नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Quotes का एक बहुत ही उम्दा कलेक्शन , जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से ना भर जाये तो कहना। हमने इस पोस्ट में ज़िंदगी और सफलता से जुडी ऐसी बाते बताई है जो ज़िंदगी को एक दिशा दिखाने का काम करती है। कभी कभी हम मुश्किलों के रास्ते में इतना भटक जाते है कि हमे खुशिया कही दिखाई ना देती है और हम ज़िंदगी से निराश हो जाते है , बस तब ज़रूरत होती है ऐसी बातो की , ऐसी शिक्षा की जो हमे आगे बढ़ाये , हमे एक दिशा में चलने के लिए प्रेरणा दे ,बस यही बाते हमारी आज Motivational Hindi Quotes की पोस्ट बताती है। आप पूरी पोस्ट पढ़े और अगर Motivational Hindi Quotes कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi status
Motivational Hindi Quotes
जब चलने की आदत लग जाती
है ,
दलदल भी फिर रास्ता दिखाने
का काम करती है
**
भगवान के भरोसे होना अच्छा
है ,
मगर खुद से उमीदे छोड़ देना
गलत है
*
जब मन गहरा हो जाता है
,
सुख हो या दुःख सब उसमे
डूब जाता है
*
परेशानिया चाहे कितनी ही
क्यू ना हो जाये,
जो हसने वाले होते है ,
उन्हें कहा तकलीफे नजर
आया करती है
*
सफलता उनको मिला करती है
,
जो मेहनत से मिलना जुलना
ना छोड़ा करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Quotes in Hindi for Students
सवालों के जवाब मिला करते
है ,
जब सवाल जमीन्वालो की बजाय
उपरवाले से किये जाते है
तू है कि कल की राहे देखे
जा रहा है ,
तभी तेरे आज को चलने के
लिए ना रास्ता मिल पा रहा है
जिंदगी जो हसकर निकलती
है ,
वो कही दौलत से कीमती हुआ
करती है
जो जितना सरल हो जाता है
,
जीवन उसका उतना आसान हो
जाता है
जब मुश्किलों का जोर
चला करता है ,
तू क्यू हिम्मतो से कमजोर
पड़ा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Success
जिसके अंदर सब्र होता है
,
उसके पास सब होता है
जिंदगी जितना मुस्कुराते
हुए निकला करती है ,
उतना जीने की वजह बना करती
है
जो बेफिक्र जीया करते है
,
खुदा खुद उनकी खुशियों
की फ़िक्र किया करता है
खोने के लिए जब तक कुछ
रहा करता है ,
तभी जिंदगी में खुशिया
कही खो जाया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Best Motivational Hindi Quotes
जो नजरे सहर पे लगाये रखते
है ,
उनकी शामे अक्सर ही उदास
मिला करती है
ना थके अभी पैर ,
हौसला अभी बाकी है
जिंदगी तुझे मुझे कितना
ही परखले
मेरी आसमान में उड़ान अभी
बाकी है
मन जितना बुरे वक़्त में
लगता है ,
उतना अच्छे में अच्छा नजर
ना आया करता है
इतने तिनके मत हो जाइये
कि हर कोई फूंक मार दे
,
इतने लोहे भी मत हो जाइये
कि आपसे टकराकर दूसरो को
कष्ट पहुचे
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Motivational Quotes in Hindi
जिन्हें दिन सोना बनाना
होता है ,
उनकी राते सोने में ना
निकला करती है
ये जो जिंदगी के भटकाव
होते है ,
यही असल में हमे रास्ते
दिखा रहे होते है
इनाम में जिंदगी मिलती
है ,
इन्सान को है कि इलज़ाम
लगा करती है
आसमान में उड़ने का हुनर
रखिये ,
यु जमीन की ठोकरों से बेफिक्र
रहिये
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
टूट जाओगे तो सबको चुभोगे
,
और अगर कुछ बन जाओगे ,
सब आपको अपना आइना बना लेंगे
जहा ज़ज्बे बेमिसाल हुआ
करते है ,
वहा मुश्किल वक़्त भी,
मुस्कुराता नजर आता है
जितनी अच्छी सोच होंगी
,
उतनी अच्छी जिंदगी बनेगी
आसमान का तू कद देखता है
,
ना अपने हौसलों की हद देखता
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Hindi Quotes
