नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi Inspirational Thoughts का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन , जिसे पढ़कर आप ज़िंदगी की गहरी बातो से रूबरू हो जाएंगे और गम भूलकर दोबारा चलना शुरू कर देंगे। ज़िंदगी एक वो बगीचा है जिसकी खुशबू से हम सब महका करते है , दिक्कत तब आती है जब ज़िंदगी को ही कोसना शुरू कर देते है और हार मान बैठते है। हम ये भूल जाते है जब तक सांसे चल रही है उससे पहले हमे ज़िंदगी जीने की चाह को ना छोड़ना है। बस इन्ही बातो से Hindi Inspirational Thoughts का ये कलेक्शन आपको रूबरू कराएगा। आप पूरी पोस्ट पढ़े और अगर Hindi Inspirational Thoughts पोस्ट पसंद आये तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi status
Hindi Inspirational Thoughts
होठो पर मुस्कान जहा सजी
रहती है ,
वहा नमी ना आँखों में दिखाई
दिया करती है
*
जिनकी हसरते कम हो जाती
है ,
उनकी जिंदगी में हंसी की
ना कोई कमी रह जाती है
*
खुशिया हर तरफ है ,
बस नजर तुम्हारी ही एक
तरफ है
*
जो फकीरी मिजाज़ रखा करते
है ,
उनसे बड़ा अमीर कोई का हुआ
करता है
**
बेहतर से अगर बेहतरीन बनना
है ,
तो अपनी जिंदगी की तस्वीर
के रंगो को खुद से चुनना है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivation in Hindi
मुश्किलों की चढाई करके ही खुशिया
नसीब होती है ,
किस्मत उसीकी बना करती
है
मेहनत जिनके करीब होती
है
खिलाडी हो जाओगे तो आप
जिंदगी से खेल लोगे ,
और खिलोने हो जाओगे तो
जिंदगी आपको ऊँगली पे नचाएगी
*
मन में फर्क आ जाता है
,
तभी बदलाव जीवन में नजर
आता है
स्थिर जो मन नहीं रहता
है ,
वहा खुशिया भी स्थित
ना होती है
सुख के बाद दुःख ,
दुःख के बाद सुख आता है
जीवन इसी का नाम है ,
फिर तू क्यू जीने से घबराता
है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
मन का उजाला जब अँधेरा
हो जाता है ,
तभी खुशिया कही नजर ना
आती है
ये जो वक़्त की चाल होती
है ,
सिर्फ अडंगी ना लगाया करती
है
बल्कि दौड़ाया भी करती है
जिंदगी जो कष्टों से होकर
गुजरती है ,
वही फितरत इन्सान की कंकड़
से पत्थर करती है
खुशिया कही जाया ना करती
है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर
दिया करते है
इम्तिहान तो हर जिंदगी
का हिस्सा होते है ,
हमे लगता है कि बस हमारी
जिंदगी का ही किस्सा होते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी जो आज में जी जाती है ,
वही असल में जिंदगी कहलाती
है
किरदार खुद का ऐसा निभाइए
,
कि ज़माना दाद दे ना दे
बड़ाई खुद आके खुदा करे
मुश्किलें चार दिन की होती
है ,
हम ही ख्याल कर करके उसकी
उम्र बढा देते है
अगर तुम चलने के लिए तैयार
रहते हो ,
मुकाम भी आपका इंतजार किया करते है
जिंदगी में दिन नहीं होते
,
बल्कि हर दिन में जिंदगी
होती है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जो चलना सीख जाते है ,
रास्ते उनके यार हो जाते
है
जिंदगी एक ऐसी पहेली है
,
जो हसकर ही सुलझा करती
है
कदम जो आगे बढना सीख जाते
है ,
उन्हें ज्यादा ना ठोकर
रुकाया करती है
जो खुद से ही टूट जाते
है ,
उन्हें ही जिंदगी सताया
करती है
कभी वक़्त मुश्किल तो कभी
आसान होता है ,
जिंदगी वैसी ही होती है
जितना नजरिया हमारा महान
होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Hindi Inspirational Thoughts
सहारा अगर रब का है ,
तो फिर डर फिर किस का है
जो खुदपर खुदकी चलाया करते
है ,
वो आसमा के सितारों को
भी जमीन पे आया करते है
