना सिमटती जा रही है,
उतना इंसान के हाथों से फिसलती जा रही है
*
जो एक हाथ से भगवान और
दूसरे हाथ से ज़माना पकड़ता है,
उसका जीवन संतुलित चलता रहता है
ज़िंदगी 4 दिन की होती है,
फिर भी इंसान जीने के लिए 4 बार सोचता है
good thoughts of the day in hindi | best thoughts of the day in hindi
कि हार जीत दोनों को पीछे हटाते चलो
**
जब कुछ वक्त की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी हो जाती है,
तो हमेशा हँसने से ज़िंदगी क्यू नही अच्छी होगी
ना कम मिल रहा है ना ज़्यादा मिल रहा है,
जो मिल रहा है जितना मिल रहा है
आपको अपने कर्मो का मिल रहा है
**
ज़िन्दगी की पढ़ाई पढ़ते रहोगे,
तो ज़िन्दगी को समझना मुश्किल ना रहेगा
ज़िन्दगी एक खेल है,
जिसका मज़ा छोड़ने में नही
खेलते रहने में है
hindi day quotes | thought of the day for students in hindi and in english
रास्ते कठोर नही है,
आपके कदम ही ज़रा कमज़ोर है
**
जो मिला है वो कम नही है,
जो नही मिला उसका कोई गम नही है
नसीब का लिखा कोई नही मिटा सकता,
यहाँ तक कि तुम्हारे भर भर आंसू भी नही
**
ज़िन्दगि चाहे जो रास्ता दे,
उसपे चलना ही आखिरी रास्ता होता है
ठोकर लगकर सब टूट जाता है,
मगर इंसांन और मजबूत हो जाता हैं
thought of the day in hindi very short | hindi day quotes
जब हिम्मते हथियार होती है,
वो हर मुश्किल पे भारी पड़ती है
जीवन इतना परेशान नही करता,
जितना कि इंसांन को उसका मन कर देता है
**
जो खुद का हो गया है,
वो जामने के बनने का मोहताज नही होता
जब देखने का नज़रिया बदल लोगे,
तब बदलाव नज़ारों में कर लोगे
**
2 चीज़ों की गिनती करना छोड़ दे,
एक अपना दुख और एक दूसरो का सुख
thought of the day motivational hindi and english | thought of the day in hindi new
![]() |
ज़िन्दगी जब एक बार ढंग से जी जाती है,
तब एक बार ही काफी होती है
**
जब चुनोतियाँ सामने नही आएंगी,
फिर आपको ज़िन्दगी से कैसे मिलवाएंगी
तुम धूप को देखकर रुक गए,
उस सूरज को देखो
जो खुद जलकर औरो को रोशन करता है
**
आप जितना भीड़ का हिस्सा बनेंगे,
उतना अपनी पहचान खो देंगे
कल का पछतावा करने से बेहतर है,
आज को बेहतरीन ढंग से जी लेना
morning motivation hindi quotes | thought of the day for school hindi and english
मंज़र धुंधला नही है,
पर्दा आपकी ही मेहनत पे पड़ा है
खुद को संभाले रखना,
ज़माना कब ठग लेगा पता भी नही चलेगा
Hey Guyz, I hope you liked the hindi thoughts of the day post. This is a new update of hindi thoughts of the day post. Please let me know how you liked the post of hindi thoughts of the day by contacting us. I will come up with the hindi thoughts of the day Post after some time. Please share hindi thoughts of the day post so that your friends also got the latest post of hindi thoughts of the day and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of hindi thoughts of the day post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life