मुश्किलों की मौजूदगी तो
हमेशा बनी ही रहेंगी ,
आप कब तक जिंदगी में खुशियों
का वजूद ढूंढते रहेंगे
सहने वाले खुश रहते है
,
और कहने वाले, कहने के
बाद भी दुखी रहते है
हिम्मतो की नौका जब चला
करती है ,
मुश्किलों का दरिया बड़े
आराम से पार करा दिया करती है
जो जिंदगी के खिलाडी हो
जाते है ,
वो जिंदगी के हाथ का ना
खिलोना होते है
एक साहब आप खुद को पढ़ लेंगे
,
देखना फिर किसी को समझने
की जरूरत नहीं रहेगी
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
जिंदगी आसान है ,
जहा होठो पे बेवजह मुस्कान
है
हम नहीं जानते कि हर दिन
कैसा होगा ,
मगर जैसा भी होगा ,
यकीन से कहो कि ज़ज्बा बस
एक जैसा होगा
जिनकी कोशिशो की गलिया
तंग होती है ,
वहा से जीत का गुजरना मुश्किल
ही हुआ करता है
ठोकर सब बिखराने का काम
ना करती है ,
बल्कि बहुत कुछ सम्भालना
भी सिखा देती है
खुद से यारी बड़ी काम आती
है ,
देखो ना जिंदगी हर हाल
में हस्ती नजर आती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
खुशिया कभी ख्वाब ना होती
है ,
हम ही कम मुस्कुराते है
, इसलिए बेहिसाब ना होती है
आगे बढना अच्छा है ,
मगर किसी के कदमो की अडंगी
बनना गलत है
ये जो सोच के आईने होते
है ,
जितना साफ़ होते है ,
उतना जिंदगी नजर आया करती
है
आप उड़ने का शौक रखे ,
मगर ना गिरने का खौंफ रखे
जिंदगी चाहे जैसी ही क्यू
ना हो जाये ,
हमारी खुशियों पे जोर ना
मुसीबतों का चल पाए
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Best Motivational Hindi Quotes
खुशिया कभी मुह ना मोड़ा
करती है ,
हम ही पलट पलटकर गम को
देखते रहते है
समझाने से यहाँ कौन समझा
करता है ,
ये वो ज़माना है , जो ऊँगली
खुदा पे उठा दिया करता है
जब चलने से ज्यादा रुकने
में मजा आने लगे ,
समझ लेना कि जिंदगी का
हाथ ,
आपकी कामयाबी की कहानी
में तंग रहेगा
वक़्त की रफ्तार इतनी तेज़
है ,
कि सुख दुःख सब पीछे
छोड़ देती है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Best Motivational Quotes in Hindi
ज़रा सी जिंदगी बदल क्या
जाती है ,
नजर हमारी खुशियों को क्यू
लग जाती है
ज़िद्दीपन राहो का निकल
जाता है ,
जब राही अपने चलने की जिद
पे आ जाता है
हिम्मतो का बीज बोने से
ही
खुशिया पनपा करती है ,
एक दिशा में चलने से ही
भटकी मंजिले मिला करती
है
ये जो किस्मत के फैसले
होते है
क़ुबूल होने के बाद ही ,
खुश किया करते है
किसी की बुराई सुनने के
लिए बहरे हो जाना है ,
और अगर किसी की बुराई करनी
पड़े ,
तो गूंगे होने में ही जिंदगी का फसाना है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
तुम्हे जरूरत खुद को पहचानने
की है ,
ना की जमाने से पहचान कराने
की है
जो रफ्तार पकड़ लेते है
,
वो कोसो दूर जमाने की बाते
छोड़ दिया करते है
परेशानिया चाहे ज्यादा
ही क्यू ना हो ,
आपको फिर भी ज्यादा जीना
छोड़ना नहीं है
पसीना जब तक टपकेगा नहीं
,
हार को बहा पाएगा भी नहीं
उदासियो की दस्तक जब भी
होती है ,
उमीदे आपकी क्यू ना जिंदगी
का दरवाज़ा खोला करती है
Motivational Hindi Quotes
मन की शांति लगती है ,
तभी कही जिंदगी शोर ना
किया करती है
*
जमाने का क्या भरोसा है,
कौन जाने कब बदल जाएगा ,
जीवन उसीका है , जो अपने
सब्र से अपनी राह चलता जाएगा
*
आज संघर्ष है , कल आसमान
में उड़ान होगी
तेरे खुद के सुलझने से
ही ,मुश्किल जिंदगी आसान होगी
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Students
मुसीबतों से लड़कर ही ,जिंदगी
बना करती है
ना की जिंदगी से लड़कर ,
मुसीबते दूर हुआ करती है
ये मत सोचो कि हार हो रही
है .