मंजिले कभी खफा ना होती
है ,
उनकी जिनकी मेहनत से वफ़ा
रहती है
खुद को खोदते जाओगे ,
देखना सारी हिम्मते बाहर
निकल आएंगी
जहा हसना जारी रहता है
,
वहा कहा सफर रास्तो का
भारी रहता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivation in Hindi
उम्मीद जितना खुद से लगेगी
,
उतना उदासिया खुशिया बनेंगी
*
जहा चाहते हुआ करती है
,
वहा राहते कही नजर ना आया
करती है
*
मंजिले तो आसानी से मिल
जाती है ,
मेहनत करना ही हमे आपको
मुश्किल लगता है
**
खुद को जितना समझते जाओगे
,
उतना जिंदगी की मुश्किलें
आसान होती जाएगी
**
सब कुछ अच्छा हो जाता है
,
जब मन अच्छा हो जाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
निंदा से कभी घबराना नहीं है ,
चाहे समा कैसा भी हो हर
हाल में चलते जाना ही सही है
**
खुशियों का कोई ठिकाना
ना होता है ,
हमारा ही ना जीने का बहाना
होता है
जो मिला है पूरा मिला है
,
अधूरा जिंदगी को हमारी
इच्छाए कर देती है
*
खुशिया कभी लापता ना होती
है ,
हम ही गुमराह मुश्किलों
के पीछे चलने से हो जाते है
*
ना पूछो कि मेरी मंजिल
कहा है ,
रास्ते जहा ले जाएँगे
बस वहा तक मुझे चलते जाना है
**
कल को सोच आज निकाल रहे
हो ,
जो नहीं मिला उसके लिए
सोच रहे हो
जो नहीं मिला उसे ना सम्भाल
रहे हो
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
आँखे जब मुश्किलों से
मिलती है ,
तभी नजर में खुशिया आया
करती है
यकीन अपने कदमो पे
करके ही
मुकाम मिलेगा ,
तू शक रब पे करता हैं
उसके पास हर किसी की खुशियों
का इंतजाम मिलेगा
वक़्त , वक़्त होता है
ना की अच्छा या बुरा होता
है
नजारे जिंदगी के साफ़ हो
जाते है ,
जब कचरा मन में से निकल
जाया करता है
कभी रुकाती है जिंदगी कभी
चलाया करती है ,
कभी आँख चुराती है जिंदगी
कभी आँख मिलाया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Best Motivational Thoughts in Hindi
दस्तक गमो की होती रहेगी
,
आप कब तक दरवाज़ा जिंदगी
का ना खोलेंगे
जो चलने के लिए तैयार है
,
उसे क्या फर्क कि पतझड़
है कि बहार है
जहा उम्मीद ना होती है
,
वही जिंदगी उदास हुआ करती
है
मन के धागे जब सुलझ जाते
है ,
गांठे मुश्किलों की खोल
देते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Hindi Inspirational Thoughts
खुशिया आस पास ही होती है ,
नजर तुम्हारी ही कोसो दूर
का देखना पसंद करती है
**
सिरहाने जो जमाने की बाते
रखा करते है ,
उनकी सहर बड़ी बेचैनी वाली
हुआ करती है
*
दिल जब तक ज़माने में लगा
रहेगा ,
दिल से जीने के बारे में
सोचता ही रहेगा
*
अगर आप खुश रहते है
तो आपको कोई रुला ना सकता
है ,
और अगर मिजाज़ दुखी वाला
है
तो कोई खुश कर ना सकता
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivation in Hindi
आज हार है कल जीत हो जाएगी
,
मेहनत तेरी कभी ना कभी
तो रंग लाएगी
**
जिंदगी भी वहा सिर झुकाती
है ,
सिर जिनका मुश्किलों के
सामने ना झुकता है
सडक जब मन की पक्की हो
जाती है ,
खुशिया फिर आराम से दौड़
लगाती है
**
इतना मुस्कुराइए कि ज़ख्म
मरहम हो जाये ,
ऐसे चलते जाइये कि
कांटे फूल हो जाये
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Quotes in Hindi for Students
जिंदगी एक है ,
इसलिए हसके बितानी है
जो खुद की पहचान कर लिया
करते है ,
वो ना अपना अक्स जमाने
में देखा करते है
जो हिम्मतो की नौका पे
सवार हो जाता है ,
उसका मुश्किलों का तूफान
कुछ ना बिगाड़ पाता है
मन की शांति लगती है ,
तब जाके बेचैनिया