ये सोचो कि क्या कोशिश
पुरजोर हो रही है
दलदल में भी रास्ते मिला
करते है ,
कांटो के बीच में रहकर
भी देखो , फूल खिला करते है
जिंदगी जितना लड्खडाती
है ,
उतना ही चलना सीख पाती
है
कमी खुशियों के खजाने की
ना होती है ,
हमारे ना जीने के बहाने
की होती है
ये मत सोचो कि जमाना
आपसे क्या चाहता है ,
ये सोचो कि आप खुद से क्या
चाहते है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Quotes in Hindi for Success
जब हम कुछ चाहना छोड़ देते
है ,
तभी जिंदगी हमे चाहना शुरू
करती है
हम खुदा से जितना माँगा
करते है ,
उतना अगर उसके फैसलों को
क़ुबूल करना सीख जाये
तो बिन मांगे ही सब मिल
जाये
नसीब का लिखा आज तक कोई
मिटा ना पाया है ,
मगर इसका मतलब ये नहीं
कि हम कुछ लिखना ही छोड़ दे
जरूरी बस खुश रहना है ,
ना की ये देखना है
कि जिंदगी से क्या मिला
है क्या नहीं
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Best Motivational Hindi Quotes
जो खुद के भरोसे हो जाते
है ,
खुदा भी उनका साथ दिया
करता है
मंजिले उन्ही को मिलती
है ,
जिनके इरादों में कुछ
करने का दम
और कदमो में रास्ता तय
करने का ज़ज्बा हुआ करता है
खुश रहने के लिए किसी चीज़
की जरूरत ना होती है .
बस खुश रहने की ही जरूरत
हुआ करती है
जो अपने रंग से सवरा करते
है ,
उनपर ना ज़माने का रंग ना
चढा करता है
यारी जब तक खुद से ना हो
सकेगी ,
जिंदगी जीने के लिए भारी
ही लगती रहेगी
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Best Motivational Quotes in Hindi
जो खुद खुश रहते है ,
उन्हें जिंदगी भी कहा रुलाया
करती है
मेहनत की सीढिया बनाते
जाओगे ,
बुलन्दियो को अपना करते
जाओगे
सोचो तो क्या नहीं हो सकता
है ,
कुछ करो तो आसमान भी जमीन
पे आ सकता है
जिंदगी में दिन नहीं होते
है ,
बल्कि हर दिन में जिंदगी
होती है
बुरा वक़्त भी क्या कमाल
का होता है ,
हर किसी के अंदर की हिम्मतो
को बाहर निकाल दिया करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
कल क्या होगा कौन
जानता है ,
जीवन उसीका है , जो आज
के हवाले हो गया है
सफर जिंदगी का करके ही
करना आएगा ,
वो मुसाफिर कैसे बनेगा
, जो रास्तो से ही मुह मोड़ता जाएगा
थोड़ी चालाकिया करती है
जिंदगी
थोड़ी नादान हुआ करती है
,
कभी सख्त हुआ करती है
तो कभी नर्म हुआ करती है
बचपना जब मन में से
निकल जाता है ,
उम्र कहा जीवन की बढा करती
है
मुश्किलें नमक जैसी होती
है ,
जो जिंदगी का जायका बढाने
का काम किया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
Motivational Hindi Quotes
जो कद आसमान का देखते है
,
उन्हें ही उड़ान भरने में
समय लगा करता है
*
जो मेहनत के मारे होते
है ,
वही किस्मत से लाचार होते
है
*
बेहतर से बेहतरीन हो जाना
है ,
ना की उम्र गुजरते बेहतर
से बदतर होना है
*
जो अपनी धुन में बहना जानते
है ,
उन्हें कोई ना रुका सकता
है , अब पानी को ही देखलो
**
जो नाकामी के चार कदम आगे
चला करते है ,
जीत है कि उनके पीछे पीछे
आया करती है
*
खुद को खोजना जो शुरू कर
देते है ,
वो कहा जमाने से भटका करते
है
*
अंधेरो में जो भी चमका
करते है ,
वही असल में हीरा हुआ करते
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Quotes for Students in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जहा हसकर सब क़ुबूल हो जाता है ,
वहा रास्तो का काँटा भी
फूल बन जाता है
*
जो एक हाथ से जमाना
और दुसरे हाथ से खुदा को
पकड़ते है ,
उनकी जिंदगी एकदम संतुलित
रहा करती है
*
आंधिया मुश्किलों की एक
दिन थम जाएंगी ,
जब बारिश आपके हौसलों की
होती रहेगी
**
खुलकर जीने का जो खुद से
वादा करते है ,
वो जिंदगी कुछ दे ना दे
, ना किसी चीज़ की फ़िक्र किया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational shayari
Motivational Quotes in Hindi for Success
सुकून बस आपके अंदर है ,
जमाने के अंदर तो बस तकलीफे
है
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है ,
ऐसा कहने वाला, हर हाल
में खुश रहा करता है
खुशियों की कतार इतनी लम्बी
भी ना होती है ,
कि आप उसके कभी रूबरू ही
ना हो पाए
सदा खुश रहिये ,
ना की उलझने में रहिये
ये भी ज़रूर पढ़े : inspirational hindi shayari
Best Motivational Hindi Quotes
जिंदगी कब बदल जाएगी कौन
जानता है ,
जीवन उसीका है , जो बदलाव
में भी जीना जानता है
रास्तो का जिद्दीपन
निकल जाता है ,
जब फैसले चलने के जिद्दी
हो जाते है
कर हिम्मत वक़्त तेरा भी
बदलेगा ,
कर मेहनत सितारा किस्मत
का तेरा भी चमकेगा
तू कल की सहर के लिए परेशान
है ,
तभी आज की शाम में जीने
का इंतजाम नहीं है
ये भी ज़रूर पढ़े : Inspirational thoughts in Hindi
Best Motivational Quotes in Hindi
मन की मरम्मत में वक़्त
लग जाता है ,
नहीं तो जीवन तो हर दिन
ही , जीवन लेकर आता है
जो चलने से पीछे ना हटा
करते है ,
वहा रास्ते भी हर हाल में
साथ दिया करते है
मन की परिस्थिति जब अच्छी
हो जाती है ,
फिर जिंदगी कैसी भी हो
, कुछ फर्क ना पड़ता है
घड़ी इतना ही देखिये कि
वो आपको आगे बढाये ,
इतना ना देखिये कि ,
नजर घड़ी से हट ही ना पाए
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational hindi thought
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
लगातार दौडोगे तभी कुछ
नाम होगा ,
सूरज हर दिन चमकता है ,
तभी देवता कहलाता है
खुशिया हर किसी के हाथ
में है ,
फिर भी हम मुट्ठी बांधे
जी रहे है
जिन्हें उड़ान से डर लगता
है
उन्हें ही आसमान दूर लगता
है
जिंदगी आगे बढने का नाम
है ,
अगर अटक जाओगे , तो सांसो
के चलने का भी कोई मतलब ना रहेगा
ये भी ज़रूर पढ़े : success motivational shayari
Motivational Hindi Quotes
अकेला चलना सीख लीजिये
साहब ,
अंत तक बस ये रास्ते ही
है जो आपके काम आएँगे