जिंदगी में से निकला करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी जितना मुश्किलों
के बीच में रहती है ,
उतना खुशियों की वजह बना
करती है
पीछे एक दिन सब छूट ही
जाना है ,
अब तुम चाहो कदम कितने
ही क्यू ना बढालो
हतोड़े की चोट पडती है ,
तब जाके पत्थर भगवान बनता
है
मुश्किलें जब तक सामने
ना आती है
कहा फिर इन्सान इन्सान
बनता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Best Motivational Thoughts in Hindi
उसमे समां जाना ही समझदारी
है
जिंदगी वहा नहीं है ,
जहा हसरते है
बल्कि वहा है
जहा बस जीने की चाहते है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Hindi Inspirational Thoughts
रास्ते जिंदगी के आसान ही है ,
कदमो को हमारे ही चलना
ना आता है
*
जो तुफानो से यारी रखते
है ,
उनकी कभी ना कश्तिया डूबा
करती है
*
ये जो मन की मिठास होती
है ,
यही जायका जिंदगी का सही
किया करती है
*
हिम्मत हार जाओगे ,
ज़ाहिर है मुश्किलों का
वजन
परेशान करता रहेगा
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Motivation in Hindi
जिंदगी जीने के लिए मिलती है ,
इन्सान है कि सोचने में
निकाल देता है
अपनी जिंदगी की चाबी जमाने
को दे दोगे ,
ज़ाहिर है खुशियों पे लगा
ताला खुलते खुलते भी बंद हो जाएगा
जितना आप ना जीने की
दलीले दिया करते है ,
उतना जिंदगी कटघरे में
खड़ी हो जाया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Quotes in Hindi for Students
वक्त तो देखो निकले ही
जा रहा है ,
फिर भी जिंदगी तुम्हारी
हाथ में ना आ पा रही है
*
सवार जो हिम्मतो की
नौका पे हो जाता है ,
मुश्किलों का दरिया वो
बड़े आराम से तय कर जाता है
*
संग उसके आसमान , संग उसके
जमीन है
जिसे जमाने की बातो से
ज्यादा खुद पर यकीन है
*
जो होठो पर मुस्कान रखा
करते है ,
उन्हें जिंदगी रुलाना छोड़
देती है
**
जहा ज़ज्बो की कमी रहती
है ,
वही पलके नमी से वजनदार
रहती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi
सफर करते करते ही आएगा
,
ये जिंदगी का रास्ता कभी
धूप
तो कभी छाव तक ले जाएगा
जहा पंखो पे भरोसा होता
है ,
वहा कोसो दूर का आसमान
भी करीब हो जाता है
हाथो की लकीरों पे जो भरोसा
किया करते है ,
उनका हाथो की मेहनत से
फिर कोई वास्ता ना रहा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
हर हाल में आगे बढ़ते जाना
है ,
इन रास्तो का तो दलदल से
रिश्ता पुराना है
जिंदगी सामने ही होती है
,
हमारी ही नजर कल में लगी
होती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Hindi Inspirational Thoughts
मन जितना जमाने में लगा
रहेगा ,
उतना ज़माने के बीच में
रहने के लिए तडपता रहेगा
**
जो हर हाल में चलते जा
रहा है ,
वो धूप से निकलकर छाव में
पहुचते जा रहा है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Motivation in Hindi
खुद की रखवाली में लग जाओगे
,
देखना फिर कोई आपकी खुशिया
चुरा ना पाएगा
जिंदगी एक जंग है ,
जो लड़ी अपने ही भरोसे जाती
है
बाकी के सहारे तो खामखा लाचार कर देते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
हसोगे तो जिंदगी भी खिलखिलाएगी
,
शिकवे करोगे तो नम इसकी
भी आँखे हो जाएंगी
जिंदगी जो हसकर निकलती
है ,
वो राह के काँटों को भी
फूल बना दिया करती है
अगर आप चलने के लिए ही
तैयार ना रहते है ,
ज़ाहिर है मुकाम दूर हो
जाया करते है
कल को भूल आज में जीया
करो ,
जो दे जितना दे जिंदगी
, उसमे बेहिसाब जीया करो
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Shayari in Hindi
धक्के जब हिम्मतो के लगते
है ,
जिंदगी की गाडी मुश्किलों
के गड्ढो में से निकल जाया करती है
*
जब तक रुकाएगी नहीं जिंदगी
फिर चलाएगी कैसे ,
जब तक भटकाएगी नहीं ,फिर
रास्ता दिखाएगी कैसे
*
मुश्किलें चार दिन की मेहमान
होती है ,
हम ही ख्याल करके उसकी
उम्र बढ़ा देते है
*
जो कुछ ना मिले की गिनती
करता है ,
जिंदगी का दिया उसके पास
ही गिना चुना रह जाता है
*
जीवन तुम्हारा है ,
फिर इसे कैसे जीना है
ये फैसला भी तुम्हारा है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Best Motivational Thoughts in Hindi
जो आज तुझपर हंस रहे है
,
वही कल तुझसे मिलने के
लिए
तरस रहें होंगे
अंदर की ताकते बाहर ले
आती है ,
वो जिंदगी जिंदगी नहीं
होती ,
जहा चुनोतिया ना नजर आती
है
जहा कुछ करने का ज़ज्बा
रहता है ,
वहा मुश्किले दबाना बंद
कर दिया करती है
सामना इम्तिहानो का करके
ही
हम काबिल बनते है ,
रास्ता मुश्किलों का तय
करके ही
हम मुसाफिर हुआ करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Hindi Inspirational Thoughts
आज में चलकर ही कल की राहे मिलेंगी
,
मेहनत को गले लगाओगे तभी
तो मंजिलो की बाहे मिलेंगी
*
उनके ज़ज्बो को सलाम है
,
जहा मुश्किलों में भी हसने
का इंतजाम है
*
मेहनत जब मुरझा जाती है
,
कामयाबी का पौधा चाहकर
भी ना लिखा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Motivation in Hindi
कदमो में जिनके जान हो
जाती है ,
उनकी ही कमायाबी के रास्तो
पे पहचान हो जाती है
*
जो मन की दौलत से मालामाल
रहता है ,
उसका खुशियों का खजाना
कभी खाली ना होता है ,
*
आधे जिंदगी जब निकल जाती
है ,
तब जाके कही इन्सान मुकम्मल
जीया करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जो खुद के पीछे चला करते
है ,
उन्हें जमाने के पीछे चलने
में कोई दिलचस्पी ना रहा करती है
मन से खाली होकर ही सब
कुछ मिलता है ,
जब तक नजरिया साफ़ ना होता
है
कहा दिखाई जीवन दिया
करता है
हर कोई मिटटी मे पैदा होता
है ,
आपको अपनी कोशिशो से नसीब
सोना करना होता है
अंदर ही जब जमाना रहेगा
,
ज़ाहिर है खुशियों का खजाना
खाली ही रहेगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Shayari in Hindi
आज दलदल है कल रास्ता होगा
,
जो खुश रहा करते है
उनका ही जिंदगी से वास्ता
होगा
जिंदगी एक ऐसी पहेली है
,
जो हसने मुस्कुराने से
सुलझ जाया करती है
**
मन का पेट कहा भरा करता
है ,
जितना इसे मिला करता है
,
उतना खाली हो जाया करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Best Motivational Thoughts in Hindi
खुशिया कभी खत्म ना होती
है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर
दिया करते है
जिंदगी जो दे उसे ख़ुशी
से लेना ही ,
जिंदगी है
किस्मत से जिंदगी
मिलती है ,
फिर भी इन्सान बदकिस्मती
से जीया करता है
ना पूछो कि जिंदगी ने क्या
दिया है ,
सवाल खुद से करो कि आपने
जिंदगी को क्या दिया है
जो आज तुझपर हंस रहे है
,
वो कल तेरा साथ देंगे
चल पड़ना हमारा काम है ,
पहुचा देना वक़्त का काम
है
जो हीरे है वो अँधेरे में
भी चमकेंगे ,
जो कोयला है वो उजाले में
भी अपनी पहचान खो देंगे
घमंड किस बात का करना है
,
जब मिटटी से बने है हम
और मिटटी में ही एक दिन मिल जाना है
पंख सबके पास होते है ,
कुछ उड़ना जानते ही नहीं
है
तो कुछ उड़ना चाहते नहीं
है
ध्यान जितना परेशानी में
लगा रहेगा ,
उतना ध्यान मुश्किलो
से हटता चला जाएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
ये भी ज़रूर पढ़े :