*
संघर्शो का भी एक अपना
मज़ा होता है ,
जो चल नहीं सकता ,
देखो ना उसे दौड़ना सिखा देता है
*
उजाले जब मन के अंदर बढ़
जाते है ,
बाहर के अँधेरे भी जगमगाने
लग जाते है
*
जो होता है अच्छा होता
है ,
हमारी आज की तुलना ही
अपने कल से हमे रुला दिया
करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivational Shayari 2 Lines
Motivational Quotes in Hindi for Students
मेहनत इस तरह से कीजिये
,
कि मुकाम मिले ना मिले
, मगर हार का डर निकल जाये
हाथ में जब कुछ ना रहे
,
तो हाथ उपरवाले के सामने
खड़ा कर देना ही भलाई है
जो खुद से खुश रह लेते
है ,
वो ना जमाने से ज्यादा
उमीदे किया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational lines in hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
![]() |
जहा हिम्मतो का बोलबाला है ,
वहा बदनसीब भी किस्मतवाला
है
जो खुद के आईने हो जाते
है ,
उन्हें अपना अक्स ना जमाने
में नजर आया करता है
गमो की पुकार तो चलती रहती
है ,
हमे क्यू ना आवाज़ खुशियों
की आया करती है
कोशिशे तब तक कामयाबी ना
होती है ,
जब तक वो कामयाबी के लिए
ही की जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : new motivational quotes in hindi
Best Motivational Hindi Quotes
काँटों की एक अच्छी आदत
है ,
फूलो को खिलना सिखा दिया
करते है
**
मन के धागे जितने पक्के
रहते है ,
उतना उसपे मुश्किलों की
कैची बेअसर रहा करती है
**
जमाना है कि उड़ान देखता
है ,
और तू है कि कद आसमान का
देखता है
**
हम रिश्तो की जंजीर से
ऐसे बंध जाते है ,
कि जिंदगी को पंख फ़ैलाने
के लिए बहुत सोचना पड़ता है
*
पसीनो की लागत लगती है
,
तब जाके सफलता तकदीरो में
लिखी जाती है
*
जहा कुछ करने का जूनून
होता है ,
वहा हार की आंच मेहनत पे
आया ना करती है
*
खुद पे भरोसा , खुद पे
ऐतबार कर
जमाने से करना अच्छा है
,मगर पहले खुद से प्यार कर
**
कौन क्या कह रहा है ये
सोचने से बेहतर है ,
कि सुनी बस अपने दिल की
जाये
ये भी ज़रूर पढ़े : Positive Hindi Thoughts
Best Motivational Quotes in Hindi
बस चलने का हौसला होना
चाहिए ,
बाकी रास्ते क्या , रास्तो
की मुश्किलें क्या
ये मत सोचो कि बाहर क्या
चल रहा है ,
ये सोचो कि आपके अंदर का
समा कैसा है
परिणाम चाहे मिले ना मिले
,
मगर कोशिशो से पीछे हटना
तो अच्छी बात नहीं
जिंदगी अगर एक है ,
तो उसे जीने के लिए
इतना सोचा क्यू जा रहा
है
जब खुदपर खुद की चलने लग
जाती है ,
मुश्किलें भी मुस्कुराहटो
में बदल जाती है
कल को बेहतर करने के चक्कर
में आज गवा रहे हो .
अभी का पल रूठा पड़ा है
, फिर भी देखो कल को मना रहे हो
जिन्हें सपने पूरे करने
होते है ,
उनकी अक्सर नींद अधूरी
ही रह जाया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life Motivational Shayari
ये भी ज़रूर पढ़े :
Positive whatsapp hindi status